दुष्यंत-शकुन्तला के पात्र-चेहरे बदलते रहेंगे...कालीदास की कालजयी कृति के यक्ष प्रश्न हर युग में उत्तर तलाशते रहेंगे▪️अर्पिता धगट निर्देशित नाटक “अभिज्ञान शाकुंतलम् "▪️राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और रंग थिएटर फोरम,सागर की संयुक्त प्रस्तुतिसमीक्षक : डॉ.नवनीत धगट

दुष्यंत-शकुन्तला के पात्र-चेहरे बदलते रहेंगे...कालीदास की कालजयी कृति के यक्ष प्रश्न  हर युग में उत्तर तलाशते रहेंगे

▪️अर्पिता धगट निर्देशित नाटक  “अभिज्ञान शाकुंतलम् "

▪️राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और रंग थिएटर फोरम,सागर  की संयुक्त  प्रस्तुति


समीक्षक : डॉ.नवनीत धगट

सागर शहर का दर्शकों से खचाखच भरे रवीन्द्र भवन सभागार में 27-28 मार्च को अर्पिता धगट निर्देशित , अनूठे रूपकों के साथ प्रस्तुत नाटक “अभिज्ञान शाकुंतलम् ” का दर्शक साक्षी बना । कुमार संभवम्, मेधदूतम्, विक्रमोवंशीयम्, ज्योतिर्विदभरणम्, जैसी महान रचनाओं के रचनाकार कालीदास के नाटक “अभिज्ञान शाकुंतलम् ” को आम तौर पर  श्रंगार, प्रकृति वर्णन, प्रेम, विरह, विछोह और पुनर्मिलन की कहानी के तौर पर लिया जाता  है  । आध्यात्मिक दृष्टि इसे आत्मा से परमात्मा के मिलन की बिम्ब कथा की तरह भी व्याख्यायित कर सकती है ।
ईसा पूर्व पहली शताब्दी में रचे गए “अभिज्ञान शाकुंतलम् ”  की कहानी में दुष्यंत - शकुन्तला के गंधर्व विवाह, पार्थक्य, पुनर्स्थापना  के प्रयास, गर्भस्थ शिशु  के दायित्व के  वाद प्रश्नों का राजसभा में स्वयं के का न्याय कर रहे पुरुकुल राजा दुष्यंत युग की विडम्बना है  । जिस में नायक दुष्यंत ,न्यायाधीश होकर स्वयं के लिए न्याय कर फैसले सुना रहा था ।
आज भी विधिमान्य विवाहों के अप्रिय विच्छेद, लिव इन रिलेशन नुमा अपरिभाषित साहचर्य, परित्याग, फ्रिज में 35 टुकड़ों में काट कर रखे गए श्रद्धा की शरीर की त्रासदी. विवाह संस्था को नकारते चोरी-छिपे कराए जाते गर्भपात, डस्ट बिन,कूड़ा घरों  में फेंके गए अनचाहे नवजात - समाज के सामने वैसे  ही यक्ष प्रश्न  खड़े करते हैं, जो कालीदास की प्रेम कथा के बीच में कहीं थे । परिवार न्यायालयों के सुलह समझौतों के जतन और डीएनए टेस्ट तक कहानियों के पात्र बदलते हैं । समकालीन समाज ऐसे प्रश्नों के उत्तरों  से बचता हुआ नज़र आता है ।
नाटक की निर्देशक ,परिकपनाकार अर्पिता धगट इन तमाम तीखे सुलगते हुए सवालों पर विलक्षण  पैनी नज़र बनाये रखती हैं । 

मुख्य पात्र दुष्यंत की भूमिका एक ही मंच पर अलग-अलग कलाकारों को देना निर्देशक अर्पिता धगट का संभवतः बड़ा और दर्शकों को चौंकाने वाला प्रतीक  प्रयोग कहा जायेगा । जिसका अर्थ होगा  कि युग बदलेगा पर  दुष्यंत शकुंतला की कहानियां अलग पात्रों और परिस्थितियों के साथ सामान शास्वत प्रश्न खड़े करती रहेंगी  ।
नवोदित युवा रंगमंच कलाकारों को परिश्रम पूर्वक तैयार कराके,बहुसंख्य  पात्रों को नाट्य संवाद के जटिल अभ्यास से विरत करती हैं  । पर उनका परिचय नाट्य भंगिमाओं से बखूबी कराती हैं ।  अनूठी रंग योजना, नृत्य-दृष्य- श्रव्य संयोजन, मूल कहानी के साथ उठाये जा रहे प्रश्नों  से प्रबुद्ध दर्शकों  का साक्षात्कार कराने में सफल हैं । संस्कृत नाटकों के दर्शकों अभिजात्य के होने के मिथक से बाहर निकाल कर, स्थानीय बुंदेली बोली और इंग्लिश  की स्वीकार्य सीमा तक प्रयोग करके इसकी सम्प्रेश्नीयता  बढ़ा पाती हैं । नाटक के सूत्रधारों को  गंभीर विषय और सन्देश लिए हुए इस प्रेम-विरह  कथानक को समकालीन समाज की डेटिंग,फ्लर्ट और लव स्टोरीज़  से जोड़ने की थोड़ी सी स्वतंत्रता देकर अर्पिता धगट समय की मांग के साथ  न्याय करती हैं । महाभारत ,पद्मपुराण में और कालीदास के “अभिज्ञान शाकुंतलम् ” के दुष्यंत-शकुन्तला की कहानी को वे परंपरागत सुखांत तक नहीं ले जातीं ।  

              अर्पिता धगट 
दुर्वासा ऋषि के श्राप जनित विस्मृतियों, तर्पण करते हुए  प्रणय साक्षी अंगूठी , बहते हुए जल में खो जाने जैसे अनेक प्रसंगों को प्रतीकात्मक संक्षेप की भंगिमाओं और बिम्बों के साथ पूर्ति कर तेजी से लांघते हुए  मूल प्रश्न  की ओर बढ़ती हैं । कहानी को शकुन्तला की दुविधा की विकट स्थिति में ठहरती हैं, यहाँ आकर मुखर हो जाती हैं  । यहॉं  विस्तार करते हुए शकुन्तला के लिए मूल कथानक के विकल्प से बाहर निकल कर अन्य रास्ते सुझाती हैं । सुझाये हुए विकल्प हर युग में नारी के सामने मुंह बाए खड़े सवालों के हल  तलाशते हैं- दर्शकों  से उनका अभिमत चाहते हैं ।  । भरत नाट्यम प्रयोग ,शास्त्रीयता लिए हुए संगीत,मंच सज्जा,वस्त्र विन्यास , प्रकाश  संयोजन सभी सफल मंचन के तत्व आला दर्जे के और  नवीनता लिए हुए  है ।  सामान्य दर्शक  इस नाटक को देखकर मैं अभिभूत हुआ, मानस पटल पर उठे हुए प्रश्नों की उधेड़-बुन लिए हुए सभागार से बाहर निकलता है  । दुष्यंत शकुंतला के प्रेम का साक्षी विदूषक मित्र न्याय के सभागार में अनुपस्थित क्यों रहा ?  जैसे अनेक विचार लिए हुए । प्रेम, विवाह, विरह ,पुनर्मिलन के  एक असाधारण कालजयी कथानक को आधुनिक संदर्भों तक ला के खड़ा करने के लिए निःसंदेह राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय,निर्देशक-परिकल्पनाकार-नृत्य संयोजिका अर्पिता धगट, संगीत संयोजक धानी गुंदेचा,अनंत गुंदेचा, मंच-परे रंग थिएटर फोरम, सागर  के साधक  संगीत श्रीवास्तव,मनीष बोहरे सहित उनकी समूची  टीम बधाई के पात्र हैं । इनके ऐसे  ही और प्रयास नाटक प्रेमियों को रंगमंच की विविधताओं से  रस सराबोर करते रहेंगे - आशा है , शुभकामनायें भी ...।
_____________________

समीक्षक : डॉ.नवनीत धगट ,  सागर
9827012124 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 : बाघराज क्रिकेट क्लब, संजय इलेवन और कांट्रेक्टर इलेवन ने जीते मुकाबले

महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 : बाघराज क्रिकेट क्लब, संजय इलेवन और कांट्रेक्टर इलेवन ने जीते मुकाबले

तीनबत्ती न्यूज
सागर,29 मार्च,2023 । खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिटी स्टेडियम में खेली जा रही महापौर नाइट क्रिकेट ट्रॉफी 2023 में हुए मुकाबलों में बाघराज क्रिकेट क्लब, संजय इलेवन और कांट्रेक्टर इलेवन ने अपने मुकाबले जीतें। प्रतियोगिता अंतर्गत बाघराज क्रिकेट क्लब और राइजिंग स्टार वॉरियर्स के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। मैच में बाघराज क्रिकेट क्लब ने राइजिंग स्टार वॉरियर्स को 9 विकेट से हरा दिया।


उल्लेखनीय है कि, नगर के खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सागर सिटी स्टेडियम में महापौर ट्राफी नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका फाइनल 16 अप्रैल को होगा। प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित रोमांचक क्रिकेट मैच में कांट्रेक्टर इलेवन की टीम ने इंद्रा टाइगर्स क्रिकेट टीम को 5 रन से हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में संजय इलेवन क्रिकेट टीम ने भी 5 रन से बालाजी क्रिकेट क्लब भगतसिंह वार्ड को हरा दिया। मैच के दौरान हजारों की तादाद में दर्शको ने आनंद लिया। 


जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह मैच का आनंद लेते हुए

39 रन पर सिमटी राइजिंग स्टार वॉरियर्स, बाघराज क्रिकेट क्लब ने आसानी से जीता मैच

प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित हुए क्रिकेट मैच ने दर्शको को रोमांचित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राइजिंग स्टार वॉरियर्स की टीम 10 ओवर में मात्र 39 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गई, जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाघराज क्रिकेट क्लब की टीम ने मात्र 3.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 40 रन बना दिए और 9 विकेट से जीत हासिल कर, प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज की। मैच के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। बता दें कि, प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले जा रहे मैच दूधिया रोशनी में हो रहे हैं जिससे स्टेडियम के छठा देखते ही बनती हैl


महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी जी ने पराजित टीमों के खिलाड़ियों काफी उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि उन्होंने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया लेकिन कहीं कोई कमी रह गई जिससे उन्हें पराजित होना पड़ा, लेकिन वह चिंता ना करें और अपनी कमी को दूर कर जीत का रास्ता पक्का करेंl साथ ही उन्होंने पूरी टीम भावना के साथ खेलने पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

बुधवार को महापौर क्रिकेट ट्रॉफी प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता श्री हीरा सिंह राजपूत, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्रीमती संगीता शैलेश जैन, पत्रिका अखबार के संपादक श्री बृजेश तिवारी, श्री आशीष सिंह, श्री श्याम तिवारी, श्री देवेंद्र फुसकेले, श्रीमती लवप्रीत गुरोन, श्री मनी गुरोन उपस्थित रहे। मंच का संचालन श्री नवीन भट्ट ने किया। 

ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में संयोजक श्री रिशांक तिवारी, श्री सूर्यांश तिवारी तथा पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री विनोद तिवारी, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री सोमेश जड़िया, पार्षद श्री शैलेन्द्र ठाकुर, पार्षद श्री अशोक साहू , पार्षद श्री हेमंत यादव, श्री बबलू कमानी, पार्षद श्री राजकुमार पटेल, श्री संतोष दुबे, श्री राजीव सोनी, श्री सूरज घोषी, श्री नवीन भट्ट, श्री संचित नारायण शुक्ला, श्री भानु राजपूत, श्री शुभम नामदेव, श्री प्रज्जवल भारद्वज, श्री नीरज करोसिया, श्री अमित रावत, श्री मनोज रैकवार, श्री साकेत शर्मा, श्री अजय तिवारी देवलचोरी, श्री राहुल राजपूत, श्री राजेश पंडित, श्री विनय पांडे, श्री शुभम सागर, श्री टिंकल सैनी, श्री रोहित तिवारी, श्री बाला गोस्वामी, श्री सुनील श्रीवास्तव, श्री संदीप साहू, श्री सार्थक ठाकुर, श्री हनी ठाकुर, श्री मनीष नेमा, श्री गणेश सेन सहित हजारों की तादाद में दर्शकगण उपस्थित रहे।
Share:

स्कूली छात्रा कु. माही ने डीआईजी तरूण नायक से सवाल जबाव कर लिया साक्षात्कार

स्कूली छात्रा कु. माही ने डीआईजी
 तरूण नायक से सवाल जबाव कर लिया साक्षात्कार


सागर 29 मार्च 2023।
सागर एसपी रहे  तरुण नायक जो कि डीआईजी के पद पर पदोन्नत हुए हैं, का शासकीय पं.रविशंकर शुक्ल  कन्या उ.मा.वि. मोतीनगर की छात्रा माही प्रजापति ने साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार में माही प्रजापति ने  बेवाकी से एक मंझे हुए पत्रकार की भांति श्री तरुण नायक से सवाल किए।  साक्षात्कार विद्यालय में प्रत्येक माह छात्रों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए  प्राचार्य डॉं.महेन्द्र प्रताप तिवारी के मार्गदर्शन में शिक्षकों के सहयोग से छात्राओं द्वारा एक पत्रिका तैयार की जाती है, जिसके लिए प्रत्येक माह किसी विशिष्ट व्यक्ति का साक्षात्कार विद्यालय की छात्राओं में से किसी एक छात्रा द्वारा लिया जाता है।
 माही प्रजापति को  श्री तरुण नायक ने साक्षात्कार में प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहा कि एसपी का कार्य अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व सम्पूर्ण जिले की कानून व्यवस्था को बनाए रखने का है। पूरे जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग का पूरा नेटवर्क होता है, जिसके तहत पूरी व्यवस्था कार्य करती है। विभाग में ऐसे कई सारे कर्मचारी हैं जो कि पूरी मेहनत, लगन व ईमानदारी से दिन-रात बहुत ही कम संसाधनों में काम करते हैं पुलिस विभाग में कार्य करने के फिक्स घण्टे नहीं होते हैं। त्यौहारों पर लोग अच्छे से त्यौहार मना सकें, इसके लिए पुलिस अच्छे से ड्यूटी करती है। कोरोना महामारी के समय जब सभी लोग अपने घरों में थे, उस समय भी पुलिस ने बेहद ही सराहनीय कार्य किया था। जब  माही द्वारा यह प्रश्न किया गया कि सफलता और असफलता किस प्रकार महत्वपूर्ण हैं, तो श्री नायक ने कहा कि सफलता व असफलता दोनों ही हमें प्रेरणा देती है। असफलता का मतलब यह नहीं होता है कि अब हम प्रयास करना छोड़ दें, क्योंकि हमारे अनुसार परिणाम नहीं आए। असफलता से हमेशा अपनी कमियों को दूर कर पुनः प्रयास करना चाहिए।


 उन्होनें पुलिस विभाग का उदाहरण देते हुए बताया कि चैन सिंग नाम का एक अपराधी था। उसे पकड़ने की कई बार कोशिशें की किंतु हमें असफलता प्राप्त हुईं  ।हर बार की गई कुछ गलतियों से हमने सीखा और अंत में हमने उस अपराधी को पकड़ने में सफलता पाई। इसी प्रकार छात्रों को कभी भी असफलता से निराश नहीं होना चाहिए, अपनी कमियों को दूर करते हुए पुनः प्रयास करना चाहिए। सफलता अवश्य मिलेगी। जब उनसे यह प्रश्न किया गया कि शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत टीनएजर्स को नशे की लत से कैंसे दूर रखा जा सकता है? तो उन्होनें कहा कि यह बहुत ही गम्भीर व महत्वपूर्ण मुद्दा हैं इसमें सबसे महत्वपूर्ण रोल माता-पिता का होता है ।फिर शिक्षक और अंत में पुलिस का । माता-पिता व शिक्षकों को बच्चों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए उनकी काउंसलिंग करते रहना चाहिए व उन्हें बताया जाना चाहिये कि गलत आदतों के क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं। यदि बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है तो  ध्यान दिया जाये व पता किया जाये कि बच्चे किसके साथ रहते हैं, कहॉं जाते हैं, मोबाइल में किस प्रकार के वीडियो देख रहे हैं। इन सभी बातों का ध्यान में  रखते हुए हम बच्चों को नशे जैसी गलत आदतों से बचा सकते हैं।


 जब उनसे पूंछा गया कि उप महानिरीक्षक के पद पर आपके लक्ष्य क्या होंगे, तो उन्होंने बताया कि इस पद पद पर पहुंचनें पर सम्पूर्ण पुलिसिंग व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए एवं जो भी कार्य सौंपे जाए उन्हें अच्छे से पूरा किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि मैं जिस पद पर पदस्थ हूॅं ,उस पद पर कोई भी पहुॅच सकता है बशर्ते कि वो मन लगाकर पूरी लगन व मेहनत से पढ़ाई करे। जब उनसे अपनी उपलब्धियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रमुख रूप से बालाघाट जिले में नक्सलियों के विरुद्ध जो कार्यवाही की गई थी ,वो एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी। इसके अलावा सागर जिले में सीरियल किलर को पकड़े जाने व जरुआखेड़ा में एक किडनेपिंग व मर्डर के मामले में अपराधियों को डिटेक्ट किए जाने एवं अपने कार्य को पूरी मेहनत, लगन व ईमानदारी से करने को वे अपनी उपलब्धि मानते हैं। 


युवाओं को संदेश देते हुए श्री तरुण नायक ने कहा कि युवा जिस क्षेत्र में जो भी करे ,मन लगाकर उत्कृष्ट करें।जिस फील्ड में आपका मन लगता है, उस क्षेत्र में कार्य करें। एक अच्छे नागरिक बनें, सभी नियमों का पालन करें व समाज में चल रहीं अवैध गतिविधयों से दूर रहें। अंत में कु . माही ने एसपी श्री नायक को साक्षात्कार एवं मार्गदर्शन देने हेतु  धन्यवाद देते हुए साक्षात्कार समाप्त किया।
Share:

SAGAR: नवागत एसपी अभिषेक तिवारी ने संभाला कार्यभार

SAGAR: नवागत एसपी अभिषेक तिवारी ने संभाला कार्यभार


सागर ,29 मार्च ,2023 : सागर  नवागत एसपी अभिषेक तिवारी ने सागर जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। वे बुधवार को एसपी कार्यालय पहं ुचे। जहां डीआईजी तरुण नायक की मौजूदगी में सागर जिले का चार्ज लिया। इस दौरान एसपी ऑफिस के गेट पर कुछ शिकायतकर्ता मौजूद थे। जिन्हें देख उन्होंने उनकी समस्याएं सुनी। 



लोगों को जल्द मामलों के निराकरण कराने का आश्वासन दिया।2013 बैच के आईपीएस अभिषेक तिवारी को पिछले दिनों गृह विभाग ने रतलाम से तबादला कर सागर जिले में पदस्थ किया है। निर्वतमान एसपी/डीआईजी तरुण नायक अब डीआईजी इंटेलिजेंस होंगे। 

2013 बैच के आईपीएस अभिषेक तिवारी को रतलाम से एसपी तिवारी को सागर भेजा गया है। इसी साल 15 अगस्त पर एसपी अभिषेक तिवारी को नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में पदस्थ रहते हुए नक्सलियों से मुठभेड़ की दो अलग-अलग घटनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने पर वीरता पदक से सम्मानित किया गया था। पिछले करीब 1 साल से एसपी तिवारी रतलाम जिले की कमान संभाले थे। अब वे सागर के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य करेंगे।



अभिषेक तिवारी की पदस्थापना उस समय हुई है जब विधानसभा चुनाव की साल है। जिले में तीन तीन कद्दावर मंत्री है इनके बीच सामंजस्य बैठाना अपराधों पर कैसे अंकुश लगाना, अवैध शराब जुआ, कटरवाज ये शहर के लिए नासूर बन गए है।  इन सबसे निपटने के लिए एस पी साहब की क्या रणनीति क्या होगी ये तो आने वाला वक्त तय करेगा।


हालांकि आम लोगो मे उनकी पहुच बहुत ही सरल है उनके काम करने के तरीके को इस प्रकार से देखा जा सकता है कि हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में पहुंचने वाले सभी आवेदकों की समस्या को एसपी अभिषेक तिवारी देर शाम तक स्वयं बैठ कर सुनते थे और सभी थाना प्रभारियों और अधिकारियों की भी जनसुनवाई में उपस्थिति सुनिश्चित करते थे। यही वजह है कि स्थानांतरण के बाद भी आम लोग रतलाम एसपी से मिलने पुलिस अधीक्षक कार्यालय बड़ी संख्या में पहुंचे थे और एसपी ने उनसे मुलाकात भी की। 

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

युवा कांग्रेस ने मकरोनिया में निकाला मशाल जुलूस।▪️राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द करने पर जताया विरोध

युवा कांग्रेस ने मकरोनिया में निकाला मशाल जुलूस।

▪️राहुल गांधी की संसद से सदस्यता रद्द करने पर जताया विरोध
 
सागर,29 मार्च ,2023 .अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी की संसद से सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में तथा संसद सदस्यता पुनः बहाल करने की मांग की लेकर मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश व्यापी आव्हान पर युवा कांग्रेस नरयावली के तत्वाधान में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में स्थानीय मकरोनिया चौराहे से पटैल मार्केट तक मशाल जुलूस निकाला गया। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने  कहा कि मोदी सरकार ने श्री राहुल गांधी जी के खिलाफ षड्यंत्र करने में सारी हदें पार कर दी है जिस तरह से उनकी लोकसभा से सदस्यता खत्म की गई है. उससे यह स्पष्ट है कि मोदी सरकार राहुल गांधी जी से भयभीत है।
जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अखलेश मोनी केशरवानी ने कहा भाजपा और केंद्र सरकार राहुल गांधी जी के द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देने के बजाय उन्हें लोकसभा से दूर करने का रास्ता तलाश रही है।लेकिन एक बात अच्छी तरह याद रखनी चाहिए कि ऐसे ही षड्यंत्र स्व.इंदिरा गांधी जी के खिलाफ भी किए गए थे लेकिन उससे इंदिरा जी मजबूत हुई थी कमजोर नहीं।युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजा बुन्देला ने कहा कि आज भारत की जनता पहले से काफी मजबूती के साथ आदरणीय राहुल गांधी जी के साथ खड़ी है। कांग्रेस पार्टी हमेशा सबके साथ खड़ी रही है वह खड़ी रहेगी।


ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेंन्द्र कुर्मी ने कहा कि अडानी महा घोटाले में JPC के बजाय राहुल गांधी जी को अयोग्य करार दिया गया है।हम कानूनी और राजनीतिक दोनों तरह से इस लड़ाई को लड़ेंगे,हम डरने या चुप रहने वाले नहीं हैं।मशाल जुलूस का संचालन युवा कांग्रेस क पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया आभार संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने माना।
 मशाल जुलूस में मुख्य रूप आर आर पारासर,दीपक दुबे,राकेश कुमार राय, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,अक्षय दुबे,कमल जैन,राहुल गांधी खरे, कमल चौधरी, सोनू शुक्ला, विहारी कुर्मी, अजित सिंह, बलराम साहू,अमोल सिंह, मोतीलाल पटेल,शंकर लाल,नितिन पचौरी, लल्ला यादव, दुर्गेश अहिरवार,गनपत अहिरवार, हरप्रसाद पटैल, रवि उमाहिया, दीपक कुर्मी, सुधीर तिवारी,अरविंद मिश्रा ,हीरालाल चौधरी,राकेश रजक, राजेन्द्र साहनी,सौरभ चौकसे, सन्दीप चौधरी,रेवाराम रजक, अजय बमदेले, प्रेम लाल,विजय पारासर, संजय रोहिदास,अंकुर यादव, सलमान खान,धर्मेन्द्र रजक आदि मौजूद थे।
Share:

स्मार्ट सिटीज इंडिया अवार्ड 2023 : सागर स्मार्ट सिटी को नवाजा गया क्लीन सिटी अवार्ड से

स्मार्ट सिटीज इंडिया अवार्ड 2023 :  सागर स्मार्ट सिटी को नवाजा गया  क्लीन सिटी अवार्ड से 

सागर दिनांक 29 मार्च 2023 ।अपनी बेहतर कार्ययोजनाओं और उनके कुशल क्रियान्वयन के चलते विगत वर्षो से लगातार कई अवार्ड प्राप्त कर चुकी सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने एक बार पुनः अवार्ड पाकर सागर को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मंच पर सम्मान दिलाया है। दिल्ली के प्रगति मैदान में 27 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित तीन दिवसीय स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो 2023 के दौरान सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को स्मार्ट सिटीज इंडिया अवार्ड में क्लीन सिटी अवार्ड 2023 से नवाजा गया। सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ श्री चंद्र शेखर शुक्ला के निर्देशानुसार सागर स्मार्ट सिटी प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए नोडल अधिकारी श्री रजत गुप्ता (कम्पनी सचिव) ने इस अवार्ड को प्राप्त किया। स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो भारत के उभरते आधुनिकीकरण और विकास परिदृश्य को समाहित करते हुए परिवर्तनकारी तकनीकों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में संसाधनों का अनुकूल उपयोग कर शहर को स्मार्ट बनाने में किए गए कार्यों को प्रदर्शित करने का अंतर्राष्ट्रीय मंच है। स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो 2023 में विभिन्न श्रेणी के आवार्डो हेतु 500 से अधिक नॉमिनेशन्स आयोजन समिति को प्राप्त हुए थे। इस एक्सपो में अमेरिका, रसिया, कनाडा सहित देश-विदेश के संस्थानों के प्रतिनिधी शामिल हुए। सागर स्मार्ट सिटी द्वारा विभिन्न अवार्ड्स की 5 श्रेणीयों बेस्ट आई ट्रिपल सी, वाटर केटेगरी, ग्रीन एनर्जी, स्मार्ट मोबिलिटी और क्लीन सिटी  अवार्ड्स हेतु नामांकन भरा गया था इनमें से चार श्रेणीयों बेस्ट आई ट्रिपल सी, वाटर केटेगरी, ग्रीन एनर्जी, स्मार्ट मोबिलिटी हेतु टॉप थ्री में सागर स्मार्ट सिटी ने स्थान हासिल किया था तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर क्लीन सिटी श्रेणी में प्रथम स्थान पाने पर क्लीन सिटी अवार्ड-2023 से सागर को नवाजा गया।

क्लीन सिटी अवार्ड स्वच्छ और हरित वातावरण तैयार करने के लिए शहर की नगरपालिकाओं, संघों, संगठनों, कंपनियों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों आदि से नामांकन आमंत्रित कर सर्वश्रेष्ठ का चयन कर प्रदान किया जाता है।

इन पैरामीटर में श्रेष्ठ पाए जाने पर दिया जाता है क्लीन सिटी अवार्ड

कार्यान्वित/निष्पादित परियोजनाओं की संख्या, स्थान, आकार, शामिल निवेश, कार्य योजना, नियत लक्ष्य की प्राप्ति और वर्तमान प्रगति,
अपनाई गई प्रौद्योगिकियां जैसे स्वच्छता हेतु प्रौद्योगिकियों का प्रयोग, सार्वजनिक परिवहन में वैकल्पिक ईंधन, कार्बन के स्तर में कमी या वायु, जल, मृदा प्रदूषण कम करना (प्लास्टिक का उपयोग कम), अपशिष्ट उत्पादन में कमी लाना व बेहतर प्रबंधन, रीसायकल और पुन: उपयोग को बढ़ावा देना, सतत बुनियादी ढाँचा विकास के तहत नवीकरणीय ऊर्जा, सोलर सिस्टम आदि को अपनाना और बढ़ावा देना।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दी शुभकामनाए

स्मार्ट सिटीज इंडिया अवार्ड-2023 में सागर को क्लीन सिटी अवार्ड से राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय मंच पर सम्मानित होने पर मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी श्री चंद्र शेखर शुक्ला, सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की पूरी टीम एवं सागर के नागरिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
Share:

MP : लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैफिक सूबेदार और आरक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा▪️गाड़ी छोड़ने के एवज में लिए 10 हजार रुपए

MP :  लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैफिक सूबेदार और आरक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा

▪️गाड़ी छोड़ने के एवज में लिए 10 हजार रुपए

रीवा, 29 मार्च 2023. लोकायुक्त पुलिस ने  गाड़ी छोड़ने को लेकर रिश्वत की मांग कर रहे  एक यातायात सूबेदार व आरक्षक को  मंगलवार की रात आठ बजे रीवा यातायात थाना के समीप  गिरफ्तार किया है।  गाड़ी छोड़ने को लेकर 10 हजार 500 रुपये की रिश्वत ले रहे प्रभारी यातायात थाना प्रभारी सूबेदार दिलीप तिवारी एवं आरक्षक अमित सिंह को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ ट्रेप किया है। लोकायुक्त संगठन द्वारा कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद सूबेदार सहित आरक्षक को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। 


लोकायुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी यातायात थाना प्रभारी सूबेदार दिलीप तिवारी ई अपने हमराह अमित सिंह के साथ मिलकर गत दिनों पकड़ी गई बोलेरो जीप छोड़ने के एवज में पैसे की मांग कर रहे थे जिसकी शिकायत शिकायत कर्ता नवल किशोर रजक पुत्र गोमती प्रसाद रजक उम्र 35 वर्ष निवासी आदर्श नगर लोकायुक्त संगठन में दर्ज कराई थी। उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ द्वारा शिकायत की जांच कराई गई जांच में शिकायत सही पाई गई। मंगलवार की देर शाम आठ बजे तक रीवा यातायात थाना के समीप सूबेदार दिलीप तिवारी व आरक्षक अमित सिंह को लोकायुक्त की टीम ने पकड़ लिया।



 बताया गया है कि उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई लोकायुक्त द्वारा की जा रही है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

MP: आनलाईन भैंस खरीदने के नाम पर किसान के साथ 87 हजार की धोखाधड़ी..Buffalo Online Fraud

MP: आनलाईन भैंस खरीदने के नाम पर किसान के साथ 87 हजार की धोखाधड़ी


ग्वालियर, 29 मार्च 2023 : Buffalo Online Fraud  आमतौर पर आनलाईन की खरीदी घरेलू सामानों से लेकर वाहन आदि तक होती है। इनकी ठगी के मामले अक्सर सुनने में आते है। लेकिन एक मामला आनलाईन भैंस खरीदी को आया जिसमे किसान को ठगा गया। ग्वालियर में एक ग्रामीण को फेसबुक पर भैंस दिखाकर उसे सस्ते मे बेचने के नाम पर ठगी की गई है। यह ठगी लगभग 87 हजार रुपए की है।फरियादी होतम सिंह अपने पिता के साथ एएसपी क्राइम से शिकायत की।


ग्वालियर के उटीला गांव की टांकोली पंचायत के निढ़ावली गांव निवासी होतम सिंह बघेल  पेशे से किसान है। काफी दिनों से वह एक भैंस खरीदने की सोच रहे थे। 24 मार्च की दोपहर होतम अपने मोबाइल पर फेसबुक चला रहा था। इसी समय उसने शर्मा डेयरी फार्म के नाम से एक जयपुर की संस्था का एड देखा। जब उस पर क्लिक किया तो उसमें कई रील अपलोड की हुई थीं, जिसमें भैंसों के बारे में बताया गया था।


एसपी के पास की शिकायत 

एसपी के पास पहुंचे ग्रामीण होतम सिंह बघेल ने बताया कि सोशल मीडिया पर जयपुर के किसी अशोक डेयरी फार्म द्वारा ऑनलाइन भैंस बेचने का विज्ञापन जारी किया था। ग्रामीण होतम सिंह बघेल को घर के लिए भैंस की जरूरत थी । फेसबुक के विज्ञापन के झांसे में यह ग्रामीण आ गया। संपर्क स्थापित कर भैंस खरीदने की इच्छा जताई। इसके बाद उससे पहले ठग अशोक कुमार शर्मा ने 4200 एडवांस के रुप में ऑनलाइन जमा कराए। इसके बाद कहा कि उनकी गाड़ी जिसमें भैंस है वह ट्रैक नहीं हो रही है। उसने कथित ठग अशोक कुमार शर्मा उनकी गाड़ी जिसमें भैंस है वह ट्रैक नहीं हो रही है जीपीएस सिस्टम खराब हो गया है। 12 हजार रुपए इस बहाने से ठग ने आनलाइन ट्रांसफर करा लिए।


खाना भी तैयार करा लिया, फिर बताया एक्सीडेंट हो गया

इसके बाद अशोक शर्मा ने कहा कि बाद वह धौलपुर से ग्वालियर में मिलेंगे  उनके लिए खाना बनवा कर रखे। ग्रामीण होतम सिंह ने घर पर भैंस लेकर आ रहे लोगों के लिए खाना भी तैयार करवा लिया।इस बीच कथित ठग उससे लगातार पैसे किसी  किसी बहाने से मंगवाता रहा। ऑनला होतम सिंह ने धीरे-धीरे करके ठग को 86700 रुपए भेज दिए । लेकिन सुबह होम सिंह इंतजार ही करता रहा उसकी भैंस नहीं आई। बाद में बताया गया कि का एक्सीडेंट हो गया है।

इस तरह से ग्रामीण होतम सिंह बघेल के  साथ ठगों ने धोखाधड़ी की। कई दिनों स परेशान होतम सिंह पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में पहुंचा और उसने ठग अशोक कुमार शर्मा के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की मांग की। उसने ठग का मोबाइल नंबर आधार नंबर और पैन नंबर तक पुलिस को दिया है। क्योंकि इसी आधार पर  विश्वास करके अशोक शर्मा को पैसे भेज है।  इस मामले में पुलिस का कहना है कि ग्रामीण के साथ ऑनलाइन ठगी हुई है ठग के दस्तावेजों के आधार पर उसकी खोजबीन की जाएगी। 


Share:

Archive