कांग्रेस ने मुस्लिमों को न तालीम दी न तरक्की - मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️खुरई कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल हेतु एक करोड़ की स्वीकृति

कांग्रेस ने मुस्लिमों को न तालीम दी न तरक्की - मंत्री  भूपेंद्र सिंह

▪️खुरई कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल हेतु एक करोड़ की स्वीकृति

 
खुरई। 60 साल के राज में कांग्रेस ने मुस्लिम समाज को न तालीम दी, न घर दिया, न इलाज दिया। उनको झूठा डर दिखाकर कांग्रेस उनका वोट लेते रही। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की हर योजना में मुस्लिम तबके को बराबरी से फायदा मिल रहा है। मोदी जी का मुस्लिम समाज को संदेश है कि एक हाथ में कुरान रखें और दूसरे में कंप्यूटर तभी देश और समाज आगे बढ़ेगा। यह उद्गार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई के मुस्लिम आबादी बहुल वार्ड में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में व्यक्त किए।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल बनाने के लिए एक करोड़ की स्वीकृति दी। 60 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया और 15 लाख की लागत से बनी बीटी रोड का लोकार्पण किया। वार्ड में दो हाईमास्ट लाइटें एक हफ्ते में लगाने, दो दिन के भीतर पानी के लिए बोरवेल खोदे जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर खुरई के मुस्लिम समुदाय के लगभग 75 प्रमुख नागरिकों ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष भाजपा का गमछा पहना कर पार्टी की सदस्यता ली। इनमें से कई कांग्रेस के पूर्व पार्षद,पूर्व किसान कांग्रेस नगर अध्यक्ष, सब्जी मंडी अध्यक्ष, पूर्व जिला सचिव एनएसयूआई, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष युवक कांग्रेस, पूर्व अल्पसंख्यक प्रभारी जैसे पदाधिकारी रह चुके हैं। रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तुलादान करके मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का इस्तकबाल किया और भाजपा के प्रति अपनी वफादारी का वचन दिया। स्वागत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं ने हिस्सेदारी की।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने इस मौके पर कहा कि खुरई की मुस्लिम समाज देशभक्त और बड़े हृदय वाली समाज है। यहां कभी सामुदायिक वैमनस्य सामने नहीं आया। खुरई का मुस्लिम समुदाय शिवजी की शाही बारात, रामनवमीं और हनुमान जयंती की शोभायात्राओं के लिए स्वागत द्वार लगा कर हिस्सेदारी करते लगाते हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई में हो रहे विकास कार्यों का लाभ बिना भेदभाव के मुस्लिम तबके को भी मिला है यही कारण है कि मुस्लिम बहुल इलाकों के पोलिंग बूथों पर यहां भाजपा जीत रही है।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नारे ’सबका साथ सबका विकास’ को भाजपा सरकार ने मूलमंत्र मान कर योजनाएं बनाई और लागू की हैं। पीएम आवास, आयुष्मान योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान/निकाह योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी धर्म और जातियों को मिल रहा है। लाडली बहना योजना में मुस्लिम समाज की सभी बहनों को लाभ मिलेगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज हमारे देश में 80करोड़ की आबादी को मुफ्त अनाज मिल रहा है और सीमा पार पाकिस्तान में  आटे और रोटी के लिए भगदड़ों में कुचल कर महिलाओं और बच्चों की जानें जा रही हैं। आज पाकिस्तान की जनता भी कह रही है कि काश पाकिस्तान में भी एक नरेन्द्र मोदी जी होते।


मुस्लिम समाज के कई युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री के विकास कार्यो से प्रभावित होकर मुस्लिम समाज के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। सदस्यता लेने वालों में बल्लू राईन, सुलेमान राईन, कौसर अली, फारूक कुरैशी, बबलू जैकी, गुलाम रसूल, चुन्ना राईन, इरशाद राईन, असलम राईन, कपील खान, लालू राईन, कालू राईन, स्माईल राईन, नख्खू खान, रसीद कुरैशी, मंसून खान, असलम राईन, गोलू राईन, समीर राईन, राजा बूट हाउस, अनस राईन, कालू राईन शहीद कुरैशी फरीद मम्मा, फेजान राईन, समीर राईन, शारीक राईन, कादर, शारूख, इमाम खान, कमाल, तालिब, कैफ, शहबाज, जगदीश, गब्बर कुरैशी, जफर खान, नसीम राईन, नसीम, बसीर, बजीर राईन, वसीर राईन, नासिर राईन, वसीम राईन, शाकिर राईन, अफसर राईन, इस्लाम राईन, शान कुरैशी, बाबू सलाम, शकील अंकल, मुन्ना राईन, नस्सू मम्मा, अकरम राईन, मौसिम राईन, अनफ, भूरे राईन, अलताफ, रासिद, राजा, फरान, आकिव, फिरदौस राईन, गफूर चच्चा, नजीर चच्चा, छोटे राईन, इलवास राईन, ओमकार चंदेल, अनुज महाराज, काशीराम मिस्त्री, शाकिर राईन, अक्के अली, समीर, राजा, फरीद, युनिस खान, हासिर भाई, अकबर कुरैशी
हरी अहिरवार, दीपक अहिरवार, जयकुमार अहिरवार, काशीराम अहिरवार, राजा अहिरवार, नवीन अहिरवार, परसोत्तम अहिरवार, मनोज अहिरवार, लक्ष्मण अहिरवार, बिट्टू अहिरवार, जगदीश अहिरवार, बसंत अहिरवार, भगवान सिंह, निरंजन कुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा, बल्ली कुशवाहा महेन्द्र कुशवाहा शामिल हैं।
कार्यक्रम में पार्षद राशिद वेग, हाजी कय्युम, हाजी जीलानी, हाजी गफ्फार, राजु खान, मुबीन खान, डॉ. इम्तियाज, रहीम राईन, अजीज बाबा, अनवर अली, सरफराज खान, शकी चच्चा, गुलाम रसूल, चाँद कुरैशी, वकील राईन, कल्लू मासाब, शेख जीशात, इशरत अली, साजिद पठान, आसिफ राईन, बलराम यादव, नीटू अजमानी, रश्मि सोनी, कमलेश राय, रणधीर सिंह, सचिन असाटी , मनोज दुबे, देशराज यादव, जयकुमार मुल्ला, बाला प्रसाद, राजाराम साहू रफीक कुरैशी रफीक खान उपस्थित थें।


Share:

नेशनल डिजीटल लाइब्रेरी देश की शान : डा0 संजीव सराफ

नेशनल डिजीटल लाइब्रेरी देश की शान :  डा0 संजीव सराफ

सागर,10 अप्रैल ,2023 । नेशनल डिजीटल लाइब्रेरी का उपयोग कर कोई भी पाठक किसी भी विष्य से संबंधित पाठ्य साम्रगी को एक क्लिक पर प्राप्त कर सकता है। खास बात यह है कि यह पूर्ण रूप से निशुल्क मिलती है। यह लाइब्रेरी भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा सभी आयु वर्गो के पाठकों की अभिरूचि के आधार पर सूचना  उपलब्ध कराने की दिशा में बेहद ही लाभदायक सिद्ध हो रही है तथा इसमें आज की स्थिति में लगभग एक करोड़ पाठ्य साम्रगी उपलब्ध है। 
उक्त जानकारी शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय के स्मार्ट क्लास रूम में छात्राओं के लिए आयोजित  व्याख्यान में उप पुस्तकालय अधिकारी डा0 संजीव सराफ ने साझा करते हुए नेशनल डिजीटल लाइब्रेरी को देश की शान बताया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य एवं उच्च शिक्षा अतिरिक्त संचालक डा0 सुनील श्रीवास्तव ने भारत सरकार के इस अभिनव शैक्षणिक पोर्टल के उपयोग करने की सलाह दी। कार्यक्रम संयोजक पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के प्रमुख डा0 शैलेष आचार्य एवं लाइब्रेरियन डा0 गुलाब देवी ने नेशनल डिजीटल लाइब्रेरी से जुड़ने के लिए छात्राओं का पंजीयन कराया। संचालन प्रगति बिल्थरिया एवं आभार राखी खटीक ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डा0 नवीन गिडियन, डा0 नरेन्द्र सिंह ठाकुर का विशेष सहयोग रहा।
Share:

गौ हत्या निषेध कानून प्रभावी लागू हो: भगवती मानव कल्याण संगठन ने सौंपा ज्ञापन

गौ हत्या निषेध कानून  प्रभावी  लागू हो:  भगवती मानव कल्याण संगठन ने सौंपा ज्ञापन

सागर ,10 अप्रैल 2023.  गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सरकार के द्वारा देश के प्रत्येक जिले में गौअभ्यारण बनाने एवं गौ हत्या निषेध कानून को प्रभावी रूप से लागू किए जाने को लेकर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी एवं भगवती मानव कल्याण संगठन जिला सागर द्वारा विशाल रैली के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा रैली शहर के पीली कोठी से सिविल लाइन,कालीचरण चौराहे से होकर निकली गई जिसमें  क्षेत्रवासी संगठन एवं पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिला अध्यक्ष निरन सिंह लोधी द्वारा बताया गया कि गौ माता भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म का महत्वपूर्ण आधार है प्राचीन काल से ही भारतीय समाज में गौ माता का स्थान पूजनीय रहा है ऋषि-मुनियों साधु संतों के साथ ही आम जनमानस की भी गौ माता के प्रति अटूट श्रद्धा सदा से ही रही है।
संदर्भ में वर्तमान समाज की व्यवस्था इतनी विकृत हो चुकी है कि गौ माता को सड़कों व चौराहों पर ही छोड़ दिया जाता है उनके चढ़ने की भूमि धीरे-धीरे खत्म हो चुकी है जिससे वह भूख प्यास हुआ रोगों के कारण मर रही हैं एवं सरकारी गौशाला में अव्यवस्था एवं भ्रष्टाचार की वजह से विफल हो रहे हैं साथी गोवंश की प्रतिदिन हो रही हत्या सनातन धर्म के लोगों की भावनाओं को आहत कर रही है।

1. भारतीय भारतीय संविधान का अनुच्छेद 48 वर्षों के संरक्षण एवं उनकी हत्या को प्रतिबंधित करता है वर्तमान परिस्थिति में गौमाता को सुरक्षित व संरक्षित करने का एकमात्र उपाय गो अभ्यारण है जहां शेर चीतों एवं अन्य महत्वपूर्ण जीवों की तरह ही गायों को गायों के लिए भी देश के प्रत्येक जिले में एक एक प्राकृतिक स्थानों जंगलों का चयन कर कर उसकी सीमा रेखा तय करके उसे पूर्णतया सुरक्षित किया जाए जहां बेसहारा गायों को रखा जा सके इसके साथ ही इनकी देखरेख व उपचार आदि की व्यवस्था हेतु अलग से एक विभाग बनाया जाए जिससे रोजगार एक अवसर भी बढ़ेगा।
2. गौ अभ्यारण में विशेष नियमों के तहत दुधारू गायों को आम जनमानस को प्रदान करने एवं गाय दूध देना बंद कर दे कर दे तो उसे पुनः नजदीकी को अभ्यारण में छोड़ने का भी प्रावधान बनाया जाए जिससे आम जनमानस को भी इस पावन कार्य से जुड़ा जा सके
3. गौ हत्या निषेध कानून जो राज्यों की इच्छा पर निर्भर है उसे केंद्र सरकार के द्वारा देश स्तर पर प्रभावी रूप से लागू किया जाए ताकि गौ हत्या को पूर्णता बंद किया जा सके

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी एवं भगवती मानव कल्याण संगठन की उपरोक्त मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार कर देश के प्रत्येक जिलों में गौ अभ्यारण बनाए जाए एवं गौ हत्या निषेध कानून को प्रभावी रूप से लागू किया जाए।

Share:

वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए एल्डर लाइन नम्बर 14567

वरिष्ठ नागरिकों की मदद के  लिए एल्डर लाइन नम्बर 14567




सागर, 10 अप्रैल 2023
:  वरिष्ठजन के साथ शारीरिक या भावनात्मक रूप से दुर्व्यवहार किया जा रहा है, तो वह एल्डरलाइन नंबर 14567 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार तथा सामाजिक न्याय और निशक्तजन कल्याण विभाग के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं एवं मार्गदर्शन हेतु सहायता के लिए हेल्पेज इंडिया द्वारा हेल्पलाइन टोल-फ्री नम्बर जारी किया गया है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्थापित एक योजना है, जो मप्र के सभी जिलों में संचालित है। यह हेल्पलाइन सप्ताह के सातों दिन सुबह 08 बजे से रात 08 बजे तक कार्य करती है। एल्डर लाइन के अतंर्गत सेवाओं के एक भाव के रूप में मुफ्त कानूनी मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है तथा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और रख-रखाव के अधिनियम 2007 के बारें में और पेंशन योजनाओं के बारें में जानकारी प्रदाय की जाती है।

 यदि किसी वरिष्ठजन के साथ शारीरिक या भावनात्मक रूप से दुर्व्यवहार किया जा रहा है, तो वह इस हेल्पलाइन नंबर पर रिपोर्ट कर सकतें है। कोई भी वरिष्ठजन अकेला हो या भावनात्मक रूप से कमजोर महसूस कर रहा हों, वे फोन करके बात कर सकतें है। हेल्पलाइन के माध्यम से भावनात्मक परामर्श प्रदान करने, परित्यक्त वृद्ध लोगों को अस्थाई आश्रय प्रदान करनें, उन्हें फिर से उनके परिवार के साथ मिलानें में मदद की जाती है। इसके अलावा वृद्धाश्रम, देखभाल करने वाली संस्थाओं, अस्पतालों आदि के बारें में भी जानकारी प्रदान की जाती है।                              
Share:

Sagar:स्वर्णकार नारी शक्ति मंच के निशुल्क कुकिंग क्लास प्रशिक्षण शिविर का समापन

 Sagar:स्वर्णकार नारी शक्ति मंच के निशुल्क कुकिंग क्लास प्रशिक्षण शिविर का समापन



सागर। स्वर्णकार नारी शक्ति मंच द्वारा
पाँच दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर और सोनी कुकिंग क्वीन प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। । प्रशिक्षण शिविर राधा रमण मंदिर सोनी धर्मशाला सिलाकारी फर्श  सागर  पर आयोजित हुआ।  जिसमे सोनी समाज की महिलाए बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया और  कुकिंग का प्रशिक्षण लिया।  अंतिम दिन कुकिंग क्वीन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे विजेताओं कोपुरस्कार प्रदान किए गए। 


 इसकी प्रशिक्षका श्रीमती रॉली सोनी ने बताया कि  शिविर में निःशुल्क प्रशिक्षण  दिया गया । जिसमे सोनी समाज की महिलाओ और लड़कियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। आगे भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे। 


ये रहे निर्णायक मंडल में

कुकिंग क्वीन प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में संजय सोनी,पप्पू अम्बा, तरुण सराफ, राम जी सोनी, अभिषेक सोनी, सुम्मी सोनी रहे। इस मौके पर  रैना सोनी, जया सोनी, आरती सोनी विजेता बनी और कुकिंग क्वीन का खिताब जीता। 

इसमें  स्वर्णकार नारी शक्ति मंच की अलका आर्य  वर्षा सोनी, मधु सोनी ,. रक्षा सोनी ,अलका सोनी , डाली सोनी , आस्था अम्बा, नैन्सी आदि कार्यक्रम को सफल बनाया। 
Share:

Sagar: कुएँ में डूबने से दो नाबालिग बच्चों की हुई मौत


सागर,9 अप्रैल,2023 : -सागर जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र से एक बड़ा हादसा सामने आया है जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बांसा गांव के रहने वाले शिवांश कुर्मी उम्र 10 साल, व कृष्णा चौरसिया उम्र 11 वर्ष दोनों गांव के पास में ही खेत पर खेलने गए थे खेलते -खेलते ही खेत में बने कुएं में नहाने चले गए इसी दौरान दोनों कुएं में डूब गए। जब दोनों बच्चे बहुत देर तक नहीं दिखे तो परिजनों ने आसपास इनकी खोजबीन की इसी दौरान कुएँ के बाहर बच्चों के कपड़े दिखें तो परिजनों को शक हुआ और कुएँ में देखा तो दोनों बच्चों का शव मिला। जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है हादसे से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है
जै

सीनगर थाना प्रभारी शिवम दुबे ने बताया कि मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पुलिस पहुंची प्रथम दक्षता कुएं में डूबने से बच्चों की मौत हुई है मामले पर पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है!


Share:

सागर के पिछड़ेपन के लिए बीजेपी विधायक जवाबदार : रमाकांत यादव, कांग्रेस नेता

सागर के पिछड़ेपन के लिए बीजेपी विधायक  जवाबदार : रमाकांत यादव, कांग्रेस नेता


सागर,9 अप्रैल, 2023  भय भूख भ्रष्टाचार और भ्रांतियां फैलाने वाली बीजेपी सरकार का सच आम जनता के सामने लाने की दिशा में आ ज पूछता है सागर  कार्यक्रम का 11वां चरण सागर के प्रथम विधायक एस एम सफी सेठ के निवास के मुख्य द्वार तथा केशव गंज वार्ड के पार्षद मोहम्मद सकूर अंसारी के निवास के निकट मछरयाई में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा दिखावटी सनातन हिंदू धर्म की पार्टी है यदि यह सच्ची हिंदू धर्म की सेवक होती तो सागर में साल भर होने वाले समस्त धर्म कार्यक्रम के धर्मस्थल चकराघाट का विनाश नहीं करती।
उन्होंने कहा कि अब भाजपा के रहते धर्म खतरे में है संविधान खतरे में है किसान और बेरोजगार युवा जवान खतरे में है। समय रहते हम सबको मिलकर इन सब को बचाना होगा नहीं तो आने वाली कोमो को हमसब जवाब नहीं दे पाएंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूछता है सागर कार्यक्रम के आयोजक कांग्रेस कमेटी के महासचिव रमाकांत यादव ने कहा कि शैलेन्द्र जैन विगत 15 सालों से विधायक हैं वह बताएं कि एक सड़क कितनी बार बनाने के पश्चात पक्की और पुख्ता सड़क होगी । उन्होंने कहा गरीबों का शिक्षालय सरकारी स्कूलों को भाजपा सरकार बंद कर रही है जबकि आमजनता की शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा की जवाबदारी सरकार की है आज आम जनता सुरक्षित नहीं है भारतीय जनता पार्टी और संघ की स्थापना प्रजातंत्र को समाप्त करने के लिए की गई है । आम जनता का वोट डालने का अधिकार जब समाप्त हो जाएगा तो उसकी स्थिति गुलामों से बदतर हो जाएगी आगामी दोनों चुनाव लोकतंत्र को बचाने के अंतिम चुनाव है।
जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई ने कहा कि सुबह पगड़ी बांधकर निकलने वाले विधायक रात में पगड़ी खोलते कि नहीं पता नहीं इसी तरह विकास कहां हो रहा है उन्हें पता ही नहीं । हेलीकॉप्टर से गेति लेकर उतरने वाले शिवराज जेब में नारियल लेकर चलते हैं कि कब उद्घाटन करना पड़े ऐसी भाजपा की करनी है कथनी में भारी अंतर है।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम कुमार पचौरी ने कहा कि सागर स्मार्ट सिटी के लिए आया 1200करोड़ रुपया कहां खर्च हो गया उसके बाद आया 300 करोड से क्या हुआ और सागर में लगातार 30-35 वर्षों से विधायक सांसद महापौर एवं मंत्रियों को मिलने वाली निधियों से आखिर कौन सा विकास हुआ यदि हुआ है तो अब भी सागर पिछड़ा क्यों है।

भोपाल के प्रभारीऔर  कांग्रेस नेता सुरेंद्र चौबे ने कहा कि दिन भर पंगतो पार्टियों जुलूसों में घूमने वाले विधायक ने कौनसा विकास किया हर मोहल्ले हर वार्ड की जनता यदि उनसे लगातार पूछती रहती तो सागर की ये दुर्दशा नहीं होती।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेंद्र रोहण ने कहा कि विकास देखिए 4 माह से बनने वाली पुलिया से प्रतिदिन हजारों वाहन ट्रैफिक में फस रही है। भाजपा कांग्रेस को बदनाम करती है कमलनाथ जी ने हर पंचायत में सैकड़ों किसानों का कर्ज माफ किया है।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विश्वनाथ चौबे ने कहा कि पेयजल की समस्या हमारे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने हल तो कर दी थी परंतु सागर के  5 महापौर ने अब तक प्रतिदिन पेय जल सप्लाई आरंभ नहीं की।कांग्रेस प्रवक्ता आशीष ज्योतिशी ने कहा कि हम विधायक के वार्ड केशवगंज में हैं और केशनगंज का विकास यहां की जनता से किसी से नहीं छुपा है।
महिला सेवादल की अध्यक्षा रजिया खान ने कहा कि कब हमारी जनता को महंगाई के "म" से छुटकारा मिलेगा पुलिस को 1 दिन की छुट्टी कब मिलेगी ।लाडली बहना को ₹1000 और लाडले जीजा से सिलेंडर के 1200 सो रुपए क्यों वसूले जा रहे हैं। कार्यक्रम को प्रदीप पांडे एड. रितेश रोहित विष्णु देवलिया राहुल रजक योगराज कोरी दामोदर कोरी आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण सोनाकिया रवि सोनी ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम का आभार केशवगंज वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चमन अंसारी ने किया।

ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में रवि यादव प्रदीप गुप्ता रामगोपाल खटीक आर आर पाराशर सुल्तान कुरेशी लीलाधर सूर्यवंशी गोपाल खटीक प्रदीप सेठ बिल्ली रजक राजेश कोरी ओंकार साहू  नीलू दीवान जावेद भाई सेठ मुकेश खटीक शिवनारायण सोनी नरेश संनकत वीना दुबे अब्दुल अजीज अंसारी बृजमोहन रजक दुर्गा प्रसाद मोदी जुनेद अंसारी  घनश्याम परिहार कोमल आनंद शैलेश अकेला आबिद भाई अभिषेक पाठक मुरलीधर अहिरवार प्रशांत सोनी नीलेश अहिरवार नरेंद्र मुकदम जगदीश अहिरवार महेश अहिरवार राज मंडल दुर्गा प्रसाद पटेल मोहम्मद हामिद मीराबाई  कुसुम बाई पार्वती बाई आरती बाई जानकीबाई अनीता रेखा लीलाबाई कमलाबाई केशरबाई कुसुम रानी त्रिवेणी देवी सरोज रानी काशी बाई सविता बाई प्यारी बाई कुसुमरानी सिया रानी जी मीरा प्रीतम यशवंत पाठक मुकेश टेलर बहादुर शाह जावेद अंसारी महेश ताम्रकार गिरधारी सोनी राजेश कांचरकोना  आदि सभी उपस्थित थे।
Share:

Sagar: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: अभी तक दो लाख आवेदन दाखिल

Sagar: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: अभी तक दो लाख आवेदन दाखिल 


सागर 09 अप्रैल 2023
        मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत  जिले के नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों में विभिन्न स्थल पर केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर लाड़ली बहना योजना के आवेदन दाखिल किए जाने की प्रक्रिया क्रियान्वित है। अब तक सागर जिले में कुल 2 लाख 11 हजार 707 आवेदकों ने आवेदन दाखिल किए हैं।
 जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक नगरीय निकाय में  73061 एवं ग्रामीण क्षेत्र में  1 लाख 38 हजार 646 लाड़ली बहनों द्वारा आवेदन किए गए। उन्होंने बताया कि नगरी क्षेत्र में नगर निगम सागर में सर्वाधिक 17075 एवं खुरई नगर पालिका में 6399 लाडली बहनों द्वारा आवेदन किए गए ,जबकि ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक बंडा जनपद पंचायत में 17068 रहली में 16414 सागर में 14377 एवं देवरी में 13256 लाडली बहनों के आवेदन जमा किए गए हैं उन्होंने बताया कि इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रों एवं जनपद पंचायतों में लाडली बहनों द्वारा आवेदन किए गए हैं। श्री त्रिपाठी ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य के कुशल मार्गदर्शन से समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगरीय निकायों के समस्त अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
 श्री त्रिपाठी ने बताया कि यह कार्य लगातार 30 अप्रैल तक जारी रहेगा जिसमें सागर की समस्त पात्र लाडली बहनों की आवेदन लिए जाएंगे।
Share:

Archive