SAGAR: जिला प्रशासन में फेरबदल संदीप सिंह बंडा और शैलेंद्र सिंह होंगे देवरी के SDM

SAGAR: जिला प्रशासन में फेरबदल संदीप सिंह बंडा और शैलेंद्र सिंह होंगे देवरी के SDM 

सागर, 13 अप्रैल 2023: कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ राजस्व अधिकारियों को आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया है। इनमें संयुक्त कलेक्टर श्री प्रकाश नायक को उप जिला निर्वाचन अधिकारी (सामान्य/स्थानीय/मण्डी निर्वाचन ) एवं संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप सिंह को बंडा का अनुविभागीय अधिकारी प्रभार दिया गया है।


संयुक्त कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह को अनुविभागीय अधिकारी देवरी का प्रभार सौंपा

 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने पूर्व में जारी आदेश में संशोधन करते हुए संयुक्त कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह को अनुविभागीय अधिकारी देवरी/केसली का दायित्व सौंपा है। श्री प्रकाश चंद्र पाण्डेय प्रभारी डिप्टी कलेक्टर को जिला कार्यालय में पदस्थ किया गया है।
Share:

दिग्विजय सिंह का दावा मुसलमानों की आबादी हिंदुओ के मुकाबले कम गति से बढ़ रही है।▪️बीजेपी और संघ का झूठा प्रचार मुस्लिम आबादी को लेकर

दिग्विजय सिंह का दावा मुसलमानों की आबादी  हिंदुओ के मुकाबले कम गति से बढ़ रही है।

▪️बीजेपी और संघ का झूठा प्रचार मुस्लिम आबादी को लेकर 


तीनबत्ती न्यूज
सागर,13 अप्रैल 2023:   पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दावा किया है कि मुसलमानों की आबादी हिंदुओ के मुकाबले  तेजी से नही बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि  बीजेपी और संघ का यह दुष्प्रचार करती है की मुसलमानों की आबादी तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि में प्रमाणिकता के साथ साबित कर सकता हू कि हिंदुओ की आबादी मुसलमानों के मुकाबले तेजी से बढ़ रही है ।
सागर जिले में पिछले तीन दिनों से दौरे पर आए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आज मिडिया से चर्चा में कहा कि जनगणना को लेकर हमारा स्टैंड साफ है कि जनगणना ओबीसी आधारित होना चाहिए। भाजपा और संघ जो प्रचार कर रही है कि मुसलमानों की आबादी तेजी से बढ़ रही है। यह गलत और सरासर झूठ है। हिंदुओ की आबादी मुसलमानों के मुकाबले तेजी से बढ़ रही है। मैं प्रमाणित कर सकता हूं।


सुने:मुस्लिम आबादी पर दिग्विजय सिंह       का  बयान



पीएम मांगे माफी
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2014 से पहले विदेशों में जाकर भारत के खिलाफ बातचीत करते थे उस समय देश की गरिमा कम नहीं हो रही थी उन्हें विदेशों में जाकर भारत के खिलाफ बोलने के मामले में पहले देश की जनता से माफी मांगना चाहिए उसके बाद ही वे दूसरे पर उंगली उठाए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश में यह मुद्दा उठाया था कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है इसके बाद से भाजपा उनके खिलाफ लगातार दबाव बना रही है


शिवराज लच्छेदार भीषण देने वाले

उहोंने कहा कि  सीएम शिवराज सिंह चौहान केवल घोषणाएं करते हैं और लछ्छेदार भाषण देते हैं। यह मुख्यमंत्री का ट्रेडमार्क बन गया है। उनसे धीरे-धीरे लोगों का भरोसा उठने लगा है। जिस प्रकार का प्रशासन और शासन चल रहा है। मैं दो उदाहरण दूंगा। आईएसआईएस के लिए जासूसी करते हुए भाजपा और बजरंग दल के करीब 20 लोगों को एटीएस सबूतों के साथ पकड़ा था। लेकिन उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा नहीं चला। उन्हें जमानत मिल गई। प्रदेश पुलिस पर हमले हो रहें । पीट रही । मगर मामले दर्ज नहीं होते। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर केस लगाए जा रहे हैं। 


आप, बीएसपी और छोटे दल वोट काटने चुनाव मैदान में  ,बीजेपी की मदद से 

दिग्विजय सिंह ने  कहा कि यह साल राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच चुनाव है। लेकिन कुछ ऐसे दल भी है जो भाजपा की मदद करने कांग्रेस के वोट काटने के लिए चुनाव लड़ेंगे। इसमें बीएसपी है, एमआईएम और गौंड़वाना है, आम आदमी पार्टी भी आ रही है। सरकार तो उनकी बनेगी नहीं। संघर्ष सिर्फ कांग्रेस और भाजपा के बीच है। मप्र का जहां तक सवाल है। यदि भाजपा का 2003 का घोषणा पत्र देखे तो उनके कितने वादे पूरे हुए हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस हरेक तबके का ध्यान रखती है। एमपी में सरकार बनाएगी।


ये रहे मोजूद
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी रामेश्वर नीखरा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार राजकुमार पचौरी ,भूपेंद्र गुप्ता चक्रेश सिंघई मुकुल पुरोहित श्रीमती रेखा चौधरी , चैतन्य कृष्ण पांडे ,संदीप सबलोक अभिषेक गौर सिंटू कटारे  आदि मोजूद रहे। 

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________




Share:

SAGAR: बाइक और स्कूटी की भिड़ंत , चार की मौत, तेरहवीं से लौट रहे तीन युवकों की मौत

SAGAR: बाइक और स्कूटी की भिड़ंत , चार की मौत, तेरहवीं से लौट रहे तीन युवकों की मौत


सागर, 13 अप्रैल, 2033 : सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र में आयल डिपो के सामने मोटरसाइकिल और स्कूटी सवार आपस में टकरा गए । जिसमें  चार  लोग की मौत हो गई । मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग नजदीकी गांव से तेरहवीं कार्यक्रम से बीती रात्रि लौट रहे थे। इसी दौरान स्कूटी से टकराए और मौत हो गई।


तेरहवीं से  लौटते वक्त हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार ब्रजभान पुत्र मुन्ना आदिवासी उम्र 36 साल निवासी कनोनी, कृपाराम पुत्र दशरथ उम्र 35 साल निवासी मझगुवां, अमान आदिवासी उम्र 30 साल निवासी गोदा पिपरिया बाइक पर सवार होकर ग्राम इमलिया में रिश्तेदार के घर तेहरवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे।

 वे कार्यक्रम में शामिल होकर देर रात वापस ग्राम कनोनी लौट रहे थे। तभी नरयावली क्षेत्र में ऑयल डिपो के पास सामने से आ रही स्कूटी से बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइकों की परखच्चे उड़ गए। वहीं स्कूटी सवार दिलीप कुमार पुत्र । वहीं स्कूटी सवार दिलीप कुमार पुत्र शंकरलाल कुशवाहा उम्र 32 साल निवासी भगतसिंह वार्ड बीना और बाइक सवार कृपाराम व ब्रजभान की मौके पर मौत हो गई। अमान गंभीर घायल हुआ।


 घटना देख राहगीर मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
हादसे  के समय  एक 108 एंबुलेंस एक अन्य मरीज को छोड़ कर बापिस लोट रही थी  । रास्ते में सड़क पर  घटना देखकर रुकी ।  108 पायलट मनोज राय वा डॉक्टर हरिराम अहिरवार ने देखा तो तीन लोगो की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी।  वही अमान आदीवासी घायल पड़ा हुआ था । जिसे प्राथमिक उपचार करते हुए ऑक्सीजन सपोर्ट पर तत्काल बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज  सागर में भर्ती कराया। इलाज के दौरान अमान की भी मौत हो गई ।मामले में नरयावली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
 
Share:

बीजेपी MLA नारायण त्रिपाठी की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे विधायक▪️सागर के गढ़ाकोटा के पास हुआ हादसा

बीजेपी MLA नारायण त्रिपाठी की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे विधायक
▪️सागर के गढ़ाकोटा के पास हुआ हादसा


सागर, 12 अप्रैल,2023,सतना के मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हालांकि विधायक और ड्राइवर सुरक्षित हैं। हादसा मंगलवार रात करीब 11 बजे सागर में गढ़ाकोटा के पास हुआ। विधायक ने वीडियो जारी कर जानकारी दी है।
 विधायक नारायण त्रिपाठी  ने बताया कि वे स्कॉर्पियो से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान गढ़ाकोटा के पास ट्रक ने टक्कर मार दी।

यहा बता से बीजेपी विधायक नारायम त्रिपाठी ने हाल ही में विंध्य पार्टी बनाने की घोषणा की है । जिसको लेकर बीजेपी में हड़कंप मचा है। 
Share:

छिंदवाड़ा एसपी को लापरवाही पड़ी भारी, हाईकोर्ट ने सस्पेंड करने के निर्देश दिए ,वारंट तामीली न होने से नाराज

छिंदवाड़ा एसपी को लापरवाही पड़ी भारी, हाईकोर्ट ने सस्पेंड करने के निर्देश दिए ,वारंट तामीली न होने से नाराज


जबलपुर,12 अप्रैल, 2023 : एमपी हाईकोर्ट (MP High Court Order) ने डीजीपी को छिंदवाड़ा एसपी विनायक वर्मा को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश चीफ जस्टिस ने दिए हैं, जिसके बाद छिंदवाड़ा पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।  कोर्ट ने अवमानना के मामले में प्रतिवादी को पेश न करने पर छिंदवाड़ा एसपी वर्मा के रवैये को बेहद गंभीरता से लिया है.कोर्ट ने मध्यप्रदेश के डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि छिंदवाड़ा एसपी को तत्काल निलंबित किया जाए और अब प्रतिवादी के खिलाफ वारंट तामीली की जिम्मेदारी उनकी होगी.

यह है मामला

दरसअल,छिंदवाड़ा जिले में स्थित तुलसी नारायण संकीर्तन मंडल की तरफ से दायर याचिका में एक कहा गया था कि एनएचएआई ने मंदिर की 1254 वर्ग का अधिग्रहण किया था.जमीन अधिग्रहण करने के बावजूद भी मुआवजा प्रदान नहीं किया गया था.इसके खिलाफ संस्था द्वारा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गयी थी.हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद मुआवजा प्रदान करने के निर्देश दिये थे.इसके बावजूद संस्था को सिर्फ 636 वर्ग फीट का मुआवजा एनएचएआई द्वारा दिया गया.हाईकोर्ट ने अगस्त 2018 में शेष 618 वर्ग फ़ीट जमीन का मुआवजा देने के निर्देष देते हुए याचिका का निराकरण कर दिया था.

एनएचआई द्वारा हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद भी तुलसी रामायण संकीर्तन मंडल को शेष मुआवजा राशि प्रदान नहीं की गयी. जिसके कारण संस्था ने अवमानना याचिका दायर की गयी थी.28 मार्च 2023 को पिछली सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ की युगलपीठ ने एनएचआई के प्रोजेक्ट अधिकारी अनिल कुमार के खिलाफ जमानतीय वारंट जारी किया था.पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा को वारंट तामीली के निर्देश दिये गए थे.अवमानना याचिका पर आज बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान एसपी की तरफ से बताया गया कि प्रोजेक्ट अधिकारी का स्थानातंरण हो गया है,जिसके कारण जमानतीय वारंट तामील नहीं हो पाया है.इस दौरान सरकार की तरफ से जमानतीय वारंट को निरस्त करने का आग्रह भी किया गया.

चीफ जस्टिस रवि मलिमठ की युगलपीठ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है पुलिस अधीक्षक ने हाईकोर्ट रजिस्ट्री को लिखे गये पत्र में जमानतीय वारंट तामील नहीं होने का कारण अधिकारी का स्थानातंरण होना बताया है.इससे हम स्तब्ध है और ऐसा प्रतीक होता है कि हमारे आदेशो को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है.युगलपीठ ने सुनवाई के दौरान मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना को आदेश दिए कि छिन्दवाड़ा एसपी विनायक वर्मा को इस मामले में फैसला आने तक ससपेंड कर दिया जाए.इसके साथ ही प्रतिवादी के खिलाफ वारंट तामीली की जिम्मेदारी डीजीपी को सौंपी गई हों.याचिका पर अगली सुनवाई 19 अप्रैल को निर्धारित की गयी है. याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता वेद प्रकाश नेमा और अधिवक्ता विभा पाठक ने पैरवी की.
Share:

दिग्विजय सिंह सुरखी में समय बर्बाद न करें : मंत्री गोविंद राजपूत

दिग्विजय सिंह  सुरखी में समय बर्बाद न करें : मंत्री गोविंद राजपूत

सागर, 12 अप्रैल ,2023 : पूर्व  मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की सुरखी यात्रा को लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि दिग्विजय सिंह का कार्यकाल आज भी लोगों को याद है जब बिजली के लिए लोग हमेशा परेशान रहते थे बिजली न मिलने से  किसानों की फसलें बर्बाद होती थी। प्रदेश में सड़कों का हाल सभी जानते हैं मरीज अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ देते थे इतनी खराब सड़कें आप के समय में थी ।


श्री राजपूत ने कहा कि आपने विकास के नाम पर सुरखी में एक ईट भी नहीं लगाई। श्री राजपूत ने कहा कि मुझे व मेरे परिवार को सुरखी की जनता आज से नहीं 25 वर्षों से जानती है सुरखी विधानसभा मेरे परिवार जैसी है हम सब एक हैं पुराने भाजपा के लोग हो या नए भाजपा के कार्यकर्ता हमारे यहां सभी को मान सम्मान मिलता है हमारे द्वारा कभी किसी को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया गया और ना ही हमने कभी दबाव बनाने की राजनीति की है मेरे भाजपा में आने के बाद सुर्खी में हजारों करोड़ के विकास कार्य चल रहे हैं इन विकास कार्यों पर आप ग्रहण ना लगाएं ।


आरोप झूठे

 उन्होंने एक बयान में कहा कि आपके द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों पर जनता विश्वास करने वाली नहीं है श्री राजपूत ने कहा कि सुर्खी  के साथ-साथ पूरे प्रदेश में भाजपा प्रचंड बहुमत से आ रही है उन्होंने दिग्विजय सिंह पर व्यंग करते हुए कहा कि जहां-जहां पग पड़े संतन के तह तह  बंटाधार आप  जहां जाते हैं वहां वहां बंटाधार हो जाता है आने वाले समय में  कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
Share:

महापौर ने निगमायुक्त एवं निगम परिषद के सदस्यों के साथ निर्माणाधीन एसएमसी बिल्डिंग का निरीक्षण कर जायजा लिया

महापौर ने निगमायुक्त एवं निगम परिषद के सदस्यों के साथ निर्माणाधीन एसएमसी बिल्डिंग का निरीक्षण कर जायजा लिया


सागर , 12 अप्रेल 2023 ।सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की निर्माणाधीन परियोजना सागर म्युनिसिपल बिल्डिंग(एसएमसी बिल्डिंग) के प्रगति कार्यों का  सागर महापौर श्रीमति संगीता तिवारी ने निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी श्री चंद्र शेखर शुक्ला एवं निगम परिषद सदस्यों के साथ बुधवार को जायजा लिया। इस दौरान महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, एमआईसी सदस्य श्री विनोद तिवारी, श्रीमति रेखा नरेश यादव, श्री रुपेश यादव, श्रीमति कंचन सोमेश जड़िया, श्री धर्मेंद्र खटीक, सुश्री मेघा दुबे, सुश्री आशारानी जैन, सुश्री संगीता जैन, श्री रिशांक तिवारी, श्री रीतेश तिवारी, श्री विशाल खटीक, श्री राजकुमार पटेल, श्री कनई पटेल, श्री आनंद विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे। 

निगमायुक्त श्री चंद्र शेखर शुक्ला ने एसएमसी बिल्डिंग के प्रगतिकार्यों का निरीक्षण करते हुए बताया की कुल 5243 वर्गमीटर क्षेत्रफल पर व्यवस्थित परिसर डेवलपमेंट सहित नगर निगम बिल्डिंग के जी+3 भवन का निर्माण किया जा रहा है। भवन परिसर में 21 चार पहिया वाहनों हेतु पार्किंग सुविधा एवं 5 बड़े वाहनों जैसे फायर वाहन, ट्रक, स्विपिंग मशीन आदि हेतु पार्किंग स्थल सहित दो पहिया वाहनों हेतु पार्किंग स्थल का प्रावधान किया गया है। ग्राउंड फ्लोर पर नागरिक सेवाओं हेतु निर्माणकार्य किया जा रहा है। फस्ट फ्लोर पर निगमायुक्त कक्ष सहित अन्य अधिकारीयों एवं इंजीनियर्स हेतु चैंबर्स का निर्माण व मीटिंग हॉल का निर्माण किया जा रहा है। सेकेंड फ्लोर पर महापौर कक्ष, एमआईसी सदस्यों हेतु चेंबर सहित पार्षदगण हेतु क्यूबिकल्स का निर्माण किया जा रहा है। भवन के थर्ड फ्लोर पर 180 लोगों की बैठक व्यवस्था सहित परिषद हॉल का निर्माण, वीआईपी रेस्ट रूम, लगभग 45 लोगों की बैठक व्यवस्था सहित डाइनिंग हॉल का निर्माण किया जा रहा है। थर्ड फ्लोर तक पहुंचने हेतु सीढ़ियों के साथ-साथ लिफ्ट का भी प्रावधान किया गया है। वर्तमान में भवन के तीसरे फ्लोर के स्लैब का कार्य प्रगति पर है। स्ट्रक्चर का अधिकांश कार्य किया गया है। शेष कार्य जल्दी ही पूरे किए जाएंगे और नागरिकों को सर्वसुविधायुक्त नवनिर्मित सागर म्युनिसिपल कारपोरेशन बिल्डिंग में नगर निगम से जुड़ी सभी सेवाओं का लाभ सुगमता से मिल सकेगा।

महापौर श्रीमति संगीता तिवारी ने  नगर निगम के निर्माणाधीन भवन की विस्तार से जानकारी ली एवं प्रगति कार्यों को जाना। उन्होंने कहा की इस नगर निगम बिल्डिंग के व्यवस्थित नवनिर्माण से नागरिकों को एक छत के नीचे निगम की विभिन्न सेवाओं का आसानी से लाभ मिल सकेगा। प्राप्त हुई जानकारी अनुसार ग्राउंड फ्लोर पर नागरिकों की सुविधा के लिए विभिन्न प्रमुख शाखाओं का प्रावधान किया गया है नगर निगम की शाखाएं जिनमें आमजन का आनाजाना अधिक होता है जैसे योजना शाखा, डे-न्यूलम, भवन भूमि शाखा, आईटी शैल, जीपीएफ ब्रांच, पेंसन शाखा, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र शाखा आदि ऐसी सभी शाखाओं को ग्राउंड फ्लोर पर स्थापित किया जायेगा और इसके साथ ही आमजन हेतु मूल सुविधाओं का भी पूरा ध्यान निर्माण के दौरान रखा जा रहा है। उन्हें बैठने हेतु उत्तम व्यवस्था प्रदान करने हेतु 115 सीटर सिटिंग एरिया का प्रावधान किया गया है इसके तहत प्रत्येक फ्लोर पर एंट्री के पास 16-16 सीटर सिटिंग एरिया तैयार किया जा रहा है। पर्याप्त टॉयलेट व्यवस्था भवन के प्रत्येक फ्लोर पर की जा रही है। उत्तम पेयजल की सुविधा भी यहां की जा रही है। अधिकारीयों के साथ ही निगम परिषद के सदस्यों हेतु भी यहां चेंबर एवं क्यूबिकल्स  का निर्माण किया जा रहा है जिससे नागरिकों को नगर निगम की सेवाओं व शासन की नागरिक हित मूलक विभिन्न योजनाओं का त्वरित लाभ एक ही छत के नीचे रहते हुए दिलाया जा सकेगा।
Share:

महापौर क्रिकेट ट्रॉफी नाईट टूर्नामेंट 2023: महिलाओं के रोमांचक मुकाबले में अरिहंत विहार ने जीता मैच

महापौर क्रिकेट ट्रॉफी नाईट टूर्नामेंट 2023:  महिलाओं के रोमांचक मुकाबले में अरिहंत विहार ने जीता मैच


सागर। नगर में पहली बार फ्लड लाईट की दूधिया रोशनी में आयोजित हो रही महापौर क्रिकेट ट्रॉफी नाईट टूर्नामेंट 2023 के अंतर्गत हो रहे मुकाबलों को देखने दर्शको की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शहर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए एवं खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से सिटी स्टेडियम सागर में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी जी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी जी के निर्देशन में आयोजित हो रहे, महापौर क्रिकेट ट्रॉफी नाईट टूर्नामेंट 2023 में बुधवार को आयोजित प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में केएसआर क्रिकेट क्लब, बीटी क्रिकेट क्लब और  सनराइज क्रिकेट क्लब ने अपने- अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं महिलाओं के मुकाबले में अरिहंत विहार की क्रिकेट टीम ने ड्रीम इलेवन क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराकर प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज की है। 

इस दौरान महापौर क्रिकेट ट्रॉफी नाईट टूर्नामेंट 2023 के संयोजक श्री रिशांक तिवारी एवं श्री सूर्यांश तिवारी ने बताया कि दूधिया रोशनी से नहाए हुए सागर सिटी स्टेडियम में आयोजित हो रही, इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूष, दोनों की क्रिकेट टीमों के लिए एक समान उपहार रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित हो रही महापौर क्रिकेट ट्रॉफी नाईट टूर्नामेंट 2023 के माध्यम से हमारी यह एक कोशिश है जिसमें हम खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच तैयार कर रहे हैं। जिसमे सागर के खिलाड़ियों की रुचि एवं सहभागिता को देखते हुए सागर के प्रत्येक नागरिक से प्यार एवं आशीर्वाद मिल रहा है। प्रतियोगिता के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने स्टेडियम में उपस्थित रहकर सभी टीमों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए, टीम भावना से खेलने पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।


केएसआर क्रिकेट क्लब, बीटी क्रिकेट क्लब, सनराइज क्रिकेट क्लब ने किया क्वार्टरफाइनल में प्रवेश

महिलाओं के रोमांचक मैच में अरिहंत विहार ने ड्रीम इलेवन को हराया

सिटी स्टेडियम में खेली जा रही महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी में अब तीसरे राउंड के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। इसमें जीत के साथ ही टीमें अंतिम- 8 यानी क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। केएसआर क्रिकेट क्लब, बीटी क्रिकेट क्लब, सनराइज क्रिकेट क्लब ने अपने अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। गौरतलब है टूर्नामेंट में कुल 64 टीमें हिस्सा ले रही थी, जिनमें से अब मात्र 8 टीम ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर पाएंगी। वहीं अब तक 4 टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। 

प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित मुकाबलों में केएसआर क्रिकेट क्लब ने लाजपतपुरा इलेवन को 8 विकेट से हराया। केएसआर क्रिकेट क्लब के मुकुल कुमार ने 27 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली।उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 4 छक्के लगाए। इसके अलावा अन्य मुकाबलों में बीटी क्रिकेट क्लब ने संजय इलेवन को 10 विकेट से हराया, साथ ही सनराइज क्रिकेट क्लब ने बालाजी क्रिकेट क्लब तिली को 27 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं महिलाओं की टीमों के बीच हुए मुकाबले में अरिहंत विहार की टीम ने  ड्रीम इलेवन को 8 रन से हराया और इस प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज की। इस दौरान सिटी स्टेडिम सागर में हजारों दर्शको ने अपनी पसंदीदा टीम का मैच देखकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

बुधवार को मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित सागर एसपी श्री अभिषेक तिवारी एवं निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला का कार्यक्रम के संयोजक श्री रिशांक तिवारी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया, तथा कार्यक्रम के संयोजक श्री सूर्यांश तिवारी ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान मुख्य अतिथि सागर एसपी श्री अभिषेक तिवारी तथा निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने स्वयं मैच खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं इस भव्य आयोजन हेतु आयोजन समिति के समस्त सदस्यों को बधाई दी। मैच के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी जी ने, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी जी के साथ मंच पर उपस्थित रहकर सभी टीमों के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। मंच का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट ने किया।

मौके पर पार्षद श्रीमती आयुषी चौरसिया, पार्षद श्रीमती पूजा राधेश्याम सोनी, पार्षद श्री रीतेश तिवारी, पार्षद श्री सूरज घोषी, पार्षद श्री हेमंत यादव एवं महापौर क्रिकेट ट्रॉफी नाइट टूर्नामेंट की आयोजन समिति के सदस्य श्री संतोष दुबे, श्री विकास केसरवानी, श्री अजय तिवारी, श्री आशीष चतुर्वेदी, श्री राजीव सोनी, श्री संचित नारायण शुक्ला, श्री भानु राजपूत, श्री शुभम नामदेव, श्री प्रज्जवल भारद्वाज, श्री आदर्श टिंकू साहू, श्री नीरज करोसिया, श्री मनोज रैकवार, श्री अमित रावत, श्री टिंकल सैनी, श्री साकेत शर्मा, श्री राहुल राजपूत, श्री विनय पांडे, श्री रोहित तिवारी, श्री शुभम सागर, श्री विपुल समैया, श्री राहुल लंबरदार, श्री बाला गोस्वामी, श्री संदीप साहू, श्री सार्थक ठाकुर, श्री हनी ठाकुर, श्री मनीष नेमा, श्री गणेश सेन सहित हजारों की तादाद में दर्शकगण उपस्थित रहे।
Share:

Archive