sagar:मख्यमंत्री लाड़ली बहना में लापरवाही: तीन आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को सेवा समाप्ति का नोटिस ,पर्यवेक्षको को सीआर वार्निंग

मख्यमंत्री  लाड़ली बहना में लापरवाही: तीन आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को सेवा समाप्ति का नोटिस ,पर्यवेक्षको को सीआर वार्निंग


सागर 11 अप्रैल 2023
      बाल विकास परियोजना मालथौन में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी के आकस्मिक भ्रमण के दौरान रजवांस की कार्यकर्ता श्रीमती साधना जैन बांदरी की कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पा बुंदेला के मुख्यालय पर न मिलने पर व उनके अपडाउन की ग्रामीणों द्बारा शिकायत करने पर तथा ग्रंट की कार्यकर्ता श्रीमती विजया पटेल द्वारा लाड़ली बहना योजना में कार्य न करने पर सेवा समाप्ति का नोटिस जारी  किया गया है। रजवांस के दो आँगनवाड़ी केंद्रों को नवनिर्मित भवनों में तत्काल शिफ्ट करने हेतु परियोजना अधिकारी को आदेशित किया गया।
      जिला कार्यक्रम अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाल विकास परियोजना मालथौन में पर्यवेक्षको की समीक्षा बैठक में लाड़ली बहना  योजना की सेक्टर वार प्रगति लेते हुए प्रत्येक आँगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सचिव /वार्ड प्रभारी की लागइन आईडी से भरे जा रहे आवेदनों व ई केवायसी में मोबाइल एप से सहयोग करने के निर्देश दिए गए।  समयावधि में कोई भी पात्र 23 से 60 वर्ष आयु वर्ग की महिलाएं वंचित न रहे, इसके लिए समस्त पर्यवेक्षक सर्वेक्षित पात्र महिलाओ की कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भेंट व उनकी बैंक डीबीटी लिंकेज हेतु बैकों में जाकर आवश्यक बैकिंग औपचारिकताएं पूर्ण कराने में महिलाओं की मदद करें ।
   बैठक में निर्देशित किया गया कि लाड़ली बहना योजना  में हर  पात्र महिला को समय सीमा में लाभ दिलाने में आँगनवाडी कार्यकर्ताओ, सहायिकाओ, पर्यवेक्षको सहित मवावि के अमले की महत्वपूर्ण भूमिका हैं।
     बैठक में आंगनवाड़ी भवन निर्माण, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 0.2 ,स्वसहायता समूहों को उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न उठाव , पौधण अभियान की भी समीक्षा की गई । प्रभारी परियोजना अधिकारी व समस्त पर्यवक्षको को सतत फील्ड में रहकर लाड़ली बहना योजना सहित समस्त विभागीय योजनाओ के समयावधि में लक्षित क्रियान्वयन हेतु विशेष रूप से जोर दिया गया। बैठक में प्रभारी परियोजना अधिकारी श्री विजय सिंह कोरी, समस्त पर्यवेक्षक व पोषण खण्ड समन्वयक भी उपस्थित थे।
Share:

कमलनाथ ही सीएम का चेहरा होंगे: : दिग्विजय सिंह▪️कार्यकर्ता डरे नही, बोल नही सकते तो लिखकर दें, अन्याय नही होने देंगे, लड़ेंगे, जीतेंगे ▪️पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सागर जिले के तीन दिनी दौरे पर

कमलनाथ ही सीएम का चेहरा होंगे: 
:  दिग्विजय सिंह

▪️कार्यकर्ता डरे नही, बोल नही सकते तो लिखकर दें, अन्याय नही होने देंगे, लड़ेंगे, जीतेंगे 

▪️पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सागर जिले के तीन दिनी दौरे पर

तीनबत्ती न्यूज
सागर,11 अप्रैल 2023 : कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह इन दिनों  संगठन को मजबूत करने और भाजपा के गढ़  में सेंध लगाने को लेकर बुंदेलखंड अंचल के दौरे पर है। आज से सागर जिले में तीन दिन रहेंगे ।इस दौरान कांग्रेसजनो से चर्चा के साथ ही मिडिया से संवाद कर रहे है। 


पहले दिन बीना और खुरई पहुंचे

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सागर जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों के 3 दिवसीय दौरे पर हैं। पहले दिन वे बीना विधानसभा क्षेत्र पहुंचे । जहां उन्होंने पत्रकारो से चर्चा में बीजेपी सरकार के सागर जिले के तीनो मंत्रियों गोपाल भार्गव ,भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत   पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस दिन कुर्सी जाएगी तो क्या होगा? मंत्रियों की दादागिरी चल रही है और इन सब के ऊपर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बैठे हुए हैं। जरा भगवान से डरो। कुर्सी किसी की नहीं हुई। उन्होंने कहा भाजपा महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर बात नही करती है मूल मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए धर्म के नाम पर गुमराह करने का काम किया जा रहा है। पूर्व सीएम ने कांग्रेस के चेहरे के सवाल पर आज फिर कहा कांग्रेस का चेहरा कमलनाथ जी हैं।

संगठन की ली बैठक

पत्रकार वार्ता के बाद पूर्व सीएम बीना विधानसभा क्षेत्र की मंडलम सेक्टर बैठक व कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक संगठन में कार्यकर्ताओं को जोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर मंडल सेक्टर पर महिलाओं को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पिछड़े वर्ग को भी ब्लॉक, मंडल, सेक्टर, बीएलए में अनिवार्य रूप से जगह देना चाहिए। संगठन सबका है इसीलिए सभी अगड़ी पिछड़ी जातियों के लोगों को संगठन में जोड़ने की आवश्यकता है। सभी को जोड़ेंगे तब मजबूत संगठन बनेगा क्योंकि संगठन में ही शक्ति है।

महिलाओ को बैठाया मंच पर खुद बैठे पीछे दिग्विजय


 पूर्व मुख्यमंत्री ने समस्त कार्यकर्ताओं की बैठक में अपने चिर परिचित अंदाज में महिलाओं को मंच पर बैठाया व स्वयं कार्यकर्ताओं के साथ सबसे पीछे की कतार में बैठे। उन्होंने सबकी बातें ध्यान से सुनी और उन्हें उनके जवाब दिए।

पूर्व सीएम दोपहर बाद खुरई विधानसभा क्षेत्र पहुंचे जहां वे  कांग्रेस के मंडलम सेक्टर अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने सबसे पहले कार्यकर्ताओं से कहा की डरने की जरूरत नही है, मंत्री के खिलाफ बोल नही सकते तो मुझे लिखकर दो, अन्याय नही होने देंगे, लड़ेंगे, जीतेंगे। 
उसके बाद कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम से मंत्री  दो घंटे चर्चा की ।  पूर्व सीएम ने  सभी कार्यकर्ताओं की बातें सुनी और उनकी निडरता और साहस के लिए उन्हें शाबाशी दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को दिए अपने संबोधन में कहा कि पहले जब मैं खुरई आया था और अब आया हूं तो अंतर दिखाई दे रहा है। हमारे कार्यकर्ता अब बिना देर घर से निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं कमलनाथ जी से कहूंगा कि वे एक प्रदेश स्तरीय जन सभा दतिया में और एक जन सभा खुरई में आयोजित करें और पूरे प्रदेश के नेताओं कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करें फिर देखते हैं कितने लोगों पर  केस दर्ज होता है।  कितनी सभाएं रोकेंगे, इसीलिए घबराइए मत।

 ये रहे मोजूद

बीना व खुरई विधानसभा की बैठकों में जिले के प्रभारी अवनीश भार्गव, सह प्रभारी अजय दांतरे, ज़िला काँग्रेस के अध्यक्ष आनंद अहिरवार, पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, प्रदेश महासचिव वीरसिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक बिलगैयाँ सहित बीना व खुरई विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी सम्भागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने दी। 

Share:

खुरई में भाजपा की संगठन संरचना अभेद्य, जीत का रिकार्ड बनाएगीः मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

खुरई में भाजपा की संगठन संरचना अभेद्य, जीत का रिकार्ड बनाएगीः मंत्री  भूपेंद्र सिंह

▪️भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित 




खुरई,11 अप्रैल ,2023 । बूथ सशक्तिकरण अभियान में खुरई विधानसभा क्षेत्र 7 हजार पन्ना प्रमुख बना कर जिले में पहले नंबर पर आया है। हर बूथ पर भाजपा का स्थापना दिवस का जोर शोर से आयोजन करने में भी खुरई विधानसभा क्षेत्र जिले में सबसे आगे रहा है। खुरई के भाजपा कार्यकर्ताओं की संरचना व संगठन की उपलब्धियों को देखते हुए मैं यह कह सकता हूं कि आगामी चुनाव में खुरई विधानसभा में भाजपा की जीत का रिकॉर्ड बनेगा। यह  विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए व्यक्त किए हैं।

    मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि संगठन का विस्तार नीचे तक जितना अधिक होगा उतनी ही पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का संगठन उसके परिश्रमी कार्यकर्ताओं के कारण सुदृढ़ है। हम यहां विजय का रिकार्ड बनाएंगे।

     मंत्री श्री सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है तो वे आलतू फालतू की बातें करके उन बातों पर फोकस करना चाहेंगे। वे विकास की बात नहीं करते।  कांग्रेस के बाहरी लोग खुरई में महीने भर पड़े रहे और उन्हें यही सिर्फ 15-20 लोग मिल सके। बाकी लोग बाहरी जिलों, क्षेत्रों से आए थे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सभा में उन्हें बलि का बकरा कहा गया, मेरे स्वर्गीय पिता के लिए अपशब्द कहे गए। लेकिन कांग्रेस की सभा में उनके ही नेता तुलाराम अहिरवार ने कांग्रेस की पोल खोल दी। कांग्रेस नेताओं के पास तुलाराम अहिरवार की बातों का जवाब नहीं था।


     मंत्री श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 14 अप्रैल को खुरई में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल डा आंबेडकर संग्रहालय के लोकार्पण समारोह में पधार रहे हैं। इस आयोजन में क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम, वार्ड और बूथ से सभी कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र के अनुसूचित जाति वर्ग के अधिक से अधिक लोगों को लेकर खुरई पहुंचना है।

     इसके लिए घर-घर कार्ड वितरण के लिए कार्यकर्ता पहुंचे, सामाजिक समरसता भोज भी आयोजित करें। बूथ प्रभारी व संयोजक सुनिश्चित करें कि कोई बिना आमंत्रण के रह न जाए। इस आयोजन में प्रतिभा सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया है।

    मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ता 11 मई को खुरई के माडल स्कूल में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के विवाह समारोह के लिए अपने क्षेत्रों के सभी हितग्राहियों का पंजीयन ढूंढ़ कर कराएं। सभी कार्यकर्ता साफा बांध कर विवाह स्थल पर बारातों की अगवानी करते मौजूद रहें। उन्होंने बताया कि इस बार वर-वधू को सीधे 56 हजार रुपए का चेक  प्रदान किया जाएगा जिससे वे अपना सामान स्वयं खरीद सकें। हमारी ओर से उत्कृष्ट भोजन, पंडाल, काम, पंडित जी, वर माला, भांवर संस्कार आदि की पूरी व्यवस्था रहेगी।

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि ओलावृष्टि अतिवृष्टि पीड़ित किसानों की बेटियों के विवाह के लिए भी 56 हजार रुपए सरकार द्वारा दिया जाएगा।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं अपने गांव, वार्ड,बूथ स्तर पर लाडली बहिना योजना के शत प्रतिशत फार्म स्वयं भरवाएं। मैंने स्वयं भी लाडली बहिनों के फार्म भरवाए हैं। सभी कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में अपने नाम के साथ लाडली बहिना योजना के दीवार लेखन, पंपलेट,पोस्टर आदि से प्रचार प्रसार कराएं।


     मंत्री श्री सिंह ने बताया कि खुरई के किला मैदान में स्थित मां बीजासेन का भव्य  नया मंदिर बन कर तैयार हो चुका है। इस मंदिर का बड़ा आयोजन प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम 11 मई से लगातार एक सप्ताह तक चलेगा। इस कार्यक्रम में जन जन की भागीदारी भाजपा कार्यकर्ता सुनिश्चित करें। जल जीवन मिशन के तहत घर घर टोंटी से पानी सप्लाई की योजना के पूरे विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव, प्रत्येक घर के लिए  टेंडर होकर कार्य प्रारंभ हो चुका है। हर घर में 24 घंटे मिनरल वाटर की तरह फिल्टर्ड पानी पहुंचाने की यह योजना महत्वपूर्ण है। इसके प्रचार प्रसार के लिए गांव गांव महिलाओं की जल यात्रा निकालें।

     कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता हेमचंद बजाज, खुरई विधानसभा चुनाव प्रभारी मनोज दुबे, मालथौन नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, नगर पालिका अध्यक्ष नन्हींबाई अहिरवार, मंडल अध्यक्ष प्रवीण जैन व हरिशंकर कुशवाहा, राजकुमार बघेल, पप्पू मुकद्दम बांदरी, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, सुंदर लाल ठेकेदार, काशीराम टेलर मास्टर, बबलू चौधरी, रश्मि सोनी  सहित क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी , कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

बरोदिया कलां में 0.96 हेक्टे. वनभूमि नगरपरिषद को मिली, शुल्क जमा करने आदेश जारी

  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह की पहल के बाद बरोदिया कलां में स्वीकृत हुई मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक भवन निर्माण के लिए जगह आवंटन का रास्ता साफ हो गया है। राज्य शासन की सहमति के बाद वनविभाग ने बरोदिया कलां में 0.96 हेक्टेयर वनभूमि नगर परिषद बरोदिया कलां को सौंपने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक मध्यप्रदेश की भू-प्रबंध शाखा ने उत्तर वनमंडल अधिकारी, सागर को भेजे गये एक आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन की सहमति से बरोदिया कलां में सीएम संजीवनी क्लीनिक प्रोजेक्ट हेतु 0.96 हेक्टेयर अर्थात 2.37 एकड़ वनभूमि का निर्धारित शासकीय मूल्य नगर परिषद बरोदिया कलां से जमा कराया जाए। शुल्क जमा करने के बाद यह वनभूमि नगर परिषद बरोदिया कलां को संजीवनी क्लीनिक बनाने हेतु हस्तांतरित कर दी जाएगी। प्रकरण में भूमि शुल्क 100 वृक्षों के वृक्षारोपण का शुल्क भी जमा कराने का आदेश नगर परिषद को दिया गया है। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने नगर परिषद बरोदिया कलां के सीएमओ को निर्देश दिया है कि राज्य शासन के आदेश के परिपालन में निर्धारित राशि अविलंब जमा कराएं ताकि मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के निर्माण का कार्य शीघ्रता से आरंभ हो सके।



Share:

Sagar: कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टरों के बीच कार्य विभाजन किया

Sagar: कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टरों के बीच कार्य विभाजन किया



सागर 11 अप्रैल 2023 :  
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अपर, संयुक्त और डिप्टी कलेक्टरों के मध्य नये सिरे से कार्य विभाजन किया है।
    श्री पी.सी. शर्मा जिला पंचायत एवं पदेन अपर कलेक्टर (विकास) को सांपे गये कार्य -
 पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा।, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग क्रमांक- 1/2  कृषि विभाग, उद्यानिकी एवं सदस्य सचिव कृषि उत्पादन समिति एवं एम.पी. एग्रो ।,  पदेन अपर संचालक शिक्षा विभाग / पंचायत, ग्रामीण विकास एवं सामाजिक न्याय, आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, अंत्यावसायी एवं अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम तथा अन्य रोजगार मूलक योजनाओं के प्रभारी एवं बैकर्स से समन्वय संबंधी कार्य, खादी ग्रामोद्योग, हाथकरघा, रेशम 8. सचिव, सागर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल, ई-गवर्नेस समाज सागर 10. आई0टी0आई0 पॉलिटेक्निक, तकनीकि शिक्षा, श्रम, रोजगार, राज्य ग्रामीण संचार मिशन , सदस्य सचिव जिला खनिज प्रतिष्ठान मंडल

ब. प्रभारी अधिकारीः-
उद्यानिकी, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग तथा आत्मा , पशु चिकित्सा / गौ संरक्षण समिति / गौशाला, मत्स्य विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, ग्राम स्तरीय लोक कल्याण शिविर अभियान के नोडल अधिकारी, म०प्र० पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 तथा म0प्र0 पंचायत नियम, 1995 के अंतर्गत समस्त प्रकरणों का निराकरण ।, सामाजिक न्याय विभाग, महिला एवं बाल विकास 10. महिला सशक्तिकरण, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण , लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (ग्रामीण), ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, श्रम विभाग / बाल कल्याण श्रमिक योजना, जिला रोजगार, उच्च शिक्षा, मुख्यमंत्री असंगठित योजना से संबंधित समस्त कार्यों की मॉनिटरिंग, ऊर्जा विकास निगम, अग्रणी बैंक प्रबंधन, योजना सांख्यिकी, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (लोकसभा/राज्यसभा मद) से संबंधित समस्त कार्यों की मॉनिटरिंग

श्रीमती सपना त्रिपाठी, अपर कलेक्टर को सांपे गये कार्यो में
(अ) दाण्डिक -
अपर जिला मजिस्ट्रेट की हैसियत से विभिन्न अधिनियमों/नियमों / शासन नियमों के अंतर्गत न्यायिक / अर्द्ध न्यायिक एवं प्रशासनिक कार्य। , सीआरपीसी के अंतर्गत कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने एवं शांति समिति की बैठक हेतु नोडल अधिकारी, म०प्र० पुलिस, अधिनियम की धारा 25 के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरण, म0प्र0 दुकान तथा स्थापन अधिनियम 1958 के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरण, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम / कोलाहल नियंत्रण अधिनियम अंतर्गत प्रकरणों का निराकरण ।, कैदियों के अस्थायी छुट्टी / पैरोल संबंधित प्रकरणों का निराकरण।, आयुध नियम 1962 एवं आयुध नियम 2016 के अंतर्गत प्रपत्र 3 में स्वीकृत, अनुज्ञप्तियों का नवीनीकरण ।, म0प्र0 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 संबंधी समस्त प्रकरणों का निराकरण ।  , खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 एवं नियम 2011 तथा विनियम 2011 के अंतर्गत प्राप्त प्रकरणों का निराकरण ।, भू-अर्जन शाखा / भू-प्रबंधन ।

(ब) राजस्व न्यायालयः-
     म0प्र0 भू-राजस्व संहिता 1959 की विभिन्न धाराओं के तहत कलेक्टर के मूल, अपील, पुनरीक्षण अधिकारों का प्रयोग करते हुये प्रकरणों का निराकरण (भू-रा०स० की धारा 165 237 को छोड़कर) प्रत्येक दस प्रकरणों में पहला कलेक्टर न्यायालय को आंतरित किया जावेगा।, महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संबंधी समस्त अपीलीय अधिकार।, विशेष विवाह अधिनियम, 1954 के अंतर्गत समस्त प्रकरणों का निराकरण। , म0प्र0 विवाहों का अनिवार्य रजिस्ट्रीकरण 2008 के अधीन प्रमाण-पत्र जारी करना।, हिन्दु विवाह रजिस्ट्रेशन नियम के अंतर्गत समस्त प्रकरणों का निराकरण, म0प्र0 नगर पालिका अधिनियम के तहत समस्त प्रकरणों का निराकरण, लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत प्रथम अपीलीय अधिकारी, नाबालिक सरपरस्ती से संबंधित बैंक लोन में अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने संबंधी प्रकरणों का निराकरण एवं अवयस्क भूमि स्वामियों को भूमि विक्रय / बंधक की अनुमति जारी करना म0प्र0 पंचायती राज अधिनियम की धारा 89 के तहत प्रकरणों का निराकरण, अन्य लघु नियम / नियमों के अंतर्गत अपर कलेक्टर को प्राप्त अधिकारों के अधीन समस्त प्रकरणों का निराकरण ।

(स) निम्न शाखाओं के प्रभारी अधिकारी रहेगेंः-
    अधीक्षक शाखा ।, सचिव रेडक्रास, विभागीय जांच शाखा / विभागीय जांच अधिकारी।, नगर सेना / होमगार्ड, खाद्य सुरक्षा शाखा, प्रभारी अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण, योजना, आर्थिक एवं साख्यिकी विभाग, पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों के निराकरण की समिति में नोडल अधिकारी।, जिला स्तरीय यातायात समिति की बैठकों के आयोजन ।, प्रभारी अधिकारी, जेल, परियोजना अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण , च्तम-ब्वदबमचजपवद ंदक च्तम-छंजंस क्पंहदवेजपब ज्मबीदपुनमे के नोडल अधिकारी समय समय पर बैठक आयोजित करना। (आवश्यकतानुसार किसी भी प्रकरण को कलेक्टर न्यायालय में अन्तरित कर निराकरण कर सकेगें।)
अपर कलेक्टर (द) एवं (इ) शाखाओं का कार्य कलेक्टर की हैसियत से संपादित करेगेंः-

(द) विविध :-
    दाण्डिक, सिविल प्रकरणों में शासन पक्ष समर्थन हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त करना, जिला सत्कार अधिकारी , अल्पसंख्यक कल्याण।, विशेष अधिकारी- अनु० जाति, जनजाति अत्या० निवारण अधिनियम।, सूचना का अधिकार। , किराया निर्धारण शाखा, शासकीय कर्मचारियों के उत्तराधिकार / वारिस प्रमाण-पत्र, स्थापना शाखा तृतीय / चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सेवा निराकरण।, किडनी प्रत्यारोपण के लिये सक्षम अधिकारी।, सोलेशियम फण्ड योजना / सड़क दुर्घटना, शासकीय भूमि में भूमिगत पाईप लाईन, केबिल या डक्ट बिछाने के लिये अनुज्ञप्ति संबंधी कार्य / आवेदन पत्रों का निराकरण। , पुलिस एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत पुलिस द्वारा जप्तशुदा वाहनों / वस्तुओं के प्रस्तुत इश्तगासा के निराकरण हेतु जिला मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रत्यायोजित की जाती है।, संस्थागत वित्त की शाखा की नस्तियों का अंतिम निराकरण

(इ) वित्तीय कार्यः-
     तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि से अग्रिम ऋण तथा पार्ट फाइनल, वार्षिक वेतनवृद्धियां, क्रमोन्नति, भू-खण्ड मकान खरीदने की अनुमति (प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी कार्यपालिक को छोड़कर), जिला समस्त अनुविभाग, तहसील कार्यालयों के जलप्रदाय, विद्युत देयकों की स्वीकृतियां ।, जिला कार्यालय, अनुविभाग, तहसील कार्यालयों के दूरभाष देयकों की स्वीकृतियां (निर्धारित सीमा से अधिक के देयक प्राप्त होने पर उन्हें कलेक्टर की स्वीकृति हेतु प्रेषित किये जावेगे) जिला कार्यालय, समस्त अनुविभाग, तहसील कार्यालय के वाहनों के पी.ओ.एल. देयकों की स्वीकृतियां ।, वित्तीय अधिकार-त्यौहार अग्रिम, अनाज अग्रिम, मजदूरी कार्यालय व्यय के अंतर्गत समस्त प्रकार के व्यय एवं मोटर वाहन मरमन्त अंतर्गत कलेक्टर के संपूर्ण अधिकार ।


श्री शैलेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर
     जनगणना, बेव जी०आई०एस० के संबंधित समस्त कार्य, समाधान ऑन लाईन , जिला ,लोक सूचना अधिकारी, सी0एम0 हेल्पलाइन, न्यायिक शाखा, अनुज्ञप्ति लिपिक (आर्म्स) शाखा से संबंधित कार्य ।, अल्प बचत, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन, राजस्व आंकिक शाखा (ब्रिस्क, किस्क योजना), राजस्व लिपिक शाखा (आर एम शाखा), भू-अभिलेख शाखा, शस्त्र अनुज्ञप्ति शाखा आर्म्स अधिनियम के तहत अभियोजन की स्वीकृति के प्रकरणों हेतु जिला दण्डाधिकारी के अधिकार प्रत्योजित।

श्री सी.एल वर्मा संयुक्त कलेक्टर
       सतर्कता शाखा, समस्त प्रकार के सत्यापन (वैरिफिकेशन/ चरित्र सत्यापन), अभिलेखागार राजस्व / सामान्य, प्रधान प्रतिलिपिकार, प्रपत्र, एवं लेखन सामग्री, जनसुनवाई, आवक-जावक शाखा, सहायक अधीक्षक सामान्य / राजस्व

श्रीमती शशि मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर
     उप जिला निर्वाचन अधिकारी सामान्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन सागर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मण्डी निर्वाचन, वित्त शाखा, स्थापना शाखा (वि०लि०-1 एवं वि०लि०-2), नजूल अधिकारी सागर, टीएल शाखा, सीएम मॉनिट, सीएस मॉनिट, सेन्ट्रल पी०जी०, मंत्री, सांसदों न प्रतिनिधियों के पत्र, शिकायत शाखा, समस्त आयोग से प्राप्त शिकायतों का निराकरण, लोक सेवा गांरटी , वरिष्ठ लिपिक 1, 2, 3 एवं 4, नजारात शाखा , स्टेनो शाखा / रीडर शाखा

श्री राजेश कुमार सिंह प्रभारी कलेक्टर एवं नगर दंडाधिकारी
    शहरी नगर निगम क्षेत्र एवं केन्ट क्षेत्र के लिए नगर दण्डाधिकारी, सहायक सत्कार अधिकारी सागर, प्रभारी अधिकारी, म०प्र० लोक परिसर बेदखली अधिनियम के अंतर्गत सक्षम अधिकारी, (शहरी नगर निगम क्षेत्र एवं केन्ट क्षेत्र), माडा नियंत्रण अधिकारी (शहरी नगर निगम क्षेत्र एवं केन्ट क्षेत्र), वाहन अधिग्रहण अधिकारी

श्री विजय कुमार डेहरिया, डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/दण्डाधिकारी
      भू अर्जन अधिकारी, उपखण्ड सागर तथा अनुभाग सागर के भू-अर्जन संबधी प्रकरणों में कार्यवाही ।, सहायक अभिरक्षक निष्क्रांत संपत्ति, मध्यप्रदेश सीलिंग अधिनियम के अंतर्गत सक्षम अधिकारी ।, भाड़ा नियंत्रण अधिकारी, ऋण निवारण अधिनियम के अंतर्गत पीठासीन अधिकारी, प्रेस एवं रजिस्ट्रेशन ऑफ न्यूज पेपर एक्ट के अंतर्गत घोषणाओं पर कार्यवाही करना।
      म.प्र. पब्लिक ट्रस्ट अधिनियम 1951 की धारा 34 (।) के अंतर्गत पंजीयक सार्वजनिक न्यास की शक्तियां प्रत्यायोजित की जाती हैं (न्यास की संपत्ति की विक्रय की अनुमति छोड़कर), म.प्र. लोक परिसर वेदखली अधिनियम के तहत सक्षम अधिकारी , जनपद पंचायत समिति एवं जैसेनगर के अंतर्गत विकास कार्य पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण, अन्य अधिनियम एवं नियमों के तहत उपखण्ड मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग।, राहत कार्यों का संचालन, नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण संबंधी समस्त कार्य।, म0प्र0 नगरीय क्षेत्रों में भूमिहीन व्यक्ति (पट्टावृति अधिकारों का प्रदान किया जाना)। , पुलिस एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत पुलिस द्वारा जप्तशुदा वाहनों /वस्तुओं के प्रस्तुत इश्तगासा के निराकरण हेतु पुलिस एक्ट की धारा 26 एवं 27 में दी गई जिला मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रत्यायोजित की जाती है।, स्वास्थ्य विभाग की समस्त इकाईयों का समय-समय पर निरीक्षण कर प्रतिमाह प्रतिवेदन प्रस्तुत करना।

श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं दण्डाधिकारी बीना
    नजूल अधिकारी उपखण्ड बीना, भू अर्जन अधिकारी उपखण्ड बीना, सहायक अभिरक्षक निष्कांत संपत्ति, मध्यप्रदेश सीलिंग अधिनियम के अंतर्गत सक्षम अधिकारी, भाड़ा नियंत्रण अधिकारी।, ऋण निवारण अधिनियम के अंतर्गत पीठासीन अधिकारी, प्रेस एवं रजिस्ट्रेशन ऑफ न्यूज पेपर एक्ट के अंतर्गत घोषणाओं पर कार्यवाही करना, म.प्र. पब्लिक ट्रस्ट अधिनियम 1951 की धारा 34 (।) के अंतर्गत पंजीयक सार्वजनिक न्यास की शक्तियां प्रत्यायोजित की जाती है (न्यास की संपत्ति की विक्रय की अनुमति छोड़कर), म.प्र. लोक परिसर वेदखली अधिनियम के अंतर्गत सक्षम अधिकारी 10. जनपद पंचायत बीना के अंतर्गत विकास कार्यों का पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण।, अन्य अधिनियम एवं नियमों के तहत उपखण्ड मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग।, राहत कार्यों का संचालन, नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण संबंधी समस्त कार्य, म0प्र0 नगरीय क्षेत्रों में भूमिहीन व्यक्ति ( पट्टाधृति अधिकारों का प्रदान किया जाना), पुलिस एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत पुलिस द्वारा जप्तशुदा वाहनों / वस्तुओं के प्रस्तुत इश्तगासा के निराकरण हेतु पुलिस एक्ट की धारा 26 एवं 27 में दी गई जिला मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रत्यायोजित की जाती है।, स्वास्थ्य विभाग की समस्त इकाईयों का समय-समय पर निरीक्षण कर प्रतिगाह प्रतिवेदन प्रस्तुत करना।

श्री अशोक कुमार सेन प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/ दण्डाधिकारी राहतगढ़
      नजूल अधिकारी उपखण्ड राहतगढ़, भू अर्जन अधिकारी, उपखण्ड राहतगढ़, सहायक अभिरक्षक निष्क्रांत संपत्ति, मध्यप्रदेश सीलिंग अधिनियम के अंतर्गत सक्षम अधिकारी, भाडा नियंत्रण अधिकारी।, ऋण निवारण अधिनियम के अंतर्गत पीठासीन अधिकारी, प्रेस एवं रजिस्ट्रेशन ऑफ न्यूज पेपर एक्ट के अंतर्गत घोषणाओं पर कार्यवाही करना।, म.प्र. पब्लिक ट्रस्ट अधिनियम 1961 की धारा 34(।) के अंतर्गत पंजीयक सार्वजनिक न्यास की शक्तिया प्रत्यायोजित की जाती है (न्यारा की संपत्ति की विक्रय की अनुमति छोड़कर), म.प्र. लोक परिसर वेदखली अधिनियम के तहत सक्षम अधिकारी , जनपद पंचायत राहतगढ़ के अंतर्गत विकास कार्यों का पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण, अन्य अधिनियम एवं नियमों के तहत उपखण्ड मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग, सहत कार्यों का संचालन, नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण संबंधी समस्त कार्य।, म०प्र० नगरीय क्षेत्रों में भूमिहीन व्यक्ति (पट्टावृति अधिकारों का प्रदान किया जाना)।, पुलिस एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत पुलिस द्वारा जप्तशुदा वाहनों, वस्तुओं के प्रस्तुत इश्तगासा के निराकरण हेतु पुलिस एक्ट की धारा 26 एवं 27 में दी गई जिला मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रत्यायोजित की जाती है।, स्वास्थ्य विभाग की समस्त इकाईयों का समय-समय पर निरीक्षण कर प्रतिगाह प्रतिवेदन प्रस्तुत करना।

श्री मनोज कुमार चौरसिया संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/दण्डाधिकारी खुरई
       नजूल अधिकारी उपखण्ड खुरई, भू अर्जन अधिकारी, उपखण्ड खुरई, सहायक अभिरक्षक निष्क्रांत संपत्ति, मध्यप्रदेश सीलिंग अधिनियम के अंतर्गत सक्षम अधिकारी, भाड़ा नियंत्रण अधिकारी।, ऋण निवारण अधिनियम के अंतर्गत पीठासीन अधिकारी, प्रेस एवं, रजिस्ट्रेशन ऑफ न्यूज पेपर एक्ट के अंतर्गत घोषणाओं पर कार्यवाही करना, म.प्र. पब्लिक ट्रस्ट अधिनियम 1951 की धारा 34 (।) के अंतर्गत पंजीयक सार्वजनिक न्यास की शक्तियां प्रत्यायोजित की जाती है (न्यास की संपत्ति की विक्रय की अनुमति छोड़कर)
       म.प्र. लोक परिसर बेदखली अधिनियम के अंतर्गत सक्षम अधिकारी, जनपद पंचायत खुरई के अंतर्गत विकास कार्यों का पर्यवेक्षण नियंत्रण।, अन्य अधिनियम एवं नियमों के तहत उपखण्ड मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग। , राहत कार्यों का संचालन, नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण संबंधी समस्त कार्य ।।, म0प्र0 नगरीय क्षेत्रों में भूमिहीन व्यक्ति (पट्टाधृति अधिकारों का प्रदान किया जाना)। , पुलिस एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत पुलिस द्वारा जप्तशुदा वाहनों, वस्तुओं के प्रस्तुत इश्तगासा के निराकरण हेतु पुलिस एक्ट की धारा 26 एवं 27 में दी गई जिला मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रत्यायोजित की जाती है।, स्वास्थ्य विभाग की समस्त इकाईयों का समय-समय पर निरीक्षण कर प्रतिमाह प्रतिवेदन प्रस्तुत करना। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य कार्य ।


श्री रोहित बम्होरे, डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/दण्डाधिकारी मालथौन
      नजूल अधिकारी उपखण्ड मालथौन, भू अर्जन अधिकारी, उपखण्ड मालथौन, सहायक अभिरक्षक निष्क्रांत संपत्ति, मध्यप्रदेश सीलिंग अधिनियम के अंतर्गत सक्षम अधिकारी, भाड़ा नियंत्रण अधिकारी, ऋण निवारण अधिनियम के अंतर्गत पीठासीन अधिकारी, प्रेस एवं रजिस्ट्रेशन ऑफ न्यूज पेपर एक्ट के अंतर्गत घोषणाओं पर कार्यवाही करना, म.प्र. पब्लिक ट्रस्ट अधिनियम 1951 की धारा 34 (।) के अंतर्गत पंजीयक सार्वजनिक न्यास की शक्तियां प्रत्यायोजित की जाती हैं (न्यास की संपत्ति की विक्रय की अनुमति छोड़कर), म.प्र. लोक परिसर बेदखली अधिनियम के अंतर्गत सक्षम अधिकारी, जनपद पंचायत मालथौन के अंतर्गत विकास कार्यों का पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण।, अन्य अधिनियम एवं नियमों के तहत उपखण्ड मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग।, राहत कार्यों का संचालन, नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण संबंधी समस्त कार्य ।, .म०प्र० नगरीय क्षेत्रों में भूमिहीन व्यक्ति (पति अधिकारों का प्रदान किया जाना)।, पुलिस एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत पुलिस द्वारा जा वाहनों / वस्तुओं के प्रस्तुत इस्तगासा के निराकरण हेतु पुलिस एक्ट की धारा 20 एवं 27 में दी गई जिला मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रत्यायोजित की जाती है।, स्वास्थ्य विभाग की समस्त इकाईयों का समय-समय पर निरीक्षण कर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा समय समय पर सीधे गये अन्य प्रतिमाह प्रतिवेदन प्रस्तुत करना।


श्री गोविंद कुमार दुबे संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/दण्डाधिकारी रहली
      नजूल अधिकारी उपखण्ड रह्ली, भू अर्जन अधिकारी, उपखण्ड रह्ली, सहायक अभिरक्षक निष्कांत संपत्ति, मध्यप्रदेश सीलिंग अधिनियम के अंतर्गत सक्षम अधिकारी, भाडा नियंत्रण अधिकारी।, ऋण निवारण अधिनियम के अंतर्गत पीठासीन अधिकारी, प्रेस एवं रजिस्ट्रेशन ऑफ न्यूज पेपर एक्ट के अंतर्गत घोषणाओं पर कार्यवाही करना, म.प्र. पब्लिक ट्रस्ट अधिनियम 1951 की धारा 34 (।) के अंतर्गत पंजीयक सार्वजनिक न्यास की शक्तियां प्रत्यायोजित की जाती है (न्यास की संपत्ति की विक्रय की अनुमति छोडकर), म.प्र. लोक परिसर बेदखली अधिनियम के अंतर्गत सक्षम अधिकारी, जनपद पंचायत रहली के अंतर्गत विकास कार्यों का पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण, अन्य अधिनियम एवं नियमों के तहत उपखण्ड मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग, राहत कार्यों का संचालन, नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण संबंधी समस्त कार्य, म0प्र0 नगरीय क्षेत्रों में भूमिहीन व्यक्ति (पट्टाधृति अधिकारों का प्रदान किया जाना), पुलिस एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत पुलिस द्वारा जप्तशुदा वाहनों / वस्तुओं के प्रस्तुत इश्तगासा के निराकरण हेतु पुलिस एक्ट की धारा 26 एवं 27 में दी गई जिला मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रत्यायोजित की जाती है।, स्वास्थ्य विभाग की समस्त इकाईयों का समय-समय पर निरीक्षण कर प्रतिगाह प्रतिवेदन प्रस्तुत करना। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा समय-समय पर सौंधे गये अन्य कार्य ।


श्री प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय राजस्व/दण्डाधिकारी देवरी/केसली
      नजूल अधिकारी उपखंड देवरी केसली, भू अर्जन अधिकारी, उपखण्ड देवरी/केसली।, सहायक अभिरक्षक निष्कान संपत्ति ।, मध्यप्रदेश सीलिंग अधिनियम के अंतर्गत सक्षम अधिकारी
भाडा नियंत्रण अधिकारी।, ऋण निवारण अधिनियम के अंतर्गत पीठासीन अधिकारी ।, प्रेस एवं रजिस्ट्रेशन ऑफ पर एक अंग भाषाओं कार्यवाही करना।
      म.प्र. पब्लिक ट्रस्ट अधिनियम 1951 की धारा 34/।) के अंतर्गत पंजीयक सार्वजनिक न्यास की शक्तिया प्रत्यायोजित की जाती है (न्यास की संपति की विक्रय की अनुमति छोड़कर) म.प्र. लोक परिसर बेदखली अधिनियम के अंतर्गत सक्षम अधिकारी, जनपद पंचायत देवरी एवं केसली के अंतर्गत विकास कार्यों का पर्यवेक्षण एव नियंत्रण।, अन्य अधिनियम एवं नियमों के तहत उपखण्ड मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग।, राहत कार्यों का संचालन, नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण संबंधी समस्त कार्य 13. म0प्र0 नगरीय क्षेत्रों में भूमिहीन व्यक्ति (पट्टावृत्ति अधिकारों का प्रदान किया जाना)।, पुलिस एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत पुलिस द्वारा जप्तशुदा वाहनों वस्तुओं के प्रस्तुत इश्तगासा के निराकरण हेतु पुलिस एक्ट की धारा 26 एवं 27 में दी गई जिला मजिस्ट्रेट की शक्तिया प्रत्यायोजित की जाती है।, स्वास्थ्य विभाग की समस्त इकाईयों का समय-समय पर निरीक्षण प्रतिमाह प्रतिवेदन प्रस्तुत करना।

श्री प्रकाश नायक संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व/दण्डाधिकारी बंडा
        नजूल अधिकारी उपखण्ड बण्डा, भू अर्जन अधिकारी, उपखण्ड बण्डा, सहायक अभिरक्षक निष्क्रांत संपत्ति, मध्यप्रदेश सीलिंग अधिनियम के अंतर्गत सक्षम अधिकारी, माडा नियंत्रण अधिकारी।, ऋण निवारण अधिनियम के अंतर्गत पीठासीन अधिकारी, प्रेस एवं रजिस्ट्रेशन ऑफ न्यूज पेपर एक्ट के अंतर्गत घोषणाओं पर कार्यवाही करना, म.प्र. पब्लिक ट्रस्ट अधिनियम 1951 की धारा 34 (।) के अंतर्गत पंजीयक सार्वजनिक न्यास की शक्तियां प्रत्यायोजित की जाती है (न्यास की संपत्ति की विक्रय की अनुमति छोड़कर), म.प्र. लोक परिसर बेदखली अधिनियम के अंतर्गत सक्षम अधिकारी, जनपद पंचायत चण्डा एवं शाहगढ़ के अंतर्गत विकास कार्यों का पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण ।, राहत कार्यों का संचालन, नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण संबंधी समस्त कार्य। 13. ग0प्र0 नगरीय क्षेत्रों में भूमिहीन व्यक्ति (पट्टाधृति अधिकारों का प्रदान किया जाना)। , पुलिस एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत पुलिस द्वारा जलशुदा वाहनों / वस्तुओं के प्रस्तुत इश्तमासा के निराकरण हेतु पुलिस एक्ट की धारा 26 एवं 27 में दी गई जिला मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रत्यायोजित की जाती है। , स्वास्थ्य विभागी की समस्त इकाईयों का समय-समय पर निरीक्षण कर प्रतिमाह प्रतिवेदन प्रस्तुत करना।
                                                    
Share:

पाली क्लीनिक में अव्यवस्थाएं, विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निरीक्षण,एक लापरवाह कर्मचारी का ट्रांसफर

पाली क्लीनिक में  अव्यवस्थाएं, विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निरीक्षण,एक लापरवाह कर्मचारी का ट्रांसफर

सागर, 11 अपै्रल 2023
: विधायक शैलेंद्र जैन ने चमेली चौक पॉलीक्लिनिक का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में विधायक श्री शैलेंद्र जैन के प्रयासों से इस पॉलीक्लिनिक का उन्नयन 10 बिस्तर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में लगभग 1 करोड़ 31 लाख रुपए की लागत से किया गया था। इसमें व्याप्त अनियमितताओं की शिकायत के आधार पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन सी.एम.एच.आ.े डॉ. ममता तिमोरी एवं बीएमसी के अधीक्षक डा एस.के. पिप्पल के साथ निरीक्षण करने पहुंचे।
      विधायक श्री जैन ने अस्पताल में पूर्व से पदस्थ सभी 27 लोगों के स्टाफ से व्यक्तिगत चर्चा की और उन्हें चेतावनी देते हुए कार्य को गंभीरता से तथा लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चमेली चौक पॉलीक्लिनिक शहर के मध्य में स्थित एक अति महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र है। इसके लिए मैंने वर्ष 2017 के बजट सत्र में 10 बिस्तरीय अस्पताल स्वीकृत कराया था, जिसके लिए 1 करोड़ 31 लाख की लागत से भवन तैयार किया जा चुका है परंतु स्टाफ की लापरवाही और कार्य करने की इच्छा शक्ति के अभाव में यह अस्पताल बदहाल अवस्था में है यदि इस व्यवस्था में सुधार नहीं किया जाएगा तो दोषी व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा, इस दौरान उन्होंने एक लापरवाह कर्मचारी को अन्यत्र स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में मिली कमियां
     निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई गई  उसमे अस्पताल में प्रसव प्रक्रिया बाधित चल रही थी। उसे अविलंब प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 7 दिन के अंदर हम नॉर्मल डिलीवरी यहां शुरू करेंगे जिसको हम धीरे धीरे 24 घंटे संचालित करेंगे,उसके अलावा ओपीडी नई बिल्डिंग में चल रही थी.। उसे पूर्व की तरह पुरानी बिल्डिंग में चालू करने और नई बिल्डिंग में स्त्री रोग विभाग की ओपीडी एवं प्रसव सुविधा प्रारंभ करने के निर्देश दिए,  उन्होंने बताया कि  यह सागर की काफी प्राचीन अस्पताल है जो शहर के लगभग 12 वार्डों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराता है। इसके अलावा अस्पताल के पुराने भवन को उसका पुराना स्वरूप यथावत रखते हुए  स्मार्ट सिटी के माध्यम से दुरुस्त किया जा रहा है और उसके जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

                                    

Share:

Shatabdi Express शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रुकेगी बीना जंक्शन पर, सागर वासियों की थी लंबे समय से मांग▪️कल 12 अप्रैल से रुकेगी शताब्दी ट्रेन

Shatabdi Express शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रुकेगी बीना जंक्शन पर, सागर वासियों की थी लंबे समय से मांग
▪️कल 12 अप्रैल से रुकेगी शताब्दी ट्रेन

तीनबत्ती न्यूज
सागर,11 अप्रैल ,2023 : सागर के लिए भी सौगात शताब्दी एक्सप्रेस  ट्रेन Shatabdi Express Train
को लेकर मिली है। इसका स्तापेज बीना BINA जंक्शन पर होगा। लंबे समय से इसकी मांग थी।   जिले के लोगों की लंबे समय से की जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की मांग आखिरकार पूरी हो गई। 12 अप्रैल से बीना रेलवे स्टेशन पर इसका स्टॉपेज शुरू होने जा रहा है। रेलवे ने वर्तमान में अभी शताब्दी एक्सप्रेस का 6 माह का अस्थायी स्टॉपेज दिया है। 


लोग शताब्दी एक्सप्रेस में कर सकेंगे यात्रा
रेलवे एटीएम दीपक गुप्ता ने इस संबंध सीनियर डीओएम, जबलपुर, भोपाल और कोटा के लिए पत्र जारी किया है। सालों से चली आ रही बीना और जिले के लोगों की मांग को रेलवे ने पूरा करते हुए 12 अप्रैल से शताब्दी एक्सप्रेस को चलाने का निर्णय है, जिसका निश्चित
 जिसका निश्चित रूप से लोगों के लिए फायदा मिलेगा।


यह है समय सारणी


रेलवे ने इस संबंध में समय सारणी भी जारी की है। इसके अनुसार 12002 नई दिल्ली - रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस दोपहर 12.40 बजे जंक्शन पहुंचेगी, जो दो मिनट रुककर 12.42 बजे रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना होगी। 12001 रानीकमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस रानी कमलापति से चलकर शाम 5 बजे जंक्शन पहुंचेगी, जो दो मिनट रुकते हुए शाम 5 बजकर 2 मिनट पर नई दिल्ली की ओर रवाना होगी।

लंबे समय से थी मांग

बुंदेलखंड अंचल में रेल सुविधाएं बढ़ाने को लेकर समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर, सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक महेश राय  ,रेल सेवा सुधार समिति के रवि सोनी  आदि लोग लगातार प्रयास करते रहे है। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: सेल्फी ने ली जान, पांच दिन बाद मिला शव▪️राजघाट बांध में डूबे युवक का शव पांचवे दिन रेस्क्यू टीम को मिला।


Sagar: सेल्फी ने ली जान, पांच दिन बाद मिला  शव

▪️राजघाट बांध में डूबे युवक का शव पांचवे दिन रेस्क्यू टीम को मिला।


             मृतक आशीष

तीनबत्ती न्यूज
सागर,11 अप्रैल ,2023। सागर के राजघाट बांध में डूबे युवक का शव एसडीईआरएफ टीम को रेस्क्यू के दौरान पांचवें दिन मंगलवार सुबह मिल गया है ।जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बता दें कि शुक्रवार को बिलहरा निवासी आशीष व अंशुल और मकरोनिया निवासी विनीत व भानु चारों दोस्त राजघाट बांध घूमने गए थे इसी दौरान वह नाव में सवार होकर के गहरे पानी में चले गए और सेल्फी लेते वक्त नाव अन बैलेंस होकर पलट गई ।


इनमें से 3 युवाओं को स्थानीय लोगों ने बचा लिया था । वही बिलहरा निवासी आशीष लापता था 4 दिन से लगातार एसडीईआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही थी वही पांचवे दिन सुबह आशीष का शव मिला।बिलहरा चौकी पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और वैधानिक कार्यवाही की है!


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल 12 अप्रैल को बंडा के ग्राम रूरावन में समरसता भोज में शामिल होंगे

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद  पटेल 12 अप्रैल को बंडा के ग्राम रूरावन में समरसता भोज में शामिल होंगे


सागर 10 अप्रैल 2023
: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल 12 अप्रैल को सागर जिले के बंडा विकासखड के ग्राम रूरावन में समरसता भोज में शामिल होंगे। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री पटेल 12 अप्रैल को कार द्वारा प्रातः 9.30 बजे गौ अभ्यारण जरारूधाम मगरोन जिला दमोह से ग्राम रूरावन विकासखंड बंडा के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री पटेल प्रातः 10.45 बजे ग्राम रूरावन पहुंचेगे, जहां वे समरसता भोज में शामिल होंगे। श्री पटेल दोपहर 2 बजे ग्राम रूरावन से प्रस्थान कर दोपहर 2.15 बजे ग्राम सोरई पहुंचेगे। यहां वे वेयर हाउस का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 2.30 बजे ग्राम सोरई विकासखंड बंडा से जिला विदिशा के लिए प्रस्थान करेंगे।
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive