ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से सागर में ▪️पीटीसी ग्राउंड सागर में रॉयल एंटरटेनमेंट भोपाल को महोत्सव आयोजन की अनुमति निरस्त

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 1 मई से सागर में 
▪️पीटीसी ग्राउंड सागर में  रॉयल एंटरटेनमेंट भोपाल को महोत्सव आयोजन की अनुमति निरस्त    
                    

सागर27 अप्रैल, 2023 ।  खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशन में 08 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के खिलाड़ियों के लिए ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण एक मई से सागर के पीटीसी ग्राउंड में शुरू होगा । जिसमें जिले भर से चयनित 800 से अधिक बच्चों को खेलो में पारंगत करने अनुभवी ट्रेनर्स प्रशिक्षण देंगे । यह प्रशिक्षण शिविर विभिन्न आयु वर्गों में दो माह तक चलेगा । जेएनपीए सागर निदेशक ने ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण आयोजन को  लेकर खेल युवा कल्याण विभाग भोपाल से मिले दिशा निर्देशों के बाद पीटीसी ग्राउंड सागर में 16 मई से 25 जून तक के लिए रॉयल एंटरटेनमेंट शिवाजी नगर भोपाल को  मेला प्रदर्शनी लगाने की दी गई अनुमति तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई है । और पीटीसी ग्राउंड सागर में अब ग्रीष्मकालीन खेल प्रषिषण का आयोजन होगा ।   

अकादमी के ट्रेनी अधिकारियों का रीयूनियन भी मई में
                                 
जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी सागर में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक अधिकारियों का री यूनियन कार्यक्रम भी मई माह में प्रस्तावित है जिसमे  बैच    71-72 , बैच 75-76  एवं बैच 76-77 के उप निरीक्षको का री यूनियन कार्यक्रम होना है ।
Share:

Bageshwar Dham News सागर अब सागर नहीं भक्ति का सागर है और अब बागेश्वर धाम का महासागर हो गया है: बागेश्वर धाम आचार्य धीरेंद्र शास्त्री

 Bageshwar Dham News सागर अब सागर नहीं भक्ति का सागर है और अब बागेश्वर धाम का महासागर हो गया है: बागेश्वर धाम आचार्य धीरेंद्र शास्त्री 



#bageshwardham

सागर,27 अप्रैल 2023 । बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में चौथे दिन उन्होंने मीरा की भक्ति का मार्मिक प्रसंग सुनाया। उन्होंने कहा कि भक्ति हो तो मीरा की तरह हो जिसमें कोई शर्त नहीं है। केवल निष्काम निश्छल प्रेम है।   राम हो या कृष्ण सभी को प्रेम ही सबसे प्यारा लगता है। गुण, ज्ञान, कौशल, धन, निष्ठा आदि सब कुछ भी नहीं है। उन्हें तो केवल प्रेम ही प्यारा। गुरुवार को कृष्ण जन्म हुआ जिसमें अद्भुत पुष्पवर्षा की गई। जहां कई प्रसंगों में भक्ति रस में ओतप्रोत श्रद्धालु भावुक हो उठे तो कृष्ण जन्म होते ही भजनों पर झूमकर ठाकुर जी की मस्ती में नाच उठे और उत्सव का माहौल हो गया। 



कथा में उन्होंने कहा कि कल दिव्यदरबार के दिन दो लाख से अधिक लोगों ने भंडारे में भोजन किये बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। लेकिन उन्होंने मीरा बाई के प्रसंग के माध्यम से यह भी स्पष्ट किया कि यदि आप लोग इसलिए आते हैं कि हम आपके बारे में बताएंगे, आपकी ओर देखेंगे तो सुनिए अगर मेरे लिए आते हो तो आपकी भक्ति बहुत छोटी और ओछी है। यदि कथा में भगवन नाम सुनने आते हो तो यह भक्ति उच्च है। तो तन से बैरागी और मन से श्री राम जी के अनुरागी बन जाओ वही सार्थक है, जिसमें कोई शर्त ना हो। उन्होंने बच्चों को संस्कार और शिक्षा देने की बात पर ज़ोर दिया।

बताए सुखी जीवन के तीन सूत्र ,कभी भगवान से कुछ मत मांगो

उन्होंने कहा कि भगवान से शर्त लगाकर कुछ कुछ मत मांगो की ऐसा होगा तो यह चढ़ाऊंगा। यदि शर्त लगाकर मांगते हो तो व्यापार करते हो भक्ति व्यापार नहीं है। भक्ति तो समर्पण है मीरा ने कितने कष्ट पाए लेकिन ठाकुर जी को नहीं छोड़ा। उन्होंने विदाई के वक़्त भी सभी भेंट ठुकरा कर केवल मंदिर में रखे ठाकुर जी को मांगा और सांसारिक लोग बेटे की नौकरी बेटी की शादी जैसी चीजें ही भक्ति में मांगते हैं। परमात्मा को नहीं। 
मुस्कुराना सीखो

ठाकुरजी का अवतार सुख का भंडार है। वे मुस्कुराना सिखाते हैं सभी लीलाओं में वह सदा मुस्कुराते रहे। मथुरा में जन्म होते ही मां को छोड़ना पड़ा पर मुस्कुराते रहे। गोकुल से विदा ली तो मैया, पिता, ग्वाल, गोपियों और राधा को छोड़कर भी मुस्कुराते रहे। मथुरा में कंस वध फिर वहां से भी सांदीपनि आश्रम फिर सुदामा को त्यागा, द्वारिका गए  महाभारत में गीता सुनाई पांडवों को त्याग और अंत मे बंधु बांधवो के अंत के बाद भी मुस्कुराते रहे। उनसे सीखना है तो मुस्कुराना सीखो जीवन में हर दुख छोटा हो जाएगा।

प्रेरक प्रसंग सुनो

आचार्य जी ने कहा कि एक महात्मा को एक भक्त ने गाय देदी। महात्मा प्रसन्न हुए बोले वाह ठाकुर जी को दूध, मावे का भोग लगाऊंगा बहुत ही आंनदित हुआ। गाय की सेवा कार्य ठाकुर जी को मेवे का भोग लगाता बहुत दिन ऐसा चलता रहा। बाकी चेले भी गुरु का यह आनद देख आंनदित थे। लेकिन एक दिन भक्त आया और गाय को ले गया। उसने कहा गुरुजी गाय ले जा रहा हूँ। महात्मा बोले ले जाओ बहुत आनंद की बात है ले जाओ। किसी ने पूछा इसमे क्या आनंद अब भोग कैसे लगेगा। महात्मा बोले जैसे पहले लगता था। अब झंझट खत्म गोबर नहीं उठाना पड़ेगा भूसा चारा नहीं लाना होगा। इस प्रसंग में आनंद का सूत्र है कि जो हुआ वह अच्छा हुआ उसमें प्रसन्नता खोजिए दुख नहीं। 
उन्होंने साग्रवासियो के भक्ति भाव को देखते हुए कहा कि सागर अब सागर नहीं भक्ति का सागर है और अब बागेश्वर धाम का महासागर हो गया है। 

पिछले चार दिन की प्रमुख बातें

▪️ऐसा कोई हिन्दू नहीं है जिसे रामचरित मानस की कोई न कोई चौपाई नहीं आती हो। 

▪️भारत की संस्कृति से बड़ी कोई संस्कृति नहीं।

▪️साल भर न सही त्यौहार के दिन अपने बच्चे को धोती कुर्ता पहनकर बाहर भेजें। 


▪️जो धर्म के मार्ग पर होगा वह हताश नहीं होता क्योंकि उसने मानस को पढ़ा है वह हल निकाल लेगा।

▪️सभी हिन्दू तिलक लगाने का संकल्प लेलें तो दृश्य ही बदल जायेगा।

▪️ परीक्षित की सात दिन में मृत्यु तय थी हमे भी हफ्ते के सात दिन में ही मरना है। क्योंकि इनके अलावा कोई और दिन नहीं है।


भक्ति रस  में डूबे रामकृष्ण कुसमरिया


ये रहे मोजूद

आज की कथा में मुख्य आयोजक भूपेंद्र सिंह बहेरिया, सुरवेंद्र सिंह, शुभम सिंह, सुरेंद्र दुबे सागर शिष्य मंडल और संदीप दुबे सहित अजीत सिंह चील पहाड़ी, राजा ठाकुर, विधायक शैलेंद्र जैन, रामकृष्ण कुसमरिया, शैलेश केसरवानी, राजेंद्र यादव, अनिल तिवारी एसबीएन, प्रमोद उपाध्याय आदि उपस्थित थे।

कथा में प्रशासन ने की पार्किंग की जोरदार व्यवस्थाएं


बहेरिया मैं चल रही कथा के दौरान कल दिनांक 26 अप्रैल को लगभग 200000 श्रद्धालुओं ने भाग लिया जो सागर जिले एवं बाहर से भी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों से आए थे ।जिसमें पुलिस द्वारा सभी वाहनों की उच्च कोटि की पार्किंग व्यवस्था की गई एवं बिना किसी ट्रैफिक जाम के व्यवस्था बनाई गई

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल केशरवानी समाज का धरना प्रदर्शन

केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल केशरवानी समाज का धरना प्रदर्शन

सागर,27 अप्रैल,2023 : प्रदेश में केशरवानी समाज के आवाहन पर प्रदेश के समस्त जिलों में समाज के पदाधिकारियों एवं समाज के बंधुओं द्वारा एक ही समय पर कलेक्टर के माध्यम केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करें हेतु ज्ञापन सौंपा।
वही सागर में केशरवानी समाज बड़ी संख्या में भीतर बाजार में एकत्रित हुए और वहां से रैली का आयोजन किया गया। रैली भीतर बाजार से प्रारंभ होकर कटरा तीन बत्ती होते हुए कीर्ति स्तंभ पर धरना का रूप लिया। इसके पश्चात कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में अपर कलेक्टर  सपना त्रिपाठी को मुख्यमंत्री के नाम समाज के पदाधिकारियों एवं बंधुओं ने ज्ञापन सौंपा। धरना के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नगर के विधायक शैलेंद्र जैन उपस्थित हुए ।


उन्होंने अपना समर्थन देते हुए कहा कि केशरवानी समाज की मांग जायज और अगर यह मांग पूरी नहीं होती है तो इसको मुहिम बनाकर प्रदेश में चलाएंगे और मैं वचन देता हूं मुख्यमंत्री जी से केसरवानी समाज पिछड़ा वर्ग में शामिल करने का आग्रह करूँगा। धरना प्रदर्शन मैं पधारे नरयावली विधानसभा के विधायक श्री प्रदीप लारिया ने भी संबोधित किया और अपना समर्थन दिया।धरना प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,मुकुल पुरोहित ने भी अपना समर्थन देते हुए धरना को संबोधित किया।

इस अवसर पर प्रदेश केशरवानी समाज के संरक्षक राजकमल केसरवानी कहा कि केशरवानी समाज के अधिकतर लोग प्रदेश में हाथ ठेला, पान दुकान,सब्जी दुकान, या छोटी मोटी किराना दुकान के माध्यम से अत्यंत मेहनत करके जीवन यापन करते हैं। परंतु तब भी समाज सामान्य वर्ग में आता है जिससे उसे सरकार द्वारा चल रही योजनाओं का लाभ और आरक्षण से वंचित रहना पड़ता है। ऐसे में केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल होने से समाज को कई योजना का लाभ मिल सकेगा इसलिये आज यह विशाल रैली और धरना प्रदर्शन किया गया है अगर अभी भी हमारी मांग को पूरा नहीं किया गया तो केशरवानी समाज उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा।


इस अवसर पर प्रशासनिक समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री शैलेश केशरवानी ने कहा कि आज आप सभी को इकट्ठा देखकर मन प्रसन्न हो रहा है क्योंकि यहां बैठा प्रत्येक व्यक्ति अपने लिए नहीं बल्कि समाज हित के लिए आया हुआ है। ऐसे ही सारे प्रदेश में केशरवानी समाज के लोग अपने-अपने जिलों में पुरजोर तरीके से समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल ना करने को लेकर विरोध कर रहे हैं। मैं आप सभी का हाथ जोड़कर अभिनंदन करता हूं और धन्यवाद देता हूं।
आप सभी को विदित होगा भारत सरकार द्वारा 8 दिसंबर 2011 के राजपत्र में अधिसूचना के आधार पर प्रकाशित मध्यप्रदेश राज्य में केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की अनुशंसा बा अधिसूचना जारी की थी। परंतु आज दिनांक तक समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल नहीं किया गया।
जबकि केशरवानी समाज में कई लोग बहुत पिछड़े हुए हैं प्रतिदिन मजदूरी कर अपने बच्चों को पढ़ा लिखा रहे हैं। । और जब तक हमारी यह मांग पूरी ना हो हमें अडिग रहना है। मैं सरकार से आग्रह करता हूं जल्द से जल्द केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जावे।

इस अवसर पर पहलाद केशरवानी ने कहा कि कहते हैं एकता में शक्ति होती है और आज समाज की एकता को देखकर अच्छा लग रहा है। केशरवानी समाज के 90% से अधिक लोग गरीबी में जीवन यापन कर रहे है। परंतु आज भी उनको उनका हक नहीं मिल पा रहा। देश के कई शहरों में केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया गया है परंतु मध्यप्रदेश में ऐसा नहीं हो पाया जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधित्व आग्रह करता हूं जल्द से जल्द केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल कराया जाए।


वंदना गुप्ता ने कहा कि आज बहुत बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भी शामिल होकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाया अगर हम सभी एक होंगे तो हम बड़ी से बड़ी ताकत को हरा सकते हैं। हमें ऐसी ही अपनी एकता बनाकर चलना होगी तभी हम अपने लक्ष्य को पा सकते है।विनीता केशरवानी ने कहा कि अगर केशरवानी समाज पिछड़ा वर्ग में शामिल हो जाता है हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो जाएगा। क्योंकि आरक्षण के कारण अच्छे नंबर आने के बाद भी हमारे बच्चे पीछे रह जाते है इसलिए सरकार से आग्रह या आरक्षण को पूरी तरह से खत्म किया जाए या केशरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाए।

प्रीति केशरवानी ने कहा कि अगर इस धरना प्रदर्शन के बाद भी सरकार द्वारा समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल नहीं किया गया तो हमें चुप नहीं बैठना हमें हक की लड़ाई तब तक नहीं होगी जब तक हम जीत नहीं जाते। तरुण वैश्य महासभा के अध्यक्ष विकास राहुल केसरवानी ने कहा कि जब तक हम एक नहीं हुए थे तब तक हमारा शोषण किया जा रहा है परंतु अब हम एक है कई बार हम माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से अपनी बात रख सकते हैं परंतु आज दिनांक तक उन पर अमल नहीं किया गया। सरकार से आग्रह है जल्द से जल्द केशरवानी  समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करे।धरना को डॉ रविंद्र केशरवानी,डॉक्टर मदन केशरवानी ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन रुपेश केशरवानी ने किया और आभार टिंकू केसरवानी ने जताया।

ये रहे मोजूद 

इस अवसर पर सुरेश केसरवानी दिलीप केसरवानी जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केशरवानी,मक्खन केसरवानी,गन्नू केसरवानी मनीष केसरवानी  राजकुमार केसरवानी अनिल केसरवानी शोभना केसरवानी, गंगा केसरवानी, गीता केशरवानी, रंजना केसरवानी ,नीलू केशरवानी, नीता केसरवानी ,रुकमणी केशरवानी, संध्या केसरवानी ,पूजा केसरवानी, सुनीला केसरवानी, संगीता केसरवानी, मंजू केशरवानी, कंचन केसरवानी मनीषा केसरवानी, रजनी केसरवानी अखिलेश, रजत, आयुष, लकी, संजू, राजेंद्र नेता, प्रेमी बाबू, राहुल, शुभम, अभिषेक सहित आदि लोग उपस्थित थे



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: गजरथ फेरी के साथ तिलकगंज पंचकल्याणक महोत्सव का समापन

Sagar: गजरथ फेरी के साथ तिलकगंज पंचकल्याणक महोत्सव का समापन


तीनबत्ती न्यूज
सागर 27 अप्रैल,2023 . आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में अयोध्या नगरी तिलकगंज में आयोजित श्री मज्जिनेंद्र पंचकल्याणक जिनबिंब प्रतिष्ठा महोत्सव के समापन पर आज गजरथ फेरी निकाली गई.
  अयोध्या नगरी में आयोजित पंचकल्याणक महोत्सव के तहत आज गुरूवार की सुबह कैलाश गिरी पर भगवान का मोक्ष गमन हुआ. महामस्तिकाभिषेक के बाद विश्व शांति महा होम पूर्णाहुति यज्ञ दीक्षा के पश्चात सुबह 9 बजे से आचार्य संघ के सानिध्य में गजरथ फेरी शुरू हुई. गजरथ परिक्रमा में सर्वप्रथम आचार्य संघ शामिल हुआ. आचार्य संघ के पीछे गजरथ में सौधर्म इंद्र परिवार श्रीजी को विराजमान कर आगे-आगे चला. गजरथ के पीछे छह अन्य रथों पर महोत्सव के प्रमुख पात्रों के परिजन सवार हुए. पहली फेरी से ेलेकर सात फेरी तक लगभग एक घंटे का समय लगा. फेरी के समापन पर गजरथ परिक्रमा में विराजमान श्रीजी का अभिषेक हुआ.
 परिक्रमा के पूर्व आचार्य श्री ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि परिक्रमा में शामिल भीड़ नहीं बल्कि जिनशासन की संपत्ति है. मंदिर में हम भगवान के कारण नहीं बल्कि अपने भाव उमड़ जाने के कारण आते हैं, जब आपने सोचा होगा कि हमें कल गजरथ फेरी देखने जाना वहीं से आपका पुण्य प्रारंभ हो जाता है. समाज को एक सूत्र में बांधकर आगे बढऩा होगा जिससे न केवल समाज का बल्कि जिन शासन का भला होगा.


  गजरथ फेरी में विधायक शैलेंद्र जैन, पूर्व विधायक सुनील जैन, महेश बिलहरा, संतोष जैन घड़ी, नेमचंद जैन, संतोष जैन पटना, प्रमोद वारदाना, मुकेश जैन ढाना, कपिल मलैया, महेश बाबा, राजा भैया जैन, सुरेंद्र जैन मालथौन, अशोक पिड़रूआ, अशोक शाह, शैलेष केशरवानी, अशोक वीर, डॉ राजेश जैन, डॉ अरूण सराफ, डॉ अमित जैन, मुकेश सराफ, चक्रेश सिंघई, चक्रेश पटना, दिनेश बिलहरा, श्रीमती अनु जैन, रश्मि ऋतु जैन, राजकुमार जैन, सपन जैन, मनीष नायक, तरूण कोयला, सचिन जैन, मनोज मोहित, श्रेयांश जैन, संदीप बहेरिया, प्रियंक बहेरिया,  अनुराग जैन, मोनू जैन, सुरेश सांधेलिया, डॉ दिनेश सिंघई, सचिन जैन, अभय बरायठा, अरविंद जैन रवि,  प्रदीप जैन बिलहरा, अजय सराफ सहित बड़ी संख्या में साधर्मी बंधु शामिल हुए. गजरथ परिक्रमा में सेवादल, भजन कीर्तन मंडलियां भजन करते चल रहे थे जिसमें श्रद्धालु भजनों पर थिरक रहे थे.दोपहर में मंगलधाम जैन मंदिर में जिनबिंब स्थापना के बाद आचार्य संघ का विहार भोपाल की ओर हुआ. रात्रि विश्राम आज भापेल के पास हुआ.
Share:

धामोनी वाले बाबा के तीन दिवसीय उर्स की तैयारियां अंतिम चरण में▪️5 से 7 मई तक सम्पन्न होगा सालाना उर्स

धामोनी वाले बाबा के तीन दिवसीय उर्स की तैयारियां अंतिम चरण में

▪️5 से 7 मई तक सम्पन्न होगा सालाना उर्स

सागर,27अप्रैल ,2023 : सर्वधर्म, कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद मोहम्मद इशहाक वली शामी उर्फ बाबा बालजती शाह रह. अलैह। धामोनी वाले बाबा का तीन दिवसीय सालाना उर्स 05 मई से 07 मई तक सम्पन्न होगा। बाबा के सालाना उर्स की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। दरगाह प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हारून ने बताया कि धामोनी वालें बाबा के सालाना उर्स की शुरुआत 05 मई शुक्रवार को वाद नमाज जुमा संदली चादर के साथ होगी तथा बाद नमाज इशा मीलाद शरीफ होगी। 06 और 07 मई की तमाम रात हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल आमिल आरिफ कब्बाल पार्टी मेरठ उत्तर प्रदेश और रईश मियां कब्बाल पार्टी नई दिल्ली के बीच कव्वालियों का मुकाबला होगा। यहां होने वाले उर्स में दूर दूर से श्रद्धालु अपनी मन्नतें लेकर आते हैं।उर्स आयोजन को लेकर दरगाह प्रबंध कमेटी द्वारा उर्स की व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिसमें दरगाह सजावट व्यवस्था,बाजार व्यवस्था,स्टेज व्यवस्था, टेट-साउण्ड, डेकोरेशन व्यवस्था, देग- प्रसाद वितरण और साफ सफाई व्यवस्था को लेकर बनाये गये प्रभारी बनाए गए हैं।
Share:

डा. विवेक सराफ पंचतत्व में विलीन

डा. विवेक सराफ पंचतत्व में विलीन


सागर,27 अप्रैल,2023 : विश्वविद्यालय के डिप्टी लाइब्रेरियन डा. संजीव सराफ  के अनुज और स्व. प्रो. बी. के. जैन के  पुत्र डा. विवेक सराफ का लंबी बीमारी के बाद  निधन हो गया है। उनकी अंत्येष्टि गुरूवार को रजाखेड़ी मुक्ति धाम में की गई। मुखाग्नि पुत्री गुनगुन सराफ ने दी।  अंतिम यात्रा में  बड़ी संख्या में  राजनीति, शिक्षा, समाजसेवा, पत्रकारिता जगत के लोग सम्मिलित हुए।  प्रो. ललित मोहन,  डा. शैलेश आचार्य, जनपद अध्यक्ष पृथ्वी सिंह, गुलजारी लाल जैन,   संतोष सौहगोरा, प्रो. जी. एल. पुणताम्बेकर   ,  प्रमोद वारदाना,  प्रो. अमर कुमार जैन,  डा. कृष्णा राव, डा. आशीष द्विवेदी, दीपक सिंघई,  डा. राजू टंडन, डा. पंकज तिवारी, आशीष ज्योतिषी, समर्थ दीक्षित,  उमेश जैन, राजू जैमिनी, समीर जैन,  कपिल कुशवाहा,   अतुल मिश्रा, प्रमोद पटेल, डा. धरनेंद्र जैन,  अंबिका यादव, प्रभात पांडे,  प्रो. जे. के. जैन, दीपक साथी, सुकुमाल जैन, पंकज सोनी, श्रीराम दुबे,  सहित समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए।
Share:

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मां हरसिद्धि मंदिर और पटनेश्वर धाम के किए दर्शन▪️देखे वीडियो

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मां हरसिद्धि मंदिर और पटनेश्वर धाम के किए दर्शन
▪️देखे वीडियो


सागर,27 अप्रैल,2023 :बागेश्वर धाम सरकार ने 51 शक्तिपीठों में से एक मां हरसिद्धि माता मंदिर रानगिर एवं लक्ष्मी बाई  द्वारा निर्मित किए गए पटनेश्वर धाम जो की रहली के ढाना में स्थित शिव मंदिर है, में किया अभिषेक पूजन। गुरुवार को 11:00 बजे कथा स्थल से निकले बागेश्वर धाम का काफिला मां हरसिद्धि देवी मंदिर रानगिर पहुंचा । रास्ते में जगह-जगह उनकी इंतजार में खड़े लोगों उनका स्वागत किया। इस दौरान उनका काफिला कई जगह रुका और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। 



मां हरसिद्धि मंदिर पहुंचकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सबसे पहले माता को नमन किया। उसके बाद पंडित रमाकांत शास्त्री, पंडित अनिल शास्त्री और पंडित विनोद शास्त्री ने मां हरसिद्धि माता का पूजन अर्चन पूरे विधि विधान से संपन्न कराया। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पूरे श्रद्धा भाव के साथ माता का पूजन किया ।


पूजन के उपरांत जैसे ही वे मंदिर से निकले तो पूरा गांव उनकी एक झलक पाने के लिए लालायित हो मंदिर परिसर में एकत्रित हो गया पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी अपनी कार के सनरूफ से निकलकर सभी ग्रामीणों का आत्मिक अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें आशीर्वाद देकर सीधे सागर की ओर रवाना हुए। 





रास्ते में रहली के ढाना ग्राम स्थित पटनेश्वर धाम के प्रमुख द्वार पर राजीव हजारी एवं अनिल तिवारी एसबीएन के साथ खड़े सभी ढाना ग्राम के निवासियों ने उनसे पटनेश्वर धाम मंदिर के दर्शनों का आग्रह किया।  जिसे उन्होंने सहज स्वीकारा और सीधे पटनेश्वर धाम मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग का अभिषेक पूजन कर वहां से कथा स्थल रवाना हुए।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा, दो स्कूलों की निर्माण एजेंसी को टर्मिनेट किया कलेक्टर ने

SAGAR: भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा, दो स्कूलों की निर्माण एजेंसी को टर्मिनेट किया कलेक्टर ने



सागर, 27 अप्रैल 2023 सागर की संयुक्त तहसील कार्यालय भवन का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें एवं निर्माण एजेंसी से जुड़े अधिकारी निर्माण कार्यों का फील्ड पर जाकर लगातार मानिटरिंग करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले के भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर श्री जितेंद्र तिवारी, श्री गिरीश मिश्रा, श्री मितिन मेश्राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सागर तहसील कार्यालय में बनने वाले संयुक्त तहसील भवन का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें और पुराने तहसील कार्यालय को डिस्मेंटल करने की कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य कराएं, जिससे कार्य शीघ्र गति हो सके ।


 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश ने दिए कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण हो। उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गए हैं, उनका लोकार्पण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न कराएं, जिससे उन भवनों का लाभ मिल सके।समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग की पीआईयू के श्री जितेन्द्र तिवारी ने बताया कि कुल 356 कार्य चल रहे हैं, जिनमें 292 कार्य पूर्ण हो गए हैं, 29 कार्य प्रगति पर हैं एवं 35 कार्य भी शीघ्र प्रारंभ किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि सभी शासकीय भवनों के निर्माण के पश्चात सभी की छतों पर वाटर प्रूफिंग कराई जाए। उन्होंने कहा कि शासकीय हाई स्कूल भवन बीकोर कला एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरा गोपाल मन की निर्माण एजेंसी को तत्काल टर्मिनेट करें। उन्होंने निर्देश दिए कि गढ़ाकोटा के तीसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण पूर्ण हो गया है, तत्काल लोकार्पण का कार्य कराएं।
 कलेक्टर श्री आर्य ने म.प्र. जिले में बन रही सीएम राइज स्कूल की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों का कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें। जहां भी कोई परेशानी है उसको तत्काल बताएं, जिससे उसका निराकरण कराया जा सके।


विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश भवन विकास निगम द्वारा 11 कार्य चल रहे हैं, जो सभी प्रगति पर हैं। इन कार्यों में सीएम राइज स्कूल देवरी, रहली, जैसीनगर, राहतगढ़, बंडा, एमएलबी स्कूल क्रमांक 1 सागर, बांदरी, नरयावली, गाढोला जागीर, खुरई में विद्यालयों का कार्य चल रहा है। इसी प्रकार सीसीएचबी सागर का कार्य भी निविदा स्तर पर है। जिला शिक्षा केंद्र के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के 182 कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें 157 कार्य प्रगति पर है।
बैठक में बताया गया कि इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में 70 अतिरिक्त कक्ष स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें 15 अतिरिक्त कक्ष प्रगतिरत हैं, 42 अतिरिक्त कक्ष का कार्य पूर्ण हो गया है एवं 13 अतिरिक्त कक्ष का कार्य होना शेष हैं। इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला में 72 बालक शौचालय निर्माण एवं 111 बालिका शौचालय का कार्य किया जा रहा है।
Share:

Archive