महापौर क्रिकेट ट्रॉफी 2023: तीसरे दिन बालाजी क्रिकेट क्लब तिली, पंतनगर इलेवन और सनराइज क्रिकेट क्लब ने जीते मुकाबले
सागर, 28 मार्च,2023. खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिटी स्टेडियम में आयोजित महापौर क्रिकेट ट्रॉफी 2023 प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को बालाजी क्रिकेट क्लब तिली और गांधी चौक 11 के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ जिसमे बालाजी क्रिकेट क्लब ने गांधी चौक 11 को 6 विकेट से हरा दिया।
उल्लेखनीय है कि, नगर के खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सागर सिटी स्टेडियम में 25 मार्च से 16 अप्रैल तक महापौर ट्राफी नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
सोमवार की रात में हुए क्रिकेट मैच में पंत नगर 11 की टीम ने बड़ा बाजार क्रिकेट क्लब को 19 रन से हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में सनराइज क्रिकेट क्लब ने 55 रन से आर.एस.जी. म्युनिसिपल क्लब को हराया। कामता पटेल की बैटिंग और निशांत राजपूत की बॉलिंग के बदौलत बालाजी क्रिकेट क्लब ने आसानी से जीता मैच।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को आयोजित हुए प्रथम क्रिकेट मैच ने दर्शको को रोमांचित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गांधी चौक 11 की टीम मात्र 9.2 ओवर में 66 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गई, जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बालाजी क्रिकेट क्लब की टीम ने मात्र 8.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 70 रन बना दिए और 6 विकेट से जीत हासिल कर। प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज की। मैच के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
बता दें कि, प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले जा रहे मैच दूधिया रोशनी में हो रहे हैं जिससे स्टेडियम के छठा देखते ही बनती है।
महापौर प्रतिनिधि डॉ सुशील तिवारी ने पराजित टीमों के खिलाड़ियों काफी उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि उन्होंने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया लेकिन कहीं कोई कमी रह गई जिससे उन्हें पराजित होना पड़ा, लेकिन वह चिंता ना करें और अपनी कमी को दूर कर जीत का रास्ता पक्का करेंस साथ ही उन्होंने पूरी टीम भावना के साथ खेलने पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
महापौर क्रिकेट ट्रॉफी प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार के प्रथम मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री शाशिकांत ढ़िमोले एवं होटल देवयोग के संचालक श्री अर्जुन सैनी मंच पर उपस्थित रहे।
वही प्रतियोगिता के दूसरे मैच के मुख्य अतिथि दैनिक भास्कर अखबार के संपादक श्री राजेन्द्र दुबे, तथा कल्पधाम बिल्डर्स एवं डेवलपर्स से श्री पुरषोत्तम चौरसिया एवं इंजीनियर रमेश चौरसिया मंच पर उपस्थित रहे। इसके साथ ही प्रतियोगिता के दौरान आयोजित हुए तीसरे मैच में मुख्य अतिथि के रूप में ओमरे जी प्रतिष्ठान के संचालक श्री प्रतीक गुप्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार उमेश यादव (त्राहिमाम) उपस्थित रहे। मंच का संचालन श्री नवीन भट्ट ने किया।
ये रहे मोजूद
कार्यक्रम में पत्रकार प्रवीन पांडेय, प्रतिनिधि श्री नरेश यादव, श्री रिशांक तिवारी, श्री सूर्यांश तिवारी, श्री संतोष दुबे, श्री नवीन भट्ट, श्री विनय पांडेय, श्री शुभम सागर, श्री प्रज्जवल भारद्वज, श्री राहुल राजपूत, श्री राजेश पंडित, श्री शुभम नामदेव, श्री भानू राजपूत, श्री संचितनारयण शुक्ला, श्री राजीव सोनी, श्री सूरज घोषी, श्री नीरज करोसिया, श्री अमित रावत, श्री मनोज रेकवार, श्री टिंकल सैनी सहित हजारों की तादाद में दर्शकगण उपस्थित रहे।