सागर झोन में जब्त 227 किलो अवेध गांजा नष्ट कराया

सागर झोन में जब्त 227 किलो अवेध गांजा नष्ट कराया
सागर, 26 अप्रैल 2023 : भारत सरकार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा जारी स्टेंडिंग आदेश एवं वित मंत्रालय राजस्व विभाग द्वारा रुल्स एवं नोटिफिकेशन 10 मई 2007 के अंतर्गत तथा नारकोटिक्स विंग पुलिस मुख्यालय के आदेश दिनांक 03.07.2010 द्वारा मादक पदार्थों के विनिष्टीकरण किया गया। सागर रेंज एवं छतरपुर रेंज की गठित ड्रग विनिष्टिकरण समिति द्वारा पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन, सागर श्री प्रमोद वर्मा के  निर्देशानुसार एन.डी.पी.एस. एक्ट अंतर्गत पंजीबद्ध प्रकरणों में जप्त अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 227 किलो 520 ग्राम का विनष्टीकरण तकनीकी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रदूषण संबंधी सावधानियों के तहत दमोह में किया गया। 


इस अवसर पर इस विनष्टीकरण समिति के अध्यक्ष पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर, सागर रेंज श्री ललित शाक्यवार, ड्रग विनष्टीकरण समिति के सदस्य पुलिस अधीक्षक दमोह श्री राकेश कुमार सिंह, सदस्य पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमित सांघी सदस्य पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना, सीनियर एफ.एस.एल. अधिकारी जिला टीकमगढ़ श्री प्रदीप यादव एवं श्रीमती सीमा सोनी, जूनियर साइंटिस्ट अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सागर उपस्थित रहे।
                                  
                                         

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

नगरीय निकाय अवैध कालोनियों को वैद्य करने की कार्रवाई 30 मई तक करें ▪️प्रमुख सचिव ने की नगरीय निकायों की संभाग स्तरीय समीक्षा और सागर में कार्यों का किया निरीक्षण

नगरीय निकाय अवैध कालोनियों को वैद्य करने की कार्रवाई 30 मई तक करें 

▪️प्रमुख सचिव ने की नगरीय निकायों की संभाग स्तरीय समीक्षा और सागर में कार्यों का किया निरीक्षण

                                              - 
सागर, 26 अप्रैल 2023:  स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना स्थान बनाने के लिए लगातार प्रयास करें। स्वच्छता एक बड़ी चुनौती है किंतु असंभव नहीं हैं। खुले में शौच एवं कचरा डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर पैनल्टी लगाएं। उक्त निर्देश मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई ने सागर में आयोजित संभाग स्तरीय नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में दिए । श्री मंडलोई ने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना के समस्त कार्य शीघ्र पूर्ण करे, जिससे नगरीय निकाय के निवासियों को पेयजल आपूर्ति निरंतर हो सके। संभाग में 90 संजीवनी क्लीनिक में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रारंभ कर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान करें। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय अवैध कालोनियों को वैद्य करने की कार्रवाई 30 मई तक करें।
         इस अवसर पर संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, आयुक्त श्री भरत यादव, नगर निगम के कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, अपर आयुक्त श्री सत्येंद्र सिंह, श्री अवधेश शर्मा सहित संभाग के समस्त नगरीय निकायों एवं भोपाल से आए तकनीकी अधिकारी मौजूद थे।


       प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई ने संभागीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत अपने नगरीय निकाय को स्थान दिलाने के लिए लगातार प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी नगरीय निकाय के अधिकारी योजनाबद्ध कार्य करें, जिससे कि उनका नगरीय निकाय मध्यप्रदेश में अपना स्थान सुरक्षित कर सके। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण एक बड़ी चुनौती अवश्य है, किंतु असंभव नहीं है। इसके लिए हमें लगातार प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे, जिसके लिए खुले में शौच करने वालों एवं सड़कों व खुली जगह पर सामग्री डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर उन पर पेनल्टी लगाएं। उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकायों के अधिकारी अपने-अपने निकायों में नवाचार करें और देश या मध्यप्रदेश स्तर पर पुरस्कार प्राप्त करने के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता न केवल स्वच्छ वातावरण के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि स्वस्थ रहने के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमें अपने नगरीय निकाय के निवासियों में इस प्रकार की भावना पैदा करनी होगी, जिससे उनकी बोलचाल की भाषा में स्वच्छता का आभास दिखाई दे। श्री मंडलोई ने विगत दिवस खुरई एवं खजुराहो नगरीय निकाय को स्वच्छता सर्वेक्षण में स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी। उन्होंने निर्देश दिये कि स्वच्छता से जुड़े सभी अधिकारी स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल कर जन जागरूकता अभियान प्रारंभ करें। श्री मंडलोई ने कहा कि कचरा प्रबंधन का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता है।


       प्रमुख सचिव श्री मंडलोई ने अवैध कालोनियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि 30 मई के पूर्व सभी नगरीय निकाय अवैध कालोनियों को चिन्हित करें। जो कालोनियां अवैध रूप से निर्मित हैं, उनपर कड़ी कार्रवाई करें। श्री मंडलोई ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना, अमृत योजना, कायाकल्प, संजीवनी क्लीनिक की प्रगति, स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। श्री मंडलोई ने प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, पट्टा वितरण कार्य की भी समीक्षा की।
     प्रमुख सचिव श्री मंडलोई ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की समीक्षा सागर जिले की सराहना करते हुए कहा कि आज सागर मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद दूसरे स्थान पर बना हुआ है। इसके लिए बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सागर संभाग भी अच्छी स्थिति में है। हमें अभी और प्रयास करने होंगे, जिससे कि सागर संभाग की समस्त पात्र लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार हित लाभ प्रदान किया जा सके। श्री मंडलोई ने कहा कि संभाग में 90 संजीवनी क्लीनिक संचालित होना है। जिनमें से अभी जो संचालित हो रही हैं, वे समय पर खुले एवं बंद हो और जो अभी प्रगति में है उनका कार्य 30 मई के पूर्व पूर्ण करें। मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि योजना के अंतर्गत जो कार्य किए जा रहे हैं, उन्हें शीघ्र पूर्ण करें, जिससे कि सभी व्यक्तियों को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संभाग के सभी नगरीय निकायों में आवास योजना के तहत जो कार्य चल रहे हैं, उनको पूर्ण कर आवास वितरण कराएं। श्री मंडलोई ने निर्देश दिए कि सागर में मेनपानी आवासीय परिसर का कार्य पूर्ण है, इसका लोकार्पण 30 अप्रैल के पूर्व कराएं।


      इस अवसर पर संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण एक कठिन परीक्षा अवश्य है, किंतु इसमें अव्वल होकर शहर को स्वच्छ बनाकर मध्यप्रदेश में अपना नंबर सुनिश्चित करें। डॉ. रावत ने कहा कि इसके लिए हमें प्रातः काल एक टीम बनाकर निकलना होगा और आवश्यक उपाय करने होंगे। डॉ. रावत ने कहा कि नगरीय निकायों में चल रहे लोकहितकारी कार्यों को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि टीकमगढ़ निवाड़ी के नगरीय निकाय अपने कार्यों में प्रगति लाएं एवं योजनाबद्ध रूप से कार्य करें। संभागायुक्त डॉ. रावत ने कहा कि नगरीय निकायों में ग्रीष्मकाल में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए योजनाबद्ध रूप से कार्य करें, आवश्यकता पड़ने पर निजी जल स्रोतों का अधिग्रहण करें, जिससे कि ग्रीष्म काल में किसी भी प्रकार की पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने लाड़ली बहना योजना में सागर जिले की सराहना की एवं समस्त जिलों से कहा कि सागर जिले की तर्ज पर और कड़ी मेहनत कर अपने-अपने नगरीय निकाय  से कार्य कराकर पात्र हितग्राहियों को चिन्हित करें एवं उनके आवेदन ले। नगरीय निकाय एवं आवास विभाग के आयुक्त श्री भरत यादव ने संभागीय समीक्षा बैठक में विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आयुक्त श्री यादव ने नगरीय निकायों के अधिकारी शासन से प्राप्त होने वाले निर्देशों का समय सीमा में पालन करें। उन्होंने कहा कि समस्त नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास का कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करें एवं कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएं। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण के संबंध में भी निर्देश दिए। श्री यादव ने कहा कि  योजना के अंतर्गत पट्टा वितरण का कार्य प्राथमिकता से करें एवं पात्र हितग्राहियों को कार्यक्रम आयोजित कर पट्टा वितरण कराएं।
        इस अवसर पर संयुक्त संचालक नगरीय विकास एवं आवास श्री हिमांशु भट्ट ने स्वागत करते हुए कहा कि संभाग के समस्त नगरीय निकाय आने वाले कुछ ही समय में स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्य के लिए तैयार रहें एवं अपने-अपने नगरीय निकायों को स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्यप्रदेश में स्थान दिलाने में सहभागिता करें।
                                
 सागर नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के विभिन्न परियोजना कार्यों का स्थल निरीक्षण किया



      मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई ने बुधवार को प्रातः काल सागर नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा कराए जा रहे विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
      इस अवसर पर संभागायुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ श्री चंद्र शेखर शुक्ला, अपर आयुक्त नगरीय विकास एवं आवास श्री सत्येंद्र सिंह, संयुक्त संचालक नगरीय विकास एवं आवास श्री हिमांशु भट्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
      प्रमुख सचिव श्री मंडलोई ने नगर निगम द्वारा मेनपानी में बनाए गए पीएम आवास का निरीक्षण कर इनके अलॉटमेंट आदि की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने यहां बनाई गई ग्राउंड फ्लोर सहित चार मंजिला बिल्डिंगों में दी गई सुविधाओं का स्थल निरीक्षण करते हुए कहा की यहां लगभग 800 परिवारों के 3000 लोग आकर रहेंगे। इनकी सभी मूलभूत आवश्यकताओं का समुचित प्रबंध करें। यहां कॉमन फैसेलिटीज जैसे डिस्पेंसरी, कम्युनिटी सेंटर, पार्क एंड प्ले एरिया, स्पोर्ट फैसेलिटीज आदि की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएं। इस आवासीय केंपस में ही एक संजीवनी क्लीनिक बनाएं और प्राइमरी स्कूल का भी प्रावधान  करें ताकि यहां के बच्चों को नजदीक ही स्कूल की सुविधा मिल सके। उन्होंने यहां की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति एवं सीवर सिस्टम आदि की भी जानकारी ली।


     प्रमुख सचिव श्री मंडलोई ने स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत न्यू आरटीओ के पास बनाए जा रहे पेरीफेरी बस स्टैण्ड का स्थल निरीक्षण करते हुए यहां आईएसबीटी मानकों अनुसार विकसित की जा रहीं सुविधाओं की मौके पर ही ड्राइंग -डिजाइन के माध्यम से समीक्षा की। उन्होने यहां लगभग 100 बसों की अनुमानित आवाजाही के अनुसार विकसित की जा रहीं सुविधाओं जैसें की बस हॉल्टिंग एरिया, वर्कशॉप  एरिया, वाहन पार्किंग एरिया, पब्लिक स्पेस, टिकिट काउंटर एवं मैनेजर रूम, वेटिंग एरिया, बैठक व्यवस्था, टॉयलेट व्यवस्था, कमर्शियल स्पेस, डॉरमेट्रीज  आदि सहित परिसर डेवलपमेंट की विस्तार से समीक्षा की। इस बस स्टैण्ड के पास ही प्रस्तावित सिटी बस डिपो की जानकारी पाकर उन्होने कहा की इन दोनो के बीच रेंप आदि बनाकर बेहतर कनेक्टिविटी तैयार करें ताकि यात्रीगण अपने सामान के साथ आसानी से आ-जा सकें।


      प्रमुख सचिव श्री मंडलोई ने न्यू आरटीओ के पास ही बनाए जा रहे 40 बेडेड  ओल्ड ऐज होम का निरीक्षण कर सराहना करते हुए कहा की यह शहर के लिए एक यूनिक प्रोजेक्ट है। फस्टऐड रूम जैसी मेडिकल सुविधाओं सहित समय-समय पर डॉक्टर्स की सेवाओं, उत्तम बैठक व्यवस्था सहित डायनिंग एरिया व वृद्धजन हेतु आवश्यक न्यूट्रिशन वाला भोजन तैयार करने के लिए किचिन, योगा हॉल, मनोरंजन हॉल, लाइब्रेरी, यूटीलिटी एरिया, ओपन स्पेस, हरियाली युक्त पाथ-वे, सर्वसुविधायुक्त टॉयलेट आदि सुविधाओं से यहां आने वाले वृद्धजन के लिए यह आनंदाश्रम होगा। यहां बनाए जा रहे जिम एरिया को फिजियोथेरेपी रूम की तरह विकसित करें। इस आकर्षक बिल्डिंग के बीच में दिए गए ओपन स्पेस पर नेचुरल घास लगाकर सिटिंग एरिया बनाएं। इस ओल्ड ऐज होम के पास ही आंगनबाड़ी का प्रावधान करें या चाइल्ड डे-केयर रूम बनाएं यह एक मिक्स डिजाइन प्रोजेक्ट की तरह कार्य करेगा। छोटे-छोटे बच्चों की आस-पास चहलकदमी से यहां रहने वाले वृद्धजन की सेहत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और उनके मूल्यवान समय को और खुशहाल व बेहतर बनाया जा सकेगा।
       उन्होने लाखा बंजारा झील के पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का भी स्थल निरीक्षण कर मौके पर ही ड्राइंग -डिजाइन के माध्यम से समीक्षा की।
       उन्होने कहा की इस सुंदर झील के चारो ओर बनाए जा रहे पाथ-वे को नेचुरल मटेरियल डिजाइन की अधिकता रखते हुए विकसित करें। कुल साढ़े पांच किलोमीटर के इस वॉक-वे में मिक्स एंड मेच पाथ-वे डिजाइन को अपनाते हुए अलग-अलग थीम पर स्थलों को तैयार करें और चारों ओर छायादार वृक्ष लगाएं। ताकि यहां आने वालों को प्राकृतिक वातावरण का लाभ मिले। भविष्य में इसके बेहतर रखरखाव हेतु रेवेन्यू मॉडल भी प्लान करें।



       इसके साथ ही उन्होने चकराघाट से दीनदयाल चौराहे तक निर्माणाधीन ऐलीवेटेड कॉरीडोर का भी निरीक्षण किया व इसके ट्रैफिक प्लान, यहां से डायवर्ट होने वाले टैफिक सहित निर्माण में अपनाई जा रही तकनीक की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा की इस झील और ऐलीवेटेड कॉरीडोर का पूरी तरह निर्माण हो जाने के बाद एक सुंदर नजारा यहा से देखने को मिलेगा।
      उन्होने खेल परिसर मैदान में स्मार्ट सिटी द्वारा किए गए विकासकार्यों का भी निरीक्षण करते हुए बेहतर निर्माण कार्य की सराहना की। राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय  मानकों अनुसार विकसित की गई खेल सुविधाओं 400 मीटर 8 लेन सिंथेटिक ऐथेलेटिक ट्रैक, हॉकी टर्फ ग्रास मैदान, नेचुरल ग्रास सहित फुटबाल मैदान, बास्केटवॉल कोर्ट, टैनिस कोर्ट, मल्टिपर्पस कोर्ट सहित अन्य खेलों हेतु फील्ड तैयार करने के लिए निर्माण में उपयोग किए गए मटेरियल की जानकारी ली एवं यहां के खिलाड़ियों को मिलने वाली सर्वोत्तम खेल व्यवस्थाओं को देख कर सराहना की। इसके साथ ही उन्होने सिटी स्टेडियम एवं एसएमसी बिल्डिंग के विकासकार्यों की भी जानकारी ली।
       उन्होंने सागर में स्वच्छता हेतु किए जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया ,प्रातःकालीन साफ-सफाई व्यवस्था को देखा व डोर-टू डोर कचरा कलेक्शन गाड़ियों से एकत्रित कचरे की प्रोसिंग व्यवस्था को देखने के लिए मसवासी ग्रंट में बने कचरा प्रोसेसिंग प्लांट का भी निरीक्षण किया उन्होंने यहां कचरे से कम्पोस्ट बनाने आदि प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी ली और कचरे के बेहतर प्रबंधन के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सागर में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार: उमड़ा भक्तों का जनसैलाब,भक्तो ने लगाई अर्जी▪️ एसवीएन विवि के कुलपति से बोले ..विद्यालय दिक्कत में है..#bageshwardham

सागर में  बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार: उमड़ा भक्तों का जनसैलाब,
भक्तो ने लगाई अर्जी

▪️ एसवीएन विवि के कुलपति से बोले ..विद्यालय दिक्कत में है..


#bageshwardham
तीनबत्ती न्यूज
सागर,26अप्रैल ,2023 : सागर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिव्य दरबार लगाया। बहेरिया स्थित बांके बिहारी नगर में कथा पंडाल में दोपहर 12 बजे से दिव्य दरबार शुरू हुआ। दरबार में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पहुंचकर भक्तों की अर्जी लगाईं। लोगों ने कहा कि पर्चे का आधार श्री बागेश्वर धाम सरकार की महा कृपा है। परचा तो बहाना है, हमारा उद्देश्य तो सबको सांसारिक पीड़ा से निजात दिलाकर बागेश्वर सरकार का बनाना है। भक्त मुझसे नहीं भगवान बागेश्वर सरकार से जुड़ें। उन्होंने दिव्य दरबार में पहुंचे करीब ढाई लाख लोगों के बीच से अर्जी लगाकर लोगों को बुलाया। इस दौरान 25 से अधिक लोगों की अर्जी लगाई है।


 उन्हें उनकी समस्या का समाधान बताया गया। अर्जी के दौरान मंच पर पहुंचने वाले लोगों की समस्या का पर्चा पं. धीरेंद्र शास्त्री ने पहले से लिखकर रखा हुआ था। जैसे ही वो मंच पर पहुंचे और अपनी समस्या बताई तो उन्होंने पर्चा खोलकर दिखाया और पढ़ाया। जिसमें भक्त ने जो बोला वही समस्याएं लिखी थीं।




एसवीएन विवि के कुलपति से बोले विद्यालय में लोग पीछे पड़े है...

दिव्य दरबार में  एसवीएन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अनिल तिवारी की पत्नी की अर्जी लगी। वे मंच पर पहुंचीं। साथ में डॉ. अनिल तिवारी भी पहुंच गए। जहां समस्या और मनोकामनाएं बताईं। इस पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि विद्यालय में दिक्कत चल रही है। कुछ लोग पीछे लगे हैं। उनका उद्देश्य विद्यालय बंद कराना है। यह सब कॉम्पिटिशन के कारण हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो संकट मंडरा रहे हैं, वो शांत होंगे। विद्यालय तेज गति के साथ चलेगा। कहा कि परिवार का जो उच्चाटन हुआ है, वह कुल की माता का अनुष्ठान बिगड़ने से हुआ है। उनकी पूजा करिए। 





अर्जी के दौरान सागर की  
दिल्ली से सागर पहुंची महिला, पारिवारिक बिंदुओं पर की बात

दरबार के दौरान दिल्ली से आई महिला की अर्जी लगी। महिला दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए ही दिल्ली से सागर आई थी। अर्जी लगने पर उन्होंने अपनी पारिवारिक समस्याएं पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बताईं। इसके अलावा अन्य लोगों की अर्जियां लगी। जिसमें किसी ने पिता, बेटे तो किसी ने दामाद और परिवार के अन्य लोगों की समस्याओं को लेकर अर्जी लगाई। इसी दौरान झांसी से आए बालक की अर्जी लगी। उसने गुरुजी को अंगूठी पहनाई।






 भारी संख्या में  लोग पहुंचे

दिव्य दरबार में बुधवार को कथास्थल पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। पंडाल छोटा पड़ गया। लोग पेड़ों और टैंकरों पर खड़े होकर दिव्य दरबार में शामिल हुए। हर तरफ लोग ही लोग दिखाई दे रहे थे। ऐसे में भी पंडाल के बाहर खड़े लोगों की अर्जी लगाकर पंडित शास्त्री ने नाम लेकर बुलाया। इस दौरान पारिवारिक, शारीरिक, भौतिक समस्याओं से लेकर रुहानी समस्याओं से परेशान लोग भी मंच पर बुलवाए गए। किसी को मंत्र दिया गया तो किसी को जप करने की सलाह दी गई। सभी से मुट्ठी बंद कर मंत्र उच्चारित करा समस्या मन में कहने और बागेश्वर धाम की दिशा में छोड़ने का निर्देश देते हुए पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अब आपकी समस्या और प्रश्न बागेश्वर धाम सरकार की शरण में है, इसलिए आप निश्चिंत हो जाएं।

40 करोड़ हिंदू अगर रोज मस्तिष्क पर तिलक लगाने लगेगा, उस दिन यह राष्ट्र हिंदू राष्ट्र बन जाएगा : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 

मन में अहंकार नहीं संस्कार पालो। जिनके चित्त की चोरी हो जाती है उनकी दशा-दिशा बदल जाती है। भारतीय संस्कृति के उपासक हमेशा बने रहें। आध्यात्म ही एक ऐसा उपाय है जिसमें कितनी भी विपरीत परिस्थिति आ जाए व्यक्ति भागता नहीं है, जो डटा रहता है वही आगे बढ़ता है। बच्चों को अंग्रेजी पढ़ने दो लेकिन उसके अंदर संस्कृति की शिक्षा भी दो। उन्हें त्योहारों पर धोती-कुर्ता पहनाओ। 40 करोड़ हिंदू अगर रोज मस्तिष्क पर तिलक लगाने लगेगा, उस दिन यह राष्ट्र हिंदू राष्ट्र बन जाएगा। लेकिन हिंदू सो रहा है। इसलिए पत्थर खाकर रो रहा है। यदि आप चाहते हैं कि अापके बच्चों पर कोई टिप्पणी नहीं करे तो उन्हें रामायण व रामचरित मानस पढ़ाओ। विद्या अध्ययन भी चलने दो।


 रोज पांच पाठ और पांच दोहे पढ़ाना शुरू कर दो। एक साल में बच्चे में बदलाव आ जाएगा। संसार के सभी सवालों के जवाब रामचरित मानस में हैं। आजकल बच्चे सुबह 10 बजे उठते हैं। सुबह 6 बजे तक बच्चों को जगाओ। कुछ समय कीर्तन, पढ़ाई तथा नित्य काम कराओ। स्कूल से लौटें तो जयश्री राम का संबोधन करो। यदि संस्कृति सुधर गई तो पीढ़ी ही नहीं भारत सुधर जाएगा। परमात्मा से प्रेम जब अनंत हो जाता है तो रोम-रोम हमारा संत हो जाता है। भगवान राम को केवल प्रेम प्रिय है। राजा पारीक्षित का प्रसंग सुनाते हुए उन्होंने कहा कि संत का क्षण और अन्न का कण व्यर्थ नहीं जाना चाहिए।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

आत्महत्या करने के निमित्त नही बनो सोच लेना पूर्व जन्म का कर्जा चुका दिया : चर्या शिरोमणि 108 आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी

आत्महत्या करने के निमित्त नही बनो सोच लेना पूर्व जन्म का कर्जा चुका दिया : चर्या शिरोमणि 108 आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी 


सागर,26 अप्रैल 2023 ! तालाब में भरा पानी जब हिलोरे लेता  है तो हमें लगता है यह पानी हिलोरे क्यों मार रहा है ?  लेकिन जब हम देखते है तो पाते है उस पानी में भैंस लोर रही  है इसलिए तालाब का पानी हिलोरे मार रहा है  इसी प्रकार जब आपके मन में क्रोध उत्पन्न होने लगे तो समझ जाना कषाय हिलोरे मारने लगी है यह उद्गार परम पूज्य चर्या शिरोमणि 108 आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी मुनि महाराज ने मंगल धाम तिलक गंज के पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव में धर्मसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए  । जिस प्रकार भैंस के निकल जाने के बाद तालाब का पानी शांत हो जाता है उसी प्रकार हमारे मन की क्रोध कषाय को निकल जाने  के मन शांत हो जाता है अतः हमें क्रोध को निकलने  का समय देना चाहिए  जिस प्रकार दूध के उबलने पर मां कटोरी में पानी लेकर उफनते दूध में  छींटा मारती है उसी प्रकार हमें भी संयम का किन्छा मारकर  अपने क्रोध को शांत करना चाहिए l जिससे आपका जीवन सुखमय रहे l 


आचार्य भगवान ने कहा आत्महत्या करने वाला समझदार नहीं होता आप कभी भी ऐसा कोई कार्य नहीं करना जिससे किसी पत्नी की मांग सूनी हो जाए, किसी मां की गोद सूनी हो जाए ,किसी बहन का भाई चला जाए कोई व्यक्ति आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाए ऐसा कोई कार्य नहीं करना और  ना ही निमित्त बनना यदि आपने किसी को कर्ज दिया है तो याद कर लेना रायचंद को कि उन्होंने जिसे कर्ज दिया  था वह चुकाने में असमर्थ था उसने रायचंद के पास जाकर  कहा मैं कर्ज तो नहीं चुका पा रहा हूं आपको जो सजा देनी होती तो दे दे l तब रायचंद ने कहा मैं दूध पीता हूं खून नहीं lइसी प्रकार मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं यदि आपने किसी को कर्ज दिया है और वह नहीं चुका पा रहा है तो पहले आप समझ लेना वह देना नहीं चाहता या उसके पास धन ही नहीं है l हे मित्र यदि उसके पास धन नहीं है तो उससे बोल देना  कि तू चिंता मत कर जब होगा तब दे देना कम से कम उसकी आत्महत्या करने में तुम निमित्त तो नही बनोगे l सोच लेना मेरे कोई पूर्व जन्म का उधार होगा  उसको चुका  दिया l 


पूर्णिमा को चंद्रमा की कलाएं,  ज्वार भाटा  ,अष्टमी, चतुर्दशी इन सब का महत्व है l इस सभा में यदि हम बच्चों को टॉफी बिस्कुट खाते हुए देखे तो कोई आश्चर्य नहीं लेकिन इस सभा में बुजुर्गों को टॉफी बिस्कुट खाते हुए देखेंगे तो उनके आजू बाजू वाले ही लोग ही  टोक  देंगे कि आप इस धर्म सभा में क्या कर रहे हैं ? इसलिए हर उम्र के व्यक्तियों को विवेक से काम करना चाहिए l जिससे वह हंसी का पात्र ना बन सके l 12 से 25 साल के युवाओं से आव्हान करते हुए गुरुदेव ने कहा आप 8 साल से लेकर 12 साल तक धर्म ध्यान में रहते हैं 12 साल  से लेकर 18 साल तक मुनियों की सेवा में करते है उसके  बाद आप देखते है क्या करते है? आपका ध्यान बदल जाता है ,आपके कर्म बदल जाते हैं, यह वह समय है युवाओं यहां आपको समझने की जरूरत है, विचार करने की जरूरत है ,संयम धारण करने की जरूरत है ,अपने परिणामों को संभालने की जरूरत है इसलिए यह समय आने से पहले ही ब्रह्मचर्य का बीज बो लेना और अपने जीवन को सुरक्षित कर लेना l आज मुनिराज आदिनाथ जी की आहार चर्या हुई जिसमें राजा सोम एवं राजा श्रीयांस ने नवदा भक्ति पूर्वक भगवान का पदगाहन कर इक्छू रस का आहार दान देकर सतिशय पुण्य संचय किया l आलोक जैन के नेतृत्व में बालक हिल व्यू कमेटी , पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर अंकुर कॉलोनी, राकेश निश्चय आदेश जैन के नेतृत्व में सागर जैन संस्था सागर, संस्कार सोशल ग्रुप , दिगंबर जैन मंदिर अप्सरा टॉकीज (बहेरिया वाला )जैन मंदिर बाहुबली कॉलोनी ने भक्ति भाव से द्रव्य समर्पित की l

गजरथ फेरी सुबह 8 बजे
गजरथ फेरी प्रभारी अभय बरायठा ने बताया कि आज प्रातः काल 8:00 बजे परम पूज्य आचार्य भगवन श्री 108 चर्या शिरोमणि विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में गजरथ परिक्रमा निकाली जाएगी उसके उपरांत प्रातः काल 9:30 से आचार्य भवन के मंगल प्रवचन तत्पश्चात आहार चर्या संपन्न होगी।

विधायक शैलेंद्र जैन ने लिया आचार्य श्री से आशीर्वाद 

सागर।तिलकगंज जैन मंदिर कमेटी द्वारा श्री 1008 मज्जिनेद्र जिनबिंब पंचकल्याणक एवं गजरथ महोत्सव कार्यक्रम में सागर विधायक  शैलेंद्र जैन ने पहुंचकर पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया, उन्होंने पंचकल्याणक में पहुंचकर पूज्य गुरुदेव के प्रवचनों का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस अवसर विधायक जैन के साथ तिलकगंज वार्ड पार्षद शैलेश केसरवानी, श्रीकांत जैन, राहुल पड़ेले,संतोष जैन स्टील सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सागर की छात्रा ने कोटा में की सुसाइड: NEET की तैयारी कर रही थी छात्रा राशि जैन▪️जैन छात्रावास में लगाई फांसी

सागर की छात्रा ने कोटा में की सुसाइड: NEET की तैयारी कर रही थी छात्रा राशि जैन
▪️जैन छात्रावास में लगाई फांसी


कोटा,26 अप्रैल 2023। राजस्थान की मशहूर शिक्षा नगरी कोटा में कोचिंग के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा आत्महत्या करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक बार फिर शहर के जवाहर नगर थाना इलाके में नीट की कोचिंग ले रही एक छात्रा ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह लड़की सागर जिले के रहली की बताई जा रही है।बता दें कि इस साल यह  कोटा में आत्महत्या से सातवीं मौत है। इससे पहले जनवरी और फरवरी में 6 मौत हो चुकी हैं।

अंत्योदय समिति का गठन, बीजेपी नेताओं को नवाजा : सागर में जिला स्तरीय , 11 विकासखंडो, 16 नगरपालिकाओं/नगर पंचायतों और नगर निगम में अंत्योदय समितियों का गठन , देखे : पूरी सूची


जैन छात्रावास में लगाई फांसी

राजस्थान की जवाहर नगर थाना क्षेत्र स्थित जैन बालिका हॉस्टल में रहने वाली एक 23 वर्षीय कोचिंग छात्रा ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के आने के बाद आज सुबह एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।जवाहर नगर थाना एएसआई राम भाई ने बताया कि मृतक छात्रा राशि जैन 23 पुत्री अनिल जैन निवासी गांव रहली जिला सागर मध्य प्रदेश के रहने वाली है जो हाल में तलवंडी सेक्टर स्थित जैन बालिका छात्रावास में रहकर अनअकैडमी कोचिंग संस्थान से नेट की तैयारी कर रही थी। 


कोचिंग छात्रा ने छात्रावास के कमरे में चुन्नी से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली हॉस्टल वार्डन ने खिड़की से कमरे में देखा तो छात्रा फंदे पर लटकी हुई नजर आई वार्डन ने घटना की सूचना छात्रावास के मालिक को दी जिसके बाद पुलिस मय जाब्ते के मौके पर पहुंची और छात्रा को फंदे से उतारकर उसे एमबीएस अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। 



मृतक के कमरे में किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं है मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है प्रथम दृष्टया पढ़ाई के दबाव के चलते छात्रा द्वारा सुसाइड करना सामने आया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी मामले की जांच जारी है।
डीएसपी अमर सिंह राठौड़ का कहना है कि छात्रा एक साल ड्रॉप लेकर नीट की तैयारी कर रही थी. छात्रा के बारे में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल, कमरे को सील कर दिया है.


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: दिनदहाड़े युवती की गोली मारकर हत्या, कोर्ट जा रही थी पेशी करने

MP: दिनदहाड़े युवती की गोली मारकर हत्या, कोर्ट जा रही थी पेशी करने


धार,26 अप्रैल ,2023.  मध्य प्रदेश के धार जिले में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी महिला की हत्या कर फरार हो गया। घटना सुबह करीब 11 बजे उस वक्त हुई जब बसंत विहार इलाके की रहने वाली पीड़िता अपने फ्रेंड के साथ एक मंदिर पहुंची थी। जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपनी स्कूटी खड़ी कर रही थी, तभी बाइक सवार दो अपराधी उसके पास आए और उसके सिर में गोली मार दी।पीड़िता का फ्रेंड दहशत में चिल्लाता हुआ भागा। इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता, अपराधी मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार वसंत विहार स्थित शीतला माता मंदिर के पास में पूजा चौहान रहवासी संजय कालोनी धार कोर्ट में पेशी के लिए जा रही थी। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली चलाकर उसकी हत्या कर दी।
इस घटना से वारदात को देखने वाले लोगों में दहशत फैल गई। धार जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह अन्य वरिष्ठ पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया। पीड़िता के परिजन भी अस्पताल पहुंचे।


रहवासियों ने जब गोली चलने की आवाज सुनी तो तुरंत ही बाहर निकले और देखा की युवती सड़क पर पड़ी है। उन्होंने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, एडिशनल एसपी देवेंद्र सिंह पाटीदार, नौगांव टीआई भागचंद तवर पहुंचे। बताया जा रहा है करीब तीन से चार फायर हुए इसमें युवती को गोली लगी और मौके पर उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए धार जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।


छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था पीड़िता

धार जिला अस्पताल में पहुंचे परिवारजन ने  बताया कि दो साल पूर्व दीपक नामक युवक पर छेड़छाड़ का प्रकरण पूजा ने दर्ज करवाया था। बुधवार को कोर्ट पेशी में जाना था। सुबह नौ बजे पूजा अपनी दोनों बहनों के साथ घर से निकली। इसमें सिल्वर हिल्स स्थित एक अधिकारी के घर पर पूजा काम करने जाती है। जहां काम समाप्त करने के बाद वह कोर्ट पेशी के लिए निकली। परंतु इस बीच रास्ते में वसंत विहार स्थित शीतला माता मंदिर के पास युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। स्वजनों का आरोप है कि यह हत्या दीपक नामक युवक ने ही की है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

श्री सीताराम नाम जप 1008 कुण्डीय महायज्ञ में एक साथ बैठे 1100 यजमान

श्री सीताराम नाम जप 1008 कुण्डीय महायज्ञ में एक साथ बैठे 1100 यजमान

सागर  25 अप्रैल 2023: सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजघाट स्थित माँ शारदा देवी मंदिर प्रागण्य में चल रहे विश्व कल्याण हेतु श्री सीताराम नाम जप 1008 कुण्डीय महायज्ञ में हजारों श्रद्धालु पहुंचे। मंगलवार को महायज्ञ में व्यास नगर में यज्ञाचार्य द्वारा यजमानों को यज्ञ के पूर्व शिक्षा दी गई जिसमें हवन यज्ञ में बैठने के नियम बतलाये गये किस तरह नियमों का पालन करके यजमानों को पूर्ण रीति नीति के अनुरासार हवन यज्ञ में बैठना है। शाम को यजमानों के लिये हवन यज्ञ मंडप में मंत्र उच्चारण के साथ प्रवेश कराया गया तथा पूर्ण विधि विधान एवं पूजा अर्चना कर चारों वेदों की पूजा करायी गई कलश यात्रा में लाये गये नर्मदा जल से शिवजी का जल अभिषेक कराया गया। इस अवसर पर भजन मंडलियों द्वारा 24 घंटे श्री सीताराम नाम जप का पाठ किया जा रहा है। 


यज्ञ शाला में 1100 यजमान जोड़े सहित बैठे आज से हवन आहुतियां शुरू की जायेंगी। श्री सीताराम नाम जप 1008 कुण्डीय महायज्ञ में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, डॉ. वीरेन्द्र पाठक, अरविंद सिंह राजपूत टिंकू राजा, आकाश सिंह राजपूत, कुंवर सिंह ठाकुर, राजकुमार बरकोटी सहित यज्ञ समिति ने विधि विधान से पूजा अर्चना की एवं महायज्ञ की व्यवस्थाओं का चहुं ओर निरीक्षण किया। मेले में लगी दुकानों तथा बच्चों ने झूलों का लुफ्त उठया क्षेत्रवासियों ने मेले में जमकर खरीदी की। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, यज्ञशाला तथा मेले की व्यवस्थाओं में अपना सहयोग करते नजर आये। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यज्ञ समिति के सदस्य एवं पुलिस कर्मी क्षेत्र में मौजूद रहे।
Share:

विधायक निधि के कार्य समय-सीमा में पूरे नही और गुणवत्ताहीन ▪️पूर्वमंत्री हर्ष यादव ने दिया धरना

विधायक निधि के कार्य  समय-सीमा में पूरे नही और  गुणवत्ताहीन 
▪️पूर्वमंत्री हर्ष यादव ने दिया धरना


देवरी कला,25 अप्रैल 2023 । सागर जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्रके  केसली ब्लॉक में विधायक निधि सहित अन्य मदवार स्वीकृत कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण ना कराए जाने एवं गुणवत्ताहीन कार्य न कराए जाने के संबंध में विधायक हर्ष यादव ने समस्त कांग्रेसियों के साथ हाथ में काली पट्टी बांधकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि जनपद पंचायत केसली मुख्यालय की ग्राम पंचायत केसली में विगत वर्ष 2014-15 से आज दिनांक तक विधायक विकास निधि मद अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों में अधिकतर कार्य लम्बे समय से अधूरे व अ प्रारंभ स्थिति में है स्वीकृत कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक एवं लगातार मौखिक निर्देशों के बाद भी निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण नहीं किया जा रहा है। साथ ही मुद्रांक शुल्क मद से वर्ष 2017-18 में स्वीकृत निर्माण कार्यों में बेहद गुणवत्ताहीन एवं समय-सीमा में पूर्ण नहीं कराया गया है। मुद्रांक शुल्क मद से स्वीकृत सभी मंगल भवनों के गुणवत्ता की जाँच कराते हुए समय-सीमा में पूर्ण कराया जाए। क्षेत्र के निर्माण कार्यों के संबंध में लगातार त्रैमासिक समीक्षा बैठक एवं जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत वार बैठक में संबंधित जनपद पंचायत CEO एवं सहायक यंत्री, उपयंत्री, सहित संबंधित सचिव / प्रभारी सचिवों को विधायक निधि मद एवं मुद्रांक शुल्क मद से स्वीकृत कार्यो की गुणवत्ता एवं समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराए जाने के मौखिक / लिखित निर्देश प्रदाय करने के बाद भी लगातार निर्देशों की अवहेलना की जा रही है।

विधायक विकास निधि मद / मुद्रांक शुल्क मद सहित अन्य मदवार स्वीकृत कार्यो में लगातार लापरवाही / वित्तीय अनियमितताए करने एवं निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण ना कराते हुए गुणवत्ताहीन कार्य करने वाले दोषियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जावे ताकि क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त कार्य समय-सीमा में पूर्ण हो सकें।

 धरना प्रदर्शन में उमेश खेंहुरिया,शिवराज सिंह ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुखदेव अरेले, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सरमन लोधी,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह ठाकुर,नंदकिशोर अरेले, अनिल सिंघई,नरेशजैन तेंदूडाबर, अंशुल मिश्रा,चंद्रभान दीवान, हरिशंकर विश्वकर्मा,मुकेश सोनी,निरंजन सिंह, भरत तिवारी,अरविंद साहू, शत्रुघन साहनी, श्रीकृष्ण सोनी सहित समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता धरने में शामिल रहे।


Share:

Archive