चर्याशिरोमणि आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज का संसंघ मंगल प्रवेश 17 अप्रैल शाम 5:00 बजे

चर्याशिरोमणि आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज का संसंघ मंगल प्रवेश 17 अप्रैल शाम 5:00 बजे


सागर। चर्याशिरोमणि आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज का संसंघ मंगल प्रवेश 17 अप्रैल शाम 5:00 बजे बीटीआईआरटी कॉलेज सिरोंजा सागर मैं होगा । शाम 5:30 पर आचार्य श्री का मंगल उद्बोधन एवं आचार्य भक्ति होगी।
सुरेंद्र कुमार संतोष कुमार जैन "घड़ी"  BT GROUP OF INSTITUTES ne 
सभी महानुभाव से आग्रह किया है कि अगवानी में सम्मिलित होकर एवं प्रवचन का लाभ ले
 
Share:

MP:रघुवंश शिरोमणि श्री श्री 1008 संत श्री कनक बिहारी दास जी महाराज सड़क हादसे में निधन,भक्तो में दुख की लहर▪️राम मंदिर निर्माण में दी थी करोड़ रुपए की राशि दान▪️सीएम,शिवराज सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ सहित अनेक लोगो ने जताया शोक


MP:रघुवंश शिरोमणि श्री श्री 1008 संत श्री कनक बिहारी दास जी महाराज
 सड़क हादसे में निधन,भक्तो में दुख की लहर
▪️राम मंदिर निर्माण में दी थी करोड़ रुपए की राशि दान

▪️सीएम,शिवराज सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ सहित अनेक लोगो ने जताया शोक

तीनबत्ती न्यूज
नरसिंहपुर ,17 अप्रैल,2023मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में सोमवार की सुबह हुए सड़क हादसे में संत कनक बिहारी महाराज और उनके शिष्य विश्राम रघुवंशी की मौत हो गई है।रघुवंशी समाज के महंत कनक बिहारी दास जी महाराज का सोमवार सुबह आठ बजे नरसिंहपुर के पास सड़क हादसे में निधन हो गया। वह बरमान से छिंदवाड़ा लौट रहे थे। उनकी कार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे महंत कनक बिहारी दास जी को गंभीर चोट आई और उनका मौके पर ही निधन हो गया। उनके साथ एक अन्य श्रद्धालु की भी मौत की खबर है। ड्राइवर रूपलाल को गंभीर चोट आई है, जिसे नरसिंहपुर के जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। उनके निधन पर सीएम शिवराज सिंह,पूर्व सीएम कमलनाथ, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, वीडी शर्मा सहित अनेक लोगो ने दुख व्यक्त किया है। 

बताया गया है कि संत कनक बिहारी ने राम मंदिर निर्माण के लिए 111 करोड़ रुपए एकत्रित कर दान में देने का संकल्प लिया था, साथ ही वे फरवरी 2024 में अयोध्या में श्री राम यज्ञ 9009 कुंडीय आयोजित करने वाले थे। संत कनक बिहारी का जन्म विदिशा में हुआ था और यहां उनका एक आश्रम है। इसके अलावा लोनी कलां छिंदवाड़ा में भी उनका आश्रम है।

बरमान से लौट रहे थे नोनी कला मंदिर
चांद के प्रसिद्ध नोनी कला मंदिर से उनका गहरा लगाव था। वह काफी लंबे समय से यहीं पर विराजमान थी। ऐसे में यहां भव्य नर्मदा पुराण कथा चल रही थी। इसके प्रमुख आयोजन में वह आज शामिल होने वाले थे। बरमान से लौटते समय अचानक उनकी कार ग्राम सकरी के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई। कार इस कदर पलटी कि उसमें मौजूद श्रद्धालु जख्मी हो गए। महंत श्री के साथ एक अन्य श्रद्धालु की मौत हो गई। 


भक्तो में शोक की लहर
महेंद्र कनक बिहारी दास जी महाराज के निधन की खबर लगते ही रघुवंशी समाज में शोक की लहर दौड़ पड़ी। कनक बिहारी जी रघुवंशी समाज के गौरव कहलाते थे। जैसे ही उनके निधन की खबर लोगों को लगी, काफी संख्या में लोग करेली-बरमान के लिए रवाना हो गए। फिलहाल करेली अस्पताल में पोस्टमॉर्टम की तैयारी की जा रही है। 

अयोध्या में 9009 कुंडीय महायज्ञ की कर रहे थे तैयारी

भगवान श्री राम की भक्ति में लीन रहने वाले महंत कनक बिहारी दास जी महाराज 2024 में फरवरी महीने में श्रीराम महायज्ञ कराने जा रहे थे। इसकी तैयारियों को लेकर ही नरसिंहपुर गए थे। लौटते समय समय वह इस हादसे का शिकार हो गए। उनके निधन से छिंदवाड़ा में रहने वाले उनके सैकड़ों भक्तों में शोक की लहर है। 


छिंदवाड़ा, विदिशा, गुना और अयोध्या में है शिष्य

महंत कनक बिहारी दास जी महाराज मूलतः विदिशा के रहने वाले हैं। वह लंबे समय से लोनीकला श्रीराम जानकी मंदिर में ही रह रहे थे। वे लगातार विदिशा, गुना और अयोध्या में विभिन्न धार्मिक आयोजनों में शामिल होते थे। उनके हजारों शिष्य है, जो महाराज श्री के निधन की खबर लगते ही छिंदवाड़ा पहुंचने लगे हैं। 

सीएम शिवराज सिंह ने शोक व्यक्त किया

सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हए कहा कि  नरसिंहपुर जिले के बरमान में हुई सड़क दुर्घटना में रघुवंश शिरोमणि श्री श्री 1008 संत श्री कनक बिहारी दास जी महाराज के देवलोक गमन से धर्म और अध्यात्म जगत की अपूरणीय क्षति हुई है।भगवान श्रीराम से दिव्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति!

कमलनाथ ने जताया शोक
संत कनक बिहारी के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है, एक सड़क दुर्घटना में संत यज्ञ सम्राट कनक बिहारी महाराज का स्वर्गवास होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। गुरु जी का देवलोक गमन उनके समस्त शिष्यों और भक्तों के लिए अपूरणीय क्षति है।
उन्होंने आगे कहा, ईश्वर महाराज जी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके भक्तों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

नकुल नाथ ने ट्वीट कर जताया दुख
कनक दास जी महाराज के निधन की खबर लगते ही सांसद नकुल नाथ ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि परम पूजनीय संत, यज्ञ सम्राट 1008 श्री कनकबिहारी महाराज जी के देवलोकगमन का अत्यंत हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। गुरुदेव जी के शिष्यों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। आपका जाना हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शिष्यों को दुःख सहने की शक्ति दें।

Share:

जरूरतमंद को भोजन कराना नारायण सेवा है :राजेंद्र चौरे▪️सत्य साई सेवा संगठन सागर-दमोह का भक्त सम्मेलन

जरूरतमंद को भोजन कराना नारायण सेवा है :राजेंद्र चौरे
▪️सत्य साई सेवा संगठन सागर-दमोह का भक्त सम्मेलन

सागर। नारायण सेवा का अर्थ केवल गरीब ही नहीं बल्कि वह है जिसको भोजन की जरूरत है। यह एक पवित्र कार्य है। सभी माताएं-बहनें प्रतिदिन एक मुठ्ठी आटा, चावल और दाल अवश्य इसके नाम से निकालें। यह बात राज्य नारायण सेवा प्रभारी राजेन्द्र चौरे ने सागर-दमोह जिला के भक्त सम्मेलन को संबोधित करते हुए रविवार को कही।


भाग्योदय रोड स्थित सिंधी धर्मशाला में आयोजित सम्मेलन में जबलपुर से आई पुनीता उपाध्याय ने कहा कि बच्चों को प्रार्थना, मौन, भजन सिखाएं। किरण खरे और मुकुंद नायडू ने कहा कि इच्छाओं का त्याग नहीं नियंत्रण करें, लोगों से सत्संग के फायदे पूछे। इंदौर से आई पुष्पा खंडेलवाल ने प्रार्थना कर भगवान को मनाने कां गीत ध्यान कराया। डॉ माधवी पटेल ने कहा कि बर्तन की तरह मन को भी अंदर सफाई की जरूरत होती है। सुनील अंबासेलकर  ने 'सो मम हित लागी' को समझाते हुए कहा पवित्र भाव से स्वयं से प्रेम करने वाला ही प्रेम का विस्तार कर सकता है।

नरसिंहपुर से आए चैतन्यपुरी गोस्वामी और निक्की गोस्वामी ने कहा कि गांवों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम करने की काफी जरूरत है।  उज्जैन से आए संजय तिवारी ने प्रदेश के अधिक से अधिक गांवों में पौधों का रोपण, पोषण और संरक्षण-संवर्धन पर जोर दिया।




 इस दौरान सागर समिति के जिलाध्यक्ष श्रीराम दुबे और दमोह के राकेश कुर्मी समेत 318  भक्त उपस्थित थे। कार्यक्रम में आभार- महामंगल आरती अनिरुद्ध पिंपलापुरे ने की व संचालन बीके गुरु ने किया।
Share:

समाजसेवी पं. मनऊ कटारे का निधन, अनेक लोगो ने की संवेदनाएं व्यक्त

समाजसेवी पं. मनऊ कटारे का निधन, अनेक लोगो ने की संवेदनाएं व्यक्त

सागर, 16 अप्रैल 2023 : शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी कटारे परिवार के वरिष्ठ सदस्य पं. संतोष कटारे "मनऊ महाराज" का आज तड़के हार्ट फेल होने से निधन हो गया, वे करीब 70 वर्ष के थे। उनके निधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री  सुरेश पचौरी ने शोक संवेदना व्यक्त की। स्व मनऊ कटारे का अंतिम संस्कार रविवार को दोपहर में किया गया जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर अपनी विदाई दी।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे, गणेश कटारे, दिनेश कटारे, गजानंद (गज्जू) कटारे, संजय कटारे के सबसे बड़े भाई पं. संतोष कटारे अपने पीछे पत्नी, 1 पुत्र रोटेरियन हिमांशु कटारे तथा 2 पुत्रियों सहित  भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। दिवंगत "मनऊ महाराज" गुरुधाम मंदिर से जुड़कर धार्मिक व सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं। पिछले 4- 5 दिनों से उन्हे सीने में दर्द की शिकायत थी जिसका इलाज चल रहा था तथा विशेष उपचार के लिए सोमवार को इंदौर में समय निर्धारित था। इसी बीच रविवार को तड़के करीब 5 बजे हार्ट फेल होने के साथ उन्होंने अपनी देह त्याग कर श्री राधामाधव धाम को प्रस्थान कर लिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री  श्री सुरेश पचौरी ने उक्त सूचना मिलते ही उनके छोटे भाई त्रिलोकीनाथ कटारे को फोनकर सांत्वना देते हुए अपनी ओर से गहरा शोक व्यक्त किया।
 दिवंगत पं मनऊ कटारे की अंतिम यात्रा  रविवार 16 अप्रैल को दोपहर 12 बजे  गांधी चौक वार्ड, इतवारी टौरी स्थित उनके निज निवास से शुरू हुई जहां जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी, पार्षद नीलोफर चमन अंसारी व ऋचा सिंह गोंड समेत परिजन और करीबी लोग उपस्थित थे। मुक्तिधाम जाने से पहले उन्हें भूतेश्वर रोड स्थित श्री गुरूधाम के दर्शन हेतु ले जाया गया। यहां से भोपाल रोड स्थित नरयावली नाका मुक्तिधाम पहुंचकर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र रोटेरियन हिमांशु कटारे ने दी। दिवंगत मनऊ महाराज की अंतिम यात्रा में गाजे बाजे के साथ अखाड़ा लेझम व गुरुधाम मंदिर की हरिनाम संकीर्तन मंडली के साथ सैकडों लोगों ने हिस्सा लेकर गमगीन माहौल में अपनी अंतिम विदाई दी। इनमे प्रमुख रूप से पूर्व उप महापौर संतोष पांडे, कर्मचारी संघ अध्यक्ष माधव कटारे, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,  प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, प्रदेश महामंत्री मुकुल पुरोहित, उद्योगपति शरद अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ प्रदीप पाठक व गोविंद जडिया, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे,  जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गुलाब सिंह राजपूत, इंद्रजीत दुबे, पप्पू गुप्ता, सुरेंद्र चौबे, रामकुमार पचौरी, जितेंद्र सिंह चावला, शैलेंद्र तोमर, अवधेश तोमर, विजय साहू, सिंटू कटारे, दीनदयाल तिवारी, सपा नेता सुरेंद्र यादव, मनोज डेंगरे, नरेंद्र सोनी,  प्रभुदयाल मिश्रा, अनुज सिंह, चमन अंसारी, आदिल राईन, विनोद कोरी, राजेश कोरी, पूर्व पार्षद विनोद सोनी पहलवान, राकेश राय, राजेश पटेल, प्रभात चौबे, भैयन पटेल, श्याम जी दुबे, पदम जैन देहाती, पत्रकार आलोक मोहन नायक, राहुल सिलाकारी व चैतन्य सोनी, रितेश पांडे, आशीष ज्योतिषी, पंकज सिंघई, भाजपा नेता कमलेश बघेल, श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, बल्लू पांडे, धरमवीर साहू, प्रफुल्ल चौधरी, मनोज पवार, राजा सेन, रमाकांत यादव, रवि सोनी, डॉ राजेंद्र चौदा, प्रेमनारायण रावत, शिवसेना के पप्पू तिवारी, नितिन पचौरी, डॉ राकेश शर्मा, रत्नेश रावत, प्रेमनारायण यादव,  प्रवीण गुप्ता,  ईश्वर साहू, महेश कन्हौआ, संतोष तिवारी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, शरद पुरोहित, गोवर्धन रैकवार, मिंटे महाराज, जयराम खटीक, ऋषभ जैन गल्ला, पप्पी नायक खुरई, सुनील भदौरिया, ओमपाल आर्य, विनय मिश्रा समेत सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लेकर अपनी विदाई दी।
Share:

शराबबंदी के लिए घर-घर जाकर संकल्प पत्र भरायेगें: प्रदीप सोनी

शराबबंदी के लिए घर-घर जाकर संकल्प पत्र भरायेगें:  प्रदीप सोनी

बंडा: , 16 अप्रैल 2023 ।शराब विरोधी शराबबंदी अभियान के अंतर्गत नए थाना के सामने मंगलम भवन में वैचारिक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में नगर के जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक, पत्रकार सभी संगठन, सभी वर्गों के लोग, माताएं बहनें उपस्थित रहे. कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि यदि सभी लोग मिलकर अपने  आस-पड़ोस के एक एक परिवार को भी शराब मुक्त करते हैं तो भी एक बड़ी क्रांति हो सकती है. कोई भी पिता अपने पुत्र को शराबी के रूप में नहीं देखना चाहता. तो पिता का भी यह कर्तव्य है कि वह भी शराब को छोड़ दे . शराब पीने वाले को यह देखना चाहिए कि उसके शराब पीने से उसके परिवार की क्या हालत हो गई है और इस सब को देखते हुए उसे इस सामाजिक बुराई को अपने घर से निकाल कर  सुख शांति का दामन थाम लेना चाहिए. अतिथियों ने शराब को बहुत ही हानिकारक बताते हुए यह कहा कि शराब से कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं और बर्बादी की कगार पर हैं शराब के कारण ही सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं और शराब पीकर वाहन चलाते समय कई लोग काल के गाल में समा गए. शराब पूर्णतया बंद होना चाहिए इसके लिए शराब विरोधी अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर संकल्प पत्र भी भराए जाएंगे । 


 बंडा विधानसभा शराबबंदी आंदोलन के अध्यक्ष प्रदीप सोनी ने कहा कि वह बंडा क्षेत्र में ऐसे परिवारों को चिन्हित करेंगे जिनके यह कोई शराब नहीं पीता है ऐसे परिवारों को वह घर पहुंच कर सम्मानित करेंगे और उनके परिवार की खुशियों के बारे में दुनिया को बताएंगे जो शराब की नहीं होने की वजह से उनके परिवार में है .कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय से आयोजन समिति द्वारा शराब विरोधी अभियान के लिए संकल्प पत्र भी भराए गए और उपस्थित जनसमुदाय ने इस कार्यक्रम को काफी सराहा .  प्रदीप सोनी ने बताया कि यह अभियान लगातार घरघर ग्रामीण क्षेत्रों में जारी रहेगा और लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वह शराब से दूर रहें और सरकार पर भी दबाव बनाया जाएगा कि शराब बंद की जाए कार्यक्रम में  शराबबंदी आंदोलन के संस्थापक बृज बिहारी  चौरसिया,नारायण प्रजापति ,  वीरेंद्र सिंह लंबरदार, लोकेंद्र सिंह, सुनील जैन , अरविंद सिंह, राजा लोधी, राजेश जैन महावीर अशोक कुशवाहा, फिरदोस कुरेशी,संजय,दिलीप , शराबबंदी आंदोलन सागर विधानसभा के अध्यक्ष पंकज सोनी , रेवाराम लोधी,सीता दीदी ब्रमकुमारी, बाती बाई,सोनू रावत, कुंज बिहारी  पटेल, मुकेश  जैन, हनुमत पांडे, ,संतोष सराफ, महेंद्र सिंह , बाबू सिंह मुड़िया,मुकेश यादव ,विनोद तिवारी,रफीक सिद्दीकी, अनिल यादव,अनीश कपिल यादव,हिमांशु लखेरे,अरकान,महेंद्र प्रणामी,राजेश आठिया, सहित बड़ी संख्या में जन समुदाय उपस्थित रहा।
Share:

सूर्या मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में संपन्न हुआ स्वास्थ्य शिविर

सूर्या मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में संपन्न हुआ स्वास्थ्य शिविर

सागर,16 अप्रैल,2023। सूर्या मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केशरवानी द्वारा आयोजित विशाल स्वास्थ्य निःशुल्क शिविर नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। शिविर में नागपुर के प्रसिद्ध हॉस्पिटल आयुष्मान हॉस्पिटल एवं होप हॉस्पिटल के डॉक्टरो द्वारा हृदय रोग,हड्डी रोग,मस्तिष्क का ट्यूमर, पेट दर्द,स्त्री रोग, बीपी,शुगर जैसी बीमारियों का इलाज और नि:शुल्क परामर्श दिया गया। शिविर का लगभग 397 लोगों ने लाभ लिया।

शिविर में उपस्थित हुए विधायक  शैलेंद्र जैन ने कहा कि इतने विशाल रूप में श्री केशरवानी जी द्वारा शिविर का आयोजन किया गया यह सराहनीय है। आज के समय में खान-पान के कारण बीमारियां आम हो गई है। ऐसे में लोगों को एक ही स्थान पर श्री केशरवानी द्वारा प्रसिद्ध नागपुर के डॉक्टरो को उपलब्ध करा रहे हैं और नि:शुल्क रोगियों का इलाज करा रहे हैं। साथ ही उन्होंने मरीजों से चर्चा की और उनकी बीमारियों के बारे में जाना और उनको हौसला देते हुए कहा कि "हिम्मत मत खोना मेरे दोस्त क्योंकि अभी बहुत दूर जाना है,
जिसने कहा था तेरे बस का नहीं उन्हें भी कुछ करके दिखाना है ।"

शिविर के आयोजक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री शैलेश केशरवानी ने कहा कि मेरे द्वारा पहले भी कई शिविरों का आयोजन किया गया। परंतु जब भी मैं शहर में लोगों से चर्चा करता था तो एक  बात समझ में आती थी। जो बड़े रोग हैं। और जिनका इलाज बड़ी-बड़ी मेट्रो सिटी मैं ही संभव होता है। ऐसा इलाज अगर उनको सागर में मिल जाए तो अच्छी बात रहेगी क्योंकि जो अमीर वर्ग के लोग हैं वह तो बाहर जाकर इलाज करा लेते हैं परंतु मध्यमवर्गीय और गरीब वर्ग पैसों की कमी के कारण बाहर जाकर इलाज कराने में कठिनाई होती है। इसलिए आज के शिविर में मुख्य रूप से नागपुर के प्रसिद्ध डॉक्टरो को सागरवासियों के लिए निशुल्क परामर्श और इलाज के लिए बुलाया है। साथ ही मैं हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं। जिनके द्वारा आयुष्मान योजना और संबल योजना की शुरुआत की गई। इन योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंद परिवारो को बड़ी-बड़ी हॉस्पिटलों में इलाज में करवाने में सुविधा हो रही है।

सूर्य मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के संचालक श्री के के पटेल और विवेक जैन ने बताया कि आज इस शिविर के माध्यम से लगभग 397 लोगों का निशुल्क इलाज और परामर्श किया गया आगे भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे जिनका लाभ शहर वासियों को मिल सके।

शिविर में नागपुर के प्रसिद्ध हॉस्पिटल होप और आयुष्मान हॉस्पिटल के डॉ. बी. के.मुरली (हड्डी रोग विशेषज्ञ ), डॉ. जावेद खान ( जनरल फिजिशियन ), डॉ. चिराग पाटिल (मुँह के कैंसर के विशेषज्ञ), डॉ नितेश नवखरे (न्यूरो सर्जन), डॉ.प्रगति जैन,डॉ.अजहर खान,डॉ.लीलाधर राठौर,डॉ. जसवंत सिंह राजपूत, अभिलाषा रावत,आयुष गुप्ता,सोनम राजपूत, शहनाज खान, अशोक,सपना, सविता, रक्षा,आयशा,राजश्री, दीक्षा रचना, अभिनव,अंकित, आशु, गोलू मेहरोलिया,भूपेंद्र ठाकुर,हरिओम चौबे  सहित बड़ी संख्या में शिविर के लाभार्थी उपस्थित रहे।
Share:

पूर्व जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों सेपूर्व संगठन मंत्री कृष्णमुरारी मोघे ने की वन-टू-वन चर्चा

 पूर्व जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों से पूर्व संगठन मंत्री कृष्णमुरारी मोघे ने की वन-टू-वन चर्चा

सागर,16 अप्रैल,2023 आज कूटनीति से लेकर आर्थिक मोर्चे तक भारत की नीतियों को आदर्श माना जा रहा है और विकसित देश भी इसका अनुशरण करने को बाध्य हैं। दुनियाभर में व्याप्त आर्थिक संकट से हम सभी भली-भांति परिचित हैं इन हालातों के बीच भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बनकर उभरा है। यह बात पूर्व संगठन महामंत्री श्री कृष्णमुरारी मोघे ने भाजपा कार्यालय में आयोजित पूर्व जनप्रतिनिधि, पूर्व पदाधिकारी संवाद बैठक के दौरान कही साथ ही श्री मोघे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनकल्याण के लिए कार्य कर रही है जहां एक ओर पिछली सरकारें निजी स्वार्थ के लिए कार्य करती थी वही आज प्रधानमंत्री मान. नरेंद्र मोदी जी के सशक्त नेतृत्व के कारण आज भारत पुनः विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हैं लेकिन विपक्षी दल लगातार भ्रामक एवं झूठी बातों के माध्यम से सरकार को बदनाम करने का कु प्रयास कर रहे हैं। इसलिए हम सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का यह दायित्व हैं कि हम जन-जागरण जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन जन तक पहुंचकर हमारी सरकार की उपलब्धियां बताएं एवं सरकार के साथ भारत को और अधिक मजबूत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें।

जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने कहा कि सागर जिले के हम सभी कार्यकर्ता बहुत ही भाग्यशाली हैं जो कि हमेशा ही हमारे वरिष्ठ नेताओं का स्नेह आशीष और मार्गदर्शन प्राप्त होता रहता है। हम सबके लिये यह गौरव की बात है कि हमारे वरिष्ठ कार्यकर्तागण सदैव ही संगठन के सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाकर हम सभी कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा एवं नये उत्साह से भर देते है एवं हमें मार्गदर्शित करते हैै निश्चित ही हम वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में एकजुटता के साथ आगामी चुनाव में ऐतिहासिक विजयश्री प्राप्त कर एक नया इतिहास बनायेंगे। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सागर जिला प्रभारी श्री श्याम सुंदर शर्मा, सांसद श्री राजबहादुर ंिसंह, प्रदेश मंत्री श्री प्रभुदयाल पटैल, विधायक प्रदीप लारिया मंचासीन रहे। बैठक दो चरणों में सम्पन्न हुयी। इसके प्रथम चरण में सामुहिक बैठक एवं द्वितीय चरण में श्री कृष्ण मुरारी जी मोघे ने पूर्व जनप्रतिनिधि पूर्व पदाधिकारियों से विस्तार पूर्वक वन-टू-वन चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण ंिसंह ने किया एवं आभार राजेन्द्र जारोलिया पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ने किया।

ये रहे मोजूद

बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक डॉ. भानू राणा, धरमू राय, बृजबिहारी पटैरिया, रतन सिंह सिलारपुर, हरवंश सिंह राठौर, डॉ. विनोद पंथी, सुधीर यादव, डॉ. वीरेन्द्र पाठक पूर्व उपाध्यक्ष मार्कफेड, शैलेन्द्र ठाकुर, जाहर सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष हरीराम ंिसंह, प्रदीप पाठक, राजेन्द्र जारोलिया, वैभवराज कुकरेले, जगत सिंह बुन्देला, मयंक चौरसिया, भरत चौरसिया, संजय दुबे, संतोष रोहित, श्रीमती रूपरानी नायक, श्रीमती अनीता हरप्रसाद अहिरवार, श्रीमती प्रीति नायक, श्रीमती नीतू राय, देवेन्द्र कटारे, श्रीकांत जैन यश अग्रवाल, अंशुल सिंह परिहार, एवं पूर्व जनप्रतिनिधि एवं पूर्व पदाधिकारी उपस्थित रहे।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी
Share:

लोग आजकल वैदिक नही अवैदिक धार्मिक आयोजनों में लगे है : नेपाली बाबा▪️श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ 1008 कुंडीय का आयोजन 24 अप्रैल से 04 मई तक सागर में:हीरसिंह राजपूत

लोग आजकल  वैदिक नही  अवैदिक धार्मिक आयोजनों में लगे है : नेपाली बाबा

▪️श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ 1008 कुंडीय का आयोजन 24 अप्रैल से 04 मई तक सागर में:हीरसिंह राजपूत



तीनबत्ती न्यूज
सागर , 16 अप्रैल 2023 : विश्व कल्याण के लिये श्री सीताराम नाम जप
महायज्ञ 1008 कुंडीय का आयोजन 24 अप्रैल से 04 मई तक राजघाट के पास शारदा माता मंदिर के प्रांगण में किया जावेगा। महायज्ञ परम तपस्वी संत श्री आत्मानंददास जी त्यागी (नेपाली बाबा) के सानिध्य में संपन्न होगा।


श्री सीताराम नाम जप यज्ञ समिति के अध्यक्ष, और जिला पंचायत के अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ने नेपाली बाबा के मार्गदर्शन में मिडिया को  यह जा नकारी  दी। उन्होंने बताया कियह नेपाली बाबा का 151वां महायज्ञ है। इसके पूर्व इस तरह के आयोजन नेपाल, बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हो चुके हैं। ग्राम सलैया में आयोजित होने वाला यह महायज्ञ अपने आप में अनूठा, भव्य और ऐतिहासिक होने वाला है। यज्ञ की तैयारियों के लिये 23 विभिन्न समितियां गठित की गईं हैं जो पिछले 1 माह से अपने अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे है।


श्री सीताराम नाम जप यज्ञ समिति के अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने बताया कि यह महायज्ञ वाल्मीकि रामायण में उल्लेखित हवन प्रक्रिया के तहत संपन्न होगा जिसमें 24 हजार श्लोक हैं। हवनकर्ता जोड़े-रामाये स्वाहा के मंत्र से आहुति देंगे जिसके लिये 1008 कुंड तैयार किये गये हैं प्रत्येक कुंड में 11 जोड़े सहित कुल 2376 धर्मप्रेमी श्रद्धालु एक समय में आहुति देंगे।

150 एकड भूभाग में इस महायज्ञ का आयोजन संपन्न होने जा रहा है जिसमें लगभग 5 एकड़ भूभाग में यज्ञशाला निर्मित की गई है। 24 अप्रैल को कलश यात्रा कार्यक्रम के तहत यज्ञ में शामिल जजमान व परिवार जन 1500 वाहनों के काफिले द्वारा बरमान जाकर नर्मदा जल लेकर आयेंगे। महायज्ञ के दौरान 1200 भजन मंडलिया श्री सीताराम नाम जप का गायन करेंगी। प्रतिदिन 50 हजार धर्मप्रेमी प्रसादी ग्रहण करेंगे और 5 मई को विशाल भंडारा आयोजित होगा। इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन में क्षेत्र के विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत का लगातार सक्रीय सहयोग मिल रहा है और उनकी मंशा अनुरूप यह आयोजन अपने आप में नया कीर्तिमान रचेगा।


आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने बताया कि पूर्व अनुभव एवं नेपाली बाबा जी के पूर्व आयोजनों की दृष्टि से लगभग 25 से 30 लाख धर्मप्रेमी बंधुओं द्वारा इस आयोजन में भागीदारी सुनिश्चित होगी। टोल प्लाजा वालो से कहा है कि आने जाने वाले टैक्स नहीं ले। 


लोग आजकल  वैदिक नही  अवैदिक आयोजनों में लगे है : नेपाली बाबा


इस मौके पर नेपाली बाबा ने मिडिया से चर्चा में कहा कि पाप की बात नही हमेशा धर्म की चर्चा करे। तभी आगे समाज बढ़ेगा।कर्म ही देवता बनाते है। देवता कर्म नहीं बनाए है। लोग आजकल  वैदिक नही  अवैदिक कार्यक्रम करते है। वे  धर्म का शोषण कर रहे है। पोषण नहीं। वैदिक क्रम करना चाहिए। तभी मानव जीवन का कल्याण होगा। सारे देवताओं का बिल बकाया है क्योंकि हम भगवान की बनाई प्रकृति का उपयोग तो किया है। लेकिन हमने दिया कुछ नही है।  


उन्होंने कहा कि अर्थात प्रकृति का संतुलन बनाने के लिए  हमे यज्ञ करना चाहिए। नियमित और वैदिक यज्ञ करके प्रकृति को मजबूत बनाना चाहिए। तभी जीवन स्वस्थ्य और सुरक्षित होगा। उन्होंने बताया कि सभी लोग इसमें हिस्सा ले। 1008 हवन कुंड का निर्माण होगा। श्रीमद्भागवत गीता, बाल्मिकी रामायण, हनुमान चालीसा, रुद्री अभिषेक सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम इस अवसर पर होंगे । 


उन्होंने कहा कि इसमें भगवान श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा। दिनरात रामनाम जप चलेगा। कलश यात्रा नर्मदा से पवित्र जल आएगा। उससे पूरी क्रिया की जाएगी। मुंडन,शिक्षा दीक्षा होगी। विधिविधान से होगा। पंचांग पूजन और मंगल प्रवेश  होगा।
इस दौरान डा वीरेंद्र पाठक, देवेंद्र फुसकेले, सरपंच कुलदीप सोनी सहित अनेक लोग मोजूद रहे। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

Archive