Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर जिले के राहतगढ़ के बीआरसी और बीएसी को कमिश्नर ने किया सस्पेंड

सागर जिले के राहतगढ़ के बीआरसी और बीएसी को कमिश्नर ने किया सस्पेंड


सागर,19 अप्रैल, 2023 : कमिश्नर वीरेंद्रसिंह रावत ने  सागर जिले के राहतगढ़ बीआरसी गंगाप्रसाद अहिरवार एवं बीएसी रजनीश ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनका अशासकीय स्कूलों की मान्यता के संबंध में ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिससे विभाग की छबि खराब हुई थी। 

बी आर सी श्री गंगा प्रसाद अहिरवार को कमिश्नर श्री रावत ने किया निलंबित’



     कलेक्टर, जिला सागर द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर श्री गंगा प्रसाद अहिरवार, विकासखण्ड स्रोत समन्वयक (प्रतिनियुक्ति) जनपद शिक्षा केन्द्र राहतगढ़, मूल पद- उच्च माध्यमिक शिक्षक द्वारा अशासकीय शालाओं की मान्यता के संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुई वार्तालाप पदीय दायित्व एवं कर्त्तव्य के प्रतिकूल होकर म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम  का उल्लंघन है।
     संभागीय आयुक्त श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने श्री गंगा प्रसाद अहिरवार, उच्च माध्यमिक शिक्षक को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
     निलंबन अवधि में श्री गंगा प्रसाद अहिरवार का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड केसली, जिला सागर नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री गंगा प्रसाद अहिरवार को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
                                          

राहतगढ़ के माध्यमिक शिक्षक श्री रजनीश सिंह ठाकुर को
 कलेक्टर ने किया निलंबित



मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सागर  04.08.2020 के द्वारा श्री रजनीश सिंह ठाकुर बीएसी (प्रतिनियुक्ति) जनपद शिक्षा केन्द्र राहतगढ़, मूल पद- माध्यमिक शिक्षक, विकासखण्ड राहतगढ़, द्वारा अशासकीय शालाओं की मान्यता के संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुई वार्तालाप पदीय दायित्व एवं कर्त्तव्य के प्रतिकूल होकर म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन है।
    कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने श्री रजनीश सिंह ठाकुर - बीएसी जनपद शिक्षा केन्द्र राहतगढ़ की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के उपनियम-9 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
     निलंबन अवधि में श्री रजनीश सिंह ठाकुर का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगढ़  नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री रजनीश सिंह ठाकुर को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।



Share:

पूर्व सीएम कमलनाथ की बीना में 20 अप्रैल को सभा: आयोजन को लेकर कांग्रेसजनो की बैठक

पूर्व सीएम कमलनाथ की बीना में 20 अप्रैल को सभा:  आयोजन को लेकर  कांग्रेसजनो की बैठक


सागर ,19 अप्रैल ,2023 : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी गुरुवार को सागर जिले के बीना विधानसभा क्षेत्र में आ रहे हैं। उनके इस दौरे को लेकर शहर- जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने बैठक का आयोजन कर बीना पहुंचने की तैयारियों पर चर्चा की। 
वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी तथा पार्षदो की विशेष रूप से उपस्थिती में संपन्न इस बैठक के अंत में पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे के बड़े भाई संतोष कटारे (मनऊ महाराज) तथा जिला कांग्रेस के पूर्व संगठन सचिव सुरेंद्र साहू के निधन पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
            बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास पुरुष और जन- नेता माननीय श्री कमलनाथ जी का सागर जिले के बीना आगमन पूरे सागर के कांग्रेसजनों के लिए गौरव की बात है। उनके इस दौरा कार्यक्रम से ना केवल बीना- खुरई बल्कि सागर के कार्यकर्ताओं में भी ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने उपस्थित कांग्रेसजनों से आव्हान किया कि माननीय श्री कमलनाथ जी के अभिनंदन तथा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी कांग्रेसजन वाहनों के काफिले के साथ सागर से बीना रवाना हों, जिसका असर नरयावली, खुरई और बीना क्षेत्र के मतदाताओं पर भी पड़ेगा।


बैठक को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल पुरोहित व जीवन पटेल, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, अशोक नगर प्रभारी सुरेंद्र सुहाने, जिला संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई, सेवादल प्रदेश महासचिव विजय साहू, वरिष्ठ नेता बुंदेल सिंह बुंदेला, पार्षद महेश जाटव तथा रिचा सिंह, जितेंद्र रोहन, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे व जितेंद्र चौधरी, सागर साहू, बेरोजगार प्रकोष्ठ के प्रदेश समन्वयक प्रदीप पांडे, कमलेश साहू गढ़ाकोटा, जमना प्रसाद सोनी, रमाकांत यादव, पवन पटेल आदि ने संबोधित कर अधिक से अधिक संख्या में बीना पहुंचने का आह्वान किया। बैठक के अंत में दिवंगत संतोष कटारे मनऊ महाराज तथा सुरेंद्र साहू के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी तथा उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। बैठक का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी तथा आभार प्रदर्शन सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया।

 बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी, भोपाल सह प्रभारी सुरेंद्र चौबे, ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित, माधवी चौधरी, देवेंद्र तोमर, विमल जैन, पप्पू गुप्ता, शैलेंद्र तोमर, अवधेश तोमर, संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर, पार्षद नीलोफर चमन अंसारी, ताहिर खान, जमीर गब्बर पठान अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष जमील गब्बर पठान, लाखन सिंह लोधी, सुल्तान कुरेशी, भूरे खटीक, योगराज कोरी, महेश अहिरवार, अमित चौरसिया, अशोक नागबानी, दयालदास छाबड़ा, प्रदीप जैन कुल्फी, जय रैकवार, राहुल रजक, बृजेंद्र नगरिया, अकरम खान, समीर खान, नरेंद्र मिश्रा, शिवा ठाकुर, मनोज कुमार सोनी, नरेश वाल्मीकि, नीलेश अहिरवार, विनोद कोरी, पप्पू गोस्वामी, बिल्ली रजक, कुंजी लड़िया, मानसिंह चौधरी, वीरेंद्र अहिरवार, सहदेव अहिरवार, राजकुमार कोरी, प्रदीप राय, आनंद हेला, कमलेश तिवारी,    सुनील पावा, अमित यादव, हामिद अंसारी, महेंद्र सिंह ओरिया, देवेंद्र सिंह चंदेल, राजकुमार सिंह, दामोदर कोरी, वीरू चौधरी, संजय रैकवार समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही।
            
Share:

Sagar: 216 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली फ्लाईओवरो का सर्वेक्षण कार्य जारी▪️ सिविल लाइन मकरोनिया फ्लाईओवर का काम शीघ्र शुरू करें▪️परकोटा से कोतवाली तक किला रोड से नई सड़क का सर्वे प्रारंभ करें▪️निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

Sagar: 216 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली फ्लाईओवरो का सर्वेक्षण कार्य जारी

▪️ सिविल लाइन मकरोनिया फ्लाईओवर का काम शीघ्र शुरू करें

▪️परकोटा से कोतवाली तक किला रोड से नई सड़क का सर्वे प्रारंभ करें

▪️निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न


सागर 19 अप्रैल 2023 ।
आवागमन सुगम बनाने सिविल लाइन मकरोनिया फ्लाईओवर का काम शीघ्र प्रारंभ करें एवं परकोटा से कोतवाली तक नई सड़क का सर्वे प्रारंभ करें। जिले में 216 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले फ्लाईओवरों का सर्वेक्षण कार्य निरन्तर गति से किया जाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के श्री हरिशंकर जयसवाल, श्री पी.एस. पंथ, श्री अर्पित बिल्थरे, श्री एन.के. भरवे, श्री एन.सी. जैन, श्री आलोक खर,े श्री पीएम कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


     कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली सिविल लाइन, मकरोनिया पर बनने वाले फ्लाईओवर का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें। जिससे शहर का यातायात सुगम एवं सरल बनाया जा सके।
      कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि इसी प्रकार परकोटा से बड़ा बाजार जाने के लिए अत्यंत परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसके लिए परकोटा से कोतवाली तक एक नया रोड जीएनपीए किला रोड के समीप से सर्वे करें। जिससे कि सड़क का निर्माण कराया जा सके। उक्त सड़क बनने से लाखा बंजारा झील में एलिवेटेड कारीडोर बनाया जा रहा है इससे इसको जोड़ा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सागर जिले में 12 फ्लाईओवर 216 करोड रू. से अधिक की लागत से तैयार करने के लिए सर्वेक्षण कार्य गति से किया जाए, जिससे अन्य निर्माण कार्य भी कराया जा सके ।


कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने सेतु निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सागर शहर में बीना कटनी रेलवे जंक्शन की 1051 / 1-2 में क्रमांक 27 पर आरओबी निर्माण किया जाना है। उक्त कार्य का सर्वे प्रारंभ करें, जिससे कि 1985 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कार्य शुरू कराया जा सके। उन्होंने कहा कि राजाखेड़ी, दीपक मेमोरियल के सामने बन रहा आरओबी पुल का कार्य शीघ्र पूर्ण करें ताकि आवागमन प्रारंभ कराया जा सके।
     सेतु निगम के श्री पीएस पंत ने बताया कि सागर जिले में 216.74 लाख रू. की लागत से 12 फ्लाई ओवरों का निर्माण कराया जाना है। उक्त कार्य का सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ किया गया है, जो शीघ्र ही पूर्ण होगा।


        कलेक्टर श्री आर्य ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग संभाग सागर के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत सड़कों का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों की मजबूती एवं नवीनीकरण का कार्य भी शीघ्र गति से करें एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। कलेक्टर श्री दीपक आर्य मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सागर रहली मार्ग का उन्नयन चौड़ीकरण का कार्य समय सीमा में पूर्ण करें ।



       उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर विश्वविद्यालय द्वारा दी जाने वाली अनापत्ति प्रमाण पत्र को तत्काल प्राप्त करें और कार्य को प्रारंभ कराएं। उन्होंने कहा कि सागर दमोह मार्ग शीघ्र पूर्ण करें। कलेक्टर से दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि मोती नगर-पथरिया मार्ग पर शीतला माता मंदिर के पास बनने बन रहा पुल का कार्य 24 घंटे कराएं, जिससे कि यह मार्ग सुचारू रूप से संचालित हो सके।
Share:

Sagar:भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदला

Sagar:, भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदला



सागर,19 अप्रैल ,2023
। गर्मी को देखते हुए कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा जिले की समस्त शासकीय अशासकीय सीबीएसई मान्यता प्राप्त केंद्रीय विद्यालय समस्त विद्यालयों का शाला संचालन का समय सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक किया गया यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक ने दी।
तेज गर्मी पढ़ने के कारण लोगो ने समय बदलने का आग्रह भी प्रशासन से किया था। 
Share:

Sagar: छह लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, दो दिन में 11 लोग हुए संक्रमित

Sagar: छह लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, दो दिन में 11 लोग हुए संक्रमित

सागर,19 अप्रैल 2023: मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीज ने चिंता बढ़ा दी है। सागर जिले में आज बुधवार को  छह लोगो कि रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। 
कल मंगलवार को 5 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पिछले पांच दिनों में  15 लोगो को  कोरोना  निकला।b
बीएमसी में मिडिया प्रभारी डा उमेश पटेल ने बताया कि आज पांच लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली जा।  हालांकि सर्दी खांसी के लक्षण ही सामने आए है। उधर  जिला प्रशासन इसकी सतर्कता के लिए एडवायजरी जारी कर चुकी है। बीएमसी में इलाज के समुचित निर्देश भी दिए गए है।  मार्च और अप्रैल माह में अभी तक 21केस सामने आ चुके है। 



कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। अनावश्यक भीड़ भाड़ वाले इलाकों में न जाएं और मास्क लगाकर रखें।                 
Share:

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: सागर के तीर्थयात्री 22 जून को हवाई जहाज से जाएंगे मथुरा वृंदावन

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: 
सागर के तीर्थयात्री 22 जून को हवाई जहाज से जाएंगे मथुरा वृंदावन



सागर 19 अप्रैल 2023

      मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा चलाई जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में अब मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुजुर्गों को संपूर्ण भारत के तीर्थ स्थानों पर हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश के तत्काल पश्चात सागर जिले से मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 22 जून को सागर के तीर्थयात्री भोपाल विमानतल से आगरा हवाई अड्डा के लिए मथुरा वृंदावन के लिए उड़ान भरेंगे ।
     उन्होंने बताया कि सागर से भोपाल हवाई अड्डा एवं आगरा से मथुरा वृंदावन सभी तीर्थ यात्री बसों के माध्यम से रवाना होंगे। भोपाल से आगरा की यात्रा नियमित हवाई जहाज के माध्यम से की जाएगी।
      डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की प्रभारी अधिकारी श्रीमती शशि मिश्रा ने बताया कि सागर जिले से 22 जून को मथुरा वृंदावन के लिए तीर्थ यात्रियों को भेजने के निर्देश प्राप्त हुए हैं ,जिसके लिए 10 जून तक मथुरा वृंदावन जाने वाले तीर्थयात्री अपने आवेदन जमा कर सकेंगे ।
उन्होंने बताया कि इस यात्रा के नियमित विमान सेवा के वायुयान से प्रथम चरण में केवल 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक जो कि आयकर दाता नहीं है, आवेदन कर सकेंगे। यात्रा में उन्हें सहायक की पात्रता नहीं होगी। उन्होंने बताया कि अधिकतम परिवारों तक वायुयान द्वारा तीर्थ यात्रा का लाभ पहुंचाए जाने की दृष्टि सेएक परिवार से केवल एक ही आवेदन स्वीकार होगा। पति-पत्नी दोनों या समूह में आवेदन की पात्रता नहीं रहेगी।
       श्रीमती शशि मिश्रा ने बताया कि तीर्थ यात्रियों की निर्धारित पात्रता का परीक्षण कर यात्रियों के आधार कार्ड की प्रति संलग्न कर भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि मथुरा वृंदावन तीर्थ यात्रा से संबंधित आवेदन पत्र 10 मई 2023 को शाम 5ः00 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। आवेदन फार्म में आवेदक संपूर्ण जानकारी निर्धारित आवेदन में जमा करेंगे। उन्होंने बताया कि आवेदक द्वारा एक घोषणा पत्र भी जमा कराया जाएगा, जिसमें शासन द्वारा दी गई समस्त शर्तों को मानते हुए आवेदक के हस्ताक्षर को साथ जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र में चिकित्सा प्रमाण पत्र अत्यंत आवश्यक होगा।
                                                
Share:

Sagar: बागेश्वर धाम की कथास्थल का निरीक्षण किया कलेक्टर ने ▪️24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी कथा

Sagar:  बागेश्वर धाम की कथा
स्थल का निरीक्षण किया कलेक्टर ने 

▪️24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी कथा


तीनबत्ती न्यूज
सागर, 19 अप्रैल 2023
: कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बहेरिया में चलने वाली पंडित श्री धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम की कथा स्थल का निरीक्षण किया।


    निरीक्षण के दौरान तथा आयोजन समिति के श्री भूपेंद्र सिंह बहेरिया, डॉ अनिल तिवारी, पंडित केशव महाराज, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, एसडीएम श्री विजय डहेरिया, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह, सीएमओ श्री यादव सहित समस्त थाना प्रभारी वअन्य अधिकारी मौजूद थे।


      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि पंडित श्री धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम की कथा 24 अप्रैल से प्रारंभ होना है। कलेक्टर श्री आर्य ने निर्देश दिए कि कथा स्थल, पार्किंग स्थल सहित संपूर्ण परिसर में पेयजल की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिसमें कहीं भी कोई भी व्यक्ति को पेयजल में असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि कथा स्थल पर ही 6 बिस्तर का अस्पताल तैयार करें, जिसमें 24 घंटे डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाएं, एंबुलेंस मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कथा स्थल पर सभी तरफ के मार्गों पर पार्किंग बनाई गई है। पार्किंग स्थल तक पहुंचने के लिए बड़े-बड़े फ्लेक्स लगाएं, जिससे वाहन चालकों को असुविधा का सामना न करना पड़े। पार्किंग स्थल पर पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था की जाए।
     उन्होंने निर्देश दिए कि विद्युत विभाग द्वारा कथा परिसर में लगाने वाले टेंट के लिए पर्याप्त विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कर जनरेटरों की भी व्यवस्था रखें। उन्होंने आयोजक मंडल से कहा कि सभी व्यवस्थाओं में सहयोग कर समिति सदस्यों को व्यवस्थाओं में तैनात करें।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: ट्रेन से गांजे की तस्करी करने वाले आरोपियों को 03-03 साल की सजा

Sagar: ट्रेन से गांजे की तस्करी करने वाले आरोपियों को 03-03 साल की सजा


सागर । ट्रेन से गांजे की तस्करी करने वाले आरोपी रवि यादव एवं राहुल शाह को न्यायालय विषेष न्यायाधीष (अंतर्गत धारा 36 (1) स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985) जिला सागर,    श्रीमान अब्दुल्लाह अहमद की अदालत ने दोषी करार देते हुये स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा- 20(इ)(पप)(ठ) के तहत 03-03 वर्ष का कठोर कारावास एवं पॉच-पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है एवं प्रकरण में एक अन्य सह-आरोपी दीपक सामंतों  फरार है। मामले की पैरवी विषेष लोक अभियोजक श्री संजय कुमार पटैल ने की ।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना जीआरपी सागर को दिनॉक 29.08.2019 को समय करीब 2ः20 बजे मुखबिर जरिये सूचना प्राप्त हुई कि उड़ीसा प्रांत का दीपक सामंतो अपने दो साथियों राहुल कुमार शाह एवं रवि यादव के साथ पुरी तरफ से आने वाली उत्कल एक्सप्रेस से सागर स्टेषन पर उतरे है एव तीनों अपने बैगों में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे है स्टेषन सागर के प्लेटफार्म नं. 02 के पास नेम बोर्ड के पास किसी ग्राहक के इंतजार में खड़े है उक्त सूचना के आधार पर मुखबिर के बताये स्थान पर हमराह स्टाफ के साथ घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया और  उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक सामंतो, राहुल शाह एवं रवि यादव तीनों निवासी झोपड़ पट्टी राऊरकेला जिला-सुंदरगढ,़ उड़ीसा का होना बताया । मौके पर साक्षियों के समक्ष संदेहियो की विधिक कार्यवाही उपरांत उनके बैगों की तलाषी लेने पर डण्ठल, हरी भूरी सूखी पत्ती, बीजयुक्त मादक पदार्थ गांजा पाया गया जिसे सूंघकर एवं जलाकर चेक करने पर गांजे की गंध आ रही थी । आरोपी दीपक सांमतो के अधिपत्य से 11 किलोग्राम गांजा , आरोपी राहुल शाह के अधिपत्य से 8 किलोग्राम गांजा एवं रवि यादव के अधिपत्य से 6 किलोग्राम गांजा पाया गया । सभी आरोपियों से कुल -25 किलोगा्रम गांजा कीमती 1,25,000/- रूपये का पाया गया । उक्त आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-जीआरपी सागर द्वारा धारा-8/20 एन.डी.पी.एस. का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया।अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय विषेष न्यायाधीष (अंतर्गत धारा 36 (1) स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985) जिला सागर, श्रीमान अब्दुल्लाह अहमद की न्यायालय ने  आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है।
मीडिया प्रभारी
                                                                            
Share:

Archive