पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के भाई पर दर्ज प्रकरण में ,राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने सम्भाग कमिश्नर और आई.जी से मांगा जवाब
सागर ,1 अप्रैल ,2023 : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के भाई विजय चौधरी निलंबित भृत्य बाल भवन महिला एवं बाल विकास विभाग सागर के विरुद्ध मकरोनिया थाने में धारा 353 का शासकीय कार्य में बाधा डालने के बनाएं गये प्रकरण के मामले में मध्य प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने सागर संभाग कमिश्नर और पुलिस महानिरीक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। आयोग ने एक माह के भीतर कार्यवाही का प्रतिवेदन आयोग को भेजने के निर्देश जारी किये हैं।
आयोग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया हैं कि आयोग के समक्ष विचारण / जांच हेतु श्री विजय चौधरी निलंबित भृत्य बाल भवन महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सागर से प्राप्त अनुसूचित जाति वर्ग के शासकीय कर्मचारियों तथा परिजनों के विरुद्ध श्री बृजेश त्रिपाठी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सागर,श्री अरुण श्रीवास्तव सहायक ग्रेड तीन एवं श्री अमीत जैन तारण सहायक अभियोजन अधिकारी सागर,श्री महेन्द्र सिंह जगेत थाना प्रभारी मकरोनिया द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों अनुसार योजनाबद्ध तरीके से पुरानी एवं झूठी शिकायत / आवेदन पत्र को आधार बनाकर झूठा प्रकरण दर्ज करा कर गिरफ्तार कराने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही व पीड़ितों को न्याय व संरक्षण प्रदान करने संबंधी शिकायत की छाया प्रति संलग्न प्रेषित है।शिकायत आपके कार्यक्षेत्र संबंधित है इसलिए यह अपेक्षा की जाती है कि नियमानुसार उचित कार्यवाही कर प्रार्थी की समस्या का समाधान कर जांच प्रतिवेदन एक माह में आवश्यक रूप से आयोग आयोग को प्रेषित करें।