Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विजय कुमार डेहरिया होंगे सागर के एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट

विजय कुमार डेहरिया होंगे सागर के एसडीएम और  सिटी मजिस्ट्रेट



सागर। अनूपपुर से सागर ट्रांसफर होकर आए डिप्टी कलेक्टर विजय कुमार डेहरिया सागर के एसडीएम राजस्व और सिटी मजिस्ट्रेट होंगे।  दीपक आर्य ने कार्य विभाजन  करते हुए उक्त आदेश जारी कर दिए है। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

योग धाम में स्फटिक श्री यंत्र का पूजन कार्यक्रम संपन्न

योग धाम में स्फटिक श्री यंत्र का पूजन कार्यक्रम संपन्न


सागर।  योग धाम –योग निकेतन  सागर में नवरात्रि के पर्व पर  सुख ,शांति और समृद्धि हेतु श्री यंत्र स्फटिक का वैदिक मंत्रों और श्री सूक्त पाठ के साथ पूजन किया। गया। इसके पश्चात इनको वितरित किया गया। इस दौरान नियमित हवन पूजन और कीर्तन हुआ। 

योग धाम की संचालक योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि नवरात्रि पर श्री लक्ष्मी पूजन श्री यंत्र का महत्व है। परिवार में सुखशांति और समृद्धि हेतु इसकी पूजा अर्चना की जाती है। योग धाम में नवरात्रि पर श्रीसूक्त के पाठ और मंत्रों के साथ स्फटिक के श्री यंत्र की विधिवत पूजा अर्चना हुई। इसके बाद इनको वितरित किया गया।

नव दिन चले इस कार्यक्रम में  रामनारायण यादव, मनोहर सोनी,अमित गुप्ता,महेश नेमा,बीडी साहू,राजेश जाडिया,विनोद सोनी, अनुराग दुबे, संतोष सोनी,  सुबोध आर्य, महेश साहू,पुरषोत्तम सोनी,लाल जी ददरया,बसंत यादव, वीरेंद्र सुहाने, कमलेश नामदेव, घनश्याम पटेल, रामकृष्ण कोष्टी ,प्रकाश चौधरी ,हरिनारायण सेन, बला नेमा,बसंत पांडे, संजय पाठक,अभिषेक सोनी,श्री मति ज्योति शर्मा ,आरती ताम्रकार आदि शामिल हुई।
Share:

मोदी सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की हत्या कर आवाज को कुचलने का काम कर रही : कांग्रेस ▪️ कांग्रेस का जय भारत सत्याग्रह आंदोलन शुरू

मोदी सरकार  लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की हत्या कर आवाज को कुचलने का काम कर रही : कांग्रेस
 
▪️ कांग्रेस का  जय भारत सत्याग्रह आंदोलन शुरू

तीनबत्ती न्यूज
सागर ,31 मार्च 2023 .देश की सत्ता पर काबिज भाजपा की मोदी सरकार द्वारा चंद पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लोकतांत्रिक और संवैधानिक व्यवस्थाओं की हत्या कर आम जनता की आवाज को कुचलने का काम किया जा रहा है।
 यह आरोप जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस ने लगाए गए हैं। पत्रकार वार्ता को प्रदेश कांग्रेस की सागर जिला प्रभारी श्रीमती अंजू सिंह बघेल जिला पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक व प्रदेश कांग्रेस महासचिव मुकुल पुरोहित ने संबोधित किया। पत्रकार वार्ता में जिला संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई ,संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर जिला प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी तथा सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे भी मौजूद रहे।
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अंजू सिंह बघेल ने आरोप लगाया कि गुजरात की एक अदालत में विगत दिनों जिस तरह से आनन-फानन में  मानहानि के मामले में गहरी रुचि दिखाते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई गई है। यह सजा मानहानि की धाराओं की अधिकतम सजा है। जबकि भारतवर्ष के न्यायालयों में लाखों महत्त्वपूर्ण केस पेंडिंग पड़े हैं।
  उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं ने 2013 से लेकर अभी तक गांधी नेहरू परिवार पर व्यक्तिगत और चारित्रिक हमले किए हैं, लेकिन न्यायालय ने इनका कोई संज्ञान नहीं लिया। देश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक संस्था लोकसभा में निर्वाचित सांसदों को भी बोलने की आजादी नहीं है । भाजपा के सांसद तो सत्ता की कठपुतली है ,जिन्हें अपनी बात रखने की स्वतंत्रता भी नहीं है। केवल विपक्ष ऐसा होता है जो सत्ता में आई हुई बुराइयों को उजागर करने का काम करती है और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में  प्रेस और विपक्ष मिलकर लोकतंत्र के स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने के लिए सत्ता की गलतियों को उजागर करने का काम करती हैं।

 पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि राहुल गांधी जी लंबे समय से प्रधानमंत्री मोदी जी और अडानी के संबंधों पर प्रश्न उठा रहे हैं। देश के धन और इसकी सुरक्षा पर प्रश्न उठा रहे हैं, लेकिन संसद में उन्हें बोलने का अवसर ही नहीं दिया जाता यदि बोलते हैं तो माइक भी बंद कर दिए जाते हैं।
 भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी जी की बढ़ती लोकप्रियता और जनता से सीधे संवाद की बात भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को रास नहीं आ रही है। उनके गृह प्रदेश में जहां राहुल गांधी के विरुद्ध मानहानि कानून की अधिकतम सजा सुनाई है वहां लगभग 30 वर्षों से उनकी ही सरकार है और आनन-फानन में लोकसभा अध्यक्ष महोदय ने इसको संज्ञान में लिया और उसी आधार पर संसद से राहुल जी की सदस्य्ता निष्कासित करने की कार्यवाही कर दी। जबकि लोकसभा अध्यक्ष इस पर राष्ट्रपति की अंतिम मुहर से ही संसद की सदस्यता समाप्त कर सकते थे। राहुल गांधी जी के पास उच्च अदालतों में जाने के लिए एक माह का समय निचली अदालत ने दिया था। जबकि लोकसभा अध्यक्ष ने  इसका इंतजार भी नहीं किया। उन्हें बहुत जल्दबाजी थी और इसी जल्दबाजी के तहत उन्होंने राहुल गांधी को दिए गए आवास को भी खाली कराने का नोटिस दिया गया। जबकि ऐसे अनेक पूर्व सांसद है जिनसे सरकार ने अभी भी आवास खाली नहीं कराए हैं। यह सरकार अपने विरुद्ध बोलने वालों को देशद्रोही बताती रही है। किसी  को अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भी नहीं है।
  प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने  आरोप लगाया कि देश की आम गरीब जनता की छोटी-छोटी बचतो और राष्ट्रीय संपत्ति को चंद पूंजीपतियों के हाथों बेचे जाने के खिलाफ जब कांग्रेस के नेता श्री राहुल गांधी जी और कांग्रेस पार्टी द्वारा आवाज उठाई गई तो भारत सरकार के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी और अडानी की जुगलबंदी से बने "मोडानी" तंत्र ने दमनकारी नीतियों को शुरू कर दिया है। ऐसे में  कांग्रेस पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि हम अपनी आवाज सीधे जनता के पास ले जाएंगे और एक माह तक अपनी जिला इकाई से लेकर ब्लॉक स्तर मंडल और सेक्टर स्तर तक  के माध्यम से मोदी- अडानी यानी कि मोडानी संबंध एवं देश के धन के साथ मोदी सरकार के घनघोर भ्रष्टाचार को बताने का काम करेंगे।
  प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित ने बताया कि सरकार की उक्त कार्यप्रणाली के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा देशभर में लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत राष्ट्रीय स्तर पर जय भारत सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया जा रहा है जो पूरे अप्रैल माह अलग-अलग स्तरों पर संचालित किया जाएगा।
  जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि जय भारत सत्याग्रह के तहत 15 से 20 अप्रैल के बीच सागर में जिला स्तर पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसके अंतर्गत जय भारत सत्याग्रह सभा तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय के जंगी घेराव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। युवा कांग्रेस एनएसयूआई महिला कांग्रेस सेवादल समेत पार्टी के विभिन्न विभाग व प्रकोष्ठ द्वारा भी मंडलम सेक्टर और ब्लॉक स्तर से लेकर जिला प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर रैलियों, घेराव और प्रदर्शन आदि के द्वारा आम जनता की आवाज को गूंगी और बहरी सरकार तक पहुंचाया जाएगा।
  
Share:

प्राथमिक माध्यमिक शिक्षकों की नई पदस्थापना नियुक्ति आदेश जारी,▪️सागर जिले में 214 शिक्षको के आदेश जारी▪️देखे सूची

प्राथमिक माध्यमिक शिक्षकों की नई पदस्थापना नियुक्ति आदेश जारी,
▪️सागर जिले में 214 शिक्षको के आदेश जारी
▪️देखे सूची

सागर, 30 मार्च ,2023 . प्राथमिक शिक्षक पद जिले में 214 एवं माध्यमिक शिक्षक पद पर सागर संभाग अंतर्गत 632 पदो पर नियुक्ति प्रदान की गई। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक ने बताया कि । सभी वर्गों की सूची एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड की गई है.








____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

कुंवर वीरेन्द्र सिंह राजपूत भाजपा कानून एवं विधिक कार्य विभाग सागर के जिला संयोजक बने


कुंवर वीरेन्द्र सिंह राजपूत भाजपा कानून एवं विधिक कार्य विभाग सागर के जिला संयोजक बने



सागर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की अनुमति व भाजपा सागर के जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया की अनुशंसा पर एड. कुंवर वीरेन्द्र सिंह राजपूत को भाजपा के कानूनी एवं विधिक कार्य विभाग सागर का संयोजक नियुक्त किया गया है। कुंवर वीरेन्द्र सिंह को भाजपा के कानूनी एवं विधिक कार्य विभाग सागर का संयोजक नियुक्त किए जाने पर उनके शुभचिंतकों ने बधाई व शुभकामनाएं दीं हैं।

इस अवसर पर नवनियुक्त संयोजक एड. कुंवर वीरेन्द्र सिंह ने कहा है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व, प्रदेश भाजपा संगठन व जिला भाजपा संगठन ने मेरे जैसे छोटे भाजपा कार्यकर्ता पर विश्वास जताकर पार्टी के लिए कार्य करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। मैं भाजपा परिवार को विश्वास दिलाता हूं कि अपनी क्षमता, विवेक व पूरी ईमानदारी से पार्टी द्वारा दिए गए दायित्व का निर्वाहन करूंगा। वीरेन्द्र सिंह ने प्रदेश संगठन, जिला संगठन, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, भाजपा के कानून एवं विधि विभाग प्रदेश संयोजक सन्तोष शर्मा, भाजपा सागर के जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

वीरेंद्र सिंह रावत बने सागर कमिश्‍नर और अभय कुमार वर्मा जबलपुर के

वीरेंद्र सिंह रावत बने सागर कमिश्‍नर और अभय कुमार वर्मा जबलपुर के 

        आईएएस वीरेंद्र सिंह रावत

भोपाल। राज्‍य शासन ने गुरुवार शाम भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए। इसके अनुसार अभय कुमार वर्मा को जबलपुर और वीरेंद्र सिंह रावत को सागर का कमिश्‍नर बनाया गया है।वीरेंद्र सिंह रावत सागर जिला पंचायत के सीईओ रह चुके है। 

आदेश के अनुसार जबलपुर संभाग के कमिश्‍नर बी चंद्रशेखर को मंत्रालय में सचिव बनाया गया है। अनुभा श्रीवास्‍तव को लोक शिक्षण विभाग की आयुक्‍त बनाया गया है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मंत्री गोपाल भार्गव और विकास, एक सिक्के के दो पहलू : मंत्री गोविंद राजपूत रानगिर धाम में प्रदेश का पहला झूला ब्रिज 8 माह में होगा तैयार: गोपाल भार्गव

मंत्री गोपाल भार्गव और विकास, एक सिक्के के दो पहलू : मंत्री गोविंद राजपूत
                                                      
रानगिर धाम में प्रदेश का पहला झूला ब्रिज 8 माह में होगा तैयार: गोपाल भार्गव


सागर 30 मार्च 2023
। राजस्व और परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि रहली जैसा विकास  वास्तव में पूरे प्रदेशवासी चाहते हैं। श्री राजपूत ने यह भी कहा कि श्री गोपाल भार्गव और विकास एक ही  सिक्के के दो पहलू हैं। मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत आज लोक निर्माण विभाग द्वारा हरसिद्धी माता मंदिर रानगिर से बूढ़ी रानगिर मार्ग में देहार नदी पर उच्चस्तरीय 2419.64 लाख रू. की लागत से झूला पुल निर्माण एवं 502.16 लाख रू. की लागत से  बरोदा-तालग्वारी मार्ग से बूढ़ी रानगिर मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं शिलान्यास के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने की।
       इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री बृज बिहारी पटेरिया, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह, श्रीमती रश्मि रमेश कपासिया ,श्री देवराज सिंह, श्री पप्पू पुसकेले ,श्री संजय दुबे ,कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी. सी .शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग ब्रिज श्री संजय खाडे ,श्री आर .एल. वर्मा , श्री पीएस पंत सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी मौजूद थे ।


 भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि  यदि मध्य प्रदेश में कहीं विकास देखना है तो वह रहली विधानसभा क्षेत्र में देखें। जहां गली- गली ,गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछ गया है।
      उन्होंने कहा कि श्री गोपाल भार्गव को बुद्धि के देवता गणेश ,मां हरसिद्धि एवं ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त है। जिससे लगातार अपरायजे रहते हुए रहली विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे मध्यप्रदेश का विकास कर रहे हैं।
       मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि पहले सुना करते थे कि ऋषिकेश में एकमात्र झूला पुल  है, किंतु अब हमारे मध्य प्रदेश एवं सागर के रानगिर में यह झूला पुल तैयार हो जाएगा । जिससे सागर का नाम भारत के पर्यटन के पटल पर अंकित होगा।
         कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रहली विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं  लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र का यह सिद्ध क्षेत्र रानगिर धाम पूरे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करेगा।
        उन्होंने कहा कि रानगिर धाम में यह झूला ब्रिज 8 माह में तैयार होकर दर्शनार्थियों के लिए उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि झूला पुल बनने से हजारों साल की विरासत को देखने का अवसर प्राप्त होगा । उन्होंने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र में 4 माताओं की मंदिर हैं, जो कि सभी सिद्ध क्षेत्र हैं।इनको पर्यटन के क्षेत्र में लाने के लिए  समस्त प्रयास किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि मां का कर्ज चुकाने का दायित्व ,उसके पुत्र का होता है और आज मैं मां हरसिद्धि का कर्ज चुकाने का छोटा सा प्रयास कर रहा हूं।


      मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि रानगिर धाम में अभी लोक निर्माण विभाग का विश्रामगृह नहीं था, आज मैं घोषणा करता हूं कि शीघ्र ही अत्याधुनिक विश्राम गृह तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास से ही क्षेत्र में सुख ,समृद्धि आती है और विकास करना मेरा संकल्प है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि जब तक रहली विधानसभा क्षेत्र के एक एक व्यक्ति का मैं अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं ले लेता, तब तक मैं अपनी अंतिम सांस तक विकास कार्य करता रहूंगा ।


     मंत्री श्री भार्गव ने 650 लाख रुपए की लागत से पाटई से बहेरिया तक रोड निर्माण करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार टिकीटोरिया क्षेत्र में शीघ्र ही रोपवे कार्य प्रारंभ होगा, जिसमें 40 दर्शनार्थी एक साथ मां देवी के दर्शन कर सकेंगे।
       भूमि पूजन के अवसर पर लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता श्री संजय खाडे ने विभाग का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से लगातार कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक 8000 किलोमीटर की सड़क 12 हजार करोड़ रू. में तैयार की गई है ।आने वाले समय में 7700 किलोमीटर की सड़को का निर्माण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अधोसंरचना एवं पर्यटन को बढ़ाने का कार्य कर रहा है।श्री खाडे ने कहा कि मध्यप्रदेश में 105 आरोबी तैयार किए जा रहे हैं। जिनकी कीमत 45 करोड़ रू. है।
      इस अवसर पर रानगिर के सरपंच श्री रणवीर सिंह ने स्वागत भाषण दिया।कार्यक्रम में श्री महेंद्र सिंह यादव ,सुश्री साधना सिंह ,श्री साहित्य तिवारी ,श्री संदीप तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विक्की जैन ने किया, जबकि आभार श्री आर. एल .वर्मा ने माना।
                                 
Share:

INDORE : बेलेश्‍वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बना कुआं धंसा, 25 श्रद्धालु गिरे,कई श्रद्धालु सुरक्षित निकाले गए

INDORE :  बेलेश्‍वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बना कुआं धंसा, 25 श्रद्धालु गिरे,कई श्रद्धालु सुरक्षित निकाले गए


इंदौर,30 मार्च 2023. इंदौर में राम नवमी पर बड़ा हादसा हो गया. जूनी थाना इलाके में स्थित मंदिर के अंदर कुआं धंस गया. इस हादसे में 25 से अधिक श्रद्धालु कुएं में गिर गए. सूचना मिलते ही राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मंदिर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई.अभी तक 18 लोगो को बाहर निकाला जा चुका है। 
               हादसे का वीडियो







जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त मंदिर में हवन हो रहा था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना का संज्ञान लिया. उन्होंने ने इंदौर के कलेक्टर और कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री कार्यालय इंदौर जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क में है. हादसे की सूचना मिलते ही विधायक आकाश विजयवर्गीय, कलेक्टर इलैया राजा टी. और कमिश्नर मकरंद देउस्कर तुरंत मौके पर पहुंच गए.





मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने दिए निर्देश 

इंदौर के बेलेश्‍वर महादेव झूलेलाल मंदिर में कुआं धंसने से बड़ा हादसा हुआ है. कई श्रद्धालुओं के इसमें फंसे होने की आशंका है. मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए संबंधित आलाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. उन्‍होंने कहा, ‘दुर्भाग्‍यपूर्ण घटना हुई है. भगवान की कृपा से हम सब पूरी ताकत से राहत एवं बचाव कार्य चला रहे हैं. 19 लोग फंसे थे जिनमें से आधे को निकाला जा चुका है. पटेल नगर क्षेत्र में स्थित श्री बेलेश्‍वर महादेव झूलेलाल मंदिर में छत के गिरने से यह हादसा हुआ है.’
Share:

Archive