Sagar: श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ के लिये 24 अप्रैल से▪️ कलश यात्रा नर्मदा जल लेने पहुंचेगी बरमान

Sagar: श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ के लिये 24 अप्रैल से

▪️ कलश यात्रा नर्मदा जल लेने पहुंचेगी बरमान


सागर  23 अप्रैल 2023: राजघाट माँ शारदा देवी मंदिर प्रागण्य में परम तपस्वी संत श्री आत्मानंददास जी त्यागी नेपाली बाबा के सानिध्य में होने वाले श्री सीताराम नाम जप 1008 कुंडीय महायज्ञ के लिये आज प्रातः 09ः30 बजे राजघाट से बरमान के लिये नर्मदा जल लेने हेतु कलश यात्रा प्रस्थान करेंगी जिसमें सभी यजमान, यज्ञ समिति के सदस्य तथा सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। प्रातः 09ः30 राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कलश यात्रा को बरमान के लिये रवाना करेंगे। 


जानकारी देते हुये वरिष्ठा भाजपा नेता एवं मेला प्रवक्ता राजकुमार बरकोटी ने बताया कि प्रातः 09ः30 बजे सभी श्रद्धालु यजमान बरमान के लिये रवाना होंगे जो 1 बजे बरमान पहुंचेगे जहां राजस्व एवं परिवहन मंत्री सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करेंगे एवं नर्मदा जल से सभी यजमान 9 दिन तक यज्ञ शाला में शिवजी का अभिषेक करेंगे। इस कलश यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, वीरेन्द्र पाठक, संतोष सिंह सहित सभी यजमान, यज्ञ समिति के सभी सदस्य, भजन मंडलियां, श्रद्धालुगण एवं धर्मप्रेमी बंधु सैकड़ों की संख्या में शामिल होगें।

ट्रेक्टर से किया निरीक्षण हीरासिंह ने

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत  ने राजघाट में महायज्ञ की  व्यवस्थाओं का जायजा ट्रैक्टर चलाकर यज्ञ स्थल,  ब्राह्मण देवता आवास, मेला ग्राउंड ,यजमान आवास, सीताराम नाम जप मंडली आवास, अन्नपूर्णा शाला, भोजनशाला, आदि सभी व्यवस्थाऐ देखी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए l


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा 24 अप्रैल से सागर में▪️सुबह 8 बजे रुद्राक्ष धाम वामोरा से निकलेगी कलश यात्रा▪️आयोजन समिति की अपील कीमती जेवर पहनकर नही आए

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा 24 अप्रैल से सागर में

▪️सुबह 8 बजे रुद्राक्ष धाम वामोरा से निकलेगी कलश यात्रा

▪️आयोजन समिति की अपील कीमती जेवर पहनकर नही आए

तीनबत्ती न्यूज
सागर,23 अप्रैल ,2023 । बहेरिया स्थित बांके बिहारी नगर में सोमवार से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा शुरू होने जा रही है। इसके लिए पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सोमवार की सुबह सागर पहुंचेंगे। जिसके बाद सुबह 8 बजे कलश यात्रा बामोरा स्थित रुद्राक्ष धाम से प्रारंभ होकर, दीपाली होटल, बड़े शंकर जी के सामने से होते हुए लिंक रोड द्वार से कथा स्थल पहुंचेगी। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। जिसे लेकर पुलिस और प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। इसके बाद शाम 4 बजे से प्रतिदिन श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।

कथा की तैयारियों को लेकर रविवार को दिन भर समितियों की बैठक का दौर चला। वहीं आयोजन को लेकर रविवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य आयोजक भूपेंद्र सिंह बहेरिया, संदीप दुबे, विधायक प्रदीप लारिया, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय से अनिल तिवारी,केशव महाराज, अभिषेक गौर, अंशुल सिंह परिहार  शुभम सिंह, सुर्वेंद्र सिंह,  मौजूद थे।
 आयोजकों ने बताया कि कथास्थल पर संत निवास, भाेजनशाला, स्वास्थ्य सुविधाएं, शौचालय, पार्किंग, वीआईपी पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं के लिए स्थान चिह्नित किए जा चुके हैं। आयोजक भूपेंद्र सिंह बहेरिया ने बताया 111 एकड़ क्षेत्र में हो रहे इस कार्यक्रम के लिए पार्किंग, कथा स्थल तथा मेला स्थल बनाया गया है। 

बड़े पार्किंग जोन

कथा स्थल पर 4 बड़े पार्किंग जोन और 7 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। इनमें से 6 प्रवेश द्वार आम जनता के लिए और एक वीआईपी प्रवेश द्वार भी बनाया गया है। कथा स्थल पर विभिन्न समितियों की जिम्मेदारी संभाल रहे लोगों को अधिकृत पास दिए गए हैं। कथा का आयोजन 30 अप्रैल तक किया जाएगा।

26 अप्रैल को लगेगा दिव्य दरबार

आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार 26 अप्रैल को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लगेगा। कथा स्थल पर रविवार को विधायक प्रदीप लारिया पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने नरयावली विधानसभा की विभिन्न पंचायतों से 150 पानी के टैंकरों की व्यवस्था कराई। इसके अलावा पंडाल में पानी के मटके रखे जा रहे हैं।

सुरक्षा को लेकर सतर्कता

आयोजन समिति ने बताया कि अयोजन में भीड़ की अधिकता रहेगी। इसलिए भक्तो से अनुरोध किया है कीमती सामान जैसे सोने चांदी के जेवर इत्यादि पहनकर नही आए। ताकि सामान गुमने आदि की स्थिति में नुकसान नहीं हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए लोग खुद जिम्मदार रहेंगे। कोरोना संकट को देखते हुए मास्क लगाने की अपील भी की है। इसके साथ ही आयोजन के दौरान इन  हिदायतो को जनता को अनाउंसमेंट के जरिए लगातार किया जाएगा। 

किसी तरह का दान नही करे

आयोजन समिति ने बताया कि बागेश्वर धाम के नाम पर किसी तरह का चंदा किसी को नहीं दे। बागेश्वर धाम का एक ही खाता है ।इसमें सीधे दान किया जा सकता है। इसके अलावा बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के नाम पर कोई लेनेडन नही करे।



प्रभारी कलेक्टर ने  कथा स्थल का किया निरीक्षण,आयोजन समिति को कार्य तत्काल पूर्ण करने के निर्देश



प्रभारी कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, श्रीमती ज्योति ठाकुर सहित अन्य अधिकारियों  एवं आयोजन समिति के साथ कथा स्थल का निरीक्षण किया।  निरीक्षण के उपरांत आयोजन समिति के सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए ।
      प्रभारी कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कथा स्थल का निरीक्षण किया गया, जिसमें उन्होंने आयोजन समिति द्वारा की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि आयोजन समिति द्वारा कथा स्थल पर मुख्य पंडाल तैयार कराया गया है ।
     उन्होंने कहा कि आयोजन समिति से मुख्य कथा पंडाल पर मुख्य स्टेज के नीचे पक्का सीमेंटीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्योंकि कथा स्थल काली मिट्टी वाला है जिससे पानी गिरने की स्थिति में स्टेज को नुकसान हो सकता है जिसके परिप्रेक्ष्य में स्टेज के नीचे पक्का होना अति आवश्यक है। इसको आज ही तत्काल कराएं।
     प्रभारी कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने निर्देश दिए कि भोजनशाला की स्थापना तीन अलग-अलग जगह पर की जावे जिससे की भीड़ एकत्र न रहे। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थलों पर भोजनशाला बनाएं जिससे कि बाहर से आने वाले धर्म प्रेमी बंधुओं को अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा।
      अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा एवं श्रीमती ज्योति ठाकुर ने कथा स्थल के चारों तरफ अस्थाई रूप से कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश के साथ में मुख्य कंट्रोल रूम कथा पंडाल के बाजू में बनाने हेतु निर्देशित किया।
       उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण कथा स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा एवं सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से भोजन शाला एवं मुख्य कथा स्थल पर फायर ब्रिगेड रखी जाएगी। अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को कथा स्थल पर बैठक आयोजित कर उनकी कर्तव्यों को बताते हुए आवश्यक निर्देश दिए।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा एवं श्रीमती ज्योति ठाकुर ने कथा स्थल पर सभी सुरक्षाबलों को उनकी ड्यूटी के कर्तव्य को समझाते हुए सौंपा गया।
         संयुक्त कलेक्टर श्री सीएल वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह, तहसीलदार श्री रोहित रघुवंशी, श्री दुर्गेश तिवारी, श्री प्रतीक रजक, नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया श्री शेखर दुबे, थाना प्रभारी श्री दिव्य प्रकाश त्रिपाठी लगातार कथा स्थल पर तैयारियों की मानिटरिंग कर रहे हैं।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
 
Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने महापौर ट्रॉफी की विजेता टीमों का स्वागत आयोजन किया▪️स्वच्छता अभियान को जनांदोलन बनाने श्रंखलाबद्ध आयोजन होंगे

मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने महापौर ट्रॉफी की विजेता टीमों का स्वागत आयोजन किया

▪️स्वच्छता अभियान को जनांदोलन बनाने श्रंखलाबद्ध आयोजन होंगे


सागर,23 अप्रैल 2023। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने महापौर नाईट क्रिकेट ट्राफी की विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों एवं आयोजन समिति के सम्मान में स्वल्पाहार का आयोजन किया। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, सभी एमआईसी सदस्यों, पार्षदों व आयोजन समिति से कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में सागर की रैंकिंग सुधारने के लिए स्वच्छता मिशन को इंदौर की तरह जनआंदोलन बनाने की दिशा में काम करें।

    मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने महापौर क्रिकेट ट्रॉफी की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि इतने भव्य आयोजन में शामिल नहीं होने का मुझे दुख है। महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी और उनकी आयोजन समिति ने इस शानदार आयोजन से सागर की क्रिकेट स्पर्धाओं में एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट के समापन आयोजन की फिल्म देख कर यह स्पष्ट हो जाता है कि यह एक राज्यस्तरीय आयोजन था जिसकी सागर में बहुत आवश्यकता है।

    मंत्री श्री सिंह ने कहा कि महापौर प्रतिनिधि ने जून माह में बैडमिंटन और अन्य इंडोर गेम्स के टूर्नामेंट की रूपरेखा बताई है उसके आयोजन के लिए हमारी सहमति है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को भी स्तरीय और पूरी भव्यता के साथ आयोजित करें। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन सागर में खेलों का वातावरण समृद्ध बनाने का काम कर रहे हैं। महापौर ट्राफी आयोजन से शहर की खेल प्रतिभाओं को एक अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध हुआ है। स्मार्ट सिटी की ओर से बनाए गये दो स्टेडियमों ने यहां खेल की सुविधाओं को उन्नत बनाया है।

    मंत्री श्री सिंह ने कहा कि महापौर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता से सागर के युवाओं में जिस सकारात्मक ऊर्जा और जोश का संचार हुआ है उसे स्वच्छता मिशन को जनांदोलन बनाने की दिशा में अग्रसर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान से समाज के सभी वर्गों को जोड़ने के लिए सागर में लगातार आयोजनों की श्रंखला होना चाहिए। युवाओं, महिलाओं को जोड़ने के लिए लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम,मैराथन, रचनात्मक प्रतियोगिताएं हर दस पंद्रह दिन के अंतराल से होना चाहिए जिनमें शहर के सभी लोग ,सभी वर्ग अपनी भागीदारी कर सकें।  इन आयोजनों में सेलिब्रिटी , लोकप्रिय नेताओं और हस्तियों को बुलाया जाना चाहिए। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज हमारे पास अच्छे साधन हैं और अच्छे कार्यक्रम प्लान किए जा सकते हैं। महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी की संगठन क्षमता को रेखांकित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सुशील तिवारी विश्वविद्यालयीन छात्र राजनीति के ऐसे नाम हैं जिन्हें हमारे प्रेरणा पुरुष स्व. अटलबिहारी वाजपेई नाम से बुलाते थे। यदि वे बीच में परिस्थितियों वश भाजपा नहीं छोड़ते तो वे बहुत पहले ही विधायक और मंत्री बन जाते।

    महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि महापौर ट्रॉफी क्रिकेट आयोजन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की सोच के अनुरूप करने के प्रयास हुए और उनकी कार्यशैली की छाप इस आयोजन में देखी जा सकती थी। श्री तिवारी ने आगामी जून माह में बैडमिंटन व अन्य इंडोर गेम्स का टूर्नामेंट आयोजित करने की रूपरेखा मंत्री श्री सिंह के समक्ष रखी और मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन व अभिराज सिंह की सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया। श्री तिवारी ने  कहा कि मंत्री श्री सिंह ने स्वच्छता अभियान को जनांदोलन बनाने का जो मार्गदर्शन दिया है उसके क्रियान्वयन के लिए शीघ्र ही विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी और  शहर के सभी नागरिकों को स्वच्छता अभियान में जोड़ कर संकल्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और समृद्ध सागर शहर के प्रत्येक नागरिक का लक्ष्य होना चाहिए।

    मंत्री श्री सिंह ने महापौर ट्राफी की विजेता गर्ल्स टीम ब्लू वाकर क्रिकेट टीम व उपविजेता सागर स्ट्राइकर्स क्रिकेट टीम, पुरुष विजेता टीम शुक्रवारी इलेवन व उपविजेता सागर वारियर्स क्रिकेट टीमों की ट्राफियों के साथ विशेष फोटो सेशन कराया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से चर्चा कर खेल सुविधाओं के विषय में जानकारी ली और उत्साहवर्धन किया।

ये रहे मोजूद

    सम्मान समारोह का संचालन जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट और आभार रिशांक तिवारी ने माना। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, एमआईसी सदस्य विनोद तिवारी, नरेश यादव, राजकुमार पटेल, श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया, श्रीमती संगीता शैलेष जैन, शरद अग्रवाल, शैलेन्द्र ठाकुर, यशवंत सिंह राजपूत, प्रकाश जैन, रोमा हसानी, संतोष दुबे, अजय तिवारी, राजीव सोनी, अज्जू तिवारी, रमाकांत मिश्रा, अजय पुरम सहित अनेक पार्षदगण व आयोजन समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: कार पलटी , दो की मौत, एक गंभीर घायल, ड्राइवर फरार▪️ मृतकों में सराफा के एक गलाई दुकानदार शामिल

Sagar: कार पलटी , दो की मौत, एक गंभीर घायल, ड्राइवर फरार

▪️ मृतकों में सराफा के एक गलाई दुकानदार शामिल



सागर,23 अप्रैल,2023। सागर भोपाल मार्ग पर राहतगढ़ के पास कल  शनिवार को  कार पलटने से दो लोगों की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ। तेज रफ्तार में लौटते समय चौकी गांव के मोड़ पर वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा। जिससे कार 4-5 पलटी के बाद क्षतिग्रस्त हो गई। इस घाटी पर पहले भी हादसे हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार हादसे में मृत बड़ा बाजार निवासी 55 वर्षीय सरजे राव पवार पिता तुकाराम पवार किराए की कार से अपने किसी परिचित को भोपाल छोड़कर लौट रहे थे। बंडा के दो युवकों को ड्राइवर ने रास्ते से लिफ्ट दी थी। इनमें से एक की मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया। उसकी तलाश चल रही है।


भोपाल से लौट रहे थे 

पुलिस के अनुसार मृतक सरजे राव पवार के एक परिचित की मां का निधन हो गया था। बड़ा बाजार से उनके साथ भोपाल जाने के लिए किराए की कार तय की थी। इसी कार से दोनों भोपाल गए थे। सरजे राव इलाज चल रहा है। परिचित को भोपाल स्टेशन पर छोड़ने के बाद सागर लौट रहे थे। बंडा के सासा गांव निवासी 19 वर्षीय विजय पिता बलराम यादव व उनके परिचित 22 वर्षीय मूलचंद पिता पंचम यादव दोनों सागौनी गांव लग्नोत्सव कार्यक्रम में गए थे। देर रात सागर लौटने के लिए भोपाल तरफ से आ रही कार रुकवाई। इसके बाद कार के ड्राइवर ने दोनों को


सागर तक लिफ्ट देने का कहकर कार में बैठा लिया। कार तेज गति से सागर तरफ आ रही थी। इसी दौरान चौकी गांव के मोड़ पर कार पलट गई। कार में सवार विजय यादव और सरजे राव दोनों की मौत हो गई। जबकि मूलचंद यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में

कार की नंबर प्लेट गायब:  कार की नंबर प्लेट गायब है। संभवतः पलटने के बाद कहीं गिर गई। राहतगढ़ थाना प्रभारी उप निरीक्षक रामू प्रजापति ने बताया कि कार चालक की तलाश चल रही है। गाड़ी मालिक के संबंध में जानकारी जुटा रहे हैं। घटना का एक प्रत्यक्षदर्शी मिल गया है। उसने मोड़ पर कार पलटते देखी थी।


सोना-चांदी गलाने का काम करते थे पवार

हादसे में मृत सरजे राव पवार मूलतः पुणे के निवासी थे और सागर में सोना-चांदी गलाने का काम करते थे। उनके और भी परिजन बड़ा बाजार सराफा में यह काम करते हैं। उनके रिश्तेदार विक्रम गायकवाड़ ने बताया कि सरजे मामा बड़ाबाजार के एक दोस्त को भोपाल छोड़ने गए थे। ड्राइवर ने तेज गति से कार चलाकर घाटी पर पलटा दी। स्तजे पवार सराफा के एक मिलनसार व्यक्ति थे। 

कार में लिफ्ट न लेते तो बच जाती जान

मृतक विजय यादव के परिजन का कहना है कि विजय व मूलचंद जिस कार से सागर लौट रहे थे वह किसकी है, यह पता नहीं चल पाया। दोनों उस कार में लिफ्ट लेकर बैठे थे। ड्राइवर तेज गति से कार चला रहा था। यदि इस कार से न आते तो शायद जान बच जाती।
Share:

साप्ताहिक राशिफल: 24 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल:  24 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय

सबसे पहले मैं आपको हनुमान चालीसा के दो चौपाइयों के संपुट पाठ करने से होने वाले लाभ के बारे में बताता हूं । आज की चौपाइयां हैं:-

लाय सजीवन लखन जियाए, श्री रघुबीर हरषि उर लाए।
रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई, तुम मम प्रिय भरतहि सम भाई॥

इन चौपाइयों का 11 माला लगातार 11 दिन संपुट पाठ करने पर आपको निम्नानुसार लाभ प्राप्त होगा :-

"हनुमान चालीसा की इस चौपाई से शारीरिक व्याधियों का  निवारण होता है तथा अपने से बड़ों की कृपा प्राप्त होती है । अगर आपका बॉस आप से नाराज है या आप रोगों से ग्रस्त हो गए हैं तो आपको इन चौपाइयों का पाठ करना चाहिए। "

मैं पंडित अनिल पाण्डेय अब आपको 24 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के वैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से वैशाख शुक्ल पक्ष की दशमी तक के सप्ताह में ग्रहों की स्थिति और साप्ताहिक राशिफल बताने जा रहा हूं।   

इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में वृष राशि का रहेगा ।मिथुन और कर्क राशि से गोचर करता हुआ 29 अप्रैल को 12:04 दिन से सिंह राशि में प्रवेश करेगा ।
इस पूरे सप्ताह सूर्य और गुरु मेष राशि में रहेंगे । बुध और राहु मेष राशि में वक्री रहेंगे । इनके अलावा मंगल पूरे सप्ताह मिथुन राशि में , शनि कुंभ राशि में और शुक्र वृष राशि में गोचर करेंगे।
 आइए अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं।


मेष राशि
इस सप्ताह आपके पास धन अच्छी मात्रा में आ सकता है । परंतु इसके लिए आपको विशेष प्रयास करने होंगे । यह सप्ताह आपके लिए कुछ अच्छा था कुछ बुरा है । सूर्य आपके लग्न में बैठा हुआ है ।परंतु राहु के साथ ग्रसित है । जिसके कारण आपको मानसिक कष्ट हो सकता है । आपको  संतान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 अप्रैल उत्तम और कार्य सिद्धि के लिए अनुकूल है । 27 और 28 अप्रैल को आपके द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होंगे । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राहु की शांति का उपाय करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

वृष राशि
सामान्यतया यह सप्ताह आपके लिए ठीक रहेगा । धन के आने में कुछ बाधाएं आएंगी ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी ।  संतान से आपको कम सहयोग प्राप्त होगा ।  भाग्य आपका साथ दे सकता है ।  भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे ।  इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 अप्रैल लाभप्रद है ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें तथा मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । धन आते आते रुक सकता है । भाग्य आपका साथ देगा । आपकी संतान को कष्ट हो सकता है । संतान से आपको सहयोग प्राप्त नहीं होगा । इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 24, 25 और 26 उत्तम और सकारात्मक है ।आपके कई कार्य इन तारीखों में सफल होंगे । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रातः काल स्नान के उपरांत सूर्य मंत्रों के साथ तांबे के पात्र में जल और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि 
इस सप्ताह आपके गोचर कुंडली के अनुसार आपके पास धन आने का अच्छा योग है । कार्यालय में आपके लिए परेशानियां बढ़ेंगी । कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है ।शत्रुओं के पराजित होने का भी योग है । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । भाग्य इस सप्ताह थोड़ा कम साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 अप्रैल  लाभप्रद है । 24 , 25 और 26 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि देव की पूजा करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।  धन लाभ  के मात्रा में कमी आएगी । कार्यालय में आपकी स्थिति बेहतर होगी । पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । माताजी को छोटी मोटी परेशानी हो सकती है । भाग्य से आपको सफलता नहीं मिल पाएगी । आपको अपने परिश्रम से ही सफलता प्राप्त होगी । भाई बहनों के साथ संबंध खराब होंगे  । इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 अप्रैल उत्तम है । 27 और 28 अप्रैल को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन प्रातः काल आदित्य हृदय स्त्रोत का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका भरपूर साथ देगा  । अगर आप प्रयास करेंगे तो आपको कई सफलताएं  भाग्य के सहारे मिल जायेंगी ।आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । छोटी-मोटी दुर्घटना हो सकती है । इस तरह की दुर्घटनाओं से सावधान रहें । पिताजी को स्वास्थ्य की परेशानी हो सकती है । कार्यालय में आपको कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 24 , 25 और 26 तारीख सफलता दायक है ।  29 और 30 अप्रैल को आपको सतर्क रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि
27 और 28 अप्रैल को आपको शासकीय कार्यालयों में सफलता प्राप्त होगी । अगर आप अधिकारी हैं तो 27 और 28 अप्रैल को   आपके सभी प्रस्ताव स्वीकार कर लिए जाएंगे । यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा कठिन है । इस सप्ताह आपको परिश्रम ज्यादा करना पड़ेगा । आपके जीवन साथी को मानसिक  कष्ट हो सकता है । आपको भी शारीरिक कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपको जो कुछ भी प्राप्त होगा वह आपके परिश्रम से ही होगा  । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक करें और रुद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि
अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके लिए विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे । नये प्रेम संबंध भी बन सकते हैं । इस सप्ताह आपका अपने जीवन साथी के साथ बड़ा उत्तम संबंध रहेगा । शत्रु के साथ आपके संबंध और खराब होंगे ।  आपको मानसिक और शारीरिक कष्ट हो सकता है । पिताजी का स्वास्थ्य जैसा चल रहा है वैसा ही रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 तारीख उत्तम है ।  27 और 28 तारीख को आपका भाग्य आपका अच्छा साथ देगा  ।  24 ,25 और 26 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का पूरे सप्ताह प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । आपके संतान को परेशानी हो सकती है । संतान को मानसिक परेशानी रहेगी । अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके शत्रु समाप्त हो सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 24 ,25 और 26 तारीख सफलता दायक है ।  27 और 28 तारीख को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके प्रयास से आपके शत्रु पराजित हो सकते हैं । आपके संतान आपके साथ उत्तम रुप से सहयोग करेंगे । संतान की उन्नति भी होगी । माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आएगी । उनको मानसिक परेशानी हो सकती है । पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । पिताजी भी मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 अप्रैल शुभ फलदायक हैं । सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें  । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी । स्वास्थ्य सामान्य रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा हो सकती है । आपका अपने भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आएगा । आपकी संतान आपकी मदद नहीं करेगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने कार्यालय में सतर्कता से काम करें । भाग्य से आपको मदद मिलेगी । इस सप्ताह आपके लिए 29 और 30 अप्रैल उत्तम सफलता दायक हैं । 27 और 28 अप्रैल को आपको सतर्क रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आ सकता है । आपको कुछ मानसिक परेशानी भी हो सकती है । गलत रास्ते से भी धन आएगा । भाई बहनों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं । माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है । आपको इस सप्ताह अपने संतान से कोई सहयोग प्राप्त नहीं होगा । इस सप्ताह आपके लिए 24, 25 और 26 तारीख अच्छी है । इन तारीखों में आपको सफलताएं प्राप्त हो सकती हैं । 29 और 30 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राहु की शांति हेतु उपाय करवाएं ताकि आप बहुत सारी परेशानियों से  बच सकें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस साप्ताहिक राशिफल का  उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया,सागर
Share:

SAGAR: मकरोनिया ओवर ब्रिज पर स्कार्पियो ने मारी बाइक और स्कूटी को टक्कर, तीन की मौत ▪️भीषण सड़क हादसे में कांग्रेस के मंडलम अध्यक्ष और मंगलगिरी के ट्रस्टी प्रदीप जैन की मौत▪️ टी आई की थी स्कार्पियो

SAGAR: मकरोनिया ओवर ब्रिज पर स्कार्पियो ने मारी बाइक और स्कूटी को टक्कर, तीन की मौत 
▪️भीषण सड़क हादसे में कांग्रेस के मंडलम अध्यक्ष और मंगलगिरी के ट्रस्टी प्रदीप जैन की मौत
▪️टी आई की थी स्कार्पियो

                  प्रदीप जैन


सागर, 22 अप्रैल,2023: सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज पर शनिवार रात तेज रफ्तार स्कार्पियों ने स्कूटर और बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो पहिया वाहन में सवार एक युवक  ओवर ब्रिज के जा गिरा। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।  हादसे के बाद ओवर ब्रिज में कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। सूचना के बाद तुरंत मौके पर सीएसपी सहित बहेरिया और मकरोनिया थाने की पुलिस पहुंच गई, जिसने सडक़ पर पड़े  मृतक और घायलों को वहां हटाया और यातायात बहाल किया। उसमे घायल प्रदीप जैन को बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहा  इलाज के दौरान उनकी मौत हो हुई। 


 टक्कर मारने वाली स्कार्पियों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। मामले की जांच की जा रही है। हादसे में  समाजसेवी,जैनतीर्थ मंगलगिरि के महामंत्री  और कांग्रेस नेता प्रदीप जैन बुरी तरह से घायल हो गए। जिनको बंसल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। उनकी मौत गई।प्रदीप जैन  अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी  छोड़ गए। उनके निधन से समाज और क्षेत्र में शोक की लहर फैल  गई। 

 



प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े आठ बजे  मकरोनिया की तरफ से ग्वालियर पासिग स्कार्पियो  आ रही थी। बहेरिया की ओर से बाइक और स्कूटी सवार आ रहे थे। तभी पीछे से आ रही स्कार्पियों क्रमांक एमपी 07 सीई 3468 ने तेज रफ्तार में ब्रिज के ऊपर बाइक को ओवर टेक किया । तभी सामने आ रहे स्कूटी से कार टकरा कर अनियंत्रित हो गई और साइड से जा रही बाइक पर लगी, जिससे बाइक में सवार चालक ब्रिज के नीचे जा गिरा ।करीब 50 मीटर नीचे गिरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी सवार प्रदीप कुमार जैन ,निवासी इतवारा बाजार सागर को भी गंभीर चोटें आई। इस हादसे में कमोद कुर्मी बरोदा ग्राम थाना जेसीनगर और तखत सिंह लोधी ,निवासी  खडेराभान,सानौधा की मौत हो गई। 




टी आई की थी स्कार्पियो
जानकारी के मुताबिक जिस स्कार्पियो वाहन से टक्कर हुई उसमे पर हूटर लगे हैं। आगे के कांच पर पुलिस लिखा हुआ है। कार राजेंद्र सिंह चौहान के नाम पर रजिस्टर्ड है। कार गुना के किसी थाना प्रभारी के यहां अटैच होने की बात कही जा रही है। 



कारड्राइवर दीपक शर्मा सागर में एक शादी में शामिल होने आया था। घटना के समय वह कार में अकेला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऐसा लग रहा था कि कार ड्राइवर नशे में था। लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
गुना जिले के धरणावदा थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह के अनुसार ड्राइवर दीपक शर्मा उनकी कार पत्नी को लाने  ससुराल ले गया था। यह घटना दुखद है। ड्राईवर ने लापरवाही बरती है। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना : नगर निगम अंतर्गत हुए 203 जोड़ों के विवाह▪️ मेयर संगीता तिवारी ने किया दूल्हे की अगुवाई और टीका▪️महापौर प्रतिनिधि और पार्षदों ने किया डांस बारात में

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना : नगर निगम अंतर्गत हुए 203 जोड़ों के विवाह

▪️ मेयर संगीता तिवारी ने किया दूल्हे की अगुवाई और टीका
▪️महापौर प्रतिनिधि और पार्षदों ने किया डांस बारात में


सागर ,22 अप्रैल 2023 : महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत नगर निगम सागर द्वारा महलवार देवी मंदिर परिसर में आयोजित  सामूहिक विवाह सम्मेलन में 203 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ,विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष  श्री वृंदावन अहिरवार, निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, नगर निगम के समस्त पार्षद , रिशांक तिवारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थिति थे ।

जनप्तिनिधियो ने दिया आशीर्वाद

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने समस्त विवाह सूत्र में बंधे नव दंपतियों को सुखद और खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नगर निगम महापौर , निगम अध्यक्ष नगर निगम आयुक्त सभी पार्षदगण एवं पूरे निगम परिवार द्वारा यह सफल आयोजन किया गया है जिसमें पूरे वैदिक मंत्रोच्चार से विवाह संपन्न हो रहे हैं और विवाह में शामिल घराती -बराती दोनों के लिए पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं ।   उन्होंने कहा कि मान. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के पहले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अपनी कन्या का विवाह करना बड़ा काम होता था लेकिन मान. मुख्यमंत्री द्वारा जो पहले विधायक थे तब वे स्वयं के पैसों से ऐसे परिवारों की बच्चियों की शादी कराया करते थे और जैसे ही वे मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने इस योजना को पूरे प्रदेश में प्रारंभ किया जिसमें लाखों आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बच्चियों की बड़ी धूमधाम से शादी हो रही है। 

   महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री . शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सागर नगर निगम क्षेत्र के 203 जोड़ों का विवाह संपन्न  हुआ है। यह आयोजन मान. मुख्यमंत्री जी के कारण हो रहा है क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना प्रारंभ कर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की चिंता कर यह योजना प्रारंभ की है ताकि आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों की भी शादी बड़ी धूमधाम से हो सके ।  उन्होंने सभी बेटियों को सफल एवं खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके ऊपर अब परिवार की नई जिम्मेवारी आ रही है इसलिए आज से नया जीवन प्रारंभ करें ।

 महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा कि मान. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सामाजिक क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना प्रारंभ कर एक क्रांतिकारी कदम उठाया है जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर बच्चियों की धूमधाम से वैदिक रीति रिवाज से विवाह हो रहे हैं । आज  सभी लोग शिवराज मामा जी को ऐसा आशीष दें कि वे मुख्यमंत्री के पद पर आसीन रहे । उन्होंने कहा कि जब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की 18 माह की सरकार आई थी तो उन्होंने यह योजना बंद कर दी थी लेकिन भाजपा की अंत्योदय की सोच रखने वाले मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा निर्णय लिया गया कि पुनः मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह कराए जाएंगे ।इसके साथ ही नगरीय प्रशासन मंत्री मान. श्री भूपेंद्र सिंह जी के आग्रह पर उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशि ₹55 हजार रुपए कर दी जिसमें ₹49 हजार की राशि वधु को चेक के माध्यम  से दी जा रही है । इस आयोजन की हम लोगों ने  राजनैतिक रूप से नहीं , बल्कि सेवाभाव की भावना से तैयारियां की हैं क्योंकि यह एक पुण्य का काम है जिसमें महापौर, अध्यक्ष, समस्त पार्षद ,समस्त अधिकारी कर्मचारियों द्वारा दिन रात मेहनत कर पूरी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है ।


विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के इस भव्य एवं सफल आयोजन के लिए महापौर को बधाई देते हुए कहा कि महापौर ,निगमायुक्त ,पार्षदों एवं नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा जिस प्रकार विवाह सम्मेलन हेतु तैयारियां की है उसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं।
निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने इस मांगलिक कार्य पर सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मान. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चियों की भी शादी धूमधाम से करने के लिए यह योजना प्रारंभ की गई थी जिसके लिए हम सब उनके आभारी हैं l

              कार्यक्रम के प्रारंभ में नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि सन 2005 में मान. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चियों के विवाह धूमधाम से करने के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना प्रारंभ की गई थी जिसके अंतर्गत नगर निगम द्वारा महिलवार देवी मंदिर परिसर में 203 बच्चियों का पूरे वैदिक रीति रिवाज के साथ सामूहिक विवाह कराया जा रहा है जिसमें सभी जोड़ों के घराती एवं बाराती खाना, ठंडाई ,उनका पंजीयन,  बैंड बाजे ,घोड़ा, डोली वर- वधु को तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर की व्यवस्था की गई है ।

सामूहिक विवाह सम्मेलन की आकर्षक झलकियां

विवाह सम्मेलन में आने वाले जोड़ों के पंजीयन हेतु नगर निगम द्वारा अलग से काउंटर बनाए गए थे ताकि कार्य शीघ्र हो और कोई असुविधा न हो। सम्मेलन में आए समस्त लोगों को ठंडाई के तौर पर आम का पना दिया जा रहा था ।▪️विवाह सम्मेलन में घोड़े और सागर की सबसे अच्छी बैंड पार्टी उपलब्ध थी ।

 
▪️दूल्हे घोड़े पर बैठकर पंडाल तक आए जहां  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, श्री सुशील तिवारी ,निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, पार्षदों तथा अधिकारियों ने उनकी अगवानी की और उन्हें मंच तक ले जाया गया जहां 15-15 जोड़ों की  वरमाला कराई गई और समस्त अतिथियों ने उन्हें आशीर्वाद दिया।
  ▪️वैदिक रीति से विवाह संस्कार करने हेतु अलग से बनाए गए पंडाल 60 वेदी बनाई गई थी और एक साथ 60 लोगों को उपस्थित विद्वान पंडितों द्वारा पूरे मंत्र उच्चारण और विधि विधान से उनकी शादी संपन्न कराई गई ।इस प्रकार एक बार में 60 लोगों के विवाह कराए गए।

▪️विवाह समारोह में भोजन की व्यवस्था की गई थी जिसमें शादी समारोह में उपस्थित हजारों की संख्या में घराती , बारातियों ने भोजन  कियाl 
    विवाह संपन्न होने के पश्चात समस्त वधुको को उपहार स्वरूप अतिथियों द्वारा ₹49 - 49 हजार के राशि चेक प्रदान किए गए ।
 ▪️वधू की विदाई अतिथियों द्वारा डोली में बिठाकर की गई।

शादी उत्सव में नाचते नजर आए महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी

▪️नगर निगम द्वारा आयोजित समारोह में मेयर संगीता तिवारी और महापौर प्रतिनिधि और निगम परिवार बराती और घराती की भूमिका निभाते नजर आए। इस मौके पर महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी , पार्षद राजकुमार पटेल,पूर्व पार्षद नरेश यादव  और पार्षदों अन्य  ने बारात में डांस कर आयोजन में सभी का उत्साहवर्धन किया ।
           देखे: डांस का वीडियो




ये रहे मोजूद

कार्यक्रम का संचालन जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्री नवीन भट्ट ने किया तथा आभार एमआईसी सदस्य श्री राजकुमार पटेल ने व्यक्त किया । सामूहिक विवाह सम्मेलन में एमआईसी सदस्य श्री विनोद तिवारी ,अनूप उमिॅल ,रुपेश यादव ,राजकुमार पटेल, श्रीमती संगीता शैलेश जैन, मेघा दुबे, धर्मेंद्र खटीक, श्रीमती कंचन सोमेश जडिया ,श्रीमती रेखा नरेश यादव,याकृति जडिया, पूजा सोनी, भरत माते, आयुषी अमन चौरसिया, रूबी पटेल  हेमंत यादव श्रीमती रानी षअहिरवार श्रीमती अनीता रामू ठेकेदार,  पहलाद पटेल, श्री संजय दुबे ,श्री डब्बू साहू ,पार्षद श्रीमती रिचा सिंह, विशाल खटीक महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव,  नगर निगम के पार्षद अधिकारी कर्मचारी के साथ जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थेl

Share:

SAGAR:ओलावृष्टि :126 ग्रामों के तीस हज़ार से अधिक किसानों को मिलेगी मुआवजा राशि

SAGAR:ओलावृष्टि :126 ग्रामों के तीस हज़ार से अधिक किसानों को मिलेगी मुआवजा राशि


सागर, 22 अप्रैल 2023 : विगत माह सागर जिले के विभिन्न तहसीलों में हुई ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के सर्वे के उपरांत भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर शीघ्र ही शासन से प्राप्त होते ही 30,000 से अधिक किसानों को मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी ।
      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मार्च माह में सागर जिले की सागर जैसीनगर बीना खुरई रहली तहसीलों में हुई ओलावृष्टि से फसल प्रभावित हुई थी जिनका राजस्व अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों  एवं किसानों के साथ मौके पर जाकर सर्वे कार्य किया गया था।
      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि ओलावृष्टि होते ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीना के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर फसलों का अवलोकन किया था एवं निर्देश दिए थे कि 50 प्रतिषत से अधिक फसलें प्रभावित होने पर 32000 रू. हेक्टेयर  के मान  से मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी, इसी परिपेक्ष में प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कराया गया जिसमें सागर रहली  बीना खुरई जैसीनगर के 126 ग्रामों के 30 तीस हज़ार 92 किसानों की फसलें प्रभावित हुई थी जिन की सर्वे रिपोर्ट बनाकर 8 अप्रैल 2023 को शासन के लिए भेजी गई ।
    कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर शासन से शीघ्र ही मुआवजा राशि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक माध्यम से किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी ।
     एसएलआर श्री देवी प्रसाद चक्रवर्ती ने बताया कि 5 तहसीलों के प्रभावित ग्रामों में खुरई के 41 बीना  के छह रहली के पांच सागर ग्रामीण के 62 एवं जैसीनगर के 12 कुल 126 ग्राम के 30092 किसान प्रभावित हुए हैं जिन की सर्वे रिपोर्ट 8 अप्रैल 2023 को मध्यप्रदेश शासन भोपाल के लिए प्रस्तुत की गई है।
Share:

Archive