Editor: Vinod Arya | 94244 37885

महापौर नाईट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 :▪️राउंड टू में शुक्रवारी इलेवन और संजय इलेवन की क्रिकेट टीम ने जीते मुकाबले▪️ शुक्रवार से शुरू होंगे महिलाओं के क्रिकेट मैच

महापौर नाईट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 :
▪️राउंड टू में शुक्रवारी इलेवन और संजय इलेवन की क्रिकेट टीम ने जीते मुकाबले

▪️ शुक्रवार से शुरू होंगे महिलाओं के क्रिकेट मैच

सागर। नगर के खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सागर सिटी स्टेडियम में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी जी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी जी के निर्देशन में आयोजित महापौर नाईट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 प्रतियोगिता अंतर्गत क्रिकेट मैच के राउंड टू में शुक्रवारी इलेवन की टीम ने ड्रीम बॉयज क्रिकेट की टीम को 40 रन से हरा दिया, साथ ही संजय इलेवन क्रिकेट टीम ने बाघराज क्रिकेट क्लब को 13 रन से हरा दिया।

प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित हुए लीग मुकाबले में बाबा इलेवन की क्रिकेट ने बालाजी क्रिकेट क्लब, सुबेदार वार्ड को 134 रन से करारी शिकस्त दी। इस मैच में बाबा इलेवन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पंकज सिंह जाटव ने टूर्नामेंट का पहला शतक लगाया। उन्होंने मात्र 38 गेंद पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 113 रन जड़े और मैन ऑफ द मैच भी रहे।

महापौर नाईट क्रिकेट ट्राफी नाईट के संयोजक श्री रिशांक तिवारी एवं श्री सूर्यांश तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शुक्रवार को दोपहर 4:30 बजे से महिला क्रिकेट टीम के भी मैच आयोजित होने हैं। जिसके अंतर्गत पहला मैच एडिना इंजीनियरिंग वूमेन क्रिकेट टीम और गर्ल्स पीजी कॉलेज वूमेन क्रिकेट टीम के बीच आयोजित होना है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 16 अप्रैल को होगा।

वैभव ने जड़ा अर्धशतक,  दीपक ने झटके 3 विकेट

संजय इलेवन क्रिकेट टीम ने बाघराज क्रिकेट क्लब को राउंड टू में हराया

प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित हुए क्रिकेट मैच में संजय इलेवन क्रिकेट टीम और बाघराज क्रिकेट क्लब की टीमों की बल्लेबाजी ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी संजय इलेवन क्रिकेट टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 104 रन बनाए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाघराज क्रिकेट क्लब की टीम 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 91 रन बना सकी। इस मैच को संजय इलेवन क्रिकेट टीम ने 13 रन से जीत लिया। इस दौरान संजय इलेवन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी वैभव यादव ने मात्र 26 गेंद पर 53 रन बनाए एवं खिलाड़ी दीपक जैन ने बेशकीमती 3 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच भी रहे। मैच के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।

गुरुवार को आयोजित हुए प्रतियोगिता में महापौर क्रिकेट ट्रॉफी 2023 के संयोजक श्री रिशांक तिवारी, श्री सूर्यांश तिवारी सहित मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद श्रीमती अनिता रामू अहिरवार , डॉ. एम.एस. पाल, डॉ. मनीष जैन, डॉ. उमेश पटेल, श्री सुनील श्रीवास्तव (समाजसेवी) मंच पर उपस्थित रहे। मंच का संचालन श्री नवीन भट्ट ने किया। मैच के दौरान अंपायर के रूप में श्री पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर (रॉकी) एवं श्री नीरज तिवारी उपस्थित रहे। 

मौके पर वरिष्ठ पार्षद एवं एमआईसी सदस्य पंडित विनोद तिवारी जी, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीमती संगीता शैलेश जैन, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री अनूप उर्मिल, पार्षद श्री शैलेन्द्र ठाकुर, पार्षद श्री अशोक साहू, पार्षद श्री सूरज घोषी, पार्षद श्रीमति रानी अहिरवार, पार्षद श्री विशाल खटीक, पार्षद प्रतिनिधि श्री नरेश यादव, पार्षद प्रतिनिधि श्री रामू ठेकेदार एवं आयोजन समिति के सदस्य श्री संतोष दुबे, श्री विकास केसरवानी, श्री आशीष चतुर्वेदी, श्री राजीव सोनी, श्री संचित नारायण शुक्ला, श्री भानु राजपूत, श्री शुभम नामदेव, श्री प्रज्जवल भारद्वज, श्री आदर्श टिंकू साहू, श्री नीरज करोसिया, श्री मनोज रैकवार, श्री अमित रावत, श्री टिंकल सैनी, श्री साकेत शर्मा, श्री राहुल राजपूत, श्री विनय पांडे, श्री रोहित तिवारी, श्री शुभम सागर, श्री राहुल लंबरदार, श्री बाला गोस्वामी, श्री संदीप साहू, श्री सार्थक ठाकुर, श्री हनी ठाकुर, श्री मनीष नेमा, श्री गणेश सेन सहित हजारों की तादाद में दर्शकगण उपस्थित रहे।

Share:

चोरी करने वाले चोर जीजा साले गिरफ्तार: सीसीटीवी फुटेज से हुई शिनाख्त

चोरी करने वाले चोर जीजा साले गिरफ्तार: सीसीटीवी फुटेज से हुई शिनाख्त

सागर,6 अप्रैल ,2023. मकरोनिया केसूने मकान में चोरी करने वाले जीजा साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अभिषेक तिवारी ने आज मिडिया के सामने वारदात का खुलासा किया। 
पुलिस के मुताबिक मानस नगर निवासी ने मकरोनिया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने परिवार के भगवान के दर्शन करने रहली गया था।जब शाम को घर वापिस आया तो घर का ताला टूटा था एवं अलमारी में रखे सोने चाँदी के जेवरात, नगदी एवं डॉलर कुल कीमत 160000  गायब था।


मकरोनिया पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद  जांच शुरू की और घटना स्थल के आस पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरे,स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम में लगे कैमरो कि सहायता से आरोपी राजू उर्फ राजकुमार  निवासी संतरविदास वार्ड उदासी मोहल्ला थाना मोतीनगर सागर के रूप में पहचान की गई।

बारदात का खुलासा सागर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया। इस आरोपी पर थाना मकरोनिया में करीबन 20  चोरी के मामले दर्ज हैं।आरोपी राजू अहिरवार एंव उसके साले लालू को सतना के मैहर से गिरफ्तार किया गया।जिसके कब्जे से चोरी गया मशरूका सोने चाँदी के जेवरात, नगदी एवं डॉलर को बरामद किया गया है।

कैमरे में कैद हुआ था शातिर चोर

उसकी लोकेशन सतना के मैहर में मिली। लोकेशन मिलते ही पुलिस टीम मैहर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी राजू उर्फ राजकुमार अहिरवार और उसके साले लालू अहिरवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गए सोने-चांदी के गहने, नकद और डॉलर बरामद किए गए हैं। कार्रवाई टीम में थाना प्रभारी एमके जगेत, एसआई विवेक शर्मा, आरक्षक भानू प्रताप, लवकुश, शिवशंकर सेन, साईबर सेल से सौरभ रैकवार आदि शामिल थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

Sagar: बुजुर्ग नेमा दंपत्ति के आग में जिंदा जलकर मौत के मामले की जांच एसआईटी या सीआईडी से कराने की मांग▪️जेलर बेटे ने जताई हत्या की आशंका▪️किराएदार ने दी थी जान से मारने की धमकी, न्यायालय में चल रहा था मामला

Sagar: बुजुर्ग नेमा दंपत्ति के आग में जिंदा जलकर मौत के मामले की जांच एसआईटी या सीआईडी से कराने की मांग
▪️जेलर बेटे ने जताई हत्या की आशंका

▪️किराएदार ने दी थी  जान से मारने की धमकी,  न्यायालय में चल रहा था मामला


सगर। सागर जिले के देवरी  नगर के बीचो बीच स्थित बड़ा बाजार में 10 दिन पूर्व 27 एवं 28 मार्च  की दरमियानी रात्रि में नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी रामेश्वर नेमा के एक पक्के मकान में संचालक गोल्डी गारमेंट्स नामक किराए की दुकान में से भड़की भीषण आग ने मकान मालिक बुजुर्ग रामेश्वर नेमा और उनकी पत्नी जानकी नेमा को आगोश में ले लिया और उनकी जिंदा जल जाने से अकाल मृत्यु हो गई । इस हृदय विदारक घटना को लेकर पूरा नगर दुखी है और लोगों की मांग है कि इस भीषण अग्निकांड को अंजाम देने वाले पर मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
इस भीषण अग्निकांड में हुई नेमा दंपति की मौत के मामले को लेकर पूरा नगर स्तब्ध है और लोगों की नजरें पुलिस जांच पर टिकी हुई हैं लेकिन पुलिस अब तक जांच के नाम पर किसी भी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

 इस भीषण अग्निकांड में माता-पिता को गवा चुके गरोठ सबजेल में पदस्थ जिला नवीन नेमा ने एसडीओपी पूजा शर्मा को दिए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि उनके वृद्ध माता-पिता की घर में आग लगाकर हत्या की गई है इस पूरे मामले की सूक्ष्म ढंग से जांच की मांग की है।
आवेदन में उल्लेख किया गया है कि मकान के नीचे सौरभ गुप्ता उम्र 30 साल  गोल्डी गारमेंट्स नाम से रेडीमेड कपड़ों की दुकान संचालक थी। जिसके द्वारा 2021 से दुकान का किराया नहीं दिया गया था और किराएदारी की शर्तों का उल्लंघन कर रहा था जिसकी शिकायत एसडीओपी एवं पुलिस थाना देवरी में दो बार पिताजी ने की थी और न्यायालय में प्रकरण लगाया था जो अभी लंबित है। इस दौरान किराएदार सौरभ गुप्ता द्वारा बिजली के बिल का भुगतान न किए जाने के कारण विद्युत मीटर निकलवा दिया था और मकान के सामने का दासा भी अलग करवा दिया था जिसके कारण दुकानदार सौरभ गुप्ता द्वारा गंदी गंदी गालियां देना और जान से मारने की धमकियां देना लगा था।

उन्होंने एसडीओपी देवरी को बताया कि आग लगने की शुरुआत गोल्डी गारमेंट की दुकान के अंदर से हुई है और लोगों ने दुकान के अंदर से आग की तेज लपटें निकलती हुई देखी हैं जबकि दुकान के अंदर बिजली का कोई भी कनेक्शन नहीं था और दुकान के अंदर से इतनी तेज आग भड़की की देखते ही देखते कुछ ही घंटों में आग इतनी तीव्र हो गई कि  दूसरी मंजिल पर पहुंच गई और दूसरी मंजिल मैं रात्रि में उनके माता-पिता सो रहे थे जहां तीव्र आग ने आग आगोश में ले लिया और वह आग में जिंदा जल गए।
उन्होंने मांग की है कि उनके माता-पिता के साथ गंभीर षड्यंत्र रच कर यह अग्निकांड किया गया है जिसकी प्रत्येक पहलुओं पर विषय विशेषज्ञों से जांच कराया जाना चाहिए एवं संदेही सौरभ गुप्ता के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए।

शॉर्ट सर्किट से इतनी बड़ी दुर्घटना नहीं हो सकती-
 घटना के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अग्नि दुर्घटना को लेकर जो बयान बाजी की गई और कहा गया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। इस मामले में मृतक के पुत्र नवीन नेमा ने कहा कि जिम्मेदारों द्वारा बिना जांच पड़ताल किए ही शॉर्ट सर्किट से आगजनी की घटना प्रचारित कर मामले को दबाया जा रहा है जबकि इतनी बड़ी अग्नि दुर्घटना शॉर्ट सर्किट से होती प्रतीत नहीं हो रही है क्योंकि दुकान में बिजली का कनेक्शन नहीं था और जो बिजली का कनेक्शन घर के लिए था वह चद्दर के शटर के पास से बिजली के तार निकले थे एवं सर्विस लाइन पर लोड का कोई दबाव नहीं था क्योंकि घर में एक पंखा एक नाइट बल्ब और फिर चलता था। एवं जहां से सर्विस लाइन के तार थे वहां शटर के चद्दर थे सब शॉर्ट सर्किट से आग पूरी दुकान में कुछ ही घंटों में कैसे लग सकती है।
  पुलिस प्रशासन और एफएसएल टीम के द्वारा जांच की  मामले में विगत 10 दिवस होने के बावजूद भी शासन प्रशासन की ओर से कोई जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं कि गई। जांच में लेटलतीफी और स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा पीड़ित परिजनों को संतुष्ट जवाब ना मिलने से स्थानीय प्रशासन की जांच कार्यवाही पर परिजनों के द्वारा संदेह जताया जा रहा है ।
परिजनों के द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित कर स्थानीय पुलिस प्रशासन पर खासी नाराजगी जाहिर की जा रही है जिस के संबंध में मृतक के पुत्र के द्वारा जांच में लापरवाही बरते जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके माता-पिता की मौत का कारण शॉर्ट सर्किट नहीं हो सकता बल्कि एक सोची समझी साजिश के तहत उनकी आग लगाकर हत्या करने की घटना को अंजाम दिया गया है।
एसआईटी सीआईडी या विशेष एजेंसी से जांच की मांग-

 मृतक के पुत्र नवीन नेमा का कहना है कि मैं शासकीय पुलिस सेवा में जेलर के पद पर पदस्थ हूं इसलिए बाहर शहर में नौकरी करता हूं मैं तो यहां नहीं रहता था लेकिन जब भी उनके द्वारा अपने माता-पिता से मिलने के लिए आना जाना होता था और बातचीत होती थी तो माता-पिता का कहना था कि मकान के नीचे की दुकान किराए पर दी गई है उक्त दुकान के किराएदार किराए की राशि नहीं दी जाती है उन्हें परेशान व प्रताड़ित किया जा रहा था एवं उसी दुकानदार से दुकान खाली कराए जाने संबंधित दोनों के बीच अनबन बनी रहती थी जो एक जांच का बहुत बड़ा पहलू सामने आता है जिसमें उन्होंने शासन प्रशासन से घटना के संबंध में सीआईडी एसआईटी विशेष जांच एजेंसियों से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।
 मृतक दंपति के पीड़ित पुत्र नवीन नेमा का कहना है कि जिस स्थिति में भीषण आगजनी घटना के बीच उनके माता-पिता की मृत्यु हुई है उसमें उन्हें नहीं लगता कि शॉर्ट सर्किट की वजह से उनकी मौत हुई है घटना के संबंध में हर पहलू पर जांच होनी चाहिए मामले में उन्होंने कहा कि मैं किसी निर्दोष व्यक्ति को नहीं फसाना चाहता और जो घटना का वास्तविक दोषी है मैं उसे बक्शना नहीं चाहता उन्होंने कहा कि मैं घटना के संबंध में निष्पक्ष जांच चाहता हूं यदि शासन प्रशासन के द्वारा निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही नहीं की गई तो उन्होंने न्यायालय  की शरण लेने की बात कही है।

पूर्व विधायक कहा गंभीर मामला है-

पूर्व विधायक डॉ भानु राणा ने पीड़ित परिजनों को उच्च स्तरीय जांच कराने का दिया आश्वासन।

वहीं घटना के संबंध में पीड़ित परिवार के साथ दुख व्यक्त करने पहुंचे भाजपा नेता पूर्व विधायक डॉ भानु राणा ने घटना के संबंध में दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह ह्रदय विदारक घटना है और गंभीर मामला है जिसकी सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच होना चाहिए।  इस संबंध में पूर्व विधायक भानु राणा ने कहा कि बड़ी जांच एजेंसियों से उच्च स्तरीय जांच कराने एवं दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कराने हेतु प्रयास करूंगा।
एसडीओपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया- भीषण अग्निकांड में बुजुर्गों ने मा दंपति की मौत के बाद गोल्डी गारमेंट दुकान वाले हिस्से , एवं आंख से मृत दंपत्ति वाले मकान के पैसों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इतनी भीषण आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से होना पच नहीं रहा है। इसके लिए उन्होंने तकनीकी बिजली अधिकारी से जांच के लिए पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति दोषी होगा उस पर पुलिस कार्रवाई करेगी और अपराध कायम करेगी।


वाईट--पूर्व विधायक डॉ भानु राणा 

वाईट--मृतक दंपति के पीड़ित पुत्र नवीन नेमा
Share:

Sagar: भाजपा के स्थापना दिवस पर जिला कार्यालय में हुआ झंडा वंदन▪️हर कार्यकर्ता ले संकल्प अपना बूथ करेंगे मजबूत: गोविंद सिंह राजपूत

Sagar: भाजपा के स्थापना दिवस पर जिला कार्यालय में हुआ झंडा वंदन
▪️हर कार्यकर्ता ले संकल्प अपना बूथ करेंगे मजबूत: गोविंद सिंह राजपूत

सागर। भारतीय जनता पार्टी के 44 वें स्थापना दिवस के अवसर पर गुरूवार को भारतीय पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने  जिला कार्यालय में पार्टी का झंडावंदन किया  इस दौरान सागर विधायक शैलेंद्र जैन  नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
तत्पश्चात जिला भाजपा कार्यालय में बड़ी स्क्रीन पर प्रसारित हो रहे   प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के संबोधन को जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी ने  कार्यकर्ताओं सुना। 



उद्बोधन के पूर्व ने जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया विधायक शैलेंद्र जैन जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुधीर यादव बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नारायण कबीर पंथी ने भारत माता,पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर मार्ल्यापण किया। इस दौरान उपस्थित पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।

साथ ही स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता विष्णु आर्य कृष्ण वीर सिंह सिंह ठाकुर, डा. डीपी चौबे, रमेश रावत,पंकज मुखराया,वीरेंद्र पाठक, रामकुमार साहू हरिओम केसरवानी,प्रेम चंद बड़कुल,सिब्बू नामदेव,रूप सिंह यादव राम अवतार पांडे राजेंद्र घोसी रामनारायण यादव का शाल श्री फल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर अतिथियों द्वारा
सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने एवं आभार कार्यालय मंत्री देवेंद्र कटारे ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर पार्षद धर्मेंद्र खटीक जयकुमार सोनी रामू ठेकेदार,टकरती जाडिया,रूपेश यादव,डाली सोनी,रानी अहिरवार रामेश्वर नामदेव नवीन भट्ट, राजू तिवारी देवेंद्र फुसकेले यश अग्रवाल शिवदयाल बडोनिया नेहा जैन,ट्विंकल सैनी, सहित पधाधिकारी एवं में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

सागर जिले में 2097 बूथों मनाया गया भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन बताया की सागर जिले सभी 2097 बूथों पर भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया सभी बूथों पर पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा झंडा वंदन किया एवं दीवार लेखन किया गया जिला वही जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया एवं विधायक शैलेंद्र जैन सागर में सूबेदार वार्ड के बूथ क्रमांक 178 में आयोजित कार्यक्रम उपरांत दीवार लेखन किया।

राजस्व एवं परिवहन मंत्री पहुंचे तालचिरी कार्यकर्ता तथा क्षेत्रवासियों को दी शुभकामनायें


 भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर तालचिरी पंचायत के पोलिंग क्रमांक 203, 204 में पार्टी स्थापना दिवस का कार्यक्रम अयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पहुंचकर पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर एवं पार्टी का ध्वज फेहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री राजपूत ने अपने उद्धबोधन में कहा कि भाजपा निष्ठावान एवं ईमानदार पार्टी है जिस यूकी बदौलत आज यह प्रदेश-देश तथा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है एक समय था जब भाजपा में मात्र दो ही सांसद थे जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी तथा लाल कृष्ण आडवाणी शामिल थे। दो सांसदो से विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने का सफर संघर्षों से भरा हुआ है जिसमें ईमानदार, कर्मठ, निष्ठाबान कार्यकर्ताओं की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है। श्री राजपूत ने कहा कि आज पार्टी केन्द्र में एवं देश के 19 प्रांतों में अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने की योजनाओं के माध्यम से जनजन को योजनाओं से लाभांवित कर रही है। श्री राजपूत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा की रीढ़ कार्यकर्ता है जो हर बूथ पर रहकर जमीनी स्तर से पार्टी को जिताते हैं इसलिये भाजपा के स्थापना दिवस पर हम सभी यह संकल्प ले कि अपना बूथ मजबूत करेंगे और पार्टी को शिखर तक ले जायेंगे। श्री राजपूत ने इस अवसर पर भाजपा द्वारा चलाई जा रही लाड़ली बहना योजना से संबंधित जानकारी देते हुये सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि योजना का लाभ लेने के लिये जल्द से जल्द अपने फार्म जमा करें।


इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत ने भाजपा कार्यकर्ता तथा क्षेत्रवासियों को पार्टी स्थापना दिवस की शुभकामनायें दी कार्यकर्ताओं ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत का पुष्प गुच्छ तथा फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर नामदेव, सरपंच भानु यादव, जिला पंचायत सदस्य अर्पणा यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये एवं स्थापना दिवस के अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनायें दी। इस अवसर पर रोशन सोठिया, करोड़ी यादव, महेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र यादव, दरयाव लोधी, परमानंद यादव, ऊधम सिंह, मुंशी सिंह सहित सैकड़ों भाजपा के कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Share:

ओशो रजनीश की दस आज्ञाओ पर केंद्रित ध्यान शिविर आयोजित

ओशो रजनीश की दस आज्ञाओ पर केंद्रित ध्यान शिविर आयोजित

सागर,6 अप्रैल 2023 .ओशो फ्रेगरेंस ग्रुप  के तहत हेरिटेज होटल में चल रहे ओशो रजनीश की दस आज्ञाओ पर केंद्रित ध्यान शिविर में राइट माइंडफूलनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
 शिविर में  स्वामी शैलेंद्र  सरस्वती जी ने ओशो की दश आज्ञाओ को समझाया और कहा कि प्रथम दस "ओशो की अज्ञायें" हैं, ग्यारहवां सूत्र सम्पूर्ण ओशो शिक्षाओं का सार निचोड़ है। ये आज्ञाएं
किसी की आज्ञा कभी मत मानो जब तक कि वह स्वयं की ही आज्ञा न हो , जीवन के अतिरिक्त और कोई परमात्मा नहीं है। , सत्य स्वयं में है, इसलिए उसे और कहीं मत खोजना।,प्रेम प्रार्थना है।
शून्य होना सत्य का द्वार है; शून्यता ही साधन है, साध्य है, सिद्धि है। जीवन है, अभी और यहीं। जीओ, जागे हुए। तैरो मत--बहो।  मरो प्रतिपल ताकि प्रतिपल नए हो सको।  खोजो मत। जो है--है; रुको और देखो।  जोरबा दि बुद्धा ~ अर्थात पदार्थवाद और अध्यात्मवाद का समन्वय।



सदगुरुदेव स्वामी शैलेंद्र सरस्वती जी एवं सद्गुरु मा प्रिया जी ने साधकों को समझाते हुए कहा शून्यता जैसी आकाश में रिकित्ता हमारे भीतर भी वैसी रिकित्ता है उस को हमें महसूस करना है।आगे सदगुरुदेव ने बताया कि आकाश जैसी रिकित्ता कैसी आकाश में बड़ी-बड़ी गैलरी घूम रही है आकाश का मतलब है भी और कुछ नहीं है इसलिए सब चीजें उसमें गति कर पाती हैं एक अवकाश में बैठे हैं इस स्पेस  का मतलब है यह भी और नहीं भी ऐसे ही अंग्रेजी का रूम शब्द है आया है । जिसका तात्पर्य स्पेस इस सदी की सबसे बड़ी खोज है टाइम ,टाईम भी स्पेस का चौथा आयाम है। अल्बर्ट आइंस्टीन की खोज की।  हम कुछ भी ना कर रहे हो पर हम पर हम गति कर रहे हैं ।हमारी उम्र बढ़ रही है इसके पहले टाइम को डिफाइन करना मुश्किल था ।लेकिन इस खोज के बाद टाइम को भी स्पेस का चौथा आयाम कहा जाने लगा ।आकाश को कौन जान रहा है कोई तो जान रहा है ।उसी का नाम चेतना है मन अतीत में या भविष्य में ढूंढता रहता है ।

सद्गुरु मांजी ने हमें  थिंकिंग के बारे में बहुत अच्छे से समझाया एक नींद है जो हम सोते हैं और एक नींद जो है जो हम मूर्छा में भी जीते रहते हैं उसी अंतिम प्रवचन माला का अंतिम शब्द सम्मासति  जिसका  अंग्रेजी अनुवाद राईट माइंडफूलनेस है जिसका माइंडफूलनेस का मतलब है कि हम दूसरे की याद तो कर रहे हैं सारी दुनिया की चीजें याद रहती हैं सारी दुनिया के प्रति हम जागरूक हैं जो भी कार्य कर रहे हैं उसके प्रति जागरूकता और स्वयं के प्रति भी  हो और पूरे जीवन में फेल  जाए इस शिविर की उपादेयता भी यही है बहुत सुंदर सत्र सदगुरुदेव सतगुरु वाणी के सानिध्य में लगभग 160 अपने ध्यान की गहराई में रूप से उपलब्ध हो रहे है जय ओशो। कार्यक्रम में आनंद जैन, ऋषि सिंघई, कपिल सिंघई, डॉ नायक, डां शाक्य, नीलांचल  जी, दौलत स्वामी जी आदि का सहयोग सराहनीय है। ओशो के सभी सत्रों में श्रीमती निधि जैन एवं सुनील जैन भी शामिल रहे। 

Share:

मृत्युभोज को समाप्त करने सभी समाज पहल करेंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह▪️बामोरा परिवार ने तेरहवीं प्रथा को बंद किया, श्रृद्धांजलि सभा में की सराहना


मृत्युभोज को समाप्त करने सभी समाज पहल करेंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️बामोरा परिवार ने तेरहवीं प्रथा को बंद किया, श्रृद्धांजलि सभा में की सराहना


तीनबत्ती न्यूज
सागर,6 अप्रैल 2023 । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपनी बहू स्व. किरण सिंह की तेरहवीं पर मृत्युभोज नहीं करके, श्रद्धांजलि सभा में आए समाज के सभी लोगों से इस कुरीति को समाप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने श्रद्धांजलि सभा में अपने उद्बोधन में कहा कि मृत्युभोज का हमारे शास्त्रों में कहीं उल्लेख नहीं है सिर्फ ब्राह्मण भोज का उल्लेख है जिसे शोकाकुल परिवार अपनी क्षमतानुसार कर सकते हैं। मंत्री श्री सिंह के बामोरा परिवार ने मृत्युभोज में होने वाले संभावित व्यय के स्थान पर 5 लाख रुपए की राशि श्री राम-जानकी मंदिर के लिए दान करने की घोषणा की है।


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने श्रद्धांजलि सभा में अपने उद्बोधन में कहा कि मेरे परिवार के दुख के क्षणों में शामिल होने के लिए मैं सभी आत्मीय जनों का आभार व्यक्त करता हूं और बामोरा परिवार के इस निर्णय से सभी को अवगत कराना चाहता हूं कि हमारे परिवार ने मृत्युभोज नहीं कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हमारा परिवार सनातन संस्कृति के शास्त्रों में वर्णित संस्कारों के अनुसार सही विधि विधान करते हैं। मृत्युभोज समाप्त करने का निर्णय लेने के पूर्व भी हमने विद्वानों और शास्त्रों के जानकारों से इस संबंध में विमर्श किया और स्वयं भी शास्त्रों का अध्ययन किया था। सभी विद्वानों ने बताया कि शास्त्रों में मनुष्य के जीवन में 16 संस्कारों का उल्लेख है, जिनमें अंत्येष्टि अंतिम सोलहवां संस्कार माना गया है। मृत्युभोज इन 16 संस्कारों में शामिल नहीं है।
 
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विद्वानों के अनुसार मृत्युभोज शास्त्र सम्मत नहीं है। गरुड़ पुराण, ब्रह्म वैवर्त पुराण, भागवत पुराण में व्यक्ति की सद्गति के लिए मृत्यु पश्चात श्राद्ध कर्म में ब्रह्मभोज का वर्णन अवश्य है, लेकिन मृत्युभोज का नहीं है। मृत्युभोज ने आज एक सामाजिक कुरीति का रूप ले लिया है जिसका आर्थिक और भावनात्मक दुष्प्रभाव समाज के गरीब मध्यम वर्ग पर पड़ता है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यदि समाज के संपन्न परिवार इस कुरीति को बंद करना आरंभ करेंगे तब आर्थिक रूप कमजोर वर्ग को भी इस प्रथा के विरुद्ध खड़े होने का संबल मिलेगा।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का आंदोलन समाप्त कराया मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने ▪️विभिन्न मांगों पर विचार कर शीघ्र निर्णय लेने का दिया आश्वासन▪️20 दिन से चल रहा था धरना

मृत्युभोज बंद करने के पक्ष में मंत्री श्री सिंह ने श्रीमद्भागवत गीता, महाभारत के अनुशासन पर्व, गरुड़ पुराण के उद्धरण बताते हुए क्षत्रिय समाज व सभी समाजों से मृत्युभोज की प्रथा को बंद करके, अपनी क्षमतानुसार सिर्फ ब्राह्मण भोज करने के लिए आगे आने को कहा है। उन्होंने कहा कि संपन्न परिवार मृत्युभोज में होने वाले व्यय को समाज के अन्य पुण्य कार्यों में लगा सकते हैं जिससे कि दिवंगत आत्मा को शांति और यश मिलेगा। श्रद्धांजलि सभा में जिले भर से आए जनप्रतिनिधियों, नेताओं, समाज के गणमान्य लोगों ने अपने उद्बोधन में बामोरा परिवार के इस निर्णय की सराहना की और सभी से इसका अनुसरण करने की अपील की। अंत में दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सभी ने प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा को श्री कृष्णा सिंह महुआखेड़ा, पूर्व विधायक ब्रजबिहारी पटेरिया, महापौर प्रतिनिधि डा. सुशील तिवारी, रंजोर सिंह बुंदेला शाहगढ़, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष हरिराम सिंह कैथोरा ने भी संबोधित किया। श्रद्धांजलि सभा में खनिज विकास निगम के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोकलपुर, जिला पंचायत सभापति हीरा सिंह,  विधायक प्रदीप लारिया, नारायण कबीरपंथी, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, शिवराज सिंह बेरखेरी, शरद अग्रवाल, पार्षद अनूप उर्मिल, शैलेन्द्र ठाकुर, देवेन्द्र फुसकेले, श्रीमती सीमा राय, प्रमोद जैन, राजकुमार सिंघई पिठौरिया, खुरई से बलराम यादव, खुरई पत्रकार संघ के सभी पदाधिकारी व सदस्यों, अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया और स्व. श्रीमती किरण सिंह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

बागेश्वर धाम के बहेरिया में प्रस्तावित कथास्थल पर धर्मध्वजा स्थापित की मंत्री भूपेंद्र सिंह ने

बागेश्वर धाम के बहेरिया में प्रस्तावित कथास्थल पर धर्मध्वजा स्थापित की 
मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने


सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बहेरिया में श्री बागेश्वर  धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र शास्त्री जी के प्रस्तावित कथास्थल का निरीक्षण किया। मंत्री श्री सिंह ने श्री देव हनुमान जी की जयंती के शुभ मुहूर्त पर कथास्थल पहुंच कर पूर्ण वैदिक विधि विधान से गौरी गणेश पूजन व कलश पूजन के साथ पवित्र ध्वजा स्थापित की।



मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बहेरिया पर कथास्थल की लगभग 40 एकड़ भूमि पर चल रही समतलीकरण, बैरिकेटिंग, पहुंच मार्ग निर्माण, कथा व्यास के निवास की कुटियों आदि का निरीक्षण कर संतुष्टि व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि बहेरिया में बागेष्वर धाम के पीठाधीष्वर श्री धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कथावाचन करने पधार रहे हैं।


कथा स्थल पर स्थित प्राचीन पीपल देवता के वृक्ष के सानिध्य में कर्मकांडी ब्राह्मणों के समूह ने वैदिक मंत्रोच्चार, स्वस्तिवाचन के साथ कलश पूजन किया। पवित्र धर्मध्वजा पर कलावा बांधा और अंजनि पुत्र श्री हनुमान जी के जयकारे के साथ धर्मध्वजा की स्थापना की।

इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, पं विनोद गुरु, नारायण कबीर पंथी, अनिल तिवारी, अनिल जैन नैनधरा, नवीन भट्ट, लक्ष्मण सिंह, अजय लंबरदार तथा आयोजन समिति के सदस्य गण व प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का आंदोलन समाप्त कराया मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने ▪️विभिन्न मांगों पर विचार कर शीघ्र निर्णय लेने का दिया आश्वासन▪️20 दिन से चल रहा था धरना

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का आंदोलन समाप्त कराया मंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने 

▪️विभिन्न मांगों पर विचार कर शीघ्र निर्णय लेने का दिया आश्वासन

▪️20 दिन से चल रहा था धरना

तीनबत्ती न्यूज
सागर, 6अप्रैल ,2023। प्रदेश भर में चल रहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का आंदोलन आज नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह से चर्चा और मंत्री श्री सिंह के द्वारा विभिन्न मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर शीघ्र निर्णय लेने के आश्वासन  के साथ समाप्त हो गया। आंदोलन खत्म होने से लाडली बहना योजना का काम तेज गति से बढ़ने की उम्मीद भी बनी है। 





आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ की प्रदेश के आठ जिलों से आई पदाधिकारी बहिनों की मांग पर मंत्री श्री सिंह ने उन्हें आष्वस्त किया कि 20 दिवस चले आंदोलन के कार्य दिवसों को नहीं काटा जाएगा। आंगनबाड़ी कर्मियों की ओर से मंच से यह आश्वासन दिया गया कि हम आंदोलन समाप्त करने के तुरंत बाद लाडली बहिना योजना के क्रियान्वयन में पूरी शक्ति के साथ जुटेंगे और अतिरिक्त परिश्रम करके मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी की इस  महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाएंगे।



मंत्री पहुंचे धरना स्थल पर


नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ की प्रदेश संयोजक श्रीमती लीला शर्मा तथा विभिन्न जिलों की पदाधिकारी बहिनों से चर्चा के उपरांत मंत्री श्री सिंह सागर तीन मढ़िया स्थित धरना स्थल पहुंचे। धरना स्थल पर सभी आंदोलनकारी बहिनों की ओर से प्रदेश संयोजक लीला शर्मा ने अपने उद्बोधन के साथ मांगपत्र पढ़ा और मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को सौंपा।





सीएम से मांगो पर हुई चर्चा

 मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने कहा कि गत 4 अप्रैल को आंगनबाड़ी कर्मियों के आंदोलन के विषय पर मुख्यमंत्री जी से उनकी चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यह कहा है कि वे सभी मेरी बहिनें हैं। उन से कह दो कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, उनके लिए सब अच्छा होगा।

 मंत्री श्री सिंह ने धरना दे रही आंगनबाड़ी कर्मियों से कहा कि आपकी मांगों से हम सभी की लगभग सहमति है और आप योग्य समय की प्रतीक्षा करें आपके लिए आपने जो नहीं सोचा होगा वो भी मिलेगा।  मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि आप सभी ने 20 दिनों के आंदोलन में धैर्य और संयम बनाए रखा, वाणी की मर्यादा कायम रखी। आप लोग सबसे पहले लाडली बहिना के रूप में स्वयं का रजिस्ट्रेशन करें और फिर प्रदेश की सभी बहिनों का रजिस्ट्रेशन कराने के काम में जुट जाएं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आपको आज तक जो कुछ भी अच्छा मिला है वह भाजपा सरकार में ही मिला है और आगे भी हमारी सरकार ही आपको सबकुछ देगी। आपको भविष्य में आंदोलन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आंदोलन के कार्य दिवसों का कोई किसी भी जिले में कोई मानदेय नहीं कटेगा।


 सभी आंदोलनकारी आंगनबाड़ी कर्मियों की ओर से हर्षध्वनि के साथ आंदोलन समाप्त किए जाने की घोषणा की गई। धरनास्थल पर कलेक्टर दीपक आर्य, महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी ने भी संबोधन किया। मौके पर जिला महिला बाल विकास अधिकारी बृजेष त्रिपाठी भी उपस्थित थे।

इन जिलों की कार्यकर्ता थी मोजूद

  धरनास्थल पर आंगनवाड़ी संघ दमोह की अध्यक्ष शोभा तिवारी, बालाघाट से योगिता कांवरे, धार से सोनू राजपुरोहित, पन्ना से प्रिया द्विवेदी, इंदौर से रीना सेठिया, खरगोन से अर्चना आरस, पीतमपुर से संगीता सेन, शीला सेन व नरसिंहपुर से शकुन राजपूत और संभाग व जिले के सभी विकास खंडों से आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थीं। अन्य बहुत से जिलों में धरना स्थलों पर सोशल मीडिया के माध्यम से इस कार्यवाही को आंदोलनकारी बहिनें देख रही थीं।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive