महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 : आईटीआई इलेवन, एसएसडब्ल्यू स्टार फाउंडेशन एवं आरएनडबल्यू क्रिकेट क्लब की टीम ने जीते अपने-अपने मुकाबले

महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 : 
आईटीआई इलेवन, एसएसडब्ल्यू स्टार फाउंडेशन एवं आरएनडबल्यू क्रिकेट क्लब की टीम ने जीते अपने-अपने मुकाबले


सागर,5 अप्रैल 2023। नगर की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिटी स्टेडियम में खेली जा रही महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 प्रतियोगिता में बुधवार को हुए मुकाबले में आरएनडबल्यू क्रिकेट क्लब ने त्रिकुंड एकादश को 13 रन से हरा दिया।
उल्लेखनीय है कि, शहर के खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी के निर्देशन में सागर सिटी स्टेडियम में महापौर ट्राफी नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका फाइनल 16 अप्रैल को होगा।
प्रतियोगिता के अंतर्गत हुए क्रिकेट मैच में आईटीआई इलेवन ने छत्रसाल निवास आवास क्रिकेट टीम को 15 रन से हरा दिया एवं एसएसडब्ल्यु स्टार फाउंडेशन की टीम ने थंडर क्लब सागर की टीम को 32 रन से हरा दिया।


 अमन ने झटके 4 विकेट, आरएनडबल्यू क्रिकेट क्लब की टीम ने 13 रन से जीता मैच

प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित हुए क्रिकेट मैच ने दर्शको को रोमांचित कर दिया। मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरएनडबल्यू क्रिकेट क्लब की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 90 रन जड़ दिए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिकुण्ड एकादश की टीम 10 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर महज 77 रन ही बना सकी। इस पूरे मैच में आरएनडबल्यू क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी अमन वाल्मीकि ने 4 विकेट झटके और अपनी टीम को 13 रन से जीत दिला दी। मैच के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।


बुधवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में महापौर क्रिकेट ट्रॉफी 2023 के संयोजक श्री रिशांक तिवारी, श्री सूर्यांश तिवारी सहित मुख्य अतिथि के रूप में श्री शरद अग्रवाल (समाजसेवी), श्री अभिषेक यादव (वरिष्ठ पत्रकार), श्री गजेंद्र ठाकुर (वरिष्ठ पत्रकार, श्री शांतनु पित्रे जी (रणजी खिलाड़ी) , श्री सुनील श्रीवास्तव (प्राचार्य डिग्री कॉलेज), श्री प्रकाश जैन (समाजसेवी) मंच पर उपस्थित रहे। मंच का संचालन श्री नवीन भट्ट ने किया। मैच के दौरान अंपायर के रूप में श्री पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर (रॉकी) एवं श्री नीरज तिवारी उपस्थित रहे। 


मौके पर वरिष्ठ पार्षद एवं एमआईसी सदस्य पंडित विनोद तिवारी, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीमती संगीता शैलेश जैन, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री अनूप उर्मिल, पार्षद श्री शैलेन्द्र ठाकुर, पार्षद श्री अशोक साहू, पार्षद श्री सूरज घोषी, पार्षद श्रीमति रानी अहिरवार, पार्षद श्री विशाल खटीक, पार्षद प्रतिनिधि श्री नरेश यादव सहित आयोजन समिति के सदस्य श्री संतोष दुबे, श्री राजीव सोनी, श्री विकास केसरवानी, श्री आशीष चतुर्वेदी, श्री संचित नारायण शुक्ला, श्री भानु राजपूत, श्री शुभम नामदेव, श्री प्रज्जवल भारद्वज, श्री आदर्श टिंकू साहू, श्री नीरज करोसिया, श्री मनोज रैकवार, श्री अमित रावत, श्री टिंकल सैनी, श्री साकेत शर्मा, श्री राहुल राजपूत, श्री विनय पांडे, श्री रोहित तिवारी, श्री शुभम सागर, श्री राहुल लंबरदार, श्री बाला गोस्वामी, श्री सुनील श्रीवास्तव, श्री संदीप साहू, श्री सार्थक ठाकुर, श्री हनी ठाकुर, श्री मनीष नेमा, श्री गणेश सेन सहित हजारों की तादाद में दर्शकगण उपस्थित रहे।

Share:

SAGAR: मर्चुरी में शव कुतरे जाने का मामला▪️ कलेक्टर ने बनाई जांच कमेटी, बीएमओ को हटाया

SAGAR: मर्चुरी में शव कुतरे जाने का मामला

▪️ कलेक्टर ने बनाई जांच कमेटी, बीएमओ को हटाया


तीनबत्ती न्यूज

सागर,5 अप्रैल ,2023. सागर जिले के बीना में सिविल अस्पताल में में मर्चुरी में रखे शव को चूहों द्वारा कुतरे जाने की घटना के मामले में जिला प्रशासन अब कार्यवायी में जुटा है। कलेक्टर ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित करने के साथ ही बीएमओ को हटा दिया है। 

खंड चिकित्सा अधिकारी को हटाया गया

बीना सिविल अस्पताल के मर्चरी में शव क्षत-विक्षत होने की घटना के तत्काल पश्चात कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिए। कलेक्टर श्री आर्य ने डॉ. संजीव अग्रवाल के स्थान पर डॉ. अरविद गौर चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राहतगढ़ को आगामी आदेश तक खंड चिकित्सा अधिकारी बीना, आगासोद के पद पर पदस्थ करने के आदेश जारी किए हैं।
                                             
जांच समिति गठित,विकासखंड खंड चिकित्सा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस

बीना सिविल अस्पताल के मर्चरी में शव  क्षत-विक्षत होने की घटना के तत्काल पश्चात कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि जांच समिति दो दिवस में जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जांच समिति में डॉ. जे.एस. धाकड़, डॉ शेखर श्रीवास्तव, डॉ विकास यादव शामिल है।
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि खंड चिकित्सा अधिकारी को संपूर्ण घटना के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है नोटिस का जवाब एक दिवस में चाहा गया है।

क्या है मामला

जिले का सिविल अस्पताल लापरवाही को लेकर चर्चाओं में बना रहता है। वहीं अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही ने सारी हदों को पार कर दिया। जिसके चलते पोस्टमार्टम के मर्चुरी रूम मे रखे शव सड़ने से कीड़े पड़ गए और बदबू से परेशान लोग भाग खड़े हुए जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व बीना थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एक अज्ञात युवक का शव मर्चुरी रूम में रखवाया था।

 लापरवाह कर्मचारियों ने शव को करीब 15 दिनों से खराब फ्रीजर में रख दिया और जब पोस्टमार्टम के लिए शव को फ्रीजर से निकाला तो मौके पर मौजूद कर्मचारियों सहित अस्पताल में मौजूद मरीज बदबू से भागते नजर आए। वहीं पुलिस के जवान भी भाग खड़े हुए, क्योंकि शव पूरी तरह से सड़ चुका था जिसमें कीड़े पड़ चुके थे। जिसके बाद इसी हाल में पोस्टमार्टम कराया गया।
नगरपालिका कर्मचारी जो शव को दफनाने लेने आए वह भी भाग गए। । जिसके बाद पुलिस के समझाइश के बाद कर्मचारी शव को लेकर दफनाया गया। अस्पताल में मौजूद मरीजों का भी बदबू से बैठना दुश्वार हो गया। मामले में बीएमओ डॉ संजीव अग्रवाल का कहना है कि उन्हें फ्रीजर खराब होने की जानकारी कर्मचारियों ने नहीं दी। थाना प्रभारी कमल निगवाल का कहना है कि मर्चुरी रूम की जवाबदारी अस्पताल प्रबंधन की है। अस्पताल प्रबंधन को ध्यान रखना चाहिए था। अब सवाल यह है कि इस दुर्दशा का जिम्मेदार कौन है? 
Share:

पंडोखर सरकार के दरबार में हाजिरी लगाई कांग्रेस के पूर्व एमएलए ने▪️सरकार ने कहा ...लिखा पर्ची में बनोगे विधायक...मंत्री भी▪️देखे: वीडियो

पंडोखर सरकार के दरबार में हाजिरी लगाई कांग्रेस के पूर्व एमएलए ने

▪️सरकार ने कहा ...लिखा पर्ची में बनोगे विधायक...मंत्री भी

▪️देखे: वीडियो


Pandokhar Sarkar :  मध्य प्रदेश  में विधानसभा चुनाव में अभी छह महीने बाकी  है। लेकिन टिकिटो के लिए साधु संतो से लेकर आलाकमान तक के दरबार में हाजिरी लगना शुरू हो गया है। धार्मिक स्थलों में भी पहुंचकर आशीर्वाद ले रहे हैं। पूर्व विधायक हेमंत सत्यदेव कटारे भी अपने समर्थकों के साथ में  पंडोखर सरकार के दरबार में पहुंचे, जहां पंडोखर सरकार ने उनकी पर्ची बनाई। जिसमें उन्होंने हेमंत कटारे के विधायक बनने की बात लिखी।



दतिया जिले में लगे दरबार में पूर्व विधायक हेमंत कटारे के समर्थक ने यह अर्जी लगाई थी। युवक ने कहा कि मैं हेमंत कटारे जी को मंत्री के रूप में देखना चाहता हूं। युवक की बात सुनकर पंडोखर सरकार ने अपना पर्चा दिखाया, जिसमें उन्होंने हेमंत कटारे के विधायक बनने की बात लिखी थी। इस दौरान हेमंत कटारे भी मंच पर पहुंच गए और पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान पंडोखर सरकार ने कहा कि भविष्य में विधायक बनो और सरकार में स्थान भी मिलेगा। इस दौरान पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी मौजूद रहे।


ट्वीटर पर पोस्ट किया हेमंत कटारे ने

वहीं विधायक बनने का पर्चा निकलने पर ऊर्जा से लवरेज हेमंत कटारे ने अपने ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- पंडोखर सरकार (धाम), दतिया में दर्शन लाभ प्राप्त किए। महाराज की भविष्यवाणी है कि इस बार सरकार बदलेगी। पंडोखर सरकार का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।




Share:

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के सागर आगमन को लेकर कांग्रेस की बैठक संपन्न

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के सागर आगमन को लेकर कांग्रेस की बैठक संपन्न 


सागर 5अप्रैल, 2023 :  पूर्व सीएम और  राज्यसभा सदस्य  दिग्विजय सिंह  के सागर में तीन दिवसीय प्रवास को लेकर जिला शहर कांग्रेस कमेटी की तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मैं प्रमुख रूप से सागर के सह प्रभारी सुरेंद्र रघुवंशी उपस्थित थे। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शहर कांग्रेस राज कुमार पचौरी ने कहा कि माननीय दिग्विजय सिंह जी 12 अप्रैल को सागर विधानसभा क्षेत्र में मंडल और सेक्टर की बैठक लेंगे साथ ही सभी कांग्रेस जनों से चर्चा करेंगे। सागर में उनका द्वारा सागर में उनका दौरा कार्यक्रम संगठन की मजबूती के लिए है।  कॉन्ग्रेस नेता एवं पूर्व निगम अध्यक्ष संतोष पांडे ने कहा कि अब आ गया  कि सभी कार्यकर्ता संगठन एकजुटता के साथ संगठन की मजबूती के लिए जुट जाएं ।पूर्व निगम अध्यक्ष श्री त्रिलोकी नाथ कटारे ने कहा कि जनता कांग्रेस के साथ आ रही है जिससे भाजपा में बौखलाहट दिखाई दे रही है। कांग्रेस नेता रमाकांत यादव ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सर्वहारा वर्ग के लिए लड़ाई लड़ी है । संचालन जिला कांग्रेस शहर प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी एवं पूर्व पार्षद महेश जाटव ने किया।

ये रहे मोजूद
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव मुकुल पुरोहित ,भोपाल के सह प्रभारी सुरेंद्र चौबे, संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई, नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक , सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, विमल जैन, पार्षद रिचा सिंह निलोफर चमन अंसारी ,शैलेंद्र  तोमर , रवि सोनी लक्ष्मी नारायण सोनाकिया, डॉ दिनेश पटेरिया, महेश अहिरवार, सेवादल महिला अध्यक्ष रजिया खान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष महजबीन अली ,प्रदीप गुप्ता, नरेंद्र मिश्रा ,आनंद हैला, कुंजी लड़िया ,वीरेंद्र महावत,  साजिद रायन,,पवन पटेल, किस्सू सोनी, राम गोपाल खटीक ,शरद पुरोहित ,विनोद कोरी ,समीर खान,तोता यादव ,सुनील पावा,गोपाल प्रजापति, एडवोकेट गोपाल तिवारी, अमित चौरसिया,मान सिंह चौधरी, पंडित राम शर्मा,रवि किरण, किरण लता सोनी, नरेंद्र अहिरवार,पप्पू गोस्वामी  आदि उपस्थित थे।
Share:

शोध कार्यों में वित्तीय सहायता हेतु विभिन्न संस्थानों की भूमिका पर कार्यशाला▪️शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का आयोजन

शोध कार्यों में वित्तीय सहायता हेतु विभिन्न संस्थानों की भूमिका पर कार्यशाला

▪️शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का आयोजन



जबलपुर,5 अप्रैल 2023.  महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालयों मैं अध्ययनरत शोधार्थियों वैज्ञानिक तथा शिक्षाविद किस प्रकार अपने शोध कार्य हेतु अच्छे प्रोजेक्ट बनाएं ?उन्हें किस प्रकार से प्रस्तुत करें कि वह सार्थक तथा समसामयिक हो? किस प्रकार से उन्हें विभिन्न संस्थानों द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त हो सके? इन्हीं उद्देश्यों  को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास महाकौशल प्रांत के संयुक्त आयोजन में शोध कार्य में वित्तीय सहायता हेतु विभिन्न संस्थानों की भूमिका विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  विधायक श्री अशोक रोहाणी कैंट विधानसभा ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा देश की अमूल्य धरोहर है और उनका संकल्प देश को सर्वोच्च ऊंचाइयों पर ले जाएगा संकल्प का कोई विकल्प नहीं ,जीत का कोई विकल्प नहीं युवाओं के संकल्प तथा संघर्ष से ही देश में सकारात्मक परिवर्तन दिखाई दे रहे हैं। शोध के क्षेत्र में युवा सक्रिय बने तथा हमेशा विद्यार्थी बने रहें ऐसी उन्होंने आशा व्यक्त की तथा कार्यशाला को जबलपुर के शोध छात्रों एवं प्राध्यापकों के लिए उपयोगी बताया।
 उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से निश्चित ही शोध छात्रों एवं प्राध्यापकों को वित्तीय सहायता प्राप्त करने में आसानी होगी ।
स्वागत भाषण शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के महाकोशल प्रांत संयोजक डॉ राजेंद्र कुरारिया ने दिया ।उन्होंने मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रोफेसर बंशीधर पांडे काशी विद्यापीठ काशी एवं डॉ विकास  प्रधान वैज्ञानिक मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल का परिचय कराया तथा न्यास के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की ।उद्घाटन सत्र मैं अध्यक्ष के रूप में प्राचार्य शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय डॉ  महोबिया उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह संचालक कौशल विकास विभाग रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय एवं प्रांत संयोजक पर्यावरण शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास उपस्थित रहे ।डॉक्टर महोबिया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि इस तरह की कार्यशाला की आयोजनों से निश्चित ही महाविद्यालय के शोध छात्रों एवं प्राध्यापकों को लाभ होगा। उन्होंने न्यास का आभार व्यक्त किया कि इस कार्यशाला के लिए उन्होंने महाविद्यालय का चयन किया तथा भविष्य में भी सहयोग प्रदान करने की संकल्पना व्यक्त की ।प्रथम सत्र का आभार प्रदर्शन रत्नेश मिश्रा जी ने किया। तकनीकी सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ विकास  ने विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में कार्यरत शोध छात्रों एवं प्राध्यापकों के लिए प्रस्ताव तैयार करना सेमिनार संगोष्ठी परिचर्चा आदि के लिए वित्तीय सहायता हेतु प्रोजेक्ट तैयार करना आदि विषयों पर तथा शासकीय किन-किन संस्थाओं से सहायता प्राप्त हो सकती है के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की। द्वितीय मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर बंसीधर पांडे जी ने कला के क्षेत्र में एवं समाज कार्य के क्षेत्र में शोध कार्य कर रहे प्राध्यापकों एवं शोध छात्रों के लिए किन-किन संस्थाओं से सहायता प्राप्त हो सकती है कि बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि विज्ञान के साथ-साथ कला एवं संस्कृति शोध के क्षेत्र में भी बहुत संस्थाएं सहायता प्रदान करती हैं ।

कार्यक्रम मैं डॉ निलेश पांडे प्राचार्य हितकारिणी महिला महाविद्यालय ,डॉ राजन  द्विवेदी श्री मनोज पांडे, श्री राकेश उपाध्याय, श्री दीपक कुशवाहा, श्री विपुल पाठक ,सहित महाविद्यालय के समस्त विभाग अध्यक्ष एवं शोध छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के शोध छात्र कविता नेगी प्रियंका दुबे आकाश पांडे डॉ सपना सिंह सोनल धुरिया आदि का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ कार्यक्रम का सफल संचालन सह संयोजक डॉ पांडे ने किया।
Share:

खुरई नगरपालिका का बजट पेश ,333 करोड़ के विकास कार्य होंगे

खुरई नगरपालिका का बजट पेश ,333 करोड़ के विकास कार्य होंगे



खुरई। नगर पालिका परिषद् खुरई में बुधवार 5 अप्रैल को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हीबाई ने वर्ष 2023-24 का वार्षिक बजट पेश किया, जिसे परिषद् ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। बजट में अनुमानित व्यय राशि 368.80 करोड़ रूपए रखी गई है, जो अधिकांशतः निर्माण कार्यों पर व्यय होगी।नगर पालिका कार्यालय के सभाकक्ष में मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुए परिषद् के सम्मेलन में वर्ष 2023-24 का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया।


 बजट में निम्नलिखित विकास कार्य में विभिन्न सामुदायिक भवन निर्माण, टीनशेड निर्माण, सामुदायिक शौचालय, विधायक निधि द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण, शमशान घाट, शॉपिंग मॉल, स्टेडियम, पार्क, जल आपूर्ति, मूर्ति स्थापना, आडीटोरियम, कम्पोटिंग प्लांट, व्यायाम शाला, विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड निर्माण, प्रकाश व्यवस्था हेतु लाईट पोल, मीट मार्केट, अम्बेडकर संग्रहालय, नाला व नाली निर्माण, पेवर्स ब्लॉक, तलैया निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, तालाब सौंदर्यीकरण, हाट बाजार, सोलर पावर प्लांट, फू्रट जोन, गौशाला निर्माण, रैन बसेरा, किला सौंदर्यीकरण, नवीन नगर पालिका कार्यालय भवन, कायाकल्प योजना, एसडीआरएफ योजना नाला निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना बीएलसी एवं एएचपी, अमृत योजना, सीएम इन्फ्रा, एनयूएलएम योजना और संजीवनी क्लीनिक के लिए तीन सौ करोड़ रूपए से अधिक का प्रावधान रखा गया है। बजट में अनुमानित आय और व्यय को रखी गई राशियों से 2.27 लाख रूपए की बचत अनुमानित है।
नगर पालिका परिषद के बजट सम्मेलन में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह, नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हीबाई अहिरवार, उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, नपा सीएमओ दुर्गेश सिंह सहित समस्त पार्षदगण उपस्थित थे।



Share:

कमिश्नर ने किया लाड़ली बहना योजना के शिविरों का निरीक्षण किया

कमिश्नर ने किया  लाड़ली बहना योजना के शिविरों का निरीक्षण किया


सागर, 05 अप्रैल 2023। संभागायुक्त श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने विकासखंड सागर के विभिन्न ग्रामों बम्होरी डूगर के ग्राम नयाखेड़ा, ग्राम पंचायत परसोरिया और ग्राम पंचायत के आपचंद के ग्राम नयाखेड़ा का भ्रमण कर लाड़ली बहना योजना के शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की महात्वकांक्षी लाड़ली बहना योजना के फार्म शीघ्रता से भरे जाएं। बहनों को फार्म भरने में आवश्यक सहयोग करें और उन्हें कोई परेशानी न हो। संभागायुक्त ने ग्राम पंचायत बम्होरी डूगर के ग्राम नयाखेडा में आयोजित शिविर में एक महिला श्रीमती विनीता का फार्म स्वयं भरा। इसी तरह उन्होंने ग्राम पंचायत परसोरिया में आयोजित लाड़ली बहना योजना के शिविर में एक महिला श्रीमती निशा भूपत रजक का फार्म भी स्वयं भरा।
      इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा, संयुक्त संचालक महिला बाल विकास बीएल प्रजापति, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी, जनपद सीईओ अजय वर्मा और महिला बाल विकास के कर्मचारी उपस्थित थे।



      संभागायुक्त श्री रावत ने लाड़ली बहना योजना के शिविरों का निरीक्षण कर महिलाओं से चर्चा की। श्री रावत ने कहा योजना के फार्म भरने में कोइ कठिनाई हो तो बताएं। श्री रावत ने बताया कि लाड़ली बहना योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से अधिक आत्मनिर्भर बनाने, स्वाबलंबन और उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार को बनाए रखने के उदेश्य से लागू की है। प्रत्येक पात्र महिला को योजना का लाभ मिलेगा। मध्यप्रदेश की स्थायी निवासी विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परितयक्ता महिला हो, उनकी आयु 23 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो और 60 वर्ष से कम हो। परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रू. से अधिक न हो, कोई भी सदस्य आयकर दाता न हो, सरकारी कर्मचारी न हो, उसके परिवार के पास 4 पहिया वाहन न हो और पांच एकड से अधिक कृषि जमीन न हो, परिवार का कोई भी सदस्य निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंच उपसरपंच को छोडकर) न हो आदि शामिल है।
      प्रत्येक पात्र बहन के खाते में एक हजार रू. की राशि जमा की जाएगी, यह राशि जून माह से आना शुरू हो जाएगी। शिविर के दौरान बताया कि कुछ महिलाओं की उम्र 2-3 माह कम है। जिसपर श्री रावत ने कहा कि जिन महिलाओं की उम्र 2-3 माह कम है वे जब 23 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेगी तो उन्हें भी योजना का लाभ मिलेगा। शिविरों को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा ने भी संबोधित किया।
Share:

Sagar: बागेश्वर धाम की कथा स्थल का हुआ निरीक्षण▪️नरयावली विधायक के साथ कलेक्टर एसपी ने दिए निर्देश


Sagar: बागेश्वर धाम की कथा स्थल का हुआ निरीक्षण
▪️नरयावली विधायक के साथ कलेक्टर एसपी ने दिए निर्देश


सागर,5 अप्रैल 2023.। बहेरिया स्थित बड़े शंकर जी के मंदिर के सामने बांके बिहारी नगर में बागेश्वर धाम के पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के आयोजन स्थल का  सागर एसपी  अभिषेक तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य और नरयवली विधायक प्रदीप लारिया सहित समस्त पुलिस व प्रशासन के अधिकारियाें ने निरीक्षण किया। 24 अप्रैल से आयोजित होने वाली इस कथा के आयोजन को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लेने के बाद नरयावली विधायक, कलेक्टर और एसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य आयोजक श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर और श्री संदीप दुबे ने आयोजन समिति की तरफ से पुलिस, प्रशासन से संबंधित अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि कथा स्थल पर 24 घंटे पुलिस व्यवस्था, कुओं में पाइप लाइन की व्यवस्था, महिलाओं के लिए महिला पुलिस बल, प्रांगण के चारों तरफ नलों के पॉइंट, पानी टैंकर,चलित शौचालय, सीसीटीवी कैमरा, 11केबी लाईन के साथ ट्रांस फार्मर, यातायात पुलिस व्यवस्था, एमपीबी की टीम, बाकी टाकी, कथा स्थल सहित सम्पूर्ण प्रांगण में सफाई व्यवस्था, बैरीकेटिंग के लिए बैरीकेट, 24 घंटे स्वास्थ्य विभाग की टीम, एम्बुलेंस , नगर पालिका द्वारा कचरा गाड़ी, फायर ब्रिगेड सहित अन्य विषयाें पर मांग रखी जिसे लेकर कलेक्टर व एसपी ने सभी अधिकारियाें काे अावश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कथा स्थल के 2 किलोमीटर के आसपास परिधि में पार्किंग तैयार की जाए जाे सीसीटीवी कैमरे से लैस हाे। जिसमें पुलिस बल के साथ आयाेजन समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे। पार्किंग स्थल पर पेयजल की व्यवस्था । कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि कथा स्थल पर भी सीसीटीवी कैमराें से निगरानी  जिससे किसी भी घटना दुर्घटना की जांच हाे सके। पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, फायर ब्रिगेड 24 घंटे उपलब्ध रहे। कथा स्थल पर 5 बिस्तरों का अस्पताल तैयार किया जाए जिससे 24 घंटे श्रृद्धालुअाें काे पैरामेडीकल स्टाफ अाैर दबाएं मिल सकें साथ ही इमरजेंसी के लिए एम्बूलेंस मौजूद रहे। कथा स्थल के चारों तरफ अाैर पार्किंग स्थल पर अस्थाई शौचालय अाैर चलित शौचालय भी रखी जाएं।  कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि संपूर्ण कथा स्थल एवं संपूर्ण आयोजन स्थल पर टोटी के माध्यम से पेयजल सुनिश्चित कराए जाएं जिससे कि 24 घंटे पेयजल उपलब्ध हो सके। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने बताया की संपूर्ण कथा स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा वास्तव मुहैया कराई जाएगी उन्होंने बताया कि इसी प्रकार महिला पुलिस बल भी कथा स्थल पंडाल में मौजूद रहेगा। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल पर भी पुलिस 24 घंटे मौजूद रहेगा।पार्किंग स्थल तक पहुंचने के लिए बड़े-बड़े फ्लैक्स लगाए जाएं जिससे अायाेजन स्थल पर भक्ताें काे कहीं भी जाने में अासानी हा। 

इस दाैरान विधायक प्रदीप लारिया के साथ कलेक्टर श्री दीपक आर्य पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, संदीप दुबे, सुरवेन्द्र ठाकुर, शुभम ठाकुर, डॉ अनिल तिवारी, पंडित केशव महाराज, श्री सौरभ जैन घड़ी, श्री लाल अहिरवार, श्री अजीत सिंह चील पहाड़ी, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, तहसीलदार सुश्री सोनम पांडे, श्री प्रतीक रजक सहित समस्त विभागों की विभागीय अधिकारी एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद थे।

Share:

Archive