Editor: Vinod Arya | 94244 37885

लोग आजकल वैदिक नही अवैदिक धार्मिक आयोजनों में लगे है : नेपाली बाबा▪️श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ 1008 कुंडीय का आयोजन 24 अप्रैल से 04 मई तक सागर में:हीरसिंह राजपूत

लोग आजकल  वैदिक नही  अवैदिक धार्मिक आयोजनों में लगे है : नेपाली बाबा

▪️श्री सीताराम नाम जप महायज्ञ 1008 कुंडीय का आयोजन 24 अप्रैल से 04 मई तक सागर में:हीरसिंह राजपूत



तीनबत्ती न्यूज
सागर , 16 अप्रैल 2023 : विश्व कल्याण के लिये श्री सीताराम नाम जप
महायज्ञ 1008 कुंडीय का आयोजन 24 अप्रैल से 04 मई तक राजघाट के पास शारदा माता मंदिर के प्रांगण में किया जावेगा। महायज्ञ परम तपस्वी संत श्री आत्मानंददास जी त्यागी (नेपाली बाबा) के सानिध्य में संपन्न होगा।


श्री सीताराम नाम जप यज्ञ समिति के अध्यक्ष, और जिला पंचायत के अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत ने नेपाली बाबा के मार्गदर्शन में मिडिया को  यह जा नकारी  दी। उन्होंने बताया कियह नेपाली बाबा का 151वां महायज्ञ है। इसके पूर्व इस तरह के आयोजन नेपाल, बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हो चुके हैं। ग्राम सलैया में आयोजित होने वाला यह महायज्ञ अपने आप में अनूठा, भव्य और ऐतिहासिक होने वाला है। यज्ञ की तैयारियों के लिये 23 विभिन्न समितियां गठित की गईं हैं जो पिछले 1 माह से अपने अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे है।


श्री सीताराम नाम जप यज्ञ समिति के अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने बताया कि यह महायज्ञ वाल्मीकि रामायण में उल्लेखित हवन प्रक्रिया के तहत संपन्न होगा जिसमें 24 हजार श्लोक हैं। हवनकर्ता जोड़े-रामाये स्वाहा के मंत्र से आहुति देंगे जिसके लिये 1008 कुंड तैयार किये गये हैं प्रत्येक कुंड में 11 जोड़े सहित कुल 2376 धर्मप्रेमी श्रद्धालु एक समय में आहुति देंगे।

150 एकड भूभाग में इस महायज्ञ का आयोजन संपन्न होने जा रहा है जिसमें लगभग 5 एकड़ भूभाग में यज्ञशाला निर्मित की गई है। 24 अप्रैल को कलश यात्रा कार्यक्रम के तहत यज्ञ में शामिल जजमान व परिवार जन 1500 वाहनों के काफिले द्वारा बरमान जाकर नर्मदा जल लेकर आयेंगे। महायज्ञ के दौरान 1200 भजन मंडलिया श्री सीताराम नाम जप का गायन करेंगी। प्रतिदिन 50 हजार धर्मप्रेमी प्रसादी ग्रहण करेंगे और 5 मई को विशाल भंडारा आयोजित होगा। इस ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन में क्षेत्र के विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत का लगातार सक्रीय सहयोग मिल रहा है और उनकी मंशा अनुरूप यह आयोजन अपने आप में नया कीर्तिमान रचेगा।


आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ने बताया कि पूर्व अनुभव एवं नेपाली बाबा जी के पूर्व आयोजनों की दृष्टि से लगभग 25 से 30 लाख धर्मप्रेमी बंधुओं द्वारा इस आयोजन में भागीदारी सुनिश्चित होगी। टोल प्लाजा वालो से कहा है कि आने जाने वाले टैक्स नहीं ले। 


लोग आजकल  वैदिक नही  अवैदिक आयोजनों में लगे है : नेपाली बाबा


इस मौके पर नेपाली बाबा ने मिडिया से चर्चा में कहा कि पाप की बात नही हमेशा धर्म की चर्चा करे। तभी आगे समाज बढ़ेगा।कर्म ही देवता बनाते है। देवता कर्म नहीं बनाए है। लोग आजकल  वैदिक नही  अवैदिक कार्यक्रम करते है। वे  धर्म का शोषण कर रहे है। पोषण नहीं। वैदिक क्रम करना चाहिए। तभी मानव जीवन का कल्याण होगा। सारे देवताओं का बिल बकाया है क्योंकि हम भगवान की बनाई प्रकृति का उपयोग तो किया है। लेकिन हमने दिया कुछ नही है।  


उन्होंने कहा कि अर्थात प्रकृति का संतुलन बनाने के लिए  हमे यज्ञ करना चाहिए। नियमित और वैदिक यज्ञ करके प्रकृति को मजबूत बनाना चाहिए। तभी जीवन स्वस्थ्य और सुरक्षित होगा। उन्होंने बताया कि सभी लोग इसमें हिस्सा ले। 1008 हवन कुंड का निर्माण होगा। श्रीमद्भागवत गीता, बाल्मिकी रामायण, हनुमान चालीसा, रुद्री अभिषेक सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम इस अवसर पर होंगे । 


उन्होंने कहा कि इसमें भगवान श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा। दिनरात रामनाम जप चलेगा। कलश यात्रा नर्मदा से पवित्र जल आएगा। उससे पूरी क्रिया की जाएगी। मुंडन,शिक्षा दीक्षा होगी। विधिविधान से होगा। पंचांग पूजन और मंगल प्रवेश  होगा।
इस दौरान डा वीरेंद्र पाठक, देवेंद्र फुसकेले, सरपंच कुलदीप सोनी सहित अनेक लोग मोजूद रहे। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

अतीक अशरफ़ पर धाँय धाँय के धुएँ से उठे सवाल….ब्रजेश राजपूत /ग्राउंड रिपोर्ट

अतीक अशरफ़ पर धाँय धाँय के धुएँ से उठे सवाल….

ब्रजेश राजपूत /ग्राउंड रिपोर्ट 


रात के साढ़े दस बजे थे झांसी की दो दिन की थकान को उतारने के लिये जल्दी सोने की तैयारी मे थे कि अभिषेक का फोन बजा। सर अतीक अशरफ मार दिये गये। कब कैसे पूछते हुये टीवी रूम की तरफ भागा तो देखा टीवी स्क्रीन पर ब्रेकिंग न्यूज छाई थी अतीक अशरफ की हत्या और थोडी देर में ही वो खौफनाक वीडियो भी पर्दे पर चलने लगा जिसमें मीडिया से बात करने के दौरान करीब से दोनों भाइयों पर धांय धांय गोलियां बरस रहीं थीं। एकदम लाइव मर्डर। ....दो वीडियो देखे







पुलिस के पहरे में कैमरों के सामने गोलियां बरसा कर तीन हमलावरों ने दोनों ढेर भाइयों को ढेर कर दिया। सच कहूं तो थोडी देर तक सदमे में रहा। ये कौन सा दौर आ गया और क्या देखने को मजबूर हो गये हैं हम सब।
अभी पिछले हफ्ते मंगलवार से शुक्रवार तक लगातार झांसी आना जाना रहा। वजह वही अतीक के काफिले का कवरेज। जब उसे दूसरी बार साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा था तो हम भोपाल के टीवी रिपोर्टर ने यूपी पुलिस के काफिले में अतीक की गाडी का शिवपुरी से झांसी तक कैमरे से लगातार कवरेज किया था। शिवपुरी जिले के सुरवाया  थाने में उसे उतारा गया वहां उससे बात की। माफिया टर्नड पॉलिटिशियन अतीक को देखकर नहीं लगता था कि इस आदमी पर सौ से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। 


मगर यदि ये इतना दुर्दांत अपराधी था तो कैसे एक बार उस फूलपुर लोकसभा से सांसद रहा जो पंडित नेहरू की संसदीय सीट थी कैसे ये अपराधी पांच बार विधायक रहा। ऐसे कैसे लोकतंत्र में हम सांस ले रहे हैं जहां दुर्दांत अपराधी जो छह बार जनप्रतिनिधि रहा और अब पचीसों पुलिस के पहरे में अपनी बुजुर्गियत के दौर में एक प्रदेश की जेल से निकल कर दो राज्यों की सीमा को पार कर चौथे राज्य में कोर्ट कचहरी करने जा रहा है। 

अतीक को अति सुरक्षित पुलिस वेन में नीचे गद्दे बिछाकर सुलाया जाता था जहां से वो मुश्किल से पुलिस जवानों के सहारे से उठता था और जालियों पर जब हम टीवी वालों ने कैमरे लगाये तो बोला सरकार कहती है मिट्टी में मिला देंगे तो मिट्टी में तो मिला दिया अब तो रगडा जा रहा है, जब उससे पूछा कि उसकी पत्नी ने उससे जेल में बात की थी तो बोला ये सब झूठ है सरकार से यही कहूंगा कि कम से अब औरतों और बच्चों को तो छोड दो। अतीक को बुधवार को झांसी से प्रयागराज रवाना किया था तो सोच रहा था कि अब ये लौटेगा तो फिर आना पडेगा मगर भोपाल लौटते ही अगले दिन दोपहर फिर खबर आ गयी उसके बेटे असद का एनकाउंटर एसटीएफ ने झांसी के पास परीछा में कर दिया। उल्टे पैर फिर भागे। रात में झांसी पहुंचकर शहर से बीस किलोमीटर दूर परीछा डेम के किनारे के सुनसान इलाके में बबूल की झाड़ियों के बीच जहां असद और अतीक का डाइवर गुलाम को मारा गया था वहां पहुंचे। रात का अंधेरा था मगर टीवी कैमरों की रोशनी से इलाका गुलजार था।

सभी चैनलों के छोटे बडे रिपोर्टर पुलिस सूत्रों की बतायी एनकाउंटर की कहानी को तेज तेज आवाज में दोहरा रहे थे। 
अगला दिन फिर मेडिकल में रखे शव और उनको लेने आने वाले परिजनों के इंतजार में गुजरा। हां बीच बीच में उस मुठभेड़ की जगह पर जरूर जाना पड रहा था जहां जमीन पर खून के काले धब्बों के बीच हमें एक चला हुआ बुलेट भी दिखा जो हमारे चैनल पर खबर चलने के बाद पुलिस तुरंत उसे उठाने भी आ गयी। पुलिस के मुताबिक बिना नंबर और खरोंचे गये चेसिस नंबर की बाइक से सवार दोनों अपराधी एसटीएफ की टीम से घिरने के बाद इस दो से तीन फीट गहरे गड्ढे में बाइक से फिसलने के बाद गिरे ओर वहां से पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में दोनों मारे गये। असद गुलाम की बाइक तो एक दिन पहले गिरी थी मगर दूसरे दिन भी चैनल वाले यहां स्थानीय लोगों को लाकर उनकी बाइक गड्ढे में गिराते रहे सीन को रिक्रिएट करने के मकसद से। बाइक के साथ असद गुलाम का किरदार निभा रहे लोग जिनको टोपी पहनने से परहेज था यहां गिरते रहे बबूल के कांटे उनको शरीर में छिदते रहे। वहां मौजूद एंकर मुठभेड़ का सीन तो समझा रहे थे मगर सवाल कम उठा रहे थे खैर वो शाम और पूरी रात हमारी झांसी मेडिकल कालेज के चीर घर के बाहर तब तक काटनी पडी जब तक असद के फूफा और गुलाम के जीजा को पुलिस ने आधी रात को शव कडी सुरक्षा में नहीं सौंपे। बीस पुलिस जवानों के साथ दो एंबुलेंस का काफिला रात डेढ बजे झांसी से प्रयागराज की ओर रवाना हुये तब जाकर हम भोपाल की ओर लौटे।  


पर सोचा नहीं था भोपाल में दोपहर को असद की मुठभेड़ की खबर करने के लौटने के तुरंत बाद रात में उसके पिता और चाचा की हत्या की चौंकाने वाली खबर मिलेगी। कैमरों के सामने चलती गोलियां हैरान कर रहीं थीं। 
सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चल रहे केस में पुलिस हिरासत में दो लोगों की इस तरह मौत कई सवाल खड़े कर रही है। मारने वाले नयी उमर के लड़के हैं जो फर्जी मीडिया वाले बनकर आये वो गोलियां बरसाने के बाद भागे नहीं उन पर किसी पुलिस वालों ने हथियार नहीं उठाये बडी आसानी से उनको पकड लिया और फिर गोलियां बरसाने के बाद वहां की गयी उनकी नारेबाजी से साफ है कि नफरत की खेती अब फल देने लगी है जो आने वाले गंभीर दिनों की ओर संकेत कर रही है।

एक सवाल...
 क्या अब हम टीवी मीडिया वाले किसी अपराधी के इतने करीब बेधडक बाइट लेने जा पायेंगे  ?

____________
▪️ब्रजेश राजपूत,एबीपी न्यूज, भोपाल



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 17 अप्रैल से 23 अप्रैल 2023 तक ▪️पंडित अनिल पाण्डेय

साप्ताहिक राशिफल : 17 अप्रैल से 23 अप्रैल 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पाण्डेय

जय श्री राम
आपको  सबसे पहले पंडित अनिल पांण्डेय का  नमस्कार । साप्ताहिक राशिफल में आजकल मैं आपको हनुमान चालीसा के चौपाइयों के बार बार पाठ करने से होने वाले लाभ के बारे में बताता हूं । इस बार की चौपाइयां हैं :-

सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा, 
बिकट रूप धरि लंक जरावा।
भीम रूप धरि असुर संहारे, 
रामचंद्र के काज संवारे॥

इन चौपाइयों के बार बार संपुट पाठ करने  से होने वाला लाभ :-
1-सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा, बिकट रूप धरि लंक जरावा।।
2-भीम रूप धरि असुर संहारे, रामचंद्र के काज संवारे॥
हनुमान चालीसा की ये चौपाइयां महान संकट में या शत्रुपक्ष से घिरने पर चमत्कारिक रूप से संकट और शत्रु पर विजय  दिलाती है।
आइए हम अब हम 17 अप्रैल से 23 अप्रैल 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के वैशाख कृष्ण पक्ष की द्वादशी से वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करते हैं । सबसे पहले मैं आपको इस सप्ताह के ग्रहों के गोचर के बारे में बताता हूं।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में कुंभ राशि में रहेगा ।उसके उपरांत मीन और मेष राशि से गोचर करता हुआ दिनांक 21 अप्रैल को 5:44 रात अंत से वृष राशि में प्रवेश करेगा ।
इस पूरे सप्ताह सूर्य और राहु मेष राशि में रहेंगे ।मंगल मिथुन राशि में गोचर करेंगे । शनि कुंभ राशि में और शुक्र वृष राशि में रहेंगे । बुध प्रारंभ में मेष राशि में रहेंगे उसके उपरांत दिनांक 21 को 2:03 रात से वक्री हो जाएंगे । गुरु प्रारंभ में मीन राशि में रहेंगे तथा 22 को 6:41 प्रातः से मेष राशि में प्रवेश करेंगे।
आइए अब हम राशि का राशिफल की चर्चा करते हैं ।



मेष राशि
अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपके लिए यह सप्ताह ठीक है । इस सप्ताह भाग्य सामान्य है और धन आने के अच्छे योग हैं ।आपके लग्न में उच्च का सूर्य और राहु साथ-साथ विराजमान हैं । इसके कारण आपको कुछ मानसिक विकार हो सकता है  । भाइयों  से टकराव संभव है । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 अप्रैल सफलता दायक हैं । 20 और 21 अप्रैल को आपके मानसिक क्लेश में वृद्धि हो सकती है । 18 और 19 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कोई कार्य करना चाहिए । 22 और 23 अप्रैल को धन आने का उत्तम योग है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राहु की शांति हेतु उपाय करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


वृष राशि
यह सप्ताह आपके स्वास्थ्य लिए उत्तम रहेगा ।कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह हाथ मत डालें । वहां आपको असफलता मिल सकती है । आपके मानसिक शांति में  आपके शत्रुओं के कारण बाधा आ सकती है । धन आने में भी बाधा है । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । भाग्य आपका साथ देगा  । कार्यालय में आपकी लड़ाई हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 22 तथा 23 अप्रैल उत्तम है । 22 और 23 अप्रैल को आपके द्वारा किए जाने वाले सभी कार्य संपन्न हो सकते हैं । 20 और 21 अप्रैल को आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है। 

मिथुन राशि
इस सप्ताह कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी । भाग्य आपका साथ दे सकता है । कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । धन प्राप्त होने में कुछ बाधा है । छोटे-मोटे दुर्घटना का योग है । संतान के साथ संबंधों में गिरावट आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 अप्रैल शुभ लाभ प्रद है । 22 और 23 अप्रैल को आपको कुछ असफलता मिल सकती है । अतः कार्यों को करने में सावधान रहें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने स्वास्थ्य के लिए मंगलवार को मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में मसूर की दाल और गेहूं का दान करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । नसों की कुछ शिकायत आपको हो सकती है । भाग्य आपका साथ देगा । कार्यालय में किसी व्यक्ति की वजह से आपको परेशानी आ सकती है । धन आने का उत्तम योग है । जीवनसाथी का भी स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आपकी संतान आपका सहयोग नहीं कर पाएगी। अगर आप प्रयास करेंगे तो शत्रु पराजित हो सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 अप्रैल शुभ फलदायक हैं  ।  22 और 23 अप्रैल को आपको धन की प्राप्ति हो सकती है । 17 अप्रैल को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

सिंह राशि
इस सप्ताह अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो यह सप्ताह आपके लिए अत्यंत उत्तम रहेगा ।कार्यालय में  आपको उत्तम कार्य  प्राप्त होगा । अगर प्रमोशन का समय है तो प्रमोशन भी हो सकता है । भाग्य आपका साथ नहीं दे पाएगा । धन आने के मार्ग में बाधाएं आएंगी । अगर आप प्रयास करेंगे तो शत्रुओं पर आपको विजय प्राप्त हो सकती है । आपको अपनी संतान से  सहयोग प्राप्त हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 17 अप्रैल तथा 22 और 23 अप्रैल अति उत्तम हैं  । 18 और 19 अप्रैल को आपको सावधान रहना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल स्नान करने के उपरांत  सूर्य मंत्रों के साथ भगवान सूर्य को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपको अपने कार्यालय में परेशानी हो सकती हैं । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है । माताजी की का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । भाग्य इस सप्ताह आपका भरपूर साथ देगा । अतः आप के जो भी कार्य भाग्य के कारण पेंडिंग हो उनको इस सप्ताह करने का प्रयास करें । आपके शत्रु शांत रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 अप्रैल सफलता प्रदान करने वाले हैं । इसके अलावा सप्ताह के बाकी  दिनों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है । 22 और 23 अप्रैल को आपका भाग्य विशेष रुप से आपके पक्ष में कार्य करें करेगा । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि
यह सप्ताह आपके लिए चैलेंज के रूप में है । भाग्य के स्थान पर आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा । आपको अपने संतान से लाभ होगा । पेट में थोड़ी बहुत गड़बड़ी हो सकती है । आपको और आपके जीवन साथी को कुछ मानसिक क्लेश भी हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 अप्रैल उत्तम फलदायक है । सप्ताह के बाकी दिन आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव का प्रतिदिन अभिषेक  और रूद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपको अपने संतान से लाभ प्राप्त होगा । संतान की उन्नति भी हो सकती है । वृश्चिक राशि के वे जातक जो अविवाहित है उनके विवाह के अच्छे प्रस्ताव भी आएंगे । आपके सुख में वृद्धि हो सकती है । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।पिताजी के स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है ।आपका स्वास्थ्य भी थोड़ा खराब हो सकता है ।आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।आपके साथ छोटी मोटी दुर्घटना भी हो सकती है ।इस सप्ताह आपके लिए 17 अप्रैल तथा 22 और 23 अप्रैल उत्तम और लाभप्रद हैं ।   22 और 23 अप्रैल को आपके व्यापार में वृद्धि होगी ।  20 और 21 अप्रैल को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश  अथर्वशीर्ष का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके शत्रु शांत रहेंगे । आपके सुख में वृद्धि हो सकती है । बहनों से संबंध उत्तम रहेंगे । भाग्य आपका कम साथ देगा । आपके जीवन साथी को थोड़ी परेशानी हो सकती है । आपके संतान को मानसिक कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 अप्रैल उत्तम और लाभप्रद है । 22 और 23 अप्रैल को आपको सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । धन का आवागमन सामान्य रहेगा । भाग्य से कम मदद मिलेगी । शत्रुओं से आपकी रक्षा होगी । आपको अपने संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा । संतान की उन्नति होगी । माताजी को मानसिक कष्ट हो सकता है । पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।भाइयों के साथ आपका प्रेम बढ़ेगा । इस सप्ताह आपके लिए 20 और 21 अप्रैल शुभ और लाभप्रद है । 22 और 23 अप्रैल आपके संतान के लिए उत्तम है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहने की संभावना है । परंतु जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है । भाई भाई बहनों के साथ में संबंधों में कड़वाहट आएगी । भाग्य आपका साथ देगा । संतान से आपको सहयोग प्राप्त नहीं होगा । आपके सुख में वृद्धि होगी ।कार्यालय में आपका समय ठीक से नहीं कटेगा । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 22 तथा 23 अप्रैल उत्तम लाभप्रद है । 22 और 23 अप्रैल को आप अपने सुख की कोई सामग्री खरीद सकते हैं या बड़ी खरीदारी कर सकते हैं । 22 और 23 अप्रैल को आपके सुख में अच्छी वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा है । धन संबंधी मानसिक क्लेश हो सकता है । कचहरी के कार्यों में थोड़ी सफलता और थोड़ी असफलता मिल सकती है । भाई बहनों के साथ उत्तम संबंध रहेंगे । माता जी के स्वास्थ्य के प्रति आप को ध्यान देना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 18 और 19 अप्रैल उत्तम लाभप्रद है । 17 अप्रैल को आपको कोई भी कार्य सोच समझ कर करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान सूर्य को प्रतिदिन जल अर्पण करें तथा आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस साप्ताहिक राशिफल का  उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
Share:

गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या▪️देखे: लाइव वीडियो

गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या
▪️देखे: वीडियो

प्रयागराज,15 अप्रैल ,2023 : गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सूत्रों के अनुसार अतीक और अशरफ पर दो से तीन बदमाशों ने फायरिंग की है. अतीक और अशरफ पुलिस की कस्टडी में थे.

          देखे :हत्या के दो वीडियो





अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जा रही थी । पत्रकार साथ-साथ चलते हुए अतीक से सवाल कर रहे थे। इसी बीच तीन युवक मीडियाकर्मी बनकर पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए आए और अतीक के सिर में गोली मार दी। इसके बाद अशरफ पर फायरिंग की। दोनों वहीं ढेर हो गए।



इस हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस हमले में कॉन्स्टेबल मानसिंह को भी गोली लगी है, जिसे अस्पताल ले जाया गया है। तीनों हमलावरों ने सरेंडर कर दिया है। यूपी पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी कह नहीं रही है। हमले के तुरंत बाद, यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार CM योगी से मिलने पहुंचे हैं।
हमले के पहले की तस्वीर

          गिरफ्त में हमलावर
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस सुरक्षा के बीच हत्या कर दी गई है. अतीक अहमद पर तीन लोगों ने हमला किया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास गोली मारी गई. जो वीडियो सामने आया है उसमें अतीक मीडिया कर्मियों के बीच नजर आ रहे हैं. इसी बीच वहां गोली चलती है और उनके सिर में जाकर लगती है. हत्यारे मीडिया कर्मी बनकर आए थे.

पुलिस ने तीन को पकड़ा

माफिया अतीक और उसके भाई को गोली मारने वाले तीनों हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमलावरों को थाने ले जाया गया है। इस बीच एक सिपाही भी घायल हो गया। घायल सिपाही को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।गिरफ्तार किए गए तीनों हमलावरों के नाम भी सामने आ गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अतीक अहमद पर गोली चलाने वाले हमलावरों में अरुण मौर्या, नवीन तिवारी और सोनू शामिल था।पुलिस क्स्टडी में हुई हत्या को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे है।

अतीक अहमद और अशरफ को काल्विन अस्पताल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था। उसी दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। अज्ञात वाहनों से आए हमलावर इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सरेंडर कर दिया। जिले की सीमा को सील कर दिया गया है। वहीं, मौके पर पुलिस के साथ आरएएफ को भी बुला लिया गया है। शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस और आरएएफ के जवान तैनात कर दिए गए हैं। पुराने शहर में दंगे की स्थिति है।

Share:

आशीष नामदेव बने दिल्ली केंटोनमेंट के क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी▪️गौर विवि के पूर्व छात्र है आशीष

आशीष नामदेव बने दिल्ली केंटोनमेंट के क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी

▪️गौर विवि के पूर्व छात्र है आशीष


नईदिल्ली,15 अप्रैल ,2023:. डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र एवं वर्तमान रक्षा मंत्रालय में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत आशीष कुमार नामदेव को क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी दिल्ली कैंटोनमेंट भारत सरकार के डीओपीटी विभाग द्वारा नियुक्त किया गया। 

Share:

राज्य स्तरीय कुश्ती : सागर के पहलवानों ने 1 स्वर्ण सहित 6 पदक झटके

राज्य स्तरीय कुश्ती :  सागर के पहलवानों ने  1 स्वर्ण सहित 6 पदक झटके 

सागर ,15 अप्रेल 2023 जबलपुर में 13 अप्रेल और 14 अप्रेल को आयोजित हुई दो दिवसीय सब जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतिस्पर्धा में प्रदेश के 20 जिलों के अंडर 17 आयु वर्ग के कुल 200 खिलाड़ियों में शामिल सागर जिला कुश्ती संघ के कुश्ती दल ने  सागर का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। सागर के पहलवान खिलाड़ियों में से 73 किलोग्राम भार वर्ग में विधि यादव ने गोल्ड मैडल प्राप्त कर सागर का गौरव बढ़ाया। इसके साथ ही 65 किलोग्राम भार वर्ग में मेघा कुशवाहा में सिल्वर मैडल, ग्रीको रोमन स्टाइल के 71 किलोग्राम भार वर्ग में केतन कश्यप ने सिल्वर मेडल, 92 किलोग्राम भार वर्ग में आर्यन रैकवार ब्रॉन्ज मेडल, 61 किलोग्राम भार वर्ग में रूची साहू ने ब्रॉन्ज मेडल, 46 किलोग्राम भार वर्ग में श्रेया कुर्मी ने ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किए। दल मेनेजर मनीष यादव, महिला कुश्ती प्रशिक्षक जय श्री राठौर, महेंद्र यादव के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक सहित कुल 6 पदक हासिल किए। सागर के इन विजेता खिलाड़ियों का चयन मध्यप्रदेश की ओर से राष्ट्रीय कुश्ती हेतु विजेता 30 खिलाड़ियों में किया जायेगा। जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती के 30 विजेता खिलाड़ियों का दल गोंडा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगा। सागर के पहलवान खिलाडियों की इस उपलब्धि के लिए सागर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष आनंद विश्वकर्मा सहित सभी पदाधिकारियों नरेंद्र सोनी,संजय यादव, दुलारे उस्ताद, शुरेन्द्र उस्ताद, राजकमल केसरवानी खलीफा,सुरेश खलीफा,गुड्डू पहलवान, पुरसोत्तम पहलवान, शंकर पहलवान, हीरालाल,केशव सोनी, कन्हैया पहलवान, अंकित दीक्षित, रौशन पहलवान सत्यजीत सिंह समाजसेवी बीना, डब्बू पहलवान, पप्पू यादव, विष्णु यादव आदि सभी ने विजेता पहलवान खिलाड़ियों को बधाई दी।
Share:

डा निशांत खरे युवा आयोग के और प्रताप करोसिया सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष बने

डा निशांत खरे युवा आयोग के और प्रताप करोसिया सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष बने

भोपाल,15 मार्च ,2023 : मध्यप्रदेश में चुनावी साल में आयोग और अन्य संस्थानों में राजनेतिक नियुक्तियों का दौर जारी है। राज्य सरकार ने आज दो आयोगों में अध्यक्ष नियुक्त किए है। मध्यप्रदेश युवा आयोग का अध्यक्ष डा निशांत खरे को और मध्य प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का अध्यक्ष प्रताप करोसिया को बनाया गया ही। 



डा खरे का नाता सागर से

डॉ निशांत खरे मध्य प्रदेश युवा आयोग के अध्यक्ष नियुक्त हुए है। खेल मंत्रालय ने  उनकी नियुक्ति 2 वर्षों के लिए की है।डा खरे इंदौर के लोकप्रिय डाक्टर है। उनका नाम महापौर प्रत्याशी के लिए भी तेजी से सामने आया था।डॉ निशांत खरे सागर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिल खरे के सुपुत्र हैं।

प्रताप करोसिया बाल्मिकी समाज के कद्दावर नेता


अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं वाल्मीक समाज के कद्दावर नेता श्री प्रताप करोसिया जी को मध्य प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। नगरीय प्रशासन विभाग ने इसके आदेश जारी किए । वे अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय महासचिव भी है। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

राहतगढ़ : मीजल्स प्रभावितवार्डो का निरीक्षण किया कलेक्टर ने ,दिए आवश्यक निर्देश

राहतगढ़ : मीजल्स प्रभावित
वार्डो का  निरीक्षण किया कलेक्टर ने ,दिए आवश्यक निर्देश


सागर 15 अप्रैल 2023 : कलेक्टर श्री दीपक आर्य शनिवार को राहतगढ़ पहुंच कर अधिकारियों के साथ मिजल्स प्रभावित वार्डों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री अशोक सेन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. ममता तिमोरे, जिला टीकाकरण अधिकारी श्री एस.आर. रोशन , सीएमओ श्री आर.सी. अग्रवाल, विकासखंड मेडिकल अधिकारी डॉ विकेश फुसकेले, तहसीलदार श्री वैभव बैरागी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


कलेक्टर श्री दीपक आर्य राहतगढ़ पहुंचकर वार्ड क्रमांक 10 से लेकर 13 तक गली-गली में वार्डवासियों से चर्चा की एवं उनको समझाएश दी। प्रभावित बच्चों से भी कलेक्टर श्री आर्य ने मुलाकात की । उन्होंने समस्त वार्डवासियों से अपील की है कि प्रशासन का सहयोग करें एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगने वाली मीजल्स टीकाकरण में सहयोग करें एवं सभी बच्चों का टीकाकरण कराएं।


BMC मे डॉक्टर्स की हड़ताल आश्वासन के बाद स्थगित: डीन से की थी एसीएस ने अभद्रता

 उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद कम से कम 30 मिनट तक बच्चों की परिस्थिति को देखना पड़ता है इसके लिए शिविर लगाएं एवं उनको ऑब्जर्वेशन में रखकर टीकाकरण करें । कलेक्टर श्री दीपक आर्य वार्डों में भ्रमण के दौरान वार्ड वासियों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं उनके निराकरण के संबंध में तत्काल निर्देश दिए।
      कलेक्टर श्री आर्य ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि संपूर्ण वार्डों में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए एवं लगातार मच्छर रोधी दवा का छिड़काव करें। उन्होंने कहा कि वार्डो में जहां जहां पानी भरे होने की स्थिति है उसके लिए निकासी व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करें।
       कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने वार्ड की महिलाओं से लाड़ली बहना योजना के आवेदन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की एवं समस्त बहनों से अपील की कि आप सभी बहने 30 अप्रैल तक अपने अपने आवेदन अवश्य भरें एवं शासन की योजना का लाभ प्राप्त करें । कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को निर्देश दिए कि सभी घरों में जाकर बहनों से संपर्क करें एवं जिस बहन के आवेदन नहीं भरे गए हैं उनके आवेदन भराने में मदद करें ।
Share:

Archive