Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नगरीय निकायों के रिक्त पदों को जल्द भरने की कार्यवाही करें : मंत्री भूपेंद्र सिंह

नगरीय निकायों के रिक्त पदों को जल्द भरने की कार्यवाही करें : मंत्री भूपेंद्र सिंह 

भोपाल : 4 अप्रैल, 2023 : 
स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में मध्यप्रदेश को मिला प्रथम स्थान वर्ष 2023 में भी बरकरार रहना चाहिये। स्वच्छ भारत मिशन की गतिविधियों का केलेण्डर बनायें और इसमें युवाओं को जोड़ें। स्वच्छता पर निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताएँ करवायें। गतिविधियों का प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक करवायें और इसमें एनजीओ का भी सहयोग लें। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान स्वच्छ सर्वेक्षण के संबंध में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस करेंगे। मैं स्वयं सभी 413 नगरीय निकायों से वीडियो कॉन्फ्रेंस से चर्चा करूँगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह निर्देश मंगलवार को मंत्रालय में विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिये है़ं। 

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नगरीय निकायों, हाउसिंग बोर्ड एवं नगर तथा ग्राम निवेश में रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही जल्द से जल्द करें। आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा शर्तों में सुधार भी किया जाये। 

एकीकृत भूमि एवं भवन विकास नियम 30 जून तक जारी करें

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नगर तथा ग्राम निवेश के कार्यालय सभी जिलों में खोलने का प्रस्ताव तैयार करें। मध्यप्रदेश एकीकृत भूमि एवं भवन विकास नियम-2022 और टीडीआर नियमों में संशोधन की कार्यवाही 30 जून तक पूरी करें।

रोड के डीपीआर में सौंदर्यीकरण को भी शामिल करें

मंत्री श्री सिंह ने मध्यप्रदेश अर्बन डेव्हलपमेंट कम्पनी के कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि रोड के साथ ही उसके सौंदर्यीकरण को भी डीपीआर में शामिल करें। वर्तमान प्रोजेक्ट जल्द पूरे हो जायेंगे। नये प्रोजेक्ट लाने के लिये अभी से कार्यवाही करें। खुदाई के बाद सड़कों का जीर्णोद्धार ठीक ढंग से हो। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अमृत-2.0 में जल-संरचनाओं और पार्क का कार्य बरसात के पहले पूरा करने का प्रयास करें। स्वीकृत कार्यों का डीपीआर जल्द तैयार करवा कर कार्य शुरू करवायें।

प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीरज मण्डलोई ने बताया कि अमृत योजना में अभी तक 2 लाख 62 हजार नल कनेक्शन और 3 लाख 10 हजार सीवर कनेक्शन दिये जा चुके हैं। अमृत-2.0 योजना में कार्यों की स्वीकृति और डीपीआर बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। अमृत-2.0 योजना में जल-प्रदाय, सीवरेज, वाटर बॉडी जीर्णोद्धार और पार्क निर्माण से संबंधित कार्य करवाये जायेंगे। इन कार्यों के लिये 11 हजार 786 करोड़ 83 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि लाड़ली बहना योजना में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सभी नगरीय निकायों में पंजीयन सुनिश्चित करवायें। योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अभी तक नगरीय निकायों में लाड़ली बहना के 10 लाख से अधिक पंजीयन हो चुके हैं।

कायाकल्प अभियान की समीक्षा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करवायें। अभियान में 404 कार्यों की निविदाएँ जारी की जा चुकी हैं। उन्होंने अनाधिकृत कॉलोनियों को वैध करने की कार्यवाही की सतत समीक्षा के निर्देश दिये। नगरपालिक निगमों में कुल 3816 अनाधिकृत कॉलोनियाँ चिन्हित की गई हैं। इनमें से 2273 कॉलोनियों का प्रारंभिक प्रकाशन हो चुका है। 
मंत्री श्री सिंह ने प्रधानमंत्री आवास के कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने हाउसिंग बोर्ड के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि रिडेंसीफिकेशन की प्लानिंग प्राथमिकता से की जाये। आयुक्त ग्राम एवं नगर निवेश श्री मुकेश चन्द्र गुप्ता, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री भरत यादव , आयुक्त मध्य प्रदेश हाउसिंग बोर्ड श्री चंद्रमौली शुक्ला एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।                                                                                           
Share:

संभागायुक्त वीरेंद्र सिंह रावत ने कार्यभार संभाला

संभागायुक्त वीरेंद्र सिंह रावत ने कार्यभार संभाला



सागर 04 अप्रैल 2023 ;
सागर संभाग के नवागत संभागायुक्त श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने संभाग आयुक्त कार्यालय सागर में कार्य भार संभाल लिया है। इसके पहले वे इंदौर में श्रम आयुक्त के पद पर पदस्थ थे। श्री रावत 2008 बैंच के आई.ए.एस अधिकारी है। वे अतिरिक्त कमिश्नर सागर, कलेक्टर जिला दतिया, शाजापुर और जिला भिंड के पद पर कार्य कर चुके हैं।
Share:

सिटी बसों के संचालन हेतु सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की समीक्षा बैठक संपन्न

 सिटी बसों के संचालन  हेतु सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की समीक्षा बैठक संपन्न


तीनबत्ती न्यूज
सागर, 04 अप्रैल 2023 :
सागर शहर में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने और लोकहित के उद्देश्य के साथ इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम अंतर्गत सिटी बसों का कुशल संचालन सुनिश्चित करने हेतु नगर पालिक निगम की एसपीवी कम्पनी सागर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की समीक्षा बैठक कलेक्टरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्दपक आर्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सागर विधायक  शैलेन्द्र जैन, नारयवली विधायक प्रदीप लारिया, महापौर श्रीमति संगीता तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी, निगमायुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ श्री पी.सी. शर्मा, तहसीलदार सुश्री सोनम पांडे, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह गौतम, डीएसपी ट्रैफिक श्री अखिलेश तिवारी, ट्रांसपोर्टर आदि मौजूद रहे।
 समीक्षा के दौरान विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा की शहर की बच्चीयों की एक बड़ी आवादी शहर के बीच बने गर्ल्स डिग्री कॉलेज में पढ़ती हैं ये छात्राएँ वर्तमान में ऑटो टेक्सी आदि से कॉलेज पहुँचती हैं गर्ल्स डिग्री कॉलेज को न्यू आरटीओ के पास सिफ्ट किया जा रहा है इसलिए सिटी बस के रुट में न्यू आरटीओ मार्ग को प्रमुखता से शामिल किया जाना चाहिए जिससे स्कूली छात्राओं को सस्ते व सुविधाजनक सार्वजनिक परिवहन का लाभ मिल सके।
        नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा की सागर शहर और मकरोनिया से लगे 15 किलोमीटर क्षेत्र तक के बड़े कस्बों को सिटी बस के माध्यम से शहर से जोड़ा जा सकता है। इन क्षेत्रों से आम नागरिक, विद्यार्थी, मरीजों, व्यापारियों, शासकीय तथा प्राइवेट संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों का बड़ी संख्या में सागर आनाजाना होता है। उन्होंने कहा की विभिन्न रूटों को बढ़ाते हुए परसोरिया, तालचीरी, कर्रापुर और भापेल तक सिटी बसों का संचालन किया जाना चाहिए।
        कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने समीक्षा करते हुए सिटी बस संचालन हेतु डिपो निर्माण के लिए भूमि का सीमांकन तत्काल कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा की वर्तमान में खुरई बस स्टेण्ड में बसों की आवाजही कम है। खुरई बस स्टेण्ड को सिटी बसों के संचालन हेतु अस्थाई डिपो के रूप में उपयोग करें। यहां यात्रियों हेतु सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा की शासन के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम सीमा से 25 किलोमीटर की परिधि में नगरीय विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत परिवहन कम्पनियों के माध्यम से संचालित बसों को रुट परमिट के स्थान पर सिटी परमिट जारी किया जाना है ताकि समय-समय पर शहर में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं, विभिन्न शासकीय कार्यों, आयोजनों इत्यादि हेतु आवश्यकतानुसार सिटी बसों के मार्ग में परिवर्तन/विस्तारीकरण करते हुए आमजन को सुगम परिवहन सेवा का लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने आरटीओ संबंधित कार्यवाही को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश अधिकारीयों को दिए उन्होंने कहा की शासन के निर्देशानुसार सिटी बस संचालन हेतु निर्धारित टैक्स जमा कराने की कार्यवाही पूर्ण कर जल्द से जल्द सिटी बसों का संचालन प्रारम्भ करें।
       उल्लेखनीय है की शासन की अमृत योजनांतर्गत शहरी लोक परिवहन सिटी बस संचालन हेतु सागर शहर में 30 सिटी बसों का संचालन किया जाना है वर्तमान में 15 बसें इस हेतु शहर में आ चुकी हैं शेष शीघ्र ही उपलब्ध होंगी। सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड कम्पनी के माध्यम से इन बसों के संचालन हेतु 4 क्लस्टर/रुटों को सम्मिलित किया गया है इसके तहत सागर की परिधि से जुड़े क्षेत्रों को जोड़ने वाले विभिन्न मार्गो को शामिल करते हुए 4 रूटों में बांटा गया है।
      जिसके अंतर्गत क्लस्टर। बहेरिया से नयूआरटीओ कार्यालय तक लगभग 19 किलोमीटर दूरी का मार्ग है इस रुट पर 17 बस स्टॉप निर्धारित किए गए हैं। क्लस्टर ब् बम्होंरी से रतौना तक लगभग 25 किलोमीटर दूरी का मार्ग है इस रुट पर 24 बस स्टॉप निर्धारित किए गए हैं। क्लस्टर ठ बहेरिया से न्यू ग़ल्लामंडी तक लगभग 18 किलोमीटर दूरी का मार्ग है इस रुट पर 17 बस स्टॉप निर्धारित किए गए हैं। क्लस्टर क् कनेरादेव से न्यू ग़ल्लामंडी तक लगभग 22 किलोमीटर दूरी का मार्ग है इस रुट पर 23 बस स्टॉप निर्धारित किए गए हैं।                    
Share:

हाईकोर्ट ने डाॅ. हरीसिंह गौर विवि के कुलपति, रजिस्ट्रार, एग्जाम कंट्रोलर के खिलाफ वारंट जारी किया

हाईकोर्ट ने  डाॅ. हरीसिंह गौर विवि के कुलपति, रजिस्ट्रार, एग्जाम कंट्रोलर के खिलाफ वारंट जारी  किया


सागर, 3 अप्रैल ,2023 .हाईकोर्ट जबलपुर के चीफ जस्ट्सि रवि मलिमठ एवं न्यायाधीश विशाल मिश्रा की डिविजनल बैंच ने डा गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी सागर की कुलपति, रजिस्ट्रार और एक्जाम कंट्रोलर के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। सागर निवासी व एलएलएम के छात्र अधिवक्ता मयंक प्रजापति ने एलएलएम की परीक्षा का रिजल्ट घोषित न करने के विवि के मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थीं। बीते 31 मार्च 2023 को हाईकोर्ट की बैंच ने तीनों को कोर्ट में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया था, लेकिन तीनों प्रतिवादी तो ठीक इनकी तरफ से वकील तक कोर्ट में प्रस्तुत नहीं हुए थे। 

अधिवक्ता मयंक प्रजापति ने बताया कि वे साल 2021-22 में डाॅ. हरीसिंह गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी से एलएलएम की पढ़ाई कर रहे थे। चूंकी कोविड काॅल था, इसके लिए वे एक्जाम फीस नहीं भर पाए थे, चूंकी सरकार के आदेश थे कि फीस न भरने के कारण किसी को परीक्षा से वंचित नहीं कर सकते, न ही रिजल्ट रोक सकते हैं। उन्होंने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। विवि के आईयूएमएस एप्लीकेशन के माध्यम से पेपर दिए, लेकिन तकनीकि कारणों से इस पर पेपर सेंड नहीं हुए तो विवि द्वारा परीक्षा की आॅनसर सीट सबमिट करने के लिए उपलब्ध कराई गई मेल आईडी पर पेपर व आॅंसरशीट सबमिट की थीं। बाद में विवि ने उनका रिजल्ट डिक्लेयर नहीं किया। बताया गया कि पेपर के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया और फीस नहीं भरी। 

कुलपति, रजिस्ट्रार को आवेदन भी दिए, किसी ने नहीं सुनी 

अधिवक्ता व विवि के एलएलएम स्टूडेंट मयंक प्रजापति ने बताया कि परीक्षा शाखा के तर्कों के बाद उन्होंने कुलपति और रजिस्ट्रार के यहां आवेदन दिए थे। महीनों परेशान होने के बाद फिर उन्होंने विवि के खिलाफ हाईकोर्ट जबलपुर की शरण ली थी। यहां भी विवि प्रशासन व उनके अधिवक्ताओं का लचर रुख था, जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट चीफ जस्ट्सि के यहां अर्जेट हियरिंग के लिए निवेदन किया था। मयंक के अनुसार बीती 31 मार्च को माननीय चीफ जस्ट्सि की डिवीजनल बैंच में जब विवि की तरफ से कोई भी प्रस्तुत नहीं हुआ और उनके अधिवक्ता सिद्धार्थ शुक्ला भी प्रस्तुत नहीं हुए तो कोर्ट ने कुलपति, रजिस्ट्रार व एक्जाम कंट्रोलर को प्रत्यक्ष रूप से प्रस्तुत होने का आदेश दिया था। आज 3 अप्रैल को सभी को पर्सनल प्रिजेंस होना था, लेकिन जब कोई नहीं पहुंचा तो चीफ जस्ट्सि ने सख्त रूख दिखाते हुए तीनों के खिलाफ जमानवती वारंट जारी किया है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 : सागर वॉरियर्स इलेवन, अर्हम क्रिकेट क्लब एवं डी एक्स अनहोनी की क्रिकेट टीम ने जीते अपने-अपने मुकाबले

 महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 : 
सागर वॉरियर्स इलेवन, अर्हम क्रिकेट क्लब एवं डी एक्स अनहोनी की क्रिकेट टीम ने जीते अपने-अपने मुकाबले

सागर,3 अप्रैल 2023 । नगर की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिटी स्टेडियम में खेली जा रही महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 प्रतियोगिता में सोमवार को हुए मुकाबले में सागर वॉरियर्स की टीम ने बादशाह इलेवन की टीम को 37 रन से पटखनी देते हुए टूर्नामेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज की। 

उल्लेखनीय है कि, शहर के खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी के निर्देशन में सागर सिटी स्टेडियम में महापौर ट्राफी नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका फाइनल 16 अप्रैल को होगा। प्रतियोगिता के अंतर्गत हुए "लो स्कोरिंग" रोमांचक क्रिकेट मैच में अर्हम क्रिकेट क्लब की टीम ने जय दुर्गा क्रिकेट क्लब की टीम को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही डी.एक्स. अनहोनी क्रिकेट टीम ने अपने लीग मुकाबले में के.एस.आर. क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हरा दिया।

सोमवार को महापौर क्रिकेट ट्रॉफी 2023 के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक, एमआईसी मेंबर एवं पार्षद श्री राजकुमार पटेल, गोपालगंज थाना प्रभारी श्री राकेश शर्मा, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अर्पित पाण्डेय, पार्षद श्रीमती सोना कनई पटेल जी मंच पर उपस्थित रहे। मंच का संचालन श्री नवीन भट्ट ने किया। मैच के दौरान अंपायर के रूप में श्री पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर (रॉकी) एवं श्री नीरज तिवारी उपस्थित रहे। 

रमीज खान के ऑलराउंड प्रदर्शन ने जिताया सागर वॉरियर्स इलेवन की टीम को मैच 

प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित हुए क्रिकेट मैच ने दर्शको को रोमांचित कर दिया। मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी सागर वॉरियर्स की टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए। सागर वॉरियर्स टीम के खिलाड़ी एवं ओपनिंग बैट्समैन रहे रमीज खान ने चौके और छक्के जड़ते हुए 22 गेंद पर 44 रन बनाकर धुआंधार पारी खेली। पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बादशाह इलेवन की टीम 10 ओवर 9 विकेट के नुकसान पर महज 64 रन ही बना सकी। मैच के दौरान रमीज खान ने बादशाह इलेवन के कीमती दो विकेट भी झटके , साथ ही शानदार क्षेत्ररक्षण करते हुए 2 कैच भी लपके। रमीज खान के इस ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते सागर वॉरियर्स इलेवन की टीम ने बादशाह इलेवन की टीम को 37 रन से हरा दिया। मैच के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।
ये रहे मोजूद
कार्यक्रम में वरिष्ठ पार्षद एवं एमआईसी सदस्य पंडित विनोद तिवारी जी, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीमती संगीता शैलेश जैन, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री अनूप उर्मिल, पार्षद श्री शैलेन्द्र ठाकुर, पार्षद श्री अशोक साहू, पार्षद श्री सूरज घोषी, पार्षद श्री विशाल खटीक, पार्षद प्रतिनिधि श्री नरेश यादव, कार्यक्रम के संयोजक श्री रिशांक तिवारी, श्री सूर्यांश तिवारी सहित आयोजन समिति के सदस्य श्री संतोष दुबे, श्री विकास केसरवानी, श्री आशीष चतुर्वेदी, श्री राजीव सोनी, श्री संचित नारायण शुक्ला, श्री भानु राजपूत, श्री शुभम नामदेव, श्री प्रज्जवल भारद्वज, श्री आदर्श टिंकू साहू, श्री नीरज करोसिया, श्री अमित रावत, श्री टिंकल सैनी, श्री साकेत शर्मा, श्री राहुल राजपूत, श्री विनय पांडे, श्री शुभम सागर, श्री रोहित तिवारी, श्री राहुल लंबरदार, श्री बाला गोस्वामी, श्री सुनील श्रीवास्तव, श्री संदीप साहू, श्री सार्थक ठाकुर, श्री हनी ठाकुर, श्री मनीष नेमा, श्री गणेश सेन सहित हजारों की तादाद में दर्शकगण उपस्थित रहे।

Share:

Sagar: रेडियम कटर मारने के आरोपी को 5 साल की सजा

Sagar: रेडियम कटर मारने के आरोपी को 5 साल की सजा


सागर, 3 अपील 2023 ! स्थानीय अदलात ने रेडियम कटर चलाने वाले आरोपी की 5 साल की सजा सुनाई है। अभियोजन के अनुसार आरोपी मुकेश उर्फ मोनू घोड़ा पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 ,427 के अंतर्गत आरोप था कि दिनांक 10/ 3 /2020 को रात
 समय रात्रि करीब 12:15 बजे स्थान पर आरोपी के घर के पास पूरवयाऊटौरी सागर में आहत नितिन चौरसिया को जान से मारने की नियत से रेडियम कटर से मारपीट कर उसे प्राणघातक चोट पहुंचाकर उपहति कारित की एवं आहत नितिन चौरसिया की मोटर साइकिल हीरो होंडा डीलक्स में नुकसान कार्य करने के आशय से तोड़फोड़ कर नुकसान कारित करने के आशय से तोड़फोड़ कर नुकसान कारित किया।
 प्रकरण में स्वीकृत तथ्य यह है कि फरियादी नितिन चौरसिया को नितिन उफ मोनू चौरसिया को नाम से भी जानते हैं तथा आरोपी मुकेश सोनी को मोनू घोड़ा के नाम से भी जाना जाता है अभियोजन का मामला संक्षेप में इस प्रकार है । इस प्रकरण में  पैरवी अपर लोक अभियोजक राजेंद्र कुमार नामदेव ने की है ।कि फरियादी सत्यम चौरसिया ने थाना कोतवाली में इस आशय की रिपोर्ट लेख कराईं कि वह पूर्वयाऊ टोरी   गणेश घाट पर रहता है फोटोग्राफी का काम करता है तथा बारहवीं तक पढ़ा है यह वह दिनांक 10:/03/ 2020 को अपने दोस्त प्रिंस दुबे राम चौरसिया हितू उर्फ हितेंद्र रैकवार अस्सू उर्फ मोनू  उर्फ नितिन चौरसिया बरिया घाट पर होली की पार्टी कर रहा था नितिन चौरसिया की मोटर साइकिल काली तिगड्डा पर खड़ी थी जब वह लोग काली तिगड्डा पहुंचे तो वहां पर नितिन चौरसिया की मोटर साइकिल स्प्लेंडर प्लस लाल रंग की टंकी चपटी थी उसका मास्क टूटा था इसके संबंध में जानकारी ली तो दो व्यक्तियों ने बताया कि मोनू सोनी घोड़ा वाला जो शराब के नशे में था उसके द्वारा मोटर साइकिल में नुकसान पहुंचाया गया है जो अपने घर के तरफ गया है तो नितिन चौरसिया उर्फ मोनू अपनी मोटरसाइकिल उठाकर उसके घर तरफ गया जब तक हम लोग पहुंचे नितिन चौरसिया व मोनू घोड़ा बालों की लड़ाई हो रही थी और मोनू घोड़ा वालों ने कटर से नितिन के सिर नाक, बायी आंख के पास ,बाएं तरफ की पसली ,बाएं हाथ का अंगूठा ,बाएं घुटने के यहां ,जान से मारने की नियत से चोट पहुंचाई। उस समय करीब 12:30 थे जब लोग वहां पहुंचे तो नितिन चौरसिया जमीन पर पड़ा था और मोनू घोड़ा भाग गया था नितिन को बहुत खून बह रहा था फिर हितू व अस्सू के साथ नितिन को मोटरसाइकिल पर बैठाकर जिला हॉस्पिटल ले गए थे और वहां पर उसका उपचार किया गया था। न्यायालय द्वारा सजा के प्रश्न पर मुकेश उर्फ मोनू एवं उनके अभिभाषक तथा अपर लोक अभियोजक को सुना गया अभियुक्त की ओर से तर्क दिया गया कि यह उसका प्रथम अपराध है तथा वह वर्ष 2021 से प्रकरण के विचारण का सामना कर रहा है घटना के समय अभियुक्त मुकेश उर्फ मोनू की आयु 29 वर्ष थी उपरोक्त आधार पर उदार रुख अपनाया अपनाने का निवेदन किया गया। अपर लोक अभियोजक ने कठोर दंड से दंडित किए जाने का निवेदन किया प्रकरण के अवलोकन से दर्शित होता है कि इस प्रकरण में अभियुक्त के द्वारा आहत की रेडियम कटर से मारपीट की गई है प्रकरण के तथ्य एवं परिस्थितियों तथा उक्त प्रकार की अपराध से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए अभियुक्त मोनू और मुकेश सोनी को अपराध अंतर्गत धारा 307 भारतीय दंड संहिता के आरोप के लिए 5 वर्ष का सश्रम कारावास एवं ₹2000 के अर्थदंड से दंडित किया जाता है अर्थदंड की अदायगी  ना होने पर एक माह का सश्रम कारावास और भुगताया जाए ।
Share:

मकरोनिया के जग्गू यादव हत्याकांड के दो आरोपियों की जमानत खारिज▪️निष्कासित बीजेपी नेता मिश्री चंद गुप्ता सहित तीन अभी फरार,

मकरोनिया के जग्गू यादव हत्याकांड के दो आरोपियों की जमानत खारिज

▪️निष्कासित बीजेपी नेता मिश्री चंद गुप्ता सहित तीन अभी फरार,

                       मिश्री चंद गुप्ता

सागर,3 अप्रैल 2023 । मकरोनिया क्षेत्र के चर्चित जगदीश यादव उर्फ जग्गू हत्याकांड के दो आरोपियों  आषीष मालवीय और लकी गुप्ता की जमानत अर्जी सागर कोर्ट ने खारिज कर दी है। इस जघन्य हत्याकांड के तीन इनामी आरोपी बीजेपी से निष्कासित नेता मिश्री चंद गुप्ता, उसके दो भाई जितेंद्र गुप्ता और धर्मेंद्र गुप्ता अभी भी फरार है। इन पर आईजी ने दस दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इनको फरार हुए पूरे 100 दिन हो चुके है । लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली है। 

जमानत अर्जी खारिज
जग्गू हत्याकांड के गिरफ्तार  दो आरोपियों  आषीष मालवीय और लकी गुप्ता की जमानत अर्जी - 167(2) द.प्र.स के तहत जमानत पर रिहा किया जाने हेतु न्यायालय  चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीष, सागर के समक्ष प्रस्तुत किया गया  था। जिसमें उनके द्वारा यह निवेदन किया गया था कि थाना प्रभारी द्वारा अधूरी जानकारी के साथ 173 (8) द.प्र.स. में जॉच जारी रखते हुये अभियोग पत्र जारी किया गया और मामले में महत्वपूर्ण दस्तावेज जानबूझकर प्रस्तुत नहीं किये गये है जिस आधार पर आरोपी जमानत का लाभ प्राप्त करने के हकदार है ।
 न्यायालय द्वारा उभयपक्षों के तर्क सुने वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी द्वारा महत्वपूर्ण दृष्टांत प्रस्तुत करते हुये विरोध किया कि अभियोजन द्वारा सभी महत्वपूर्ण तथ्य साक्ष्य के साथ प्रस्तुत किये गये है।  मामले में 173 (8) द.प्र.स. में विवेचना जारी है तथा कुछ आरोपी अभी फरार है।  न्यायालय द्वारा उभयपक्षों के तर्क सुनने के उपरांत आरोपीगण द्वारा प्रस्तुत 167 (2) द.प्र.स. के तहत प्रस्तुत जमानत आवेदन निरस्त किया गया। शासन की ओर से पैरवी वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी श्री दिनेष सिंह चंदेल द्वारा की गई ।


 क्या था मामला 

22 दिसंबर की रात में मकरोनिया थाना अंतर्गत चौराहे पर गुरूवार-शुक्रवार की देर रात निकाय चुनाव की रंजिश के चलते जगदीश यादव  की भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता व उनके परिजनों ने कार से कुचलकर हत्या कर दी सोनू यादव की रिपोर्ट पर आरोपी लवी गुप्ता, लकी गुप्ता, हनी गुप्ता, मिश्रीचंद गुप्ता, वकील गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता एवं आशीष मालवीय के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं  302,323, 294, 506, 147, 148,  के तहत मामला दर्ज किया गया। इसका सीसीटीवी  वीडियो भी सामने आया था। इस हत्याकांड को लेकर जमकर बवाल मचा था। 
प्रशासन ने मिश्री चंद की होटल जयराम को बुलडोजर से जमीदोंज कर दिया था।
_____________ 
इस हत्याकांड की खबरे पढ़ने क्लिक करे


________


_______



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: लाडली बहना केम्प में गैर हाजिर सुपरवाइजर को नोटिस, डीपीओ ने किया निरीक्षण

Sagar:  लाडली बहना केम्प में गैर हाजिर  सुपरवाइजर को नोटिस, डीपीओ ने किया निरीक्षण



सागर, 03 अप्रैल 2023 . कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर सेक्टर मुख्यालय जरुआखेड़ा में ग्राम पंचायत भवन में चलाये जा रहे लाड़ली बहना पंजीयन शिविर में निरीक्षण के दौरान मवावि की सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमती सीमा पटेल के मुख्यालय केम्प में एक भी दिन उपस्थ्ति न पाए जाने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी ने दो वेतन वृद्धि रोकने का कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
     डीपीओ से प्राप्त जानकारी के अनुसार राहतगढ़ तहसील के दूरस्थ ग्राम पंचायत जरुआखेड़ा में चलाये जा रहे केम्प में दो दिवस में 128 आवेदन पंजीकृत पाए गए तथा सोमवार को निरीक्षण में  30 आवेदन ग्राम पँचायत सचिव द्वारा दर्ज किये गए।  
  इसी प्रकार जिला कार्यक्रम अधिकारी के खुरई विकास खण्ड के ग्राम पँचायत बनहट के निरीक्षण में आँगनवाड़ी परिसर से लगे सीएससी में संचालित केम्प में आज 40 आवेदन सचिव श्री मुन्ना लाल प्रजापति द्वारा आँगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती कमलेश कुशवाहा व सहायिका श्रीमती वंदना नामदेव के सहयोग से सीएससी संचालक श्री पिंटू विश्वकर्मा के समन्वय से दर्ज किये गए। बनहट में अब तक 140 आवेदन पंजीकृत किये जा चुके है। इस शिविर में सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की भूमिका सराहनीय रही।
    कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने जिले के सभी ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में लाड़ली बहना शिविरों में 23 से 60 वर्ष की समस्त पात्र विवाहित महिलाओं से अपने समग्र के ई केवायसी पूर्ण कराकर स्वयं उपस्थ्ति होकर अपना आवेदन निःशुल्क दर्ज कराने की अपील की है । ड्यूटीरत समस्त अमलें को सचेत किया है कि वह अनिवार्य रुप से फील्ड में रहते हुए जनजागरूकता करते हुए समग्र केवाइसी कराकर शतप्रतिशत लक्षित महिलाओं को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। यदि इसमे कोई लापरवाही पाई गई तो सम्बन्धित शासकीय सेवक के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
                       
Share:

Archive