Sagar: बेहतर रखरखाव के लिए मिलेगा ISO प्रमाणपत्र▪️ SDOP कार्यालय और पुलिस थाना खुरई , खुरई ग्रामीण, मालथौन, बांदरी को

Sagar: बेहतर रखरखाव के लिए मिलेगा ISO प्रमाणपत्र
▪️ SDOP कार्यालय और  पुलिस थाना खुरई , खुरई ग्रामीण, मालथौन, बांदरी को 

तीनबत्ती न्यूज

सागर,28 मार्च ,2023 .आईएसओ प्रमाण पत्र सुशासन के अन्तर्गत सेवा की गुणवत्ता सुरक्षा और दक्षता के लिये किसी संस्था को दिया जाता है।  इसी उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक तरूण नायक द्वारा सागर जिले के पुलिस कार्यालय एवं थानो को आईएसओ प्रमाण पत्र की गुणवत्ता प्राप्त करने हेतु मुहिम चलाकर विभिन्न थाना एवं पुलिस कार्यालयों में अभियान चलाया गया।  प्रमुख सलाहकार आईएसओ श्री योगेन्द्र दिवेदी के मार्गदर्शन  में पिछले कई महीनो से कार्य किया जा रहा था । जिसमें थाना परिसर की सफाई, रिकार्ड किपिग ,पेय जल की व्यवस्था, थाना परिसर में आने जाने वाले आम जन की बेहतर बैठक व्यवस्था ,पार्किग की व्यवस्था एवं कर्मचारियो के कार्यानुरूप बेहतर व्यवस्था बनायी गयी।

इनको मिला आईएसओ 
जिसके परिणाम स्वरूप अनुविभाग अधिकारी खुरई कार्यालय एवं पुलिस थाना खुरई , खुरई ग्रामीण मालथौन बांदरी आईएसओ के मानको में खरे पाये गये। उक्त कार्यालय एवं थानो में आईएसओ के मानको के अनुरूप कार्य किया गया है। दिल्ली के टीम द्वारा थानों का एवं अनुविभागीय कार्यालयो का निरीक्षण किया गया।  ये सभी थाने आईएसओ मानको के अनुरूप पाये जाने पर प्रमाण पत्र के लिये अनुशंसा  की गयी है।

पुलिस हुई पुरस्कृत

 पुलिस अधीक्षक तरुण नायक द्वारा अनुविभागीय अधिकारी खुरई सुमित केरकेटटा एवं थाना प्रभारी खुरई सतीष सिंह, थाना प्रभारी ग्रामीण नितिन पाल थाना प्रभारी बांदरी राविन्द्र चैहान एवं षैलेन्द्र सिंह राजावत एवं थाना प्रभारी मालथौन संकुन्तला बामनिया तथा सहयोगी स्टाफ को प्रषस्ति पत्र से पुरूस्कृत किया गया है। आने वाले समय में आईएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त होने पर  नगरीय एवं प्रशासन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा प्रदान किया जायेगा । 

अनुविभाग बीना ,अनुविभाग राहतगढ एवं मकरोनिया थाना, महिला थाना , सहित जिले के अन्य थानो में प्रमाणीकरण का भी कार्य प्रस्तावित है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Sagar: मकान में लगी आग, पति – पत्नी की मौत, गृहस्थी का सामान जलकर राख

Sagar:  मकान में लगी आग, पति – पत्नी की मौत, गृहस्थी का  सामान जलकर राख

तीनबत्ती न्यूज
सागर,28 मार्च ,2023. सागर जिले के देवरी  में  नगर पालिका चौराहे के पास बड़ा बाजार में बीती  रात्रि करीब 2:00 बजे रामेश्वर नेमा के मकान में अचानक आग लग गई। आग ने पूरे मकान को आगोश में ले लिया । मकान की दूसरी मंजिल पर नींद में सो रहे 72 साल के रामेश्वर नेमा और उनकी पत्नी9 जानकी देवी आग में झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई।


सूचना मिलने पर नगरपालिका देवरी रहली सुर्खी आदि क्षेत्रों से फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया । लेकिन आग लगने से रामेश्वर नेमा का मकान जलकर खाक हो गया घर गृहस्ती का सारा सामान राख हो हो गया। 






आग इतनी भीषण थी कि रात्रि 2 बजे से लेकर 7:00 बजे तक लगातार बुझाने का प्रयास किया गया।बताया जाता है कि नेमा बुजुर्ग दंपत्ति नींद में सो रहे थे और भीषण आग की लपटों ने उन्हें आगोश में ले लिया जिससे उनकी मौत हो गई।
आग लगने की सूचना मिलने के बाद देवरी पुलिस थाने का स्टाफ मौके पर पहुंच गया और कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बुझाने के दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष नईम खान का हाथ भी झुलस गया है।



 थाना प्रभारी उपमा सिंह लगातार आग पर काबू करने के प्रयास में जुटी रही। आग की सूचना मिलते देवरी एसडीएम एवं तहसीलदार एवं पटवारी घटनास्थल पर पहुंचे। वही घटना की जानकारी लगते बड़ी तादाद में लोग मौके पर पहुंच गए।  कांग्रेस विधायक हर्ष यादव घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद की बात कही।
Share:

Sagar : धान खरीदी घोटाला : दिगंबर स्व सहायता समूह केसली के पंजीकृत किसानों को मिलेगी राशि,समूह के सदस्यों की संपत्ति होगी कुर्क - कलेक्टर


Sagar : धान खरीदी घोटाला : दिगंबर स्व सहायता समूह केसली के पंजीकृत किसानों को मिलेगी राशि,
समूह के सदस्यों की संपत्ति होगी कुर्क - कलेक्टर 



सागर 27 मार्च 2023 : दिगंबर स्व सहायता समूह  केसली के धान में पंजीकृत किसानों को शीघ्र ही राशि प्रदान की जाएगी ।साथ ही समूह के सदस्यों की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने आज दिए।
       कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि 7 एवं 8 जनवरी 2023 को केसली के दिगंबर स्व सहायता समूह के द्वारा धान खरीदी में शिकायत की गई थी ।शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए स्व सहायता समूह केसली के द्वारा की गई धान खरीदी की स्थल पर जांच कराई गई ।  धान की बोरियों की जब्ती की कार्रवाई भी की गई ।
       कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि दिगंबर स्व सहायता समूह में धान क्रय विक्रय करने के लिए किसान भाइयों ने धान का विक्रय किया  था। उनको समानुपातिक रूप से राशि प्रदान की जाएगी।  जिला उपार्जन समिति शीघ्र ही धान का अपगेडेशन  करेगी  एवं किसानों को राशि प्रदान की जाएगी ।
        स्व सहायता समूह की श्रीमती मीना नरेंद्र जैन, श्री विवेक जैन कंप्यूटर ऑपरेटर एवं श्री प्रशांत सेन सर्वेयर की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई प्रारंभ की गई है। संपत्ति को कुर्क कर उसको विक्रय करने के उपरांत किसानों की राशि  प्रदान की जाएगी ।
       कलेक्टर श्री आर्य समस्त किसान भाइयों से कहा है कि आप धैर्य एवं संयम रखें ,शीघ्र ही आपको आपकी धान विक्रय की राशि दी जाएगी। इसी सिलसिले में दिगंबर स्व सहायता समूह की श्रीमती मीना जैन, श्री विवेक जैन ,श्री प्रशांत सेन पर केसली थाना में आईपीसी की धारा 420 ,406 ,,409 एवम 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Share:

MP: जनपद अध्यक्ष को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने▪️ सरपंच ने की थी शिकायत, दोनो बीजेपी समर्थित

MP: जनपद अध्यक्ष को 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस ने

▪️ सरपंच ने की थी शिकायत, दोनो बीजेपी समर्थित

तीनबत्ती न्यूज
नीमच, 27 मार्च ,2023:  मध्यप्रदेश के नीमच जिले के जावद में लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने जनपद अध्यक्ष को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। इस मामले की शिकायत पंचायत के सरपंच ने ही की थी।  जिस पर लोकायुक्त ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।बताया जाता है कि जनपद अध्यक्ष भाजपा समर्थित हैं, और भाजपा के दिग्गज नेताओं के करीबी हैं। सरपंच भी भाजपा से  जुड़े है । जनपद अध्यक्ष की गिरफ्तारी होते ही जिले में हड़कंप मच गया है।


           लोकायुक्त डीएसपी 



लोकायुक्त उज्जैन के डीएसपी बसंत श्रीवास्तव के मुताबिक  ने बताया कि  जावद जनपद पंचायत अध्यक्ष गोपाल चारण को पकड़ा गया है। जनपद अध्यक्ष द्वारा ग्राम पंचायत खोर के सरपंच बलराम जाट से सामुदायिक भवन सह ई कक्ष निर्माण को स्वीकृत करने के एवज में 50 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी। इसी बात से नाराज होकर पंचायत के सरपंच द्वारा अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।


            देखे रिश्वत का वीडियो 

10 फीसदी कमीशन मांगा था 
खोर पंचायत क्षेत्र के गांव खेड़ा राठौर में सामुदायिक भवन सह ई कक्ष का निर्माण 5 लाख रुपये की राशि से किया जाना था, जिसके 10 प्रतिशत के हिसाब से अध्यक्ष ने 50 हजार रुपये मांगे थे। अध्यक्ष से परेशान होकर सरपंच द्वारा लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की थी। उसी के आधार पर टीम ने अध्यक्ष को पकड़ने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया।
Share:

रोजगारविहीन वृद्धि से नहीं होगा भारतीय अर्थव्यवस्था का विकाश: प्रो केवल जैन

रोजगारविहीन वृद्धि से नहीं होगा भारतीय अर्थव्यवस्था का विकाश: प्रो केवल जैन 


सागर,27 मार्च ,2023 .अर्थशास्त्र विभाग, डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर द्वारा  दो दिवसीय मध्यप्रदेश क्षेत्रीय आर्थिक परिषद  की ३२वी  संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ । जिसकी विषयवस्तु  सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योगों की स्थिति एवं चुनौतियां, एवं मध्य प्रदेश में कौशल। इन थीमों पर देशभर के विद्वानों के ६० शोध पत्र प्राप्त हुए।  सेमिनार में कुल चार तकनीकी सत्र आयोजित किये गये। जिसमें कुल १७ शोध पत्रो का प्रस्तुतीकरण सम्पन्न हुए। अधिवेशन में देशभर से १५० से अधिक अर्थशास्त्री एकत्रित हुए। 
 उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि  प्रो केवल जैन  ने अपने उद्बोधन कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था का विकास बिना रोजगार के ही हो रहा है जो सतत विकास के लिए ठीक नहीं है। जब तक है हम अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को साथ लेकर विकास नहीं करेंगे तब तक विकास कोई मायने नहीं है।  हम चाहे कितनी अच्छी सड़क, भवन एवं तकनीकी विकास कर लें यह तब तक अधुरी जब तक हम  जनसंख्या विभाजन के लाभों को प्राप्त नहीं कर लेते। हमें सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों को विशेष अनुदान देने की आवश्यकता है, तभी हमारे ये उद्योग बहुराष्ट्रीय कंपनियों से  प्रतियोगिता करने लायक बन पाएंगे। हमें यह भी चिंता करनी होगी, कि हमारे कितने उधोग धंधे प्रति वर्ष बंद हो रहे हैं, हम केवल नए उद्योगों की चर्चा करते है जो ढीक बात नहीं है। आज हमें उद्योगों की विकास की सच्चे अर्थों में बात करनी ही होगी। इसलिए हमें चाहिए कि हम अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक रोजगार देने वाली नीतियां बनाने की बात करें। तभी मांग का सिद्धांत लागू हो पाएगा। देश की अर्थव्यवस्था गरीबी के दुष्चक्र से बाहर निकल सकेगी।  विशेष अतिथि प्रो एस के शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें आर्थिक विकास के लिए आधुनिक तकनीक के साथ साथ परम्परागत तकनीकी को भी साथ लेकर चलने की बात कही। मध्यप्रदेश आर्थिक परिषद के अध्यक्ष  प्रो सत्येंद्र मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था कोरोना से प्रभावित हैं, उसको संकटों से बहार निकलने के लिए सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है, केवल हम सरकार से आशा रखकर  विकास नहीं कर सकते हैं।  कुलपति प्रो पी के कटहल अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि आज हमारे देश के अर्थशास्त्री देश की आर्थिक समस्याओं पर विचार करने के लिए एकत्रित हुए हैं और दो दिवसीय सेमिनार में सभी अर्थशास्त्री मिलकर किसी अच्छे निष्कर्ष पर पहुंचेंगे। जो कि देश की नीति बनाने में अवश्य ही काम आएंगे।  मैं चाहूंगा कि देश के युवा अर्थव्यवस्था को समझने के लिए अधिक से अधिक शोध कार्य करें , तभी हम आर्थिक समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं। प्रो कन्हैया आहूजा ने कहा कि मध्यप्रदेश क्षेत्रीय आर्थिक परिषद को राज्य नीति एवं योजना आयोग से मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। विशेष अतिथि के रुप में विश्वविद्यालय की कुलानुशासक प्रो चंदा बेन कहां की कौशल निर्माण हर पीढ़ी में होता रहा है आज उसमें सुधार की ओर अधिक आवश्यकता है, जब तक हम सुधार को ठीक से क्रियान्वित नहीं करेंगे, तब तक हम नई पीढ़ी की आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं कर पाएंगे, इसलिए हमें सतत आर्थिक विकास के लिए कौशल निर्माण करना बहुत जरूरी है। प्रो जे पी मिश्र ने कहा कि आज हमें आत्मनिर्भरता के लिए एमएसएमई एवं कौशल विकास अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। कौशल निर्माण ही सूक्ष्म एवं लघु उद्योग की नीव है। प्रो उतसव आनंद ने स्वागत भाषण दिया। 
मंच संचालन डॉ वीणा थावरे, डॉ वीरेंद्र मटसेनिया, प्रतीक्षा जैन एवं डॉ शालिनी चौथरानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मै आभार डॉ केशव टेकाम ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रो जी एम दुबे, प्रो के के श्रीवास्तव, प्रो राजवीर किरार, प्रो शैलेश चौबे, प्रो विभा वासुदेव आदि अनेक प्रतिभागी उपस्थित हुए।
विश्व विद्यालय परिवार के अनेक शिक्षक शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित हुए अधिवेशन 28 मार्च को भी दो सेशन आहूत किए जाएंगे जिसमें शेष विद्वानों द्वारा अपने शोधपत्र पढ़े जाएंगे।
Share:

बिजली बिल कुर्की के पीड़ित महिला एवं परिवार जनों से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता

बिजली बिल कुर्की के पीड़ित महिला एवं परिवार जनों से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता

सागर। विगत दिनों देवरी विधानसभा अंर्तगत विद्युत कर्मियों द्वारा बकाया बिजली बिल की वसूली के नाम पर  वृद्ध महिला से किए गए दुर्व्यहर की घटना के बाद आज सागर नगर निगम अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री वृंदावन अहिरवार पूर्व विधायक भानू राणा ने देवरी पहुंचकर पीड़ित वृद्ध महिला एवं उनके परिवार जनों से भेंट की इस दौरान पीड़ित वृद्ध महिला एवं उनके परिवार जनों ने सम्पूर्ण घटना क्रम की जानकारी दी 



 जिसके बाद वृंदावन अहिरवार पीड़ित परिवार को बताया कि घटना क्रम की जानकारी लगते ही संवेदन शील मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने तत्काल ही दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए थे जिसके फल स्वरूप 4 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया व अन्य लोगो के खिलाफ नोटिस जारी किए गए है साथ श्री वृंदावन अहिरवार ने कहा की हम पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे जिसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी ताकि किसी भी गरीब,कमजोर परिवार के साथ भविष्य में इस प्रकार की दुर्भाग्य पूर्ण घटना की पुनरावृत्ति ना हो साथ ही वृंदावन अहिरवार ने सागर कलेक्टर से फोन पर चर्चा कर पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता हेतु आग्रह किया जिसके बाद कलेक्टर महोदय द्वारा यथासंभव सहयता राशि अभिलंभ स्वीकृत करने का आश्वासन दिया। 

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता धर्म राज ठेकेदार पार्षद रामू ठेकेदार ,मण्डल अध्यक्ष दीपेश जैन मण्डल महा मंत्री गंगाराम अहिरवार जी,नगर पालिका उपाध्यक्ष नईम उद्दीन खान ,कौशल किशोर वार्ड पार्षद दिलीप गोष्टी,पार्षद प्रतिनिधि नारायण वाल्मिक,अमित मोनू मिश्रा ,आनंद दीक्षित,नीरज तिवारी उपस्थित रहें। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी
Share:

ओला पीडि़त किसानों को फौरी मुआवजा मिले : रघु ठाकुर

ओला पीडि़त किसानों को फौरी मुआवजा मिले : रघु ठाकुर


सागर 27 मार्च.  लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा ओला पीडि़त किसानों को 32 हजार रूपया प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा की जो घोषणा की गई है वह स्वागत योग्य है. चूंकि सर्वेक्षण एवं प्रक्रिया में समय लगता है जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री को 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा पीडि़त किसानों को दिया जाना चाहिए. जो बाद में निर्धारण कर राशि में समावेश किया जाए. 
  श्री ठाकुर आज सागर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की लड़ाई लगभग एक दशक पूरा करने जा रही है परंतु किसी भी सरकार ने उनके साथ न्याय नहीं किया. इसके साथ ही परियोजना अधिकारियों को अन्य राज्यों के समान मप्र में भी पे ग्रेड तय किया जाना चाहिए.
    उन्होने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता को समाप्त करने में लोकसभा अध्यक्ष की तत्परता आश्चर्यजनक है. यह मान सकते है कि कांग्रेस के द्वारा सजा को निलंबित रखने का आवेदन नहीं दिया गया होगा परंतु अपील के लिए 30 दिन का समय देना संकेत देता है कि सजा निलंबित होने योग्य है, ऐसे निर्णयों से देश में प्रति हिंसा की राजनीति को बल मिलता है. तकनीकी आधार पर सदस्यता खत्म करना और वह भी जब मुश्किल से एक वर्ष का समय बचा है. तार्किक नजर नहीं आता है. उन्होने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि वे स्वत: संसद में लोकसभा अध्यक्ष के निर्णय को रद्द कर राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने का प्रस्ताव लाकर दुनिया के सामने अपनी लोकतांत्रिक छवि पेश करें.
Share:

महापौर क्रिकेट ट्रॉफी 2023 : दूसरे दिन प्रदेश टुडे और शुक्रवारी 11 ने जीता मैच

महापौर क्रिकेट ट्रॉफी 2023 : दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले में प्रदेश टूडे की टीम ने एसीडी  स्टार 11 को  हराया

▪️शुक्रवारी 11 ने जीता अपना प्रथम मैच, आदर्श क्रिकेट क्लब ने 10 विकेट से जीत दर्ज की


सागर। खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिटी स्टेडियम में आयोजित महापौर क्रिकेट ट्रॉफी 2023 के दूसरे दिन प्रदेश टुडे और एसीडी स्टार 11 के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। मैच में प्रदेश टुडे की टीम ने एकजुटता दिखाते हुए रोमांचक मुकाबले में एसीडी स्टार 11 की टीम को 2 रन से हरा दिया। नगर के खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सागर सिटी स्टेडियम में 25 मार्च से 16 अप्रैल तक आयोजित महापौर ट्राफी नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत प्रतियोगिता के प्रथम दिन के द्वितीय मैच में शुक्रवारी 11 ने 71 रन से जीत हासिल करते हुए वॉरियर जिम क्लब को शिकस्त दी, वहीं प्रथम दिन के तृतीय मैच में आदर्श क्रिकेट क्लब ने हंगामा क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से हराया।

नगर के खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सागर सिटी स्टेडियम में 25 मार्च से 16 अप्रैल तक आयोजित महापौर ट्राफी नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत प्रतियोगिता के प्रथम दिन के द्वितीय मैच में शुक्रवारी 11 ने 71 रन से जीत हासिल करते हुए वॉरियर जिम क्लब को शिकस्त दी, वहीं प्रतियोगिता के प्रथम दिन के तृतीय मैच में आदर्श क्रिकेट क्लब ने हंगामा क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से हराया। 


 आखिरी ओवर तक चला मैच, रोमांचक मैच में प्रदेश टूडे ने एसीडी स्टार 11 को 2 रन से हराया

प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित हुए प्रथम क्रिकेट मैच ने दर्शको को रोमांचित कर दिया।  आखिरी ओवर तक चले इस मैच में प्रदेश टुडे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए, जिसके बाद एसीडी स्टार की टीम, 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 83 रन ही बना सकी। इस रोमांचक मैच में प्रदेश टूडे की टीम ने "2 रन" से जीत हासिल कर, प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज की। 

मैच के दौरान महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। महापौर क्रिकेट ट्रॉफी के संयोजक श्री रिशांक तिवारी ने बताया कि क्रिकेट मैच में महिलाओं के लिए परिवार सहित उचित व्यवस्था एवं सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने महापौर क्रिकेट ट्रॉफी हेतु सागर के समस्त नगरवासियों को आमंत्रित किया।

महापौर क्रिकेट ट्रॉफी प्रतियोगिता के दूसरे दिन के प्रथम मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री सतीश पाठक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता वरिष्ठ पार्षद श्री शेलेन्द्र ठाकुर मंच पर उपस्थित रहे। वही प्रतियोगिता के दूसरे मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शिवा पुरोहित एवं पार्षद अनूप ऊर्मिल रहे। इसके अलावा तृतीय मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री संजय पांडे, एवं पार्षद श्री नरेश यादव रहे। 

कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन श्री नवीन भट्ट ने किया। कार्यक्रम में श्री सूर्यांश तिवारी, श्री संतोष दुबे, श्री नवीन भट्ट, श्री विनय पांडेय, श्री शुभम सागर, श्री प्रज्जवल भारद्वज, श्री राहुल राजपूत, श्री राजेश पंडित, श्री शुभम नामदेव, श्री भानू राजपूत, श्री संचितनारयण शुक्ला, श्री राजीव सोनी, श्री सूरज घोषी, श्री नीरज करोसिया, श्री अमित रावत, श्री मनोज रेकवार सहित हजारों की तादाद में दर्शकगण उपस्थित रहे।
Share:

Archive