Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्री सीताराम नाम जप 1008 कुण्डीय महायज्ञ में एक साथ बैठे 1100 यजमान

श्री सीताराम नाम जप 1008 कुण्डीय महायज्ञ में एक साथ बैठे 1100 यजमान

सागर  25 अप्रैल 2023: सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजघाट स्थित माँ शारदा देवी मंदिर प्रागण्य में चल रहे विश्व कल्याण हेतु श्री सीताराम नाम जप 1008 कुण्डीय महायज्ञ में हजारों श्रद्धालु पहुंचे। मंगलवार को महायज्ञ में व्यास नगर में यज्ञाचार्य द्वारा यजमानों को यज्ञ के पूर्व शिक्षा दी गई जिसमें हवन यज्ञ में बैठने के नियम बतलाये गये किस तरह नियमों का पालन करके यजमानों को पूर्ण रीति नीति के अनुरासार हवन यज्ञ में बैठना है। शाम को यजमानों के लिये हवन यज्ञ मंडप में मंत्र उच्चारण के साथ प्रवेश कराया गया तथा पूर्ण विधि विधान एवं पूजा अर्चना कर चारों वेदों की पूजा करायी गई कलश यात्रा में लाये गये नर्मदा जल से शिवजी का जल अभिषेक कराया गया। इस अवसर पर भजन मंडलियों द्वारा 24 घंटे श्री सीताराम नाम जप का पाठ किया जा रहा है। 


यज्ञ शाला में 1100 यजमान जोड़े सहित बैठे आज से हवन आहुतियां शुरू की जायेंगी। श्री सीताराम नाम जप 1008 कुण्डीय महायज्ञ में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, डॉ. वीरेन्द्र पाठक, अरविंद सिंह राजपूत टिंकू राजा, आकाश सिंह राजपूत, कुंवर सिंह ठाकुर, राजकुमार बरकोटी सहित यज्ञ समिति ने विधि विधान से पूजा अर्चना की एवं महायज्ञ की व्यवस्थाओं का चहुं ओर निरीक्षण किया। मेले में लगी दुकानों तथा बच्चों ने झूलों का लुफ्त उठया क्षेत्रवासियों ने मेले में जमकर खरीदी की। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, यज्ञशाला तथा मेले की व्यवस्थाओं में अपना सहयोग करते नजर आये। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यज्ञ समिति के सदस्य एवं पुलिस कर्मी क्षेत्र में मौजूद रहे।
Share:

विधायक निधि के कार्य समय-सीमा में पूरे नही और गुणवत्ताहीन ▪️पूर्वमंत्री हर्ष यादव ने दिया धरना

विधायक निधि के कार्य  समय-सीमा में पूरे नही और  गुणवत्ताहीन 
▪️पूर्वमंत्री हर्ष यादव ने दिया धरना


देवरी कला,25 अप्रैल 2023 । सागर जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्रके  केसली ब्लॉक में विधायक निधि सहित अन्य मदवार स्वीकृत कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण ना कराए जाने एवं गुणवत्ताहीन कार्य न कराए जाने के संबंध में विधायक हर्ष यादव ने समस्त कांग्रेसियों के साथ हाथ में काली पट्टी बांधकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि जनपद पंचायत केसली मुख्यालय की ग्राम पंचायत केसली में विगत वर्ष 2014-15 से आज दिनांक तक विधायक विकास निधि मद अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों में अधिकतर कार्य लम्बे समय से अधूरे व अ प्रारंभ स्थिति में है स्वीकृत कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक एवं लगातार मौखिक निर्देशों के बाद भी निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण नहीं किया जा रहा है। साथ ही मुद्रांक शुल्क मद से वर्ष 2017-18 में स्वीकृत निर्माण कार्यों में बेहद गुणवत्ताहीन एवं समय-सीमा में पूर्ण नहीं कराया गया है। मुद्रांक शुल्क मद से स्वीकृत सभी मंगल भवनों के गुणवत्ता की जाँच कराते हुए समय-सीमा में पूर्ण कराया जाए। क्षेत्र के निर्माण कार्यों के संबंध में लगातार त्रैमासिक समीक्षा बैठक एवं जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत वार बैठक में संबंधित जनपद पंचायत CEO एवं सहायक यंत्री, उपयंत्री, सहित संबंधित सचिव / प्रभारी सचिवों को विधायक निधि मद एवं मुद्रांक शुल्क मद से स्वीकृत कार्यो की गुणवत्ता एवं समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराए जाने के मौखिक / लिखित निर्देश प्रदाय करने के बाद भी लगातार निर्देशों की अवहेलना की जा रही है।

विधायक विकास निधि मद / मुद्रांक शुल्क मद सहित अन्य मदवार स्वीकृत कार्यो में लगातार लापरवाही / वित्तीय अनियमितताए करने एवं निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण ना कराते हुए गुणवत्ताहीन कार्य करने वाले दोषियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जावे ताकि क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त कार्य समय-सीमा में पूर्ण हो सकें।

 धरना प्रदर्शन में उमेश खेंहुरिया,शिवराज सिंह ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुखदेव अरेले, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सरमन लोधी,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह ठाकुर,नंदकिशोर अरेले, अनिल सिंघई,नरेशजैन तेंदूडाबर, अंशुल मिश्रा,चंद्रभान दीवान, हरिशंकर विश्वकर्मा,मुकेश सोनी,निरंजन सिंह, भरत तिवारी,अरविंद साहू, शत्रुघन साहनी, श्रीकृष्ण सोनी सहित समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता धरने में शामिल रहे।


Share:

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिवों के प्रभार बदले: सीपी मित्तल को सौंपी सागर समेत 13 जिला इकाइयों की कमान

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिवों के प्रभार बदले: सीपी मित्तल को सौंपी सागर समेत 13 जिला इकाइयों की कमान


सागर, 25 अप्रैल,2023 :  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और मध्यप्रदेश के सह प्रभारी श्री सी पी मित्तल को सागर जिला शहर एवं ग्रामीण इकाइयों की कमान सौंपी गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश के प्रभारी श्री जेपी अग्रवाल ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिवों के कार्यों का नए सिरे से विभाजन किया है। 
                    मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने उक्त संबंध में बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तथा प्रदेश के सह प्रभारी श्री सी पी मित्तल को सागर संभाग समेत कटनी, शहडोल, सतना व रीवा के शहर व ग्रामीण इकाइयों की कमान सौंपी है। वे जल्द ही अपने प्रभाव क्षेत्र का दौरा शुरू कर संबंधित जिलों में चुनावी तैयारियों संबंधी संगठनात्मक बैठके लेंगे।
Share:

खुरई एवं मालथौन में दीनदयाल अंत्योदय रसोई को मिली मंजूरी▪️रियायती दर पर भोजन की थाली उपलब्ध होगी

खुरई एवं मालथौन में दीनदयाल अंत्योदय रसोई को मिली मंजूरी
▪️रियायती दर पर भोजन की थाली उपलब्ध होगी



सागर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आज दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के अंतर्गत मंजूरी दी गई है। योजना में खुरई नगर पालिका क्षेत्र एवं मालथौन नगर परिषद क्षेत्र में रसोई घर निर्माण किए जाकर यह सुविधा दी जाएगी।  

प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से खुरई एवं मालथौन में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें रसोई निर्माण हेतु 25-25 लाख रूपए की राशि खुरई एवं मालथौन निकाय को स्वीकृत की गई है। उल्लेखनीय है कि उक्त रसोई केन्द्रों के माध्यम से खुरई एवं मालथौन में जरूरतमंदों को किफायती दर पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।


मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि खुरई एवं मालथौन दीनदयाल अंत्योदय रसोई केन्द्र में जरूरतमंद हितग्राहियों को रियायती दर पर भोजन की थाली उपलब्ध कराई जायेगी। भोजन थाली में 160 ग्राम गेहूं की लगभग 5 रोटियां, पौष्टिक सब्जी, प्रोटीन युक्त दाल, चावल परोसा जाएगा।
खुरई और मालथौन में दीनदयाल अंत्योदय रसोई घर की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त किया है।





Share:

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा के दूसरा दिन▪️सागर की तीनबत्ती का किया जिक्र#bageshwardham

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा के दूसरा दिन
▪️सागर की तीनबत्ती का किया जिक्र

#bageshwardham

सागर। बहेरिया स्थित बांके बिहारी नगर में मंगलवार को  बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा की शुरुआत शाम 4 बजे हुई कथा स्थल पर प्रवेश के साथ ही व्यास पीठ की की आरती हुई।  आरती में कथा की अध्यक्षता कर रहे संत रामाश्रय दास, मुख्य आयोजक मुख्य आयोजक भूपेंद्र सिंह बहेरिया, संदीप दुबे के परिवार सहित अथिति के रूप में विनीत पटेरिया जनपद अध्यक्ष देवरी, राजस्व एवं परिवहन मंत्री के पुत्र आकाश राजपूत, राजीव हजारी, अनिल तिवारी एसवीएन एवं फ्रांस से आय भक्त थिबाऊल्ट थामस, अमेरिका से आय राजेश जी एवं जापान से आए सकुरई ने व्यास पीठ की आरती की।


 फिर सीताराम हनुमान नाम जप के साथ कथा के दौरान कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मीरा और राधा के जीवन चरित्र एवं दोनो के प्रेम में अंतर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राधा रानी द्वापर युग में हुई मीरा कलयुग में राधा ने वियोग सहा मीरा ने हर समय अपने प्रभु को देखा। राधा जी ठाकुर जी को श्रृंगार कर दिखाया मीरा भगवान के लिए जोगन बन भाव में रहते हुए जीवन घनश्याम को समर्पित किया। 

राधा के साथ अष्ट सखियां रहती थी और भगवान कृष्ण को राधा के संदेश देती रहती थी, मीरा के साथ तो उनके परिवार जन भी नहीं थे। एक बार मीरा ने महल की छत पर खड़े होकर कहा मां मेरा दूल्हा कहां है मां मुझे दूल्हा चाहिए मुझे भी श्रृंगार करना है। बेटी की संतुष्ट करने के लिए उनकी मां ने ठाकुर जी की मूर्ति को उनके हाथ में देते हुए कहा कि यही है तुम्हारा दूल्हा। मीरा ने श्रृंगार किया और मां से कहा की मां रात में मेरी शादी हो गई। 


जाके सिर मोर मुकुट मेरो पति सोई। उन्होंने कहा राधा ने कभी घर नहीं छोड़ा वे कहीं भी गई चाहे वृंदावन, नंदगांव गई या कहीं और गई वहां से घर वापिस आ गई। मीरा ने भगवान के लिए अपने घर, परिवार, रिश्तेदार के साथ सब कुछ छोड़ दिया, राधा लाली कहलाती थी मीरा दासी के भाव में थी। अंतर क्या दोनों की प्रीत में देखो इक प्रेम दीवानी इक दरस दीवानी, इक जीत न पाती एक हार न पाती। इसके बाद भी दोनों समान है दोनों के प्रेम में कोई अंतर नहीं है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सेन समाज जयंती समारोह एवं परिचय सम्मेलन सम्पन्न

सेन समाज जयंती समारोह एवं परिचय सम्मेलन सम्पन्न


 सागर, 25 अप्रैल ,2023। राष्ट्रीय नाई  महासभा  एवं  सेन शक्ति महासभा द्धारा  आयोजित सेन जयंती समारोह में   हजारो की संख्या में लोग पधारे।  कार्यक्रम में मुख्या अतिथि सागर सांसद राज बहादुर सिंह एवं महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी रहे विशेष अतिथि में नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया , नेवी  जैन  , अर्पित पांडेय  , राजकुमार पचौरी , पुरषोत्तम चौबे  रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता  सेन समाज  प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर सेन ने की। कार्यक्रम  को सम्बोधित करते हुआ सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि सेन समाज का  इतिहास सदैव गौरवशाली एवं विश्वास पात्र माना जाता है उन्होंने शिक्षा पर बल देते हुआ कहा कि हर समाज की उन्नति शिक्षा में निहित है।  


महापौर प्रतिनिधि सुशील  तिवारी ने महिला शक्ति की प्रसंशा करते हुआ कहा कि कार्यक्रम की सफलता महिलाओं की बड़ी संख्या है। कार्यक्रम को नेवी जैन , अर्पित पांडेय  विधायक लारिया , राजकुमार पचौरी  ने भी सम्बिधित किया , कार्यक्रम में 300 वरिष्ठजनो का सम्मान , मेधावी छात्र-छात्राओं  का समाज के अधिवक्ता  एवं पत्रकारों का  सम्मान   के साथ समाज के नवयुवक युवतिओं  ने बेबाकी से मंच से परिचय दिया। साथ ही समाज की नन्ही बालिकाओं ने राधा - कृष्ण  नृत्य से सबका मन मोह लिया। साथ ही सेन स्मारिका पत्रिका का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में भोपाल, विदिशा ,  बण्डा , रहली , देवरी , मालथोन ,गढ़ाकोटा , बांदरी सहित प्रदेश से लोग उपस्तिथ  रहे।  मुख्य रूप से  भागीरथ  सेन , रामकिशन सेन , पुराण लाल सेन, महेश , विनोद , पप्पू , मनीष,   गुलाब , श्रीकांत , राजकुमार सेन अशोक सेन ऋतिक राजा  डॉ राजू, राकेश अनुज राहुल सेन सहित बढ़ी संख्या में समाजजन  उपिस्थत  थे।



Share:

सागर के अभिषेक चोरसिया हत्याकांड के आरोपियों को आजीवन कारावास

सागर के अभिषेक चोरसिया हत्याकांड के आरोपियों को आजीवन कारावास


सागर । हत्या करने वाले आरोपी अमन उर्फ गट््टु नामदेव, आदित्य सोनी को भादवि की धारा- 302 सहपठित धारा- 34 के तहत आजीवन कारावास एवं पॉच-पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड तथा बलराम सोनी एवं ओमप्रताप सोनी को भादवि की धारा- 302 सहपठित धारा- 34 के तहत आजीवन कारावास एवं पॉच-पॉच हजार रूपये जुर्माने व धारा- 506बी, 323/34 के तहत 06-06 माह सश्रम कारावास, एवं एक-एक हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीष श्री षिवबालक साहू की न्यायालय ने दोषी करार देते हुये दंडित किया एवं शेष आरोपियों केा संदेह का लाभ देते हुये दोषमुक्त किया गया । मामले की पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री सौरभ डिम्हा ने की ।

अभियोजन मीडिया प्रभारी ए.डी.पी.ओ सौरभ डिम्हा ने बताया कि फरियादी  महेष चौरसिया ने थाना कोतवाली मे ंरिपोर्ट लेख कराई कि मै बीजासेन मंदिर के पास पुरव्याउ टौरी सागर में रहता हूॅ दिनॉक 08.12.20 को रात करीब 10ः30 बजे मै खाना खाकर अपने दरवाजे के पास खड़ा कि हनुमान मंदिर के पास से अपने लड़के छोटू उर्फ  आभाषक चौरसिया की चिल्लाने की आवाज सुनकर मैं वहाँ गया तो देखा कि मेरे लड़के छोटू उर्फ अभिषेक चौरसिया को आदित्य सोनी एवं गट्टू नामदेव मॉ बहिन की गंदी गंदी गालियाँ दे रहे थे मैंने पूछा कि क्या बात है  तो मेरे लड़के ने मुझे बताया कि मैं शादी से खाना खाकर घर लौट रहा था तो इन दोनों ने बिना किसी बात के पीछे चैथी पर चाटा मारा और गिचड रहे हैं। तो मैने एवं मेरे लड़के ने उनको गाली देने से मना किया तो उन दोनो ने चिल्ला कर अपने दोस्तों को बुला लिया। तो छोटू सोनी टम्पी उर्फ सचिन सोनी बल्लू सोनी ओम प्रताप सोनी पियूष चौरसिया इमली वाला अब्बू यादव दीपक रैकवार तथा उनके 3.4 अज्ञात साथी सभी आ गये। फिर सभी ने एक होकर बोला कि मारो साले को जान से खत्म कर दो तो आदित्य सोनी गट्टू नामदेव ने चाकू से ,छोटू सोनी ने कटर से पियूष चौरसिया ने शराब की बोतल से जान से मारने की नियत से मेरे लड़के छोटू उर्फ अभिषेक को मारपीट की जिससे उसके बॉये पैर की जाँध बायें पैर में घुटने के पीछे दाहिने पैर की जाँघ में पेट में बायी तरफ एवं कई जगह चोटे आई कि वे सभी मेरे लड़के छोटू उर्फ अभिषेक को पटककर लात घूॅसा मारने लगे। मैं बचाने लगा और चिल्लाने लगा तो बल्लू सोनी एवं ओमप्रताप सोनी ने मुझे चाकू से मारपीट किया जिससे मुझे भी चोटे आई हल्ला सुनकर मेरी पत्नी किरन चौरसिया मुहल्ले के राजा चौरसिया अनूप चौरसिया नरेन्द्र चौरसिया आ गये थे जिन्होंने बीच बचाव किया घटना देखी है। फिर मारपीट करने वालों सभी भाग गये थे। मारपीट के कारण आई चोटो के कारण मेरा लड़का बेहोश हो गया था उसे काफी ख्ूान बह रहा था तो राजेष और अनूप चौरसिया  मेरे लड़के को आटो से अस्पताल ले आये थे। फिर मैं पुलिस को सूचना देकर पीछे से पुलिस वालों के साथ तिली अस्पताल आया तो डाक्टर साहब ने मेरे लड़के को मृत घोषित कर दिया। मेरा लड़‌का मारपीट से आर्ट चोटों के कारण इलाज के समय अस्पताल में खतम हो गया है। मारपीट करने वाले अज्ञात व्यक्तियों को मिलने पर देखकर पहचान लूंगा। सो रिपोर्ट करता हूँ । अस्पताल में रिपोर्ट लेख कराई मामले की विवेचना थाना कोतवाली द्वारा प्रारंभ की गई घटना स्थल का नक्षा मौका तैयार किया गया एवं अन्य साक्ष्य एकत्रित किये गये। घटना से संबंधित साक्षियों के कथन लेख किये गये । आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर मारपीट में उपयोग किये गये हथियार जब्त किये गये और जब्तषुदा हथियार व अन्य जब्तषुदा सामग्री को परीक्षण हेतु एफएसएल सागर भेजा अन्य अज्ञात आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया जिसमे ततकालीन थाना प्रभारी नवल आर्य द्वारा विवेचना उपरांत  नाबालिग आरोपियों का अभियोग पत्र बाल न्यायालय में एवं अन्य आरोपी अमन उर्फ गट्टु नामदेव , आदित्य सोनी, बलराम सोनी एवं ओमप्रताप सोनी, जितेन्द्र उर्फ छोटू सोनी , चेतन उर्फ सिद्धांत, दीपक उर्फ चीनी ,जगदीष उर्फ जग्गी एवं पियूष चौरसिया का अभियोग पत्र जेएमएफसी न्यायालय में पेष किया गया जहॉ से मामला सेषन न्यायालय को उपार्पित किया गया । जहॉ आरोपियो का विचारण प्रारंभ हुआ विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा साक्षियों के कथन कराये गये बचाव पक्ष द्वारा भी अपने साक्षियों को परीक्षित कराया गया । अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं दस्तावेजो को प्रमाणित कराया गया एवं  अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया जहॉ विचारण उपरांत  न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीष श्री षिवबालक साहू की न्यायालय ने आरोपियों को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया ।

Share:

रहने योग्य शहर बनाने के सर्वोत्तम प्रयास के लिए सागर स्मार्ट सिटी को मिला प्रतिष्ठित हुडको अवार्ड

रहने योग्य शहर बनाने के सर्वोत्तम प्रयास के लिए सागर स्मार्ट सिटी को मिला प्रतिष्ठित हुडको अवार्ड

सागर  25 अप्रैल 2023 : भारत सरकार के उपक्रम हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (हुडको) ने सागर स्मार्ट सिटी का चयन लिविंग एनवायरमेंट को बेहतर बनाने के लिए शुरू की गई सर्वाेत्तम प्रथाओं के लिए अवार्ड विजेताओं में किया। केन्द्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी के मुख्य आतिथ्य में हुडको के 53वें स्थापना दिवस 25 अप्रैल को हुडको इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में राष्ट्रीय समारोह आयोजित किया गया। इसमें विशिष्ठ अतिथि केन्द्रीय आवास और शहरी मंत्रालय के सचिव श्री मनोज जोशी और हुडको के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कुलदीप नायर ने अवार्ड विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। सागर स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ श्री चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार सागर का प्रतिनिधित्व करते हुए कंपनी सचिव श्री रजत गुप्ता ने समारोह में अवार्ड प्राप्त किया। 
हुडको द्वारा प्रत्येक वर्ष विभिन्न थीमों में कुल 10 अवार्ड प्रदान किए जाते हैं। वर्ष 2022-2023 के लिए देशभर से प्राप्त हुई प्रविष्टियों में से कुल 7 थीमों में 7 पुरस्कारों के लिए चयनित विजेताओं महाराष्ट्र, केरल, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडू, उत्तराखंड को एक-एक व मध्यप्रदेश में सागर स्मार्ट सिटी को दो थीमों हाउसिंग अर्बन पॉवर्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर और अर्बन ट्रांसपोर्ट के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

सागर को इसलिए मिला अवार्ड

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर को सर्वाेत्तम रहने योग्य शहर बनाने के लिए किए गए प्रयासों में विभिन्न स्मार्ट पार्काें के पुनर्विकास एवं निर्माण और शहर में स्मार्ट एवं चौड़ी सर्वसुविधायुक्त सड़कों के विकास को सराहा गया। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सहित देशभर से प्राप्त हुई प्रविष्टियों के कई दौर के परीक्षणों के बाद हुडको अवार्ड के ज्यूरी बोर्ड ने फील्ड विजिट के लिए सागर स्मार्ट सिटी का चयन किया। हुडको के ज्वाइंट जनरल मैनेजर श्री एचआर गायधानी के नेतृत्व में फील्ड विजिट के लिए आई टीम ने स्मार्ट पार्काें का निरीक्षण किया और लगभग 5 वर्ष पूर्व इन पार्काें की स्थिति और वर्तमान स्थितियों में आए सकारात्मक बदलावों से शहर व नागरिकों को हो रहे लाभ की सराहना की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बच्चों, महिलाओं युवाओं, बुजुर्गाें एवं दिव्यांगजन सहित सभी नागरिकों की स्वस्थ व खुशहाल जीवनशैली में इन पार्काें के साथ-साथ विभिन्न वार्डों में बनाए गए पार्क एंड प्ले एरिया विकास को महत्वपूर्ण पाया। इनके निर्माण से वायु गुणवत्ता इंडेक्स एवं हरियाली में भी सकारात्मक बदलाव आए हैं। उन्होंने स्मार्ट रोड कॉरिडोर निर्माण का भी निरीक्षण किया एवं स्मार्ट सिटी द्वारा सागर के शहरी परिवहन की जटिलताओं को समझते हुए भविष्य में बेहतर परिवहन सुविधाएं और सुगम आवागमन क्षमता विकास के लिए किए गए कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्मार्ट रोड के निर्माण से पूर्व की स्थिति व वर्तमान स्थिति का तुलनात्मक परीक्षण किया। उन्होंने स्मार्ट रोड किनारे लैंड स्केपिंग कार्यों की भी जानकारी ली एवं पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सड़क चौड़ीकरण व निर्माण के दौरान किए गए ट्री ट्रांसप्लांट द्वारा पुनर्जीवित हुए वृक्षों को देखकर सराहना की। विभिन्न सड़क मार्गों से वर्षों पुराने अतिक्रमण हटाकर किए गए चौड़ीकरण पश्चात पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सहित व्यवस्थित फोरलेन और टूलेन स्मार्ट रोड बनाए जाने से शहर का अर्बन ट्रांसपोर्ट सिस्टम मजबूत बनेगा और सुरक्षित आवागमन और गति के साथ सागर सर्वांगीण विकास में सक्षम बनेगा।

हुडको ने अवार्ड के लिए इन थीमों पर मांगी थी प्रविष्टियां
अर्बन गवर्नेंस, हाउसिंग अर्बन पॉवर्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, अर्बन ट्रांसपोर्ट, एनवायरमेंटल मैनेजमेंट एनर्जी कंजर्वेशन एंड ग्रीन बिल्डिग, सेनिटेशन, अर्बन डिजाइन रीजनल प्लानिंग इनर-सिटी रेविटलाइजेशन एंड कंजर्वेशन, डिजास्टर प्रिपेयर्डनेस मिटीगेशन एंड रिहेबिलिटेशन।
Share:

Archive