Editor: Vinod Arya | 94244 37885

रजिस्टर्ड ट्रक-ट्रांसपोर्टर्स को 200 रूपए वर्गफीट मूल्य पर ट्रांसपोर्ट नगर में भूखंड उपलब्ध होंगेः मंत्री भूपेंद्र सिंह

रजिस्टर्ड ट्रक-ट्रांसपोर्टर्स को 200 रूपए वर्गफीट मूल्य पर ट्रांसपोर्ट नगर में भूखंड उपलब्ध होंगेः मंत्री  भूपेंद्र सिंह

 सागर, 2 अप्रैल 2023. सागर संभाग का पहला सर्वसुविधायुक्त ट्रांसपोर्ट नगर सागर शहर के निकट अमावनी में बन कर तैयार है। सभी ट्रांसपोर्ट कंपनियां शहर से बाहर हों, यह हमारे शहर की जनता और आप ट्रांसपोर्टर्स के भी हित में है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक कॉम्प्लेक्स परियोजना कार्यों की समीक्षा बैठक में यह बात कही। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बैठक में सभी रजिस्टर्ड ट्रांसपोर्टरों को उनकी सहमति से अमावनी स्थित ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिकल कांप्लेक्स में 200 रु वर्ग फुट मूल्य पर भूखंड उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया है। इस मूल्य पर भूखंड लेने के लिए सभी ट्रांसपोर्टरों को 30 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से अपने रजिस्ट्रेशन कराना होंगे।

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बैठक में अपने विचार रखते हुए कहा कि सागर में ट्रांसपोर्ट नगर नहीं होने से अनेक प्रकार की असुविधाओं का सामना नागरिक, प्रशासन व ट्रांसपोर्टरों को है। अमावनी में विकसित किया गया ट्रांसपोर्ट नगर सबसे उपयुक्त और कीमती भूमि पर निर्मित किया गया है। विकसित भूमि का लागत मूल्य बहुत अधिक होने के बावजूद जनहित को देखते हुए सभी की सहमति से 200 रु प्रति वर्ग फुट रखा जा रहा है। ट्रांसपोर्टर अपने व्यवसाय की आवश्यकतानुसार आकार  के भूखंड ले सकेंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर एक अनिवार्य आवश्यकता है। सभी को अपने नगर के जनसामान्य की सुरक्षा व अपने व्यवसायों की वृद्धि को देखते हुए व्यवसाय स्थल स्थानांतरित करना चाहिए। यह ऐसा अवसर है कि जब सभी सुविधाएं विकसित होकर आसानी से न्यूनतम मूल्यों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। सभी ट्रांसपोर्टरों को आगे आकर इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले ट्रांसपोर्टरों के लिए लिखित मूल्य पर ही भूखंड लेना होगा।

     कलेक्टर सागर श्री दीपक आर्य ने अमावनी में विकसित किए गए ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिकल कांप्लेक्स का स्लाइड प्रजेंटेशन बैठक में रखा। उन्होंने बताया कि इसका निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। 28 एकड़ भूमि में बने इस नगर में 25 मीटर चौड़ी, 1300 मीटर लंबी सड़क बनाई गई है। इसमें 250 वर्गमीटर, 150वर्गमीटर, 300 वर्गमीटर और 300-600 वर्गमीटर साइज 124 कमर्शियल भूखंड हैं। यहां 250 बड़े वाहनों की पार्किंग व्यवस्था होगी। सुलभ शौचालय व पानी की टंकी बनाई जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि  से सब ओर बाउंड्रीवॉल का निर्माण एवं मानक अनुसार सड़क में बीच डिवाइडर का निर्माण किया गया है। जिस पर सुंदर प्लांटेशन किया जायेगा। पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हेतु डिवाईडर में निश्चित दूरी पर पोल लगाकर अंडरग्राउंड केवलिंग कर स्ट्रीट लाईट्स लगाई जा रहीं हैं। इसके साथ ही अन्य सुविधाओं जैसे पेयजल की सुविधा, टॉयलेट्स की सुविधा आदि का भी प्रावधान किया गया है। 19.2 वर्ग मीटर के 51 प्लाट सर्विस सेंटर व मेकेनिकल कांप्लेक्स के लिए रखे गए हैं। ड्रेनेज व सड़क का काम पूर्णता पर है। वाहन टर्न होकर सुविधाजनक ढंग से निकल सकते हैं। कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि भूमि व डेव्हलपमेंट की कास्ट जोड़कर 1864 रु प्रति वर्ग फुट लागत मूल्य आया है।

     ट्रांसपोर्टर महासंघ की ओर से नीरज जैन ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के निर्णय का करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए कहा कि सागर को पहला ट्रांसपोर्ट नगर उपलब्ध कराने के लिए सभी मंत्री श्री सिंह का हार्दिक अभिनन्दन करते हैं।

     बैठक के दौरान कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री चंद्र शेखर शुक्ला, महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी एवं ट्रक-ट्रांसपोर्टर्स यूनियन के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित रहे। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने समीक्षा पश्चात ट्रक - ट्रांसपोर्टर्स  यूनियन के प्रतिनिधियों के द्वारा मांग किए जाने पर ट्रांसपोर्ट नगर एवं मैकेनिक कॉम्प्लेक्स में रजिस्टर्ड ट्रांसपोर्टर्स  कंपनियों हेतु 200 रूपये प्रति वर्गफीट के हिसाब से प्लॉट उपलब्ध कराने का निर्णय दिया व ट्रांसपोर्टर्स  को 30 अप्रेल तक  जमा कर अपने प्लाट बुक करने का निर्देश दिया।  इस अवधि के बाद प्लाट को बुक करने पर पूर्व निर्धारित राशि  के हिसाब से ही प्लाट दिये जाएंगे। उल्लेखनीय है की सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर में नागरिकों की उच्च जीवन गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न परियोजनाओं पर प्रमुखता से कार्य किया जा रहा है।


Share:

SAGAR: फर्जी एनजीओ शक्ति कल्याण संस्था के जरिए धोखाधड़ी करने वाले गिरफ्तार ▪️ सिलाई मशीन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

SAGAR: फर्जी एनजीओ शक्ति कल्याण संस्था के जरिए धोखाधड़ी करने वाले गिरफ्तार 

▪️ सिलाई मशीन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी


तीनबत्ती न्यूज
सागर,2 अप्रैल 2023 . सागर जिले की सानौधा पुलिस ने फर्जी एनजीओ बनाकर महिलाए को रोजगार दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी और एक महिला सहयोगी को  गिरफ्तार कर लिया है। उसने सागर जिले के सानोधा और शाहपुर क्षेत्र में अनेक महिलाए को ठगा है। 


पुलिस प्रेस नोट के मुताबिक  थाना सानौधा क्षेत्र एवं चौकी शाहपुर क्षेत्र के काफी व्यक्तियो द्वारा शिकायत की गई कि फर्जी एन.जी.ओ. के माध्यम से लोन दिलाने के नाम पर काफी व्यक्तियो के साथ धोखाधडी कर लाखो रूपये लेकर संस्था भाग गई है। आवेदन पत्रो की जांच तत्कालीन एस.डी.ओ.पी. रहली श्री अनुराग पाण्डे द्वारा की गई व फरियादिया पार्वती पिता लूले उर्फ प्रताप कुर्मी उम्र 40 वर्ष निवासी गिरवर की शिकायत पर दिनांक 26/05/2022 को अपराध पंजीबद्ध किया गया । जिसमे आरोपी बी. के. सिंह निवासी मथुरा के द्वारा शक्ति कल्याण संस्था नामक एन.जी.ओ. के माध्यम से महिलाओ को रोजगार उपलब्ध कराने सिलाई मशीन उपलब्ध कराने के नाम पर 230250 रूपये की धोखाधडी पाये जाने पर अपराध क्र. 207/22 धारा 420 ता.हि. कायम किया गया।


फर्जी पता निकला मथुरा में,रह रहा था नौगांव में 

वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में आरोपी बी. के. सिंह की लगातार पतारसी की गई जो फरार हो गया था उसके पते मथुरा में तलाश की गई जो पता फर्जी निकला, मोबाइल नम्बर किसी दूसरे के नाम का पाया गया। कोई सुराग नही मिल रहा था ।काफी प्रयास करने पर पता चला कि आरोपी नौगांव छतरपुर में कही रह रहा है जो पुलिस टीम नौगांव भेजी गई वहां रहकर पतारसी की गई जोकि नौगांव में पता चला कि परमलाल रैकवार नामक व्यक्ति किराये के मकान में रह रहा है उसका हुलिया आरोपी बी. के. सिंह काफी मिल रहा है।


 परमलाल के मकान पर दबिश दी गई जो वहां आरोपी की हुलिया का व्यक्ति मिला। पूंछतांछ पर उसने बताया कि वह परमलाल रैकवार है वी. के. सिंह नहीं है। परमलाल को हिरासत में लेककर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपनी पहचान छिपाने के लिये बी. के. सिंह बना था। व मथुरा के पते का इस्तेमाल करता था तथा फर्जी सिम का उपयोग करता था तथा सिलाई सेण्टर खोलकर सदस्य बनाकर लोन दिलाने के नाम पर धोखाधडी करता था।
 उसका असली नाम परमलाल पिता नाथूराम रैकवार उम्र 30 निवासी नौगांव थाना नौगांव जिला छतरपुर है। वह पैसा अपने सेंटर पर बनाये गये सुपरवाइजरो के खातो में लेता था तथा उनसे नगद पैसे प्राप्त करता था। अपने खाते का उपयोग भी नही करता था। आरोपी परमलाल रैकवार का सहयोग करने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो को गिरफ्तार कर दस्तावेज एवं 25000 रूपये जप्त किए गये है। बाकी के रूपये आरोपियो द्वारा खर्च कर दिये गये है। आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।




आरोपियो को पकड़ने में उ.नि. अजय शाक्य, स.उ.नि. प्रीति थापा, प्र. आर. 1011 प्रकाश यादव, आर. 1808 प्रदीप नामदेव की सराहनीय भूमिका रही है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

3 अप्रैल को होने वाली कक्षा 5 वी और 8 वी के गणितऔर संगीत विषय की परीक्षा स्थगित

3 अप्रैल को होने वाली कक्षा 5 वी और 8 वी के गणित और संगीत विषय की परीक्षा स्थगित


भोपाल, 2 अप्रैल 2023: राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा 3 अप्रैल को होने वाली कक्षा 5 वी और 8 वी के गणित और संगीत विषय की परीक्षा को अपरिहार्य कारणों स्थगित कर दिया है। इस आशय के आज आदेश जारी किए गए।  राज्य शिक्षा केन्द्र और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जा रही 5वीं एवं 8वीं कक्षाओं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा 25 मार्च से शुरू हो चुकी है।  




राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक धनराजू एस ने आज सभी जिला परियोजना समन्वयक को आदेश जारी किए है। आदेश के मुताबिक 5 वी और 8 वो के गणित विषय की परीक्षा 3 अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाली थी। जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।  परीक्षा की आगामी तारीख jld घोषित की जाएगी। 

यह भी पढ़े....क्लिक करे






____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP, MLA dance: देसी गाने की धुन पर जमकर थिरके बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा▪️देखे : वायरल वीडियो

MP: देसी गाने की धुन पर जमकर थिरके बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा

▪️देखे : वायरल वीडियो

विदिशा 2 अप्रैल 2023। विदिशा जिले  की सिरोंज विधानसभा से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा का नृत्य करते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  जिसमें मंच पर कुछ नृत्यांगनाएं नृत्य कर रही है और मंच के नीचे विधायक कमर मटका कर  नाच रहे है।  यह वीडियो एक दिन पुराना बताया जा रहा है।


देखे : बीजेपी एमएलए उमाकांत शर्मा का नाच...वायरल वीडियो




चैत्र नवरात्र पर सिरोंज स्थित महामाई के दरबार में नौ दिन तक भव्य आयोजन किया जाता है। इस बार यहां रामलीला मंचन का भी कार्यक्रम आयोजित किया था। रामलीला के अंतिम दिन रावण दहन के बाद भगवान श्राम के राजतिलक की लीला शुरू होने से पहले का यह वीडियो बताया जा रहा है। 


वीडियो में नजर आ रहा है कि मंच पर कलाकार राजस्थानी गाने पर नृत्य कर रहे है और इसी में विधायक उमाकांत शर्मा भी भावविभोर होकर नृत्य करने लगते है। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 


विधायक शर्मा के करीबी और भाजपा के मीडिया प्रभारी सचिन शर्मा के मुताबिक इस वीडियो में कुछ भी गलत नहीं है। इसे जानबूझकर कुछ लोग बहुप्रसारित कर रहे है। शर्मा के मुताबिक महामाई के दरबार में शुक्रवार रात को रामलीला के मंचन के बाद रावण दहन हुआ था। इसके बाद भगवान राम के राजतिलक की लीला का मंचन होना था। इसी के पहले रामलीला के कलाकारों ने दर्शकों के सामने नृत्य प्रस्तुत किया। इसमें महिला नृत्‍यांगनाओं के साथ मंच पर पुरुष कलाकार भी थे। 

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2023 तक ▪️पंडित अनिल पाण्डेय

साप्ताहिक राशिफल : 3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पाण्डेय

तीनबत्ती न्यूज
जय श्री राम ।
मैं हूं आपका अपना ज्योतिषी पंडित अनिल पाण्डेय। 3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1943 के चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वादशी से वैशाख कृष्ण पक्ष की तृतीया तक के  सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल कि मैं आपसे चर्चा करूंगा  ।  इस चर्चा के पहले पिछले कुछ सप्ताहों से मैं आपको हनुमान चालीसा की  दो चौपाइयों  उनसे होने वाले लाभ के बारे में बताता हूं ।  आज की चौपाइयां हैं :-
हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजे
काँधे मूँज जनेउ साजे
शंकर सुवन केसरी नंदन, 
तेज प्रताप महा जग बंदन॥
इन चौपाइयों का 11 माला लगातार 11 दिन संपुट पाठ करने पर आपको निम्नानुसार लाभ प्राप्त होगा :-
1-हाथ बज्र औ ध्वजा बिराजे काँधे मूँज जनेउ साजे ।।
2-शंकर सुवन केसरी नंदन, तेज प्रताप महा जग बंदन॥
हनुमान चालीसा की ये चौपाइयां विजय दिलाती है और इनकी बार बार नियमानुसार संपूर्ण पाठ करने से व्यक्ति के ओज और कांति में वृद्धि होती है ।
आइए अब हम इस सप्ताह के ग्रहों के विचरण के बारे में चर्चा करते हैं:-
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में सिंह राशि का रहेगा ।कन्या और तुला से विचरण करता हुआ 9 अप्रैल को प्रातः काल 7:55 पर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा । वृश्चिक राशि चंद्रमा की नीच राशि है ।जिसके कारण चंद्रमा कई बार नीच भंग राज योग बनाएगा ।
इस पूरे सप्ताह सूर्य और गुरु मीन राशि में रहेंगे  । इसी प्रकार बुध और राहु मेष राशि में, शनि कुंभ राशि में और मंगल मिथुन राशि में रहेंगे । शुक्र ग्रह प्रारंभ में मेष राशि में रहेगा तथा 6 तारीख को 8:24 दिन से वृष राशि में प्रवेश करेगा ।
आइए अब हम राशि का राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि
यह सप्ताह आपके लिए कुछ कर दिखाने का  सप्ताह है । इस सप्ताह आपको कई संघर्ष करने पड़ेंगे । अच्छे कार्यों में काफी पैसा खर्च हो सकता है । कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है ।भाइयों के साथ भी संघर्ष हो सकता है। अविवाहित जातकों के लिए यह अच्छा समय है ।इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 मार्च किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं । 5 और 6 मार्च तथा 9 मार्च को आपको सतर्क रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप किसी मंदिर में जाकर गरीब लोगों के बीच में चावल का दान  दें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

वृष राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का सुंदर योग है  । कार्यालय के कार्यों में भी आपको सफलताएं प्राप्त होंगी । अपनी संतान से आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । शत्रुओं से परेशानी रहेगी । भाग्य साथ दे सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 अप्रैल उत्तम फलदायक है । 7 , 8 और 9 अप्रैल को आपको सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप किसी दुर्घटना से बचने के लिए मंगलवार का व्रत रखें और हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है । 

मिथुन राशि
कार्यालय में आपका संपर्कतंत्र अच्छा रहेगा । कार्यालय के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । माताजी का स्वास्थ्य भी ठीक-ठाक रहेगा । आपके सुख में कमी आएगी । स्वास्थ्य में भी खराबी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 अप्रैल शुभ फलदायक हैं । 9 अप्रैल को आप अपने शत्रुओं को बड़ी आसानी से परास्त  कर पाएंगे । 9 अप्रैल को आपको रोगों से भी मुक्ति मिल सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन मसूर की दाल और गेहूं मंदिर के बाहर बैठे गरीबों के बीच में  दान के रूप में दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि
भाग्य के कारण जितने भी कार्य आपके नहीं हो रहे थे उन सभी कार्यों को करने का सही समय आ गया है । इस सप्ताह आपके कई कार्य से भाग्य के कारण हो जाएंगे । आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।कमर और गर्दन के दर्द में कमी आएगी । धन आने का अच्छा योग है । बहनों से संबंध अति उत्तम रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहने की उम्मीद है । शत्रुओं की संख्या में कमी हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 अप्रैल लाभदायक है ।  9 अप्रैल को आपको अपने संतान के प्रति सतर्क रहना चाहिए । आपको  चाहिए कि आप इस सप्ताह किसी मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद कपड़ो का दान  दें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

सिंह राशि
इस सप्ताह आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रह सकता है । सरकारी कार्यों में आपको सफलता मिलेगी । अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो कार्यालय में आपको सम्मान प्राप्त होगा । इस सप्ताह आप भाग्य के भरोसे ना रहें । अपने परिश्रम पर ध्यान दें ।  धन आने की मात्रा में कमी आएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 अप्रैल उत्तम लाभप्रद हैं । 9 अप्रैल को आपके माताजी को कष्ट हो सकता है । इस पूरे सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  भगवान शिव का अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

कन्या राशि
यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत उत्तम है । उनके क्रोध की मात्रा में वृद्धि होगी । अतः आप उनके क्रोध पर ध्यान ना दें । आपका भाग्य आपका भरपूर साथ देगा । छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है । कमर और गर्दन के दर्द से आपको परेशानी भी हो सकती है । कार्यालय में आपको कष्ट होगा । दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें ।  संतान आपका साथ देगी । इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 अप्रैल शुभ हैं ।  3 और 4 अप्रैल को आपको सावधान रहना चाहिए ।  9 अप्रैल को आपके भाई बहनों को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन शनि देव का पूजन करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला प्रभाव लेकर आएगा। जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा हो सकती है । जीवन साथी से थोड़ा सा तकरार भी हो सकता है । भाग्य के स्थान पर आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए । शत्रुओं से भी तकरार संभव है । संतान का सहयोग प्राप्त हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 अप्रैल उत्तम और लाभकारी हैं ।  5 और 6 अप्रैल को आपको कोई भी कार्य सावधान होकर करना चाहिए । इस सप्ताह 9 अप्रैल के आसपास धन हानि  कुछ योग बन रहा है  । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि
अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह विवाह के सुंदर संयोग बन रहे हैं ।  इस अवसर का लाभ उठाएं । इस सप्ताह आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । संतान की उन्नति भी हो सकती है । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है ।आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 अप्रैल शुभ और लाभदायक है । 7 और 8 मार्च को आप कोई भी कार्य पूर्ण सावधानी पूर्वक करें । 9 तारीख को आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से सतर्क रहना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी  । इस सप्ताह आपको अपनी संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा । जीवन साथी के साथ भी तनाव हो सकता है । जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब भी हो सकता है । आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । धन प्राप्त होने में कुछ बाधाएं आ सकती हैं ।  परंतु अंततः धन प्राप्त हो जाएगा ।  इस सप्ताह 5 और 6 अप्रैल को आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल हो जाएंगे । 9 अप्रैल को आपको कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है । इसके अलावा अगर आप पर कोई कर्ज है तो वह भी 9 तारीख को आपके प्रयासों के कारण कुछ कम हो सकता है  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राहु की शांति का उपाय करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है। 

मकर राशि
इस सप्ताह आपके पराक्रम में वृद्धि होगी ।आपके क्रोध में वृद्धि होगी । अतः आपको अपने क्रोध को कंट्रोल में करके रखना चाहिए ।  इस सप्ताह आपके भाग्य में वृद्धि का योग है । सामान्य धन आने का  योग है । आपके सुख में कुछ कमी होगी । माताजी का स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है ।आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 अप्रैल फलदायक हैं । 3 और 4 अप्रैल को आपको कार्य करते समय सावधानियां रखना चाहिए । 9 अप्रैल को धन हानि  का योग है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप पूरे सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

कुंभ राशि
यह सप्ताह आपके लिए ठीक-ठाक है । प्रतिदिन कुछ अच्छा और कुछ बुरा होगा । धन आने का  योग है । भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे । थोड़ी बहुत बुराई भी हो सकती है । संतान आपकी मदद नहीं करेगी । पेट में कुछ खराबी आ सकती है । छोटी मोटी दुर्घटना भी हो सकती है । भाग्य थोड़ा बहुत साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 3 और 4 अप्रैल सफलतादायक हैं । 3 और 4 अप्रैल को आपको अधिकांश कार्यों में सफलता प्राप्त होगी । 5 और 6 अप्रैल को आपको संभल कर कार्य करना चाहिए । 9 तारीख को आपको राज्य से कुछ परेशानी हो सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राम रक्षा स्त्रोत का प्रतिदिन जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि
यह सप्ताह आपके लिए शुभ है । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । अपने विरोधियों पर आप की पकड़ मजबूत होगी । धन कम मात्रा में आएगा । सुख में भी कमी हो सकती है । भागदौड़ थोड़ी ज्यादा रहेगी । विवाह संबंधों में बाधा उत्पन्न होगी । जीवन साथी के साथ संबंधों में थोड़ी कड़वाहट आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 तारीख सफलताएं प्रदान करने वाली है । सप्ताह के बाकी सभी दिन आपको सतर्क रहना चाहिए ।इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  विष्णु सहस्त्रनाम का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।
आपसे अनुरोध है कि इस साप्ताहिक राशिफल का  उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

नहीं चाहिए ऐसी बिगड़ी धार्मिकता....▪️ग्राउंड रिपोर्ट : ब्रजेश राजपूत

नहीं चाहिए ऐसी बिगड़ी धार्मिकता....

▪️ग्राउंड रिपोर्ट : ब्रजेश राजपूत

महाशिवरात्रि पर सिहोर के कुबेरेश्वर धाम के आयोजन के में तीन लोगों की मौत,,,
पनाग़र में बागेश्वर धाम के आयोजन में एक बच्ची की दम घुटने से मौत ,,
रामनवमी पर इंदौर के बेलेश्वर झूलेलाल मंदिर में 36 लोगों की मौत ,,
लगातार चल रहा मौतों का ये सिलसिला हमें बता रहा है कि पिछले कुछ सालों में बढ रही धार्मिकता के इस बिगड़े स्वरूप की हम कितनी बडी कीमत चुका रहे है। शायद ये अब हम सबको अहसास हो रहा है कि अचानक हमारे आस पास के मंदिरों में बेतहाशा भीड बढने लगी है।


 सूने पडे मंदिरो में सोमवार की सुबह जल चढ़ाने आने वालों की संख्या बढ गयी है। मंगलवार और शनिवार को आपके मोहल्ले के हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का कई घंटों का अखंड पाठ होने लगा है। रामनवमी पर निकलने वाले लंबे जुलूस। नवरात्रि पर निकलती चुनरी यात्राएं। महाशिवरात्रि पर सडकों पर शिव बारात की चल यात्राएं। 


शहर में हर कुछ दिनों में होने वाली कथाएं और उनके विशाल पंडाल। कथावाचकों की विशाल शोभायात्राएं और साधु तपस्वी से ज्यादा उनका मान सम्मान होना। अलग अलग जगहों पर बने धाम के नाम पर मंदिरों में लगने वाली भारी भीड और वहां होने वाली भगदड़ और अव्यवस्थाओं को धर्म के नाम पर सहन करना। बता रहा है कि मेरा देश बदल रहा है और कुछ ज्यादा ही धार्मिक हो रहा है।  




इंदौर हादसे की जड में भी यही बढती धार्मिकता का आक्रामक और बिगड़ा स्वरूप है। जब शहर के सर्वोदय नगर के बेहद छोटे से संकरे मंदिर में नवरात्रि की नवमी के रोज दुर्गा प्रतिमा के सामने हवन करने पटेल नगर और स्नेह नगर के लोग उमड पडे बिना ये जाने की जिस छोटी सी जगह पर बैठकर वो हवन की पूर्णाहुति कर रहे हैं वहां उनको अपनी जिंदगी की आहुति देनी पड जायेगी। दरअसल पटेल नगर के पार्क के सामने की जमीन पर एक छोटा सा महादेव का मंदिर था जिसे श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट चलाता था। मंदिर से सटी ही बावडी थी जिसका उपयोग पार्क के पौधों को पानी देने के लिये किया जाता था। मगर ट्रस्ट  की नजर बावड़ी पर थी और कुछ साल में जैसे ही इस बावड़ी का पानी कम हुआ तो इसे लोहे के गर्डर पर सीमेंट बिछाकर ढक कर मंदिर का जीर्णोद्धार का नाम दे दिया गया। अब ये मंदिर शिव मंदिर के साथ ही दुर्गा मंदिर भी हो गया। 

बावड़ी को ढक कर उसके तीन तरफ देवी देवताओं की मूर्तियां रख दी गयीं। बात इतने पर ही नहीं रूकी। कुछ सालों में ही इस मंदिर के पास ही दूसरा बड़ा मंदिर भी ट्रस्ट बनाने लगा अब इसका जब स्थानीय रहवासियों ने विरोध किया तो नगर निगम ने ट्रस्ट को नोटिस भेजे मगर ट्रस्ट से जुडे नेताओं की पैठ बीजेपी में बढ़ते ही ये नोटिस नकारा साबित हो गये। 

पार्क की जमीन पर पहले छोटा मंदिर फिर उससे लगा पार्षद कार्यालय वही एक बड़ा मंदिर और मंदिर के चारों तरफ की फेंसिंग भी लगा कर बडी जमीन कब्जे में कर ली गयी। और ये सब चूंकि पार्क की जमीन पर हो रहा था तो विरोध भी हल्का ही हुआ। नगर निगम के नोटिस के जवाब में ट्रस्ट ने कहा कि ये मंदिर सौ साल पुराना है पार्क से पहले का और जिसका जीर्णोद्धार जनता कर रही है। ट्रस्ट ने ये भी दावा किया कि मंदिर से लगी बावड़ी का बेहतर रखरखाव कर उससे जनता को साफ़ पानी देने की कोशिश की जा रही है। बताया गया कि इस नवरात्रि पर मंदिर से जुडे प्रबंधन ने बोला कि मंदिर की मूर्तियां आने वाले दिनों में नये बन रहे मंदिर में रख दी जायेंगी इसलिये इस बार हवन पूजन भव्य होना चाहिये। 

नवमी के रोज हवन का आयोजन मां दुर्गा की मूर्ति के सामने उसी कंक्रीट की छत पर हुआ जिसके नीचे बावडी दबी थी। पटेल नगर, सर्वोदय नगर और स्नेह नगर के श्रद्धालुओं की भीड हवन में शामिल होने के लिये बढी और लोहे के गर्डर डाल कर बनी पुरानी छत सवा ग्यारह बजे भरभराकर गिर गयी। बस फिर क्या था इस छोटे से मंदिर में अफरा तफरी मच गयी। किसी को ये नहीं मालूम कि कितने लोग गिरे हैं और उनको निकाले कैसे। 


बावडी की दीवार से सटी सीढियां भी थीं कुछ ने उससे उतरने की कोशिश की मगर वो भी टूट रहीं थीं पहले पुलिस फिर नगर निगम के बचाव दल के लोग जब आये तो किसी को ये भी नहीं मालूम था कि इस बावड़ी के कुएं की गहराई कितनी होगी, उसमें पानी है या कीचड़ भरा है। छोटी रस्सियां और सीढ़ियां काम नहीं आयीं। शुरुआत में ऊपर गिरे कुछ लोग निकाले गये तो भोपाल तक सरकार को खबर दी गयी कि सब सुरक्षित हैं 18 लोग निकाल लिये गये हैं और भी जल्द ही निकाल लिये जायेंगे मगर ये क्या जीवित लोग निकलने के बाद जब लाशें निकलने का सिलसिला शुरू हुआ तब जाकर प्रशासन को इस हादसे की भयावहता का अंदाज़ा हुआ। साठ फीट गहरी अंधेरी संकरी से बावड़ी में जब नगर निगम के प्रयास नाकाफी दिखे तब इंदौर के पास महू से सेना को बुलाया गया और शवों की जो गिनती 10 से 15 पर आकर अटक गयी थी वो सुबह होते होते 35 तक जा पहुंची। सुबह करीब सवा ग्यारह बजे उस सुनील सोलंकी का आखिरी शव निकला जो लोगों को बचाने की कोशिश में बावड़ी में जा गिरा था.

अगले दिन इस मंदिर के सामने पटेल नगर की गली के छह घरों से जब बारह लाशें उठीं तो पत्थर दिल इंसान भी पसीज कर सुबक उठे। ये सारे लोग गुजराती समाज के थे जिन्होंने मंदिर के नाम पर हो रहे अतिक्रमण का विरोध किया था जिसका जवाब  ट्रस्ट के लोगों ने नगर निगम को पिछले साल 25 अप्रैल को लिखा  था कि प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार का विरोध किया गया तो उन्माद फैल जायेगा। 


आज मंदिर के आसपास की गलियों में उन्माद तो नहीं शोक फैला है। स्नेह नगर में भी सिंधी समाज के पंद्रह परिवारों ने अपनों को खोया है। शनिवार को जब कांग्रेस के नेता इन गलियों में गये तो शोक संतप्त महिलाओं ने कहा कि इस मंदिर पर बुलडोजर चलना चाहिए क्यूँकि जब जब इस मंदिर की घंटी बजेगी हमारा दुख बढेगा। सरकारी जमीन पर जबरिया कब्जा कर उस पर ऐसे मंदिर निर्माण कर हम कैसा समाज बनाना चाहते है ? इंदौर की दर्दनाक घटना के बाद इस पर गंभीरता से सोचना होगा। 

▪️ब्रजेश राजपूत,  एबीपी न्यूज़, भोपाल



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 : तेज शुरुवात के बाद धीमी पड़ी एवेंजर्स क्लब की टीम ,सुभाष क्रिकेट क्लब ने मुकाबला 5 विकेट से जीता मुकाबला

महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 : तेज शुरुवात के बाद धीमी पड़ी एवेंजर्स क्लब की टीम ,सुभाष क्रिकेट क्लब ने मुकाबला 5 विकेट से जीता मुकाबला


सागर ,01 अप्रैल,2023। नगर की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिटी स्टेडियम में खेली जा रही महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 प्रतियोगिता में शनिवार को हुए मुकाबले में सुभाष क्रिकेट क्लब ने एवेंजर्स क्लब को 5 विकेट से हरा दिया।
उल्लेखनीय है कि, शहर के खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी के निर्देशन में सागर सिटी स्टेडियम में महापौर ट्राफी नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका फाइनल 16 अप्रैल को होगा। 

एकजुट होकर खेली सुभाष क्रिकेट क्लब की टीम, आसानी से जीता मैच


प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित हुए क्रिकेट मैच ने दर्शको को रोमांचित कर दिया। मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी एवेंजर्स क्लब की टीम से खिलाड़ी दिनेश प्रताप ने नाबाद रहकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 45 रन जड़ दिए और टीम का स्कोर 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 88 रन पर पहुंचा दिया। जिसके बाद 89 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुभाष क्रिकेट क्लब की टीम से जयदीप, अरुण और कुक्कू चौरसिया की सधी हुई पारी के बदौलत 8.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 91 रन बनाए और जीत हासिल कर ली। मैच के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।


शनिवार को महापौर क्रिकेट ट्रॉफी प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में क्रिकेट मैच के 
मुख्य अतिथि के रूप में श्री पुरषोत्तम चौरसिया (कल्पधाम) , तिली वार्ड पार्षद श्री मनोज चौरसिया,  ट्रैफिक डीएसपी अखिलेश तिवारी, श्री सिद्धार्थ पंडा ( डिंपी भाई), श्री उमेश यादव ( समाजसेवी ) उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीमती संगीता शैलेश जैन, पार्षद श्री शैलेन्द्र ठाकुर, पार्षद श्री अशोक साहू, पार्षद श्री सूरज घोषी, पार्षद श्री विशाल खटीक, पार्षद प्रतिनिधि श्री नरेश यादव, कार्यक्रम के संयोजक श्री रिशांक तिवारी, श्री सूर्यांश तिवारी सहित आयोजन समिति के सदस्य श्री संतोष दुबे, श्री शालीन सिंह, श्री विकास केसरवानी, श्री आशीष चतुर्वेदी,


 श्री राजीव सोनी, श्री संचित नारायण शुक्ला, श्री भानु राजपूत, श्री शुभम नामदेव, श्री प्रज्जवल भारद्वज, श्री आदर्श टिंकू साहू, श्री नीरज करोसिया, श्री अमित रावत, श्री टिंकल सैनी, श्री मनोज रैकवार, श्री साकेत शर्मा, श्री राहुल राजपूत, श्री विनय पांडे, श्री शुभम सागर, श्री रोहित तिवारी, श्री राहुल लंबरदार, श्री बाला गोस्वामी, श्री सुनील श्रीवास्तव, श्री संदीप साहू, श्री सार्थक ठाकुर, श्री हनी ठाकुर, श्री मनीष नेमा, श्री गणेश सेन सहित हजारों की तादाद में दर्शकगण उपस्थित रहे।

Share:

सत्कर्मों से निर्मित कीर्ति - काया अमर रहती है - डॉ.सुरेश आचार्य ▪️ अशोक रैकवार के समाजसेवी भाव को आगे बढ़ाना ही सच्ची श्रद्धांजलि : शरद सिंह

सत्कर्मों से निर्मित कीर्ति - काया अमर रहती है - डॉ.सुरेश आचार्य 

▪️ अशोक रैकवार के समाजसेवी भाव को आगे बढ़ाना ही सच्ची श्रद्धांजलि : शरद सिंह


सागर,01 अप्रैल,2023। समाजसेवी, साहित्य, संस्कृति, कला प्रेमी‌ अशोक गोपीचंद रायकवार की 71 वीं जन्म जयंती पर श्यामलम् एवं पं. ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी फाउंडेशन सागर द्वारा शनिवार को जे जे इंस्टीट्यूट सिविल लाइंस में स्मृति आयोजन किया गया। जिसमें नगर की कला,साहित्य से जुड़ी संस्थाओं और प्रबुद्ध नागरिकों ने उनकी यादों को साझा किया, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञातव्य है कि सुप्रसिद्ध रंगकर्मी अनामिका और अश्विनी सागर‌ के पिता श्री अशोक रायकवार का 8 मार्च को वाहन दुर्घटना में दु:खद निधन हो गया था।

कार्यक्रम में स्नेहिल उपस्थिति देते हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.सुरेश आचार्य ने कहा कि जन्म और मृत्यु का संयुक्त समारोह केवल भारतीय संस्कृति के समृद्ध वितान के नीचे ही संभव है। मनुष्य की देह तो नश्वर है परंतु उसके सत्कर्मों से निर्मित कीर्ति - काया अमर रहती है। उसे ही स्मरण कर श्री अशोक जी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने इतनी बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति इसका प्रमाण है।
मुख्य वक्ता डॉ (सुश्री) शरद सिंह ने स्व. अशोक गोपीचंद रैकवार जी से संबंधित अपने संस्मरण को सुनाते हुए कहा कि भाई अशोक रैकवार का निधन सिर्फ़ व्यक्तिगत क्षति नहीं वरन पूरे समाज के लिए क्षति है। अशोक भाई अपने नाम के अनुरूप सबको शोक मुक्त देखना चाहते थे, सबको खुश देखना चाहते थे। 


 कार्यक्रम के सह - संयोजक पं.ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी फाउंडेशन के सचिव आशीष ज्योतिषी ने स्व.रायकवार के अद्भुत व्यक्तित्व को रेखांकित करते हुए उनकी सर्वप्रियता और अपने आत्मिक संबंधों को अभिव्यक्ति दी।
वरिष्ठ बुंदेली गायक शिवरतन यादव ने लोक कवि ईसुरी के गीत "जा दिन जो पंछी उड़ जानें " का गायन कर श्रोताओं की आंखें नम कर दीं। वरिष्ठ रंगकर्मी भगवानदास रायकवार ने स्व.अशोक के साथ बिताए महत्वपूर्ण पलों को विस्तार से बताया।स्व.अशोक रायकवार के पुत्र अश्विनी सागर‌ ने उनकी जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला।

प्रारंभ में आयोजक संस्था श्यामलम् के अध्यक्ष उमा कान्त मिश्र ने कार्यक्रम परिचय दिया।स्वर संगम समिति अध्यक्ष हरीसिंह ठाकुर ने सुचारु संचालन किया और श्यामलम् सचिव कपिल बैसाखिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सभागार में उपस्थित विभिन्न संस्थाओं के द्वारा रायकवार के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। संवेदना पत्रों का वाचन श्यामलम् से संतोष पाठक,श्रीराम सेवा समिति से डॉ विनोद तिवारी और त्रिपाठी परिवार के संवेदना पत्र का वाचन एम डी त्रिपाठी ने किया।

कार्यक्रम में नगर की विभिन्न संस्थाओं एकता समिति से कमल कुमार जैन,प्रलेस से टी आर त्रिपाठी,महिला काव्य मंच से डॉ अंजना चतुर्वेदी तिवारी,बुंदेलखंड हिंदी साहित्य सम्मेलन से पूरन सिंह राजपूत, हिंदी उर्दू साहित्यकार समिति से के एल तिवारी ,लेखक संघ से बिंद्रावन राय सरल, हिंदी सेवा समिति से ज ला राठौर प्रभाकर, विद्युत विभाग से बी पी उपाध्याय और शिक्षक कवि अंबर‌ चतुर्वेदी चिंतन ने वक्तव्यों में स्व.अशोक को स्मृत किया।
इस अवसर पर पाठक मंच केंद्र संयोजक आरके तिवारी, ललित कला मंडल अध्यक्ष मुन्ना शुक्ला,आर्ष परिषद अध्यक्ष डॉ. ऋषभ भारद्वाज, म.प्र.हिंदी साहित्य सम्मेलन उपाध्यक्ष डॉ.चंचला दवे,
लेखिका संघ अध्यक्ष श्रीमती सुनीला सराफ,सत्यम संग्रहालय से दामोदर अग्निहोत्री, सुधीर जैन एकता समिति, छत्रसाल बुंदेली संगीत समिति से पुष्पेंद्र दुबे कुमार सागर, मुकेश तिवारी,
 डॉ जी एल दुबे, दीपाली गुरु, सुबोध मलैया, कुंदन पाराशर, असीमदत्त दुबे, अशोक तिवारी अलख, मुकेश जैन निराला, सोनाली मांझी, अनामिका तिवारी, सोमेंद्र शुक्ला, देवी सिंह राजपूत, राजेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ अनामिका सागर,अजय रायकवार सहित स्व.रायकवार के परिजनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के अंत में स्व.रायकवार और वरिष्ठ रंगकर्मी राजेन्द्र दुबे कलाकार की मां के निधन पर मौन श्रद्धांजलि दी गई।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive