सागर कमिश्नर ने दो शिक्षको को किया सस्पेंड : बीआरसी रहते की थी खरीदी में गड़बड़िया
सागर 21 अप्रैल 2023 । कमिश्नर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने दमोह जिले के शिक्षा विभाग के एक व्याख्याता टी.आर. कारपेंटर शास. उ.म.वि. मुडिया विकासखंड दमोह और श्री धमेन्द्र चौबे उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक मुढियादो हटा को भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं करने, वित्तीय मेन्युअल का पालन नहीं किये जाने एवं पद का दुरप्रयोग करते हुए नियम विरूध्द कार्य किए जाने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
उक्त दोनों कर्मचारियों को कलेक्टर दमोह के प्रतिवेदन पर निलंबित किया गया है। निलबंन अवधि में दोनों कर्मचारियों का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय दमोह निर्धारित किया गया है। इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
धर्मेन्द्र चौबे शिक्षण सत्र 2021-22 में बीआरसीसी जनपद शिक्षा केन्द्र पथरिया के पद पर कार्यरत रहे है। उस दौरान श्री चौबे का अपने अधीनस्थों के माध्यम से स्कूलों के लिए सामग्री क्रय करना, गलत देयक तैयार कराना, आधी-अधूरी निम्न गुणवत्ता युक्त सामग्री शालाओं को भेजना, स्कूल प्रधानाध्यापक पर दबाब बनाकर उनसे दस्तावेज हस्ताक्षर कराना, शासकीय रीति नीति का पालन नहीं किया जाना प्रतिवेदित किया गया है।
इसी तरह टी.आर कारपेंटर शिक्षण सत्र 2021-22 में बीआरसीसी जनपद शिक्षा केन्द्र हटा के पद पर कार्यरत रहे है। उस दौरान श्री कारपेंटर द्वारा अपने अधीनस्थों के माध्यम से स्कूलों के लिए सामग्री क्रय करना, गलत देयक तैयार कराना, आधी-अधूरी निम्न गुणवत्ता युक्त सामग्री शालाओं को भेजना, स्कूल प्रधानाध्यापक पर दबाब बनाकर उनसे दस्तावेज हस्ताक्षर कराना, शासकीय रीति नीति का पालन नहीं किया जाना प्रतिवेदित किया गया है।
सागर 21 अप्रैल 2023 । कमिश्नर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने दमोह जिले के शिक्षा विभाग के एक व्याख्याता टी.आर. कारपेंटर शास. उ.म.वि. मुडिया विकासखंड दमोह और श्री धमेन्द्र चौबे उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक मुढियादो हटा को भंडार क्रय नियमों का पालन नहीं करने, वित्तीय मेन्युअल का पालन नहीं किये जाने एवं पद का दुरप्रयोग करते हुए नियम विरूध्द कार्य किए जाने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
उक्त दोनों कर्मचारियों को कलेक्टर दमोह के प्रतिवेदन पर निलंबित किया गया है। निलबंन अवधि में दोनों कर्मचारियों का मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय दमोह निर्धारित किया गया है। इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
धर्मेन्द्र चौबे शिक्षण सत्र 2021-22 में बीआरसीसी जनपद शिक्षा केन्द्र पथरिया के पद पर कार्यरत रहे है। उस दौरान श्री चौबे का अपने अधीनस्थों के माध्यम से स्कूलों के लिए सामग्री क्रय करना, गलत देयक तैयार कराना, आधी-अधूरी निम्न गुणवत्ता युक्त सामग्री शालाओं को भेजना, स्कूल प्रधानाध्यापक पर दबाब बनाकर उनसे दस्तावेज हस्ताक्षर कराना, शासकीय रीति नीति का पालन नहीं किया जाना प्रतिवेदित किया गया है।
इसी तरह टी.आर कारपेंटर शिक्षण सत्र 2021-22 में बीआरसीसी जनपद शिक्षा केन्द्र हटा के पद पर कार्यरत रहे है। उस दौरान श्री कारपेंटर द्वारा अपने अधीनस्थों के माध्यम से स्कूलों के लिए सामग्री क्रय करना, गलत देयक तैयार कराना, आधी-अधूरी निम्न गुणवत्ता युक्त सामग्री शालाओं को भेजना, स्कूल प्रधानाध्यापक पर दबाब बनाकर उनसे दस्तावेज हस्ताक्षर कराना, शासकीय रीति नीति का पालन नहीं किया जाना प्रतिवेदित किया गया है।
खबर पढ़ने क्लिक करे