कथा हमें जीवन जीने की शिक्षा देती है - शैलेष केशरवानी


कथा हमें जीवन जीने की शिक्षा देती है - शैलेष केशरवानी


सागर। विट्ठल नगर में श्रीमती सुमित्रा पंडित गणेश प्रसाद नायक द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथावाचक आचार्य पंडित श्री अनिल दुबे जी शास्त्री ने कहा कि राम जी भगवान विष्णु के 7वें अवतार माने जाते हैं। हमेशा से राम भगवान को एक आदर्श पुरुष माना गया है। इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम राम भी कहा जाता है। भगवान राम के कई सारे ऐसे गुण हैं जिन्हें आप अपने जीवन में अपनाकर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है। श्रीराम के जीवन में कई ऐसे अवसर आए जब उन्होंने विपरीत माहौल में भी अपनी संयम का बांध नहीं टूटने दिया। इसलिए आप सभी अपने जीवन में संयम बनाए रखिए और जो भगवान द्वारा आपको मनुष्य शरीर गया है उसे धर्म और कर्म में लगाइए।



इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री शैलेश केशरवानी ने कहा कि कि पूजन,पाठ, हवन, यज्ञ आदि जितने भी सत्कर्म है।वह हमें कथा सुनने से प्राप्त होते हैं। रामकथा ही मनुष्य को जीवन जीने की कला सिखाती है। कैसे मित्र बनाना चाहिए, कैसे माता-पिता की सेवा करना चाहिए, कैसे अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए, कैसे परिवार में प्रेम और सामंजस्य बनाना चाहिए, कैसे और क्यों समाज से जुड़ना चाहिए और समाज सेवा करनी चाहिए, इसीलिए प्रत्येक मानव को कथा की शरण में आना चाहिए। 

इस अवसर पर आयोजक मुकेश नायक गीता नायक अशोक नायक उमेश नायक सहयोगी चंदन तिवारी बबली श्रीवास्तव अभिषेक तिवारी जितेंद्र हरीश अभिषेक मिश्रा बृजेश चौरसिया सौरभ मिश्रा शालिनी सिंह पूजा शर्मा और बड़ी संख्या में श्रोता गण उपस्थित रहे।




Share:

अंत्योदय समिति का गठन, बीजेपी नेताओं को नवाजा : सागर में जिला स्तरीय , 11 विकासखंडो, 16 नगरपालिकाओं/नगर पंचायतों और नगर निगम में अंत्योदय समितियों का गठन , देखे : पूरी सूची

अंत्योदय समिति का गठन, बीजेपी नेताओं को नवाजा सागर में   जिला स्तरीय , 11 विकासखंडो, 16 नगरपालिकाओं/नगर पंचायतों और नगर निगम में अंत्योदय समितियों का गठन , 

देखे : पूरी सूची

तीनबत्ती न्यूज
सागर,24 अप्रैल,2023। चुनावी साल में निगमों और विभिन्न समितियों में बीजेपी कार्यकर्ताओं नेताओं की नियक्तिया हो रही है। सागर जिले में अंत्योदय समितियों में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां एक साथ कर दी गई है। कलेक्टर के आदेश से सागर जिला, 11 विकासखंडो, 16 नगरपालिकाओं/नगर पंचायतों और नगर निगम में अंत्योदय समितियों का गठन किया गया है। 

समितियों के प्रमुख कार्य

पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर की हर योजना, परियोजना एवं निर्माण कार्यों पर निगरानी। शिक्षा, स्वास्थ्य , सड़क, सफाई आदि की निगरानी। राशन व्यवस्था पर निगरानी। सरकार के महत्वपूर्ण अभियानों में इन समितियों की सक्रिय भागीदारी होती है। खास बात है कि समितियों की हर महीने बैठकें होती है। बैठकों के लिए शासन स्तर से खर्च की व्यवस्था भी की जाती है। 


देखे सूची : 


सागर जिला की अंत्योदय समिति




विकासखंड देवरी की समिति

          
     विकासखंड खुरई की समिति



विकासखंड समिति मालथोंन


        विकासखंड समिति बीना 


       विकासखंड समिति राहतगढ़



          विकासखंड जेसीनगर
           विकासखंड शाहगढ़

           

       विकासखंड केसली



             विकासखंड बंडा 
                        विकासखंड  सागर


           विकासखंड रहली



        नगरपालिका बीना



         नगंरपालिका देवरी



         नगरपलिका खुरई 
तीनबत्ती न्यूज
      नगरपालिका मकरोनिया




         नगर पालिका रहली



         नगरपालिका गढ़ाकोटा
         

तीनबत्ती न्यूज  :  नगर पंचायत बंडा



नगर पंचायत शाहगढ़


नगर पंचायत बांदरी


तीनबत्ती न्यूज :  नगर पंचायत मालथोन 



         नगरपंचायत बरोदिया




        नगर पंचायत राहतगढ़




         नगर पंचायत बिलहरा


          नगर पंचायत सुरखी




 तीनबत्ती न्यूज: नगरपंचायत शाहपुर



         नगर पंचायत कर्रापुर




      नगर निगम सागर




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ की कलश यात्रा में पहुंचे देश प्रदेश से श्रद्धालु▪️बरमान से नर्मदा जल लेकर पहुंची कलश यात्रा

Sagar: श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ की कलश यात्रा में पहुंचे देश प्रदेश से श्रद्धालु

▪️बरमान से नर्मदा जल लेकर पहुंची कलश यात्रा


सागर  24 अप्रैल 2023: राजघाट माँ शारदा देवी मंदिर प्रागण्य में परम तपस्वी संत श्री आत्मानंददास जी त्यागी नेपाली बाबा के सानिध्य में होने वाले श्री सीताराम नाम जप 1008 कुंडीय महायज्ञ के लिये सोमवार को राजघाट से बरमान के लिये 40 बसें निकली जिन्हें राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने रवाना किया जिसमें यजमान, यज्ञशाला समिति के सदस्य तथा जिले सहित प्रदेश देशभर से आये श्रद्धालु बरमान नर्मदा जल लेने के लिये कलश यात्रा में पहुंचे। 


श्री राजपूत द्वारा सभी श्रद्धालुओं को बस में व्यवस्थित बैठाकर नर्मदा जल लेने के लिये रवाना किया साथ ही बरमान पहुंचकर पुनः श्रद्धालुओं का माँ नर्मदा के घाट पर स्वागत किया एवं समस्त श्रद्धालुओं के साथ नर्मदा जी के स्नान करते हुये विधि विधान से पूजा अर्चना की। 



बरमान में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मेला के प्रवक्ता राजकुमार बरकोटी ने बरमान में श्रद्धालुओं के लिये नर्मदा जल का प्रबंध एवं अन्य व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया। जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, वीरेन्द्र पाठक, मूरत सिंह राजपूत, अरविंद सिंह टिंकू राजा, आकाश सिंह राजपूत, कुंवर सिंह ठाकुर, भाजपा नेता देवेन्द्र पप्पू फुस्केले, रामेश्वर नामदेव सहित सभी सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं को बरमान में नर्मदा जी के मंदिर व उनके भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई।  बरमान से लगभग 04 बजे कलश यात्रा नर्मदा जल लेकर श्री सीताराम नाम जप यज्ञशाला पहुंची जहां विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।



गौरतलब है कि विश्व कल्याण के लिये हो रहे श्री सीताराम नाम जप 1008 कुंडीय महायज्ञ में नर्मदा जी के जल से 9 दिन तक शिव जी का अभिषेक यजमान करेंगे। यज्ञशाला में श्रद्धालुओं को रूकने की व्यवस्था भी की गई है जहां उनके भोजन प्रसादी की संपूर्ण व्यवस्था यज्ञ समिति द्वारा कराई गई है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

नगर निगम सागर की दीनदयाल अंत्योदय समिति घोषित, प्रतिभा चोबे बनी अध्यक्ष, 20 सदस्य नियुक्त

नगर  निगम सागर की दीनदयाल अंत्योदय समिति घोषित, प्रतिभा चोबे बनी अध्यक्ष, 20 सदस्य नियुक्त


सागर। नगर पालिक निगम सागर की दीनदयाल अंत्योदय समिति की घोषणा कर दी गई है।  दीनदयाल अंत्योदय समिति  में श्रीमती प्रतिभा रामेश्वर चौबे को अध्यक्ष बनाया गया है।  20 सदस्य  नियुक्त किये गये है। इसमें सभी वर्गो को प्रतिनिधित्व मिला है। जिला कलेक्टर कार्यालय से इसकी सूची जारी हुई है। 




प्रतिभा चोबे बनी अध्यक्ष

नगर निगम की पार्षद रह चुकी और बीजेपी महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष प्रतिभा चौबे को आध्यक्ष बनाए जाने पर बीजेपी नेताओं और नागरिकों ने बधाईयां दी है। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

सागर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 8 पदों लिये आवेदन पत्र आमंत्रित

सागर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के  8 पदों लिये आवेदन पत्र आमंत्रित



सागर 24 अप्रैल 2023 : परियोजना महिला एवं बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक-02 के अंतर्गत आंगनवाडी केन्द्रों में कार्यकर्ता के 2 और सहायिका 6 रिक्त पदों की पूर्ति की जाना हैं। जिसके लिये संबंधित नगरीय क्षेत्र के वार्ड की स्थायी निवासी महिला आवेदिकाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। संत कबीर वार्ड में कार्यकर्ता का एक पद, अम्बेडकर वार्ड में कार्यकर्ता का एक पद, भगवानगंज वार्ड में सहायिका के 3 पद, संतकबरराम वार्ड में सहायिका के 2 पद, विट्ठलनगर वार्ड में सहायिका का 1 पद की पूर्ति की जाना है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में संबंधित परियोजना अधिकारी के कार्यालय में 9 मई 2023 तक सुबह 10 बजे से सांय 6 बजे तक जमा किये जा सकते हैं।


आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्रमंश 12वीं एवं 5वीं, होगी। आवेदिका की आयु .1 जनवरी 2023 को 18 से 45 वर्ष के बीच एवं जिस आंगनवाड़ी केन्द्र हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं, आवेदक को शहरी क्षेत्र में उसी वार्ड का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। स्थायी निवास हेतु मतदाता सूची, राशन कार्ड में संबंधित आवेदक महिला अथवा विवाहित होने पर पति का नाम व अविवाहित होने पर पिता का नाम होना पर निवास मान्य किया जायेगा। निवास हेतु उक्त पूर्ति न होने पर निवास तहसीलदार द्वारा जारी निवास प्रमाण-पत्र मान्य किया जायेगा।
Share:

Sagar: विक्रय पत्रों के नामांतरण की ऐवज में रिश्वत लेने वाले पटवारी को 4 साल की सजा

Sagar: विक्रय पत्रों के नामांतरण की ऐवज में रिश्वत लेने वाले पटवारी को 4 साल की सजा

सागर । विक्रय पत्रों के नामांतरण के ऐवज में रिष्वत लेने वाले पटवारी विवेक जैन को विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर म.प्र श्री आलोक मिश्रा की अदालत ने दोषी करार देते हुये भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की घारा-7 के अंतर्गत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड व धारा-13(1)(डी)सहपठित धारा-13(2) के तहत 04 वर्ष का सश्रम कारावास व पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है।मामले की पैरवी श्री श्याम नेमा सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने की।
घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि दिनांक 29.01.16 को आवेदक रतिराम पटैल ने पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त कार्यालय सागर को लिखित शिकायत/आवेदन दिया कि वह बीना मंे वकालत करता है, उसके समाज के रिश्तेदार बालकिशन ने अपना व अरविंद पटैल के विक्रयपत्र नामांतरण हेतु उसे दिये थे, इसी प्रकार नंदराम ने अपनी बहू के नाम क्रय की गई भूमि का विक्रयपत्र नामांतरण हेतु उसे दिया, उसने अपने रिश्तेदारांे के तीनों विक्रयपत्र नामांतरण कराने के लिये अभियुक्त विवेक जैन  को दिनांक 20.12.2015 को दिये, तो अभियुक्त ने उससे प्रति विक्रयपत्र 3,000/-रू कुल 9,000/-रू रिश्वत की मांग की, उसने यह बात अपने रिश्तेदारों को बताई, तो उन्होने रिश्वत देने से मना किया व लोकायुक्त पुलिस को शिकायत करने को कहा, जिसके संबंध में लिखित सहमति भी दी कि वह अभियुक्त को रिश्वत नहीं देना चाहते, बल्कि रंगे हाथों पकड़वाना चाहते है। आवेदन में वर्णित तथ्यों के सत्यापन हेतु एक डिजीटल वॉयस रिकॉर्डर दिया गया इसके संचालन का तरीका बताया गया, अभियुक्त से रिश्वत मांग वार्ता रिकॉर्ड करने हेतु निर्देशित किया तत्पश्चात् आवेदक द्वारा मॉग वार्ता रिकार्ड की गई एवं अन्य तकनीकि कार्यवाहियॉ की गई एवं टेªप कार्यवाही आयोजित की गई । नियत दिनॉक को आवेदक द्वारा अभियुक्त को राषि दी गई व आवेदक का इषारा मिलने पर टेªपदल के सदस्य मौके पर पहुॅचे और निरीक्षक विजय सिंह परस्ते ने अपना व टेªपदल का परिचय देकर अभियुक्त का परिचय प्राप्त करने के उपरांत, अभियुक्त से रिश्वत राशि के संबंध में पूछे जाने पर बताया गया कि उसने रिश्वत राशि आवेदक से लेकर अपनी पहनी हुयी शर्ट की बायीं जेब में रख लेना तथा लोकायुक्त टीम की शंका होने पर कार्यालय में ही खड़े व्‍यक्ति को दे देना बताया, तब अभियुक्त विवेक जैन के बताये अनुसार पास में ही खड़े व्यक्ति से  पूछे जाने पर उसने रिश्वत राशि अभियुक्त विवेक जैन के द्वारा देना व खुद के हाथ में रखे होना बताया, तत्पश्चात् अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ की गई। विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्षा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा-7 एवं धारा-13(1)(डी) सपठित धारा 13(2) का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेष किया। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय-विषेष न्यायाधीष भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर श्री आलोक मिश्रा की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है ।                                        

Share:

SAGAR: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा : रुद्राक्ष धाम बमोरा से निकली भव्य कलश यात्रा▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया स्वागत#bageshwardham

SAGAR: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत  कथा : रुद्राक्ष धाम बमोरा से निकली भव्य कलश यात्रा

▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया स्वागत

#bageshwardham
तीनबत्ती न्यूज.कॉम
सागर,24 अप्रैल 2023। बहेरिया स्थित बांके बिहारी नगर में सोमवार से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा आज से शुरू हो रही है। इसके लिए पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सोमवार की सुबह सागर पहुंचे। जिसके बाद सुबह 8 बजे से कलश यात्रा बामोरा स्थित रुद्राक्ष धाम से प्रारंभ होकर, दीपाली होटल, बड़े शंकर जी, बहेरिया चौराहे से होते हुए लिंक रोड से कथा स्थल पहुंची। 


कलश यात्रा में मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित लगभग 20 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। मुख्य आयोजक भूपेंद्र सिंह बहेरिया, संदीप दुबे ने बताया की कलश यात्रा में 5 डीजे, 3 पुरुष अखाड़े, 5 डमरू दल, 2 महिला अखाड़े, दलदल घोड़ी, 12 घोड़े, 8 नाचने वाले घोड़े, राधाकृष्ण की सजीव झांकी, शिव तांडव दल, और पुष्प वर्षा वाहन के साथ चल रही कलश यात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ। सिक्ख समाज ने क्रेन से पुष्प वर्षा की। 


जगह जगह पर हुए स्वागत के कारण कलश यात्रा ने लगभग 3:00 बजे कथा स्थल पर प्रवेश किया। 

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कलशयात्रा का स्वागत किया

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने श्री बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री जी की कथा आयोजन हेतु आयोजन हेतु निकाली गई कलशयात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने श्री मद् भागवत जी को पुष्प अर्पित कर दर्शन किये और अपने शीश पर विराजमान किया।


मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह सागर व सागर जिले के लिए गौरव की बात है कि बागेश्वर धाम के पूज्य संत पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के श्रीमुख से श्री मद् भागवत जी कथा के श्रवण का अवसर आज से मिलेगा। मंत्री श्री सिंह ने सभी श्रद्धालुओं से आव्हान किया है कि वे कथा आयोजन में उपस्थित हो कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

इस दौरान शुभम सिंह, सुर्वेंद्र सिंह, सुरेंद्र दुबे, विधायक प्रदीप लारिया, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय से अनिल तिवारी और केशव महाराज, नेवी जैन, अभिषेक गौर  मौजूद थे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: गढ़ाकोटा बस स्टेंड पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, चली लाठिया, वाहनों में तोड़फोड़▪️देखे : हंगामें का वायरल वीडियो

SAGAR: गढ़ाकोटा बस स्टेंड पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, चली लाठिया,  वाहनों में तोड़फोड़

▪️देखे : हंगामें का वायरल वीडियो

तीनबत्ती न्यूज
सागर, 23 अप्रैल ,2023 । सागर जिले में गुंडागर्दी बेखौफ चल रही है। इसका एक नजारा  पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के गृहनगर गढ़ाकोटा में  दिन दहाड़े देखने मिला। आज दोपहर में बस स्टेंड पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और वाहनों में तोड़फोड़ की गई। इस दौरान दो युवक जमीन पर गिर पड़े ।उनको उठाऊठाकर मारा। इस घटना के वीडियो भी वायरल हो गए। पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।  इस दौरान पुलिस भी आ गई। 
                देखे : वीडियो






स्विमिंग पूल पर नहाने पर हुआ था विवाद


                  देखे:वीडियो
घटना आज दोपहर की है। गढ़ाकोटा स्थित स्विमिंग पूल में दमोह के कुछ लडके नहाने आए थे। इस दौरान गढ़ाकोटा के लड़को से कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष बस स्टेंड पर जमकर झगड़े। इस दौरान लाठियो से मारपीट की गई। वाहनों में ताडगोड की गई। कुछ देर तक बस स्टेंड पर अफरातफरी का माहोल रहा। लोग जान बचाने  भागते दिखे। 


 इसके वीडियो वायरल हुए। मौके पर पुलिस भी आ गई। गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनी कांत दुबे ने बताया कि स्विमिंग पूल पर हुए विवाद के बाद बस स्टेंड पर मारपीट हुई है। दोनो पक्षों के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है।
 
खबर पढ़ने किल्क करे

▪️
▪️

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive