महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा की हड़ताल का 11 वा दिन कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन▪️सरकार के पास विधायकों के वेतन बढ़ाने का पैसा है आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का नहीं : रघु ठाकुर

महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा की हड़ताल का 11 वा दिन कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

▪️सरकार के पास विधायकों के वेतन बढ़ाने का पैसा है आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का नहीं :  रघु ठाकुर








सागर 27 मार्च ,2023 .  महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त मार्चा परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के तत्वाधान में वृहत महिला रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा। राज्य व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में आज 11वें दिन भी जारी रही। हडताल के ग्यारहवे दिन सैकड़ों आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने हड़ताल स्थल तीन मढिया से रैली निकाली।  जो बस स्टेण्ड, गोपालगंज होती हुई, कलेक्ट्रेट पहुंची जहां मुख्यमंनी के नाम पुनः स्मरण ज्ञापन कलेक्टर को सौपा गया। रैली में शंख, झालर, मजीरा, के साथ अपनी मांगों को को बुंलंद कर रही थी। 




विधायकों के वेतन बढ़ाने पैसा , लेकिन आंगनबाडी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं के साथ अन्याय : रघु ठाकुर 

हड़ताल का समर्थन करने आए समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के पास विधायकों के वेतन बडाने का पैसा है लेकिन आंगनबाडी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं का वेतन बडाने का पैसा नहीं है। जब सरकार समान वेतन समान काम पर चलने की बात करती है तो इनसे सभी विभागों का काम क्यों लिया जाता है। सरकार लाडली वहना तो बना रही है लेकिन जो आंगनबाडी कार्यकर्ता मां बनकर महिलाओं की सेवा कर रही है उनके साथ धोखा क्यों ?


 संयुक्त मोर्चा उपाध्यक्ष, परियोजना अधिकारी विजय जैन ने कहा कि पर्यवेक्षकों का ग्रेड-पे 2400 से 3600 किया जाए नियमित पदोन्नति करके परियोजना अधिकारी बनाया जाए पर्यवेक्षकों की पदोन्नति गत तीस बर्षों से लंबित है। विकासखण्ड सशक्तिकरण अधिकारी के पद नाम से ‘‘प्रभारी’’ शब्द हटाया जावे एवं विकासखण्ड सशक्तिकरण अधिकारी के 313 स्वीकृत पदों को समर्पित करके उतनी ही राशि से हर जिले में सहायक संचालक ट्रेनिंग का पद सृजित किया जावे, इससे शासन पर कोई भी वित्तीय व्यय-भार नही आयेगा एवं प्रमोशन चैनल खुलेगा। 

सन् 2016 से आहरण संवितरण अधिकारों को बिना किसी औचित्य के केन्द्रीकरण कर जिला अधिकारियों को दिया गया। देश के अन्य सभी राज्यों में परियोजना अधिकारियों को डीडीओ दिया गया है एवं भारत सरकार की गाइडलाइन में भी परियोजना अधिकारियों को डीडीओ देने का प्रावधान है। 

शिवसेना राज्य उपप्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्ता को सेवानिवृत्त होने पर 5 लाख रूपये, मिनी कार्यकर्ता को 3 लाख एवं सहायिका को 2 लाख रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाना चाहिए क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सेवानिवृत्ति होने पर गुजराज राज्य की तरह ग्रेज्युटी का लाभ दिया जाए जिस तरह असम सरकार ने सेवानिवृत्ति पर आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को 6 लाख रूपये कर दिया है। मृत्यु होने पर आंगनबाडी कार्यकर्ता को 5 लाख मिनी को 3 लाख एवं सहायिका को 2 लाख की राहत राशि दी जाए।


 परियोजना अधिकारी विजय कोरी ने कहा कि प्रदेश में बर्ष 2007 एवं 2010 में व्यापम परीक्षा से संविदा पर्यवेक्षकों की नियुक्ति नियमित पदो के विरूद्ध की गई थी इसके बाद विभाग में संविदा पर्यवेक्षकों की नियुक्ति बंद कर दी गई और 2014 में नियमित पदों पर निरंतर भर्ती की जा रही है महिला बाल विकास में काम करने वाले सभी संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए। 

रैली व हडताल में मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय जैन, विजय कोरी,  शीतल पटेरिया, रमा खटीक, सोनम नामदेव, साधना तिवारी, अरुण सिंह  पर्यवेक्षक उर्मिला सरवैया, सुधीरा श्रीवास्तव, रजनी बारोलिया, कमलेश तिवारी, स्वाति राय, ममता निषाद, मधु सैनी, शिल्पी कोरी, रक्षा तिवारी, अनीता खुजूर, बेलबती लोधी, सुनीला पाठक, मीना, कल्पना, लीला, कल्पना साहू, लता, रचना, पूनम, स्नेहा, नेहा, रीना, शिवांगी सेंगर, भारती लारिया, रश्मि शर्मा, नीरज शुक्ला, रिचा तिवारी, शशि चौबे, लीना घोषी, सरस्वती पटैल, ज्योति चौरसिया, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में प्रतिमा चौहान, ममता द्विवेदी, निधि चौरसिया, दुर्गा लोधी, चन्द्रवती लोधी, सरोज राजपूत, किरण तिवारी, विजय कुशवाहा, हेमराज आलू, राजा जैन, सरोज, सुषमा, जानकी, संगीता, अंजू, प्रीति, ममता, नीलम,

 शीला, कमला, मनोरमा, लक्ष्मी, राजकुमारी, सुशीला, उर्मिला, आशा, सपना, अल्का, नेहा, अंगूरी, मंजूलता, लक्ष्मी, विशाखा, सबीता, सहोद्रा, बबीता, अर्चना, गिरजा, आरती, अकीला, चांदनी, रोशनी, गुडिया, सीमा, रंजना, जयंती, गायत्री, अंजुम, निशा, सहित जिले भर क सभी परियोजना अधिकारी, सभी पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संध की संभागीय अघ्यक्ष बहिन लीला शर्मा एवं पूरे जिले से भारी तादाद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहिनें उपस्थित रहीं।


Share:

MP : BMO गिरफ्तार 25 हजार की रिश्वत लेते : सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई


MP :  BMO गिरफ्तार  25 हजार की रिश्वत लेते  : सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई


टीकमगढ़,27 मार्च 2023 .  मध्य0रदेश के टीकमगढ़ जिले के पलेरा में  सागर लोकायुक्त की टीम ने बीएमओ डॉ अर्चना राजपूत को 25 हजार की रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथों पकड़ा है।  आवेदक के प्राइवेट क्लीनिक को निरीक्षण के बाद सील कर दिया था, जिसे फिर से खोलने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा में हुआ ट्रैप

टीकमगढ़ जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा में सोमवार को लोकायुक्त टीम सागर ने छापामार कार्यवाही की । इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बीएमओ डॉ अर्चना राजपूत को 25,000 रुपए की रिश्वत के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बीएमओ राजपूत ने सील किए गए प्राइवेट क्लीनिक को दोबारा खोलने के बदले में रिश्वत मांगी थी।





लोकायुक्त टीम में शामिल उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह ने बताया कि डॉक्टर नीलेश विश्वकर्मा निवासी महेवा ने पलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ बीएमओ डॉ अर्चना राजपूत के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि कुछ दिन पहले मेरा प्राइवेट क्लीनिक सील कर दिया था। जिसे दोबारा खोलने के एवज में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने 25,000 रुपए की मांग की है। डॉ नीलेश विश्वकर्मा और बीएमओ के बीच रिश्वत को लेकर हुई बातचीत टेप की गई। 


बीएमओ ने आज रिश्वत की राशि देने के लिए नीलेश विश्वकर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा में बुलाया। जैसे ही नीलेश ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर बीएमओ डॉ अर्चना राजपूत को 25 हजार रुपए रिश्वत की राशि दी, तो उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लोकायुक्त की कार्रवाई से  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा में हड़कंप मच गया।


ये रहे टीम में शामिल 

लोकायुक्त सागर की इस ट्रैप कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह, एवं उप पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल श्रीवास्तव निरीक्षक अभिषेक वर्मा,निरीक्षक रोशनी जैन एवं विपुस्था स्टाफ शामिल रहा। 

____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

महापौर ट्राफी 2023 नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट: ड्रीम वाइज क्लब ने 10 रनों से जीत दर्ज की▪️महापौर श्रीमति संगीता तिवारी नेपिंक स्टेज पर महिलाओ के साथ मैच देखा

महापौर ट्राफी 2023 नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट:  ड्रीम वाइज क्लब ने 10 रनों से जीत दर्ज की

▪️महापौर श्रीमति संगीता तिवारी ने
पिंक स्टेज पर महिलाओ के साथ मैच देखा 


सागर,26 मार्च ,2023 .नगर की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और उन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन करने हेतु मंच प्रदान करने के उद्देष्य से सागर सिटी स्टेडियम में 25 मार्च से 16 अप्रैल तक प्रारंभ की गई महापौर ट्राफी नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत प्रतियोगिता पहला मैच ड्रीम वाईज क्लब वृन्द्रावन वार्ड एवं भूतेष्वर क्रिकेट क्लब संतरविदास वार्ड के बीच खेला गया। जिसमें वृन्दावन वाईज क्लब ने 10 रनों जीत दर्ज की।


मैच में भूतेष्वर क्रिकेट क्लब ने टाप जीतकर पहिले फील्डिग करने का निर्णय लिया और बेटिंग ड्रीम वाईज क्लब ने और निर्धारित 10 ओबर में 8 विकेट पर 63 रन बनाकर भूतेष्वर क्लब के सामने जीत के लिये 64 रनों का लक्ष्य रखा जिसके पीछा करते हुये भूतेष्वर क्रिकेट क्लब ने 10 ओबर में 8 विकेट पर 53 रन ही बना पायी इस प्रकार ड्रीम वाईज क्लब ने 10 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में मैन आफ दी मैच श्री मुकेष तिवारी रहे जिन्हें अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।


इस मैच में अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार  और दैनिक आचरण के स्थानीय संपादक श्री सुदेश तिवारी एवं  एबीपी न्यूज और आकाशवाणी के रिपोर्टर और तीनबत्ती न्यूज.कॉम के एडिटर  श्री विनोद आर्य ने मैच के संयोजक श्री रिषांक तिवारी एवं श्री सूर्ययांष तिवारी के साथ खिलाड़ियों का परिचय लिया और टास किया। तत्पष्चात् महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी ने अतिथिद्वय को स्मृति चिन्ह भेंट किया।


इसके बाद बारियर क्लब जी.वाय.एम क्लब एवं शुक्रवारी एलेवन एवं हंगामा क्रिकेट क्लब व आदर्ष क्रिकेट क्लब के मध्य मैच खेले गये।
इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी, श्री विनोद तिवारी, अनूप उर्मिल, नरेष यादव, हेमंत यादव ,सोमेष जड़िया, भाजपा नेता नवीन भट्ट, राजेश पंडित, संतोष दुबे, विनय पांडेय, शुभम सागर, प्रज्जवल भारद्वाज, राजीव सोनी, टिवंकल सैनी, भानू राजपूत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

गांधी प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस के कांग्रेस जन सत्याग्रह पर बैठे

गांधी प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस के कांग्रेस जन सत्याग्रह पर बैठे 

▪️भाजपा लोकतंत्र को समाप्त करने की कोशिश कर रही है : राजकुमार पचौरी

 सागर 26 मार्च 2023 ।आज जिला शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में गांधी जी के मंदिर  में गांधी मूर्ति के समक्ष कांग्रेस जनों ने संकल्प सत्याग्रह किया।अध्यक्षता करते हुए जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमारर पचौरी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी द्वारा भाजपा की जन विरोधी नीतियों पर लगातार प्रहार करने और  महा घोटालों को उठाने के कारण उनकी लोकसभा से सदस्यता समाप्त कर दी गई है।यह भाजपा सरकार का दमनकारी कार्य है ।लोकतंत्र को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। आज कांग्रेस जन पूरे देश में सड़क पर  राहुल जी के समर्थन में उतर आए है।

जिला शहर कांग्रेस के संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई ने कहा कि राहुल गांधी की जनता की आवाज लगातार सड़क से लेकर संसद तक उठाने का काम कर रहे हैं और लोकतंत्र को बचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। पूर्व शहर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि देश में बोलने की आजादी समाप्त होती जा रही है। झूठ का शासन है ,आने वाले समय में जनता सड़कों पर उतरेगी ।कांग्रेस के भोपाल सह प्रभारी सुरेंदचौबे ने कहा किभा ज पा सत्याग्रह का अर्थ भी नहीं समझती है गांघी के सत्याग्रह ने देश सेअंग्रेजों को भगा दिया।
जिला कांग्रेस कमेटी शहर के प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि कांग्रेस आजादी की लड़ाई की पार्टी है,जिसने देश को आजादी दिलाई थी।आज कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी की संसद से  सदस्यता समाप्त किए जाने से अभिव्यक्ति पर एक खतरा मंडरा रहा है । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्ता मुन्ना चौबे ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया ।वरिष्ठ नेता रमाकांत यादव ने कहा कि राहुल गांधी जी मुख्य रूप केन्द्र की सरकार की नीतियों का मुखर  विरोध कर रहे थे।अब संसद में सही बोलने की आजादी नहीं है ।
इस अवसर पर प्रवक्ता डा दिनेश पटेरिया,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ,युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष जितेंद चौधरी,बेरोजगार प्रकोष्ठ के प्रदेश समन्वयक प्रदीप पाण्डेय,जिला अध्यक्ष राहुल चौबेआदि ने संबोधित किया कार्यक्रम का सफल और प्रभावशाली संचालन लक्ष्मीनारायण सोनकिया ने तथा आभार योगराज कोरी ने व्यक्त किया ।
     सत्याग्रह में प्रमुख रूप इस विजय साहू,अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर, सेवादल महिला अध्यक्ष रजिया खान ,चमन अंसारी, ,  युवा सेवादल अध्यक्ष सागर साहू,, नरेश वाल्मीकि,बिल्ली रजक  महेश अहिरवार ,केदार मासाब चंद्रेश सक्बार हामिद अंसारी ,विनोद कोरी,  सुनील पावा, चमन लाल कोरी,राजेश पुरी भगवान दास पटेल,अंकुर यादव  ,लल्ला यादव, पप्पू पठान ,अकरम खान,एनएसयूआई अध्यक्ष सौरभ खटीक,देवकी नंदन प्रजापतिदेवकीनंदन प्रजापति ,रोहित मांडले, धीरज वाल्मीकि,सुदामा भाई,गोविंद सिंह,हरि सिंह , नीलू दीवान सिंह,सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे। उक्ताशय की जानकारी जिला शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने दी ।
        
Share:

क्षेत्र से मेरा नाता प्यार का, परिवार का, मिट्टी का और पीड़ियों का है: महा आर्यमन सिंधिया▪️ वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड्स की टीम ने आकाश सिंह राजपूत को दिया विश्व रिकार्ड खिताब

 क्षेत्र से मेरा नाता प्यार का, परिवार का, मिट्टी का और पीड़ियों का है: महा आर्यमन सिंधिया

▪️ वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम ने  आकाश सिंह राजपूत को दिया विश्व रिकार्ड खिताब

सागर, 26 मार्च 2023: क्रिकेट सिर्फ शहरों के लिये नहीं बल्कि गांव के लिये भी है जहां से एक से एक होनहार खिलाड़ी आ रहे हैं और इस सुरखी विधानसभा क्षेत्र में राजस्व एवं परिवहन मंत्री एवं आकाश सिंह राजपूत द्वारा इन खिलाड़ियों को मंच दिया जा रहा है। जो भविष्य में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे ।यह बात केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र एवं क्रिकेट एसोसिएशन ग्वालियर डिवीजन उपाध्यक्ष एवं मेंबर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन महा आर्यमन सिंधिया ने क्रिकेट महाकुंभ के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से मेरा नाता प्यार का, परिवार का, मिट्टी का और पीड़ियों का है। महा आर्यमन सिंधिया का जगह जगह बुंदेली परंपरा से भव्य स्वागत किया गया। 

महाकुंभ की विजेता टीम फ्रेंड्स क्लब राहतगढ़ रही


गौरतलब है कि विगत तीन माह से सुरखी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट महाकुंभ का फाईनल मुकाबला राहतगढ़ के सरदार बल्लभ भाई पटैल स्टेडियम में संपन्न हुआ। इस फाईनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी फ्रेंड्स क्लब राहतगढ़ ने की जिसने 94 रन का लक्ष्य रखा लेकिन मित्रता क्लब सुरखी 87 रन ही बनाकर ऑल आऊट हो गई जिसके बाद क्रिकेट महाकुंभ की विजेता टीम फ्रेंड्स क्लब राहतगढ़ रही जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच जागृत रहे।

वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड लंदन की टीम ने दिया खिताब

मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट महाकुंभ में वर्ल्ड बुक आफ रिकार्डस लंदन (WORLD BOOK OF RECORDS LONDON) की टीम ने महामुकाबले में शामिल होकर आकाश सिंह राजपूत को विश्व का सबसे बड़ा टूर्नामेंट कराने का विश्व रिकार्ड का खिताब दिया। इस टूर्नामेंट में 609 टीमें तथा 10000 से अधिक खिलाड़ी तथा समिति के सदस्य रहे जिसका विश्व रिकार्ड सुरखी वासियों के नाम रहा। वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड्स लंदन  में यह विश्व का सबसे बड़ा टूर्नामेंट के नाम से दर्ज हो चुका है।
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा दुनिया में सबसे बड़े टूर्नामेंट के आयोजन के लिए ज्ञानवीर सेवा समिति सागर को देने का निर्णय लिया गया । टूर्नामेंट में 580 टीमें खेल रही हैं जिसमें 9500 टीम खिलाड़ी शामिल हैं जिनमें 300 प्रबंधन टीम शामिल है। 
जिसका खिताब टीम द्वारा मंच से आकाश सिंह राजपूत को महा आर्यमन सिंधिया, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत की मौजूदगी में प्रदान किया गया। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अधिकारियों  जनरल सेक्रेटरी डॉ. तिथि भल्ला, श्री हिमांशु तिवारी और सुश्री श्रेया तिवारी सहित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

खिलाड़ियों को मिलेगा रोजगार

इस अवसर पर महा आर्यमन सिंधिया ने कहा कि खिलाड़ियों के लिये रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु अनेक कंपनियों से बात की है ताकि खिलाड़ियों के लिये रोजगार के अवसर मिल सकें। महा आर्यमन सिंधिया ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा आकाश सिंह राजपूत को बधाई देते हुये कहा कि आप लोग गांव की प्रतिभा के लिये मंच दे रहे हैं जिस तरह एक जोहरी हीरे के लिये परखता है उसी तरह आप लोग इस प्रकार के आयोजन करके अपने क्षेत्र के खिलाड़ीरूपी हीरो को मंच प्रदान कर रहे हैं जो आपका तथा आपके क्षेत्र का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेंगे।

    सुने क्या कहा : महाआर्यमन ने




विजेता उप विजेता को किया पुरूस्कृत

मंच पर महा आर्यमन सिंधिया, राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा भाजपा वरिष्ट नेताओं की मौजूदगी में विजेता टीम रही फ्रेंड्स क्लब राहतगढ़ को 1 लाख 51 हजार की राशि से पुरूस्कृत किया गया। उपविजेता टीम को शील्ड तथा 75 हजार रूपये की राशि से पुरूस्कृत किया गया। बेस्ट बॉलर अवघेश को 11 हजार, बेस्ट बेट्स मेन नितिन महाराज को 11 हजार तथा मैन ऑफ द सीरेज शिवकांत गर्ग को 25 हजार रूपये से पुरूस्कृत किया गया। आकाश सिंह राजपूत ने महाकुंभ में शामिल सभी समिति के सदस्यों का क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप सभी की मेहनत और आर्शीवाद से यह महाकुंभ सम्पन्न हो पाया है। इस महाकुंभ में पुलिस प्रशासन, कर्मचारी अधिकारी तथा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जिन लोगों का सहयोग रहा है मैं उन सबका हृदय से आभारी हूँ। 
इस अवसर पर सुरखी विधानसभा क्षेत्र की महाकुंभ में शामिल हुई टीमों के कप्तान, खिलाड़ी, भाजपा के नेता तथा हजारों खेल प्रेमी बंधु स्टेडियम में मौजूद रहे जिन्होंने खेल का लुत्फ उठाया।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

लाखा बंजारा झील में हुआ सेवादल का मासिक धवजवंदन कार्यक्रम

लाखा बंजारा झील में हुआ सेवादल का मासिक धवजवंदन कार्यक्रम

सागर,26 मार्च ,2023 हर माह के अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवादल का ध्वज वंदन कार्यक्रम शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होता आ रहा है।
इसी श्रृंखला में मार्च माह के इस अंतिम रविवार को लाखा बंजारा झील,बस स्टैंड के सामने प्रदेश महासचिव रमाकांत यादव के करकमलों से संपन्न हुआ, कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प माला अर्पित करके हुई।
कार्यक्रम में सेवादल प्रभारी डॉ.दिलीप शुक्ला और सेवादल के प्रदेश महामंत्री विजय साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे।



इस अवसर पर मुख्य अतिथि रमाकांत यादव ने भाजपा सरकार की तानाशाही की निंदा करते हुये कहा कि भाजपा देश में राजतंत्र चाहती है,भाजपा का शुरू से ही लोकतंत्र पर विश्वास नहीं रहा है। यादव ने सागर शहर में स्मार्ट सिटी के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार पर भी अपनी चिंता व्यक्त की।


शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने निषादराज जयंती पर झील की दुर्दशा को देखकर झील में ही ध्वजवंदन  करने का आयोजन किया और कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
ध्वज वंदन के उपरांत नवरात्रि के अवसर पर महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन महिलाओं को बस से रानगिर मंदिर मातारानी के दर्शन कराने ले गयी।





ये रहे मोजूद

महेश जाटव,आशीष ज्योतिषी,शरद राजा सेन,जितेंद्र चौधरी,डॉ हेमकुमारी कुर्मी,भैयन पटेल,रजिया खान,नितिन पचौरी,कल्लू पटेल,प्रीतम यादव,सागर साहू,पवन पटेल,धर्मेंद्र जैन, राहुल जाटव,अंकुर यादव,गंगाराम, महेश अहिरवार,वीरेंद्र पटेल,रामनाथ पटेल,नंदू,मीना पटेल,गीता कुशवाहा, जनकरानी,अमित,सपना,किरण चौरसिया,रजनी चौरसिया,पूजा सोनी,सुशीला पटेल,ममता कुशवाहा, रागिनी चौरसिया,रेनू,लक्ष्मी पटेल,कुसुम रानी,संतोष रानी,भगवती पटेल,आशा, रामकुमार,उमा,सियारानी,हरिबाई,राधारानी, जगतबाई,  ममता,आकृति कुशवाहा, सौरभ चौरसिया आदि उपस्थित रहे।


Share:

कांग्रेस ने राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म किये जाने के विरोध में किया संकल्प सत्याग्रह

कांग्रेस ने राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म किये जाने के विरोध में किया संकल्प सत्याग्रह

सागर,26 मार्च ,2023.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म किए जाने के विरोध में  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया एवं सागर ग्रामीण के तत्वाधान में कांग्रेसजनों ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में स्थानीय मकरोनिया चौराहे स्थित विरांगना रानी अवन्ति बाई जी की प्रतिमा के समक्ष राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी का चित्र लेकर राहुल गांधी जी के समर्थन में संकल्प सत्याग्रह किया।संकल्प सत्याग्रह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने राहुल गांधी जी के खिलाफ षड्यंत्र करने में सारी हदें पार कर दी है जिस तरह से उनकी लोकसभा से सदस्यता खत्म की गई है उससे यह स्पष्ट है कि मोदी सरकार राहुल गांधी जी से भयभीत है और केंद्र सरकार राहुल गांधी जी के द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देने के बजाय उन्हें लोकसभा से दूर करने का रास्ता तलाश रही है। श्री चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा सच के साथ खड़ी रही है और खड़ी रहेगी।अडानी महा घोटाले में जे.पी.सी के बजाय राहुल गांधी जी को अयोग्य करार दिया गया है।हम कानूनी और राजनीतिक दोनों तरह से इस लड़ाई को लड़ेंगे,हम डरने या चुप रहने वाले नहीं हैं।


सत्याग्रह में मकरोनिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी,सागर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, आर.आर. पारासर, अभिषेक गौर,दीपक दुबे,शरद राजा सेन आदि ने संबोधित किया। सत्याग्रह का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया आभार युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजा बुन्देला ने माना। संकल्प सत्याग्रह में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शारदा खटीक, पूर्व जनपद अध्यक्ष देवेंन्द्र तोमर, राकेश राय, अरविंद मिश्रा,अमोल सिंह, सुनील ठाकुर, मुल्ले चौधरी, महेन्द्र पटैल, सुधीर तिवारी, गोपाल तिवारी, राकेश यादव, महेश सेन,मनोज पवार, प्रेम लाल,राजेन्द्र साहनी,गोविन्द उपाध्याय,कमल जैन, मार्शल खान,कल्लू नायक, संजय रोहिदास, एम.आई खान,सुनील भदौरिया,सिद्धार्थ सिंह राजपूत,राकेश रजक, सन्दीप चौधरी,अभी जैन,सत्यम सिंह,हर्षित तिवारी, कमल मासाब, सोनू शुक्ला, शंकर दाऊ, सुखलाल रजक, रघुनाथ दाऊ,नियाज खान, दीपक कुर्मी, सलमान खान, रेवाराम रजक आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।
Share:

लाड़ली बहना योजना : आनलाईन आवेदन हेतु निर्मित वेब पोर्टल एवं मोबाइल एप , हेल्पलाइन नंबर जारी▪️सागर जिले में पहले दिन कुल 625 आवेदन जमा

लाड़ली बहना योजना : आनलाईन  आवेदन हेतु निर्मित वेब पोर्टल एवं मोबाइल एप ,  हेल्पलाइन नंबर जारी
▪️सागर जिले में पहले दिन कुल 625 आवेदन जमा

सागर 26 मार्च 2023 :  राज्य शासन द्वारा प्रारंभ “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023” के क्रियान्वयन अंतर्गत प्रदेश के समस्त जिलों में ग्रमीण क्षेत्रों में ग्रामवार एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार कैम्प लगाये जा रहे है। महिला आवेदिकाओं के आवेदन फॉर्म की ऑनलाइन प्रविष्टि योजना अंतर्गत निर्मित वेब पोर्टल एवं मोबाईल एप (एन्ड्राइड) पर  25 मार्च  से 30 अप्रैल तक की जाना है।
        महिला एवं बाल विकास विभाग  द्वारा जारी दिशा निर्देशों के परिपालन में जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लगने वाले कैम्प का माइक्रो प्लान भी जिलो द्वारा तैयार कराया गया है।
       उक्त वेब पोर्टल एवं मोबाईल एप (एन्ड्राइड) का निर्माण, संचालन एवं संधारण मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एमपीएसइडीसी) द्वारा किया जा रहा है। योजना अंतर्गत कैम्प प्रभारियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रविष्टि हेतु निर्मित वेब पोर्टल का डोमेन  lbadmin.mp.gov.in  है तथा ए सन्ड्राइड मोबाईल एप CM Ladli Bahna https://play.google.com/store/apps/details id com.mpgov.laadli_behna    ) गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है। इस पर समग्र लॉगिन आईडी का उपयोग कर लॉगिन किया जा सकता है।उक्त वेब पोर्टल एवं मोबाईल एप के द्वारा कैम्प प्रभारियों के माध्यम से योजना अंतर्गत समस्त संभावित पात्र आवेदिकाओं के आवेदन की ऑनलाईन प्रविष्टि जिले के माइक्रोप्लान अनुसार 30 अप्रैल तक कराना सुनिश्चित किया गया है। एमपीएसडीसी द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर 0755-2700800 किसी भी समस्या के लिए संपर्क किया जा सकता है।                                       

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
जिले में पहले दिन ६२५ हितग्राहियों के आवेदन जमा हुए

 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत आवेदन प्राप्ति का कार्य  जिले में भी शनिवार 25 मार्च से शुरू हुआ है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि सायं साढ़े पांच बजे तक जिले में ६२५ पात्रताधारी महिला हितग्राहियों के द्वारा आवेदन जमा किए गए है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि नगरीय निकाय में 330 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 295 लाड़ली बहनों की आवेदन सफलतापूर्वक ऑनलाइन किए गए।
                                           
Share:

Archive