डा. विवेक सराफ पंचतत्व में विलीन

डा. विवेक सराफ पंचतत्व में विलीन


सागर,27 अप्रैल,2023 : विश्वविद्यालय के डिप्टी लाइब्रेरियन डा. संजीव सराफ  के अनुज और स्व. प्रो. बी. के. जैन के  पुत्र डा. विवेक सराफ का लंबी बीमारी के बाद  निधन हो गया है। उनकी अंत्येष्टि गुरूवार को रजाखेड़ी मुक्ति धाम में की गई। मुखाग्नि पुत्री गुनगुन सराफ ने दी।  अंतिम यात्रा में  बड़ी संख्या में  राजनीति, शिक्षा, समाजसेवा, पत्रकारिता जगत के लोग सम्मिलित हुए।  प्रो. ललित मोहन,  डा. शैलेश आचार्य, जनपद अध्यक्ष पृथ्वी सिंह, गुलजारी लाल जैन,   संतोष सौहगोरा, प्रो. जी. एल. पुणताम्बेकर   ,  प्रमोद वारदाना,  प्रो. अमर कुमार जैन,  डा. कृष्णा राव, डा. आशीष द्विवेदी, दीपक सिंघई,  डा. राजू टंडन, डा. पंकज तिवारी, आशीष ज्योतिषी, समर्थ दीक्षित,  उमेश जैन, राजू जैमिनी, समीर जैन,  कपिल कुशवाहा,   अतुल मिश्रा, प्रमोद पटेल, डा. धरनेंद्र जैन,  अंबिका यादव, प्रभात पांडे,  प्रो. जे. के. जैन, दीपक साथी, सुकुमाल जैन, पंकज सोनी, श्रीराम दुबे,  सहित समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए।
Share:

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मां हरसिद्धि मंदिर और पटनेश्वर धाम के किए दर्शन▪️देखे वीडियो

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मां हरसिद्धि मंदिर और पटनेश्वर धाम के किए दर्शन
▪️देखे वीडियो


सागर,27 अप्रैल,2023 :बागेश्वर धाम सरकार ने 51 शक्तिपीठों में से एक मां हरसिद्धि माता मंदिर रानगिर एवं लक्ष्मी बाई  द्वारा निर्मित किए गए पटनेश्वर धाम जो की रहली के ढाना में स्थित शिव मंदिर है, में किया अभिषेक पूजन। गुरुवार को 11:00 बजे कथा स्थल से निकले बागेश्वर धाम का काफिला मां हरसिद्धि देवी मंदिर रानगिर पहुंचा । रास्ते में जगह-जगह उनकी इंतजार में खड़े लोगों उनका स्वागत किया। इस दौरान उनका काफिला कई जगह रुका और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। 



मां हरसिद्धि मंदिर पहुंचकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सबसे पहले माता को नमन किया। उसके बाद पंडित रमाकांत शास्त्री, पंडित अनिल शास्त्री और पंडित विनोद शास्त्री ने मां हरसिद्धि माता का पूजन अर्चन पूरे विधि विधान से संपन्न कराया। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पूरे श्रद्धा भाव के साथ माता का पूजन किया ।


पूजन के उपरांत जैसे ही वे मंदिर से निकले तो पूरा गांव उनकी एक झलक पाने के लिए लालायित हो मंदिर परिसर में एकत्रित हो गया पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी अपनी कार के सनरूफ से निकलकर सभी ग्रामीणों का आत्मिक अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें आशीर्वाद देकर सीधे सागर की ओर रवाना हुए। 





रास्ते में रहली के ढाना ग्राम स्थित पटनेश्वर धाम के प्रमुख द्वार पर राजीव हजारी एवं अनिल तिवारी एसबीएन के साथ खड़े सभी ढाना ग्राम के निवासियों ने उनसे पटनेश्वर धाम मंदिर के दर्शनों का आग्रह किया।  जिसे उन्होंने सहज स्वीकारा और सीधे पटनेश्वर धाम मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग का अभिषेक पूजन कर वहां से कथा स्थल रवाना हुए।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा, दो स्कूलों की निर्माण एजेंसी को टर्मिनेट किया कलेक्टर ने

SAGAR: भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा, दो स्कूलों की निर्माण एजेंसी को टर्मिनेट किया कलेक्टर ने



सागर, 27 अप्रैल 2023 सागर की संयुक्त तहसील कार्यालय भवन का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें एवं निर्माण एजेंसी से जुड़े अधिकारी निर्माण कार्यों का फील्ड पर जाकर लगातार मानिटरिंग करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले के भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर श्री जितेंद्र तिवारी, श्री गिरीश मिश्रा, श्री मितिन मेश्राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सागर तहसील कार्यालय में बनने वाले संयुक्त तहसील भवन का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें और पुराने तहसील कार्यालय को डिस्मेंटल करने की कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य कराएं, जिससे कार्य शीघ्र गति हो सके ।


 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश ने दिए कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण हो। उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गए हैं, उनका लोकार्पण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न कराएं, जिससे उन भवनों का लाभ मिल सके।समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग की पीआईयू के श्री जितेन्द्र तिवारी ने बताया कि कुल 356 कार्य चल रहे हैं, जिनमें 292 कार्य पूर्ण हो गए हैं, 29 कार्य प्रगति पर हैं एवं 35 कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि सभी शासकीय भवनों के निर्माण के पश्चात सभी की छतों पर वाटर प्रूफिंग कराई जाए। उन्होंने कहा कि शासकीय हाई स्कूल भवन बीकोर कला एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरा गोपाल मन की निर्माण एजेंसी को तत्काल टर्मिनेट करें। उन्होंने निर्देश दिए कि गढ़ाकोटा के तीसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण पूर्ण हो गया है, तत्काल लोकार्पण का कार्य कराएं।
 कलेक्टर श्री आर्य ने म.प्र. जिले में बन रही सीएम राइज स्कूल की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों का कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें। जहां भी कोई परेशानी है उसको तत्काल बताएं, जिससे उसका निराकरण कराया जा सके।


विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश भवन विकास निगम द्वारा 11 कार्य चल रहे हैं, जो सभी प्रगति पर हैं। इन कार्यों में सीएम राइज स्कूल देवरी, रहली, जैसीनगर, राहतगढ़, बंडा, एमएलबी स्कूल क्रमांक 1 सागर, बांदरी, नरयावली, गाढोला जागीर, खुरई में विद्यालयों का कार्य चल रहा है। इसी प्रकार सीसीएचबी सागर का कार्य भी निविदा स्तर पर है। जिला शिक्षा केंद्र के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के 182 कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें 157 कार्य प्रगति पर है।
बैठक में बताया गया कि इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में 70 अतिरिक्त कक्ष स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें 15 अतिरिक्त कक्ष प्रगतिरत हैं, 42 अतिरिक्त कक्ष का कार्य पूर्ण हो गया है एवं 13 अतिरिक्त कक्ष का कार्य होना शेष हैं। इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला में 72 बालक शौचालय निर्माण एवं 111 बालिका शौचालय का कार्य किया जा रहा है।
Share:

गलत इलाज से मरीज की मौत : सागर में शव छोड़कर भागा,झोला छाप डाक्टर▪️तीन महीने में झोलाछाप के इलाज से दूसरी मौत▪️शव रखकर चक्काजाम, पूर्व मंत्री हर्ष यादव की सख्त कार्रवाई की मांग

गलत इलाज से मरीज की मौत :  सागर में शव छोड़कर भागा,झोला छाप डाक्टर
▪️तीन महीने में झोलाछाप के इलाज से दूसरी मौत
▪️शव रखकर चक्काजाम, पूर्व मंत्री हर्ष यादव की सख्त कार्रवाई की मांग 

तीनबत्ती न्यूज
सागर,27 अप्रैल, 2023 : सागर जिले के देवरी नगर के बस स्टैंड पर क्षेत्र क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक विकलांग व्यक्ति की मौत के मामले में तूल पकड़ लिया है।घटना से नाराज लोगो ने शव रखकर चक्काजाम किया और न्याय की मांग की।  प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने मृतक के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा और दोषी डाक्टर पर सख्त कार्यवाई की मांग की।  झोला झाप डाक्टर के खिलाफ तीन महीने पहले भी मामला दर्ज हुआ था। जिसमे इलाज के दौरान एक महिला की मौत हुई थी।


सर्दी बुखार से पीड़ित था दिव्यांग




बुधवार को ग्राम सुना वीजा गौर निवासी 42 वर्षीय बलराम सेन अपनी पत्नी सरोज रानी के साथ सर्दी जुखाम बुखार का इलाज कराने गए थे ।  बासटेंड पर स्थित क्लीनिक पर  झोलाछाप डॉक्टर समीर विश्वास द्वारा गलत इलाज कर दिया । उसे बाटल लगाकर इंजेक्शन दिया। उसके बाद तबीयत और ज्यादा बिगड़ने लगी। 


मौत होने पर शव को छोड़कर भागा डाक्टर

बलराम की तबीयत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर झोलाछाप डॉक्टर अपने वाहन में स्टाफ के साथ मरीज को सागर लेकर गया। लेकिन रास्ते में ही बलराम ने दमतोड़ दिया। सागर में  निजी हॉस्पिटल राय हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मरीज की मौत होने की खबर मिलते ही झोलाछाप डॉक्टर अपने स्टाफ के साथ मौके से भाग गया। शव और मृतक की पत्नी को अस्पताल में छोड़ गया। जिसके बाद सरोज ने परिवार वालों को सूचना दी। परिवार वाले सागर पहुंचे और शव को लेकर देवरी आए। घटना की सूचना मिलते ही देवरी थाना पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया है। इसके बाद देर शाम को जब इसकी जानकारी सेन समाज के लोगों को मिली तो उन्होंने पुलिस थाना देवरी में आकर इसकी शिकायत की पुलिस ने मर्ग कायम किया।

आज किया शव रखकर प्रदर्शन




गुरुवार को सेन समाज के लोगों ने अपनी अपनी दुकानें बंद करके एसडीओपी कार्यालय के सामने पुराना हाईवे पर चक्का जाम किया एवं सुबह करीब 12 बजे से लगातार धरना प्रदर्शन जारी है। लोगों की मांग है कि डॉक्टर समीर विश्वास झोलाछाप डॉक्टर पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए और उसे गिरफ्तार किया जाए।


सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव पहुंच गए और उन्होंने मांग की है कि मृतक विकलांग है और उसे करीब ₹10 लाख की मुआवजा राशि दी जाए एवं झोलाछाप डॉक्टर कर एफ आई आर दर्ज की जाए एवं भविष्य में किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य खिलवाड़ ना हो इसलिए झोलाछाप डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

     क्लीनिक सील, एफआईआर दर्ज


सूचना मिलने पर एसडीओपी पूजा शर्मा ने समझाइश देकर चक्का जाम कटवाया और डॉक्टर समीर विश्वास पर विश्वास पर एफ आई आर दर्ज करने का आश्वासन दिया। एसडीओपी पूजा शर्मा के मुताबिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। उसका क्लीनिक सील कर दिया गया है। इस पर तीन महीने पहले भी मामला दर्ज हुआ था।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया के बेटे और निष्कासित बीजेपी नेता सिद्धार्थ मलैया की घर वापसी▪️सीएम और प्रदेशाध्यक्ष के समक्ष ली सदस्यता

पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया के बेटे और निष्कासित बीजेपी नेता सिद्धार्थ मलैया की घर वापसी
▪️सीएम और प्रदेशाध्यक्ष के समक्ष ली सदस्यता

भोपाल,27 अप्रैल 2023 : मध्यप्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता जयंत मलैया के बेटे और निष्कासित नेता सिद्धार्थ मलैया की बीजेपी में वापसी हो गई । आज गुरुवार को भोआप में बीजेपी कार्यालय में सीएम शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव,  प्रदेश अध्यक्ष व  विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद एवं प गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के समक्ष  सिद्वार्थ मलैया ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता पुन: ग्रहण की। उनको गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बीजेपी कार्यालय लेकर पहुंचे। 


चुनावी साल में बुंदेलखंड अंचल में पार्टी की मजबूती के लिए बड़ा कदम है। दमोह विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण छह वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया था।



निष्कासित सभी भाजपा नेताओं की घर वापसी


  बीजेपी से निष्कासन संबंधी नोटिस


दमोह विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण छह वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया था। बीजेपी ने 7 मई 2021 को पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया को नोटिस दिया था। और उनके बेटे सिद्धार्थ मलैया सहित पांच जिला बीजेपी के प्धाधिकारियो को निलंबित किया था। 



            देखे: वापसी का वीडियो
आज गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया। उनके साथ मनीष तिवारी, अभिलाष हजारी, अजय सिंह, संतोष रोहित, देवेंन्द्र राजपूत ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। ये सभी नेता मंडल अध्यक्ष थे, जिन्हें उपचुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए बाहर किया गया था।


। 
दमोह उपचुनाव हारी थी बीजेपी, नगरपालिका चुनाव में हुआ था नुकसान

बुंदेलखंड अंचल के प्रभावशाली मलैया परिवार की बीजेपी को उपेक्षा महंगी साबित हुई थी।  दमोह उपचुनाव में कांग्रेस छोड़कर आए राहुल लोधी को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया था। भाजपा को इस चुनाव में पराजय मिली थी। यहा पर कांग्रेस के अजय टंडन ने राहुल लोधी को हराया था। 
इसके बाद पिछले साल हुए नगरीय निकाय चुनाव में दमोह नगरपालिका में सिद्धार्थ मलैया ने अपना ग्रुप बनाकर उम्मीदवार उतारे थे। जिसके कारण  बीजेपी को नुकसान हुआ था। 

पार्टी की जिम्मेदारी निभाएंगे

घर वापसी के बाद बीजेपी नेता सिद्वार्थ मलैया ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के समक्ष मेरी घर वापसी हुई है। भारतीय जनता पार्टी व प्रदेश नेतृत्व ने हमें स्वीकार किया है। इसके लिए मैं पार्टी नेतत्व का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि पार्टी हमें जो दायित्व देगी हम उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

Sagar: सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत: जेब में मिली गांजे की पुड़िया

Sagar: सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत: जेब में मिली गांजे की पुड़िया


सागर,26 अप्रैल, 2023 : सागर जिले के बीना-मालथौन मार्ग पर स्थित गढ़ौली जवाहर गांव के पास आज शाम को एक  सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार युवक कहां से कहां जा रहे थे किसी को भी कुछ पता नहीं है। घटना की जानकारी मिलने के बाद खिमलासा पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त करने में जुट गई। इन युवकों के पास से गांजे की पुड़िया और चिलम भी मिली है। 


 तीनों युवकों के शवों को मर्चुरी में ले जाया गया। जहां मृतक के पास मिले मोबाइल के माध्यम से शवों की शिनाख्त हो सकी। जिसमें मृतकों में से दो युवक बीना के गांधी वार्ड और तीसरा हिरनछिपा का रहने वाला है। इनका कल गुरुवार को पीएम होगा। 



टक्कर मारी या खुद फिसले 

सड़क हादसे में यह बताना मुश्किल है कि बाइक सवार खुद फिसलकर गिरे हैं या किसी ने वाहन ने उन्हें टक्कर मारी है। लेकिन घटनास्थल के हालत देखकर यह लग रहा है कि हादसा जबरदस्त था। क्योंकि मोटर साइकिल की सीट से लेकर कलपुर्जे आसपास बिखरे पड़े थे तो तीन में से एक युवक किनारे पर लगी बागड़ के अंदर डला था और दो सड़क किनारे । तीनों युवकों के सिर में फट गए थे तो हाथ व पैर भी टूटे हैं। शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें हैं। पुलिस ने जब युवकों की शिनाख्ती के लिए तलाशी ली तो एक युवक के हाथ में चिलम और जेब में गांजे की पुड़ियां मिली हैं। जिसको लेकर यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक नशे की स्थिति में थे। 

इन युवकों की हुई मौत

1- अमन पिता राकेश विश्वकर्मा 22 साल, निवासी गांधी वार्ड, गली नंबर तीन बीना 
2- रोहन उर्फ अंशु पिता ब्रह्मसिंह जाटव 19 साल, निवासी जागेश्वरी कॉलोनी गली नंबर छह, गांधी वार्ड , बीना 
3- शुभम पिता मनोज गोस्वामी 19 साल निवासी, हिरनछिपा गांव।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सेवादल के चुनावी प्रशिक्षण शिविर में दिग्विजय सिंह की सागर शहर सेवादल ने की अगुवाई


सेवादल के चुनावी प्रशिक्षण शिविर में दिग्विजय सिंह की सागर शहर सेवादल ने की अगुवाई

इंदौर,26 अप्रैल,2023 : मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवा दल द्वारा आयोजित इंदौर में चुनावी प्रशिक्षण शिविर में 27अप्रैल से 29 अप्रैल को आयोजित किया गया है।
प्रशिक्षण शिविर में म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पहुंचे,जिनकी सागर शहर सेवादल के पदाधिकारियों द्वारा अगवाई की गई।
पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा शिविर में उपस्थित सभी सेवादल सदस्यों से भेट कर सभी का परिचय लिया।
तत्पश्चात अपने भाषण में दिग्विजय सिंह जी ने कहा कि सामंजस्य,समर्पण,तालमेल,समन्वय और संवाद ये पांच मंत्र इस 2023 के चुनावी रण में अस्त्र की तरह कार्य करेगे। इन तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आप सब इन पांच मंत्रो पर ही चिंतन करेगे और अपने क्षेत्रों में पहुंचकर इन्ही पांचों मंत्रो पर कार्य कर 2023 के चुनाव में आंधी तूफान की तरह लगकर कांग्रेस की सरकार बनायेगे।
सागर शहर सेवादल से शहर सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे,प्रदेश महासचिव विजय साहू,प्रदेश सचिव द्बारका चौधरी,प्रदेश सचिव मनोज पवार कांग्रेस सेवादल ने शिविर में अगवानी की।
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

श्री सीताराम नाम जप 1008 कुण्डीय महायज्ञ : दीक्षा लेकर यजमानों ने की शुरूआत, मंत्र उच्चारणों के साथ यज्ञशाला में किया प्रवेश

श्री सीताराम नाम जप 1008 कुण्डीय महायज्ञ : दीक्षा लेकर यजमानों ने की शुरूआत, मंत्र उच्चारणों के साथ यज्ञशाला में किया प्रवेश



सागर 26 अप्रैल 2023: सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजघाट स्थित माँ शारदा देवी मंदिर प्रागण्य में चल रहे विश्व कल्याण हेतु श्री सीताराम नाम जप 1008 कुण्डीय महायज्ञ में बुधवार को 1100 यजमानों ने दिन की शुरूआत गुरू दीक्षा लेकर की सभी 1100 यजमानों द्वारा प्रातः 06 बजे दीक्षा ली गई जहां परम तपस्वी संत श्री आत्मानंददास जी त्यागी नेपाली बाबा द्वारा सभी यजमानों को मंत्र उच्चारण श्लोकों द्वारा दीक्षा दी गई तत्पश्चात रूद्र अभिषेक किया गया नर्मदा जी से लाये हुये जल से शिवजी का अभिषेक सभी यजमानों ने किया। दोपहर लगभग 12 बजे रामायण के श्लोकों के साथ आहुतियां दी गईं। 

गौरतलब है कि यह में आये सभी यजमानों को यज्ञ शाला प्रागण्य में ही राम नगर, लक्ष्मण नगर, हनुमान नगर में कुटी बनाकर रहने की व्यवस्था की गई है जिसमें सभी यजमान खुद ही अपना सारा काम करते है स्वयं की भोजन बनाते हैं और प्रातः 04 बजे से उठकर आराधना में लग जाते हैं। यज्ञ स्थल पर हजारों श्रद्धालु पुण्य लाभ के लिये आ रहे हैं जिसमें सुरखी विधानसभा के अलावा जिले तथा प्रदेश से श्रद्धालुओं का रोज ही जत्था आ रहा है जिनके भोजन की व्यवस्था यज्ञ समिति द्वारा की गई। हजारों श्रद्धालु भोजन प्रसादी यज्ञ स्थल पर ही प्राप्त करके जाते हैं इसके अलावा महा यज्ञ में दान करने वालों की भी कमी नहीं है कई श्रद्धालु अन्न दान से लेकर अपनी योग्यतानुसार दान करने के लिये पहुंच रहे हैं। यज्ञ समिति द्वारा सभी यजमान तथा उनके परिजनों के रूकने की व्यवस्था की गई है यजमानों को विशेष रूप से अलग कुटी बनाकर रहने की व्यवस्था यज्ञ समिति द्वारा बनाई गई है। 

बाल्मिकी रामायण पाठ शुरू होगा 27 अप्रैल से

मेला प्रवक्ता राजकुमार बरकोटी ने बताया कि आज से परम तेजस्वी नेपाली बाबा जी के द्वारा बाल्मिकी रामायण पाठ शुरू किया जायेगा जिसमें हजारो श्रद्धालु उपस्थित होंगे। शाम 05ः30 बजे तक अग्नि कुंड में 1100 यजमानों ने आहुतियां दीं। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत, अरविंद सिंह टिंकू राजा ने दीक्षा लेकर गुरू जी की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर डॉ. वीरेन्द्र पाठक, राजकुमार बरकोटी, कुंवर सिंह ठाकुर, भानू यादव तथा यज्ञ समिति के सदस्यों ने आये हुये यजमानों तथा श्रद्धालुओं कि भोजन प्रसादी की व्यवस्था की।
Share:

Archive