Sagar: ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में गैरहाजिर 4 पीसीओ निलंबित

Sagar: ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में गैरहाजिर 4 पीसीओ निलंबित




सागर 28 अप्रैल 2023
।  जिला पंचायत सभाकक्ष में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लक्ष्यपूर्ति अधिकारियों की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि 4 पचांयत समन्वय अधिकारी बिना किसी सूचना एवं बिना सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के बैठक में अनुपस्थित रहे है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा अनुपस्थित रहने वाले 4 पीसीओ श्री माखन अहिरवार बंडा, श्री द्वारका प्रसाद गौड़, केसली, श्री शोभाराम कश्यप, केसली, श्री अजय अहिरवार बीना को निलंबित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उपरोक्तानुसार पंचायत समन्वय अधिकारियों के संबध्ां में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों द्वारा भी अवगत कराया गया कि इनके द्वारा किसी भी प्रकार का अवकाश का आवेदन एवं सूचना नहीं दी गई।
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले में 9360 हितग्राही को तृतीय किश्त प्रदाय की गई है, जिसमें से 8821 हितग्राही ऐसे हैं जिन्हें तृतीय किश्त प्राप्त हुये 45 दिवस से अधिक समय हो चुका है। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये गये कि 45 दिवस से अधिक तृतीय किश्त प्राप्त हितग्राहियों के 50 प्रतिशत आवास 12.05.2023 एवं शेष आवास 17.05.2023 तक पूर्ण करावें।
एसबीएम अंतर्गत 19184 शौचालयों के निर्माण लंबित हैं इस संबंध में कलेक्टर द्वारा 50 प्रतिशत 9592 शौचालय आगामी 15 दिवस में एवं शेष 9592 शौचालय आगामी 01 माह में पूर्ण कराये जाने हेतु सीईओ जनपद पंचायतों को निर्देशित किया गया।
रेट्रोफिकेशन अंतर्गत जिन शौचालयों में ट्विनि पिट बनाये जाने है अथवा सेप्टिक टेन्कों में सोकपिट बनाये जाने हैं उन्हें आगामी 15 दिवस में शत प्रतिशत पूर्ण कराये जाने के निर्देश प्रदाय किये गये साथ ही शत प्रतिशत नाडेप आगामी एक सप्ताह में बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि अमृत सरोवर के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूर्ण कराया जावे एवं इसकी सतत मॅानीटरिंग की जावे। मनरेगा योजनांतर्गत अन्य निर्माण कार्यों को भी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करावें। बैठक में बिना पूर्व सूचना के जनपद पंचायत खुरई के दो उपयंत्री शोभा खरे एवं भरत सिंह अनुपस्थित रहे, जिस पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि उक्त उपयंत्रियों के सेक्टर में प्रगति भी संतोषजनक नहीं है। इस पर कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में दोनों उपयंत्रियों को अवैतनिक करने संबंधी कार्यवाही की गई।
Share:

sagar: नाबालिग को भगा ले जाकर उसके साथ दुष्कृत्य करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा

नाबालिग को भगा ले जाकर उसके साथ दुष्कृत्य करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा

सागर,28 अप्रैल ,2023  । नाबालिग को भगा ले जाकर उसके साथ दुष्कृत्य करने वाले आरोपी रामकुमार पटैल थाना-मोतीनगर को विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट) एव ंनवम अपर-सत्र न्यायाधीष श्रीमती ज्योति मिश्रा जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की धारा-376(1) के तहत 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड, की सजा से दंडित किया है। न्यायालय द्वारा पीड़िता को दो लाख रूपये युक्तियुक्त प्रतिकर दिलाये जाने का आदेष पारित किया गया। मामले की पैरवी विषेष लोक अभियोजक श्री मनोज कुमार पटैल ने की।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि बालिका के पिता/फरियादी द्वारा थाना मोतीनगर में दिनॉक 16.11.2020 को रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 15.11.2020 को रात करीबन 9 बजे उसकी लड़की, उम्र 15 साल बाथरूम जाने का कहकर पास वाले बगीचा में गई थी जो घर वापस नही आई जिसकी तलाश आसपास रिश्तेदारियों व दोस्तों में करने पर कोई पता नही चला तत्पश्चात अभियोक्त्री का हुलिया दर्शित करते हुए शंका व्यक्त की गई कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। अभियोक्त्री के दिनंाक 21.11.2020 को दस्तयाब होने पर होने पर  उसने बताया कि आरोपी द्वारा उसे भोपाल ले जाकर  मंडीदीप में किराए के मकान में उसे पत्नी बनाकर रखा हुआ था । उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-मोतीनगर द्वारा धारा भा.दं.सं. की धारा 363, 366, 376(2)(एन), 376(3) व पॉक्सो एक्ट,2012 की धारा 5(एल) सहपठित धारा 6, धारा 3 सहपठित धारा 4 (2) का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया ।  जहॉ विचारण उपरांत विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट) एव ंनवम अपर-सत्र न्यायाधीष श्रीमती ज्योति मिश्रा जिला-सागर की न्यायालय ने  आरोपी को दोषी करार देते हुये उपर्युक्त सजा से दंडित किया है। 

Share:

lSagar: 95 वर्षीय वृद्ध महिला की जिला चिकित्सालय में हुई सफल सर्जरी: पन्ना से आई थी महिला

Sagar: 95 वर्षीय वृद्ध महिला की जिला चिकित्सालय में हुई सफल सर्जरी: पन्ना से आई थी महिला 


सागर, 28 अप्रैल 2023। पन्ना जिला से आई 95 साल की महिला का जिला अस्पताल में 23 अप्रैल को सफल ऑपरेशन किया गया। महिला के कुल्हे एवं पेलविस की हड्डी टूट गयी थी, साथ ही बाँये हाथ का कन्धा उत्तर गया था। यह चोट 20 दिन पहले उसको घर पर गिरने से आई थी। घर पर ही परिजन सेवा कर रहे थे। इस दौरान मरीज को बेडसोर हो गये थे। तब मरीज के परिजनां ने ऑपरेशन कराने का फैसला लिया। मरीज के ऑपरेशन के पहले की जाँच में 6 ग्राम हीमोग्लोबिन आया, जिसके पश्चात 3 यूनिट खून चढाया गया, जिससे मरीज का हीमोग्लोबिन 10.4 ग्राम होने के बाद ऑपरेशन के लिये प्लान किया गया। बेहोशी के डॉक्टर द्वारा जाँच के पश्चात मरीज के दिल एवं फेफड़े में कमजोरी बतायी गयी इस लिये मरीज का ऑपरेशन  Epidural     ऐनेस्थीसिया में किया गया। बेहोशी के डॉक्टर द्वारा बताया गया की रोढ की हड्डी टेडी थी (ज्ञलचीवेबवसपवेपे) एवं उनको बेडसोर भी थे, जिससे  Epidural     ऐनेस्थीसिया लगाने में भी कठिनाई हुई। थोडी-थोड़ी देर में मरीज के पैर सुन्न रखे गये। ऑपरेशन के दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा रॉड एवं प्लेट डाली गई एवं ऑपरेशन भी बहुत जल्दी किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज को दर्द के कारण उसके हृदय पर असर न पड़े इसके लिये 3 दिन तक  Epidural     द्वारा दर्द निवारक दवाईयां भी दी गई। अब मरीज पूर्णतः स्वास्थ्य है। सिविल सर्जन डॉ. ज्योति चौहान द्वारा बेहोशी की डॉ. प्रीति तिवारी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक ठाकुर, डॉ अनिल प्रजापति, डॉ नितिन सिंघई एवं समस्त ओ टी. स्टाफ को मरीज के सफल ऑपरेशन के लिये बधाई दी गई।    
Share:

Sagar: झोलाछाप डॉक्टरों पर की कार्यवाही, मचा हड़कंप, कई क्लिनिको पर मिली होम्योपैथिक दबाए

Sagar:  झोलाछाप डॉक्टरों पर की कार्यवाही, मचा हड़कंप, कई क्लिनिको पर मिली होम्योपैथिक दबाए


सागर, 28 अप्रैल 2023
। मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेंद्र खटीक नेएक मरीज की शिकायत पर निजी क्लीनिकों पर कार्यवाही की है। कार्रवाई की भनक लगते ही अन्य झोलाछाप डॉक्टर अपनी निजी क्लीनिक बंद कर भागते हुए दिखे। 


खण्ड चिकित्सा अधिकारी योगेंद्र खटीक ने बताया एक फरियादी द्वारा बण्डा बरा मार्ग पर संचालित प्राइवेट हॉस्पिटल के विरुद्ध शिकायत की गई है। फरियादी का आरोप था कि मेरे पिता विगत माह फोड़े फुंसी, खुजली हो गई थी, जिसका इलाज बड़ा चौराहा पर स्थित झोलाछाप डॉ. मनोज सेन से करवाया था। उक्त डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से बाएं पैर में इंफेक्शन हो गया। इंफेक्शन होने से सागर के राय हॉस्पिटल में इलाज कराने में काफी खर्च आया।




इन क्लीनिकों पर हुई कार्रवाई

फरियादी की शिकायत पर आज मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेंद्र खटीक ने महेश सेन बरा रोड, हरिनारायण विश्वकर्मा रेस्ट हाउस के पास, धनीराम सेन बरायठा रोड बण्डा, प्रशांत जैन झंडा चौक बण्डा के क्लीनिकों पर कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान किसी के पास भी दस्तावेज डिग्री नही मिली। 


निजी क्लीनिकों पर होम्योपैथिक दवाईयां मिली, जिनकी जप्ती बनाई गई है। आगे की कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भेजा गया है।  
Share:

SAGAR: प्राचीन हनुमान मंदिर गढ़पहरा धाम एवं कर्रापुर धाम पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री▪️गांववालो से की चर्चा , बांटी साड़ियां और टाफी देखे : वीडियो

SAGAR:  प्राचीन हनुमान मंदिर गढ़पहरा धाम एवं कर्रापुर धाम पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

▪️गांववालो से की चर्चा , बांटी साड़ियां  और टाफी 

देखे :  वीडियो

#bageshwardham

तीनबत्ती न्यूज
सागर,28 अप्रैल ,2023 : बहेरिया में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के कथावाचक एवं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आज शहर के नजदीक कथा की अध्यक्षता कर महंत रामाश्रय दास के बालाजी धाम पहुंचे उनसे और गांव के लोगों से मिलकर शहर से 12 किलोमीटर दूर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर गढ़पहरा धाम पहुंचकर उनका दर्शन लाभ एवं पूजन अर्चन किया। 
            गढ़पहरा मंदिर में पूजन


बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के पहुंचने की जानकारी मिलते ही वहां भारी मात्रा में लोग एकत्र हो गए जिन्हें बागेश्वर धाम ने आशीर्वाद दिया। साथ ही भगवान हनुमान का स्वरूप माने जाने वाले वानरों को फल खिलाएं। 


भोजपुरा में मिले गांववालों से

वहां से लौटते समय भोजपुरा गांव में वृद्ध महिला सावित्री के घर पहुंचे और उनसे चर्चा की, उनका हाल-चाल पूंछा, उनका स्वास्थ्य देखा, साथ ही उनसे बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे जानती हो, तो वृद्ध महिला ने उन्हें जवाब दिया कि हां मैं जानती हूं कि आप बागेश्वर धाम है, तो उन्होंने कहा मैं वह नहीं हूं मैं तो उनका छोटा भाई हूं, तो इस पर वृद्धा ने कहा नहीं मैं आपको जानती हूं आप ही बागेश्वर धाम है। 

         गांववालो से चर्चा करते हुए


वृद्ध महिला के घर एकत्र हुए भोजपुरा गांव के ग्रामीणों से उन्होंने चर्चा की बच्चों से महिलाओं से वार्तालाप कर उन्हें आशीर्वाद देकर और महिलाओं को साड़ियां व बच्चों को टॉफी और वृद्धा से आशीर्वाद लेकर। वहां से प्रस्थान किया और कथा स्थल पहुंचे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर हो एफआईआर दर्ज▪️हैहय क्षत्रिय वंशी ताम्रकार समाज व कल्चुरी कलार समाज ने दिया ज्ञापन#bageshwardham

आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर हो एफआईआर दर्ज
▪️हैहय क्षत्रिय वंशी ताम्रकार समाज व कल्चुरी कलार समाज ने दिया ज्ञापन

#bageshwardham

सागर,28 अप्रैल 2023। बीते दिनों धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा अपने फेसबुक पोस्ट पर प्रसारित किए गए बयान जिसमें उन्होंने क्षत्रिय हैहय वंशियों के भगवान सहस्त्रबाहु के बारे में विवादित कथन किया है इसको लेकर सागर के हैहय क्षत्रिय वंशी ताम्रकार समाज व कल्चुरी कलार समाज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

      यह बोले थे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री




ज्ञापन में कहां गया है की धीरेंद्र शास्त्री द्वारा भगवान सहस्तबाहू अत्याचारी बताया है व हैहय वंश के क्षत्रिय राजाओं का भी अपमान किया है। जिससे हैहय वंशी क्षत्रिय कल्चुरी समाज व ताम्रकार समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। गौरतलब है की ओबीसी वर्ग के कई क्षत्रिय समाज भगवान सहस्त्रबाहु को अराध्य के रूप में पूजते है।

ताम्रकार समाज के अध्यक्ष  उमाशंकर ताम्रकार, ने कहां की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर एफआईआर दर्ज हो हम अपने अराध्य का अपमान सहन नहीं करेंगे।
कल्चुरी समाज के निखिल चौकसे ने कहा की भगवान सहस्त्रबाहु का वर्णन भागवत पुराण, हरिवंश पुराण और विष्णु पुराण सहित कई पुराणों में आया है। वे भगवान विष्णु के सुदर्शन अवतार है व देश में कई समाजों के अराध्य है प. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जानबूझ कर उनका अपमान किया है जिससे समस्त हैहय वंशीय समाज के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।  उनेक खिलाफ कानूनी मामला पंजीबद्ध होना चाहिए। 
 

पंकज मुखरया ने कहां की धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जैसे व्यक्ति जिन्हें कई लोग सुनते है उनके द्वारा शास्त्र वृतांतो के विरुद्ध भगवान सहस्तबाहू के बारे में गलत टिपण्णी करना हमें स्वीकार नहीं  माफी मांगनी चाहिए। 

ये रहे मोजूद

इस मौके पर कल्चुरी समाज के अध्यक्ष प्रदीप चौकसे, ताम्रकार समाज के अध्यक्ष उमाशंकर ताम्रकार, एड शिवकुमार ताम्रकार, सुबोध ताम्रकार, धन्नलाल ताम्रकार, राकेश राय, पंकज मुखराया, नाथूराम राय, नीलेश राय, सुनील बिंचू चौकसे, मनोज राय, राहुल राय, सन्नी चौकसे, अजीत चौकसे, सुबोध ताम्रकार, बलराम राय, सुनील चौकसे, शैलेंद्र राय,  सुनील ताम्रकार, सुनीत ताम्रकार, नयन ताम्रकार, मीडिया प्रभारी, संजय ताम्रकार, संतोष ताम्रकार, शिवराम ताम्रकार, सुनील ताम्रकार, निक्की राय, राजकुमार तमक्रार,  संजय चौकसे, संजय राय, कमलेश राय रहली, विजय ताम्रकार, राजेश ताम्रकार, सत्यम ताम्रकार, भरत ताम्रकार, नरेश राय, आदि अनेकों हैहय वंशी समाज के लोग उपास्थित थे।
Share:

बीना कटनी रेलवे ट्रेक पर खुरई में मालगाड़ी की ट्राली क्षतिग्रस्त : यातायात प्रभावित

बीना कटनी रेलवे ट्रेक पर खुरई में  मालगाड़ी की ट्राली क्षतिग्रस्त : यातायात प्रभावित


सागर,28 अप्रैल,2023 :, बीना-कटनी  रेल मार्ग  पर खुरई रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के क्षतिग्रस्त ट्राली को कर्मचारियों ने सजगता से रोक लिया और एक रेल हादसा टल गया। इसके चलते कुछ ट्रेन लेट हुई।



 दरअसल  खुरई रेलवे स्टेशन से निकल रही एक डबल इंजन कीमालगाड़ी की ट्रॉली क्षतिग्रस्त हो गई। उसके सेंट्रल पिन पहिए जाम हो गए थे। ट्रॉली ट्रैक पर घिसते हुए चल रही थी। रेलवे कर्मचारियों की इस पर नजर पड़ी तो उन्होंने लाल सिग्नल देकर मालगाड़ी को रुकवाया। मालगाड़ी रेलवे गेट नंबर 7 को पार कर रुकी। इसके बाद डबल इंजन की मालगाड़ी को करीब 500 मीटर तक पीछे किया गया। वापस प्लेटफार्म पर लाए। मालगाड़ी के पहिए जाम होने की सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक सहित तमामअधिकारी  पहुंचे और करीब दो घंटे की मेहनत के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया। इसके चलते कुछ ट्रेन लेट भी हुई ।  मालगाड़ी मालखेड़ी - बीना की तरफ से सागर की ओर जा रही थी। आगे-पीछे से मालगाड़ी को काटकर चार डिब्बे ट्रैक पर ही छोड़ दिए। 


कुछ ट्रेन हुई लेट, यात्री हुए परेशान 

इस दौरान कुर्ला से बनारस जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस करीब 2 घंटे लेट हुई। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक कामायनी एक्सप्रेस खुरई आउटर पर सुबह 7:16 बजे पहुंच गई थी, इसे वहीं रोक कर रखा रख गया। इसके बाद 8:34 पर ट्रेन खुरई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची। 9:13 पर उसे रवाना किया गया। क्षिप्रा एक्सप्रेस भी करीब ढाई घंटे लेट हुई। इसको लेकर रेलवे के अधिकारियों का कहना है ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से ही लेट चल रही थी, इस ट्रेन का खुरई रेलवे स्टेशन पहुंचने का समय सुबह 7:02 है, लेकिन शुरुआत से देरी से चल रही यह ट्रेन सुबह 9:22 पर खुरई के रेलवे प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची थी।



 9:26 पर इसे रवाना कर दिया। इन ट्रेनों के देरी से आने के कारण यात्रियों को  परेशानी का सामना करना पड़ा। स्कूल जाने वाले छात्र लेट हुए। खुरई रेलवे स्टेशन प्रबंधक एम के बनिया ने बताया कि कर्मचारियों की नजर ट्रेन के पहियों पर पड़ गई। इसकी वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।







Share:

डा गौर विवि : स्नातकोत्तर पाठ्यकमों में प्रवेश हेतु अभी तक तीन लाख से ज्यादा आवेदन

डा गौर विवि : स्नातकोत्तर पाठ्यकमों में प्रवेश हेतु अभी तक तीन लाख से ज्यादा आवेदन


सागर, 28 अप्रैल ,2023 :  डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आवेदन पंजीयन चल रहे है, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की 1402 सीटों के लिए प्रवेश हेतु अभी तक 332337 अभ्यर्थियों ने डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सहित अन्य केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश हेतु पंजीयन कराया है। जबकि पिछले वर्ष कुल 241849 अभ्यर्थियों ने ही पंजीयन कराया था । 

समन्वयक प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत ने जानकारी दी कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में एनटीए के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन पंजीयन करने की अंतिम तिथि 05 मई, 2023 निर्धारित है। प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की बेवसाइट पर देखी जा सकती है । समस्त अभ्यर्थियों से अपेक्षा है कि नियमावली का बारीकी से अध्ययन करें एव कठिनाई आने पर बेबसाइट देखे ।
Share:

Archive