Editor: Vinod Arya | 94244 37885

जिला स्तरीय सब जूनियर बालक/बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखाया दम

जिला स्तरीय सब जूनियर बालक/बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखाया दम 

तीनबत्ती न्यूज
सागर दिनांक 7 अप्रेल 2023 : सूर्यविजय अखाड़े में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। हनुमान जयंती के दिन अखंड रामायण पाठ के साथ हवन पूजन कर श्री देव बजरंग बली की प्रतिमा प्रतिष्ठित की गई एवं अगले दिन शुक्रवार को राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतिस्पर्धा में चयन हेतु जिला स्तरीय कुश्ती प्रतिस्पर्धा का आयोजन विधायक श्री शैलेन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान प्रदेश कुश्ती संघ उपाध्यक्ष श्री आनंद विस्वकर्मा, सूर्यविजय अखाडा के खलीफा श्री रामेश्वर ननहोरिया एवं खलीफा श्री सुरेश सोनी सहित अन्य उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्ग के 25 खिलाडियों ने अपने दाव अपनाएं। खिलाडियों ने अपने दाव-पेंच लगाकर अपना दम आजमाया। किसी ने ढाक, बंगड़ी लगाई तो किसी ने भारनदाज, धोवीपछाड़ से अपने प्रतिद्वन्दी को हराया। 
सागर जिला कुश्ती संघ के तत्वाधान में जिला स्तरीय सब जूनियर बालक/बालिका कुश्ती खेल के इस आयोजन के दौरान पहलवान खिलाडियों के दाव-पेंच को देखने हेतु सूर्यविजय अखाड़ा प्रांगण में दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।

बेहतर खेल का प्रदर्शन कर इन्होंने प्राप्त किया स्थान

बालिका वर्ग में प्रथम
40 किलोग्राम में किस्मिता
43 किलोग्राम में सुहानी
46 किलोग्राम में श्रेया
49 किलोग्राम में शैली
53 किलोग्राम में सत्य मौर्या सागर 
57 किलोग्राम में रूचि साहू बीना 
61 किलोग्राम में मेघा कुशवाहा 
69 किलोग्राम में विधि यादव बीना


 बालक वर्ग में प्रथम
45 किलोग्राम में कृष्णा यादव 
48 किलोग्राम में पवन बंसल बीना
51 किलोग्राम में मनोज
55 किलोग्राम में यसवर्धन यादव
60 किलोग्राम में चक्रधारी यादव 
71 किलोग्राम में आर्यन यादव 
ग्रीको रोमन में
45 किलोग्राम मयूर यादव
92 किलोग्राम में आर्यन रेकवार 
71 किलोग्राम में केतन कश्यप


इस प्रतियोगिता के अलग-अलग वजन वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पहलवान खिलाड़ियों को 13 से 15 अप्रेल तक जबलपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में सागर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों का मैडल पहना कर सम्मान किया गया एवं विभिन्न अखाड़ों के खलीफा उस्ताद का सम्मान भी सूर्यविजय अखाड़ा में आयोजन के दौरान किया गया।

 आयोजन के सफल आयोजन पर समस्त अतिथियों, जिले के विभिन्न अखाड़ों के अंडर-17 वर्षीय खिलाड़ी पहलवानों को इस प्रतिस्पर्धा में शामिल होने हेतु प्रोत्साहित करने वाले खलीफा उस्ताद एवं उपस्थित खिलाडियों और अन्य नागरिकों का सूर्य विजय अखाड़ा ट्रस्ट ने आभार माना। इस दौरान उपाध्यक्ष श्री केशव सोनी, श्री अंकित दीक्षित निर्णायक मंडल में मनीष यादव, नरेन्द्र सोनी, डब्बू पहलवान, प्रतीक सोनी, महिला कुश्ती प्रशिक्षक जय श्री राठौर, महेंद्र यादव बीना आदि उपस्थित रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

निजी जल स्रोतों को अधिकृत करने की कार्रवाई की जाए प्रारंभ : प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया▪️राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने मिलेंगे मुख्यमंत्री

निजी जल स्रोतों को अधिकृत करने की कार्रवाई की जाए प्रारंभ  : प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया
▪️राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने मिलेंगे मुख्यमंत्री



सागर, 07 अप्रैल 2023  सागर जिले में मध्य प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिले के प्रभारी और सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया ने कहा कि लाड़ली बहना योजना में जिले की समस्त पात्र बहनों योजना का लाभ मिलना चाहिए । कलेक्ट्रेट सभागार में हुई योजनाओं की समीक्षा बैठक में डा. अरविंद भदौरिया ने  जनप्रतिनिधियों  से कहा कि वे सामाजिक संगठनों और  स्व सहायता समूहों के सहयोग से  पात्र महिलाओं को योजना का लाभ दिलाने में महत्ती भूमिका निभाएं तथा इन्हीं के माध्यम से शिविरों में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। शिविरों में सहभागिता के साथ  कार्य कर बहनों को शिविरों तक लाया जाएं। उन्होंने कहा कि ग्राम  से लेकर शहर स्तर तक माइक्रो योजना तैयार कर पेयजल सुचारू रूप से उपलब्ध करायें। साथ में निजी जल स्रोतों को अधिकृत करने की कार्रवाई  भी प्रारंभ करे।
      बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि खाद्यान्न उपार्जन में गड़बड़ी करने वालों को तत्काल जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि सोसायटियों के माध्यम से खाद वितरण करने पर  विचार किया जाएगा। अधिकारी खाद, बीज का पर्याप्त मात्रा में भंडारण कर वितरण की रूपरेखा तैयार करें। सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी जनता से सौम्य, सरल, विनम्र व्यवहार कर धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता करें।


     डा. भदौरिया ने कहा कि राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने के लिए जिले के  मंत्रीगण, मैं और स्थानीय जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री से भेंटकर चर्चा करेंगे ।
      इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, विधायक श्री प्रदीप लारिया, खनिज निगम के उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह ठाकुर, श्री गौरव सिरोठिया, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
    प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी जनता के बीच जाकर अपना व्यवहार शालीन एवं सरल रखें। लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के वार्डों में शिविर लगाएं एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुसार समस्त जिले की पात्र बहनों को लाभ देने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए समस्त ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में दीवार लेखन का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाए ।
    उन्होंने कहा कि इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार हो, जिसमें लाड़ली बहना योजना पर आधारित लोकगीतों के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी शामिल रहे। होर्डिंग एवं फ्लेक्स लगाने का कार्य भी  किया जाए।
     मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि शिविर में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के साथ जनप्रतिनिधियों के फ्लेक्स  लगाएं, जिससे कि सरकार की भावनाओं को प्रदर्शित किया जा सके। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए कि समस्त बैंकर्स को बुलाकर लाड़ली बहनों के लिए विशेष काउंटर स्थापित करायें।
      मंत्री श्री भदौरिया ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आगामी समय ग्रीष्म ऋतु का है और इसके लिए जिले के समस्त जिले वासियों को पेयजल उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है। जिसके लिए ग्राम से लेकर शहर तक माइक्रो प्लान बनाएं और निजी जल स्रोतों को अधिकृत करने के लिए कार्य प्रारंभ करें । श्री भदोरिया ने निर्देश दिए कि नल जल योजनाओं के कार्यों में टेस्टिंग के बाद ही सड़कों की गुणवत्ता के साथ रि - रेस्टोरेशन किया जावे ।
     उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वालों को ब्लैक लिस्ट करें। उन्होंने कहा कि जो नल जल योजनाएं पूरी हो गई है, उनको जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोकार्पण का कार्य प्रारंभ करें। डॉ भदौरिया ने कहा कि मढिया समूह जल प्रदाय योजना समय से पहले चल रही है ,इसके लिए संबंधित एजेंसी का सम्मान किया जावे डॉ. भदौरिया ने उपार्जन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि उपार्जन कार्य में गड़बड़ी करने वालों को तत्काल जेल भेजें । उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित मूल्य से कम पर उपार्जन किया जाता है तो इसके लिए भी कार्रवाई सुनिश्चित की जावे। मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि अभी से  भूसे की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्त उपार्जन केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मौजूद रहे। साथ में शुद्ध पेयजल विशेष रूप से उपलब्ध कराएं ।
     प्रभारी मंत्री डॉ. भदौरिया ने खाद, बीज की अग्रिम उपलब्धता की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले में  इनका भंडारण पूर्व से सुनिश्चित किया जावे और सोसाइटी में नगद विक्रय के लिए कार्य योजना तैयार करें। जिससे कि आगामी समय में  इस पर विचार कर नगद विक्रय किया जा सके। कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि सागर जिले में सभी 32 केंद्रों पर भंडारण प्रारंभ किया गया है।
    मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि खाद्य, बीज वितरण के समय कानून व्यवस्था नहीं बिगडना चाहिए। इसके लिए पूर्व योजना तैयार करें।
     मंत्री श्री भदौरिया ने सीएम राइज स्कूल की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी सीएम राइज स्कूलों का निर्माण समय सीमा में गुणवत्ता के साथ किया जाए। इसके लिए कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार लगातार मानिटरिंग करें।
  विगत दिवस हुई ओलावृष्टि के कारण फसलों के नुकसान के हुए सर्वे की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी ग्रामों में जहां ओलावृष्टि हुई है, उनका शीघ्रता के साथ सर्वे करें और प्राक्कलन तैयार कर शासन को भेजें, जिससे समय सीमा में मुआवजा वितरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सर्वे में किसान भाइयों को साथ में रखें, जिससे उनको किसी प्रकार की शिकायत न रहे।
     मंत्री श्री भदौरिया ने विद्युत व्यवस्था के संबंध में  निर्देश दिए कि विद्युत विभाग के सभी अधिकारी- कर्मचारी खराब ट्रांसफार्मरों को तुरंत बदले, बढ़े हुए बिलों की समीक्षा कर उनका संधारण कराएं, किसी भी अधिकारी-कर्मचारी की उनके व्यवहार के खिलाफ शिकायत आती है तो तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
धार्मिक कार्यक्रमों में सौम्य रहे

     प्रभारी मंत्री डॉ. भदौरिया ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए  कहा कि पुलिस के अधिकारी जनता के साथ अपना व्यवहार सरल एवं सौम्य रखें, जिससे कि आने वाले समय में सागर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों को आसानी से संपन्न कराए जा सके।
उन्होंने कहा कि सागर में आगामी सप्ताह में दो बड़े कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं ।इनमें सभी प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के साथ शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराएं ।उन्होंने विगत दिवस सभी धार्मिक कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने पर समस्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की सराहना की।
     समीक्षा बैठक में विधायक श्री शैलेंद्र जैन, श्री प्रदीप लारिया, श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, श्री देवेंद्र सिंह ने भी प्रस्ताव रखें। मंत्री श्री भदौरिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, स्वामित्व योजना की भी समीक्षा की। सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने प्रस्ताव रखा कि नल जल योजना में खराब कार्य करने वालों पर मध्यप्रदेश स्तर पर ब्लेक लिस्ट किया जाएं।
      इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि श्री राजकुमार सिंह, जिला पंचायत के सदस्य श्री तृप्ति बाबू सिंह, श्री सर्वजीत सिंह, श्रीमती संध्या भार्गव, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शशि मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डेरिया, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।
                               
समरसता भोज में शामिल हुए प्रभारी मंत्री डॉक्टर भदौरिया



      मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता लोक सेवा प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया सागर में समरसता भोज में शामिल हुए ।
     सागर जिले की नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 8 में पहुंचकर श्री भगवान सिंह अहिरवार सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक के घर समस्त जनप्रतिनिधियों एवं समाज जनों के साथ समरसता भोज किया ।
     इस अवसर पर विधायक श्री प्रदीप लारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, श्री गौरव सिरोठिया, पप्पू फुस्केले, नगर पालिका अध्यक्ष श्री मिहीलाल  अहिरवार श्री नरेंद्र अहिरवार सहित समस्त वार्ड पार्षद अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डहेरिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
      इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया ने कहा कि समरसता मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें समस्त वर्गों के साथ आपसी समरसता का भाव पैदा हो सके।
     उन्होंने कहा कि इस समरसता भोज में जो आनंद आता है वह अद्भुत अपूरणीय है। श्री भदोरिया ने समरसता भोज में शुद्ध बुंदेलखंडी व्यंजनों का स्वाद लिया बुंदेलखंडी व्यंजनों की उन्होंने सराहना की।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
                               
Share:

KADAN ( Millets) : कदन्न उत्सव का आयोजन, मिलेट के संबंध में दी जानकारी

KADAN ( Millets)  : कदन्न उत्सव का आयोजन, मिलेट के संबंध में दी जानकारी

सागर,7 अप्रैल 2023 : मानव विकास सेवा संघ में करीतास  इंडिया की ओर से   KADAN ( Millets) उत्सव का आयोजन  पटकुई बरारू में किया गया | इस कार्यक्रम का उद्देश्य कदन्न के प्रति जागरूकता बढ़ाकर गरीबी को  घटाना व खाद्य आपूर्ति को सुरक्षित करना रहा । इस उत्सव के दौरान कदन्न की स्थाई उत्पादनता बनाए रखना, विभिन्न क्षेत्रों के सहयोगीयों के संयोजन तथा मुख्यधारा के स्थानीय खाद्य प्रणाली के प्रति सहायता व सेवाएं प्रदान करना इत्यादि बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया । कदन्न उत्सव में  प्रख्यात वैज्ञानिकों, विश्वविद्यालय के विद्वानों ,राजनेताओं , सामाजिक संस्थाओं व अन्य हितधारकों के साथ भाग लिया । इस कार्यक्रम का आयोजन "अंतरराष्ट्रीय कदन्न वर्ष 2023" के क्रम में किया गया।
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करितास इंडिया के कार्यकारी निर्देशक  Dr पोल , विशेष अतिथि बिशप जेम्स आती कलाम डायसिस ऑफ सागर, केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर से डॉक्टर दिवाकर सिंह ,राजपूत कृषि विज्ञान केंद्र सागर से विशेषज्ञ डॉक्टर केएस यादव,  पप्पू तिवारी , डॉक्टर नरेंद्र कुमार लंका, सीनियर मृदा विशेषज्ञ अधिकारी भोपाल, डा अशोक पात्रा  विज्ञानिक कृषि  रिसर्च ऑफीसर भोपाल,  रंजन जी सीनियर एग्रीकल्चर एडवाइजर समस्त अतिथि थे। 


जिन्होंने किसानों के लिए परंपरागत   छोटे अनाजों में कुटकी, कांगनी, कोदो, सांवा हैं, जो कैल्शियम, आयरन, फाइबर समेत कई न्यूट्रिएंट्स का अच्छा सोर्स हैं. बेहद कम लागत में उगने वाले मिलेट रोग प्रतिरोधी क्षमता को भी बढ़ाते हैं. पर प्रकाश डाला गया तथा पुनः उत्पादन करने तथा पोषण आहार युक्त अपने जीवन में कितना लाभकारी होता है स्वस्थ वर्धक होता है इस पर प्रकाश डालते हुए समस्त अतिथियों ने किसान भाइयों के लिए जागरूक किया समस्त भरी वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इसे पुनः कैसे लाया जा सकता है इसका उपयोग मिट्टी परीक्षण एवं तकनीकी ज्ञान से कैसे लाभकारी है सार्थक बनाया जाता है किसान भाइयों के लिए जागरूक किया।

 इस कार्यक्रम में मानव विकास के संचालक  फादर थॉमस फिलिप द्वारा सभी का स्वागत किया गया साथ ही caritas इंडिया के कार्यकारी निदेशक एवं मानव विकास के संचालक फादर थॉमस फिलिप  द्वारा सभी का सम्मान किया गयाl
 इस कार्यक्रम में आसपास के 600 किसानों ने भाग लिया और आस पास पाए जाने वाले छोटे अनाजों का प्रदर्शन किया गया ।समस्त अधिकारियों ने बीजों को देखा जो हमारे पूर्वज भी अनाज उगाते थे ।खेती करते थे उन बीजों का देखा  गया ।अपनी खेती में लाने के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया। करीतस इंडिया safbin परियोजना के सहयोगी अधिकारी  सुनील साइमन  ने सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी। साथ ही safbin परियोजना के अधिकारी प्रदीपता और बबीता  ने किसान भाइयों को सराहना देते हुए आगे बढ़ने के लिए आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरित कियाl इस अवसर पर हमारे क्षेत्र के किसानों ने बुंदेलखंडी लोक कला के माध्यम से सभी का स्वागत करते हुए कृषि कल्याण कार्यक्रम गीत संगीत नृत्य का भी आयोजन किया गया ।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR NEWS: प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया ने सुनी कार्यकर्ताओं की समस्याएं, कोर ग्रुप की ली बैठक

SAGAR NEWS: प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया ने सुनी कार्यकर्ताओं की समस्याएं, कोर ग्रुप की ली बैठक


तीनबत्ती न्यूज

सागर,7 अप्रैल 2023। पंच से लेकर पार्लियामेंट तक हमारी सरकार है हमारा विचार विजय पताका लेकर निरंतर आगे बड़ रहा है इसमें महत्वपूर्ण भूमिका हमारे कार्यकर्ताओं की है कार्यकर्ता परिश्रम की पराकाष्ठा कर अपने बूथ पर कार्य करता हैं यह बात प्रभारी मंत्री डां. अरविंद भदौरिया ने भाजपा कार्यालय में आयोजित संगठनात्मक बैठक में कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान कही।


साथ ही श्री अरविंद भदौरिया ने कहा की कार्यकर्ता हमारे लिए सर्वोपरि है और कार्यकर्ता का सम्मान हमारी जिम्मेदारी है क्यूंकि कार्यकर्ताओं से हम है साथ ही श्री भदौरिया ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की महत्वकांक्षी "लाडली बहना योजना" में आवेदन की प्रक्रिया  चल जिसमें हम सभी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी हैं ताकि कोई भी पात्र बहन योजना के लाभ वंचित न रह जाए साथ ही आवेदन प्रक्रिया के दौरान किसी भी बहन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े अगर किसी प्रकार की समस्या हो रही है तो उसका निराकरण हमें केंद्र पर ही कराना है
साथ ही पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ केंद्र व राज्य सरकार की अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं को हमें जन जन तक पहुंचाना हैं।

भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने संबोधित करते हुए संगठनात्मक कार्यक्रमों एवं बूथ विस्तारक योजना 0.2 की विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं लाडली बहना योजना के साथ साथ अन्य योजनाओं के क्रियान्वन में सहभागी बनने का आग्रह किया।
बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री श्री अरविंद भदौरिया ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं व सुझाव सुने एवं अभिलंभ समस्याओं के उचित निराकरण एवं सुझावों पर अमल हेतु आश्वाशन दिया।


बैठक में  प्रदेश मंत्री श्री प्रभु दयाल पटेल जी,श्रीमती लता वानखेड़े जी,जिला प्रभारी श्री श्याम सुंदर शर्मा जी,खनिज विकास निगम उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर जी,सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन जी, महापौर संगीता सुशील तिवारी जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत जी,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार जी प्रदेश कार्य समिति सदस्य जाहर सिंह,सुधीर यादव,शैलेश केसरवानी, शशि कैथोरिया, जिला महामंत्री मोनू चौहान मंचासीन रहे।
 बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी एवं आभार जिला उपाध्यक्ष कमलेश बघेल ने व्यक्त किया। बैठक में जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष महामंत्री, मोर्चा प्रकोष्ठ के संयोजक एवं प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 भाजपा जिला कोर ग्रुप की बैठक संपन्न


भारतीय जनता पार्टी की जिला कोर ग्रुप की बैठक प्रभारी मंत्री डा. अरविंद भदौरिया की अध्यक्षता में धर्म श्री स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई।
बैठक में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह जी प्रदेश मंत्री श्री प्रभु दयाल पटेल जी,श्रीमती लता वानखेड़े जी,जिला प्रभारी श्री श्याम सुंदर शर्मा , भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ,खनिज विकास निगम उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह मोकलपुर ,सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन , महापौर संगीता सुशील तिवारी , जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत ,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार प्रदेश कार्य समिति सदस्य जाहर सिंह  जिला महामंत्री श्री श्याम तिवारी श्री मोनू चौहान शामिल हुए बैठक में विस्तार पूर्वक संगठनात्मक विषयों चर्चा की गई एवं आगमी कार्यक्रमों की रूप रेखा तय की गई ।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

पीएम आवास योजना: 700 हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित की मंत्री गोपाल भार्गव ने

पीएम आवास योजना:  700 हितग्राहियों के खाते में  राशि अंतरित की मंत्री गोपाल भार्गव ने



सागर, 07 अप्रैल 2023
।प्रदेश के लोक निर्माण और कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने नगर परिषद शाहपुर में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 700 हितग्राहियों के खातों में सिंगल क्लिक से 368 लाख 70 हजार रू. की राशि अंतरित की। इनमें 646 हितग्राहियो के खाते में अंतिम किस्त के रूप में 50-50 हजार रू. और 47 हितग्राहियों के खाते में द्वितीय किस्त के रूप में एक-एक लाख रू. की राशि दी गई। कार्यक्रम में उन्होंने मंच से प्रतिकात्मक रूप से श्रीमती जनक रानी अमर सिंह पटेल और भगवान दास बंधु पटेल सहित चार हितग्राहियों को किस्त दी जाने के प्रमाण पत्र वितरित किया।



     लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि नगर परिषद शाहपुर के जरूरत मंदों के लिए 700 आवास और स्वीकृत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अगले शिक्षा सत्र से शाहपुर में सर्वसुविधा युक्त पीएम श्री स्कूल शुरू किया जाएगा। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि अगले शिक्षा सत्र से शाहपुर में महाविद्यालय भी शुरू होगा। जिससे यहां के बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिलेगी और यहां के बच्चों को कही बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

         इस अवसर पर नगर परिषद शाहपुर के अध्यक्ष देवराज सिंह लोधी, उपाध्यक्ष राजा यादव, श्री मनोज जैन, श्री दिनेश लहरिया, श्री देवेन्द्र ठाकुर, महेन्द्र पाल सिंह, शंकर सिंह, दुर्गादास सोनी, बलराम पटेल, नगर परिषद के पार्षद और नागरिकगण उपस्थित थे।


     लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने कार्यक्रम के पहले डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्रधानमंत्री आवास की किस्त वितरण के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि शाहपुर कस्बे का जितना विकास हुआ है उतना विकास प्रदेश के किसी कस्बे का नहीं हुआ है।  श्री भार्गव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लाड़ली बहना योजना लागू की गई है। योजना के तहत आगामी  जून माह से सभी पात्र बहनों के खातों में प्रतिमाह 1000 रू. की राशि दी जाएगी। उन्हांने कहा कि सभी पात्र बहने लाडली बहना का फार्म भर दे। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बहनों को फार्म भरने में कोई दिक्कत न हो शिविर लगाकर फार्म भरवाएं जाएं। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास की किस्त से जो अधूरे आवास है उन्हें पूर्ण करें। उन्होंने लोगों से कहा कि सभी पात्र व्यक्ति संबल कार्ड बनवा लें जिससे कि यदि कोई दुघर्टना होती है तो आर्थिक सहायता मिलने में कोई दिक्कत न आये। उन्होंने आयुष्मान कार्ड की जानकारी भी लोगों से ली। उन्होंने हाथ उठाकर पूछा कि कौन-कौन का आयुष्मान कार्ड बन गए है। जिन व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने है वे अपने आयुष्मान कार्ड बनवा लें। आयुष्मान कार्ड में गंभीर बीमारियों में उपचार के लिए प्रत्येक परिवार को  5 लाख रू. तक के इलाज की सुविधा दी जाती है।
     कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री के समक्ष गेहूं खरीदी केन्द्र, वार्ड नंबर 14 में चबूतरे के लिए टीन शेड, रविदास मंदिर की परिक्रमा पथ निर्माण और कब्रिस्तान में टीन शेड की मांग आने पर उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया।  नगर परिषद अध्यक्ष देवराज सिंह लोधी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।    



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

                              
Share:

हड्डी टूटने का बेहतर इलाज प्लास्टर से भी संभव, सर्जरी से बचा जा सकता है।: डॉक्टर जी एस चौबे▪️आयुष्मान योजना से सर्जरी को बढ़ावा मिला, जबकि प्लास्टर से भी इलाज संभव▪️अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चौबे ने शोध पत्र प्रस्तुत किए

हड्डी टूटने का बेहतर इलाज प्लास्टर से भी संभव, सर्जरी से बचा जा सकता है।: डॉक्टर जी एस चौबे

▪️आयुष्मान योजना से सर्जरी को बढ़ावा मिला, जबकि प्लास्टर से भी इलाज संभव

▪️अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चौबे ने शोध पत्र प्रस्तुत किए

तीनबत्ती न्यूज
सागर ,7 अप्रैल ,2023 : अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जी. एस चौबे ने विभिन्न शहरों में अस्थि रोग से संबंधित समस्या एवं उनके निदान विषय पर आयोजित अधिवेशन में शामिल होकर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। शोध पत्रों में उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक के इस युग में आज भी हाथ या पैर फ्रैक्चर या हड्डी टूटने का इलाज आपरेशन की बजाय प्लास्टर बांधने से भी संभव है। डा चौबे ने आज मिडिया से इससे जुड़े विषयों पर चर्चा की। 


अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं सागर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जी. एस चौबे ने अमृतसर, भोपाल एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में संबंधित अधिवेशनो में शामिल होकर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। शोध पत्र के माध्यम से प्रस्तुतीकरण में कहा गया कि आधुनिक तकनीक के इस युग में हड्डियों के अधिक ऑपरेशन होने लगे हैं और मरीज के समय की बचत होने लगी है, लेकिन आज भी हाथ या पैर के फ्रैक्चर या हड्डी टूटने का इलाज ( जटिल फ्रैक्चर को छोड़कर) कुशलतापूर्वक प्लास्टर बांधने से भी संभव है। इससे मरीजों को ऑपरेशन से बचाया जा सकता है।


आपरेशन से जुड़ी कठिनाई से बचाया सकता है

डॉक्टर चौबे ने कहा कि लगभग 40-50 वर्ष पूर्व सागर शहर में ही सिर्फ प्लास्टर बांधकर हड्डी के फ्रैक्चर ठीक किए जाते थे, लेकिन फिर अस्थि रोग विशेषज्ञता ने आकार लेना शुरू किया और ऑपरेशनों की संख्या दिन पर दिन बढ़ने लगी । इसमें यह निष्कर्ष निकलकर आया कि पीड़ितों की प्लास्टर करवाने के प्रति रुचि बरकरार रही, लेकिन विशेषज्ञों द्वारा ऑपरेशन के बारे में बताया जाने लगा। मरीजों को ऑपरेशन से जल्द ठीक होना भी अच्छा लगने लगा। डॉक्टर जी. एस चौबे ने कहा कि हड्डी टूटने पर ऑपरेशन से मरीज ठीक तो जल्दी हो जाता है लेकिन इससे शारीरिक रूप से कई जटिलताएं उत्पन्न होती है और आर्थिक बोझ भी अधिक पड़ता है। इस समस्या को मरीजों के लिए समझने की आवश्यकता है।



डॉक्टर जी. एस चौबे द्वारा प्रस्तुत किए गए शोध पत्रों के आधार पर जयपुर के NIMS मेडिकल कॉलेज में आमंत्रित किया गया। जहां उन्होंने अस्थि रोग विशेषज्ञों की टीम के बीच हड्डी टूटने पर प्लास्टर तकनीक अपनाने की बारीकियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

आयुष्मान योजना भी एक कारण:-

अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जी एस चौबे ने कहा कि हड्डी टूटने पर अत्यधिक ऑपरेशन होने का कारण सरकार की आयुष्मान योजना भी एक मुख्य कारण है। हालांकि यह योजना मरीजों के हित में है, इसके लिए सरकार को विशेषज्ञ चिकित्सकों की राज्य एवं जिला स्तर पर समिति बनाना चाहिए जो जांच कर निर्णय करें एवं अस्पताल संचालकों को बताएं कि हाथ या पैर की हड्डी टूटने पर कब सर्जरी जरूरी है, और कब मरीज को प्लास्टर बांधकर ठीक किया जा सकता है। जहाँ तक संभव हो सके तो हड्डी टूटने पर मरीजों को प्लास्टर के लिए प्रेरित करें इससे मरीजों की शारीरिक जटिलताएं कम होगी एवं शासकीय राशि का दुरुपयोग भी रुकेगा ।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: FSLअधिकारी की कार खाई में गिरी: हत्या की गुत्थी सुलझाकर लौट रही थी महिला अधिकारी, ड्राइवर था शराब के नशे में

MP: FSLअधिकारी की कार खाई में गिरी: हत्या की गुत्थी सुलझाकर  लौट रही थी महिला अधिकारी,  ड्राइवर था शराब के नशे में

तीनबत्ती न्यूज
जबलपुर ,7 अप्रैल 2023 .जबलपुर में  हत्या के केस की  जांच कर मंडला से वापिस लौट रही एफएसएल अधिकारी  की कार 200 फिट नीचे खाई में जा गिरी। बताया जाता है कि ड्राइवर  शराब 
के नशे में वाहन चला रहा था। फिलहाल दोनो को मामूली चोटे आई है एफएसएल अधिकारी सुनीता तिवारी को हत्या की गुत्थी सुलझाने मंडला भेजा गया था। शासकीय वाहन न होने के चलते आरआई की ओर से उन्हें प्राइवेट जीप मुहैया कराई गई थी। 


नशे में था ड्राइवर, गाड़ी  फंसी पेड़ में



जानकारी के मुताबिक अच्छी सड़क होने की बात कहकर वाहन चालक ने गाड़ी निवास रोड पर डाल दी थी। इस दौरान वह नशे में भी था। उसने कई वाहनों को कट मारा और फिर अचानक सामने से  ट्रक आने के कारण उसने जीप को सीधे खाई में उतार दिया। गनीमत  रही कि जीप आगे जाकर पेड़ में फंस गई ।  हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को बुलाया और अधिकारी समेत वाहन चालक को अस्पताल रवाना किया। अधिकारी सुनीता  का कहना है कि वे जैसे ही मंडला से जबलपुर आने गाड़ी में बैठी तो उन्हें शराब की दुर्गंध आ रही थी। जबलपुर लौटने का कोई और साधन नहीं था इसलिए वे उस जीप में बैठ गईं। 

बता दें कि जबलपुर में एफएसएल टीम के लिए दो वाहन उपलब्ध हैं लेकिन मंडला जाते वक्त मुख्यालय में दोनों वाहन अन्य कामों में व्यस्त थे। जिसके बाद रक्षित निरीक्षक ने निजी वाहन और वाहन चालक को एफएसएल अधिकारी को मंडला ले जाने और लाने के लिए तैनात करवा दिया था। एडीशनल एसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि जबलपुर में पदस्थ एफएसएल अधिकारी सुनीता तिवारी मर्डर की गुत्थी सुलझाने जबलपुर से मंडला निजी कार से पहुंची थी। एफएसएल अधिकारी की कार लौटने के दौरान निवास के नजदीक खाई में गिर गई। उसके बाद स्थानीय लोगों ने निवास थाने को सूचना दी।


मौके पर पहुंची निवास थाने की पुलिस ने रेस्क्यू कर एफएसएल अधिकारी सहित ड्राइवर को कार से बाहर निकाला। हादसे में दोनों घायल हो गए थे। लेकिन, उन्हें सामान्य चोटें आई थी। अधिकारी का कहना हैं ड्राइवर ने शराब पी रखी थी, जिसके कारण हादसा हुआ। वही अब मामले की जांच की जा रही है। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Share:

Sagar: गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा सिद्धचक्र महामंडल विधान में शामिल हुए

Sagar: गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा सिद्धचक्र महामंडल विधान में शामिल हुए

तीनबत्ती न्यूज
सागर ,7 अप्रैल 2023 :  गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा आज सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लोहारी में  जैन समाज के एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा अपने गृह  जिले दतिया जाते समय नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लोहारी में डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स श्री अनूप जैन और उनके परिजनों  द्वारा आयोजित  कार्यक्रम में शामिल हुए।

डॉ. मिश्रा लोहारी में दिगंबर जैन मंदिर में  चल रहे श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान विश्व शांति महायज्ञ में शामिल हुए एवं भगवान पारसनाथ जी की पूजा अर्चना की । उन्होंने भगवान पार्श्वनाथ से देश में खुशहाली बनाए रखने व देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।


इस अवसर पर  विधायक श्री प्रदीप लारिया ,गृह मंत्री डॉ. मिश्रा के सुपुत्र श्री सुकर्ण मिश्रा, श्री गुलजारीलाल जैन, श्रीमती गिरजा बाई जैन, श्री अनूप जैन, श्री सौरभ जैन घड़ी, अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय डहेरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर, श्री आदर्श जैन सहित समाजसेवी, ग्रामवासी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive