पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के भाई पर दर्ज प्रकरण में ,राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने सम्भाग कमिश्नर और आई.जी से मांगा जवाब

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के भाई पर दर्ज प्रकरण में ,राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने सम्भाग कमिश्नर और आई.जी से मांगा जवाब


सागर ,1 अप्रैल ,2023 :  पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के भाई विजय चौधरी निलंबित भृत्य बाल भवन महिला एवं बाल विकास विभाग सागर के विरुद्ध मकरोनिया थाने में धारा 353 का शासकीय कार्य में बाधा डालने के बनाएं गये  प्रकरण के मामले में मध्य प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने सागर संभाग कमिश्नर और पुलिस महानिरीक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। आयोग ने एक माह के भीतर कार्यवाही का प्रतिवेदन आयोग को भेजने के निर्देश जारी किये हैं।

आयोग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया हैं कि आयोग के समक्ष विचारण /  जांच हेतु श्री विजय चौधरी निलंबित भृत्य  बाल भवन महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सागर से प्राप्त अनुसूचित जाति वर्ग के शासकीय कर्मचारियों तथा परिजनों के विरुद्ध श्री बृजेश त्रिपाठी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सागर,श्री अरुण श्रीवास्तव सहायक ग्रेड तीन एवं श्री अमीत जैन तारण सहायक अभियोजन अधिकारी सागर,श्री महेन्द्र सिंह जगेत थाना प्रभारी मकरोनिया द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों अनुसार योजनाबद्ध तरीके से पुरानी एवं झूठी शिकायत / आवेदन पत्र को आधार बनाकर झूठा प्रकरण दर्ज करा कर गिरफ्तार कराने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही व पीड़ितों को न्याय व संरक्षण प्रदान करने संबंधी शिकायत की छाया प्रति संलग्न प्रेषित है।शिकायत आपके कार्यक्षेत्र संबंधित है इसलिए यह अपेक्षा की जाती है कि नियमानुसार उचित कार्यवाही कर प्रार्थी की समस्या का समाधान कर जांच प्रतिवेदन एक माह में आवश्यक रूप से आयोग आयोग को प्रेषित करें।
Share:

राहुल गांधी ने नही किया पिछड़े वर्ग का अपमान ,बीजेपी कर रही है दुष्प्रचार: रमाकांत यादव

राहुल गांधी ने नही किया पिछड़े वर्ग का अपमान ,बीजेपी कर रही है दुष्प्रचार: रमाकांत यादव 

सागर, 1 अप्रैल,2023 :  मप्र कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग अधिकार संगठन अध्यक्ष रमाकांत यादव ने आज मिडिया से चर्चा में कहा कि 
 भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल से 14 अप्रैल  2023 तक गांव-गांव घर-घर जाकर यह झूठा प्रचार करने वाली है कि नीरव मोदी, ललित मोदी आदि को राहुल गांधी ने चोर बोलकर पिछड़े वर्गों का अपमान किया है। जबकि सच्चाई यह है कि नीरव मोदी, ललित मोदी आदि पिछड़े वर्ग की सूची में नहीं आते है। 
श्री राहुल गांधी एवं कांग्रेस ने हमेशा ही पिछड़े वर्गों को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। वर्ष 2022 में नीट PG में भारतीय जनता पार्टी द्वारा खत्म किए OBC आरक्षण को बहाल करने श्री राहुल गांधी एवं श्रीमति सोनिया गांधी ने प्रयास कर पुन: चालू करवाया है और कांग्रेस पार्टी निजीकरण के खिलाफ है इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने बैकों का राष्ट्रीकरण किया था। पिछड़े वर्गों की संख्या 55% है। बैंकों के डूबने या सरकारी संस्थानों के बिक जाने पर 55% पिछड़े वर्ग का नुकसान भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जा रहा है। 
उन्होंने बताया कि रायपुर कांग्रेस महाधिवेशन में पिछड़े वर्ग को विशेष अवसर प्रदान करने के प्रावधान कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए है। भविष्य में जब कांग्रेस सरकार बनेगी तो न्यायिक आयोग संघ लोक सेवा आयोग तथा राज्य सेवा आयोग में पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से साक्षात्कार की कमेटियों में स्थान दिया जायेगा। 
उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी ने कहा है कि जिन शासकीय संस्थानों को मोदी सरकार द्वारा बेचा जा रहा है कांग्रेस की सरकार बनने पर उनका पुन: राष्ट्रीकरण किया जायेगा। जिससे देश के हर वर्ग की हिस्सेदारी तय की जा सके। एवं कोई भी वर्ग मुख्य धारा से अलग ना हो पाये। 

मप्र में कांग्रेस सरकार बनने पर सन् 2018 में  कमलनाथ ने पिछडे़ वर्ग को नौकरियों में 27% आरक्षण देने का काम किया था एवं निजी क्षेत्र में भी पिछड़ा वर्ग आरक्षण देने की कार्यवाही की थी। परंतु भाजपा की वर्तमान सरकार ने जुलाई 2022 के पंचायती चुनाव एवं स्थानीय निकाय चुनाव में आरक्षण के खिलाफ  षड्यंत्र पूर्ण कार्यवाही की है जिससे प्रमाणित होता है कि भाजपा कभी पिछड़े वर्ग के हित में काम नहीं करती। । भारतीय जनता पार्टी को अभी भी यह भ्रम है कि वह देश की आधी से अधिक आबादी अर्थात 55% पिछड़े वर्ग को गुमराह करने में सफल हो जायेगी। किंतु अब भारतीय जनता पार्टी का भ्रम टूट जायेगा।  भारतीय जनता पार्टी यदि पिछड़ों की हितैषी पार्टी है तो पिछड़े वर्ग के विभिन्न संगठन पूरे देश में जातिगत जनगणना कराने की मांग कर रहे है तो भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार जाति आधारित जनगणना क्याें नहीं कर रही है।  लगातार निजीकरण करके कांग्रेस सरकारों द्वारा स्थापित शासकीय अर्धशासकीय संस्थाओं को बेचने का काम कर रही है। जिससे पिछड़े वर्ग को नौकरियों में मिलने वाले आरक्षण पर सीधा नुकसान हो रहा है। और पिछड़े वर्ग को मुख्य धारा से अलग करने का काम भारतीय जनता पार्टी लगातार कर रही है। 
इसलिए जिस तरह से श्री राहुल गांधी जी की लोकसभा सदस्यता समाप्त की गई है। हम उसके खिलाफ हैं और राहुल गांधी जी के साथ समस्त पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग खड़ा है।  
ये रहे मोजूद
प्रेस वार्ता में संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई, राजू राठौर,जमना सोनी, जितेन्द्र रोहण भैयन पटैल, विजय साहू, महेश जाटव, राजा सेन, लीलाधर सूर्यवंशी,रवि सोनी, रजियॉ खान, जितेंद्र चौधरी, सुल्तान कुरेशी, प्रेमनारायण अहिरवार, वसीम खान रिचा सिंह,पवन पटेल, बलराम साहू रोहित मांडले, महेश अहिरवार, आदि सभी उपस्थित थे

Share:

MP :कपड़ा व्यापारी की दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या, शूटर फरारMurena Newsदेखे: लाइव वीडियो

MP :कपड़ा व्यापारी की दुकान में घुसकर गोली  मारकर हत्या, शूटर फरार
Murena News

देखे: लाइव वीडियो



Cloth merchant Murder  Murena News ,1 अप्रैल 2023 . मध्यप्रदेश के मुरैना जिले बानमोर में भाई की दुकान में बैठे कपड़ा कारोबारी और कांग्रेस नेता कैलाशचंद्र गुप्ता पर दो बदमाशों ने कटटों से फायर कर गोली मारकर हत्या कर दी. घायल व्यापारी को इलाज के लिए ग्वालियर लाया गया. जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस  मामलकी जांच कर रही है। इस घटना से नाराज लोगो ने हाईवे पर चक्काजाम भी किया। घटना के पीछे प्रापर्टी को लेकर  पार्टनर से विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने पार्टनर और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

               घटना का लाइव वीडियो




दुकान पर बेठे थे कैलाश गुप्ता

बानमोर कस्बे में कपड़ा व्यवसायी व कांग्रेस नेता कैलाशचंद्र गुप्ता शुक्रवार रात करीब नौ बजे स्टेशन रोड स्थित छोटे भाई की दुकान में बैठे हुए थे। बानमोर में बारिश हो रही थी। इसी दौरान ग्राहकों की तरह दुकान में दो युवक घुसे और उन्होंने कमर से कट्टे निकालकर सीधे व्यवसाई गुप्ता पर फायर कर दिए। दोनों बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली सीधे व्यवासायी गुप्ता को लगीं। घायल हालत में उन्हें ग्वालियर ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कैलाशचंद गुप्ता कांग्रेस के नेता रहे हैं और बीते नगरीय निकाय चुनाव में बानमोर नगर परिषद के वार्ड 10 से पार्षद का चुनाव भी लड़ चुके है।

व्यवसाई की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने हाईवे किया जाम

उधर, घटना के विरोध में शनिवार को बानमोर कस्बे के व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं। व्यापारी की हत्या की सूचना मिलते ही बानमोर पहुंचकर कांग्रेस विधायक राकेश मावई ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे।परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बानमोर चौराहे पर करीब एक घंटे जाम लगा दिया । इससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबी दूरी तक वाहनों की कतारें लगने से आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा।

 बताया जाता है की ग्वालियर के हनुमान चौराहे पर स्थित प्रॉपर्टी को लेकर दोनों पार्टनर में  विवाद था। , रिजनों की शिकायत पर पार्टनर एवं उसके भाई के खिलाफ की हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।  दोनों को लिया हिरासत में लिया है। उधर हत्यारों की पहचान व तलाश में  पुलिस जुटी है।  
Share:

Sagar: 11 सीडीपीओ को कलेक्टर ने दिए नोटिस▪️पर्यवेक्षक सहायिका एवं कार्यकर्ताओं को काम पर लौटने के आदेश

Sagar: 11 सीडीपीओ को कलेक्टर ने दिए नोटिस

▪️पर्यवेक्षक सहायिका एवं कार्यकर्ताओं को काम पर लौटने के आदेश


सागर 31 मार्च 2023
।महिला बाल विकास विभाग के सीडीपीओ सहायिका, कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक बिना लिखित अनुमति के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थे। जिससे माताओं एवं बच्चों के पोषण स्वास्थ्य अधिकार तथा जीवन रक्षक एकीकृत बाल विकास सेवा योजना की सेवाऐं विशेषकर माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के तहत वर्ष में न्यूनतम 300 दिवस पोषण आहार सेवा भी गंभीर रूप से बाधित हो रही है।


 उक्त कृत्य को देखते हुए कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने 11 सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर काम पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं साथ ही पर्यवेक्षक, सहायक एवं कार्यकर्ता को काम पर लौटने के निर्देश दिए गए हैं।


        कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती साधना तिवारी बंडा, श्रीमती शाशिकांता नायक राहतगढ़, श्रीमती सोनम नामदेव सागर शहरी क्रमांक 1, श्रीमती हिवा खान देवरी, श्री विजय कुमार जैन सागर ग्रामीण क्रमांक 1, श्री विजय सिंह कोरी खुरई, सुश्री रमा खटीक शाहगढ़, श्रीमती शीतल पटेरिया गढ़ाकोटा, श्री अरुण कुमार सिंह जैसीनगर,  श्रीमती सपना यादव प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी बीना ग्रामीण एवं श्रीमती उमा राय बीना नवीन जिला सागर अपने पदीय कार्य से दिनांक 15 मार्च से बिना लिखित अनुमति के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित है।


 जिससे माताओं एवं बच्चों के पोषण स्वास्थ्य अधिकार तथा जीवन रक्षक एकीकृत बाल विकास सेवा योजना की सेवाऐं विशेषकर माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के तहत वर्ष में न्यनतम 300 दिवस पोषण आहार सेवा भी गंभीर रूप से बाधित हो रही है। इसके साथ-साथ सर्वोच्च प्राथमिकता की मुख्यमंत्री लाड़ती बहना योजना विभागीय योजना एवं अन्य नियत शासकी दायित्वों में बाधा उत्पन्न की स्थिति निर्मित हो रही है जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा 28 मार्च को आयोजित वीडियो कान्फेंसिंग के दौरान नाराजगी व्यक्त की गई है।


        उल्लेखनीय है कि संचालनालय महिला एवं बाल विकास, भोपाल के द्वारा निर्देश जारी किये गए थे कि वित्तीय वर्ष 2022-23 समाप्ति में 03 सप्ताह शेष है इसलिये वित्तीय लक्ष्यों की पूर्ति प्रभावित न हो तथा विधानसभा का बजट सत्र जारी होने के कारण किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को किसी भी प्रकार अवकाश स्वीकृत न किया जाये यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी अवकाश पर प्रस्थान करते है तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी का उक्त अवधि का अवकाश अस्वीकृत कर उन्हें अवैतनिक/डाईजनान करने की कार्यवाही की जाये।
       संचालनालय के पत्र क्रमांक 993 दिनांक 17.03.2023 के कार्यवाही विवरण से स्पष्ट है कि हड़ताल की मांगों के संबंध में विभाग द्वारा संज्ञान लेकर समुचित कार्यवाही प्रचलन में है जिससे आपका हड़ताल पर जाने का औचित्य समाप्त हो जाता हैं परंतु आपके द्वारा उपरोक्त निराकरण कार्यवाही के बाद भी 15 मार्च से  अपनी मांगो को लेकर अवकाश पर होते हुए आज दिनांक तक कार्य पर उपस्थिति नहीं दी गई है। साथ ही अपने अधीनस्थ अमले पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को सार्वजनिक समर्थन में हडृताल पर रहने हेतु प्रेरित किया जा रहा है जो कि शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की श्रेणी में आता है। आपके एवं पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के हड़ताल पर होने से बच्चों, माताओं को नियमित पूरक पोषण आहार एवं आईसीडीएस योजनांतर्गत दी जाने वाली अति आवश्यक सेवाऐं प्रभावित हो रही है।


 उक्तानुसार उनका यह कृत्य सिविल सर्विस सेवा नियमों के अंतर्गत आपके द्वारा पदीय कर्तव्यों के पालन में गंभीर लापरवाही, शासकीय दायित्वों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के प्रति उदासीनता व स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है जो सिविल सेवा आचरण(आचरण) 1965 के नियम 03 के प्रतिकूल होने से कदाचार की श्रेणी में आता है जो कि दण्डनीय है।
      अतः सभी को चेतावनी सहित आदेशित किया जाता है कि तत्काल अपने कार्य पर उपस्थिति देकर अधीनस्थ पर्यवेक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को कार्यपर उपस्थित कराते हुए विधिवत आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन तथा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सहित समस्त विभागीय व अन्य सौंपे गए शासकीय का सफल संपादन सुनिश्चित करें अन्यथा संचालनालय मबावि के पत्र क्र.889 दिनांक 14.03.2023 एवं मुख्यमंत्री के 28 मार्च के वीसी निर्देशानुसार कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
                                             
Share:

मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस सेवादल ने निकाला मशाल जुलूस

मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस सेवादल ने निकाला मशाल जुलूस


सागर,31 मार्च ,2023 .अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के आह्वान पर पूरे प्रदेश में राहुल गांधी को संसद की सदस्यता रद्द करने के विरोध में और मोदी सरकार के इस कायरता पूर्ण कार्यवाही को लेकर शहर कांग्रेस सेवादल ने मशाल जुलूस निकालकर अपना विरोध व्यक्त किया।
शहर  सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व में निकाले गये इस मशाल जुलूस में भारी संख्या में कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।मशाल जुलूस शहर कांग्रेस कार्यालय से आरंभ हुआ जो गौरमूर्ति से मस्जिद होकर पुनः शहर कांग्रेस कार्यालय पर समाप्त हुआ।

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि देश में जो परिस्थितियां निर्मित है, उन पर हमें विचार करने की आवश्यकता है,देश में आसमान छू रही महंगाई, बेरोजगारी की समस्या गहराई हैं।  पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि हम सब कांग्रेस जन राहुल गांधी के साथ हैं और रहेंगे और जब तक उनकी बहाली नही हो जाती तब तक सड़क पर संघर्ष करते रहेंगे।

जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि इस मशाल जुलूस का अर्थ यह है कि सरकार को दृष्टि दोष हो गया है उसे देश में व्यापत भ्रष्टाचार,मंहगाई,अराजकता कुछ दिखलाई नहीं दे रही है। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव विजय साहू ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जिस हिटलरशाही तरीके से राहुल गांधी की संसद सदस्यता निरस्त की है उसका हम सब कांग्रेस जन घोर विरोध करते है।

मशाल जुलूस में पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे,मुकुल पुरोहित, चक्रेश सिंघई,जितेन्द्र सिंह चावला,रमाकांत यादव,जितेंद्र रोहन,प्रदीप गुप्ता,राहुल चौबे,महेश जाटव,राकेश राय,डॉ.संदीप सबलोक, जितेन्द्र चौधरी,राजा सेन,राजिया खान,सागर साहू,लीलाधर सूर्यवंशी,अभिषेक पाठक,द्वारका चौधरी,असरफ खान,भैयन पटेल,रूपेश जडिया,अवधेश तोमर, शैलेन्द्र तोमर,दीनदयाल तिवारी,नितिन पचौरी,प्रीतम यादव,कल्लू पटेल,आनंद हेला,वसीम खान,रवि सोनी,रामगोपाल खटीक,लल्ला यादव, चक्रेश रोहित,चमन अंसारी,जय रैकवार,कमलेश जैन,यूनिस खान,अंकुर यादव,निखिल जैन,सुनील ठाकुर,शुभम जाटव,अरविंद ठाकुर,आकाश जाटव,आशीष मुखिया,अमर सिंह ठाकुर,गनेश केसरवानी,वीरू चौधरी,कमलेश मछंदर,प्रभात भंडारी,पवन पटेल,अभिषेक तिवारी,रवि जाटव,बिल्ली रजक,श्रीदास रैकवार, राहुल रजक,बंटी कोरी,कन्नू कोरी,छोटा वाल्मीकि,फहीम अंसारी,नीलू दीवान,हरिनारायण कोरी,सलमान खान,हर्षित तिवारी,संजय सोनवार,आनंद अहिरवार,दीपक कुर्मी,नीलेश अहिरवार,संजय सोनवार,संदीप सोनी,राहुल खटीक,दीपेश पटेल आदि उपस्थित रहे।
Share:

ओलावृष्टि तथा बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई फसलों का जल्द करें सर्वे: मंत्री गोविंद राजपूत

ओलावृष्टि तथा बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई फसलों का जल्द करें सर्वे: मंत्री  गोविंद  राजपूत

सागर , 31 मार्च 2023: तेज बारिश, आंधी-तूफान तथा भारी ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है, जिसको लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दूरभाष पर कलेक्टर तथा तहसीलदार एवं पटवारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि मौके पर पहुंचकर फसलों का निरीक्षण करें। श्री राजपूत ने कहा कि ओलावृष्टि के कारण कहां कितना नुकसान हुआ है इसको लेकर जल्द ही समीक्षा बैठक ली जाएगी जिस भी अधिकारी, कर्मचारी की इस कार्य में लापरवाही सामने आई उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाएगा किसानों के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन किसानों की फसलों को तेज बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण नुकसान हुआ है वह चिंता ना करें, सरकार उनके साथ है। सभी किसानों को फसलों का पर्याप्त मुआवजा दिया जाएगा। श्री राजपूत ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। 

श्री राजपूत में किसानों से आग्रह किया है कि आप धैर्य रखें, सरकार आपके साथ है। ओलावृष्टि और बारिश के कारण किसानों की फसलें नष्ट हुई है जिसको लेकर सरकार गंभीर है और जल्द ही सभी किसानों को मुआवजे की राशि मुहैया कराई जाएगी। किसी भी हालत में किसानों को भाजपा की सरकार परेशान नहीं होने देंगी।
Share:

संयुक्त मोर्चा महिला बाल विकास संघ ने कमिश्नर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

संयुक्त मोर्चा महिला बाल विकास संघ ने कमिश्नर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन 


सागर। संयुक्त मोर्चा महिला बाल विकास संघ के आह्वान पर आज संभागीय मुख्यालय में संभाग के सभी परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका द्वारा रैली निकालकर कमिश्नर  कलेक्टर महोदय सागर को ज्ञापन सौंपा गया। रैली का आयोजन संयुक्त मोर्चा के बैनर तले तीन मडिया से प्रारंभ होकर कमिश्नरी एवं कलेक्ट्रेट पहुंचा। जैसा की आपको विदित है कि संयुक्त मोर्चा पूरे प्रदेश में 15 मार्च से मांगे पूरी होने तक अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर हैं तथा वर्तमान में आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने से हितग्राहियों को प्राप्त होने वाली सभी सेवाएं ठप्प पड़ी हुई है।

 इसी दौरान विभिन्न जिले में पर्यवेक्षक के निलंबन, परियोजना अधिकारी का निलंबन प्रस्ताव भेजे जाने एवं कार्यकर्ताओं के ऊपर दबाव बनाकर उन्हें बर्खास्त किए जाने की कार्रवाई की जा रही थी इसी को देखते हुए संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर लगभग 3000 लोग विभिन्न जिलों से संभाग में एकत्रित होकर सागर जिले में कमिश्नर एवं कलेक्टर कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र हुए ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया की  ।
संयुक्त मोर्चा के शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे आंदोलन के बीच इस प्रकार की कार्रवाई प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के सर्वथा विपरीत एवं निवेश पूर्ण तरीके से की गई है जिसका संयुक्त मोर्चा पुरजोर विरोध करता है।  कलेक्टर परिसर को फौजी छावनी में तब्दील कर दिया गया फिर भी बहुत बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका पर्यवेक्षक परियोजना अधिकारी मैं वहां जाकर धरना दिया। इसी कार्रवाई के चलते विरोध स्वरूप आज विशाल रैली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, पर्यवेक्षक, परियोजना अधिकारी द्वारा कलेक्टर महोदय सागर एवं संभाग आयुक्त, सागर संभाग को ज्ञापन सौंपकर इस प्रकार की कार्यवाही की पुनरावृत्ति किसी भी जिले में न करने हेतु अनुरोध किया है।


सभी परियोजना अधिकारी सभी पर्यवेक्षक एवं बहुत बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका ज्ञापन देने सम्मिलित हुए। रैली में छतरपुर, पन्ना, दमोह, निवाड़ी टीकमगढ़, सागर जिले की बड़ी संख्या में परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजरो ने भी भाग लिया। संघ अध्यक्ष लीला शर्मा ने कहा कि कुछ जिलो में प्रदेश सरकार ने कई सुपरवाइजर, परियोजना अधिकारियों पर बर्खास्तगी की कार्यवाही कर आंदोलन को कमजोर करने की साज़िश की हैं लेकिन हम डरने वाले नही है हमारी हड़ताल अनिश्चित कालीन है जो मांग पूरी होने तक जारी रहेगी ।


 सुपर वाइजर संघ अध्यक्ष नीरजा शुक्ला ने कहा कि महिला बाल विकास विभाग में कई सालो से संविदा पर कार्य कर रहे पर्यवेकछको को अभी तक नियमित नहीं किया गया,वही सरकार बर्खास्तगी का नोटिस भेज कर हमे धमका रही है शिवसेना राज्य उप प्रमुख पप्पु तिवारी ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका जब सभी विभागों के शासकीय कार्य ईमानदारी से कर रही हैं तो उनको सरकारी कर्मचारी बनाने में सरकार विलंब क्यों कर रही हैं क्यों उन्हें पेंशन ब अनुकंपा नियुक्ति की पात्रता नही है, बरसते पानी में भी भीगते हुए गगनभेदी नारों के बीच संयुक्त मोर्चा की बहनों की रेली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया रैली को परियोजना अधिकारी विजय कोरी, अरुण सिंह आदि ने भी संबोधित किया

Share:

भाजपा महिला मोर्चा सागर द्वारा सुषमा स्वराज पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन

भाजपा महिला मोर्चा सागर द्वारा सुषमा स्वराज पुरस्कार सम्मान समारोह का  आयोजन


सागर,31 मार्च,2023 ।भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला सागर द्वारा प्रदेश महिला मोर्चा के आह्वान पर सागर में सुषमा स्वराज पुरस्कार सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन वरदान होटल में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया उपस्थित रही, कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में विधायक शैलेंद्र जैन उपस्थित थे एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती लता वानखेड़े उपस्थित थे। कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं को सुषमा स्वराज पुरस्कार से नवाजा गया।
कार्यक्रम को सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि महिला मोर्चा द्वारा अच्छा आयोजन यहां पर किया गया है इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं को प्रोत्साहित और उत्साहवर्धन करना है, यह पुरस्कार ऐसी महान व्यक्तित्व के नाम से दिया जा रहा है जिन्होंने पूरे देश में महिलाओं का नेतृत्व किया और अपनी ओजस्वी वाणी से पूरे देश में मातृशक्ति के सम्मान में आवाज बुलंद की,वह भारतीय नारी की सच्चे अर्थों में प्रतिमूर्ति थी जिन्होंने महिलाओं को राजनैतिक क्षेत्र में आगे बढ़ने में प्रेरक के रूप में सहयोग किया। 


प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मातृशक्ति से आह्वान किया कि  महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ है हमारी प्रदेश की सरकार मातृशक्ति के लिए निरंतर कार्य कर रही है अनेकों योजनाएं बना रही है मातृशक्ति के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान ने संवेदनशीलता दिखाते हुए लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया है जो हमारी बहनों के सम्मान के लिए एक अभिनव पहल है।
 

भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिला मोर्चा द्वारा हमारी वरिष्ठ नेत्री श्रद्ध श्रीमती सुषमा स्वराज जी के नाम से  जो कार्यक्रम आयोजित किया है इसके लिए बधाई के पात्र हैं मैं सभी मातृशक्ति से आव्हान करता हूं कि सुषमा स्वराज जी के जीवन को चरितार्थ करें और उनके जीवन से प्रेरणा लें जिस तरह उन्होंने संघर्ष किया है हम उसी भाव को ग्रहण करते हुए अपने जीवन में उतारे।


 महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एक अच्छा कार्यक्रम महिला मोर्चा द्वारा यहां आयोजित किया गया है और हमारी नेत्री स्वर्गीय श्रीमती सुषमा स्वराज जी के नाम से यह जो कार्यक्रम है इससे हमें यह प्रेरणा मिलती है की महिलाओं की अपनी व्यक्तिगत पहचान होना चाहिए समाज में नारी शक्ति प्रत्येक क्षेत्र में कार्य कर रही है आज हर क्षेत्र में नारी आगे है।
कार्यक्रम को महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव एवं ज्योति दुबे ने भी संबोधित किया।
इनका हुआ सम्मान
सुषमा स्वराज पुरस्कार से सम्मानित होने वाली महिलाएं कुमारी हिमांशी कुशवाहा, श्रीमती आशा गोस्वामी,श्रीमती ज्योति तिवारी,श्रीमती सीमा मिश्रा,डॉक्टर सुवर्णा आचवल श्रीमती वसुधा महेश्वरी,श्रीमती मुदिता कटारे, कुमारी निकिता योगी, पत्रकार रेशु जैन एवं श्रीमती प्रतिभा अर्जरिया रही।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री नेहा जैन ने किया एवं आभार तृप्ति सिंह लोधी ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती अयोध्या जी सुनीता रैकवार सोनिया तिवारी नीतू शर्मा मीरा चौबे उर्मिला सहारे रश्मि कुशवाहा मनोरमा उपाध्याय शैलबाला चुनरिया इंदु चौधरी याकृति जड़िया रानी पराग बजाज दीप्ति चंदेरिया आदि मोजूद रही। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive