Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR: अवैध शराब का परिवहन करते दो कारों को पकड़ा पुलिस ने▪️पुलिस को देख आरोपियों ने किए हवाई फायर▪️ सवा लाख की शराब और रिवाल्वर के साथ दो पकड़े गए

SAGAR: अवेध शराब का परिवहन करते दो कारों को पकड़ा पुलिस ने
▪️पुलिस को देख आरोपियों ने किए हवाई फायर
▪️ सवा लाख की शराब और रिवाल्वर के साथ दो पकड़े गए

तीनबत्ती न्यूज

सागर,18 अप्रैल,2023 । पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर के द्वारा संचालित माफिया के विरुद्ध संचालित अभियान मे  पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवेध शराब परिवहन करने वालो को पकड़ा। 

सुरखी पुलिस ने पकड़ी शराब कार में

थाना सुरखी पुलिस को मोकलपुर तिराहा से मढखेरा रोड अवैध शराब ले जाने एवं अवैध शराब पल्टी करने की सूचना प्राप्त होने के उपरांत सूचना की तस्दकी हेतु थाना सुरखी से पुलिस टीम गठित कर रवाना किया जो मदखेडा रोड पर 02 चार पहिया वाहन शराब की पल्टी करते हुये मिले । 



आरोपियों ने पुलिस को देख किए हवाई फायर,रिवाल्वर जब्त

आरोपियो द्वारा भय दिखाने एवं पकडे जाने की आशंका पर हवाई फायर कर भयभीत किया गया। परन्तु पुलिस द्वारा निर्डरता व सूजबूझ से उक्त दोनो वाहनो वेन्यू कार क्रमांक एमपी 15 सीसी 9455 से 10 पेटी अवैध देशी लाल मसाला शराब, एवं मारुति ओमनी कार कमांक एमपी 04 बीए 4138 से 15 पेटी, दोनो फोर व्हीलर वाहन से कुल 25 पेटी कुल कीमती 1,25,000 रू. एवं दोनो फोर व्हीलर वाहन कीमती 5,00,000 की जब्ती हुई।


 आरोपी 01. भूपेन्द्र पिता कुंअरसिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी ग्राम खैजरामाफी से घटना में प्रयुक्त एक 32 बोर रिबाल्बर एवं 04 जिंदा कारतूस तथा खाली कारतूस कीमती 1,50,000 रू. से जप्त किया गया है। आरोपी 01, भूपेन्द्र पिता कुंअरसिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी ग्राम खैजरामाफी 02, कृष्णा पिता ओमप्रकाश तिवारी निवासी फूलबाग थाना गौरझामर से कुल मशरूका कीमती 7,75,000 रू. की विधिवत् जप्त किया जाकर कब्जा पुलिस लिया गया ।


आरोपियो के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण धारा 34 (2) आबकारी एक्ट एवं 336 ताहि 30 आर्म्स एक्ट का कायम किया गया है। आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। शराब के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियो की संलिप्तता के संबंध में पतारसी की जा रही है।

इनकी भूमिका रही सराहनीय

अवैध शराब माफिया के विरुद्ध संचालित अभियान की प्रभावी कार्यवाही मे थाना प्रभारी उपनिरी. मीनेश भदौरिया, चौकी प्रभारी बिलहरा सउनि अभिषेक पटैल, आर. 1556 अंकित, आर. 1044 विनय, आर. 1814 नीरज, आर. 1756 राहुल सराहनीय एवं महत्तवपूर्ण योगदान रहा।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

कोरोना संकट: सागर में आज पांच कोरोना पॉजिटिव निकले, तीन पहले आए थे चार लोग

कोरोना संकट: सागर में आज पांच कोरोना पॉजिटिव निकले, तीन पहले आए थे चार लोग



सागर,18 अप्रैल 2023: मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीज ने चिंता बढ़ा दी है। सागर जिले में आज मंगलवार को  पांच  लोगो कि रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इनमे चार सागर शहर के केंट क्षेत्र के है। जबकि एक मरीज भाग्योदय हॉस्पिटल का है। 
बीएमसी में मिडिया प्रभारी डा उमेश पटेल ने बताया कि आज पांच लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली जा।  हालांकि सर्दी खांसी के लक्षण ही सामने आए है। उधर  जिला प्रशासन इसकी सतर्कता के लिए एडवायजरी जारी कर चुकी है। बीएमसी में इलाज के समुचित निर्देश भी दिए गए है।  मार्च और अप्रैल माह में अभी तक 10 केस सामने आ चुके है। तीन दिन पहले 15 अप्रैल को 4 लोगो की कोरोणा रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। अनावश्यक भीड़ भाड़ वाले इलाकों में न जाएं और मास्क लगाकर रखें।                 






जिलेवासियों से  एहतियात बरतने की अपील

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे ने  जिलेवासियों से  एहतियात बरतने की अपील की  है। सीएमएचओ ने कहा कि मास्क लगाएं, 2 गज की दूरी रखें एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें, सैनिटाइजर का प्रयोग करें और साफ सफाई का विशेष  ध्यान रखें।
 उन्होंने कहा कि सर्दी, खांसी, बुखार आने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें और कोरोना की जांच कराएं ताकि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।
Share:

Sagar: गुरुद्वारा की पहल: ट्रैफिक जाम से निजात हेतु पार्किंग स्थल बनाने भूमि खरीदी ▪️विधायक शैलेंद्र जैन ने पार्किंग बनाने दी राशि

Sagar:  गुरुद्वारा की पहल: ट्रैफिक जाम से निजात हेतु पार्किंग स्थल बनाने भूमि खरीदी 

▪️विधायक शैलेंद्र जैन ने पार्किंग बनाने दी राशि

सागर,18 अप्रैल,2023। सागर विधायक माननीय शैलेंद्र जैन ने स्मार्ट सिटी द्वारा रेलवे ओवरब्रिज से भगवान गंज होते हुए शनि मंदिर कबूला तक किए जा रहे सड़क के चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया उन्होंने दोपहर 2:30 बजे भरी दोपहरी में आरओबी से गुरुद्वारा तक ठेकेदार और स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों के साथ पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया और 1-1 गड्ढे को एड्रेस किया। इस दौरान उन्होंने भगवान गंज गुरुद्वारा कमेटी द्वारा पार्किंग निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया  । उल्लेखनीय हैं कि गुरुद्वारा कमेटी द्वारा  विधायक जैन से परिसर में पार्किंग निर्माण हेतु विधायक निधि से राशि देने की मांग की थी, भगवान गंज अति व्यस्ततम ट्राफिक वाला क्षेत्र है और वहां पर त्यौहार के समय सड़क पर गाड़ियां सड़क पर पार्क होने के कारण काफी जाम लगने की स्थिति पैदा हो जाती है । इसको देखते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा पार्किंग निर्माण हेतु भूमि क्रय कर ली गई है जिसके लिए विधायक शैलेंद्र जैन ने पार्किंग स्थल निर्माण हेतु  विधायक निधि से राशि प्रदान की है । आज उस प्रस्तावित पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया, उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को इस कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए और भी हमारे धार्मिक स्थलों की प्रबंध कमेटी और से इस विचार को आत्मसात करने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि बाकी जगह भी अगर यह व्यवस्था लागू  होगी तो ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी।

अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता सदन निर्माण हेतु  किया स्थल का निरीक्षण


सविधायक  शैलेंद्र जैन ने जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं के लिए भवन निर्माण हेतु भूमि का स्थल निरीक्षण किया विधायक जैन ने बताया कि लगभग 5 करोड़ रूपए की लागत से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा सागर में अधिवक्ता सदन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की है जिसके लिए 50 लाख रुपए की राशि पहली किश्त के रूप में प्राप्त हुई है, उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में सागर पहला ऐसा जिला होगा यहां शासकीय रूप से अधिवक्ताओं के लिए इतनी बड़ी राशि से अधिवक्ता सदन का निर्माण किया जा रहा है इसमें सर्व सुविधा युक्त भवन होगा जिसमें वाहनों की पार्किंग अधिवक्ताओं के लिए बैठने का स्थान वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए चेंबर का निर्माण किया जाएगा।
 निरीक्षण के दौरान अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे, वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णवीर सिंह ठाकुर,रामदास राज, राजू सराफ, किरण बाला पाठक, केके दुबे, गोपाल तिवारी, संदीप चौबे, संजय सिंह,शशांक शुक्ला ,वीरेंद्र सिंह, राम रावत ,दीपक पौराणिक,रविंद्र अवस्थी,योगेश श्रीवास्तव,रामदास राज, राजू सराफ, किरण बाला पाठक केके दुबे गोपाल तिवारी संदीप चौबे संजय सिंह शशांक शुक्ला वीरेंद्र तिवारी राम रावत दीपक पौराणिक रविंद्र अवस्थी योगेश श्रीवास्तव उपस्थित थे

Share:

मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने किया हिरनछिपा में बौद्ध विहार का भूमिपूजन▪️2 लाख की लागत से बनेगा बौद्ध विहार

मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने किया हिरनछिपा में बौद्ध विहार का भूमिपूजन

▪️2 लाख की लागत से बनेगा बौद्ध विहार

मालथौन।मंगलवार को प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि लखन सिंह ने मालथौन के हिरनछिपा में 2 लाख रूपए की लागत से बनने वाले बौद्ध विहार का भूमिपूजन किया। ज्ञातव्य है कि बौद्ध विहार का भूमिपूजन कार्यक्रम अम्बेडकर जयंती के अवसर पर होना था लेकिन इस दिन खुरई में डॉ. अम्बेडकर म्यूजियम का उद्घाटन समारोह था।

     कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र भैया ने खुरई में 3 करोड़ की लागत से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का भव्य संग्रहालय बनवाया है। उन्होंने बताया कि अंबेडकर जयंती पर खुरई में केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल जी डॉ. भीमराव अंबेडकर म्यूजियम का उद्घाटन करने आये थे।

     उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बाबा साहेब का पहला भव्य संग्रहालय महू में बना है और दूसरा खुरई में। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने संबोधित करते हुए खुरई में बने डॉ. अंबेडकर म्यूजियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

     कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रामकुमार बघेल, करतार बघेल, मनोज कुर्मी सरपंच, अरविंद बघेल, अनुसूचित जाति मोर्चा से नीलेश अहिरवार, प्रदीप हिरनछिपा, नगर परिषद मालथौन उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र अहिरवार सहित भाजपा अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता, भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।


Share:

बीना :आग से पीडितों से मिले कलेक्टर, हर संभव मदद दी जाएगी - ▪️नरवाई में आग लगाने दो खेत मालिको पर दर्ज हुई FIR

बीना :आग से पीडितों से मिले कलेक्टर, हर संभव मदद दी जाएगी
                                             - 
▪️नरवाई में आग लगाने दो खेत मालिको पर दर्ज हुई FIR 


सागर, 18 अप्रैल 2023
।  आग से प्रभावित व्यक्तियों को हर संभव मदद दी जाएगी । उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने गत दिवस बीना में हुई आगजनी की घटना पर पीड़ित व्यक्तियों से चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए। नरवाई में आग लगाने वाले खेत मालिकों पर एफ.आई. आर. दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि आप सभी को जो भी आवश्यकता की वस्तुएं हैं उसे तत्काल प्रदान किया जा रहा है। आगे जो भी आवश्यकता होगी, उसको उपलब्ध कराया जाएगा। बीना में नरवाई के कारण पांच मकान बुरी तरह से जलकर खाक हो गए थे। पीड़ितों ने खेत मालिको पर जानबूझकर आग जलाने के आरोप लगाए थे। 



    कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर खेत मालिक श्री रविन्द्र जैन एवं श्री सनत जैन के खिलाफ नरवाई जलाने पर एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार श्री आदर्श जैन, श्रीमती ऋतु सिंघई द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का सर्वे किया गया है। शीघ्र ही मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। कलेक्टर श्री आर्य ने घटनास्थल पर पहुंचकर आगजनी से प्रभावित परिवारों से चर्चा की ।


आग से प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई। अनुविभागीय अधिकारी श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीना के दाराशाह के बंगले गणेश वार्ड में नरवाई से आग लगाने से आबादी में 5 मकान ( 3 कच्चे, 2 पक्के)  क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रभावित लोगों में कल्याण अहिरवार, रघुवीर अहिरवार, नंदकिशोर अहिरवार, शीला अहिरवार और चिंतामन बंसल है। रघुवीर अहिरवार की 2 भैंसे और 1 गाय की भी मृत्यु हुई है।


ये सहायता दी गई

कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा रेडक्रास से बीस हज़ार रू प्रति प्रभावित परिवार को तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदाय की गई है। मौके पर बीना विधायक श्री महेश राय द्वारा राशन, मसाले, कप़ड़े  व 5000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। स्थानीय प्रशासन द्वारा राशन, बिस्तर एवं भोजन की भी व्यवस्था की गई।
Share:

SAGAR: शासकीय हाई स्कूल में लगी आग,कुर्सिया फर्नीचर जलकर ख़ाक

SAGAR: शासकीय हाई स्कूल में लगी आग,कुर्सिया फर्नीचर जलकर ख़ाक



सागर, 18 अप्रैल ,2023. सागर जिले के  जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सत्ताढाना स्थित शासकीय हाई स्कूल में सोमवार रात करीब 7:45  बजे  अचानक आग लग गई। स्कूल में आग लगी देख ग्रामीणों ने तुरंत ही सूचना विद्यालय की प्राचार्य सरिता जैन को दी वह तुरंत ही सागर से ग्राम सत्ताढाना पहुंची, और ग्रामीणों की मदद से यहां वहां से पानी लाकर आग बुझाई लेकिन तब तक कमरे में रखी 10-12 कुर्सियां व फर्नीचर जलकर खाक हो गया ।


कारण अज्ञात आग लगने का

वहीं विद्यालय की प्राचार्य सरिता जैन ने बताया कि शॉर्ट सर्किट जैसा भी कुछ नहीं लग रहा, फिलहाल आग लगने का कारण अभी अज्ञात है वही विद्यालय द्वारा सूचना जैसीनगर पुलिस को दी गई है!
Share:

SAGAR: वारंटी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला,वारंटी को ले गए छुड़ाकर: एक पुलिस कर्मी घायल▪️ टीकमगढ़ के बाद सागर में पुलिस पर हमला की घटना

SAGAR:  वारंटी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला,वारंटी को ले गए छुड़ाकर: एक पुलिस कर्मी घायल
▪️ टीकमगढ़ के बाद सागर में पुलिस पर हमला की घटना


तीनबत्ती न्यूज
सागर,18 अप्रैल ,2023: बुंदेलखंड अंचल में पुलिस से लोग बेखौफ है।  पिछले 24 घंटे में   टीकमगढ़ और सागर जिले में पुलिस पर हमले की घटनाएं सामने आई है। सोमवार को टीकमगढ़ में छतरपुर जिले की पुलिस पर हमला हुआ था। वही  सागर जिले के बहरोल थाना क्षेत्र के ग्राम नीमोन में स्थाई वारंटियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों से मारपीट कर लोग एक वाटंरी को छुड़ाकर ले गए। मारपीट में कार्यकारी प्रधान आरक्षक घायल हुआ है। मामले की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू की। वहीं प्रधान आरक्षक की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।


प्रधान आरक्षक ने की शिकायत

बहरोल थाने के फरियादी प्रधान आरक्षक संजय तिवारी ने शिकायत में बताया कि सोमवार को अपराध क्रमांक 68/23 धारा 294,323,506, 34 की विवेचना और स्थाई वारंटी तलाश के लिए थाने के स्टाफ कार्यकारी एएसआई
नाथूराम दोहरे, आर नीरज, यशवंत, प्राची के साथ ग्राम राक्सी और नीमोन गया था। राक्सी से विवेचना कर वापस आ रहा था। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नीमोन के स्थायी वारंटी गोविंद सौर और इमरत सौर घर पर है। सूचना पर स्टाफ के स्थाई वारंटियों के घर पहुंचकर देखा तो स्थाई वारंटी गोविंद पुत्र मेहरबान सौर और इमरत पुत्र मेहरबान सौर घर पर मिले। दोनों को वारंट के संबंध में जानकारी दी और स्टाफ के साथ पकड़ने लगा। 


परिवार और समाज के लोग टूट पड़े पुलिस पर

तभी वारंटियों के परिवार वाले और समाज के थानसिंह सौर, घनश्याम सौर, प्रेमनारायण सौर, पवन सौर, अंबिका सौर, मनीषा पति अंबिका सौर,  समेत 10 से 15 महिला, पुरूष 
मौके पर आ गए। उन्होंने स्थाई वारंटी इमरत सौर को मुझसे छुड़ाकर भगा दिया। गोविंद सौर को छुड़ाने का प्रयास करते हुए आरोपियों ने मेरे साथ हाथ-घूंसों से मारपीट की। जिससे दाहिने हाथ की कुहनी, पीठ में चोट आई है। हंगामा होते देख मौके पर गांव के अन्य लोग आ गए। जिन्होंने घटना देखी। 


एक दर्जन से अधिक पर मामला किया दर्ज 

हालांकि विवाद के बाद भी पुलिस वारंटी गोविंद को पकड़कर ले आई। मामले में प्रधान आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने थानसिंह सौर, घनश्याम, प्रेमनारायण, पवन, अंबिका, मनीषा, नितिन सभी निवासी नीमोन समेत 10-15 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

एलीवेटेड कॉरिडोर एवं स्मार्ट रोड का महापौर व निगमायुक्त ने किया निरीक्षण▪️एलीवेटेड कॉरिडोर के सभी 180 गर्डर हुए लांच

एलीवेटेड कॉरिडोर एवं स्मार्ट रोड  का महापौर व निगमायुक्त ने किया निरीक्षण

▪️एलीवेटेड कॉरिडोर के सभी 180 गर्डर हुए लांच

सागर, 18 अप्रेल,  2023 ।सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा चकराघाट से दीनदयाल चौराहे तक निर्माणाधीन एलीवेटेड कॉरिडोर के प्रगति कार्यों एवं स्मार्ट रोड-1 का सागर महापौर श्रीमति संगीता तिवारी ने निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी श्री चंद्र शेखर शुक्ला एवं निगम परिषद सदस्यों के साथ निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, एमआईसी सदस्य श्रीमति रेखा नरेश यादव, श्री रुपेश यादव, श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, श्री धर्मेंद्र खटीक, श्री शैलेश जैन, श्री अमन चौरसिया, श्री रिशांक तिवारी, श्री रीतेश तिवारी, श्री विशाल खटीक, श्री राजकुमार पटेल आदि उपस्थित रहे। 





निगमायुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला  ने एलीवेटेड कॉरिडोर के प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण करते हुए बताया की एलीवेटेड कॉरिडोर के निर्माण हेतु कुल 180 गर्डर लांच किए जाने थे जो की सफलतापूर्वक लांच किए जा चुके हैं। गर्डर लांच के पहले जमीन पर मिट्टी की जाँच कर गड्ढे किए गए व अलग-अलग लगभग 5 मीटर से 13 मीटर गहराई तक कुल 348 पाइल तैयार किए गए। इन पाइल पर कुल 46 पाइल कैप बनाकर पीयर तैयार किए गए। सभी 46 पीयर पर पीयर कैप तैयार होने के पश्चात विभिन्न स्थलों पर कास्ट किए गए गर्डर इन पर लांच किए गए हैं। इसके ऊपर बनाएं जाने वाले 1071 मीटर डेक स्लेब में से लगभग 772 मीटर का निर्माण किया जा चुका है। कॉरिडोर के दोनों छोरों पर एप्रोच रोड हेतु सब ग्रेड का कार्य किया जा चुका है। चकराघाट के पास पाथ-वे की कनेक्टविटी बनाएं रखने हेतु अंडरपास का निर्माण किया गया है। 1.26 किलोमीटर लम्बाई एवं 14 मीटर चौड़ाई के इस एलीवेटेड कॉरिडोर पर पाथ-वे निर्माण, क्रेस बैरियर निर्माण, रोड की फ़ाइनल लेयर, और लाइटिंग आदि शेष कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण किए जा रहे हैं जल्दी ही एक सुविधाजनक सुंदर एलीवेटेड कॉरिडोर रहवासियों हेतु लोकार्पित किया जा सकेगा। इसके साथ ही तिली चौराहे से दीनदयाल चौक तक बनाई जा रही स्मार्ट रोड-1 के अतिक्रमण हटाकर फोर लेन सड़क का निर्माण सुव्यवस्थित डिवाइडर सहित किया जा रहा हैं डिवाइडर पर पोल लगाकर स्मार्ट स्ट्रीट लाइट्स लगाई गई हैं। डक्ट ड्रेन आदि का कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है। इस मार्ग की सभी पुलियों का भी निर्माण किया जा चुका है पेबर लगाने आदि का कार्य प्रगति पर है जल्दी ही इस सड़क का निर्माण भी पूरा होगा। 

महापौर श्रीमति संगीता तिवारी ने एलीवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण करते हुए इसके दोनों छोरों पर बनने वाले जंक्शन सहित कॉरिडोर की विस्तार से जानकारी ली एवं कहा की इस कॉरिडोर से जहाँ एक ओर शहर के यातायात दवाब को कम किया जा सकेगा वहीं दूसरी ओर इस पर खड़े हो कर नागरिक स्मार्ट शहर के अदभुत नजारे का आनंद ले सकेंगे। चकराघाट पर अंडर पास जैसी सुविधाओं के मिलने से घाट पर आने वाले नागरिक सहजता से धार्मिक एवं अन्य कार्यों हेतु एक ओर से दूसरी ओर आ-जा सकेंगे। व्यवस्थित रोटरी जंक्शन से शहर के ट्रेफिक को सुगमता से व्यवस्थित किया जा सकेगा।


 चकराघाट और इसके आस-पास से लगे करीब 20 वार्डों के नागरिक इस एलीवेटेड कॉरिडोर का उपयोग कर दीनदयाल चौक से होते हुए सीधे बस स्टैंड, जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज, कलेक्टरेट, कचहरी, तहसीली आदि अन्य स्थलों की ओर कम समय में पहुंच सकेंगे और उन्हें कार्यों को पूर्ण करने में समय की बचत से आसानी होगी। इसके साथ ही पाथ-वे पर पैदल भ्रमण कर इसकी सुंदर लाइटिंग आदि के साथ नागरिक शहर की सुंदरता का भी आनंद ले सकेंगे। इसके निर्माणकार्य पूर्ण होने पर परकोटा का ट्रैफ़िक लगभग 60 प्रतिशत डायवर्ट होगा और एलीवेटेड कॉरिडोर व स्मार्ट रोड जैसी चौड़ी व व्यवस्थित सड़कों से सागर शहर के नागरिकों को सुंदर सड़कों के साथ ही सुगम व सुरक्षित यातायात का लाभ मिलेगा।
Share:

Archive