समाजसेवी पं. मनऊ कटारे का निधन, अनेक लोगो ने की संवेदनाएं व्यक्त
सागर, 16 अप्रैल 2023 : शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी कटारे परिवार के वरिष्ठ सदस्य पं. संतोष कटारे "मनऊ महाराज" का आज तड़के हार्ट फेल होने से निधन हो गया, वे करीब 70 वर्ष के थे। उनके निधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने शोक संवेदना व्यक्त की। स्व मनऊ कटारे का अंतिम संस्कार रविवार को दोपहर में किया गया जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर अपनी विदाई दी।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे, गणेश कटारे, दिनेश कटारे, गजानंद (गज्जू) कटारे, संजय कटारे के सबसे बड़े भाई पं. संतोष कटारे अपने पीछे पत्नी, 1 पुत्र रोटेरियन हिमांशु कटारे तथा 2 पुत्रियों सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। दिवंगत "मनऊ महाराज" गुरुधाम मंदिर से जुड़कर धार्मिक व सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं। पिछले 4- 5 दिनों से उन्हे सीने में दर्द की शिकायत थी जिसका इलाज चल रहा था तथा विशेष उपचार के लिए सोमवार को इंदौर में समय निर्धारित था। इसी बीच रविवार को तड़के करीब 5 बजे हार्ट फेल होने के साथ उन्होंने अपनी देह त्याग कर श्री राधामाधव धाम को प्रस्थान कर लिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी ने उक्त सूचना मिलते ही उनके छोटे भाई त्रिलोकीनाथ कटारे को फोनकर सांत्वना देते हुए अपनी ओर से गहरा शोक व्यक्त किया।
दिवंगत पं मनऊ कटारे की अंतिम यात्रा रविवार 16 अप्रैल को दोपहर 12 बजे गांधी चौक वार्ड, इतवारी टौरी स्थित उनके निज निवास से शुरू हुई जहां जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी, पार्षद नीलोफर चमन अंसारी व ऋचा सिंह गोंड समेत परिजन और करीबी लोग उपस्थित थे। मुक्तिधाम जाने से पहले उन्हें भूतेश्वर रोड स्थित श्री गुरूधाम के दर्शन हेतु ले जाया गया। यहां से भोपाल रोड स्थित नरयावली नाका मुक्तिधाम पहुंचकर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र रोटेरियन हिमांशु कटारे ने दी। दिवंगत मनऊ महाराज की अंतिम यात्रा में गाजे बाजे के साथ अखाड़ा लेझम व गुरुधाम मंदिर की हरिनाम संकीर्तन मंडली के साथ सैकडों लोगों ने हिस्सा लेकर गमगीन माहौल में अपनी अंतिम विदाई दी। इनमे प्रमुख रूप से पूर्व उप महापौर संतोष पांडे, कर्मचारी संघ अध्यक्ष माधव कटारे, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, प्रदेश महामंत्री मुकुल पुरोहित, उद्योगपति शरद अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ प्रदीप पाठक व गोविंद जडिया, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गुलाब सिंह राजपूत, इंद्रजीत दुबे, पप्पू गुप्ता, सुरेंद्र चौबे, रामकुमार पचौरी, जितेंद्र सिंह चावला, शैलेंद्र तोमर, अवधेश तोमर, विजय साहू, सिंटू कटारे, दीनदयाल तिवारी, सपा नेता सुरेंद्र यादव, मनोज डेंगरे, नरेंद्र सोनी, प्रभुदयाल मिश्रा, अनुज सिंह, चमन अंसारी, आदिल राईन, विनोद कोरी, राजेश कोरी, पूर्व पार्षद विनोद सोनी पहलवान, राकेश राय, राजेश पटेल, प्रभात चौबे, भैयन पटेल, श्याम जी दुबे, पदम जैन देहाती, पत्रकार आलोक मोहन नायक, राहुल सिलाकारी व चैतन्य सोनी, रितेश पांडे, आशीष ज्योतिषी, पंकज सिंघई, भाजपा नेता कमलेश बघेल, श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, बल्लू पांडे, धरमवीर साहू, प्रफुल्ल चौधरी, मनोज पवार, राजा सेन, रमाकांत यादव, रवि सोनी, डॉ राजेंद्र चौदा, प्रेमनारायण रावत, शिवसेना के पप्पू तिवारी, नितिन पचौरी, डॉ राकेश शर्मा, रत्नेश रावत, प्रेमनारायण यादव, प्रवीण गुप्ता, ईश्वर साहू, महेश कन्हौआ, संतोष तिवारी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, शरद पुरोहित, गोवर्धन रैकवार, मिंटे महाराज, जयराम खटीक, ऋषभ जैन गल्ला, पप्पी नायक खुरई, सुनील भदौरिया, ओमपाल आर्य, विनय मिश्रा समेत सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लेकर अपनी विदाई दी।