INDORE: कार की टक्कर से दो साफ्टवेयर इंजीनियरों की मौत, दोनो जबलपुर निवासी▪️बंद कार को धक्का मार रहे थे, पीछे से दूसरी कार ने मारी टक्कर

INDORE: कार की टक्कर से दो साफ्टवेयर इंजीनियरों की मौत, दोनो जबलपुर निवासी

▪️बंद कार को धक्का मार रहे थे, पीछे से दूसरी कार ने मारी टक्कर

इंदौर, 3 अप्रैल 2023। रास्ते में बंद कार को धक्का मारकर मदद करने उतरे दो साफ्टवेयर इंजीनियरों को पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। जिसमे दोनो की मौत हो गई। घटना इंदौर के 
लसूड़िया इलाके की है। 

 
चाय पीकर लोट रहे थे बाइक पर
रात को चाय पीकर बाइक से घर लौट रहे दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर खराब पड़ी कार वाले की मदद के लिए रोड किनारे रुके, तभी देवास तरफ से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।  घटना के बाद चालक कार छोडक़र भाग गया। कार जब्त कर ली गई। दोनों युवक जबलपुर निवासी थे।


अमित पिता रामप्रसाद निवासी रेडियो कॉलोनी और अभिषेक पिता जोसफ को हादसे का शिकार होने के चलते एमवाय अस्पताल  लाया गया। बताया जा रहा है कि दोनों रात को बायपास क्षेत्र में बाइक से चाय पीने गए थे। लौटते समय लसूडिय़ा क्षेत्र की विस्तारा होटल के सामने एक कार खराब पड़ी थी। उसका मालिक उसे ठीक करने के लिए मशक्कत कर रहा था। दोनों युवक यह नजारा देख वहीं रुक गए और उसकी मदद करने लगे। दोनों सडक़ किनारे खड़े थे, तभी देवास की तरफ से रफ्तार से आ रही एक कार ने दोनों को टक्कर मार दी। उसके बाद कार वाला कार लेकर भागने लगा, लेकिन लोगों ने घेरा तो वह कार छोडक़र भाग गया। बाद में उसकी कार पुलिस बुलाकर जब्त कराई। साथ ही दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। दोनों युवक जबलपुर के रहने वाले थे और यहां किराए से कमरा लेकर प्राइवेट नौकरी करते थे। दोनों युवक अविवाहित थे। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उनके परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।
Share:

Sagar:स्वर्णकार नारी शक्ति मंच द्वारा कुकिंग क्लास का भव्य आयोजन

Sagar:स्वर्णकार नारी शक्ति मंच द्वारा कुकिंग क्लास का भव्य आयोजन


सागर। स्वर्णकार नारी शक्ति मंच द्वारा
पाँच दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर (अंतिम दिवस सोनी कुकिंग क्वीन प्रतियोगिता ) का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल-राधा रमण मंदिर सोनी धर्मशाला सिलाकारी फर्श (मुन्ना मोदी के सामने ) सागर  है। इसकी प्रशिक्षका श्रीमती रॉली सोनी संचालिका श्री ईशा कुकिंग क्लासेस है। 
उन्होंने बताया कि  प्रशिक्षण शिविर रोजाना दोपहर 3 बजे से चलेगा। 2 प्रेल से 6 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है। निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम केवल सर्व सोनी समाज की महिलाओं हेतु रहेगा।

इसके लिए संपर्क करे

पता - 5 सिविल लायन्स, सागर मो.- 99261-55265

अन्य संपर्क सूत्र :-

1. अलका आर्य 9131864064 -

5. वर्षा सोनी 8982004092 -

2. मधु सोनी - 9981375808

3. रक्षा सोनी - 9340353491

6. अलका सोनी - 9039284161

7. डाली सोनी - 8839547245

4. आस्था अम्बा 7987029937

8. नैन्सी सोनी 8871264925 -

 
Share:

कक्षा 8 वी की संस्कृत की संपन्न परीक्षा निरस्त, गोपनीयता भंग होने के कारण ▪️ एक अप्रैल को हुई थी परीक्षा

कक्षा 8 वी की संस्कृत की  संपन्न परीक्षा निरस्त, गोपनीयता भंग होने के कारण 

▪️ एक अप्रैल को हुई थी परीक्षा


भोपाल,2 अप्रैल 2023  : प्रदेश में 1 अप्रैल 2023 को संपन्न कक्षा 8वीं की संस्कृत विषय की बोर्ड पैटर्न वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा गोपनीयता भंग होने के कारणों से निरस्त कर दी गई है।


राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक श्री धनराजू ने बताया कि सत्र 2022-23 की कक्षा 8वीं की संस्कृत विषय की परीक्षा कतिपय कारणों से गोपनीयता भंग होने की स्थिति में प्रभावित हुई है। छात्र हित के दृष्टिगत संस्कृत विषय की परीक्षा को निरस्त किया गया है। कक्षा 8 में तृतीय भाषा अंतर्गत संस्कृत भाषा का चयन करने वाले परीक्षार्थियों के लिए इस परीक्षा का आयोजन पुनः किया जाएगा। परीक्षा की नवीन तिथि के लिए शीघ्र निर्देश जारी किए जाएंगे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 : गौर वार्ड क्रिकेट क्लब , डेक्कन इलेवन, भगवानगंज बॉयज, केएसआर क्रिकेट क्लब , मां नर्मदा इलेवन और हरिकृष्णा क्रिकेट क्लब ने जीते अपने - अपने मुकाबले

महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 : गौर वार्ड क्रिकेट क्लब , डेक्कन इलेवन, भगवानगंज बॉयज, केएसआर क्रिकेट क्लब , मां नर्मदा इलेवन और हरिकृष्णा क्रिकेट क्लब ने जीते अपने - अपने मुकाबले


सागर,2 अप्रैल 2023, नगर की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिटी स्टेडियम में खेली जा रही महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 प्रतियोगिता में रविवार को हुए मुकाबले में गौर वार्ड क्रिकेट क्लब ने आसानी से ईगल इलेवन को 8 विकेट हराकर जीत दर्ज की। 

उल्लेखनीय है कि, शहर के खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी के निर्देशन में सागर सिटी स्टेडियम में महापौर ट्राफी नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका फाइनल 16 अप्रैल को होगा। प्रतियोगिता के अंतर्गत हुए क्रिकेट मैच में डेक्कन इलेवन की टीम ने संजय नगर वॉरियर्स की टीम को 26 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भगवानगंज बॉयज की टीम ने रामपुरा वॉरियर्स की टीम को 43 रन से हराया। महापौर क्रिकेट ट्रॉफी प्रतियोगिता अंतर्गत आयोजित मुकाबलों में केएसआर क्रिकेट क्लब की  टीम ने स्वराज क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हराया, मां नर्मदा इलेवन की क्रिकेट टीम ने 3 रन से अंबेडकर क्लब इलेवन को हराया एवं हरिकृष्णा क्रिकेट क्लब की टीम ने पुरव्याऊ वॉरियर्स की टीम को 28 रन से हरा दिया।


अशोक ने किया ऑलराउंडर प्रदर्शन, गौर वार्ड क्रिकेट क्लब ने ईगल इलेवन को हराया 

प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित हुए क्रिकेट मैच ने दर्शको को रोमांचित कर दिया। मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी ईगल इलेवन की टीम को गौर वार्ड क्रिकेट क्लब की टीम ने 7.2 ओवर में  33 रन पर ऑल आउट कर दिया। इस दौरान गौर वार्ड क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी अशोक ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी, गौर वार्ड क्रिकेट क्लब की टीम ने महज 6 ओवर में 34 रन बनाकर ईगल इलेवन को 8 विकेट से हरा दिया। मैच के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।

रविवार को महापौर क्रिकेट ट्रॉफी प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में क्रिकेट मैच के 
मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद श्रीमती रोमा हसानी एवं पार्षद प्रतिनिधि श्री कैलाश हसानी, भाजपा नेता श्री नेवी जैन, दीपक मेमोरियल स्कूल के संचालक श्री बृज जैसवाल उपस्थित रहे। मंच का संचालन श्री नवीन भट्ट ने किया। मैच के दौरान अंपायर के रूप में श्री पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर (रॉकी) एवं श्री नीरज तिवारी उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम में पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री विनोद तिवारी, पार्षद श्री शैलेन्द्र ठाकुर, पार्षद श्री अशोक साहू, पार्षद श्री सूरज घोषी, पार्षद श्री विशाल खटीक, पार्षद प्रतिनिधि श्री नरेश यादव, श्री भरत तिवारी जी, कार्यक्रम के संयोजक श्री रिशांक तिवारी, श्री सूर्यांश तिवारी सहित आयोजन समिति के सदस्य श्री संतोष दुबे, श्री विकास केसरवानी, श्री राजेश पंडित, श्री आशीष चतुर्वेदी, श्री राजीव सोनी, श्री संचित नारायण शुक्ला, श्री भानु राजपूत, श्री शुभम नामदेव, श्री प्रज्जवल भारद्वज, श्री आदर्श टिंकू साहू, श्री नीरज करोसिया, श्री अमित रावत, श्री टिंकल सैनी, श्री मनोज रैकवार, श्री साकेत शर्मा, श्री राहुल राजपूत, श्री विनय पांडे, श्री शुभम सागर, श्री रोहित तिवारी, श्री बाला गोस्वामी, श्री सुनील श्रीवास्तव, श्री संदीप साहू, श्री सार्थक ठाकुर, श्री हनी ठाकुर, श्री मनीष नेमा, श्री गणेश सेन सहित हजारों की तादाद में दर्शकगण उपस्थित रहे।
Share:

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: सागर जिले में 98 हजार आवेदन ▪️सीमावर्ती जिले ध्यान रखें, बाहर के आवेदन न आएं : सीएम▪️प्रातः नौ बजे तक पंजीयन कार्य शुरू हो


मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: सागर जिले में 98 हजार आवेदन 

▪️सीमावर्ती जिले ध्यान रखें, बाहर के आवेदन न आएं : सीएम

▪️प्रातः नौ बजे तक पंजीयन कार्य शुरू हो


सागर, 02 अप्रैल 2023 : 
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत  जिले के नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों में विभिन्न स्थल पर केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर लाड़ली बहना योजना के आवेदन दाखिल किए जाने की प्रक्रिया सतत क्रियान्वित है। अब तक सागर जिले में कुल 98,521 आवेदकों ने आवेदन दाखिल किए हैं।
जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक नगरीय निकाय में  41,913 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 56,608 लाड़ली बहनों द्वारा आवेदन किए गए।

शिविर में गड़बड़ करने वालों पर होगी कार्यवाही : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना के लिए लगाए जा रहे शिविरों में शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा योजना के प्रावधानों और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। ऐसे शिविरों में कुछ तत्व बहनों को योजना में अधिक राशि देने के वायदे कर बहकाने का कार्य कर रहे हैं, ऐसे तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। आवश्यकता हुई तो शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का दोषी मानकर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से जिलों के कलेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा लाड़ली बहना के संबंध में चर्चा की। अनेक जनप्रतिनिधि भी इसमें शामिल हुए।

सीमावर्ती जिले ध्यान रखें, बाहर के आवेदन न आएं
         मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। प्रदेश के ऐसे जिलों जो अन्य प्रांतों की सीमा से लगे हुए हैं, वहाँ प्रदेश के बाहर के आवेदक योजना का लाभ लेने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे प्रयास नियम विरूद्ध हैं, ऐसे आवेदनों को किसी भी स्थिति में स्वीकृत नहीं किया जाएगा। गलत जानकारी देकर पड़ोसी राज्यों के आवेदक योजना का लाभ नहीं ले सकते। सीमावर्ती जिले में यह ध्यान रखें कि बाहर के आवेदक न आएं। कलेक्टर्स ऐसे मामलों पर नजर रखकर आवश्यक कार्यवाही करें।
        मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना के लिए आधार लिंक बैंक खातों को आवश्यक माना गया है। इसके लिए किए जा रहे कार्य में सभी का सहयोग मिल रहा है। रामनवमी के त्यौहार के दिन भी जिलों में आवेदन पत्र भरे गए। अनेक जिलों में बहुत अच्छा कार्य हुआ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ऐसे जिलों को बधाई दी।
        मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न माध्यमों से योजना का अच्छा प्रचार हुआ है।  योजना की जानकारी ग्राम-ग्राम तक पहुंचाने के लिए दीवार लेखन उपयोगी माध्यम है। अनेक जिलों में वॉल पेंटिंग का उपयोग कर बहनों को योजना के प्रावधान बताए जा रहे हैं, यह प्रशंसनीय प्रयास है। शहरी क्षेत्रों में सोशल मीडिया के उपयोग से भी इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में लाखों बहनों तक जानकारी पहुँची है। प्रदेश में योजना के प्रपत्र भरवाने का कार्य भी तेज हो चला है। एक अभियान के रूप में इस कार्य को किया जा रहा है। आज दिनाँक तक 32 लाख से ज्यादा बहनें योजना का फायदा लेने के लिए आवेदन कर चुकी हैं।


  जनप्रतिनिधियों ने बताया योजना के लिए दिख रहा है उत्साह, सुझाव भी मिल रहें नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने योजना को महिलाओं के सम्मान एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक सशक्त कदम बताया।    
 श्री सुशील तिवारी ने बताया कि नगर निगम के प्रयासों से और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह योजना बहुत सफल होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति आभार व्यक्त कर रही हैं। नगरीय क्षेत्र में मातृ शक्ति में उत्साह है, ऐसी क्रांतिकारी योजना के लिए अनेक जनप्रतिनिधि भी मुख्यमंत्री श्री चौहान को साधुवाद दे रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।            
                                                
बहिनों के खाते इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में भी खोले जाएंगे

पोस्ट आफिस के साथ संचालित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से लाड़ली बहना योजना के लिए महिलाओं के खाते खोले जा रहे हैं। अधीक्षक मुख्य डाकघर ने इस संबंध में बताया कि प्रधान डाकघर में प्रतिदिन महिलाओं के ई केवाईसी अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। पोस्ट आफिस द्वारा संचालित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोलने की कार्यवाही ऑनलाइन की जाती है। जिले भर में  पोस्टमैन घर-घर जाकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में महिलाओं के खाते खोल रहे हैं। सभी खाते जीरो बैलेंस में खोले जा रहे हैं।


डाक अधीक्षक ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का नेटवर्क पूरे जिले में विस्तारित है। इसमें लाड़ली बहना योजना के लिए महिलाओं के डीबीटी खाते खोले जा रहे हैं जिसमें किसी भी डायरेक्ट बेनीफिट स्कीम की राशि प्राप्त की जा सकेगी। हितग्राहियों को पेपरलेस बैंकिंग के क्यूआर कार्ड भी वितरित किए जा रहे हैं। ऑनलाइन खाता खोलना बहुत आसान है। केवल दो से पाँच मिनट की अवधि में मोबाइल एवं बायोमेट्रिक डिवाइस से किसी भी व्यक्ति का खाता खुल जाता है। खाता खोलने के लिए आधार पंजीयन तथा समग्र आईडी का होना आवश्यक है। हितग्राही के मोबाइल में ओटीपी के माध्यम से ऑनलाइन खाता खोला जाता है।                          
लाड़ली बहना योजना का प्रशिक्षण दिया ,आजीविका सीएलएफ पदाधिकारियों को

जिला पंचायत सभाकक्ष में आजीविका मिशन की राज्य परियोजना प्रबंधक डॉक्टर सुषमा रानी शुक्ला ने जिले के सभी सीएलएस की पदाधिकारी महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का प्रशिक्षण दिया।
       प्रशिक्षण में डॉ. शुक्ला ने संकुल स्तरीय फेडरेशन के सभी सदस्यों को लाड़ली बहना योजना के मुख्य फीचर्स समझाए। उन्होंने इन महिलाओं से अपील की कि वे जिले में गठित 15,000 से अधिक महिला स्वयं सहायता समूह के ग्राम संगठनों की बैठकों में इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करके महिलाओं को इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिन महिलाओं को लाभ नहीं मिला है ,उन्हें भी आगे आने की आवश्यकता है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में वर्तमान में चल रही योजनाओं का महिलाओं को अधिक से अधिक लाभ मिले ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके और आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सके। ज्ञातव्य है कि जिले में 40 से अधिक संकुल स्तरीय फेडरेशन है। आमतौर पर एक सीएलएफ 40 से 50 गांव के बीच में बनाया जाता है और इसके अध्यक्ष सचिव व अन्य पदाधिकारी लगभग 40 गांव का प्रतिनिधित्व करते हैं। आजीविका मिशन की ओर से अभिषेक रूसिया, बृजेंद्र नामदेव प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।


 आजीविका मिशन की ओर से  कम से कम एक महिला सदस्य को समूह से जुड़े जाने का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में रहली, देवरी, केसली, जैसीनगर, बीना, शाहगढ़ ,बंडा की पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसके अलावा आजीविका मिशन के खंड स्तरीय अगले को भी इस प्रशिक्षण में आमंत्रित किया गया था ताकि वे भी महिलाओं के लिए लाभकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार में आगे आ सके।               

 हर ग्राम पंचायत में प्रतिदिन 50 पंजीयन करने का लक्ष्य रखे : कलेक्टर
       मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत जिले के ग्रामीण अंचल में महिलाओं के पंजीयन में तेजी लाने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने हर ग्राम पंचायत में प्रतिदिन 50 पंजीयन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। साथ ही यह लक्ष्य हासिल करने के लिए उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, जन शिक्षक एवं उप यंत्रियों सहित अन्य मैदानी कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।
        कलेक्टर श्री आर्य ने कहा हर दिन प्रत्येक पंचायत में 50पंजीयन का लक्ष्य हासिल करने के लिए एक दिन पहले घर-घर जाकर महिलाओं को टोकन उपलब्ध कराकर बताएँ कि उन्हें किस समय पंजीयन के लिए शिविर स्थल पर पहुंचना है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि पंजीयन स्थल पर भीड़ कम और काम अधिक दिखना चाहिये। व्यवस्था ऐसी हो, जिससे हर महिला का सुगमता से पंजीयन हो जाए। अर्थात महिलाओं को पंजीयन के लिए कम से कम इंतजार करना पड़े।                               

Sagar: 11 सीडीपीओ को कलेक्टर ने दिए नोटिस▪️पर्यवेक्षक सहायिका एवं कार्यकर्ताओं को काम पर लौटने के आदेश

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हर हाल में प्रातः नौ बजे तक
पंजीयन कार्य शुरू कराएँ

 
सभी नोडल अधिकारी हर दिन सुबह 8  बजे तक अपने कार्य क्षेत्र के पंजीयन केन्द्रों पर पहुँचें और लॉगइन कराकर हर हाल में प्रातः 9 बजे तक पंजीयन का काम शुरू कराएँ। इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई न हो। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” के पर्यवेक्षण के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं का पंजीयन किया जाना है, उनसे घर-घर संपर्क कर उन्हें एक दिन पहले पंजीयन पर्ची (टोकन) अनिवार्यतः वितरित कराई जाएँ। महिलाओं को एक दिन पहले यह टोकन 2 से 3 घंटे के स्लॉट के हिसाब से दिए जाएँ, जिससे महिलाओं को अनावश्यक इंतजार न करना पड़े और पंजीयन स्थल पर भीड़ जमा न हो।
       शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नोडल अधिकारियों की अलग-अलग बैठक लेकर कलेक्टर श्री आर्य ने लाड़ली बहना योजना के तहत अब तक हुए पंजीयन की समीक्षा की। साथ ही पंजीयन में आ रही कठिनाईयों व समस्याओं का निराकरण भी किया। बैठक में सहित जिले के एसडीएम, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री बृजेश त्रिपाठी एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
      कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि पंजीयन स्थल पर ई-केवायसी करने के लिये भी अलग से काउण्टर बनाएँ। व्यवस्था ऐसी हो जिससे जिस महिला को पंजीयन कराना है वह पंजीयन काउण्टर पर और जिस महिला को ई-केवायसी कराना है वह ई-केवायसी काउण्टर पर पहुँचे। घर-घर संपर्क कर महिलाओं को पहले से ही बता दिया जाए कि उन्हें पंजीयन स्थल पर किस काउण्टर पर जाना है। उन्होंने ई-केवायसी के काम की जिम्मेदारी आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को सौंपने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं महिला व बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक इस काम को बेहतर ढंग से अंजाम दिलाएँ। कलेक्टर  श्री आर्य ने यह भी कहा कि जितनी मेहनत अधिकारी कर रहे हैं उसके परिणाम भी मौके पर दिखने चाहिए। उन्होंने कहा कि आप सबके प्रयासों की बदौलत शनिवार को पंजीयन में उल्लेखनीय इजाफा सामने आया है। इसे और ऊँचाईयों तक पहुँचाने की जरूरत है।                                    


Share:

बंडा : ओलावृष्टि से बर्बाद फसल को देखा पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर ने ▪️ तत्काल सर्वे कराकर राहत राशि को लेकर कलेक्टर को लिखा पत्र


बंडा :  ओलावृष्टि से बर्बाद फसल को देखा पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर ने 
▪️ तत्काल सर्वे कराकर राहत राशि को लेकर कलेक्टर को लिखा पत्र


बण्डा।  बण्डा विधानसभा के शाहगढ़ ब्लॉक के हल्का नम्बर 34 भीकमपुर रैयतवारी ग्राम पंचायत एवं आसपास के इलाके में विगत दिनों 25 मिनिट तक  भीषण ओलावृष्टि हुई , जिससे किसानों की खड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई । भीषण ओलावृष्टि की सूचना पाकर पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर  भीकमपुर आबाद एवं रैयतवारी के किसानों  अधिकांश गांव के खेत देखने पहुँचे , जहाँ ओलावृष्टि से हुये भीषण नुकसान को देखकर बहुत दुःखी हुये एवं किसानों को ढांढस बंधाते हुये उनके नुकसान का शत प्रतिशत मुआवजा दिलवाने के आश्वासन दिया।  

साथ ही मीडिया से चर्चा करते हुये इस संबंध में बण्डा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं कलेक्टर  को वास्तु  स्थिति से अवगत कराया। साथ ही कलेक्टर से आग्रह किया कि बंडा विधानसभा के अधिकांश गांव में ओलावृष्टि एवं बारिश से फसल खराब हो गई है उनका तत्काल सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाए । 

Share:

Sagar: महापौर ने एमआईसी में किया बदलाव, राजकुमार पटेल को किया शामिल, शैलेश केशरवानी को हटाया

Sagar: महापौर ने एमआईसी में किया बदलाव,  राजकुमार पटेल को किया शामिल, शैलेश केशरवानी को हटाया

तीनबत्ती न्यूज

सागर,2 अप्रैल ,2023 :  चंद महीने पहले गठित एमआईसी में नगर पालिक निगम सागर की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने मेयर इन काउंसिल में बदलाव किया है। उन्होंने श्री शैलेष केशरवानी को प्रभारी सदस्य स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग से मुक्त कर दिया है। 



श्री अनूप उर्मिल को
प्रभारी सदस्य स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग का दायित्व सौंपा है। रिक्त हुए पद पर श्री राजकुमार हरीशचंद्र पटेल को शामिल किया है। उन्हें प्रभारी सदस्य शहरी गरीबी उपशमन विभाग का दायित्व सौंपा गया है।


मेयर के इस बदलाव को लेकर राजनेतिक हल्को में कई तरह  चर्चाएं 

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेश केसरवानी को हटाने की वजह पर  तरह तरह के कयास लगाए जा रहे है। हालांकि  यह बदलाव में पार्टी हाईकमान की नजर में है। इसे केशरवानी परिवार के सदस्यों का दोनो दलों में होना भी बताया जा रहा है। हाल ही में लाडली लक्ष्मी योजना के समानांतर शैलेश के भाई और कांग्रेस के  सागर के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश मोनी केशरवाणी ने कमलनाथ की घोषणा के अनुरूप 1500 रुपए कुछ महिलाओ को बांट दिए। इसकी जानकारी सीएम तक गई। सीएम ने वीसी में इशारा भी किया कि कुछ लोग बहका रहे है। इसको लेकर पार्टी अलर्ट मोड़ में आ गई। इसके तीर्थ दर्शन योजना की तरह केशरवानी परिवार तीर्थ दर्शन करा रहा है। इसको लेकर पार्टी का मानना है कि शैलेश केसरवानी बीजेपी सरकार की कल्याणकारी योजनाएं को प्रचारित या उनका लाभ दिलाने की बजाय निजी व्यवस्था में जुटे है। बीजेपी  इसे  केशरवानी परिवार की मिली जुली राजनीति मान लिया और  बीजेपी पार्षद शैलेश केसरवानी के खिलाफ यह एक्शन लिया। 

यह भी पढ़े... क्लिक करे










____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: महावीर जयंती के पूर्व निकली वाहन रेली, 3 अप्रैल को होंगे अनेक आयोजन

Sagar: महावीर जयंती के पूर्व निकली वाहन रेली,  3 अप्रैल को होंगे अनेक आयोजन



सागर 2 अप्रैल. जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में 3 अप्रैल को श्रीजी की विमान शोभायात्रा निकाली जावेगी. नगर भ्रमण के दौरान चल समारोह में आकर्षक झाकियां शामिल की जायेगीं. जयंती के एक दिन पूर्व आज सुबह जैन मिलन मुख्य शाखा द्वारा अहिंसा वाहन रैली निकाली गई.
  कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जयंती के उपलक्ष्य में श्रीजी की विमान शोभायात्रा निकाली जा रही है. आचार्य श्री विहर्ष सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में श्रीजी की विमान शोभायात्रा मंदिर से शुरू होकर कीर्ति स्तंभ नमक मंडी से लच्छू चौराहा, वर्णी कॉलोनी, गुजराती बाजार, लिंक रोड, विजय टॉकीज, साबूलाल मार्केट, तीन बत्ती गौर मूर्ति, कोतवाली, सराफा बाजार, इतवारा बाजार के रास्ते लक्ष्मीपुरा स्थित वर्णी भवन मोराजी पहुंचेगी जहाँ पर मान स्तंभ में विराजमान और विमान जी में विराजमान श्रीजी का अभिषेक होगा. आचार्य श्री के मंगल प्रवचन संपन्न होगें. शोभायात्रा मोराजी से वापिस कटरा नमक मंडी आयेगी. 


चल समारोह में आकर्षक झाकियां शामिल होगीं. साथ ही भजन कीर्तन मंडलिया और सेवादल शामिल रहेगा. कटरा नमक मंडी स्थित मंदिर परिसर में वर्णी चिकित्सा निधि आयुर्वेद चिकित्सालय का लोकार्पण विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा किया जायेगा. सायंकाल 2622 दीपकों से महाआरती और चलसमारोह शामिल झाकियों को पुरूस्कृत किया जायेगा.  सायंकाल पालना झुलाओ एवं बधाई नृत्य होगा. जिसके पश्चात सिद्धार्थनंदन पाठशाला के बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी जावेगी. 
दिगंबर जैन पंचायत सभा के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना ने बताया कि जयंती के उपलक्ष्य में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी चल समारोह विमान शोभायात्रा निकाली जावेगी. 

जैन मिलन मुख्य शाखा के तत्वाधान में सकल दिगंबर जैन समाज और दिगंबर जैन पंचायत सभा की अहिंसा रैली आज सुबह नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई. इस दौरान विधायक शैलेंद्र जैन, महेश बिलहरा, संतोष घड़ी, जैन पंचायत के अध्यक्ष मुकेश जैन ढाना, पूर्व विधायक सुनील जैन,  नेवी जैन, कैलाश सिंघई, राकेश चच्चाजी, कपिल मलैया, सुरेंद्र मालथौन, देवेंद्र जैना, दिनेश बिलहरा, चके्रश सिंघई,  अनिल नैनधरा, आनंद स्टील, प्रदीप खाद, सटटू कर्रापुर, सौरव बूंद, रश्मि रितु, प्रिंस जैन, संजीव दिवाकर, श्रेयांश, नवीन बंगेला, अरूण जैन, आदि ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वाहन रैली में समाज की महिलाएं और युवतियां भी शामिल हुई. जैन मिलन के अध्यक्ष राजकुमार पड़ेले और संस्थापक संजय शास्त्री ने बताया कि रैली में शामिल साधर्मी बंधुओं ने अहिंसा परमो धर्म की जय, जियो और जीने दो के संदेश को दिया. रैली कटरा नमकमंडी से तीनबत्ती, कोतवाली, सराफा, चमेली चौक, मोतीनगर थाना, रेलवे फाटक, विजय टॉकीज, लिंक रोड, गुजराती बाजार, वर्णी कॉलोनी, लच्छू तिराहा, कीर्ति स्तंभ, परकोटा, बस स्टैंड, सिविल लाइन चौराहा, गोपालगंज, बस स्टैंड से वापस कटरा नमकमंडी पहुंची और समापन हो गया.


स्वास्थ्य  शिविर का आयोजन

सागर।  महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर गोला पूर्व महिला इकाई के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही  महावीर स्वामी के सिद्धांतों पर एक पोस्टर प्रतियोगिता की । जिसमें २०बच्चो ने भाग लिया ।
प्रसूतिका गृह में महिलाओ को डायफूटस वितरण किया।इस अवसर पर डॉ व नसों का सम्मानित किया। 

शिविर में थायरायड, शुगर, हीमोग्लोबिन की जांच हुई ।लगभग ५० महिलाओं ने करवाई।  क्रार्यक्रम में संरक्षिका श्रीमती डाॅ आशा जैन, संध्या राधेलिया, दीप्ति  चंदेरिया, सचिव सुनीता अरंहत मंजू मगन कोषाध्यक्ष मृदुलता, सुलेखा उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष श्रीमती आशा सेठ ने किया,उपाध्यक्ष अंजू सेठ व हिमांशी जैन ने आभार प्रकट किया।
            ।

Share:

Archive