Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: विक्रय पत्रों के नामांतरण की ऐवज में रिश्वत लेने वाले पटवारी को 4 साल की सजा

Sagar: विक्रय पत्रों के नामांतरण की ऐवज में रिश्वत लेने वाले पटवारी को 4 साल की सजा

सागर । विक्रय पत्रों के नामांतरण के ऐवज में रिष्वत लेने वाले पटवारी विवेक जैन को विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर म.प्र श्री आलोक मिश्रा की अदालत ने दोषी करार देते हुये भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की घारा-7 के अंतर्गत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड व धारा-13(1)(डी)सहपठित धारा-13(2) के तहत 04 वर्ष का सश्रम कारावास व पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है।मामले की पैरवी श्री श्याम नेमा सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने की।
घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि दिनांक 29.01.16 को आवेदक रतिराम पटैल ने पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त कार्यालय सागर को लिखित शिकायत/आवेदन दिया कि वह बीना मंे वकालत करता है, उसके समाज के रिश्तेदार बालकिशन ने अपना व अरविंद पटैल के विक्रयपत्र नामांतरण हेतु उसे दिये थे, इसी प्रकार नंदराम ने अपनी बहू के नाम क्रय की गई भूमि का विक्रयपत्र नामांतरण हेतु उसे दिया, उसने अपने रिश्तेदारांे के तीनों विक्रयपत्र नामांतरण कराने के लिये अभियुक्त विवेक जैन  को दिनांक 20.12.2015 को दिये, तो अभियुक्त ने उससे प्रति विक्रयपत्र 3,000/-रू कुल 9,000/-रू रिश्वत की मांग की, उसने यह बात अपने रिश्तेदारों को बताई, तो उन्होने रिश्वत देने से मना किया व लोकायुक्त पुलिस को शिकायत करने को कहा, जिसके संबंध में लिखित सहमति भी दी कि वह अभियुक्त को रिश्वत नहीं देना चाहते, बल्कि रंगे हाथों पकड़वाना चाहते है। आवेदन में वर्णित तथ्यों के सत्यापन हेतु एक डिजीटल वॉयस रिकॉर्डर दिया गया इसके संचालन का तरीका बताया गया, अभियुक्त से रिश्वत मांग वार्ता रिकॉर्ड करने हेतु निर्देशित किया तत्पश्चात् आवेदक द्वारा मॉग वार्ता रिकार्ड की गई एवं अन्य तकनीकि कार्यवाहियॉ की गई एवं टेªप कार्यवाही आयोजित की गई । नियत दिनॉक को आवेदक द्वारा अभियुक्त को राषि दी गई व आवेदक का इषारा मिलने पर टेªपदल के सदस्य मौके पर पहुॅचे और निरीक्षक विजय सिंह परस्ते ने अपना व टेªपदल का परिचय देकर अभियुक्त का परिचय प्राप्त करने के उपरांत, अभियुक्त से रिश्वत राशि के संबंध में पूछे जाने पर बताया गया कि उसने रिश्वत राशि आवेदक से लेकर अपनी पहनी हुयी शर्ट की बायीं जेब में रख लेना तथा लोकायुक्त टीम की शंका होने पर कार्यालय में ही खड़े व्‍यक्ति को दे देना बताया, तब अभियुक्त विवेक जैन के बताये अनुसार पास में ही खड़े व्यक्ति से  पूछे जाने पर उसने रिश्वत राशि अभियुक्त विवेक जैन के द्वारा देना व खुद के हाथ में रखे होना बताया, तत्पश्चात् अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ की गई। विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्षा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा-7 एवं धारा-13(1)(डी) सपठित धारा 13(2) का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेष किया। विचारण के दौरान अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया, अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय-विषेष न्यायाधीष भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, सागर श्री आलोक मिश्रा की न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है ।                                        

Share:

SAGAR: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा : रुद्राक्ष धाम बमोरा से निकली भव्य कलश यात्रा▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया स्वागत#bageshwardham

SAGAR: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत  कथा : रुद्राक्ष धाम बमोरा से निकली भव्य कलश यात्रा

▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया स्वागत

#bageshwardham
तीनबत्ती न्यूज.कॉम
सागर,24 अप्रैल 2023। बहेरिया स्थित बांके बिहारी नगर में सोमवार से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा आज से शुरू हो रही है। इसके लिए पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सोमवार की सुबह सागर पहुंचे। जिसके बाद सुबह 8 बजे से कलश यात्रा बामोरा स्थित रुद्राक्ष धाम से प्रारंभ होकर, दीपाली होटल, बड़े शंकर जी, बहेरिया चौराहे से होते हुए लिंक रोड से कथा स्थल पहुंची। 


कलश यात्रा में मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित लगभग 20 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। मुख्य आयोजक भूपेंद्र सिंह बहेरिया, संदीप दुबे ने बताया की कलश यात्रा में 5 डीजे, 3 पुरुष अखाड़े, 5 डमरू दल, 2 महिला अखाड़े, दलदल घोड़ी, 12 घोड़े, 8 नाचने वाले घोड़े, राधाकृष्ण की सजीव झांकी, शिव तांडव दल, और पुष्प वर्षा वाहन के साथ चल रही कलश यात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ। सिक्ख समाज ने क्रेन से पुष्प वर्षा की। 


जगह जगह पर हुए स्वागत के कारण कलश यात्रा ने लगभग 3:00 बजे कथा स्थल पर प्रवेश किया। 

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कलशयात्रा का स्वागत किया

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने श्री बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री जी की कथा आयोजन हेतु आयोजन हेतु निकाली गई कलशयात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने श्री मद् भागवत जी को पुष्प अर्पित कर दर्शन किये और अपने शीश पर विराजमान किया।


मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह सागर व सागर जिले के लिए गौरव की बात है कि बागेश्वर धाम के पूज्य संत पं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के श्रीमुख से श्री मद् भागवत जी कथा के श्रवण का अवसर आज से मिलेगा। मंत्री श्री सिंह ने सभी श्रद्धालुओं से आव्हान किया है कि वे कथा आयोजन में उपस्थित हो कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

इस दौरान शुभम सिंह, सुर्वेंद्र सिंह, सुरेंद्र दुबे, विधायक प्रदीप लारिया, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय से अनिल तिवारी और केशव महाराज, नेवी जैन, अभिषेक गौर  मौजूद थे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: गढ़ाकोटा बस स्टेंड पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, चली लाठिया, वाहनों में तोड़फोड़▪️देखे : हंगामें का वायरल वीडियो

SAGAR: गढ़ाकोटा बस स्टेंड पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, चली लाठिया,  वाहनों में तोड़फोड़

▪️देखे : हंगामें का वायरल वीडियो

तीनबत्ती न्यूज
सागर, 23 अप्रैल ,2023 । सागर जिले में गुंडागर्दी बेखौफ चल रही है। इसका एक नजारा  पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के गृहनगर गढ़ाकोटा में  दिन दहाड़े देखने मिला। आज दोपहर में बस स्टेंड पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और वाहनों में तोड़फोड़ की गई। इस दौरान दो युवक जमीन पर गिर पड़े ।उनको उठाऊठाकर मारा। इस घटना के वीडियो भी वायरल हो गए। पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।  इस दौरान पुलिस भी आ गई। 
                देखे : वीडियो






स्विमिंग पूल पर नहाने पर हुआ था विवाद


                  देखे:वीडियो
घटना आज दोपहर की है। गढ़ाकोटा स्थित स्विमिंग पूल में दमोह के कुछ लडके नहाने आए थे। इस दौरान गढ़ाकोटा के लड़को से कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष बस स्टेंड पर जमकर झगड़े। इस दौरान लाठियो से मारपीट की गई। वाहनों में ताडगोड की गई। कुछ देर तक बस स्टेंड पर अफरातफरी का माहोल रहा। लोग जान बचाने  भागते दिखे। 


 इसके वीडियो वायरल हुए। मौके पर पुलिस भी आ गई। गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनी कांत दुबे ने बताया कि स्विमिंग पूल पर हुए विवाद के बाद बस स्टेंड पर मारपीट हुई है। दोनो पक्षों के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है।
 
खबर पढ़ने किल्क करे

▪️
▪️

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: कार ने बाइक को मारी टक्कर, पिता और उसके दो बेटो की मौत ,तीन अन्य घायल▪️गढ़ाकोटा के पास की घटना, मंत्री गोपाल भार्गव ने बंधाया ढांढस

Sagar: कार ने बाइक को मारी टक्कर, पिता और उसके दो बेटो की मौत ,तीन अन्य घायल
▪️गढ़ाकोटा के पास की घटना, मंत्री गोपाल भार्गव ने बंधाया ढांढस


तीनबत्ती न्यूज
सागर,23 अप्रैल 2023।सागर गढ़ाकोटा मार्ग पर कार एवं मोटरसाइकिल की भिड़ंत में हरदोट निवासी पिता एवं उसके दो पुत्रों की गोवर्धन रेस्टोरेंट के सामने मौके पर मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम हरदोत निवासी अशोक बंसल उम्र 45 वर्ष अपने दो पुत्रों के राहुल 18वर्ष एवं विशाल उम्र 15वर्ष के साथ चना टोरिया बाजे बजाने गए थे।वे बाजे बजाकर अपने घर हरदोत वापिस आ रहे थे की गढ़ाकोटा के पास गोवर्धन ढाबा के पास तीव्र गति से सागर की और जा रही एक कार ने टक्कर मार दी । जिससे मौके पर ही पिता अशोक एवं उसके दोनो पुत्रों की मौके पर मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने पर लोकनिर्माण मंत्री  गोपाल भार्गव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ाकोटा पहुंचे जहां पर विलख रहे छोटे छोटे बच्चो सहित परिजनों को सांत्वना दी।
           घटना का वीडियो





व्यवस्थाएं पर नाराज मंत्री

अस्पताल में मंत्री गोपाल भार्गव साफ सफाई ,बाहर बिजली न होने से अंधेरा मचा था ।ऐसी अव्यवस्था को देखकर श्री भार्गव ने प्रबंधन ने खूब खरी खोटी सुनाई और वे यह भी कहने लगे कि भगवान करे मुझे इस अस्पताल में इलाज कराने कभी भी नहीं आना पड़े। उन्होंने कहा की यहा पर घोर लापरवाही पूर्वक कार्य हो रहा है पूरे कर्मचारी लापरवाह है।पूरे परिसर में गाड़ियों का मंत्री श्री भार्गव को जमावड़ा मिला । जिस पर उन्होंने अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा की इतनी अच्छी अस्पताल को आप लोगो ने धर्मशाला बना रखा है। 



वही कार में सवार तीन लोग भी घायल हुए है जिनमे रामकटोरी शर्मा उम्र 75वर्ष,शरलत्र शर्मा वा विकास उपाध्याय 45 तथा जयदीप मुद्गल 35 वर्ष घायलों को सागर रिफर किया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Share:

कांग्रेस नेता प्रदीप जैन कुल्फी पंचतत्व में विलीन▪️शहर कांग्रेस अध्यक्ष सहित कांग्रेस जनों ने अर्पित की पुष्पांजलि

कांग्रेस नेता प्रदीप जैन कुल्फी पंचतत्व में विलीन
▪️शहर कांग्रेस अध्यक्ष सहित कांग्रेस जनों ने अर्पित की पुष्पांजलि


सागर, 23 अप्रैल 2033:  जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ साथी मंडलम कांग्रेस के  अध्यक्ष प्रदीप जैन कुल्फी का कल  सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। आज सागर शहर के नरयावली नाका मुक्तिधाम में पंचतत्व में विलीन किया गया।


शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी एवं कांग्रेस जनों ने पुष्पांजलि अर्पित की, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राज कुमार पचौरी ने कहा कि आज हमें बड़े ही दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है कि आज हमारे ऐसे वरिष्ठ  साथी हमारे बीच नहीं हैं जो सदैव समाज सेवा के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करते रहे प्रदीप जैन कुल्फी जी को हमेशा याद रखा जाएगा।

 मंगल गिरी तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष नेमीचंद जैन ने कहा कि मंगलगिरी तीर्थ क्षेत्र के लिए प्रदीप जैन कुल्फी जी ने सेवा भाव से कार्य किया उसके लिए समाज सदैव याद करता रहेगा समाज के वरिष्ठ जन ने भी याद किया। कांग्रेस सेवादल शहर अध्यक्ष सिंटू  कटारे ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी। 
अंतिम विदाई में प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचोरी, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री, पूर्व विधायक सुनील जैन, मुकुल पुरोहित , संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई,रामजी दुबे, प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी , रमाकांत यादव, जितेन्द्र सिंह चावला, इम्तियाज अली, जिला युवक कांग्रेस  अध्यक्ष  राहुल चौबे, हीरालाल चौधरी, मनोज पवार,पार्षद ताहिर खान पार्षद चमन अंसारी,सुधीर जैन, आशीष ज्योतिषी ,शैलेंद्र तोमर,प्रदीप पांडे,नरेंद्र मिश्रा, कल्लू पटेल, वीरेंद्र राजे नीलेश अहिरवार,सिंटू कटारे, विनीत ताले वाले,नेवीचंद जैन (अध्यक्ष)मंगलगिरी, नरेंद्र सूत,शरद पुरोहित, डॉ. दिनेश पटैरिया जी,ठाकुर दास कोरी, राकेश सरवैया,योगराज कोरी,अशर्फी लाल,जयकुमार स्टूडेंट्स, सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं समाज के वरिष्ठ जन मौजूद थे।
Share:

"पूछता है सागर " कार्यक्रम में मातृशक्ति का सम्मान

"पूछता है सागर " कार्यक्रम में  मातृशक्ति का सम्मान 

सागर,23 अप्रैल 2023 :  पूछता है सागर कार्यक्रम की 12वीं चरण में मातृशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा लाडली बहना योजना के भावनात्मक जाल में फंसा कर ₹1000 में वोट कवाडना चाहती है।‌ यदि हिम्मत है तो ₹500 में गैस सिलेंडर देकर बताएं उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी की सरकार बनते ही हर जरूरतमंद महिला को 1500रू प्रति माह सहायता राशि दी जाएगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंह बुंदेलासिह बुंदेला ने कहा कि भाजपा के शब्द जाल से दूर रहें महिलाएं ।अच्छे दिनों के चक्कर में कई बहनों के घर परिवार का रोजगार  शिवराज और मोदी सरकार ने छीन लिया है लाडली बहना योजना केवल वोट बैंक की राजनीति है।

कार्यक्रम के आयोजक रमाकांत यादव ने कहा कि महिलाओं के लिए कोई भी कार्य असंभव नहीं है जरूरत है केवल आत्मशक्ति की आत्म संकल्प‌ की महिलाएं परिवार संभाल कर ही पुरुषों को बुलंदियों तक पहुंचाती है उन्होंने कहा कि देश के उज्जवल भविष्य के लिए धार्मिक कट्टरता नहीं बल्कि समानता की आवश्यकता है शिक्षा एवं सुरक्षा की जरूरत है जो भाजपा सरकारें नहीं दे पा रही हैं महिलाओं से निवेदन करते हुए कहा कि ₹500 में गैस सिलेंडर और पंद्रह 1500 प्रतिमाह हर महिला की गृहस्थी को सुंदर बनाएगा जो कमलनाथ जी का 
वचन है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा महिलाओं को निडर और आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है हर महिला चाहे तो सत्ता को सरलता से बदल सकते हैं
मातृशक्ति सम्मान समारोह के इस विशाल आयोजन में 30 भजन मंडलियों की 500 महिलाओं का पुष्प वर्षा के द्वारा सत्कार किया गया वहीं 30 भजन मंडलियों की अध्यक्षायो का अतिथियों द्वारा वाद्य यंत्र सामग्री भेंट की गई ।
सभी भजन मंडलियो की सदस्यायो ने कांग्रेस की विचारधारा को ही राष्ट्र को मजबूती देने वाली विचारधारा बताया और विश्वास भी जताया।
कार्यक्रम का संचालन मीना पवन पटेल ने किया इस अवसर पर पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे सुरेन्द्रचौधरी सुरेन्द्र सुहाने प्रमिला सिंह ठाकुर भावना रोहन डॉ किरण लता माधवी चौधरी शारदा खटीक रश्मि रितु जैन रजिया खान मेहजबी अली  चंद्रप्रभा दुबे राकेश राय रामकुमार पचौरी महेश जाटव रवि सोनी भैयन पटेल लीलाधर सूर्यवंशी देवेंद्र तोमर राम गोपाल खटीक जमुना सोनी आशीष जोशी आदि सभी ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
 तथा महिलाओं को इस भाजपा के शब्द जाल से दूर रहने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बाबु सिंह यादव शरद पुरोहित प्रदीप गुप्ता  राजकुमार कोरी प्रदीप राय वसीम खान चमन अंसारी ताहिर खान कल्लू पटेल दामोदर कोरी गोपी यादव रविशंकर केसरी साजिद रायन सरोज भैयन पटेल संध्या राजपूत रिचा गॉड शशि जाटव वसीम रोशनी अली डॉ रंजना झा ज्योती कुशवाहा डॉक्टर गीता कुशवाहा नीलू दीवान जगदीश साहू मुकेश जैन कमलेश पटेल मानसिंह चौधरी राहुल रजक कुंजीलाल लड़िया गिरधारी सोनी दशरथ यादव विनय यादव आदि सभी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर कांग्रेस की नीति श्री प्रदीप जैन कुल्फी की दुर्घटना में हुई मृत्यु पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की
Share:

Sagar: श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ के लिये 24 अप्रैल से▪️ कलश यात्रा नर्मदा जल लेने पहुंचेगी बरमान

Sagar: श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ के लिये 24 अप्रैल से

▪️ कलश यात्रा नर्मदा जल लेने पहुंचेगी बरमान


सागर  23 अप्रैल 2023: राजघाट माँ शारदा देवी मंदिर प्रागण्य में परम तपस्वी संत श्री आत्मानंददास जी त्यागी नेपाली बाबा के सानिध्य में होने वाले श्री सीताराम नाम जप 1008 कुंडीय महायज्ञ के लिये आज प्रातः 09ः30 बजे राजघाट से बरमान के लिये नर्मदा जल लेने हेतु कलश यात्रा प्रस्थान करेंगी जिसमें सभी यजमान, यज्ञ समिति के सदस्य तथा सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। प्रातः 09ः30 राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कलश यात्रा को बरमान के लिये रवाना करेंगे। 


जानकारी देते हुये वरिष्ठा भाजपा नेता एवं मेला प्रवक्ता राजकुमार बरकोटी ने बताया कि प्रातः 09ः30 बजे सभी श्रद्धालु यजमान बरमान के लिये रवाना होंगे जो 1 बजे बरमान पहुंचेगे जहां राजस्व एवं परिवहन मंत्री सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करेंगे एवं नर्मदा जल से सभी यजमान 9 दिन तक यज्ञ शाला में शिवजी का अभिषेक करेंगे। इस कलश यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, वीरेन्द्र पाठक, संतोष सिंह सहित सभी यजमान, यज्ञ समिति के सभी सदस्य, भजन मंडलियां, श्रद्धालुगण एवं धर्मप्रेमी बंधु सैकड़ों की संख्या में शामिल होगें।

ट्रेक्टर से किया निरीक्षण हीरासिंह ने

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत  ने राजघाट में महायज्ञ की  व्यवस्थाओं का जायजा ट्रैक्टर चलाकर यज्ञ स्थल,  ब्राह्मण देवता आवास, मेला ग्राउंड ,यजमान आवास, सीताराम नाम जप मंडली आवास, अन्नपूर्णा शाला, भोजनशाला, आदि सभी व्यवस्थाऐ देखी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए l


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा 24 अप्रैल से सागर में▪️सुबह 8 बजे रुद्राक्ष धाम वामोरा से निकलेगी कलश यात्रा▪️आयोजन समिति की अपील कीमती जेवर पहनकर नही आए

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा 24 अप्रैल से सागर में

▪️सुबह 8 बजे रुद्राक्ष धाम वामोरा से निकलेगी कलश यात्रा

▪️आयोजन समिति की अपील कीमती जेवर पहनकर नही आए

तीनबत्ती न्यूज
सागर,23 अप्रैल ,2023 । बहेरिया स्थित बांके बिहारी नगर में सोमवार से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा शुरू होने जा रही है। इसके लिए पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सोमवार की सुबह सागर पहुंचेंगे। जिसके बाद सुबह 8 बजे कलश यात्रा बामोरा स्थित रुद्राक्ष धाम से प्रारंभ होकर, दीपाली होटल, बड़े शंकर जी के सामने से होते हुए लिंक रोड द्वार से कथा स्थल पहुंचेगी। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। जिसे लेकर पुलिस और प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। इसके बाद शाम 4 बजे से प्रतिदिन श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।

कथा की तैयारियों को लेकर रविवार को दिन भर समितियों की बैठक का दौर चला। वहीं आयोजन को लेकर रविवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य आयोजक भूपेंद्र सिंह बहेरिया, संदीप दुबे, विधायक प्रदीप लारिया, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय से अनिल तिवारी,केशव महाराज, अभिषेक गौर, अंशुल सिंह परिहार  शुभम सिंह, सुर्वेंद्र सिंह,  मौजूद थे।
 आयोजकों ने बताया कि कथास्थल पर संत निवास, भाेजनशाला, स्वास्थ्य सुविधाएं, शौचालय, पार्किंग, वीआईपी पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं के लिए स्थान चिह्नित किए जा चुके हैं। आयोजक भूपेंद्र सिंह बहेरिया ने बताया 111 एकड़ क्षेत्र में हो रहे इस कार्यक्रम के लिए पार्किंग, कथा स्थल तथा मेला स्थल बनाया गया है। 

बड़े पार्किंग जोन

कथा स्थल पर 4 बड़े पार्किंग जोन और 7 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। इनमें से 6 प्रवेश द्वार आम जनता के लिए और एक वीआईपी प्रवेश द्वार भी बनाया गया है। कथा स्थल पर विभिन्न समितियों की जिम्मेदारी संभाल रहे लोगों को अधिकृत पास दिए गए हैं। कथा का आयोजन 30 अप्रैल तक किया जाएगा।

26 अप्रैल को लगेगा दिव्य दरबार

आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार 26 अप्रैल को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लगेगा। कथा स्थल पर रविवार को विधायक प्रदीप लारिया पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने नरयावली विधानसभा की विभिन्न पंचायतों से 150 पानी के टैंकरों की व्यवस्था कराई। इसके अलावा पंडाल में पानी के मटके रखे जा रहे हैं।

सुरक्षा को लेकर सतर्कता

आयोजन समिति ने बताया कि अयोजन में भीड़ की अधिकता रहेगी। इसलिए भक्तो से अनुरोध किया है कीमती सामान जैसे सोने चांदी के जेवर इत्यादि पहनकर नही आए। ताकि सामान गुमने आदि की स्थिति में नुकसान नहीं हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए लोग खुद जिम्मदार रहेंगे। कोरोना संकट को देखते हुए मास्क लगाने की अपील भी की है। इसके साथ ही आयोजन के दौरान इन  हिदायतो को जनता को अनाउंसमेंट के जरिए लगातार किया जाएगा। 

किसी तरह का दान नही करे

आयोजन समिति ने बताया कि बागेश्वर धाम के नाम पर किसी तरह का चंदा किसी को नहीं दे। बागेश्वर धाम का एक ही खाता है ।इसमें सीधे दान किया जा सकता है। इसके अलावा बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के नाम पर कोई लेनेडन नही करे।



प्रभारी कलेक्टर ने  कथा स्थल का किया निरीक्षण,आयोजन समिति को कार्य तत्काल पूर्ण करने के निर्देश



प्रभारी कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, श्रीमती ज्योति ठाकुर सहित अन्य अधिकारियों  एवं आयोजन समिति के साथ कथा स्थल का निरीक्षण किया।  निरीक्षण के उपरांत आयोजन समिति के सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए ।
      प्रभारी कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कथा स्थल का निरीक्षण किया गया, जिसमें उन्होंने आयोजन समिति द्वारा की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि आयोजन समिति द्वारा कथा स्थल पर मुख्य पंडाल तैयार कराया गया है ।
     उन्होंने कहा कि आयोजन समिति से मुख्य कथा पंडाल पर मुख्य स्टेज के नीचे पक्का सीमेंटीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्योंकि कथा स्थल काली मिट्टी वाला है जिससे पानी गिरने की स्थिति में स्टेज को नुकसान हो सकता है जिसके परिप्रेक्ष्य में स्टेज के नीचे पक्का होना अति आवश्यक है। इसको आज ही तत्काल कराएं।
     प्रभारी कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने निर्देश दिए कि भोजनशाला की स्थापना तीन अलग-अलग जगह पर की जावे जिससे की भीड़ एकत्र न रहे। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थलों पर भोजनशाला बनाएं जिससे कि बाहर से आने वाले धर्म प्रेमी बंधुओं को अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा।
      अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा एवं श्रीमती ज्योति ठाकुर ने कथा स्थल के चारों तरफ अस्थाई रूप से कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश के साथ में मुख्य कंट्रोल रूम कथा पंडाल के बाजू में बनाने हेतु निर्देशित किया।
       उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण कथा स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा एवं सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से भोजन शाला एवं मुख्य कथा स्थल पर फायर ब्रिगेड रखी जाएगी। अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को कथा स्थल पर बैठक आयोजित कर उनकी कर्तव्यों को बताते हुए आवश्यक निर्देश दिए।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा एवं श्रीमती ज्योति ठाकुर ने कथा स्थल पर सभी सुरक्षाबलों को उनकी ड्यूटी के कर्तव्य को समझाते हुए सौंपा गया।
         संयुक्त कलेक्टर श्री सीएल वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह, तहसीलदार श्री रोहित रघुवंशी, श्री दुर्गेश तिवारी, श्री प्रतीक रजक, नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया श्री शेखर दुबे, थाना प्रभारी श्री दिव्य प्रकाश त्रिपाठी लगातार कथा स्थल पर तैयारियों की मानिटरिंग कर रहे हैं।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
 
Share:

Archive