Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विदिशा: कांग्रेस नेता अशोक जैन को रस्सी से बांधकर पीटा, सामने आया VIDEO

विदिशा:  कांग्रेस नेता अशोक जैन को  रस्सी से बांधकर पीटा, सामने आया VIDEO


विदिशा, 18 अप्रैल ,2023:  विदिशा जिले के सिरोंज  का एक वीडियो सामने आया है। जिसमे  कुछ लोगो ने कांग्रेस नेता अशोक जैन को रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। मिली जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय कांग्रेस नेता अशोक जैन का कुछ लोगों से जमीन विवाद चल रहा था। जिसे लेकर सिरोंज के रोलपुरा चौराहे पर अशोक जैन ने कुछ लोगों को अपनी जमीन पर गड्ढा करने से रोका, लेकिन वो लोग नहीं माने। विवाद ज्यादा बढ़ा तो कांग्रेस नेता को ही रस्सी से बांधकर उनकी पिटाई कर दी। उनको घसीटा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सिरोंज पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।




       देखे : पिटाई का वीडियो
जानकारी के मुताबिक ये विवाद जमीन को लेकर हुआ। कुछ साल पहले अशोक जैन ने राकेश गोहिल, चक्रेश और आलोक जैन कोठा को 40 लाख रु. में एक प्लॉट बेचा था। जिसकी रजिस्ट्री भी हो चुकी है। आज उसकी कीमत लगभग 4 करोड़ है।


 खरीददार प्लॉट पर कब्जा को लेकर टीन शेड लगाना चाहते हैं, लेकिन अशोक जैन ऐसा नहीं होने दे रहे। इसी विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया।

ये है वायरल वीडियो में.
वायरल वीडियो में चार लोग दिख रहे हैं। अशोक जैन जमीन पर पड़े हैं। अनवर नाम का व्यक्ति उनके हाथ में रस्सी बांध रहा है। वहीं खड़ा दूसरा कह रहा है मार। बांधो, घसीटो इसको । हाथ बांधने के बाद अनवर कांग्रेस नेता को मुक्के मारता है। फिर हरी शर्ट पहना हुआ व्यक्ति पैर में रस्सी बांधता है। इसके बाद वे कांग्रेस नेता को घसीटने लगते हैं। । पिटाई के दौरान कांग्रेस नेता अशोक जैन खर्चा का कुर्ता फट गया। वे इसी हालत में पुलिस थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई।
Share:

टीकमगढ़ : प्रेमी युगल ने फांसी लगाई : 4 अप्रैल को विवाहित प्रेमी भगा ले गया था प्रेमिका को

टीकमगढ़ : प्रेमी युगल ने फांसी लगाई : 4 अप्रैल को विवाहित प्रेमी भगा ले गया था प्रेमिका को


टीकमगढ़,18 अप्रैल 2023 : टीकमगढ़ जिले के  बम्हौरीकलां थाना क्षेत्र के ग्राम बाबई के तेली हार में एक साथ फंदे पर झूलते मिले प्रेमी युगल से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव जब्त कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों एक पखवाड़ा पूर्व 4 अप्रेल को घर से भाग गए थे। प्रेमी शादीशुदा और रिशेदार बताया जा रहा है। 


मामला टीकमगढ़ के बम्होरी कला थाना के बाबई गांव का है। बम्होरी कला थाना प्रभारी रश्मि जैन ने बताया कि अजय कुशवाहा (25) निवासी बाबई का चंदेरा गांव निवासी सूरज देवी (18) के साथ प्रेस प्रसंग चल रहा था। अजय कुशवाह 4 अप्रैल और सूरज देवी (18) भाग गए थे। सूरज देवी के गुम हो जाने की शिकायत परिजनों ने थाने में दर्ज कराई
मंगलवार की सुबह बाबई गांव के लोगों ने पास के जंगल में दोनों के शव पेड़ पर लटकते हुए देखे। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी ने बताया कि अजय कुशवाहा पहले से शादीशुदा है। उसका चंदेरा गांव की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह 4 अप्रैल को उसे गांव से भगा कर ले गया था। परिजनों की शिकायत के आधार पर थाना पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी। इस दौरान आज दोनों के शव फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिले हैं।
शादीशुदा था प्रेमी

वहीं बताया जा रहा है कि मृतक प्रेमी मनमोहन(परिर्वतित नाम) 25 वर्ष रिश्ते में मृतिका का फूफा था। उसकी शादी हो चुकी थी। उसके एक बेटा और एक बेटी है। बताया जा रहा है कि रिश्तेदार होने से दोनों के बीच मुलाकात होती रहती थी और दोनों में प्रेम हो गया। इसकी भनक जब परिजनों को लगी तो इसका विरोध किया गया। लेकिन प्रेम में अंधे इन दोनों ने अपने परिवार के बारे में विचार न करते हुए यह कदम उठाया।

MP:रघुवंश शिरोमणि श्री श्री 1008 संत श्री कनक बिहारी दास जी महाराज सड़क हादसे में निधन,भक्तो में दुख की लहर▪️राम मंदिर निर्माण में दी थी करोड़ रुपए की राशि दान▪️सीएम,शिवराज सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ सहित अनेक लोगो ने जताया शोक


एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया है। एफएसएल टीम के पहुंचने पर घटनास्थल सहित दोनों शवों की बारीकी से जांच की जाएगी। इसके बाद उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।


Share:

रविशंकर शुक्ल शास० क० उ०मा०वि में प्रवेश उत्सव मनाया▪️छात्राओं ने अपनी पुस्तक परीक्षा के दूसरे दिन जमा कर आगामी कक्षाओं की छात्राओं को सौपी व प्राप्त की

रविशंकर शुक्ल शास० क० उ०मा०वि  में प्रवेश उत्सव मनाया

▪️छात्राओं ने अपनी पुस्तक परीक्षा के दूसरे दिन जमा कर आगामी कक्षाओं की छात्राओं को सौपी व प्राप्त की 


सागर,17 अप्रैल,2023. शासकीय प० रविशंकर शुक्ल शास० क० उ०मा०वि सागर में प्रवेश उत्सव मनाया गया इस अवशर पर पुष्पमाला एवं रौली से छात्राओं का स्वागत शाला परिवार द्वारा किया गया। शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण द्वारा किया। इस अवसर पर शाला के प्राचार्य डा0 महेन्द्रप्रताप तिवारी नई शिक्षा नीति वर्ष 2020 के बारे में बताया एवं वर्तमान में ए० आई० पाठयक्रम एवं प्रशिक्षण छात्राओं एवं शिक्षकों के लिए जो कि संस्था में चल रहा है, के महत्व एवं आने वाले भविष्य में यह किस प्रकार उपयोगी है बताया गया ।



हरघर विद्यालय के अंतर्गत शिक्षा सरोकार एवं दस्तक अभियान जो शाला में पूर्व से चल रहा है वह ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी कियान्वित रहेगा, जिसमें शिक्षक एवं छात्र एकदूसरे से गृह संपर्क में रहेगे। इस अवसर पर शाला की छात्रा कुमारी तुलसी चढार ने विगतवर्ष में शिक्षकों द्वारा दिये गये सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।



 कला संकाय में अपनी रूचि बताई साथ ही रिया अहिरवार, नित्या प्रजापति, खुशी अहिरवार, आराधना लोधी, निहारिका सेन ने अपने विचार रखे । अंत में प्राचार्य महोदय एवं विद्यालय परिवार द्वारा कार्यक्रम उपस्थित समस्त छात्राओं को पुस्तक वितरण की गई जो कि विगत वर्ष की छात्राओं ने अपनी विगत सत्र की पुस्तक अपनी पिछली कक्षा की छात्राओं को सौंपी एवं अपनी आगेवाली छात्राओं से पुस्तक प्राप्त की इस प्रकार शैक्षणिक सत्र 2023-24 की शुरूआत आने से की गई। 

प्रारंभिक स्थिति में दिनांक 18 / 4 / 2023 में अंग्रेजी, गणित, ए० आई एवं कम्प्यूटर की कक्षायें नियमित संचालित की जावेगी। इस अवसर पर छात्राओं द्वाराकक्षाओं को सजाया गया एवं आकर्षक रंगोली बनाकर पढाई का संदेश दिया ।
Share:

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा 20 अप्रैल को बीना में, कांग्रेसजनों ने किया स्थंल निरीक्षण

पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ की सभा 20 अप्रैल को बीना में, कांग्रेसजनों ने किया स्थंल निरीक्षण 




सागर, 17 अप्रैल ,2023 : मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ की  20 अप्रैल , दिन गुरुवार को बीना आगमन को लेकर कांग्रसियो ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
सागर से पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आनंद अहिरवार, पूर्व विधायक सुनील जैन, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री प्रभुसिह ठाकुर  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव वीर सिंह यादव  यादव  वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम कुमार पचौरी  मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवा दल के महासचिव विजय साहू  महिला कांग्रेस की अध्यक्ष निर्मला सप्रे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ओमप्रकाश केथोरिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दीनदयाल उपाध्याय नगर अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजाराम अहिरवार युवा नेता विवेक मिश्रा नरेंद्र ठाकुर ओमप्रकाश पाश पंजाबी जतिन झा अनुराग ठाकुर पटकुई सिद्धार्थ बौद्ध सहित अनेक कांग्रेस परिवार के सदस्य मौजूद थे ।सभी ने  कार्य क्रम स्थल का निरीक्षण किया साथ ही नगर भ्रमण कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने का अनूरोध किया।

Share:

Sagar: सार्वजनिक रास्ता किया बंद, क्षेत्रवासियों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन▪️जगमोहनलाल जी गहोई वैश्य पंचायती ट्रस्ट करा रहा है फेंसिंग

Sagar: सार्वजनिक रास्ता किया बंद, क्षेत्रवासियों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

▪️जगमोहनलाल जी गहोई वैश्य पंचायती ट्रस्ट करा रहा है फेंसिंग




सागर,17 अप्रैल,2023 : सागर शहर के
मौजा बम्होरी रेगुवाँ क्षेत्र में श्री देव जगमोहनलाल जी गहोई वैश्य पंचायती ट्रस्ट  द्वारा कराई जा फेंसिंग से इस इलाके के पिछले 100 सालो से आने जाने वालों का रास्ता बंद हो रहा है। इसको लेकर एक मामला अदालत में विचाराधीन भी है। आज इस इलाके के लोगो ने कलेक्टर को संबोधित एक ज्ञापन दिया और फेंसिंग रुकवाकर  सार्वजनिक रास्ता बनाए रखने की मांग की। 
जगमोहन ट्रस्ट के पदाधिकारी मनोज डेंगरे और अनुराग बृजपुरिया के खिलाफ प्रशासन को दिए ज्ञापन के मुताबिक कृषि भूमि मौजा बम्होरी रेगुवाँ सागर में स्थित हैं सभ पडोसी हैं। अन्य लोगों के मकान सरकारी जगह एवं अपने स्वामित्व की जगह में बने हैं जो अपने परिवार सहित निवास करते हैं। यहां एक सार्वजनिक रास्ता लगभग 40 फुट चौडा विगत 100 वर्षों से भी ज्यादा समय से बना हुआ है । जिस रास्ते से आवेदक अपनी कृषि भूमि में जाते है वा कृषि यंत्र ट्रेक्टर हारवेस्टर वा चार पहिया वाहन बगेरह ले जाता है।  इसके अलावा इसी रास्ते से ग्राम बदौना ग्राम बम्होरीं हनुमान जी मंदिर, प्रोगेस पब्लिक स्कूल जाने वाले छात्र टीचर स्कूल बसें भी इसी रास्ते से आते जाते हैं । जिस रास्ते पर अनाधिकृत रूप से निर्माण कर फैसिंग कर रहे हैं ।ज्ञापन के मुताबिक फेंसिंग के दौरान अन्य लोगो को लाकर दवाब बनाया जा रहा है।  लडाई झगडा करने पर उतारू हो जाते है। 




अदालत में मामला 
अनावेदक गण उक्त कृषि भूमि खसरा नं. 406/1. 408/1. 409/1, 410/1, 411 जुमला रकवा 8.64 हेक्टेयर का एक व्यवहार बाद क्रमांक 69A/19 न्यायालय श्रीमान द्वितिय व्यवहार न्यायालय वर्ग 2 सागर पक्षकारन देव जगमोहन गहोई वैश्य बनाम अनिल सोनी एवं अन्य विचाराधीन हैं।  जिसकी पेशी दिनांक 04/05/2023 की नियत हैं।  इसलिये उक्त व्यवहार बाद के चलते अनोवदक गण को निर्माण करने का कोई वैधानिक अधिकार नहीं हैं । 
करना चाहते हैं जबकि आवेदक वा गाँव के लोगों को इस रास्ते से पूर्ण सुखअधिकार प्राप्त हैं।





दानपत्र को छिपाया जा रहा है

अनावेदक गण मात्र खसरा बी1 एवं ऋण पुस्तिका दिखाते है जबकि उक्त कृषि भूमि इन्हें दान पत्र से प्राप्त हुई जिस दान पत्र को यह लोग छिपाते हैं और पेश नहीं कर रहे हैं जो इनसे माँग की जावे तथा उसका अवलोकन किया जावे एवं रास्ते की जगह पर अनाधिकृत रूप से निर्माण करने से रोका जाये। आवेदक गण के पास वा गाँव के लोगों के पास इस रास्ते के अलावा अन्य कोई रास्ता नहीं है इसलियें अनावेदक गण को फेंसिंग करने एवं सार्वजनिक रास्ते का अवरूद्ध करने से रोके जाने की कृपा करें और वैधानिक कारवाई करे। 
आवेदन देने वालो में  अरविंद सोनी, सोनम साहू, अंजना साहू, हरचरण विश्वकर्मा, दमयंती साहू, सीमा आकाश साहू, प्रहलाद साहू आदि शामिल रहे। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


 
Share:

कु.दीपाली गुरु "अनंत स्मृति साहित्य अलंकरण" से विभूषित▪️कवि स्व.जी पी चतुर्वेदी अनंत स्मृति समारोह सम्पन्न

कु.दीपाली गुरु "अनंत स्मृति साहित्य अलंकरण" से विभूषित
▪️कवि स्व.जी पी चतुर्वेदी अनंत स्मृति समारोह सम्पन्न

सागर।  नगर के प्रतिष्ठित कवियों में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले कवि स्व.जी.पी.चतुर्वेदी अनंत के स्मृति पर्व पर श्यामलम् व चतुर्वेदी परिवार द्वारा रविवार को आदर्श संगीत महाविद्यालय सभागार में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में नगर के प्रबुद्ध नागरिकों तथा साहित्य समाज ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उन्हें स्मृत किया। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ.सुरेश आचार्य ने स्व.चतुर्वेदी को सामाजिक समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करने वाला तथा शोषित वर्ग के प्रति निरंतर चिंतित रहने वाला प्रतिनिधि कवि व्यक्त करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को रेखांकित किया।




मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी एडवोकेट चतुर्भुज सिंह राजपूत ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए स्व.जी पी चतुर्वेदी अनन्त से अपना परिचय सन् 1986 से बताया और कहा मेरा परिचय होने के बाद पता चला कि श्री चतुर्वेदी जी को कविताएं लिखने का शौक है। उन्होंने कहा कि मैं साहित्यकार , कवि या लेखक तो नहीं हूँ पर मैंने साहित्य और किताबों का अध्ययन बहुत किया है। इस आधार पर मैं ये कह सकता हूँ कि प्रत्येक कवि में एक शिक्षक होता है। चाहे वह आदिकवि वाल्मीकि जी हों या हमारे जी पी चतुर्वेदी 'अनन्त' ।

   अपने पूर्वजों को याद करने के आयोजन को उन्होंने सांस्कृतिक यज्ञ निरुपित करते हुए कहा कि स्मरण आयोजन की परम्परा को उनके पुत्र अम्बर चतुर्वेदी काफी अच्छे से निभा रहे हैं ।इसी अनुक्रम में उन्होंने स्व. श्यामा कान्त मिश्र जी को भी याद किया एवं साहित्यिक और स्मृति आयोजनों के लिए श्यामलम् संस्था के कार्यों को रेखांकित करते हुए श्यामलम् संस्था एवं संस्था अध्यक्ष उमाकांत मिश्र के कार्य को स्तुत्य कहा। 
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवि लक्ष्मी नारायण चौरसिया ने सम्मानित युवा कवयित्री दीपाली गुरु की काव्य क्षमता की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपने पहले काव्य संग्रह में ही वे अपनी वैचारिक परिपक्वता एवं भावनात्मक अवगाहन से प्रभावित करती हैं। 
वरिष्ठ गांधीवादी विचारक शुकदेव प्रसाद तिवारी ने चतुर्वेदी को    अपना वरिष्ठ साहित्यकार मित्र बताते हुए उन्हें अच्छा और ‌निर्विवाद व्यक्ति तथा उच्च स्तरीय कवि कहा। 

वरिष्ठ पत्रकार व स्तंभ लेखक देवदत्त दुबे भोपाल ने पं. जी पी चतुर्वेदी 'अनन्त ' के बहुआयामी व्यक्तित्व के कुछ पक्षों को उदघाटित करते हुए उन्हें एक निष्णात पत्रकार और कुशल हस्तरेखा विशेषज्ञ बताया ।उन्होंने कहा कि दादा की कविता और साहित्य रचना तो विशिष्ट है ही ।वो एक मझे हुए पत्रकार भी थे ।केवल दूरभाष चर्चा या घटना के बारे में बताने पर ही वह ग्राउन्ड जीरो जैसी रिपोर्टिंग का हुनर रखते थे ।हस्तरेखा ज्ञान को भी ऊन्होंने एक रोचक दृष्टांत के माध्यम प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के पूजन,दीप प्रज्ज्वलन व स्व.चतुर्वेदी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पण से हुई। कवि मुकेश तिवारी ने सरस्वती वंदना का मधुर गायन किया। श्यामलम् अध्यक्ष उमा कान्त मिश्र ने कार्यक्रम परिचय और श्यामलम् सचिव कपिल बैसाखिया ने स्वागत उद्बोधन दिया।  अंबर चतुर्वेदी चिंतन ने स्व.चतुर्वेदी का जीवन परिचय दिया। कु.अंशिता चतुर्वेदी ने स्व चतुर्वेदी के काव्य संग्रह समय के पृष्ठ की एक रचना का पाठ किया।

    इस अवसर पर साहित्य अकादमी म.प्र.शासन संस्कृति विभाग द्वारा पुरस्कृत उदीयमान युवा कवयित्री दीपाली गुरु को स्व.जी पी चतुर्वेदी अनंत स्मृति साहित्य अलंकरण 2023 से शाल, श्रीफल, पुष्पमाला, सम्मान पत्र और सम्मान निधि भेंट कर सम्मानित किया गया। अभिनंदन पत्र वाचन श्यामलम् सह सचिव संतोष पाठक ने किया। कु.दीपाली ने अपने धन्यवाद उद्बोधन में चतुर्वेदी परिवार और श्यामलम् का आभार व्यक्त किया।
स्वर संगम एवं प्रीत संस्था के अध्यक्ष हरीसिंह ठाकुर ने कुशल एवं व्यवस्थित संचालन किया। आभार प्रदर्शन डॉ.आदित्य  चतुर्वेदी ने किया।
इस अवसर पर डॉ. लक्ष्मी पाण्डेय, ,आशीष ज्योतिषी, डॉ सुश्री शरद सिंह, डॉ अंजना चतुर्वेदी तिवारी, डॉ आर आर पाण्डेय, टीकाराम त्रिपाठी,वीरेन्द्र प्रधान, आर के तिवारी, पूरन सिंह राजपूत,कुंदन पाराशर, डॉ.अतुल श्रीवास्तव, के एल तिवारी अलबेला, भगवान दास रायकवार, प्रदीप पाण्डेय, रमेश दुबे, मुकेश निराला,दामोदर अग्निहोत्री,ममता भूरिया, दिनेश दुबे, आकाश राजपूत,विवेक शर्मा, कवि कमल चतुर्वेदी,वंदना चतुर्वेदी, अनीता चतुर्वेदी,जुगल किशोर पचौरी,अंकिता, आकांक्षा, अनामय चतुर्वेदी, संतोष तिवारी, आज्ञा तिवारी, वीरेंद्र गुरु, कामिनी कुर्मी, अनुष्का चतुर्वेदी, कीर्ति गुरु, उदित गुरु आदि उपस्थित थे।

             

     
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

जेलर के मातापिता की आग से हुई मौत की जांच की मांग, नेमा समाज ने दिया ज्ञापन

जेलर के मातापिता की आग से हुई मौत की जांच की मांग, नेमा समाज ने दिया ज्ञापन 

सागर, 17 अप्रेल 2023 । सागर जिले के देवरी में पिछले दिनों हुए एक आग्नि हादसे में रामेश्वर नेमाऔर उनकी पत्नी जानकी देवी की मौत हो गई थी। आज सागर में नेमा समाज ने पुलिस को ज्ञापन देकर जांच की मांग की है। उनके जेलर बेटे  द्वारा हत्या की आशंका किरायेदार सौरभ गुप्ता से पूर्व में झगड़े को लेकर जताई जा चुकी है। 

उक्त घटना पर आज नेमा समाज देवरी सागर खुरई के समस्त नेमा समाज बंधुओं ने एकत्रित एवं संगठित होकर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह जी के समक्ष उपस्थित होकर जांच कार्रवाई की मांग की एवं थाना देवरी  के लिए दिशा निर्देश जारी करवाएं ज्ञापन देने वालों में श्री एडवोकेट महेश नेमा श्री नवीन नेमा डॉक्टर डी पी नेमा आनंद गुप्ता , मनोज नेमा अशोक नेमा देवरी  गोपाल नेमा देवरी मुकेश नेमा कमलेश नेमा सागर श्री सुनील नेमा नवनीत नेमा राकेश नेमा आदि उपस्थित रहे।
Share:

शाहनगर के उच्चतर माध्यमिक स्कूल के प्राचार्य निलंबित, छात्रा से अश्लील हरकतों के लगे थे आरोप

शाहनगर के उच्चतर माध्यमिक स्कूल के प्राचार्य  निलंबित, छात्रा से अश्लील हरकतों के लगे थे आरोप


सागर, 17 अप्रैल 2023।  संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने पन्ना जिले के शाहनगर स्थित सीएम राइज स्कूल  शास.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के माध्यमिक शिक्षक श्री व्ही.एस. राजपूत को शिक्षकीय गरिमा एवं पदीय कर्तव्यों के प्रति प्रतिकूल व्यवहार के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। श्री राजपूत को कलेक्टर पन्ना के प्रस्ताव पर निलंबित किया गया है।


     श्री राजपूत का कृत्य शिक्षकीय गरिमा एवं पदीय कर्तव्यों के प्रति प्रतिकूल होकर मध्यप्रदेश सिविल सेवा व्यवहार आचरण नियम का उल्लंघन है। श्री राजपूत को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 08 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।


   निलंबन अवधि में श्री राजपूत का मुख्यालय, कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग, सागर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री राजपूत को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
Share:

Archive