वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए एल्डर लाइन नम्बर 14567

वरिष्ठ नागरिकों की मदद के  लिए एल्डर लाइन नम्बर 14567




सागर, 10 अप्रैल 2023
:  वरिष्ठजन के साथ शारीरिक या भावनात्मक रूप से दुर्व्यवहार किया जा रहा है, तो वह एल्डरलाइन नंबर 14567 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार तथा सामाजिक न्याय और निशक्तजन कल्याण विभाग के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं एवं मार्गदर्शन हेतु सहायता के लिए हेल्पेज इंडिया द्वारा हेल्पलाइन टोल-फ्री नम्बर जारी किया गया है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्थापित एक योजना है, जो मप्र के सभी जिलों में संचालित है। यह हेल्पलाइन सप्ताह के सातों दिन सुबह 08 बजे से रात 08 बजे तक कार्य करती है। एल्डर लाइन के अतंर्गत सेवाओं के एक भाव के रूप में मुफ्त कानूनी मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है तथा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और रख-रखाव के अधिनियम 2007 के बारें में और पेंशन योजनाओं के बारें में जानकारी प्रदाय की जाती है।

 यदि किसी वरिष्ठजन के साथ शारीरिक या भावनात्मक रूप से दुर्व्यवहार किया जा रहा है, तो वह इस हेल्पलाइन नंबर पर रिपोर्ट कर सकतें है। कोई भी वरिष्ठजन अकेला हो या भावनात्मक रूप से कमजोर महसूस कर रहा हों, वे फोन करके बात कर सकतें है। हेल्पलाइन के माध्यम से भावनात्मक परामर्श प्रदान करने, परित्यक्त वृद्ध लोगों को अस्थाई आश्रय प्रदान करनें, उन्हें फिर से उनके परिवार के साथ मिलानें में मदद की जाती है। इसके अलावा वृद्धाश्रम, देखभाल करने वाली संस्थाओं, अस्पतालों आदि के बारें में भी जानकारी प्रदान की जाती है।                              
Share:

Sagar:स्वर्णकार नारी शक्ति मंच के निशुल्क कुकिंग क्लास प्रशिक्षण शिविर का समापन

 Sagar:स्वर्णकार नारी शक्ति मंच के निशुल्क कुकिंग क्लास प्रशिक्षण शिविर का समापन



सागर। स्वर्णकार नारी शक्ति मंच द्वारा
पाँच दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर और सोनी कुकिंग क्वीन प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। । प्रशिक्षण शिविर राधा रमण मंदिर सोनी धर्मशाला सिलाकारी फर्श  सागर  पर आयोजित हुआ।  जिसमे सोनी समाज की महिलाए बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया और  कुकिंग का प्रशिक्षण लिया।  अंतिम दिन कुकिंग क्वीन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे विजेताओं कोपुरस्कार प्रदान किए गए। 


 इसकी प्रशिक्षका श्रीमती रॉली सोनी ने बताया कि  शिविर में निःशुल्क प्रशिक्षण  दिया गया । जिसमे सोनी समाज की महिलाओ और लड़कियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। आगे भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे। 


ये रहे निर्णायक मंडल में

कुकिंग क्वीन प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में संजय सोनी,पप्पू अम्बा, तरुण सराफ, राम जी सोनी, अभिषेक सोनी, सुम्मी सोनी रहे। इस मौके पर  रैना सोनी, जया सोनी, आरती सोनी विजेता बनी और कुकिंग क्वीन का खिताब जीता। 

इसमें  स्वर्णकार नारी शक्ति मंच की अलका आर्य  वर्षा सोनी, मधु सोनी ,. रक्षा सोनी ,अलका सोनी , डाली सोनी , आस्था अम्बा, नैन्सी आदि कार्यक्रम को सफल बनाया। 
Share:

Sagar: कुएँ में डूबने से दो नाबालिग बच्चों की हुई मौत


सागर,9 अप्रैल,2023 : -सागर जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र से एक बड़ा हादसा सामने आया है जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बांसा गांव के रहने वाले शिवांश कुर्मी उम्र 10 साल, व कृष्णा चौरसिया उम्र 11 वर्ष दोनों गांव के पास में ही खेत पर खेलने गए थे खेलते -खेलते ही खेत में बने कुएं में नहाने चले गए इसी दौरान दोनों कुएं में डूब गए। जब दोनों बच्चे बहुत देर तक नहीं दिखे तो परिजनों ने आसपास इनकी खोजबीन की इसी दौरान कुएँ के बाहर बच्चों के कपड़े दिखें तो परिजनों को शक हुआ और कुएँ में देखा तो दोनों बच्चों का शव मिला। जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है हादसे से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है
जै

सीनगर थाना प्रभारी शिवम दुबे ने बताया कि मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पुलिस पहुंची प्रथम दक्षता कुएं में डूबने से बच्चों की मौत हुई है मामले पर पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है!


Share:

सागर के पिछड़ेपन के लिए बीजेपी विधायक जवाबदार : रमाकांत यादव, कांग्रेस नेता

सागर के पिछड़ेपन के लिए बीजेपी विधायक  जवाबदार : रमाकांत यादव, कांग्रेस नेता


सागर,9 अप्रैल, 2023  भय भूख भ्रष्टाचार और भ्रांतियां फैलाने वाली बीजेपी सरकार का सच आम जनता के सामने लाने की दिशा में आ ज पूछता है सागर  कार्यक्रम का 11वां चरण सागर के प्रथम विधायक एस एम सफी सेठ के निवास के मुख्य द्वार तथा केशव गंज वार्ड के पार्षद मोहम्मद सकूर अंसारी के निवास के निकट मछरयाई में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा दिखावटी सनातन हिंदू धर्म की पार्टी है यदि यह सच्ची हिंदू धर्म की सेवक होती तो सागर में साल भर होने वाले समस्त धर्म कार्यक्रम के धर्मस्थल चकराघाट का विनाश नहीं करती।
उन्होंने कहा कि अब भाजपा के रहते धर्म खतरे में है संविधान खतरे में है किसान और बेरोजगार युवा जवान खतरे में है। समय रहते हम सबको मिलकर इन सब को बचाना होगा नहीं तो आने वाली कोमो को हमसब जवाब नहीं दे पाएंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूछता है सागर कार्यक्रम के आयोजक कांग्रेस कमेटी के महासचिव रमाकांत यादव ने कहा कि शैलेन्द्र जैन विगत 15 सालों से विधायक हैं वह बताएं कि एक सड़क कितनी बार बनाने के पश्चात पक्की और पुख्ता सड़क होगी । उन्होंने कहा गरीबों का शिक्षालय सरकारी स्कूलों को भाजपा सरकार बंद कर रही है जबकि आमजनता की शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा की जवाबदारी सरकार की है आज आम जनता सुरक्षित नहीं है भारतीय जनता पार्टी और संघ की स्थापना प्रजातंत्र को समाप्त करने के लिए की गई है । आम जनता का वोट डालने का अधिकार जब समाप्त हो जाएगा तो उसकी स्थिति गुलामों से बदतर हो जाएगी आगामी दोनों चुनाव लोकतंत्र को बचाने के अंतिम चुनाव है।
जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई ने कहा कि सुबह पगड़ी बांधकर निकलने वाले विधायक रात में पगड़ी खोलते कि नहीं पता नहीं इसी तरह विकास कहां हो रहा है उन्हें पता ही नहीं । हेलीकॉप्टर से गेति लेकर उतरने वाले शिवराज जेब में नारियल लेकर चलते हैं कि कब उद्घाटन करना पड़े ऐसी भाजपा की करनी है कथनी में भारी अंतर है।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम कुमार पचौरी ने कहा कि सागर स्मार्ट सिटी के लिए आया 1200करोड़ रुपया कहां खर्च हो गया उसके बाद आया 300 करोड से क्या हुआ और सागर में लगातार 30-35 वर्षों से विधायक सांसद महापौर एवं मंत्रियों को मिलने वाली निधियों से आखिर कौन सा विकास हुआ यदि हुआ है तो अब भी सागर पिछड़ा क्यों है।

भोपाल के प्रभारीऔर  कांग्रेस नेता सुरेंद्र चौबे ने कहा कि दिन भर पंगतो पार्टियों जुलूसों में घूमने वाले विधायक ने कौनसा विकास किया हर मोहल्ले हर वार्ड की जनता यदि उनसे लगातार पूछती रहती तो सागर की ये दुर्दशा नहीं होती।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेंद्र रोहण ने कहा कि विकास देखिए 4 माह से बनने वाली पुलिया से प्रतिदिन हजारों वाहन ट्रैफिक में फस रही है। भाजपा कांग्रेस को बदनाम करती है कमलनाथ जी ने हर पंचायत में सैकड़ों किसानों का कर्ज माफ किया है।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विश्वनाथ चौबे ने कहा कि पेयजल की समस्या हमारे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हल तो कर दी थी परंतु सागर के  5 महापौर ने अब तक प्रतिदिन पेय जल सप्लाई आरंभ नहीं की।कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिशी ने कहा कि हम विधायक के वार्ड केशवगंज में हैं और केशनगंज का विकास यहां की जनता से किसी से नहीं छुपा है।
महिला सेवादल की अध्यक्षा रजिया खान ने कहा कि कब हमारी जनता को महंगाई के "म" से छुटकारा मिलेगा पुलिस को 1 दिन की छुट्टी कब मिलेगी ।लाडली बहना को ₹1000 और लाडले जीजा से सिलेंडर के 1200 सो रुपए क्यों वसूले जा रहे हैं। कार्यक्रम को प्रदीप पांडे एड. रितेश रोहित विष्णु देवलिया राहुल रजक योगराज कोरी दामोदर कोरी आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण सोनाकिया रवि सोनी ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम का आभार केशवगंज वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चमन अंसारी ने किया।

ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में रवि यादव प्रदीप गुप्ता रामगोपाल खटीक आर आर पाराशर सुल्तान कुरेशी लीलाधर सूर्यवंशी गोपाल खटीक प्रदीप सेठ बिल्ली रजक राजेश कोरी ओंकार साहू  नीलू दीवान जावेद भाई सेठ मुकेश खटीक शिवनारायण सोनी नरेश संनकत वीना दुबे अब्दुल अजीज अंसारी बृजमोहन रजक दुर्गा प्रसाद मोदी जुनेद अंसारी  घनश्याम परिहार कोमल आनंद शैलेश अकेला आबिद भाई अभिषेक पाठक मुरलीधर अहिरवार प्रशांत सोनी नीलेश अहिरवार नरेंद्र मुकदम जगदीश अहिरवार महेश अहिरवार राज मंडल दुर्गा प्रसाद पटेल मोहम्मद हामिद मीराबाई  कुसुम बाई पार्वती बाई आरती बाई जानकीबाई अनीता रेखा लीलाबाई कमलाबाई केशरबाई कुसुम रानी त्रिवेणी देवी सरोज रानी काशी बाई सविता बाई प्यारी बाई कुसुमरानी सिया रानी जी मीरा प्रीतम यशवंत पाठक मुकेश टेलर बहादुर शाह जावेद अंसारी महेश ताम्रकार गिरधारी सोनी राजेश कांचरकोना  आदि सभी उपस्थित थे।
Share:

Sagar: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: अभी तक दो लाख आवेदन दाखिल

Sagar: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: अभी तक दो लाख आवेदन दाखिल 


सागर 09 अप्रैल 2023
        मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत  जिले के नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों में विभिन्न स्थल पर केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर लाड़ली बहना योजना के आवेदन दाखिल किए जाने की प्रक्रिया क्रियान्वित है। अब तक सागर जिले में कुल 2 लाख 11 हजार 707 आवेदकों ने आवेदन दाखिल किए हैं।
 जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक नगरीय निकाय में  73061 एवं ग्रामीण क्षेत्र में  1 लाख 38 हजार 646 लाड़ली बहनों द्वारा आवेदन किए गए। उन्होंने बताया कि नगरी क्षेत्र में नगर निगम सागर में सर्वाधिक 17075 एवं खुरई नगर पालिका में 6399 लाडली बहनों द्वारा आवेदन किए गए ,जबकि ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक बंडा जनपद पंचायत में 17068 रहली में 16414 सागर में 14377 एवं देवरी में 13256 लाडली बहनों के आवेदन जमा किए गए हैं उन्होंने बताया कि इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रों एवं जनपद पंचायतों में लाडली बहनों द्वारा आवेदन किए गए हैं। श्री त्रिपाठी ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के कुशल मार्गदर्शन से समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगरीय निकायों के समस्त अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
 श्री त्रिपाठी ने बताया कि यह कार्य लगातार 30 अप्रैल तक जारी रहेगा जिसमें सागर की समस्त पात्र लाडली बहनों की आवेदन लिए जाएंगे।
Share:

सीएम शिवराज सिंह द्वारा कमलनाथ के बारे में अशोभनीय भाषा का प्रयोग: कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकालकर जताया विरोध

सीएम शिवराज सिंह द्वारा  कमलनाथ  के बारे में अशोभनीय भाषा का प्रयोग: कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकालकर जताया  विरोध


सागर, 9 अप्रैल 2023: मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के बारे में अभद्र व अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने से गुस्साए कांग्रेसियों ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में स्थानीय भगवान गंज चौराहे स्थित संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा से विशाल मशाल जुलूस प्रारंभ हुआ जो कबूला पुल,झांसी बस स्टैंड, कजलीवन मैदान से होता हुआ सदर शास्त्री चौक स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा के समक्ष समाप्त हुआ।

 मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में कांग्रेस जन हाथों में मशालें और तिरंगे झंडे लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। मशाल जुलूस को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह द्वारा कांग्रेस पार्टी के सम्मानीय, वरिष्ठ नेता, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के प्रति अभद्र व अशोभनीय भाषा का उपयोग कर अपनी कुंठित मानसिकता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 18 सालों से भाजपा की सरकार है और भाजपा सरकार में बेहताशा महंगाई, बेरोजगारी से जनता त्रस्त है। प्रदेश में अन्याय,अत्याचार,उत्पीड़न की लगातार घटित हो रही घटनाओं से प्रदेश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए मुख्यमंत्री और भाजपा के लोग इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। जिसकी कांग्रेस पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है। मशाल जुलूस का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामकुमार पचौरी ने किया आभार युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान माना।

मशाल जुलूस को वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना चौबे, राकेश राय,सुरेन्द्र चौबे,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,विजय साहू,रमाकान्त यादव, शरद राजा सेन, देवेंद्र कुर्मी,फिरदोष कुरेशी, राजा बुंदेला आदि ने संबोधित किया। मशाल जुलूस में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह चावला, चक्रेश सिंघई,प्रदीप गुप्ता पप्पू,देवेन्द्र तोमर,अमित दुबे, जितेंद्र रोहण,राजेश उपाध्याय,राहुल चौबे,हेमराज रजक,सुनील बाबा,रितेश रोहित,रजिया खान,रामकुमार अहिरवार,ऋषभ जैन, ओंकार साहू,लीलाधर सूर्यवंशी,गोपाल खटीक,सुरेंद्र करोसिया,आई एम खान, विश्वनाथ चौबे, हर्षित तिवारी,नाथूराम चौधरी,धर्मेंद्र चौधरी,एडवोकेट वीरेंद्र चौधरी, सागर साहू,सलमान खान,जयराम लड़िया, मुकेश सूर्यवंशी, अजय घोषी, लल्ला यादव,अभिषेक पाठक,गट्टू शुक्ला, गोपाल तिवारी,सुधीर तिवारी,मनोज पवार, बिल्ली रजक,बासु सेन राहुल रजक, चंद्रभान,वीरू चौधरी ,धीरज बाल्मीकि आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।

Share:

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह 10 अप्रैल से विदिशा, सागर व दमोह जिले के पांच दिवसीय दौरे पर: कार्यकर्ताओं से करेंगे सीधा संवाद

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह  10 अप्रैल से विदिशा, सागर व दमोह जिले के पांच दिवसीय दौरे पर:  कार्यकर्ताओं से करेंगे सीधा संवाद

तीनबत्ती न्यूज

भोपाल, 09 अप्रैल 202। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस संगठन को मजबूती प्रदान करने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर मध्यप्रदेश की विधानसभाओं के लगातार दौरे कर रहे हैं। इसी क्रम में वे 10 अप्रैल से विदिशा, सागर व दमोह जिले में पांच दिवसीय सघन दौरे पर रहेंगे। वे 10 अप्रैल को विदिशा जिले के शमशाबाद और कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में जिला कांग्रेस कमेटी विदिशा द्वारा आयोजित कार्यकर्ता बैठक में शामिल होंगे।

सागर में 11 अप्रैल को

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, 11 अप्रैल को सागर जिले की बीना व खुरई विधानसभा, 12 अप्रैल को सुरखी व सागर विधानसभा, 13 अप्रैल को नरयावली व रहली विधानसभा क्षेत्रों में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा विभिन्न स्तरों में आयोजित कांग्रेस संगठन की बैठकों में शामिल होंगे। 

14 अप्रैल को दमोह जिले में 

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 14 अप्रैल को दमोह जिले के हटा व पथरिया विधानसभा क्षेत्रों में दमोह जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित कांग्रेस संगठन की बैठकों में शामिल होंगे। पूर्व सीएम इन 3 जिलों के 10 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के मंडल-सेक्टर अध्यक्षों और उन विधानसभाओं के समस्त कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद स्थापित करेंगे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

भोपाल के पागलों के बीच बागेश्वर बाबा....▪️ब्रजेश राजपूत ,ग्राउंड रिपोर्ट

भोपाल के पागलों के बीच बागेश्वर बाबा....
▪️ब्रजेश राजपूत ,ग्राउंड रिपोर्ट 


भोपाल के टीटी नगर के दशहरा ग्राउंड पर वैसे तो वो मंच मथुरा के कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की भागवत कथा का था जहां दो अप्रेल से कथा चल रही थी मगर शनिवार की शाम सामने बैठी भीड जिसमें अस्सी फीसदी महिलाएं ही थीं बेसब्री से कथा खत्म होने का इंतजार कर रहीं थीं क्यूंकि मालुम था कि कथा खत्म होते होते दूसरे कथावाचक बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री विदिशा से यहां आकर भोपाल के पागलों से मिलने वाले हैं। भागवत कथा के अंतिम दिन प्रसंग चल रहा था सुदामा कृष्ण के बहुचर्चित मिलन का। पत्नी सुशीला के ताने सुन सुदामा घर से चलते हैं मित्र कृष्ण से मिलने द्वारका की ओर मगर नदी पार करते ही ये क्या हुआ सायरन बजाते कथा पंडाल में एंट्री होती हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी की। बस फिर क्या था तुरंत फास्ट फारवर्ड हुयी कथा यादवों के संघर्ष में पहुंच कर कृष्ण को बहेलिये का तीर पैर में लगते ही अगले दस मिनिट में वाइंड अप हो जाती है। जिन भक्त अनुरागियों को कृष्ण सुदामा मिलन की प्रतीक्षा हो वो किताबों में पढ़ लीजियेगा अभी तो कथावाचक और आयोजक राहुल कोठारी को पंडाल में पधारे मुख्यमंत्री, मंत्री, बीजेपी संगठन के प्रमुख वीडी शर्मा और संघ के खास अतिथियों का सम्मान कार्यक्रम करना है। 


अब आरती की बेला आ गयी है कथावाचक देवकीनंदन जी और व्यास पीठ  की आरती होना है इंतजार हो रहा है खास अतिथि का जो थोडी देर बाद ही आ जाते हैं शर्माते सकुचाते मुस्कान बिखेरते धीरेंद्र शास्त्री जो इन दिनों कथा पंडाल दिव्य दरबार से लेकर टीवी स्क्रीन और स्टूडियो में चर्चा में बने हुये हैं। बस फिर क्या था जो महिलाएं अब तक मंच से दूर कथा सुन रहीं थीं वो बाधा दौड में लगे हर्डल्स की तरह बैरिकेड को पार करने लगीं। यदि उनको पुलिस वाले रोकें भी तो उनके कंधों का ही सहारा लेकर ही वो फांदने लगी लोहे के बेरिकेड और भाग चली मंच की ओर सबके हाथ में मोबाइल कहीं वो सामने मंच की फोटो खींच रहीं थी तो कुछ कहीं दूर बैठे अपने पति परिजन को लाइव दिखा रहीं थीं इन दो कथावाचकों का मिलन। 

आरती खत्म होते ही दस मिनिट का ब्रेक उसके बाद मंच की व्यवस्था बदलती है। व्यास पीठ को समेट कर सोफे लगते हैं मंच पर कथा का बैकड्राप  बदलता है अब ये धार्मिक कथा का स्थान नहीं समर्थ सनातन सभा का मंच हो जाता है। सोफे के पीछे लगे फ्लेक्स पर यदा यदा ही धर्मस्य का श्लोक उस पर भारत माता की भगवा झंडे वाली तस्वीर और दोनों कथावाचकों की तस्वीरें है। कथावाचकों के सोफे की एक तरफ प्रदेश बीजेपी प्रमुख और संघ के नेता विराजमान हैं। तो दूसरी तरफ भोपाल के मंदिरों के संत महंत। वीडी शर्मा के संबोधन के बाद ये सनातन सभा शुरू होती है। यहां याद दिला दें कि प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव के दिनों में देवकीनंदन ठाकुर ने उज्जैन में सर्व समाज कल्याण पार्टी का ऐलान कर मध्यप्रदेश की सारी सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया था। वो पार्टी आज किस हाल में है यहां मुददा वो नहीं ये था कि अब ठाकुर जी के एक बाजु पूरी बीजेपी और संघ के नेता तो दूसरी बाजू हिदु राष्ट्र बनाओ आंदोलन के पोस्टर बाय धीरेद्र शास्त्री बैठे थे।

 देवकीनंदन शुरू हुये ये बताने कि क्या बीस साल बाद ऐसी कथा होगी, क्या आपकी मां बेटी सुरक्षित होगीं, क्या हिंदू बहुसंख्यक रहेंगे कि नहीं ये गारंटी कोई नहीं ले सकता इसलिये इन संभावित खतरों से बचने का एक ही आसान रास्ता है सब सनातनी हो जाओ और हिंदू राष्ट्र बनाओ। जाने क्यूं हरिशंकर परसाई के टार्च बेचने वाला याद आ गया। डर दिखाओ और टार्च बेचो। ठाकुर जी ने अब मुद्दे की बात की अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है मगर मेरी मथुरा काशी का उद्धार कब होगा इसलिये कृष्ण जन्मभूमि आंदोलन शुरू हो रहा है मेरे कन्हैया को आजाद करने आप मेरे साथ चलो। 



अब बारी धीरेंद्र शास्त्री की थी माइक छोड़ने से पहले उनको पहले ही उनके बडे भैया ने चेता दिया था कि भाई ऐसा बोलना कि लंबे समय तक बोलते रहो। ऐसा कुछ ना बोलना कि कोर्ट कचहरी की परेशानी हो। रामरक्षास्त्रोत यानिकी लोकाभिरामं रणरंगधीरं राजीव नेत्रं रघुवंश नाथम के जाप से शुरू हुये धीरेंद्र महाराज ने कैसे हो भोपाल के मेरे पागलों कहा तो पंडाल में तरंगें सी दौड गयीं। दोपहर से पंडाल में बैठी जनता रात के नौ बजे तक इसी क्षण का इंतजार तो कर रही थीं। फिर शुरू हो महाराज तो तुकबंदियां चुटकुले बुंदेलखंडी कहावतें और ठठरी बारने की बातें कर जनता को गुदगुदाते रहे। वक्ता को ना पकडो वक्तव्य को पकडो, वक्ता को पकडोंगे तो बिखर जाओंगे, वक्तव्य को पकड़ोगे तो निखर जाओगे। बातों बातों में सोशल मीडिया में छपने की चाहत के बीच अपनी बात भी कह गये धीरेद्र शास्त्री राम को छपाओ, खुद छिप जाओ और हिंदू राष्ट्र बनाओ। जो राम के नहीं वो किसी काम के नहीं, तुम मेरा साथ दो हम हिंदू राष्ट्र बनाऐंगे। हिंदू राष्ट्र की घुटटी के बीच बागेश्वर बाबा रामचरित मानस के प्रसंग सुनाते रहे।


 रावण की मूंछ और हनुमान की पूंछ में लड़ाई हुयी तो मूंछ जल गयी पूंछ बढ गयी। काम सिस्टम से हो रहा है पहले आये राम जी अब आयेंगे घनश्याम जी। पहले राम जी को बैठ जाने दो फिर श्याम जी बैठ जायेंगे। सामने बैठे लोग समझ रहे थे कि राम जन्मभूमि के बाद अब कृष्ण जन्मभूमि की बात हो रही है। हंसी ठिठोली के बीच अपनी बात कहे जा रहे थे बागेश्वर बाबा। भोपाल वालों हमारे भैया जी के कृष्ण जन्मभूमि आंदोलन से जुडो। भोपाल के लोग और इते को तलवा यानिकी तालाब खूब अच्छो है अब हमें जान दो। बस याद रखो एक माला हिंदू राष्ट्र के साथ कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति की भी फेरो। फिर क्या था भाषण खत्म होते होते फिल्म के सेट की तरह आयोजक ने तुरंत तिरंगा और भगवा झंडा मंच पर पहुँचा दिये। अब दोनों कथावाचक आरआरआर फिल्म के आखिरी सीन की तरह सामने चल रहे कैमरों की ओर देख कर तिरंगा और भगवा लहराने लगे। मैसेज लाउड एंड क्लियर था। इस साल और अगले साल होने वाले चुनावों तक ये कथावाचक जगह जगह ऐसे ही तिरंगा और भगवा लहरायेंगे। नफा नुकसान किसे होगा आप समझदार हैं। 
__________________
▪️ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज ,भोपाल

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive