MP : सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी घोषित, 1 मई से बंद रहेंगे स्कूल, कैलेंडर जारी , डेढ़ महीने का होगा ग्रीष्मकालीन अवकाश

MP : सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी घोषित, 1 मई से बंद रहेंगे स्कूल, कैलेंडर जारी , डेढ़ महीने का होगा ग्रीष्मकालीन अवकाश


भोपाल, 12 अप्रैल 2023 .
Summer vacation: स्कूल शिक्षा विभाग ने अवकाश को लेकर कैलेंडर जारी कर दिया है. ग्रीष्मकालीन अवकाश से लेकर शीतकालीन अवकाश, दीपावली और दशहरे की छुट्टियों की तारीखे घोषित की गई हैं. इस बार सरकारी स्कूल के बच्चों को करीब डेढ़ महीने तक गर्मियों की छुट्टियां मिलेंगी 


मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने 12 अप्रैल को सत्र 2023-24 से लिए अवकाश घोषित कर दिए हैं। इस साल 1 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होंगे। दशहरा और दीपावली अवकाश की घोषणा भी हो चुकी है। मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (MP School Education Department) ने बुधवार को शासकीय स्कूलों के लिए गर्मी छुट्टी (Summer vacation 2023) की घोषणा कर दी है। साथ में दशहरा अवकाश, दीपावली अवकाश और शीतकालीन अवकाश (Winter vacation 2023) भी घोषित हो चुके हैं। 1 मई से 9 जून तक शिक्षकों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। वहीं छात्र-छात्राओं के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से शुरू होकर 15 जून, 2023 तक रहेगा। कुल डेढ़ महीने तक छात्रों के लिए स्कूल बंद रहेंगे।
23 अक्टूबर, 2023 से लेकर 25 अक्टूबर 2023 तक विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए दशहरा अवकाश रहेगा। वहीं 10 नवंबर 2023 से 15 नवंबर 2023 तक दीपावली की छुट्टियाँ रहेगी। वहीं इस साल शीतकालीन अवकाश 5 दिनों का होगा। 31 दिसंबर से लेकर 4 जनवरी तक शिक्षकों और छात्रों दोनों के लिए स्कूल बंद रहेंगे।
Share:

जिला चिकित्सालय ,मेडिकल कॉलेज के पांच सौ मीटर के क्षेत्र में मेला प्रदर्शनी आयोजनों पर रोक▪️सीएमएचओ ,सीएस की आपत्तियों पर नगर दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश

जिला चिकित्सालय ,मेडिकल कॉलेज के पांच सौ मीटर के क्षेत्र में मेला प्रदर्शनी आयोजनों पर रोक

▪️सीएमएचओ,सीएस की आपत्तियों पर नगर दंडाधिकारी ने  जारी किया आदेश


सागर ,12 अप्रैल 2023 :  तिली मार्ग पर जिला अस्पताल ,मेडिकल कॉलेज  एवं अन्य निजी अस्पताल  , नर्सिंग होम्स के 500 मीटर के दायरे में मेला प्रदर्शनियों के आयोजनों  को प्रशासन ने प्रतिबन्धित कर दिया है इस मार्ग पर इस तरह के आयोजनों से मरीजों ,डॉक्टरों ,पेरामेडिकल स्टाफ , एवं वार्ड वासियों को होने वाली परेशानियों एवं एम्बुलेंस  के जाम में फसने के मामलों को देखते हुए यह आदेश दिया है ,नगर दंडाधिकारी सागर द्वारा  जारी आदेश में कहा गया है की तिली मार्ग पर अटल पार्क के सामने स्थित एक निजी भूमि पर तीन माह पहले जय कैला माँ  मनोरंजन पार्क ग्वालियर के व्यवस्थापक आर एस भदौरिया दुवारा सागर महोत्सव आयोजन की अनुमति चाही गई थी ,जिस पर सिविल सर्जन , सीएचएमओ सागर ने आपत्ति प्रस्तुत की थी एवं अस्पताल परिसर के आसपास ऐसे आयोजनों पर मरीजों के हित  में रोक लगाने अभिमत प्र्रस्तुत किया था /जिस पर आयोजन की अनुमति नहीं दी गई थी। दिनांक 06 अप्रैल 23 को महाकाल मेला एवं ऐगजयुमेंट पार्क महोत्सव भोपाल के नितिन ताम्रकार दुवारा तिली मार्ग पर अटल पार्क के सामने निजी भूमि पर १० अप्रैल से २० जून  २३ तक मेला प्रदर्शनी आयोजन की अनुमति चाही गई थी ,जिस पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी सागर ,जिला अस्पताल अधीक्षक ,लोकनिर्माण विभाग सागर , यातायात पुलिस सागर से आयोजन के सम्बन्ध में अभिमत चाहा गया था ,सभी विभागों के दुवारा तिली  मार्ग अटल पार्क के सामने निजी भूमि पर ऐसे आयोजनों से मरीजों को होने बलि परेशानियों ,एम्बुलेंस आवागमन में बाधा होने एवं डॉक्टरों ,पेरामेडिकल स्टाफ  के साथ अस्पतालो में भर्ती मरीजों को होने वाली परशानियों को दर्शाते हुए लिखित में आपत्ति प्रस्तुत कर अस्पताल परिसर के आसपास क्षेत्र में  मेला प्रदर्शनी आयोजनों पर रोक लगाने की मांग की गई है ।
प्रशासन ने आपत्तियों पर विचार उपरान्त जिला चिकित्सालय ,मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के साथ एम्बुलेंस आवागमन , को सुगम बनाये रखने ,चिकित्सालय मार्ग पर जाम लगने के मामलो को देखते हुए अटल पार्क के सामने निजी भूमि पर किसी भी तरह के मेला  की अनुमति जारी करने से मना कर दिया गया है आदेश में कहा गया है की ऐसे मेला महोत्सव तिली मार्ग को छोड़कर अन्य स्थान पर किये जा सकेगें /
पर प्रशासन के इस आदेश से तीली मार्ग पर लगने वाले जाम एवं मरीजों को होने वाली परेशानियों से बड़ी रहत मिल सकेगी
Share:

शताब्दी ट्रेन को सांसद राजबहादुर सिंह ने झंडी दिखाकर किया रवाना

शताब्दी ट्रेन को सांसद राजबहादुर सिंह ने झंडी दिखाकर  किया रवाना

बीना,12 अप्रैल 2023, ।सागर जिला सहित आसपास क्षेत्र के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि वर्षों से लंबित बहुप्रतीक्षित शताब्दी एक्सप्रेस का बीना में आज से ठहराव स्वीकृत किया गया।  सागर सांसद राजबहादुर सिंह के लंबे संघर्ष और विशेष प्रयासों से ही संभव हो पाया है।
सागर संसदीय क्षेत्र के बीना जंक्शन को मिली सौगात पर  बीना रेलवे स्टेशन पर आयोजित  कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि जन सुविधाओं के लिए सफलता शीघ्र नहीं मिलती उसके लिए लंबा संघर्ष और क्रमबद्ध प्रयास करना पड़ता है।
इसके पश्चात उन्होंने गाड़ी संख्या 12002, नई दिल्ली- रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस को 12:40 बजे पर स्वागत कर एवं हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना कर गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ किया.
अब शताब्दी एक्सप्रेस का बीना में ठहराव हो जाने से यहां से चारों दिशाओं में भोपाल,ग्वालियर, गुना और सागर-सतना के यात्रियों को रेल सुविधाओं का विशेष लाभ प्राप्त हो जाएगा.

ज्ञातव्य हो कि 4 नवंबर 2022 को भोपाल रेल मंडल परिक्षेत्र महाप्रबंधक बैठक में सांसद राजबहादुर सिंह ने रेलवे अधिकारियों से दो टूक कह दिया था कि शताब्दी एक्सप्रेस का बीना में ठहराव चाहिए. उन्होंने बैठक में ट्रेन मैप का किलोमीटर अनुसार प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करते हुए कहा था कि उक्त ट्रेन भोपाल से चलकर 200 कि.मी.पहला पड़ाव ललितपुर तय करती है. ललितपुर के बाद हर 40 से 60 किलोमीटर के बीच वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन,ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर,आगरा कैंट,मथुरा पर ठहराव लेकर गंतव्य तक चलती है तो फिर मेरे संसदीय क्षेत्र के साथ पक्षपात क्यों. 

ये रहे मोजूद 
इस अवसर पर विशेष रूप से बीना विधायक महेश राय, अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश कुमार सक्सेना, विधानसभा प्रभारी मनोज शर्मा, विजय हुरकट,लोकेंद्र सिंह,शुभम तिवारी,साहब राज यादव,चित्तर सिंह राजपूत, ज.प.उपाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह,नपा अध्यक्ष लता सकवार,जनपद अध्यक्ष ऊषा राय,मंजू बुंदेला,लवप्रीत कौर, डॉ.विनोद पंथी, शिव कुमार ठाकुर, कमलेश राय,गजेंद्र राय,वैभव दुबे,शरद सिंघई, नवीन पालीवाल,उपेंद्र सिंह सिंगपुर,पूरन रघुवंशी, आशुतोष तिवारी, राजेंद्र दुबे, बलराम राय,जफर सरपंच, अभिनव सिंह ठाकुर, जगदीश लोधी पूर्व मंडल अध्यक्ष,संदीप सप्रे,दीपचंद सप्रे, चंदू ठाकुर बाबई,ध्रुव पटेरिया, संतोष ठाकुर,महेंद्र राय,विपिन कोचर,नीलेश पटेल,दिनेश चौकसे,अक्षत चौकसे,रतन सिंह यादव, सुनीता राय,ज्योति सराफ, गोल्डी अरोड़ा,सुरेंद्र वीरमखेड़ी,सुनील सिरोठिया,करोड़ी यादव,भूपेंद्र राय,नत्थू सिंह यादव,संजय ठाकुर,नवीन सिंह, जितेंद्र बोहरे,बलराम बुंदेला सरपंच,डॉ. इंद्रराज सिंह राजपूत, जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ, बल्लू भैया डाबरी,
संतोष राय पार्षद,सुमेर सिंह जरहा,भूपेंद्र सिंह राजपूत जरहा,आदि शाह,आर्यन जैन,योगेश दीक्षित,आशीष कुर्मी सहित रेलवे के संजय गुप्ता डीसीएम,सुशील कुमार पांडे एसएमसी,संतोष शर्मा एसएस,आशीष अवस्थी डीसीआई एडीईएम अरविंद कुमार, अशोक ठाकुर आईओडब्ल्यूडी,बीडी रजक सीजीएस, सीटीआई आरके गोस्वामी,सीपीएस अरुणा निधि,श्रीमती स्मिता जार्ज एसीपीएस, श्रीमती रोहनी यादव एसीपीएस,राकेश पुरोहित, डीके जैन डीएसएस,आरपीएफ टीआई रावत, जीआरपी टीआई एमपी ठक्कर,विजय कुमार रावत, जीआरपी एएसआई मूलचंद और सीएचआई एसके साहू सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.

Share:

समरसता भोज: केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने जूठी पत्तल उठाई , दिया सामाजिक समरसता का संदेश▪️जल शोधन संयंत्र का किया राज्य मंत्री श्री पटेल ने निरीक्षण▪️केन्द्रीय मंत्री ने समाज की माते मुखिया का शाल श्रीफल से सम्मान किया▪️सामाजिक समरसता कुटुम्बकम परिवार तैयार किये जायेगें : केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

समरसता भोज: केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने जूठी पत्तल उठाई , दिया सामाजिक समरसता का संदेश

▪️जल शोधन संयंत्र का किया राज्य मंत्री श्री पटेल ने निरीक्षण

▪️केन्द्रीय मंत्री ने समाज की माते मुखिया का शाल श्रीफल से सम्मान किया

▪️सामाजिक समरसता कुटुम्बकम परिवार तैयार किये जायेगें : केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल



सागर, 12 अप्रैल 2023 । केन्द्रीय खाद्य प्रासंस्करण एवं जलशक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल जनपद पंचायत शाहगढ़ के ग्राम रूरावन में समरसता भोज में शामिल हुए। इसमें सभी वर्गो के लोगों ने एक साथ बैठक भोजन किया। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री पटेल ने भोज में शामिल लोगों की पत्तलें उठाई। श्री पटेल ने समाज के माते-मुखियांजनों का शाल श्रीफल से सम्मान किया। उन्होंने कहा कि छुआ-छूत और भेद-भाव जैसी सामाजिक बुराईयों भाषण देने से दूर नहीं होगी। इसके लिए जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा।

उन्होंने बताया कि समाज में समरसता लाने के लिए सामाजिक समरसता कुटुम्बकम तैयार किये जायेंगे। ऐसे एक हजार कुटुम्बकम का निर्माण किया जाएगा। जिनके जरिये सामाजिक समरसता बनाएं रखने का कार्य किया जाएगा। समरसता कुटुम्बकम में लोग बिना किसी भेद भाव के सुख दुख में शामिल होंगे। उन्होंने कहा यदि हम किसी को अपना परिवार माने तो उसके हर सुख-दुख में बराबरी के भागीदार बनें, उनकी मदद करें।  

इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री हरबंश सिंह राठौर, श्री भानु राणा, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, श्री कमलेश बघेल, श्री नरेंद्र अहिरवार, श्री मनीष यादव, श्री श्याम सुदंर तिवारी, श्री सुधीर यादव, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री सर्वजीत सिंह, श्रीमति तृप्तिबाबू सिंह, श्री जाहर सिंह, श्री महेंद्र जैन, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश नायक, उपायुक्त श्री आर.के. श्रोती, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा जैन, श्री अशफाक खान, श्री मनोज राय, श्री पंकज वाधवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि समाज जन एवं अधिकारी मौजूद थे।


 समरसता भोज के शुभारंभ में राज्य मंत्री श्री पटेल द्वारा संत रविदास, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. भीमराव अंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले आदि महापुरूषों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
      कार्यक्रम में श्री पटेल ने कहा कि सामाजिक बुराईयों के प्रति हमें संकल्पबध होकर कार्य करना होगा।  हम एक अच्छा समाज तभी बना पाएंगे जब  किसी प्रकार का भेद भाव या छुआ-छूत नहीं हो। उन्होंने डॉ. अम्बेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि जिन स्थानों से डॉ. अम्बेडकर जुडें थे, उन धरोहरों को सरकार द्वारा सहेजा गया है। उन्होंने संत रविदास को याद करते हुए कहा कि उनकी शिक्षाएं आज हमारा मार्ग प्रशस्त करती हैं। 

सामाजिक समता के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले के बारे में कहा कि आज से लगभग 200 साल पहले उन्होंने छुआ-छूत की बुराई को समझा और सामाजिक भेद भाव मिटाने के लिए संघर्ष किया। स्त्री शिक्षा के लिए विद्यालय खोले। उनकी पत्नी सावित्री बाई फुले देश की पहली महिला शिक्षक बनी और महिलाओं के लिए शिक्षा के द्वार खोले जिससे वे आगे बढ़ सकें।

बुंदेलखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं


जल स्रोत विहीन ग्रामों में पानी की उपलब्धता के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। बुंदेलखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। सामाजिक समरसता के लिए 1000 कुटुंबकम परिवार तैयार किए जा रहे हैं। यह बात केंद्र सरकार के जलशक्ति खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने एक कार्यक्रम के दौरान कहीं।
      केंद्रीय राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि जल स्रोत विहीन ग्रामों को चिन्हित कर उन्हें अलग से योजना तैयार कर ग्रामवासियों को पानी उपलब्ध कराने की योजना तैयार की जा रही है उन्होंने कहा कि कोई भी ग्राम जल अभावग्रस्त नहीं रहेगा । उन्होंने कहा कि अभी दमोह संसद क्षेत्र में 70 प्रतिशत परिवारों को एवं सागर में 66 प्रतिशत परिवारों को जल निगम के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने का कार्य चल रहा है।
      मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जल निगम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामों के परिवारों को पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अभी बक्सवाहा एवं तेंदूखेड़ा में अत्यंत पेयजल संकट के कारण जल निगम के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि इसी प्रकार बंडा नगरीय क्षेत्र में भी पेयजल की समस्या है इसको भी जल निगम के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही डीपीआर तैयार कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा ।


     मंत्री श्री पटेल ने कहा कि बुंदेलखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए विभाग के माध्यम से कार्य प्रारंभ किए गए हैं। जो कार्य चल रहे हैं उनको प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया है । मंत्री श्री पटेल ने कहा कि इसी प्रकार बुंदेलखंड की संस्कृति भी मध्यप्रदेश के साथ देश में अपना विशेष स्थान रखती है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखंड संस्कृति को देश की संस्कृति पटल पर अंकित कराने के लिए प्रयास जारी हैं।
    मंत्री श्री पटेल ने कहा कि बुंदेलखंड में पुरातत्व संपदा को संरक्षण के लिए आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं । मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए 1000 कुटुंबकम परिवार तैयार किए जा रहे हैं जिससे इन परिवारों की माध्यम से सामाजिक समरसता बनाए रखने का कार्य प्रारंभ होगा ।
                                 
बक्सवाहा समूह जल प्रदाय योजना के जल शोधन संयंत्र का किया  निरीक्षण


जल निगम के माध्यम से 299 गांव को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी साथ में जल जीवन मिशन पूरे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने में सहयोग कर रहा है। उक्त विचार केंद्र सरकार के जलशक्ति और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने बंडा विकासखंड के ग्राम क्वायला में स्थापित बक्सवाहा समूह जल प्रदाय योजना के जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए।
     इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री भानु राणा, श्री सर्वजीत सिंह, श्रीमती तृप्ति बाबू सिंह, श्री सुधीर यादव, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री जाहर सिंह, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, जल निगम के महाप्रबंधक श्री डीके जैन, श्री पंकज वाधवानी, श्री बजरंगी कुमार, श्री मनोज राय, श्री दीपक झारिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
      केंद्रीय राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण करते हुए बताया कि बक्सवाहा समूह जल प्रदाय योजना के माध्यम से सागर जिले के 124, छतरपुर जिले की 120 दमोह के 55 इसप्रकार कुल 299 ग्रामों को शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जाना है। उन्होंने कहा कि इस जल शोधन संयंत्र की क्षमता 32 एमएलडी है।


 मंत्री श्री पटेल ने बताया कि अभी तक सागर जिले के 66 ग्राम में शुद्ध पेयजल प्रारंभ प्रदाय किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत प्रस्तावित कुल 75 पानी की टंकियों में से 45 टंकियों का कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं 30 टंकियों का कार्य प्रगतिरत है। मंत्री श्री पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जल निगम के माध्यम से देश के ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों को शुद्ध पेयजल प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। मंत्री श्री पटेल ने बक्सवाहा समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत बंडा की ग्राम क्वायला में तैयार जलशोधन संयंत्र के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल शोधन संयंत्र पूर्ण बन चुका है। जल शोधन संयंत्र के आसपास पौधरोपण एवं सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र गति से किया जाए। उन्होंने जल शोधन संयंत्र में पौधारोपण किया। जल निगम के अधिकारियों द्वारा जल शोधन संयंत्र के संबंध में वीडियो के माध्यम से प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

महापौर परिषद की बैठक: डेयरी संचालकों को पंजीयन हेतु 15 अप्रैल तक समय

 महापौर परिषद की बैठक: 
 डेयरी संचालकों को पंजीयन हेतु 15 अप्रैल तक समय


सागर, 12 अप्रैल 2023 मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी के अपरिहार्य कारणों से उपस्थित न होने की स्थिति में पं.विनेाद तिवारी की अध्यक्षता, समस्त महापौर परिषद सदस्यों एवं नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रषेखर शुक्ला की उपस्थिति में आयोजित की गई है। जिसमें निर्णय लिया गया कि मान.मंत्री महोदय नगरीय विकास एवं आवास विभाग  मान.श्री भूपेन्द्रसिंह जी की अध्यक्षता में दिनांक 2.04.2023 को आहूत बैठक में डेयरी व्यवस्थापन हेतु पषुपालकों एवं डेयरी मालिकों की संयुक्त बैठक में लिये निर्णय अनुसार पषु पंजीयन एवं 4 समान किष्तों में राषि जमा किये जाने के संबंध में निर्णय लिया गया कि जिन डेयरी संचालकों द्वारा अभी तक पंजीयन नहीं कराया गया है उन्हें पंजीयन कराने हेतु 15 अप्रैल शनिवार तक का समय दिया जाता है उसके पष्चात् पंजीयन न कराने वाले यह समझा जावेगा कि डेयरी मालिक पंजीयन कराने हेतु इच्छुक नहीं है ऐसे डेयरी संचालकों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसी आषय का निर्णय 11 अप्रैल को कलेक्टर सागर एवं आयुक्त नगर निगम सागर की उपस्थिति में डेयरी संचालकों के मध्य आयोजित बैठक में शनिवार तक की समय सीमा पर सहमति बनी थी, शनिवार 15 अप्रैल 2023 के पष्चात् किसी भी डेयरी संचालक का पंजीयन नहीं किया जायेगा और न ही राषि जमा करने की कार्यवाही की जायेगी और यह मान जायेगा कि व डेयरी व्यवस्थापन स्थल पर जाने को तैयार नहीं है ऐसे डेयरी संचालकों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जायेगी। 


नाला नालियों की सफाई 17 अप्रैल से

इसके अलावा बारिष के पूर्व शहर के नाला-नालियों की सफाई के संबंध में सहायक आयुक्त श्री राजेषसिंह राजपूत ने बताया कि 17 अप्रैल से शहर के बड़े नाला नालियों की सफाई का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। इसके लिये वार्डवार सफाई कार्यक्रम बनाया गया है। 
बैठक में उपयंत्री दिनकर शर्मा ने बताया कि एफ.डी.आर.एफ.मद में बड़े नालो के निर्माण हेतु राषि प्राप्त हुई है जिससे नालों की सफाई के साथ निर्माण भी किया जायेगा साथ ही जो नाले छूट गये है ऐसे स्थानों को चिन्हित कर पृथक से सूची तैयार कर उनकी डी.पी.आर.तैयार करायी गई है। शहर में स्थित क्षतिग्रस्त भवनों के संबंध में निर्णय लिया गया कि ऐसे भवन स्वामी स्वयं अपने भवनों को सावधानी पूर्वक गिरा लें अथवा उनकी मरम्मत करा लंे जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि की संभावना ना रहें अन्यथा नगर निगम द्वारा संबंधित भवन स्वामी के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की जाय। निर्णय लिया गया कि निगम के इंजीनियरों द्वारा शीघ्र ही शहर में स्थित क्षतिग्रस्त भवनों और नालों पर किये अतिक्रमण का सर्वे किया जाय और सर्वे की रिपोर्ट अनुसार संबधितों के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही की जाय। 

बैठक में श्री धर्मेन्द खटीक, श्री रूपेष यादव, श्रीमति रेखा नरेष यादव, मेघा दुबे, श्रीमति कंचन सोमेष जड़िया, श्रीमति आषारानी जैन, राजकुमार पटैल, सहायक आयुक्त राजेषसिंह राजपूत, आनंद मंगल गुरू, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, पूरनलाल अहिरवार, उपयंत्री दिनकर शर्मा, महादेव सोनी, निगम सचिव श्री मुन्नालाल रैकवार सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

भाजपा में सीएम पद के 7 दावेदार, सिंधिया को छोड़ सबके गिनाए नाम दिग्विजयसिंह ने▪️ चुनाव के बाद कमलनाथ ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे▪️15 हजार फर्जी वोटर जुड़े

भाजपा में सीएम पद के 7 दावेदार, सिंधिया को छोड़ सबके गिनाए नाम दिग्विजयसिंह ने

▪️ चुनाव के बाद कमलनाथ ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

▪️15 हजार फर्जी वोटर जुड़े

तीनबत्ती न्यूज
सागर 12 अप्रैल 2023 : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा के संभावित सीएम पद के उम्मीदवारों पर बयान देकर सियासत गरमा दी है। सागर जिले के सुरखी में एक मिडिया से चर्चा के दौरान दिग्विजय सिंह ने  सात दावेदार गिनाए और बोला की सभी सीएम बनने के लिए सूट सिलवाए हुए हैं। लेकिन सरकार कांग्रेस की बनेगी  कमलनाथ सीएम पद की शपथ लेंगे। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम तक नहीं लिया।  दिग्विजय सिंह एमपी में  कांग्रेस की वापसी करवाने के लिए पिछले चुनाव में हारी हुई सीटों पर दौरे कर रहे हैं। 
इन दिनों सागर जिले में तीन दिनों के  दौरे पर है।  आज दूसरा दिन दिग्विजय सिंह ने  विधानसभा क्षेत्र सुरखी  और सागर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच गुजारा और संगठन और चुनावी दृष्टि से चर्चा की।

बीजेपी में आते ही बिगड़ जाते है

जैसीनगर में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि मध्यप्रदेश में जब जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार आती है, व्यवसाय ज्यादा करती है, जन सेवा कम करती है। और अच्छे खासे जो लोग कांग्रेस से बीजेपी में जाते हैं वो बिगड़ जाते है।  मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जी जिन्होंने न जाने कितना लेकर भाजपा में गए वो यहां व्यवसाय कर रहे हैं जन सेवा नहीं कर रहे हैं और वो खुद भी हमेशा कहते हैं कि न उन्हे कांग्रेस से मतलब है और न भाजपा से और उन्हें किस बात से मतलब है ये सबको पता है।
उन्होंने कहा कि अभी गेंहू की तुलाई का मौसम है, मेरी जिला कलेक्टर महोदय से चर्चा हुई, यहां पर जो केंद्र है तीन तीन चार चार दिन से ट्रैक्टर खड़े हुए हैं किसान खड़े हुए हैं, वारदाने नही हैं जिसकी वजह से खरीदी नही हो रही है मंडी खुले यहां 5-6 साल हो गए लेकिन अव्यवस्था के चलते खरीदी नही होती।


 कोई व्यापारी यहां रुकना नही चाहता क्योंकि उसको सरकार का टैक्स तो देना ही है विधायक जी का टैक्स अलग देना पड़ता है तो वो व्यवसाय कैसे करेंगे? अभी जानकारी मिली है कि किसानों से हर बोरे पर 15 रुपए वसूले जाते हैं इसमें किस किस का हिस्सा है ये पैसा कहां जा रहा है? पूरे तरह से लोगों को ठगा जा रहा है। 

मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की बैठक 


 पूर्व सीएम सुरखी विधानसभा की मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए जहां उन्होंने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सुरखी में हमारे कार्यकर्ताओं को सताया जा रहा है और जो लोग करोड़ों रुपए लेकर कांग्रेस के मतदाता, समर्थक और कार्यकर्ताओं के विश्वास को बेचकर भाजपा में चले गए आज वो हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे केस लगा रहे हैं, उन्हे दबाया जा रहा है उनके मकान तोड़े जा रहे हैं और हर तरह से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा डरने की आवश्यकता नही है, हम लोग आपके साथ खड़े हुए हैं और संगठन के माध्यम से ही हम चुनाव जीतेंगे। उसके बाद पूर्व सीएम ने मंडलम सेक्टर अध्यक्षों के सुझाव व सवाल सुने और उनके सुझावों को नोट करके उनके सवालों के जवाब दिए। मंडलम और सेक्टर अध्यक्षों की बैठक के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सुरखी विधानसभा क्षेत्र के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए। 

सिर्फ दो महिलाएं पहुंची


स्थानीय विधायक व मंत्री की दहशत की वजह से केवल 2 महिला कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुईं। पूर्व सीएम ने उन दोनों महिला कार्यकर्ताओं के साहस को प्रणाम करते हुए उन्हें मंच पर ससम्मान बैठाया और बाकि सभी कार्यकर्ताओं के साथ वे मंच से नीचे बैठे। उन्होंने एक एक करके कार्यकर्ताओं को मंच पर बुलाकर उनका भाषण कराया, उनकी बातें सुनी और बाद में उनके सभी सवालों के जवाब दिए। 

सागर में मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की बैठक, 15 हजार फर्जी वोटर जुड़े

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह   सागर विधानसभा क्षेत्र की मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए। सागर विधानसभा की बैठक वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के साथ प्रारंभ हुई। पूर्व सीएम ने बैठक की शुरुवात में संबोधित करते हुए कहा कि क्या कारण है कि आखिरी बार सागर से कांग्रेस का विधायक सन 90 में जीता। क्या कारण है कि कांग्रेस लगातार हार रही है? लेकिन कांग्रेस का जो गढ़ रहा हो वो कांग्रेस का विरोध करने वाली विधानसभा कैसे बन गई? ये हम जानना चाहते हैं? उन्होंने कहा मुझे जानकारी मिली है कि सागर विधानसभा क्षेत्र में 15 हजार फर्जी वोटर जोड़े गए हैं उसके सुधार के लिए बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट की जांच करो और फर्जी वोटरों के नाम कटवाओ! उसके बाद उन्होंने मंडलम सेक्टर अध्यक्षों को अपने सुझाव देने के लिए कहा। सभी अध्यक्षों ने अपनी बात रखी और पूर्व सीएम ने उनके सुझाव नोट किए और उनके सवालों के जवाब दिए।



जिला की बैठक

सागर विधानसभा क्षेत्र की मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा आयोजित सागर विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए। उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं को मंच पर बैठाया और सभी वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मंच के नीचे बैठे। उन्होंने कार्यकर्ताओं के सुझाव सुने व उनके जवाब दिए। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर एकजुटता के साथ पार्टी का काम करें और कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाएं। 

ये नेता रहे मोजूद कार्यक्रमो में

सुरखी विधानसभा व सागर विधानसभा क्षेत्र की बैठकों में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा, ग्रामीण जिला अध्यक्ष आनंद अहिरवार, शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, ग्रामीण जिला प्रभारी अवनीश भार्गव, सह प्रभारी अजय दांतरे, शहर जिला प्रभारी सुश्री अंजू बघेल, सह प्रभारी सुरेंद्र रघुवंशी, देवरी विधायक हर्ष यादव, बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी, पूर्व जिला अध्यक्ष रेखा चौधरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सैयद महजबीन अली, पूर्व मंत्री प्रभु सिंह व सुरेंद्र चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता बुंदेल सिंह बुंदेला, स्वदेश जैन गुड्ड भैया प्रमिला सिंह, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रदेश महामंत्री मुकुल पुरोहित, पूर्व उप महापौर संतोष पाण्डेय , पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे, प्रदेश मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता जी, प्रदेश प्रवक्ता संदीप सबलोक, संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर, सेवादल शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

MP: कांग्रेस नेताओं के 'भावी प्रत्याशी' के रूप में प्रचार करने वालो से पार्टी नाराज, रोकने के दिए निर्देश

MP:  कांग्रेस नेताओं के 'भावी प्रत्याशी' के रूप में प्रचार करने वालो से पार्टी नाराज, रोकने के दिए निर्देश 

भोपाल, 12 अप्रैल,2023.मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारिया में पार्टियां जुटी है। दावेदारी को लेकर नेता जोड़तोड़ में  लगे है। दूसरी तरफ पार्टियां अनुशासन भी बनाए रखना चाहती है । चुनावों के सात महीने पहले से  ही दावेदारों ने अपने आपको भावी उम्मीदवार लिखना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के कई नेता लोकल कार्यक्रमों में खुद को भावी उम्मीदवार लिख रहे हैं। इसकी शिकायते प्रदेश हाईकमान तक पहुंची है। इसको लेकर  मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सभी जिलाध्यक्षों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि कोई भी नेता पोस्टर-बैनर पर खुद को भावी उम्मीदवार न लिखें। 


प्रदेश कमेटी ने एक पत्र जिला /शहर कांग्रेस क्मेटियो को भेजा है जिसमे विधानसभा क्षेत्र में भावी प्रत्याशी के रूप में अपना प्रचार प्रसार  करने में लगे कांग्रेसियों पर नकेल लगाने की कोशिश की है। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इसके संबंध में निर्देश जारी किए है। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। 




अनुशासनहीनता की होगी कार्यवाही

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन राजीव सिंह द्वारा जारी पत्र के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी को जानकारी प्राप्त है कि प्रदेश में कुछ कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी विधानसभा में स्वयं को आगामी विधानसभा चुनाव 2023 हेतु भावी प्रत्याशी के रूप में सोशल मीडिया, पोस्टर, वाल पेंटिग के द्वारा प्रचार-प्रसार कर रहे है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  के निर्देशानुसार ऐसे लोगों को तत्काल रोका जाये, यदि फिर भी कोई इस प्रकार का प्रचार का कार्य करता है तो उसके खिलाफ अनुशासन की कार्यवाही हेतु प्रदेश कांग्रेस को अवगत कराने का कष्ट करें। 


Share:

PANNA: सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य ने छात्रा से की अश्लील हरकत :थाने में शिकायत

PANNA: सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य  ने छात्रा से की अश्लील हरकत  :थाने में शिकायत

तीनबत्ती न्यूज
पन्ना,12 अप्रैल 2033 :  पन्ना जिले के शाहनगर की सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य पर अश्लील हरकत करने के आरोप लगे है। ये आरोप उसी स्कूल में पढ़ने वाली 12वीं की दो छात्राओं ने लगाए है। इस संबंध में पीड़ित छात्राओं ने पुलिस थाने में शिकायती आवेदन दिया है। छात्राओं का कहना है कि प्राचार्य स्कूल में अश्लील हरकतें करता है। प्राचार्य उनको कक्ष में बुलाकर अश्लील हरकतें करते हैं। 




शिकायत की जांच कर कार्रवाई के निर्देश


        प्राचार्य वीरेंद्र सिंह राजपूत
स्कूल के प्राचार्य  वीरेंद्र सिंह राजपूत पर छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच करने के लिए पन्ना पुलिस अधीक्षक ने शाहनगर थाना प्रभारी को सौंपी है। हालांकि मामला शिक्षा जगत से जुड़ा हुआ है, ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा का कहना है कि टीम गठित कर दी गई है, मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

प्रार्थना में लाइन सीधी करने करते थे टच


छात्राओं ने शिकायत में पुलिस को बताया कि स्कूल में दो बार प्रार्थना होती थी। इस दौरान प्रार्थना में लड़कियों की लाइन सीधी करने के बहाने प्राचार्य करीब आते थे और गंदे तरीके से हाथ लगाते थे। इसके पहले भी वार्षिक महोत्सव के दौरान भी प्राचार्य ने छात्राओं के साथ फोटो खिंचवाने के बहाने करीब आते रहे। शिकायत करने पर उन्होंने प्रेक्टिकल में फेल करने की धमकी दी थी। पेपर खत्म होने के बाद हम दोनों छात्राएं थाने में शिकायत करने आई हैं।

प्राचार्य फेल करने की देते हैं धमकी

पुलिस के मुताबिक दोनों छात्राएं पन्ना जिले के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12वीं में पढ़ती है। एक ही क्लास की दो छात्राओं ने स्कूल प्राचार्य पर अश्लीलता एवं बेड टच  के गंभीर आरोप लगाए हैं। थाने में मिली लिखित शिकायत के बाद एसपी ने मामले की जांच करने का निर्देश जारी किया है। छात्राओं ने शिकायत में बताया कि प्राचार्य ने पुलिस के पास जाने पर फेल करने की धमकी दी है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

Archive