मेयर और उनकी एमआईसी बनी ताकतवर , अधिकार क्षेत्र को बढ़ाया

मेयर और उनकी एमआईसी बनी ताकतवर , अधिकार क्षेत्र को बढ़ाया

तीनबत्ती न्यूज
सागर:  राज्य सरकार ने नगर निगम महापौर और नगरपालिका अध्यक्षों के अधिकार बढ़ा दिए हैं। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत होने वाले कार्यों के टेंडर सीधे एमआईसी या पीआईसी में मंजूर हो जाएंगे। नगरीय निकायों में एमआईसी और पीआईसी महापौर और नपाध्यक्ष का मंत्रिमंडल ही होता है। यानी उनकी सहमति होने पर टेंडर का मंजूर होना तय है। आमतौर पर परिषद की बैठक दो माह में एक बार होती है। यानी टेंडर की मंजूरी के लिए  समय लगता है।  नगरीय विकास और विभाग ने इस आशय के आदेश जारी किए है। नगर निगम सागर में इसका पत्र आ चुका है।  जिससे महापौर और  उनकी एमआईसी अब अधिक ताकतवर रहेगी।


आदेश के मुताबिक  मध्यप्रदेश नगर पालिका (मेयर-इन-काउंसिल / प्रेसीडेन्ट-इन-काउंसिल ) के कामकाज का संचालन तथा अधिकारियों की शक्तियां एवं कर्तव्य) नियम, 1998 के नियम 5 () (ii) के परन्तुक में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये कतिपय योजनाओं के क्रियान्वयन को सुगम बनाने के उददेश्य से परिषद की समस्त वित्तीय शक्तियां मेयर इन काउंसिल /  प्रेसीडेन्ट इन्- काउंसिल में वैष्ठित की गई हैं। आदेश में सम्मिलित योजनाओं में निम्नानुसार योजनाओं को अतिरिक्त रूप से और सम्मिलित किया जाता है।

इन योजनाओ को जोड़ा
  नए आदेश के अनुसार केंद्र सरकार और राज्य सरकार की दो –दो योजनाओ के टेंडर आदि वित्तीय अधिकार एमआईसी को रहेंगे। 

1. स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0
2 अमृत योजना 2.0
3. राज्य आपदा शमन मद (एसडीएमएफ),
4 मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना 

इनसे संबंधित वित्तीय कामकाज टेंडर आदि परिषद की बजाय सीधे एमआईसी/पीआईसी से मंजूर होंगी। इस आदेश के बाद मेयर और उनके द्वारा गठित एमआईसी का अधिकार बढ़ जाएगा। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

साहित्य सरस्वती सम्मान 2023 से डॉ शरद सिंह सम्मानित


साहित्य सरस्वती सम्मान 2023 से 
डॉ शरद सिंह सम्मानित


सागर,5 अप्रैल 2023: सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय के सभागार में आयोजित समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार सुश्री शरद सिंह को 100000 के साहित्य सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार प्रोफेसर सुरेश आचार उपस्थित थे ।इसी कार्यक्रम में सरस्वती वाचनालय की पत्रिका साहित्य सरस्वती के दसवीं वर्ष के प्रवेशांक का विमोचन भी किया गया कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया ।इसके बाद वाचनालय ट्रस्ट के सचिव षुकदेव प्रसाद तिवारी ने पुष्पगुच्छ देकर कुलपति नीलिमा गुप्ता का स्वागत किया। आर के यादव ने ट्रस्ट के अध्यक्ष केके सिलाकारी का स्वागत  दिया। प्रोफेसर सुरेश आचार्य ने लक्ष्मी नारायण यादव का स्वागत किया।
 स्वागत भाषण देते हुए सिला कारी ने वाचनालय के इतिहास पर प्रकाश डाला प्रोफेसर सुरेश आचार्य ने वाचनालय ट्रस्ट की गतिविधियों और इस संस्था से जुड़ी महत्वपूर्ण हस्तियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वाचनालय साहित्य सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है साहित्य को प्रोत्साहन देने के लिए साहित्य सरस्वती सम्मान की शुरुआत की गई है । 

कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने अपने संबोधन में वाचनालय के ऐतिहासिक महत्व की चर्चा की उन्होंने कहा कि साहित्य को संरक्षण देने वाली संस्थाओं को समाज का सहयोग मिलना चाहिए उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से वाचनालय के विकास में सहयोग देने की इच्छा जाहिर की । इस हेतु प्रशासन और वाचनालय ट्रस्ट के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित करने का सुझाव उन्होंने दिया । कुलपति ने कहा कि सागर वास्तव में साहित्य का सागर है वाचनालय लंबे समय से समाज में जागरूकता के लिए काम कर रहा है । पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव ने कहा कि वाचनालय देश की आजादी के दौर में राजनैतिक सामाजिक और साहित्य गतिविधियों का केंद्र रहा है । इस वाचनालय से देश की महत्वपूर्ण हस्तियां जुड़ी रही हैं ।आगे भी वाचनालय साहित्य के क्षेत्र में अच्छा काम करने वालों को प्रोत्साहित करता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के सचिव सुखदेव प्रसाद तिवारी ने किया। 100000 की राशि से साहित्य सरस्वती सम्मान से सम्मानित सुश्री शरद सिंह ने वाचनालय ट्रस्ट के पदाधिकारियों और निर्णायक मंडल के प्रति आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि यह मेरा नहीं मुझसे जुड़े आप सभी लोगों का सम्मान है जिन्होंने साहित्य रचना के क्षेत्र में हमेशा मुझे सहयोग किया ।इस अवसर पर उन्होंने अपनी बहन वर्षा सिंह का भी स्मरण किया।

ये रहे मोजूद
 कार्यक्रम में उमाकांत मिश्रा कपिल बैसाखी या रमाकांत मिश्रा शैलेंद्र ठाकुर रमेश दुबे मुकेश जैन ढाना सुदेश तिवारी विनोद आर्य अंजना चतुर्वेदी निरंजना जैन पूरन सिंह ठाकुर राजेश शास्त्री संतोष सह गोरा डाॅ अनिल जैन, श्रीमति निरंजना जैन, डाॅ जीएल दुब, कुमार सागर, विवके षर्मा, वीरेन्द्र प्रधान, डाॅ नलिन जैन, जगदीष पाठक, भरत सिंह राजपूत, राम षर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Share:

Sagar: घर से गांजे का बेचने वाले आरोपियों को 10-10 साल की सजा , एक-एक लाख रूपये अर्थदण्ड


Sagar: घर से गांजे का बेचने वाले आरोपियों को 10-10 साल की सजा , एक-एक लाख रूपये अर्थदण्ड

सागर । घर से गांजे का विक्रय करने वाले आरोपीगण रामकुमार श्रीवास्तव, वैभव श्रीवास्तव एवं भगतराम तिवारी को न्यायालय विषेष न्यायाधीष (अंतर्गत धारा 36 (1) स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985) जिला सागर, श्रीमान अब्दुल्लाह अहमद की अदालत ने दोषी करार देते हुये स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा-8 सहपठित धारा- 20(इ)(पप)(ब) के तहत 10-10 वर्ष का कठोर कारावास एवं एक-एक लाख रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है । मामले की पैरवी विषेष लोक अभियोजक श्री संजय कुमार पटैल एवं सहा. जिला अभियोजन अधिकारी श्री सौरभ डिम्हा ने की ।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना केण्ट मे पदस्थ उप-निरीक्षक को दिनॉक07.01.2023 को मुखबिर ने थाना उपस्थित होकर सूचना दी कि फौजी धाम ग्राम बरारू थाना-केंट सागर के परिक्षेत्र में रामकुमार श्रीवास्तव अपने घर में बड़ी मात्रा में गांजा क्रय-विक्रय हेतु रखा है मुख्बिर की सूचना का पंचनामा तैयार कर सर्च वारंट प्राप्त करने हेतु आरक्षक को रवाना किया एवं अन्य वैधानिक कार्यवाही किये जाने के उपरांत शासकीय वाहन से हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर के बताये स्थान फौजी धाम ग्राम बरारू में रामकुमार श्रीवास्तव के घर पहुंचे तो वहॉ पर देखा कि तीन व्यक्ति प्लास्टिक की पन्नियों में कुछ भर रहे थे जिन्हे मुखबिर की सूचना से अवगत कराया गया और तब मौके पर उपस्थित तीनों आरोपीगण रामकुमार श्रीवास्तव, वैभव श्रीवास्तव एवं भगतराम के मकान की तलाषी ली गई जिसमें प्लास्टिक की विभिन्न रंग की पन्नियों में मादक पदार्थ गांजा जैसा भरा होना पाया गया। तीनोें व्यक्तियों से मय गांजा के अभिरक्षा में लेकर उनसे नाम पता पूछा गया जिन्होंने अपना नाम रामकुमार पिता बारेलाल, वैभव पिता रामकुमार दोनों निवासी- राजीव गांधी पार्क के पीछे पटेल बगीचा एवं भगतराम निवासी वेयर हाउस थाना-गोपालगंज का रहना बताया। प्लास्टिक की पन्नियों में 150 पैकेट गांजा जैसा भरा मिला जिसको पैकेट से बाहर निकालकर  समरस कर स्वयं द्वारा  एवं हमराही स्टॉफ  साक्षीगण केा गांजा जलाकर सुंघाकर देखकर छूकर परीक्षण करने पर गांजा होना पाया गया। तराजू बांट पंचनामा  के उपरांत मादक पदार्थ गांजा को अलग-अलग 8 प्लास्टिक की बोरियों में भरकर तौल किया गया जो आठों बोरियों में कुल 150 किलोग्राम मादक पदार्थ जिसका मूल्य लगभग 9 लाख रूपये अनुमानित पाया गया। उक्त आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटनास्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-केण्ट द्वारा धारा-8 सहपठित धारा- 20(इ)(पप)(ठ), 20(इ)(पप)(ब) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुय,े विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया।अभियोजन द्वारा 21 अभियोजन साक्षियो का न्यायालय मे परीक्षण कराया गया एवं 82 दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया  एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायालय विषेष न्यायाधीष (अंतर्गत धारा 36 (1) स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985) जिला सागर, श्रीमान अब्दुल्लाह अहमद की न्यायालय ने  आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है।
मीडिया प्रभारी
                                                                           

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar:स्वर्णकार नारी शक्ति मंच द्वारा कुकिंग क्लास का आयोजन, 5 अप्रैल को कुकिंग क्वीन कांटेस्ट

 Sagar:स्वर्णकार नारी शक्ति मंच द्वारा कुकिंग क्लास का आयोजन, 5 अप्रैल को कुकिंग क्वीन कांटेस्ट



सागर। स्वर्णकार नारी शक्ति मंच द्वारा
पाँच दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर (अंतिम दिवस सोनी कुकिंग क्वीन प्रतियोगिता ) का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर राधा रमण मंदिर सोनी धर्मशाला सिलाकारी फर्श (मुन्ना मोदी के सामने ) सागर  में चल रहा है। जिसमे सोनी समाज की महिलाए बड़े उत्साह के साथ हिस्सा ले रही है और कुकिंग का प्रशिक्षण ले रही है। 


 इसकी प्रशिक्षका श्रीमती रॉली सोनी संचालिका श्री ईशा कुकिंग क्लासेस है। 
उन्होंने बताया कि  प्रशिक्षण शिविर रोजाना दोपहर 3 बजे से चलता है । पिछली  2 अप्रैल से  शुरू हुआ शिविर का समापन 6 अप्रैल को होगा। कल 5 अप्रैल को  कुकिंग क्वीन कांटेस्ट का आयोजन भी किया गया आई।  शिविर में निःशुल्क प्रशिक्षण  दिया जा रहा है।

 इसमें  स्वर्णकार नारी शक्ति मंच की अलका आर्य  वर्षा सोनी, मधु सोनी ,. रक्षा सोनी ,अलका सोनी , डाली सोनी , आस्था अम्बा, नैन्सी आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी है। 
Share:

डूब प्रभावित किसानों को गाइडलाइन के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा : कलेक्टर▪️ बंडा के किसानों की अधिकारियों के साथ चर्चा

डूब प्रभावित किसानों को गाइडलाइन के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा : कलेक्टर

▪️ बंडा के किसानों की अधिकारियों के साथ  चर्चा



सागर, 04 अप्रैल 2023
।सभी किसानों को शासन की गाइडलाइन के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा, साथ ही सभी किसानों को संतुष्ट करने के लिए प्रभावित ग्रामों का सर्वे भी कराया जाएगा। शिविर लगाकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बंडा के प्रभावित किसानों की बैठक में दिए।
 इस अवसर पर श्री सुधीर यादव, श्री महेंद्र जैन, अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश नायक, तहसीलदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे ।
कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने  स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि किसी भी किसान के साथ अन्याय नहीं होगा सभी को शासन की गाइडलाइन के अनुसार और उनकी जमीन के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों के किसानों को अन्यत्र स्थापित किया जा रहा है और विस्थापन स्थल का संपूर्ण विकास कर मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी ।

                   बैठक का वीडियो

     कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि बंडा विकासखंड की ग्राम पिपरिया, इल्लाई, सेमरा, अहीर, कोठिया, सलैया ग्रामों की किसानों की आवेदन पर पुनः सर्वे कराए जाएं एवं समय सारणी बनाकर एवं ग्रामवासियों को सूचना देकर शिविर आयोजित करें एवं उनकी दस्तावेजों की जांच कर उनका संतुष्टि के साथ निराकरण करें।
     कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने समस्त किसानों से कहा कि कोई भी किसान किसी के बहकावे में न आए और न किसी भी प्रकार की राशि किसी को दें। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कोई भी किसान को उनको उनके ही ग्राम में जाकर उनकी समस्याओं को सुना जाएगा और निराकरण किया जाएगा।

 उल्दन परियोजना के अंतर्गत डूब क्षेत्र में आ रहे 28 गांव के सभी ग्रामीणों ने सभागार में कलेक्टर दीपक आर्य जी के साथ डूब क्षेत्र में आ रही समस्यायों के संबंध में बैठक हुई ।
ये  रहे मोजूद
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर यादव , महेंद्र जैन भूसा , भाजपा बहरौल मंडल अध्यक्ष देवपाल सिंह , वसंत सिंह लोधी सरपंच बहरोल, पूर्व सरपंच व्रंदावन सिंह लोधी , सरपंच डाकली हरिसिंह लोधी ठाकुर , पूर्व सरपंच अमोल सिंह लोधी बमूरा , पिपरिया पूर्व सरपंच आशीष मिश्रा , उल्दन सरपंच गोविंद सिंह रहे।

Share:

Sagar: रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ओम प्रकाश भटनागर का निधन ,राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Sagar: रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ओम प्रकाश  भटनागर का निधन ,राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार


सागर,4 अप्रैल ,2023 :  शहर के लोकप्रिय पुलिस अधिकारी ओमप्रकाश भटनागर का आज राजकीय सम्मान के साथ नरयावली नाका मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया गया। इनका आज सुबह निधन हो गया था।  उल्लेखनीय है कि श्री भटनागर पुलिस को जिला विशेष शाखा सागर से निरीक्षक पद से सेवानिवृत्त 30 जून 2022 को हुए थे ना सिर्फ विभाग बल्कि जनमानस में लोकप्रिय श्री भटनागर को 2016 में अपनी विशेष कर्तव्यनिष्ठा के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार मिला था ।



उनको मुखाग्नि उनके पुत्र विवेक भटनागर ने दी। उनकी अंतिम यात्रा में शहर के गणमान्य नागरिक एवं विभागीय कर्मचारियों ने सम्मिलित होकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनकी अंतिम यात्रा में परिवार के सदस्यों के अलावा वरिष्ठ फोटोग्राफर गोविंद सरवैया, विजय पाठक शनिचरी पूर्व पार्षद प्रशांत जैन पत्रकार प्रदीप दुबे सेवा दल के अध्यक्ष चिंटू कटारे अनूप गुप्ता ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव सहित कई समाजसेवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई वरिष्ठ पत्रकार राजेश शास्त्री और प्रदीप दुबे भी उपस्थित रहे।

Share:

नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार पर युवक से मारपीट का आरोप▪️पुलिस करेगी सभी पक्षों की जांच ▪️मारपीट के आरोप निराधार: नगर निगम अध्यक्ष

नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार पर युवक से मारपीट का आरोप

▪️पुलिस करेगी सभी पक्षों की जांच 

▪️मारपीट के आरोप निराधार: नगर निगम अध्यक्ष 


सागर 4 अप्रैल.  केंट थाना अंतर्गत अंबेडकर चौराहे पर सोमवार की रात गाड़ी टकराने को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों में हुई झड़प में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक और उसके परिजनों ने निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार और पार्षद कनई पटैल पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. 

मिली जानकारी के अनुसार अंबेडकर मूर्ति चौराहे पर सड़क दुर्घटना को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. बताया जाता है कि एक युवक रूपेश चौबे के सिर में गंभीर चोटें आई जिसे निजी अस्पताल में दाखिल किया गया है. चौबे और उसके परिजनों ने ननि अध्यक्ष श्री अहिरवार और पार्षद श्री पटैल सहित अन्य पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. फिलहाल मामले को पुलिस ने जाँच में लिया है. इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का कहना है कि दुर्घटना के बाद दो पक्षों में विवाद हुआ. एक पक्ष रात में ही थाने पहुंचा था. जिस पर मामला दर्ज है. वहीं दूसरे पक्ष के आरोप के मामले में पुलिस जाँच कर रही है. घटना स्थल के सीसीटीव्ही फुटैज और स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं ननि अध्यक्ष अहिरवार का कहना है कि दो पक्षों में हुए विवाद के बाद सूचना मिलने पर वह उन्हें समझाइश देकर वहां से वापस आ गए थे. मारपीट के आरोप गलत हैं.

         सागर: एसपी अभिषेक तिवारी


निगमाध्यक्ष और पार्षद के साथियों ने की मारपीट

घायल के पिता सुरेश चौबे निवासी राजीव नगर वार्ड ने बताया कि भगवानगंज चौराहे पर विवाद में बेटे रीतेश चौबे निवासी राजीव नगर वार्ड के साथ मारपीट की गई। मारपीट नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, कनई पटेल, अभिषेक शर्मा समेत अन्य लोगों ने की है। अभिषेक शर्मा से पुरानी बुराई चल रही थी। मारपीट में बेटा रीतेश घायल हुआ है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से मकरोनिया में स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। रीतेश के सिर में गंभीर चोट लगी है। मामले की शिकायत कैंट थाने में की है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला जांच में लिया है। मुझे पुलिस पर भरोसा, मामले की जांच में जुटी है। 

आरोप निराधार : वृंदावन अहिरवार

उधर नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने घटनाक्रम को लेकर कहा कि मैं शाम को खाना खाने के बाद घूमने के लिए जाता हूं। शाम करीब 7 बजे साइकिल लेकर घूमने के लिए निकला था। रास्ते में कनई पटेल, प्रहलाद पटेल और अन्य परिचित खड़े थे। उन्हें देख मैं भी रूक गया। वहीं पर गाड़ी का एक्सीडेंट होने से विवाद हो रहा था। जिसमें लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। जिसके बाद वो लोग वहां से चले गए। मुझ पर मारपीट का आरोप निराधार है। विवाद शहर के बीच में हुआ है। आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखे और आसपास के दुकानदारों से पूछताछ करे तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: ऊर्जा मंत्री के नाम 5 सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन5


Sagar: ऊर्जा मंत्री के नाम 5 सूत्री मांगों को लेकर  कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन


सागर। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली के बकायादारों की संपत्ति कुर्की की कार्यवाही तथा प्रदेश में बढ़ी हुई  विद्युत दरों एवं त्रुटि युक्त बिलों के विरोध में सागर शहर के वरिष्ठ कांग्रेसियों ने मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री के नाम विद्युत कंपनी के डिवीजन इंजीनियर को ज्ञापन सौंपा, कार्यक्रम का नेतृत्व सागर के वरिष्ठतम कांग्रेसी भोलेश्वर तिवारी ने किया।  ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा कि ऊर्जा विभाग तथा बिजली कंपनियों द्वारा खपत से अधिक बिल उपभोक्ता को भेजे जा रहे है बिल सुधारने की प्रकिया को जानबूझ जटिल कर दिया गया है, उपभोक्ताओं का बिल बकाया होने पर अवैधानिक और अमर्यादित तरीके से संपत्ति कुर्की की कार्यवाही की जा रही है, कांग्रेसियों की मांग है की मीटर रीडरों से रीडिंग का पुनः सत्यापन कराया जावे, बिल भुगतान का मैसेज फोन पर भेजने की सुविधा के साथ साथ पूर्व की तरह कागज पर छपे  बिलों को उपभोक्ता तक पहुचाया जावे,  हाल ही में बढ़ी बिजली की दरों को कम किया जावे, एवं किसी भी हाल में बकायादार की सपंत्ति कुर्की की कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाई जाए । 

ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ काँग्रेसी जितेंद्र चावला, मदन सोनी, पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश यादव, गोवर्धन रैकवार,  अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे, विमल जैन, जतिन चौकसे, संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई, नरेश चौबे, इम्तियाज़ हुसैन, राजू राठौर, हीरालाल चौधरी, एल. एन. सोनी, शरद पुरोहित, श्रीदास रैकवार, परितोष सिंटू कटारे, ठाकुर दास कोरी, पुरुषोत्तम चौबे, उत्तम तायड़े, वीरेंद्र राजे, ब्लाक अध्यक्ष शिवराज लड़िया, राशिद खान, हेमराज रजक, जितेंद्र खटीक, गणेश प्रसाद गर्ग, जयराम खटीक, लीलाधर सूर्यवंशी, शेरखान भाईजान, मौ. आतीब, साजिद खान, रफीक खान, सौरभ खटीक, रफीक भाईजान, फारुख भाईजान, नरेश राय, अभिषेक अहिरवार, शुभम तिवारी, महेंद्र साहू, अनिल दक्ष, राजेश रजक, सुरेश रैकवार, संन्ना भाईजान, वीरेंद्र महावते, दिनेश दीक्षित, सिकंदर राइन, पीयूष जैन, तुलसीराम रैकवार, गोलू जैन, मौ हामिद अंसारी, टीकाराम दीवान, आदि अनेक युवा कांग्रेसी भी शामिल हुए


Share:

Archive