नगर निगम सागर का बजट पारित, नही लगा कोई कर▪️महापौर ने 5 अरब 61 करोड़ 16 लाख 31 हजार का बजट पेश किया▪️ राजघाट बांध की ऊॅचाई बढ़ाने के लिये 60 करोड़ का प्रावधान▪️ पं.मोतीलाल नेहरू स्कूल एवं साबूलाल मार्केट में मल्टीलेबिल व्यवसायिक काम्पलेक्स के लिये 99 करोड़ रूपये का प्रावधान▪️ महापौर द्वारा पहली बार डॉ.सर हरीसिंह गौर के नाम से मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार देने का प्रावधान ▪️डेयरी विस्थापन विस्तार हेतु ग्राम रतौना में रू. 10 करोड़ अतिरिक्त राशि का प्रावधान ▪️ बजट में नये कर का कोई प्रावधान नहीं किया

नगर निगम सागर का बजट पारित, नही लगा कोई कर

▪️महापौर ने 5 अरब 61 करोड़ 16 लाख 31 हजार का बजट पेश किया
▪️ राजघाट बांध की ऊॅचाई बढ़ाने के लिये 60 करोड़ का प्रावधान

▪️ पं.मोतीलाल नेहरू स्कूल एवं साबूलाल मार्केट में मल्टीलेबिल व्यवसायिक काम्पलेक्स के लिये 99 करोड़ रूपये का प्रावधान

▪️ महापौर द्वारा पहली बार डॉ.सर हरीसिंह गौर के नाम से मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार देने का प्रावधान

 ▪️डेयरी विस्थापन विस्तार हेतु ग्राम रतौना में रू. 10 करोड़ अतिरिक्त राशि का प्रावधान

 ▪️ बजट में नये कर का कोई प्रावधान नहीं किया

तीनबत्ती न्यूज 
सागर,31 मार्च2023.  नगर निगम परिशद का साधारण सम्मिलन निगमाध्यक्ष श्री वृन्दावन अहिरवार, महापौर श्रीमती संगीता सुषील तिवारी, निगमायुक्त श्री चंद्रषेखर षुक्ला, महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुषील तिवारी एवं समस्त पार्शदों की उपस्थिति में वंदे मातरम् के बाद प्रारंभ हुआ तत्पश्चात् बजट का महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी ने विमोचन कर वित्तीय साल 2023-24 का 5 अरब 61 करोड़ 16 लाख 31 हजार रूपये का बजट प्रस्तुत किया। जनहित को दृश्टिगत रखते हुये बजट में किसी भी कर को बढ़ाने का कोई भी प्रावधान नहीं किया गया है । 

नवनिर्वाचित परिषद और अमृत काल का पहला बजट

इस संबंध में महापौर ने  कहा कि यह हमारी नवनिर्वाचित परिषद और अमृत काल का पहला बजट है। यह बजट सागर शहर के विकास और महानगर बनने के उस वचन की पूर्ति की आधारशिला बनेगा, जिस वादे पर हमने चुनाव लड़ा और शहर की जनता ने हम पर भरोसा जताया और यहां चुनकर भेजा।सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की थीम पर संपूर्ण नगर, बच्चों से लेकर युवा, महिला, पुरुष सहित पिछड़े वार्डों पर विशेष ध्यान रखकर यह बजट तैयार किया गया है। महापौर ने  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि उन्होंने हमारे शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल कराकर महानगरों की तरह विकास की दिशा में आगे बढ़ाने का कार्य किया है।  उन्होंने कहा कि मैं, नगर निगम के सफाई मित्रों के साथ ही निगम के सभी कर्मचारी अधिकारियों की मेहनत एवं नगरवासियों के उस सहयोग के लिए भी आभार प्रकट करती हूं जिससे हमारे शहर ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ऑल इंडिया लेवल पर नित नई और ऊंची रैकिंग को छुआ है, यह रैंकिंग और ऊंची जाए और नंबर-1 को छुए, उसके लिए जो अन्य जरूरी मशीनरी, सामग्री की जरूरत है, उसकी पूर्ति के लिए भी इस बजट में प्रावधान किया है। मैं, शहर के प्रबुद्व नागरिकों से भी अपील करना चाहूंगी कि स्वच्छ सर्वेक्षण के साथ-साथ नगर विकास में हमारे प्रयासों के साथ पूर्ण रूप से सहभागी बनें जिससे हमारा शहर भी अन्य महानगरों की भांति विकास की ऊंचाइयों को छूकर हर पायदान पर सर्वश्रेष्ठ बने।

जनहित को देखते  हुये बजट में किये गये प्रावधान:

 शहर की बहुप्रतीक्षित मांग को देखते हुये आवारा पशुओं एवं संचालित डेयरियों को विस्थापित करने ग्राम रतौना में डेयरी विस्थापन का कार्य अंतिम चरणों में है। अन्य जरूरी कार्यों के लिए बजट में 10 करोड़ की राशि का प्रावधान और किया गया है। शहर में यातायात के बढ़ते दबाब से मुक्ति दिलाने नगर के मध्य पंडित मोतीलाल नेहरू हायर सेकंडरी म्युनिसिपल स्कूल परिसर में सेल्फ फाइनेंस मोड पर मल्टीलेबिल पार्किग एवं व्यवसायिक काम्पलेक्स के साथ ही कटरा यातायात पुलिस चौकी एवं फायर स्टेशन के निर्माण कार्य के लिए 79 करोड़ रुपए लागत की योजना तैयार की गई है। शहर के बढ़ते यातायात के दबाब को कम करने एक्सलेटर यानी स्व चलित सीढ़ी सहित फुट-ओवर ब्रिज निर्माण का प्रावधान भी बजट में किया गया है। साबूलाल मार्केट में भी सेल्फ फाइनेंस मोड पर ओपन पार्किग सहित शापिंग काम्पलेक्स निर्माण कार्य के लिए 20 करोड़ रुपये की योजना बनायी गई है। शहर के सभी 48 वार्डाे में गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों की सुविधा की दृष्टि से सामाजिक एवं मांगलिक आयोजन के लिए मंगल भवनों के निर्माण कार्य के लिए 16 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान रखा गया है। आपदा प्रबधंन के अंतर्गत शहर में चिन्हित किये गये नालों के निर्माण कार्य हेतु बजट में 7 करोड़ रुपये की राशि के साथ ही शहर के अन्य नाला एवं नाली निर्माण के लिए बजट में लगभग  8 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। कायाकल्प अभियान के तहत शहर के मुख्य मार्गों की मरम्मत एवं उन्नयन के कार्य के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।शासन की मंशानुरूप अनुसूचित जाति बाहुल्य वार्ड, झुग्गी बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं के लिए विशेष निधि के तहत 12 करोड रुपए प्रावधान किया गया है। नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों को सुविधा दिलाने प्रत्येक वार्ड में पार्षद कार्यालय के निर्माण कार्य के साथ ही पार्षद निधि 15 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने जा रहे हैं। निगम क्षेत्र के सभी 48 वार्डाे में निवासरत परिवारों को निशुल्क एवं नजदीक ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के निर्माण कार्य का प्रावधान भी  बजट में किया है। उज्जैन स्थित महाकाल लोक की तर्ज पर शहर के बड़ाबाजार क्षेत्र में श्रीकृष्ण लोक बनाये जाने के लिए पहले चरण में 1 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है। शहर के प्रमुख चौराहों एवं सड़कों के सौन्दर्यीकरण के लिए 3 करोड रुपए, झील किनारे अटल पार्क में अनुभूति पार्क को भव्य बनाने विभिन्न निर्माण कार्याे के लिए विशेष निधि से 2 करोड़ का प्रावधान किया गया है। शहर के अटल पार्क, चंद्रा पार्क, ट्राफिक पार्क एवं लाड़ली लक्ष्मी पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए टॉय-ट्रेन प्रारंभ करने 1 करोड 50 लाख का प्रावधान किया है। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत शहर की वायु गुणवत्ता सुधार के लिए 3 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।नगरवासी अपने पूर्वजों की स्मृति को अक्षुण्ण बनाने पौधारोपण कर सकें, इसके लिए  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माननीय भूपेन्द्र सिंह जी की मंशा अनुरूप जनभागीदारी से पितृ-पर्वत का निर्माण करने भी पर्याप्त राशि का प्रावधान किया गया है। अमृत-2 योजना के तहत स्पेशल ट्रेंच घटक में सागर शहर में वाटर वॉडी के जीर्णाेद्वार करने लेहदरा नाका स्थित प्रतिमा विसर्जन स्थल नदी के जीर्णाेद्वार, घाटों के सौन्दर्यीकरण, जलप्रदाय एवं सीवर योजना के शेष कार्यों के लिए भी बजट में प्रावधान रखा गया है।राजघाट फेस-2 के अंतर्गत बांध की ऊॅचाई बढ़ाये जाने के लिए पहले चरण में 60 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रोजेक्ट उदय-6 बी के तहत् इस वर्ष चल रही जल सुधार योजना को पूर्ण कराकर जलप्रदाय प्रारंभ किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। शहर की प्रकाश व्यवस्था के अंतर्गत सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था के लिए पोल लगाने, एलईडी लाईट एवं अन्य सामग्री खरीदने करीब 4 करोड रुपये,  हाइड्रोलिक वाहन एवं सफाई व्यवस्था, नाला सफाई के लिये छोटी जेसीबी मशीन, स्वीपिंग मशीन तथा अन्य आधुनिक सफाई उपकरण खरीदने के लिए 2 करोड़ रुपये का प्रावधान किया  है। शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं कोे शुध्द पेयजल एवं महिला एवं पुरूष के अलग-अलग टॉयलेट निर्माण के लिए शिक्षा उपकर मद से 2 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। वहीं शहर में नागरिकों की सुविधा के लिए महिला एवं पुरूष प्रसाधन निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये तथा सुलभ काम्पलेक्स के निर्माण के लिए 1.50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। नगरवासियों की मूलभूत समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए पहली बार शुरू की गई महापौर हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही के लिए बजट में प्रावधान किया है। नगर पालिक निगम कार्यालय में शहर की आधी आबादी यानी महिलाओं की सुविधा को देखते हुये कार्यालयीन कार्य हेतु अब पिंक काऊंटर बनाएंगे। जिसका संचालन महिला कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। निगम कार्यालय का कम्प्यूट्राईजेशन एवं डिजीटिलाईजेशन करने भी 1 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। कर्मचारी कल्याण के तहत निगम कर्मचारी प्रोत्साहन/ आर्थिक सहायता व्यय/महापौर स्वेच्छा अनुदान निधि के लिए बजट में 21 लाख रुपये का प्रावधान किया है। निगम के कर्मचारियों को सेवानिवृत दिनांक को ही उनके संपूर्ण स्वत्वों का भुगतान करने एवं शासन की मंशा अनुरूप समय-समय पर कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता तथा मेडीकल भत्ता देने का प्रावधान भी बजट में रखा गया है। नगर निगम द्वारा कराए जाने वाले खेल महोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दशहरा महोत्सव जैसे कार्यक्रमों के लिए 20 लाख रुपये का प्रावधान रखा है। विभिन्न वार्डों के प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्मार्ट सिटी के सहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी बजट में प्रावधान किया गया है। देश के महानगरों की तरह नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए पार्षदों एवं अधिकारियों को वहां की कार्यप्रणाली के निरीक्षण एवं जानकारी के लिए भ्रमण के लिए 5 लाख रुपये का  प्रावधान किया गया है। शहर मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल एवं डॉ.हरीसिंह गौर पुरूस्कार से सम्मानित करने की हम नई शुरुआत करने जा रहे हैं। इसके लिए 11 लाख रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है।

महापौर ने कहा कि बजट वर्ष 2023-24 में जनहित को दृष्टिगत रखते हुये कोई भी नये कर का प्रावधान नहीं किया गया है। बजट लगभग 79 लाख के घाटे का अवश्य है परंतु घाटे की भरपायी हेतु वर्षो से बकाया पड़ी व्यवसायिक काम्पलेक्सों, संपत्तिकर, जलकर, राजस्व वसूली से पूर्ति कर ली जावेगी।

पार्षदों ने बजट को विकासोन्मुखी बताते हुये महापौर की सराहना की


एम.आई.सी.सदस्य श्री अनूप उर्मिल ने कहा कि शहर विकास एवं जनता के हित के कामों को पर्याप्त राशि का प्रावधान किया गया है जो सराहनीय है।
पार्षद श्री शेलेन्द्र ठाकुर ने कहा कि 6 माह के अल्प कार्यकाल में महापौर जी द्वारा पेश किये गये बजट में शहर विकास के साथ-साथ मेधावी छात्र-छात्राओं को डॉ.हरीसिंह गौर  पुरूस्कार से सम्मानित करने हेतु राशि के प्रावधान के अलावा नगर निगम कार्यालय में आने वाले महिलाओं के कार्य के लिये पृथक से पिंक बूथ बनाने के लिये नवाचार की पहल सराहनीय है। 
नेताप्रतिपक्ष श्री बाबूसिंह यादव ने कहा कि बजट में डेयरी विस्थापन हेतु अतिरिक्ति रू. 10 करोड़ की राशि का प्रावधान किये जाने एवं पार्षदनिधि बढ़ाने पर महापौर जी को धन्यवाद दिया। 
पार्षद  विनोद तिवारी,  शैलेष केशरवानी, सुश्री याकृति जड़िया,रानी अहिरवार, शिवशंकर यादव, रीतेश तिवारी, देवेन्द्र अहिरवार सहित अन्य पार्षदों ने भी बजट को जनहित एवं विकास को दृष्टिगत रखते हुये सराहना की। 

Share:

Sagar.नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी जीजा को 20 साल की सजा

Sagar.नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी जीजा को 20 साल की सजा

सागर,31 मार्च,2023 । नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म ़करने वाले अभियुक्त/जीजा ़को विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट) एवं नवम अपर-सत्र न्यायाधीष श्रीमती ज्योति मिश्रा जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा-5(एन) सहपठित धारा- 6 के तहत 20 वर्ष सश्रम कारावास एवं आठ हजार रूपये  अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया । उक्त मामले की पैरवी प्रभारी उप-संचालक(अभियोजन) श्री धर्मेन्द्र सिंह तारन के मार्गदर्षन में विषेष लोक अभियोजक श्री मनोज पटैल ने की।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.01.21 को षिकायतकर्ता/पीड़िता द्वारा थाना-नरयावली में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 04.01.21 को अभियुक्त के पापा व उसके भाई उसकी बुआ की गंगाजली में सागर आए थे, घर पर वह और उसकी छोटी बहिन अकेले थे, रात को अभियुक्त वापस आ गया था और उन लोगों के साथ रूका था । दिनांक   05.01.21 को सुबह करीब 4 बजे अभियुक्त  ने उसे उठाया और उससे पीने के लिए पानी मांगा तो उसने पानी नही दिया और वह बाथरूम जाने लगी तो अभियुक्त ने बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ा एवं उसे जमीन पर पटक दिया तथा उसका मुंह दबाकर जबरदस्ती उसके साथ गलत काम किया फिर अभियुक्त  सुबह घर से चला गया। रात में जब भाई सागर से घर आया तो उसने सबसे बड़ी बहिन को फोन करके घटना बताई जिसने घरवालों को घटना बताई थी तत्पश्चात दिनांक 06.01.21 को अपने पिता व भाई के साथ रिपोर्ट की। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-नरयावली़ द्वारा धारा- 376(1), 376(2)(एफ) भा.द.वि.  एवं 5(एन) सहपठित धारा- 6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट) एवं नवम अपर-सत्र न्यायाधीष श्रीमती ज्योति मिश्रा जिला-सागर की न्यायालय ने  आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है।






Share:

रायसेन-गैरतगंज-राहतगढ़ मार्ग पर टोल प्लाजा पर अप्रैल से होगी वाहनों से वसूली

रायसेन-गैरतगंज-राहतगढ़ मार्ग पर टोल प्लाजा पर अप्रैल से होगी वाहनों से वसूली

                   फाइल चित्र
सागर 31 मार्च 2023 ।रायसेन-गैरतगंज-राहतगढ़ मार्ग पर म.प्र. सड़क विकास निगम द्वारा टोल प्लाजा स्थापित कर व्यवसायिक वाहनों से 6 अप्रैल 2023 को प्रातः 8 बजे से निर्धारित एजेंसी द्वारा यूजर की योजना अंतर्गत टोल वसूली की जायेगी।
      इस संबंध में म.प्र. सड़क विकास निगम के संभागीय प्रबंधक भोपाल द्वारा कलेक्टर सागर को पत्र भेजकर कानूनी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिनस्थों को निर्देशित करने को कहा है।                 
Share:

महावीर जयंती पर तीन अप्रैल को होंगी परीक्षाए, आदेश जारी

महावीर जयंती पर तीन अप्रैल को होंगी परीक्षाए, आदेश जारी



सागर,  31 मार्च 2023 ।
महावीर जयंती के उपलक्ष्य में तीन अप्रेल, सोमवार को शासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन आयोजित होने वाली हाई, हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाएं एवं कक्षा पांचवी, आठवीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाओं की समय-सारणी को  यथावत रखने का आदेश  जारी किया गया है।


स्कूल शिक्षा विभाग  द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि वर्तमान में हाई, हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाएं तथा कक्षा पांचवी एवं आठवीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाएं संचालित हो रही हैं। परीक्षाओं की समय सारणी के अनुसार महावीर जयंती 3 अप्रैल  को निर्धारित कक्षा 12वीं की समाजशास्त्र विषय की परीक्षा तथा कक्षा पांचवी एवं आठवीं की गणित, संगीत विषय की परीक्षा समय-सारणी के अनुसार निर्धारित तिथि 3 अप्रैल  को निर्धारित समय पर ही आयोजित होगी।
Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह के बामोरा परिवार ने तेरहवीं प्रथा को बंद किया▪️6 अप्रैल को होगी श्रृद्धांजलि सभा

मंत्री भूपेंद्र सिंह के बामोरा परिवार ने तेरहवीं प्रथा को बंद किया

▪️6 अप्रैल को होगी श्रृद्धांजलि सभा



सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के बामोरा परिवार ने तेरहवीं नहीं करने का निर्णय लिया है। विदित हो कि गत् 26 मार्च को मंत्री श्री सिंह के भतीजे श्री नरेन्द्र सिंह बामोरा की धर्मपत्नी श्रीमती किरण सिंह का निधन हो गया है।

प्राथमिक माध्यमिक शिक्षकों की नई पदस्थापना नियुक्ति आदेश जारी,▪️सागर जिले में 214 शिक्षको के आदेश जारी▪️देखे सूची

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि भतीजी बहू श्रीमती किरण सिंह की तेरहवीं के स्थान पर आगामी 6 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से श्रृद्धांजलि सभा आयोजित की गई है। यह निर्णय शोक संतप्त बामोरा परिवार ने लिया है। मंत्री श्री सिंह ने अपील की है कि तेरहवीं जैसी सामाजिक प्रथा जिन समाजों में है, वे इसे बंद करने की पहल करें।

वीरेंद्र सिंह रावत बने सागर कमिश्‍नर और अभय कुमार वर्मा जबलपुर के
▪️


▪️
▪️
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

विजय कुमार डेहरिया होंगे सागर के एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट

विजय कुमार डेहरिया होंगे सागर के एसडीएम और  सिटी मजिस्ट्रेट



सागर। अनूपपुर से सागर ट्रांसफर होकर आए डिप्टी कलेक्टर विजय कुमार डेहरिया सागर के एसडीएम राजस्व और सिटी मजिस्ट्रेट होंगे।  दीपक आर्य ने कार्य विभाजन  करते हुए उक्त आदेश जारी कर दिए है। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

योग धाम में स्फटिक श्री यंत्र का पूजन कार्यक्रम संपन्न

योग धाम में स्फटिक श्री यंत्र का पूजन कार्यक्रम संपन्न


सागर।  योग धाम –योग निकेतन  सागर में नवरात्रि के पर्व पर  सुख ,शांति और समृद्धि हेतु श्री यंत्र स्फटिक का वैदिक मंत्रों और श्री सूक्त पाठ के साथ पूजन किया। गया। इसके पश्चात इनको वितरित किया गया। इस दौरान नियमित हवन पूजन और कीर्तन हुआ। 

योग धाम की संचालक योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि नवरात्रि पर श्री लक्ष्मी पूजन श्री यंत्र का महत्व है। परिवार में सुखशांति और समृद्धि हेतु इसकी पूजा अर्चना की जाती है। योग धाम में नवरात्रि पर श्रीसूक्त के पाठ और मंत्रों के साथ स्फटिक के श्री यंत्र की विधिवत पूजा अर्चना हुई। इसके बाद इनको वितरित किया गया।

नव दिन चले इस कार्यक्रम में  रामनारायण यादव, मनोहर सोनी,अमित गुप्ता,महेश नेमा,बीडी साहू,राजेश जाडिया,विनोद सोनी, अनुराग दुबे, संतोष सोनी,  सुबोध आर्य, महेश साहू,पुरषोत्तम सोनी,लाल जी ददरया,बसंत यादव, वीरेंद्र सुहाने, कमलेश नामदेव, घनश्याम पटेल, रामकृष्ण कोष्टी ,प्रकाश चौधरी ,हरिनारायण सेन, बला नेमा,बसंत पांडे, संजय पाठक,अभिषेक सोनी,श्री मति ज्योति शर्मा ,आरती ताम्रकार आदि शामिल हुई।
Share:

मोदी सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की हत्या कर आवाज को कुचलने का काम कर रही : कांग्रेस ▪️ कांग्रेस का जय भारत सत्याग्रह आंदोलन शुरू

मोदी सरकार  लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की हत्या कर आवाज को कुचलने का काम कर रही : कांग्रेस
 
▪️ कांग्रेस का  जय भारत सत्याग्रह आंदोलन शुरू

तीनबत्ती न्यूज
सागर ,31 मार्च 2023 .देश की सत्ता पर काबिज भाजपा की मोदी सरकार द्वारा चंद पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लोकतांत्रिक और संवैधानिक व्यवस्थाओं की हत्या कर आम जनता की आवाज को कुचलने का काम किया जा रहा है।
 यह आरोप जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस ने लगाए गए हैं। पत्रकार वार्ता को प्रदेश कांग्रेस की सागर जिला प्रभारी श्रीमती अंजू सिंह बघेल जिला पूर्व विधायक सुनील जैन, प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक व प्रदेश कांग्रेस महासचिव मुकुल पुरोहित ने संबोधित किया। पत्रकार वार्ता में जिला संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई ,संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर जिला प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी तथा सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे भी मौजूद रहे।
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अंजू सिंह बघेल ने आरोप लगाया कि गुजरात की एक अदालत में विगत दिनों जिस तरह से आनन-फानन में  मानहानि के मामले में गहरी रुचि दिखाते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई गई है। यह सजा मानहानि की धाराओं की अधिकतम सजा है। जबकि भारतवर्ष के न्यायालयों में लाखों महत्त्वपूर्ण केस पेंडिंग पड़े हैं।
  उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं ने 2013 से लेकर अभी तक गांधी नेहरू परिवार पर व्यक्तिगत और चारित्रिक हमले किए हैं, लेकिन न्यायालय ने इनका कोई संज्ञान नहीं लिया। देश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक संस्था लोकसभा में निर्वाचित सांसदों को भी बोलने की आजादी नहीं है । भाजपा के सांसद तो सत्ता की कठपुतली है ,जिन्हें अपनी बात रखने की स्वतंत्रता भी नहीं है। केवल विपक्ष ऐसा होता है जो सत्ता में आई हुई बुराइयों को उजागर करने का काम करती है और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में  प्रेस और विपक्ष मिलकर लोकतंत्र के स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने के लिए सत्ता की गलतियों को उजागर करने का काम करती हैं।

 पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि राहुल गांधी जी लंबे समय से प्रधानमंत्री मोदी जी और अडानी के संबंधों पर प्रश्न उठा रहे हैं। देश के धन और इसकी सुरक्षा पर प्रश्न उठा रहे हैं, लेकिन संसद में उन्हें बोलने का अवसर ही नहीं दिया जाता यदि बोलते हैं तो माइक भी बंद कर दिए जाते हैं।
 भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी जी की बढ़ती लोकप्रियता और जनता से सीधे संवाद की बात भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को रास नहीं आ रही है। उनके गृह प्रदेश में जहां राहुल गांधी के विरुद्ध मानहानि कानून की अधिकतम सजा सुनाई है वहां लगभग 30 वर्षों से उनकी ही सरकार है और आनन-फानन में लोकसभा अध्यक्ष महोदय ने इसको संज्ञान में लिया और उसी आधार पर संसद से राहुल जी की सदस्य्ता निष्कासित करने की कार्यवाही कर दी। जबकि लोकसभा अध्यक्ष इस पर राष्ट्रपति की अंतिम मुहर से ही संसद की सदस्यता समाप्त कर सकते थे। राहुल गांधी जी के पास उच्च अदालतों में जाने के लिए एक माह का समय निचली अदालत ने दिया था। जबकि लोकसभा अध्यक्ष ने  इसका इंतजार भी नहीं किया। उन्हें बहुत जल्दबाजी थी और इसी जल्दबाजी के तहत उन्होंने राहुल गांधी को दिए गए आवास को भी खाली कराने का नोटिस दिया गया। जबकि ऐसे अनेक पूर्व सांसद है जिनसे सरकार ने अभी भी आवास खाली नहीं कराए हैं। यह सरकार अपने विरुद्ध बोलने वालों को देशद्रोही बताती रही है। किसी  को अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भी नहीं है।
  प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने  आरोप लगाया कि देश की आम गरीब जनता की छोटी-छोटी बचतो और राष्ट्रीय संपत्ति को चंद पूंजीपतियों के हाथों बेचे जाने के खिलाफ जब कांग्रेस के नेता श्री राहुल गांधी जी और कांग्रेस पार्टी द्वारा आवाज उठाई गई तो भारत सरकार के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी और अडानी की जुगलबंदी से बने "मोडानी" तंत्र ने दमनकारी नीतियों को शुरू कर दिया है। ऐसे में  कांग्रेस पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि हम अपनी आवाज सीधे जनता के पास ले जाएंगे और एक माह तक अपनी जिला इकाई से लेकर ब्लॉक स्तर मंडल और सेक्टर स्तर तक  के माध्यम से मोदी- अडानी यानी कि मोडानी संबंध एवं देश के धन के साथ मोदी सरकार के घनघोर भ्रष्टाचार को बताने का काम करेंगे।
  प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित ने बताया कि सरकार की उक्त कार्यप्रणाली के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा देशभर में लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत राष्ट्रीय स्तर पर जय भारत सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया जा रहा है जो पूरे अप्रैल माह अलग-अलग स्तरों पर संचालित किया जाएगा।
  जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि जय भारत सत्याग्रह के तहत 15 से 20 अप्रैल के बीच सागर में जिला स्तर पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसके अंतर्गत जय भारत सत्याग्रह सभा तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय के जंगी घेराव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। युवा कांग्रेस एनएसयूआई महिला कांग्रेस सेवादल समेत पार्टी के विभिन्न विभाग व प्रकोष्ठ द्वारा भी मंडलम सेक्टर और ब्लॉक स्तर से लेकर जिला प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर रैलियों, घेराव और प्रदर्शन आदि के द्वारा आम जनता की आवाज को गूंगी और बहरी सरकार तक पहुंचाया जाएगा।
  
Share:

Archive