Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शाहनगर के उच्चतर माध्यमिक स्कूल के प्राचार्य निलंबित, छात्रा से अश्लील हरकतों के लगे थे आरोप

शाहनगर के उच्चतर माध्यमिक स्कूल के प्राचार्य  निलंबित, छात्रा से अश्लील हरकतों के लगे थे आरोप


सागर, 17 अप्रैल 2023।  संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने पन्ना जिले के शाहनगर स्थित सीएम राइज स्कूल  शास.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के माध्यमिक शिक्षक श्री व्ही.एस. राजपूत को शिक्षकीय गरिमा एवं पदीय कर्तव्यों के प्रति प्रतिकूल व्यवहार के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। श्री राजपूत को कलेक्टर पन्ना के प्रस्ताव पर निलंबित किया गया है।


     श्री राजपूत का कृत्य शिक्षकीय गरिमा एवं पदीय कर्तव्यों के प्रति प्रतिकूल होकर मध्यप्रदेश सिविल सेवा व्यवहार आचरण नियम का उल्लंघन है। श्री राजपूत को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 08 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।


   निलंबन अवधि में श्री राजपूत का मुख्यालय, कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग, सागर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री राजपूत को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
Share:

Sagar: उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण: गड़बड़ी मिलने पर शारदा उपार्जन केंद्र सील

Sagar: उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण: 
 गड़बड़ी मिलने पर शारदा उपार्जन केंद्र  सील



सागर, 17 अप्रैल 2023
।कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश के तत्काल पश्चात संपूर्ण जिले में उपार्जन केंद्रों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में आज अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह, तहसीलदार श्री दुर्गेश तिवारी एवं खाद्य विभाग की टीम ने सघन निरीक्षण किया। जिसमें सागर ग्रामीण तहसील अंर्तगत ग्राम ढाना के उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया गया ।
      अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया ने बताया कि गेहू उपार्जन केन्द्र में शिकायत प्राप्त होने पर निरीक्षण किया गया। जिसमें शारदा वेयर हाउस और ओम प्रकाश वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया ।


      श्री डेहरिया ने बताया कि शारदा वेयरहाउस द्वारा अवैध रूप से खरीदी की जा रही थी, जिसपर अवैध रूप से खरीदी करने पर शारदा वेयर हाउस को सील कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेहरिया ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा किसान भाइयों की समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर परिसर में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है, जो कि प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्य कर रहा है। जिसका फोन नंबर 07582-242 814 है।
Share:

संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती पर निकाली गई वाहन रैली

संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती पर निकाली गई वाहन रैली



सागर,17अप्रैल,2023: संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती के अवसर पर सेन समाज के युवा मण्डल द्वारा भव्य वाहन रैली निकाली गई।
वाहन रैली के पूर्व सेन समाज के विजय टॉकीज चौराहे स्थित प्राचीन मंदिर में सभी स्वजातिय बंधुओं ने पूजा अर्चना की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। तदोपरांत विशाल वाहन रैली को पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,पूर्व विधायक सुनील जैन, पूर्व पार्षदराकेश राय, सेवादल प्रदेश महासचिव विजय साहू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे,पूर्व अध्यक्ष अशरफ खान,यंग ब्रिगेड अध्यक्ष सागर साहू, मुन्ना विश्वकर्मा आदि ने सेन समाज अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच शरद राजा सेन एवं राजू सेन की अगवाई में वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

वाहन रैली का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वाहन रैली विजय टॉकीज चौराहा से प्रारंभ होकर मोती नगर से बड़ा बाजार, तीन बत्ती होते हुए रविंद्र भवन जहां पर वाहन रैली का समापन हुआ। वाहन रैली में सैकड़ों की संख्या युवा एवं सेन समाज के गणमान्य नागरिक शामिल थे।

तीनबत्ती पर स्वागत


वाहन रैली के तीन बत्ती पहुंचने पर सेवादल और युवक कांग्रेस द्वारा रैली का स्वागत किया गया।रैली पर पुष्प वर्षा की गई और सेन समाज के पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
स्वागतकर्ताओ में शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, नितिन पचौरी,लल्ला यादव,अंकुर यादव,धीरज वाल्मिकी,रवि जैन,पवन घोसी,अन्नू आदि उपस्थित रहे।


Share:

बीएमसी के नेत्र रोग विभाग के सेमिनार कक्ष का शुभारंभ

बीएमसी के नेत्र रोग विभाग के सेमिनार कक्ष का शुभारंभ 

सागर, 17 अप्रैल 2023। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग में एवं सागर डिविजनल ऑफथैल्मिक सोसायटी द्वारा सी.एम.ई का आयोजन किया गया। आयोजन में डीन डॉ. आर.एस. वर्मा, सुपरिटेंडेंट डॉ. एस.के. पिप्पल, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जयश्री चौकसे, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक सिंघई एवं डॉ. भरत तोमर और श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. तल्हा साद प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।
     नेत्र विभाग के सेमिनार रूम का उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। जिसके पश्चात नेत्र दान का महत्त्व, नेत्र दान क्यों और कैसे किया जाना चाहिए, आम लोगो के बीच नेत्र दान को लेकर क्या क्या भ्रांतिया हैं एवं उन्हें कैसे दूर किया जा सकता है, इन विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही डॉ. जयश्री द्वारा नेत्र रोग विभाग, बी.एम.सी, को ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप और आइस बॉक्स एवं डॉ तल्हा साद द्वारा नेत्र परीक्षण में इस्तेमाल होने वाले 78 डी लेंस और सेमिनार रूम के लिए टी वी और फर्नीचर प्रदाय किए गए। जिनके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया।
    डॉ. प्रवीण खरे ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताया, डॉ सारिका चौहान द्वारा स्वागत भाषण एवं डॉ रोशी जैन द्वारा आभार प्रकट किया गया। मंच संचालन डॉ अंजली विरानी द्वारा किया गया।


     कार्यक्रम में एस.डी.ओ.एस. से डॉ. गायकवाड़, डॉ. राजन केशरवानी, डॉ. सर्वेश जैन, डॉ. अदिति दुबे एवं बी.एम.सी से डॉ. श्वेता भटनागर, डॉ. पुण्य प्रताप, डॉ. अमरनाथ गुप्ता, डॉ. रविकांत अरजारिया, डॉ. रीमा गोस्वामी, डॉ. राघव गुप्ता, डॉ. अनिल जैन, डॉ. संजय प्रसाद, नेत्र विभाग के जूनियर डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ एवं पैरामेडिकल स्टूडेंट्स सम्मिलित थे।
                             
Share:

"एक्टिवा वाले' विधायक और उनका चलता फिरता दफ्तर : स्कूटी की डिक्की में सील स्टैंप ,और मौके पर ही सील साईन

CG के रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा  अपने अंदाज के लिए राज्य ही नहीं बल्कि देश में जाने पहचाने जाते हैं. बिन चार दिवारी के दफ्तर में बड़े बड़े राजनेता उनसे मिलने आते हैं. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राज बब्बर, किसान नेता राकेश टिकेट, कवि साहित्यकार कुमार विश्वास जैसे दिग्गज लोग एक्टिवा वाले विधायक के इस अंदाज के फैन हैं.




पढ़े : अतीक अशरफ़ पर धाँय धाँय के धुएँ से उठे सवाल….ब्रजेश राजपूत /ग्राउंड रिपोर्ट


लोगों की शिकायत करते हैं दूर 

पार्षद से विधायक बने कुलदीप जुनेजा अपने इस अंदाज को लेकर कहते हैं कि पार्षद का क्षेत्र के हर नागरिक के साथ सीधा संबंध रहता है. विधायक बनने के बाद मैंने खुद को चेंज नहीं किया. लोग बोलते थे कि विधायक बनने के बाद स्कूटी में नहीं घूमेंगे. रोड पर नहीं बैठेंगे. लेकिन मैं आज भी स्कूटर में घूमता हूं और रोड में बैठता हूं. जनता को नेताओं से तकलीफ रहती है कि बड़े पद में आने के बाद नेता दिखते नहीं हैं. हम लोग भी यही ज्यादा सुनते थे इसलिए जनता की इस भावना को दूर करने के लिए वैसी ही रहूंगा जैसे पहले रहता था.



रायपुर के कुष्ठ बस्तियों से दशकों पुराना रिश्ता

कुलदीप जुनेजा ने अपने इस अंदाज के पीछे कहानी बताई है कि उनके बड़े भैया बलबीर सिंह जुनेजा रायपुर के मेयर रह चुके हैं. उनमें राजनीति कम थी सेवा भावना ज्यादा थी. हमेशा जनता की सेवा में लगे रहते थे. रायपुर yमें जितनी कुष्ठ रोगी बस्ती हैं उन्होंने ही बसाई है. घर परिवार के सदस्य के समान सेवा करते थे. आज मेरा भी उन बस्तियों में वैसी ही संबंध है जैसे उन्होंने छोड़ के गए हैं. उनको देखते-देखते मैंने भी राजनीति में एंट्री ली. पहली बार पार्षद बना नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बना और उसके बाद विधायक बना हूं.

साप्ताहिक राशिफल : 17 अप्रैल से 23 अप्रैल 2023 तक ▪️पंडित अनिल पाण्डेय


      होली के रंग में जुनेजा

एमएलए ने क्यों नहीं बनाया आज तक दफ्तर? 

कुलदीप सिंह जुनेजा बताते हैं कि दफ्तर इस लिए नही बनाया क्योंकि जनता को मिलने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए. कोई भी व्यक्ति सीधा मुझसे बात कर सकता है. रास्ते में कोई मुझे आवाज देते हैं तो मैं उसके समाधान के लिए 2 लाइन लिखकर दे देता हूं. इसलिए जनता का और प्यार मिल रहा है. सड़क के ट्रैफिक सिग्नल के सामने शेड बनाया गया है. पानी बरसात से लोगों को समस्या आती थी इसलिए मैंने ये बनवाया है. लोग गर्मी और बारिश में इधर उधर भागने लगते हैं.


MP: अपराधियों को पकड़ने गई छतरपुर पुलिस पर टीकमगढ़ जिले में जानलेवा हमला: एक थानेदार और पुलिसकर्मी घायल


गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या▪️देखे: लाइव वीडियो


राजनीति की एंट्री में ही मिली थी असफलता

 कुलदीप जुनेजा पहले बार पार्षद चुनाव हार गए थे. इसके बाद 2000 में पहली बार नगर निगम रायपुर के पार्षद बने इसके बाद 2004 में फिर से पार्षद बने और नगर निगम का नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी भी मिली. 2008 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़े और चुनाव जीतकर नगर निगम से विधानसभा पहुंचे. इसके बाद 2013 में हार का सामना करना पड़ा लेकिन 2018 में दूसरी बाद जुनेजा विधायक बने और सरकार ने उन्हें हाउसिंग बोर्ड की भी जिम्मेदारी सौंप दी.



GPLC Indo-Pacific 2023: ग्लोबल पीस लीडरशिप कान्फ्रेस - इंडो-पैसिफिक 2023 का आयोजन ▪️दुनिया भर के प्रतिनिधि शांति को बढ़ावा देने के नए तरीकों पर चर्चा करने के लिए इकट्ठा हुए


राशन कार्ड वाले को फ्री में मिलता है दवाई

आपको बता दें कि कुलदीप जुनेजा एक बड़े ज्वाइंट फैमली में रहते हैं. उनके परिवार में 35 लोग एक साथ रहते हैं. एक बाउंड्री के अंदर सभी परिवार रहते हैं. कुलदीप जुनेजा घर के पास ही देवेंद्र के नमस्ते चौके में सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक एक्टिवा में घूमते और रोड में लोगों की फरियाद सुनते नजर आते हैं. उन्होंने देवेंद्र नगर में मुफ्त में सहायता केंद्र बनाया है. इसकी चर्चा देशभर में होती है. क्योंकि केवल बीपीएल राशन कार्ड से ही लोगों को फ्री में दवाई मिलती है।

साभार:एबीपी न्यूज


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

MP: अपराधियों को पकड़ने गई छतरपुर पुलिस पर टीकमगढ़ जिले में जानलेवा हमला: एक थानेदार और पुलिसकर्मी घायल

MP: अपराधियों को पकड़ने गई  छतरपुर पुलिस पर टीकमगढ़ जिले में जानलेवा हमला: एक थानेदार और पुलिसकर्मी घायल

Attack on Police in Tikamgarh :  मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना इलाके के महेबा चक्र गांव में अपराधियों को पकड़ने गई छतरपुर जिले के नौगांव थाना पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया है। हमले में थानेदार दीपक यादव व एक पुलिसकर्मी को टीकमगढ़ जिला अस्पताल से झांसी मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है। इधर महेबा चक्र गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है


लाटरी खिलाकर ठगने वालो को पकड़ने गई थी पुलिस

छतरपुर जिले के नौगांव थाना के टीआई दीपक यादव पुलिस बल के साथ टीकमगढ़ जिले के जतारा के सीमावर्ती गांव महेबाचक्र गांव में लॉटरी ड्रा खिलाकर लोगों को ठगने वाले आरोपितों को पकड़ने के लिए गई थी। जब पुलिस गांव में पहुंची और आरोपी गुलाब सिंह यादव सहित उसके साथियों व गांव के अन्य लोगों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। गांव के कई घरों से पुलिस पर पत्थरबाजी की गइ्र है। घटना में टीआई दीपक यादव और एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें टीकमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते दोनों को झांसी मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है।

पूरे गांव को छावनी बना दिया

पुलिस बल पर जानलेवा हमले के बाद जैसे ही सूचना छतरपुर-टीकमगढ़ पुलिस तक पहुंची तो तत्काल चारों तरफ से कई थाना पुलिस को महेबाचक्र गांव के लिए रवाना किया गया। कुछ समय बाद ही महेबा चक्र गांव लगभग पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। हालांकि पुलिस पर हमले के अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर सकी या नहीं इसको लेकर फिलहाल तक कोई जानकारी नहीं दी जा रही है
Share:

चर्याशिरोमणि आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज का संसंघ मंगल प्रवेश 17 अप्रैल शाम 5:00 बजे

चर्याशिरोमणि आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज का संसंघ मंगल प्रवेश 17 अप्रैल शाम 5:00 बजे


सागर। चर्याशिरोमणि आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज का संसंघ मंगल प्रवेश 17 अप्रैल शाम 5:00 बजे बीटीआईआरटी कॉलेज सिरोंजा सागर मैं होगा । शाम 5:30 पर आचार्य श्री का मंगल उद्बोधन एवं आचार्य भक्ति होगी।
सुरेंद्र कुमार संतोष कुमार जैन "घड़ी"  BT GROUP OF INSTITUTES ne 
सभी महानुभाव से आग्रह किया है कि अगवानी में सम्मिलित होकर एवं प्रवचन का लाभ ले
 
Share:

MP:रघुवंश शिरोमणि श्री श्री 1008 संत श्री कनक बिहारी दास जी महाराज सड़क हादसे में निधन,भक्तो में दुख की लहर▪️राम मंदिर निर्माण में दी थी करोड़ रुपए की राशि दान▪️सीएम,शिवराज सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ सहित अनेक लोगो ने जताया शोक


MP:रघुवंश शिरोमणि श्री श्री 1008 संत श्री कनक बिहारी दास जी महाराज
 सड़क हादसे में निधन,भक्तो में दुख की लहर
▪️राम मंदिर निर्माण में दी थी करोड़ रुपए की राशि दान

▪️सीएम,शिवराज सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ सहित अनेक लोगो ने जताया शोक

तीनबत्ती न्यूज
नरसिंहपुर ,17 अप्रैल,2023मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में सोमवार की सुबह हुए सड़क हादसे में संत कनक बिहारी महाराज और उनके शिष्य विश्राम रघुवंशी की मौत हो गई है।रघुवंशी समाज के महंत कनक बिहारी दास जी महाराज का सोमवार सुबह आठ बजे नरसिंहपुर के पास सड़क हादसे में निधन हो गया। वह बरमान से छिंदवाड़ा लौट रहे थे। उनकी कार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे महंत कनक बिहारी दास जी को गंभीर चोट आई और उनका मौके पर ही निधन हो गया। उनके साथ एक अन्य श्रद्धालु की भी मौत की खबर है। ड्राइवर रूपलाल को गंभीर चोट आई है, जिसे नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। उनके निधन पर सीएम शिवराज सिंह,पूर्व सीएम कमलनाथ, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, वीडी शर्मा सहित अनेक लोगो ने दुख व्यक्त किया है। 

बताया गया है कि संत कनक बिहारी ने राम मंदिर निर्माण के लिए 111 करोड़ रुपए एकत्रित कर दान में देने का संकल्प लिया था, साथ ही वे फरवरी 2024 में अयोध्या में श्री राम यज्ञ 9009 कुंडीय आयोजित करने वाले थे। संत कनक बिहारी का जन्म विदिशा में हुआ था और यहां उनका एक आश्रम है। इसके अलावा लोनी कलां छिंदवाड़ा में भी उनका आश्रम है।

बरमान से लौट रहे थे नोनी कला मंदिर
चांद के प्रसिद्ध नोनी कला मंदिर से उनका गहरा लगाव था। वह काफी लंबे समय से यहीं पर विराजमान थी। ऐसे में यहां भव्य नर्मदा पुराण कथा चल रही थी। इसके प्रमुख आयोजन में वह आज शामिल होने वाले थे। बरमान से लौटते समय अचानक उनकी कार ग्राम सकरी के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई। कार इस कदर पलटी कि उसमें मौजूद श्रद्धालु जख्मी हो गए। महंत श्री के साथ एक अन्य श्रद्धालु की मौत हो गई। 


भक्तो में शोक की लहर
महेंद्र कनक बिहारी दास जी महाराज के निधन की खबर लगते ही रघुवंशी समाज में शोक की लहर दौड़ पड़ी। कनक बिहारी जी रघुवंशी समाज के गौरव कहलाते थे। जैसे ही उनके निधन की खबर लोगों को लगी, काफी संख्या में लोग करेली-बरमान के लिए रवाना हो गए। फिलहाल करेली अस्पताल में पोस्टमॉर्टम की तैयारी की जा रही है। 

अयोध्या में 9009 कुंडीय महायज्ञ की कर रहे थे तैयारी

भगवान श्री राम की भक्ति में लीन रहने वाले महंत कनक बिहारी दास जी महाराज 2024 में फरवरी महीने में श्रीराम महायज्ञ कराने जा रहे थे। इसकी तैयारियों को लेकर ही नरसिंहपुर गए थे। लौटते समय समय वह इस हादसे का शिकार हो गए। उनके निधन से छिंदवाड़ा में रहने वाले उनके सैकड़ों भक्तों में शोक की लहर है। 


छिंदवाड़ा, विदिशा, गुना और अयोध्या में है शिष्य

महंत कनक बिहारी दास जी महाराज मूलतः विदिशा के रहने वाले हैं। वह लंबे समय से लोनीकला श्रीराम जानकी मंदिर में ही रह रहे थे। वे लगातार विदिशा, गुना और अयोध्या में विभिन्न धार्मिक आयोजनों में शामिल होते थे। उनके हजारों शिष्य है, जो महाराज श्री के निधन की खबर लगते ही छिंदवाड़ा पहुंचने लगे हैं। 

सीएम शिवराज सिंह ने शोक व्यक्त किया

सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हए कहा कि  नरसिंहपुर जिले के बरमान में हुई सड़क दुर्घटना में रघुवंश शिरोमणि श्री श्री 1008 संत श्री कनक बिहारी दास जी महाराज के देवलोक गमन से धर्म और अध्यात्म जगत की अपूरणीय क्षति हुई है।भगवान श्रीराम से दिव्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति!

कमलनाथ ने जताया शोक
संत कनक बिहारी के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है, एक सड़क दुर्घटना में संत यज्ञ सम्राट कनक बिहारी महाराज का स्वर्गवास होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। गुरु जी का देवलोक गमन उनके समस्त शिष्यों और भक्तों के लिए अपूरणीय क्षति है।
उन्होंने आगे कहा, ईश्वर महाराज जी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके भक्तों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

नकुल नाथ ने ट्वीट कर जताया दुख
कनक दास जी महाराज के निधन की खबर लगते ही सांसद नकुल नाथ ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि परम पूजनीय संत, यज्ञ सम्राट 1008 श्री कनकबिहारी महाराज जी के देवलोकगमन का अत्यंत हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। गुरुदेव जी के शिष्यों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। आपका जाना हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शिष्यों को दुःख सहने की शक्ति दें।

Share:

Archive