Editor: Vinod Arya | 94244 37885

छत्तीसगढ़ में आचार्य संघ का प्रवेश 15 अप्रैल को

छत्तीसगढ़ में आचार्य संघ का प्रवेश 15 अप्रैल को

सागर,14 अप्रैल,2023 : संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का विहार इन दिनों सर्वोदय जैन तीर्थक्षेत्र अमरकंटक से डोंगरगढ़ स्थित जैन तीर्थक्षेत्र चंदगिरी  की ओर चल रहा है आज 15 अप्रैल को आचार्य संघ का मंगल प्रवेश छत्तीसगढ़ राज्य में हो जाएगा।
मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के ससंघ सानिध्य में सर्वोदय जैन तीर्थक्षेत्र अमरकंटक में 25 मार्च से 1 अप्रैल तक पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव का आयोजन हुआ था और 7 अप्रैल को आचार्य संघ का विहार वहां से पुनः चंदगिरी के लिए हो गया 14 अप्रैल को आहारचर्या मध्यप्रदेश में बैगा आदिवासी के लिए जाने जाने वाला थारपथरा ग्राम में हुई थी रात्रि विश्राम मध्य प्रदेश के अंतिम ग्राम भेरकी में हो रहा है 15 अप्रैल को सुबह 1 किलोमीटर बाद छत्तीसगढ़ की सीमा में प्रवेश होगा उल्लेखनीय है आचार्य संघ के 30 अप्रैल तक चंद्रगिरी डोंगरगढ़ पहुंचने की संभावना है चंद्रगिरी में नया जैन तीर्थक्षेत्र बन रहा है और यहां पर भी इस वर्ष के अंत तक पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव का आयोजन होगा छत्तीसगढ़ का यह पहला जैन तीर्थक्षेत्र होगा।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

श्रीमद्भागवत कथा के ज्ञान के साथ-साथ होगी निरोगी काया और मिलेगी तनाव से मुक्ति: शैलेश केशरवानी

श्रीमद्भागवत कथा के ज्ञान के साथ-साथ होगी निरोगी काया और मिलेगी तनाव से मुक्ति: शैलेश केशरवानी


सागर,14 अप्रैल ,2023 : तिलकगंज वार्ड में ब्रह्मकुमारी नीलम के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत गीता कथा के प्रथम दिन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केशरवानी उपस्थित हुए। इस अवसर सागर सेवा प्रभारी छाया बहन जी ने बताया कि आज से कथा का शुभारंभ हुआ है। सभी नगर वासियों से आग्रह है कथा के प्रत्येक दिन सुबह 6:30 बजे योग शिविर का आयोजन किया जावेगा इसके पश्चात तनाव मुक्ति शिविर का आयोजन किया जावेगा और शाम को श्रीमद्भागवत गीता का आयोजन प्रतिदिन होगा सभी शहर वासियों से आग्रह वह कथा में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।

श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान यज्ञ एवं राजयोग शिविर के प्रथम दिवस में प्रवचन करता राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी नीलम बहन ने आधुनिक महाभारत काल में कौरव कौन पांडव कौन का यथार्थ रहस्य बताते हुए कहां की परमपिता परमात्मा शिव राजयोग लाकर सत्य गीता का ज्ञान सत्य शिक्षा से देकर नर से नारायण और नारी से श्री लक्ष्मी बनने का मार्ग बता रहे हैं। गीता का ज्ञान हर धर्म के लिए हर मानव के कल्याण की राह में श्रीमद् गीता में समाई हुई है गीता में काम और क्रोध को हानी के समान बताया है जो मानव के अंदर ही अंदर जलते रहते हैं इसका दुष्प्रभाव हमारे मन के साथ-साथ जीवन पर पड़ता है।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति श्री शैलेश केशरवानी ने कहा कि भागवत सुनना ब्रह्मांड के सभी देवी देवताओं की परिक्रमा करने के समान है। यह अमर कथा है जिसको सुनने से हमारा ही नहीं अपितु हमारे पित्रों का भी उद्धार हो जाता है। जब हमारे बड़ों के पुण्य हमारे सामने आते हैं तो हमें संतों का सानिध्य मिलता है साथ ही उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता एक औषधि है जो कि क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार रूपी बीमारी को समाप्त करती है। साथ ही उन्होंने कहा कि शुरू से लेकर अंत तक अर्जुन बनकर स्वीकार कीजिए। मन का विज्ञान ही शास्त्र है। गीता ज्ञान सतत चलने वाला ज्ञान है। साथ ही श्रीमद् भागवत कथा के ज्ञान के साथ-साथ लोगों के लिए ब्रह्म कुमारी जी द्वारा नगर वासियों के लिए सुबह 6:30 बजे से योग शिविर और तनाव मुक्ति शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिससे नगर वासियों को निरोगी काया और तनाव से मुक्ति मिलेगी। सभी नगर वासियों से शामिल होने का आग्रह है

इस अवसर पर छाया बहिन संध्या बहिन, पार्वती बहिन नेहा बहिन आरती बहिन  तारा बहिन सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।


Share:

Sagar: खेत की मेड़ पर लगी आग के चलते हुआ था झगड़ा, तलवार मारकर की हत्या,आरोपी गिरफ्तार

Sagar: खेत की मेड़ पर लगी आग के चलते हुआ था झगड़ा, तलवार मारकर की हत्या,आरोपी गिरफ्तार

सागर,14 अप्रैल 2023: सागर जिले के  गौरझामर थाने के उमरखोय गांव में बुधवार की सुबह 9 और 10 बजे के बीच खेत की मेड पर लगी आग को लेकर रवि राज आदिवासी और  नंदराम आदिवासी का विवाद हो गया ।
विवाद इतना बढ़ गया कि रविराज  नंदराम को गंदी गंदी गाली देने लगा और रविराज ने घर में रखी हुई पूजा की तलवार उठा करके नंदराम आदिवासी के पैर और सिर में कई बार कर दिए ।जिससे नंदराम को गंभीर घायल अवस्था में देवरी स्वास्थ्य लाया गया जहां से उसे जिला चिकित्सालय सागर रेफर किया गया जहा बुधवार को देर शाम उसकी मौत हो गई।इस दौरान रविराज जंगल में भाग गया।


 एसडीओपी पूजा शर्मा ने बताया कि नंदराम आदिवासी उम्र 55 और रवि राज  34 वर्ष के बीच पुराना विवाद चल रहा था p जिसमें नंदराम रविराज की पत्नी पर बुरी नियत रखता था और बुधवार की सुबह खेत पर बनी मेड में आग लगने के बाद दोनों के बीच विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया की रविराज ने घर में रखी पूजा की तलवार उठाकर नंदराम की हत्या कर दी ।जिस गौरझामर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। वही देर रात घायल नंदराम की अस्पताल में मौत होने के बाद मामले में हत्या की धारा 302 का इजाफा किया गया है।और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


Share:

लाखा बंजारा झील किनारे स्थित मंदिरों को थीम बेस्ड फसाड लाइट्स से आकर्षक बनाएं : कलेक्टर

लाखा बंजारा झील किनारे स्थित मंदिरों को थीम बेस्ड फसाड लाइट्स से आकर्षक बनाएं : कलेक्टर


सागर। 14 अप्रेल 2023:  कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने शुक्रवार को स्मार्ट सिटी के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ श्री चंद्र शेखर शुक्ला के साथ स्मार्ट सिटी की प्रगतिरत परियोजनाओं एलीवेटेड कॉरिडोर निर्माण, खेल परिसर पुनर्विकास कार्य, लाखा बंजारा झील कायाकल्प कार्य एवं रोड फेस-3 अंतर्गत अम्बेडकर तिराहे से राहतगढ़ ब्रिज सड़क आदि के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने लाखा बंजारा झील के चारों ओर बनाए गए पेरीफेरी पाथ-वे पर फ्लेग स्टोन लगाने का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पाथ-वे के किनारे लाइटिंग हेतु निर्माण एजेंसी द्वारा लाए गए पोल की गुणवत्ता की जानकारी ली। इलेक्ट्रिक पोल मानक अनुसार न पाए जाने पर उन्हें बदल कर नए इलेक्ट्रिक पोल निर्माण स्थल पर शीघ्र उपलब्ध कराकर गति के साथ झील का इलेक्ट्रिक कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होंने चकराघाट का निरीक्षण कर कहा की झील के किनारे बने सभी ऐतिहासिक मंदिरों, जो जीर्ण शीर्ण अवस्था में हैं उन्हें एक थीम में कलर आदि कर फसाड लाइटिंग से आकर्षक बनाएं। जिससे झील के चारों ओर किनारे का भव्यता के साथ सुंदर नजारा हो। चकराघाट के पास बाउंड्रीवॉल में गेट लगाएं ताकि नागरिकों को विभिन्न धार्मिक कार्यों हेतु सुविधा मिले। घाटों का निर्माण भी शीघ्रता के साथ पूरा कराएं। उन्होंने चकराघाट से दीनदयाल चौक तक बनाएं जा रहे एलीवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण करते हुए कहा की कुल 14 मीटर चौड़े इस एलीवेटेड कॉरिडोर के किनारे सुरक्षा हेतु बनाए जा रहे लगभग 1 मीटर ऊचाई के कांक्रीट क्रेस बैरियर के ऊपर रैलिंग पाईप भी लगाएं ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे। उन्होंने खेल परिसर मैदान पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए 400 मीटर 8 लेन सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रेक का बारीकी से निरीक्षण किया एवं इसके डी एरिया में दी गई अन्य खेल सुविधाओं पोल वॉल्ट, जेवलिन थ्रो, शॉटपुट आदि के उपकरणों की जानकारी ली। उन्होंने परिसर में पेवर ब्लॉक लगाने के भी निर्देश दिए। 

उन्होंने रोड फेस-3 अंतर्गत अम्बेडकर तिराहे से राहतगढ़ ब्रिज सड़क के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए कहा की सभी इलेक्ट्रिक पोल को बिल्डिंग लाइन की ओर सिफ्ट करें और रोड के ऊपर से जहाँ-तहाँ बेतरतीब क्रॉस हुए बिजली तारों को सुव्यवस्थित करने हेतु प्लान करें। उन्होंने कहा सड़क की पर्याप्त चौड़ाई हेतु अतिक्रमण हटा कर बिल्डिंग लाइन तक सड़क के सोल्डर तैयार करें ताकि वाहनों की   सुगम आवाजाही सुनिश्चित की जा सके। सड़क के जितने भी शार्प मोड़ हैं उन्हें स्मूथ बनाने का प्रयास करें ताकि वाहन दुर्घटनाओं की संभावना समाप्त की जा सके।
निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के इंजीनियर, पीएमसी एक्सपर्ट एवं इंजीनियर सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: नगर निगम ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया

Sagar: नगर निगम ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया  


सागर,24 अप्रैल ,2023:  नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार नगर निगम अतिक्रमण दल द्वारा इतवारी वार्ड में शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई।
सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह ने बताया कि इतवारी वार्ड में श्री कन्हैयालाल रैकवार  द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर  निर्माण किया था  जिसको नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई ।

 नगर निगम द्वारा 17 अप्रैल से शहर के सभी वार्डो में नाले एवं नालियों की सफाई का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है सफाई कार्य के दौरान अगर नाले नालियों पर अतिक्रमण पाया जाता है तो उसे भी हटाने की  कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई के दौरान सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह उपयंत्री श्री दिनकर शर्मा अतिक्रमण प्रभारी श्री शिव रैकवार उपस्थित थे ।
Share:

कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर का सही मूल्यांकन नहीं होने दियाः केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल▪️ खुरई में डॉ.अंबेडकर संग्रहालय का लोकार्पण ,संग्रहालय के लिए दो करोड़ रूपए मंजूर किए


कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर का सही मूल्यांकन नहीं होने दियाः केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल

▪️ खुरई में डॉ.अंबेडकर संग्रहालय का लोकार्पण ,संग्रहालय के लिए दो करोड़ रूपए मंजूर किए




तीनबत्ती न्यूज
 खुरई, 14 अप्रैल ,2023 :  कांग्रेस बाबा साहेब पर झूठा क्लेम करती रही जबकि तत्कालीन घटनाक्रम बताते हैं कि कांग्रेस की बाबासाहेब को मंत्री बनाने में कोई भूमिका नहीं थी। कांग्रेस ने उन्हें 1952 और 1953 के दो चुनाव जानबूझ कर हरवाए, ताकि बाबासाहेब लोक सभा में नहीं जा सकें। यह तथ्य केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने खुरई में डॉ. भीमराव अंबेडकर संग्रहालय के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल का आज पूर्ण भाषण जनसभा की तरह आरंभ हुआ और भजन-सत्संग से समाप्त हुआ। श्रोता भावविभोर होकर एकटक उन्हें देखते और सुनते रहे।


संस्कृति मंत्री श्री मेघवाल ने कहा कि खुरई के डा अम्बेडकर संग्रहालय के लिए वे केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय से दो करोड़ रुपए स्वीकृत करेंगे। इसके लिए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह से उन्होंने प्रस्ताव भेजने को कहा। केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने तथ्य रखते हुए कहा कि बाबासाहेब डॉ अंबेडकर का मूल्यांकन दलित नेता और संविधान निर्माता से आगे नहीं हुआ। बाबासाहेब के महाप्रयाण के बाद पांच-दस साल का कालखंड ऐसा भी आया जब तब के सत्ता प्रतिष्ठान ने उनके मूल्यांकन की जरूरत ही नहीं समझी। लेकिन इतिहास महापुरुषों के साथ न्याय करता है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस का यह दावा झूठा है कि उन्होंने बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर को मंत्री बनाया था। सत्य यह है ब्रिटिश सरकार ने अंतरिम राष्ट्रीय सरकार के गठन के लिए कांग्रेस के मंत्रिमंडल का प्रस्ताव ठुकरा कर सभी वर्गों से कुल 14 नाम भेजने को कहा था। नेहरू ने कहा कि इसमें 5-5 हिंदू और मुसलमान नाम थे और 1 दलित का नाम भेजा जाना था। दलित नाम के लिए कांग्रेस ने सबसे योग्य डॉ. अम्बेडकर की जगह कांग्रेस से जगजीवनराम का नाम भेज दिया। दलित संगठनों के विरोध के बाद ब्रिटिश सरकार ने जगजीवन राम को हटा कर डॉ. अंबेडकर को मंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया लेकिन डॉ. अम्बेडकर ने ब्रिटिश सरकार को बाध्य कर दिया कि दलितों की जनसंख्या के आधार पर दलित सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाए। इस तरह महानता दिखाते हुए उन्होंने अपना मंत्री पद हासिल किया और जगजीवन राम को भी नहीं हटने दिया। श्री मेघवाल ने बताया कि तथ्य यह है कि आजादी की अंतरिम सरकार को राष्ट्रीय सरकार का दर्जा ही तब मिला जब डॉ. अंबेडकर और डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को मंत्री मंडल का सदस्य बनाया गया।


श्री मेघवाल ने बताया कि 1952 का लोकसभा चुनाव और फिर 1953 का भंडारा के उपचुनाव में डॉ. अंबेडकर को कांग्रेस ने हरवाया। 1953 के उपचुनाव में संघ के नेता दत्तोपंत ठेंगड़ी बाबासाहेब अम्बेडकर के इलेक्शन एजेंट थे। इससे संघ भाजपा की विचारधारा से बाबासाहेब के संबंधों का पता चलता है। श्री मेघवाल ने समाज के लोगों से कहा कि अब कांग्रेसियों से कहो कि तुमने बाबासाहेब को हरवाया था हम तुम्हें हराएंगे।
केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने तथ्यों सहित बताया कि बाबासाहेब संविधान में धारा 370 जोड़े जाने के खिलाफ थे। उन्होंने इसका प्रस्तावक बनने से साफ इंकार कर दिया था। नेहरू ने चाल चल कर संविधान सभा के एक अन्य सदस्य गोपाल स्वामी आयंगर से तब प्रस्ताव पास करा लिया जब बाबासाहेब डॉ अंबेडकर अपने पैरों के दर्द के इलाज के लिए आधे दिन की छुट्टी पर गए थे। बाबासाहेब को लौटने पर यूपता लगा तब उन्होंने इसके विषय में राजेंद्र प्रसाद से बात की और 370 के साथ अस्थाई शब्द जुड़वाया। कांग्रेस ने धारा 370 को लगातार मजबूत किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस धारा को समाप्त किया।


केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल ने बताया कि डॉ. अम्बेडकर ने मजदूरों के लिए न्यूनतम वेतन और प्रसूति अवकाश के प्रावधान ब्रिटेन की तरह भारत में भी लागू कराने के लिए श्रम मंत्री के रूप में असेंबली में 6 घंटे बहस की थी और श्रम मंत्रालय छोड़ने तक की चेतावनी सरकार को दे दी थी। वे लागू कराने में सफल रहे। नदी जोड़ो परिकल्पना बाबासाहेब की ही देन है। रिजर्व बैंक आफ इंडिया, टैक्स सिस्टम जैसे प्रावधान उनके ही दिए हुए हैं।
राजनैतिक तथ्यान्वेषण से आरंभ हुआ और संत रविदास और मीराबाई के आध्यात्मिक प्रसंग सहित भजन की व्याख्या से समाप्त हुआ। उन्होंने खुरई में संत रविदास जी की प्रतिमा और पार्क होने पर संत रामानंद, संत रविदास और मीराबाई के गुरु शिष्य परंपरा के प्रसंग सुनाते हुए मीराबाई का प्रसिद्ध भजन “पायो जी मैंने राम रतन धन पायो“ स्वर गाया और इसकी व्याख्या समझाई।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. अम्बेडकर का सपना था कि गरीब और वंचित वर्ग की अशिक्षा दूर हो तभी वे आगे बढ़ सकते हैं। आज देश और प्रदेश की हमारी ओर भाजपा सरकारें इस काम को कर रही हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हम हर साल डॉ. अंबेडकर की जयंती मनाते थे। मेरे मन में यह सोच थी कि डॉ. अंबेडकर के विचारों के लिए कुछ स्थाई किया जाए जिससे युवाओं को प्रेरणा मिलती रहे। तभी इस संग्रहालय ने मूर्त रूप लिया है। उन्होंने बताया कि प्राइम लोकेशन पर दो करोड़ की जमीन पर तीन करोड़ की लागत से बना यह संग्रहालय तहसील स्तर पर बना प्रदेश का पहला संग्रहालय है। उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय आगे शोध केंद्र के रूप में विकसित हो ताकि लोग बाबासाहब के बारे में पढ़ें, जाने और आगे बढ़ें।



मंत्री श्री सिंह ने बताया कि हमने खुरई विधानसभा क्षेत्र में सभी समुदायों को साथ लेकर समरसता के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी जी के संदेश सबका विकास, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास को खुरई में प्रत्यक्ष देखा जा सकता है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल डॉ. अंबेडकर के कृतित्व व व्यक्तित्व के प्रामाणिक जानकारी और वक्ता हैं। उनको सुनना सभी के लिए प्रेरणादायक होता है।



समारोह में अनुसूचित जाति जनजाति समाज के 180 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों के 60 ख्याति नाम समाजसेवी हस्तियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष रोहित ने किया। 


कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, नगरनिगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष नरेन्द्र अहिरवार, विधानसभा प्रभारी इंजी. काशीराम अहिरवार, बबलू चौधरी, मोतीलाल अहिरवार, नीलेश अहिरवार, सनत रोहित, राजकुमार अहिरवार, सोनू बाल्मिकी, सुन्दरलाल ठेकेदार, चऊदे अहिरवार, खुरई नगर पालिका के पार्षदों में श्रीमती रेखा अहिरवार, श्रीमती कुसुम राजहंस, श्रीमती नर्मदा अहिरवार, श्रीमती सुमन अहिरवार, श्रीमती विनिता सौर, श्रीमती सुनीता राय, जयराम अहिरवार, द्वारका प्रसाद अहिरवार, विक्रम अहिरवार, श्रीमती गीता राज, भाजपा नेता प्रभु चौधरी, श्रीमती माया मंडल, मुकेश आदिवासी, शैलेन्द्र नैक्या, हरिराम अहिरवार, गोवर्धन माते, मानक अहिरवार, आनंदी लाल अहिरवार, कमलेश राय, इंद्रकुमार राय, नरेश वनपुरिया मालथौन से अजुद्दी अहिरवार, बरोदियाकलां से लोटन अहिरवार, श्रीमती हल्ली अहिरवार, दिलीप अहिरवार, बांदरी से रामकिशन अहिरवार, गोविंद अहिरवार, मोहन अहिरवार सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

केंट बोर्ड में अब SAGAR लिखा जाएगा, SAUGOR नही, सूचना जारी

केंट बोर्ड में अब SAGAR लिखा जाएगा, SAUGOR नही, अधिसूचना जारी 

तीनबत्ती न्यूज
सागर,14 अप्रैल 2023। सागर कैन्टोन्मेंट बोर्ड  ने अंग्रेजो के जमाने से लिखा जा रहा  सागर का नाम अंग्रेजी में SAUGOR को अब SAGAR लिखा जाएगा। हालांकि हिंदी में कई जगह सागर शब्द ही प्रयोग में लाया जाने लगा था। लेकिन इसके अनेक दस्तावेजों और वेबसाइट पर  अभी भी सागर का नाम सौगोर लिखा हुआ है। रक्षा मंत्रालय ने अब इसमें  बदलाव कर दिया है । 


कैंट बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार 12 अप्रैल 2023 से कैंट बोर्ड के सभी दस्तावेज में अब SAUGOR /सौगोर के बजाए saugar/ सागर लिखा-पढ़ा जाएगा। इसका अखबारों में आम सूचना भी जारी कर दी गई है। लंबे समय से इस बदलाव की मांग की जा रही थी। मुख्य अधिशासी अधिकारी ,छावनी परिषद सागर श्रेया जैन के हवाले से अधिसूचना प्रकाशित हुई है। 


ब्रिट्रिशर्स के उच्चारण के कारण सागर का नाम सौगौर हो गया था। इसी का नतीजा है कि केंद्र सरकार के रक्षा और रेलवे संबंधी दस्तावेजों में सागर का नाम अलग है। इसके चलते सागर के की-वर्ड भी बदल गए हैं। इसको लेकर अनेक परेशानियां बढ़ गई थी। अब इस नई व्यवस्था से  राहत मिलेगी।


 
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

लोकायुक्त पुलिस ने ASI को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा

लोकायुक्त पुलिस ने ASI को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा

तीनबत्ती न्यूज
रीवा,14 अप्रैल ,2023:  रीवा जिले के मऊगंज में लोकायुक्त पुलिस ने  मऊगंज थाने में पदस्थ एएसआई राजकुमार पाठक को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया है। मारपीट के मामले में मामला दर्ज करने को लेकर रिश्वत मांगी गई थी। इस कारवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। 
लोकायुक्त का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट का मामला था। इसी मामले के संबंध में पीड़ित से मऊगंज थाना के एएसआई राजकुमार पाठक द्वारा रुपये की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा लोकायुक्त में की गई। फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त द्वारा मामले की तस्दीक की गई। उसके बाद लोकायुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

इस मामले में रीवा के रकारी ग्राम के निवासी रेवा शुक्ल नेरीवा लोकायुक्त पुलिस कार्यालय में  शिकायत की थी। रीवा लोकायुक्त पुलिस ने  तस्दीक के बाद थाने के नजदीक ASI  राजकुमार पाठक को  5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा। ट्रैप दल में डीएसपी परिहार, निरीक्षक जिया उल हक सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल था।


Share:

Archive