
MP: आनलाईन भैंस खरीदने के नाम पर किसान के साथ 87 हजार की धोखाधड़ी
ग्वालियर, 29 मार्च 2023 : Buffalo Online Fraud आमतौर पर आनलाईन की खरीदी घरेलू सामानों से लेकर वाहन आदि तक होती है। इनकी ठगी के मामले अक्सर सुनने में आते है। लेकिन एक मामला आनलाईन भैंस खरीदी को आया जिसमे किसान को ठगा गया। ग्वालियर में एक ग्रामीण को फेसबुक पर भैंस दिखाकर उसे सस्ते मे बेचने के नाम पर ठगी की गई है। यह ठगी लगभग 87 हजार रुपए की है।फरियादी होतम...