
Sagar: महावीर जयंती के पूर्व निकली वाहन रेली, 3 अप्रैल को होंगे अनेक आयोजन
सागर 2 अप्रैल. जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में 3 अप्रैल को श्रीजी की विमान शोभायात्रा निकाली जावेगी. नगर भ्रमण के दौरान चल समारोह में आकर्षक झाकियां शामिल की जायेगीं. जयंती के एक दिन पूर्व आज सुबह जैन मिलन मुख्य शाखा द्वारा अहिंसा वाहन रैली निकाली गई. कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर...