Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गांधी प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस के कांग्रेस जन सत्याग्रह पर बैठे

गांधी प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस के कांग्रेस जन सत्याग्रह पर बैठे 

▪️भाजपा लोकतंत्र को समाप्त करने की कोशिश कर रही है : राजकुमार पचौरी

 सागर 26 मार्च 2023 ।आज जिला शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में गांधी जी के मंदिर  में गांधी मूर्ति के समक्ष कांग्रेस जनों ने संकल्प सत्याग्रह किया।अध्यक्षता करते हुए जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमारर पचौरी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी द्वारा भाजपा की जन विरोधी नीतियों पर लगातार प्रहार करने और  महा घोटालों को उठाने के कारण उनकी लोकसभा से सदस्यता समाप्त कर दी गई है।यह भाजपा सरकार का दमनकारी कार्य है ।लोकतंत्र को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। आज कांग्रेस जन पूरे देश में सड़क पर  राहुल जी के समर्थन में उतर आए है।

जिला शहर कांग्रेस के संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई ने कहा कि राहुल गांधी की जनता की आवाज लगातार सड़क से लेकर संसद तक उठाने का काम कर रहे हैं और लोकतंत्र को बचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। पूर्व शहर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि देश में बोलने की आजादी समाप्त होती जा रही है। झूठ का शासन है ,आने वाले समय में जनता सड़कों पर उतरेगी ।कांग्रेस के भोपाल सह प्रभारी सुरेंदचौबे ने कहा किभा ज पा सत्याग्रह का अर्थ भी नहीं समझती है गांघी के सत्याग्रह ने देश सेअंग्रेजों को भगा दिया।
जिला कांग्रेस कमेटी शहर के प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि कांग्रेस आजादी की लड़ाई की पार्टी है,जिसने देश को आजादी दिलाई थी।आज कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी की संसद से  सदस्यता समाप्त किए जाने से अभिव्यक्ति पर एक खतरा मंडरा रहा है । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्ता मुन्ना चौबे ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया ।वरिष्ठ नेता रमाकांत यादव ने कहा कि राहुल गांधी जी मुख्य रूप केन्द्र की सरकार की नीतियों का मुखर  विरोध कर रहे थे।अब संसद में सही बोलने की आजादी नहीं है ।
इस अवसर पर प्रवक्ता डा दिनेश पटेरिया,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ,युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष जितेंद चौधरी,बेरोजगार प्रकोष्ठ के प्रदेश समन्वयक प्रदीप पाण्डेय,जिला अध्यक्ष राहुल चौबेआदि ने संबोधित किया कार्यक्रम का सफल और प्रभावशाली संचालन लक्ष्मीनारायण सोनकिया ने तथा आभार योगराज कोरी ने व्यक्त किया ।
     सत्याग्रह में प्रमुख रूप इस विजय साहू,अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर, सेवादल महिला अध्यक्ष रजिया खान ,चमन अंसारी, ,  युवा सेवादल अध्यक्ष सागर साहू,, नरेश वाल्मीकि,बिल्ली रजक  महेश अहिरवार ,केदार मासाब चंद्रेश सक्बार हामिद अंसारी ,विनोद कोरी,  सुनील पावा, चमन लाल कोरी,राजेश पुरी भगवान दास पटेल,अंकुर यादव  ,लल्ला यादव, पप्पू पठान ,अकरम खान,एनएसयूआई अध्यक्ष सौरभ खटीक,देवकी नंदन प्रजापतिदेवकीनंदन प्रजापति ,रोहित मांडले, धीरज वाल्मीकि,सुदामा भाई,गोविंद सिंह,हरि सिंह , नीलू दीवान सिंह,सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे। उक्ताशय की जानकारी जिला शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने दी ।
        
Share:

क्षेत्र से मेरा नाता प्यार का, परिवार का, मिट्टी का और पीड़ियों का है: महा आर्यमन सिंधिया▪️ वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड्स की टीम ने आकाश सिंह राजपूत को दिया विश्व रिकार्ड खिताब

 क्षेत्र से मेरा नाता प्यार का, परिवार का, मिट्टी का और पीड़ियों का है: महा आर्यमन सिंधिया

▪️ वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम ने  आकाश सिंह राजपूत को दिया विश्व रिकार्ड खिताब

सागर, 26 मार्च 2023: क्रिकेट सिर्फ शहरों के लिये नहीं बल्कि गांव के लिये भी है जहां से एक से एक होनहार खिलाड़ी आ रहे हैं और इस सुरखी विधानसभा क्षेत्र में राजस्व एवं परिवहन मंत्री एवं आकाश सिंह राजपूत द्वारा इन खिलाड़ियों को मंच दिया जा रहा है। जो भविष्य में राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे ।यह बात केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र एवं क्रिकेट एसोसिएशन ग्वालियर डिवीजन उपाध्यक्ष एवं मेंबर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसियेशन महा आर्यमन सिंधिया ने क्रिकेट महाकुंभ के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से मेरा नाता प्यार का, परिवार का, मिट्टी का और पीड़ियों का है। महा आर्यमन सिंधिया का जगह जगह बुंदेली परंपरा से भव्य स्वागत किया गया। 

महाकुंभ की विजेता टीम फ्रेंड्स क्लब राहतगढ़ रही


गौरतलब है कि विगत तीन माह से सुरखी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट महाकुंभ का फाईनल मुकाबला राहतगढ़ के सरदार बल्लभ भाई पटैल स्टेडियम में संपन्न हुआ। इस फाईनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी फ्रेंड्स क्लब राहतगढ़ ने की जिसने 94 रन का लक्ष्य रखा लेकिन मित्रता क्लब सुरखी 87 रन ही बनाकर ऑल आऊट हो गई जिसके बाद क्रिकेट महाकुंभ की विजेता टीम फ्रेंड्स क्लब राहतगढ़ रही जिसमें प्लेयर ऑफ द मैच जागृत रहे।

वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड लंदन की टीम ने दिया खिताब

मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट महाकुंभ में वर्ल्ड बुक आफ रिकार्डस लंदन (WORLD BOOK OF RECORDS LONDON) की टीम ने महामुकाबले में शामिल होकर आकाश सिंह राजपूत को विश्व का सबसे बड़ा टूर्नामेंट कराने का विश्व रिकार्ड का खिताब दिया। इस टूर्नामेंट में 609 टीमें तथा 10000 से अधिक खिलाड़ी तथा समिति के सदस्य रहे जिसका विश्व रिकार्ड सुरखी वासियों के नाम रहा। वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड्स लंदन  में यह विश्व का सबसे बड़ा टूर्नामेंट के नाम से दर्ज हो चुका है।
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा दुनिया में सबसे बड़े टूर्नामेंट के आयोजन के लिए ज्ञानवीर सेवा समिति सागर को देने का निर्णय लिया गया । टूर्नामेंट में 580 टीमें खेल रही हैं जिसमें 9500 टीम खिलाड़ी शामिल हैं जिनमें 300 प्रबंधन टीम शामिल है। 
जिसका खिताब टीम द्वारा मंच से आकाश सिंह राजपूत को महा आर्यमन सिंधिया, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत की मौजूदगी में प्रदान किया गया। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अधिकारियों  जनरल सेक्रेटरी डॉ. तिथि भल्ला, श्री हिमांशु तिवारी और सुश्री श्रेया तिवारी सहित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

खिलाड़ियों को मिलेगा रोजगार

इस अवसर पर महा आर्यमन सिंधिया ने कहा कि खिलाड़ियों के लिये रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु अनेक कंपनियों से बात की है ताकि खिलाड़ियों के लिये रोजगार के अवसर मिल सकें। महा आर्यमन सिंधिया ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा आकाश सिंह राजपूत को बधाई देते हुये कहा कि आप लोग गांव की प्रतिभा के लिये मंच दे रहे हैं जिस तरह एक जोहरी हीरे के लिये परखता है उसी तरह आप लोग इस प्रकार के आयोजन करके अपने क्षेत्र के खिलाड़ीरूपी हीरो को मंच प्रदान कर रहे हैं जो आपका तथा आपके क्षेत्र का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेंगे।

    सुने क्या कहा : महाआर्यमन ने




विजेता उप विजेता को किया पुरूस्कृत

मंच पर महा आर्यमन सिंधिया, राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा भाजपा वरिष्ट नेताओं की मौजूदगी में विजेता टीम रही फ्रेंड्स क्लब राहतगढ़ को 1 लाख 51 हजार की राशि से पुरूस्कृत किया गया। उपविजेता टीम को शील्ड तथा 75 हजार रूपये की राशि से पुरूस्कृत किया गया। बेस्ट बॉलर अवघेश को 11 हजार, बेस्ट बेट्स मेन नितिन महाराज को 11 हजार तथा मैन ऑफ द सीरेज शिवकांत गर्ग को 25 हजार रूपये से पुरूस्कृत किया गया। आकाश सिंह राजपूत ने महाकुंभ में शामिल सभी समिति के सदस्यों का क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप सभी की मेहनत और आर्शीवाद से यह महाकुंभ सम्पन्न हो पाया है। इस महाकुंभ में पुलिस प्रशासन, कर्मचारी अधिकारी तथा प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जिन लोगों का सहयोग रहा है मैं उन सबका हृदय से आभारी हूँ। 
इस अवसर पर सुरखी विधानसभा क्षेत्र की महाकुंभ में शामिल हुई टीमों के कप्तान, खिलाड़ी, भाजपा के नेता तथा हजारों खेल प्रेमी बंधु स्टेडियम में मौजूद रहे जिन्होंने खेल का लुत्फ उठाया।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

लाखा बंजारा झील में हुआ सेवादल का मासिक धवजवंदन कार्यक्रम

लाखा बंजारा झील में हुआ सेवादल का मासिक धवजवंदन कार्यक्रम

सागर,26 मार्च ,2023 हर माह के अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवादल का ध्वज वंदन कार्यक्रम शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होता आ रहा है।
इसी श्रृंखला में मार्च माह के इस अंतिम रविवार को लाखा बंजारा झील,बस स्टैंड के सामने प्रदेश महासचिव रमाकांत यादव के करकमलों से संपन्न हुआ, कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प माला अर्पित करके हुई।
कार्यक्रम में सेवादल प्रभारी डॉ.दिलीप शुक्ला और सेवादल के प्रदेश महामंत्री विजय साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे।



इस अवसर पर मुख्य अतिथि रमाकांत यादव ने भाजपा सरकार की तानाशाही की निंदा करते हुये कहा कि भाजपा देश में राजतंत्र चाहती है,भाजपा का शुरू से ही लोकतंत्र पर विश्वास नहीं रहा है। यादव ने सागर शहर में स्मार्ट सिटी के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार पर भी अपनी चिंता व्यक्त की।


शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने निषादराज जयंती पर झील की दुर्दशा को देखकर झील में ही ध्वजवंदन  करने का आयोजन किया और कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।
ध्वज वंदन के उपरांत नवरात्रि के अवसर पर महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन महिलाओं को बस से रानगिर मंदिर मातारानी के दर्शन कराने ले गयी।





ये रहे मोजूद

महेश जाटव,आशीष ज्योतिषी,शरद राजा सेन,जितेंद्र चौधरी,डॉ हेमकुमारी कुर्मी,भैयन पटेल,रजिया खान,नितिन पचौरी,कल्लू पटेल,प्रीतम यादव,सागर साहू,पवन पटेल,धर्मेंद्र जैन, राहुल जाटव,अंकुर यादव,गंगाराम, महेश अहिरवार,वीरेंद्र पटेल,रामनाथ पटेल,नंदू,मीना पटेल,गीता कुशवाहा, जनकरानी,अमित,सपना,किरण चौरसिया,रजनी चौरसिया,पूजा सोनी,सुशीला पटेल,ममता कुशवाहा, रागिनी चौरसिया,रेनू,लक्ष्मी पटेल,कुसुम रानी,संतोष रानी,भगवती पटेल,आशा, रामकुमार,उमा,सियारानी,हरिबाई,राधारानी, जगतबाई,  ममता,आकृति कुशवाहा, सौरभ चौरसिया आदि उपस्थित रहे।


Share:

कांग्रेस ने राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म किये जाने के विरोध में किया संकल्प सत्याग्रह

कांग्रेस ने राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म किये जाने के विरोध में किया संकल्प सत्याग्रह

सागर,26 मार्च ,2023.अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म किए जाने के विरोध में  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया एवं सागर ग्रामीण के तत्वाधान में कांग्रेसजनों ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में स्थानीय मकरोनिया चौराहे स्थित विरांगना रानी अवन्ति बाई जी की प्रतिमा के समक्ष राष्ट्रपिता पूज्य महात्मा गांधी जी का चित्र लेकर राहुल गांधी जी के समर्थन में संकल्प सत्याग्रह किया।संकल्प सत्याग्रह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने राहुल गांधी जी के खिलाफ षड्यंत्र करने में सारी हदें पार कर दी है जिस तरह से उनकी लोकसभा से सदस्यता खत्म की गई है उससे यह स्पष्ट है कि मोदी सरकार राहुल गांधी जी से भयभीत है और केंद्र सरकार राहुल गांधी जी के द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देने के बजाय उन्हें लोकसभा से दूर करने का रास्ता तलाश रही है। श्री चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा सच के साथ खड़ी रही है और खड़ी रहेगी।अडानी महा घोटाले में जे.पी.सी के बजाय राहुल गांधी जी को अयोग्य करार दिया गया है।हम कानूनी और राजनीतिक दोनों तरह से इस लड़ाई को लड़ेंगे,हम डरने या चुप रहने वाले नहीं हैं।


सत्याग्रह में मकरोनिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी,सागर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, आर.आर. पारासर, अभिषेक गौर,दीपक दुबे,शरद राजा सेन आदि ने संबोधित किया। सत्याग्रह का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने किया आभार युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजा बुन्देला ने माना। संकल्प सत्याग्रह में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शारदा खटीक, पूर्व जनपद अध्यक्ष देवेंन्द्र तोमर, राकेश राय, अरविंद मिश्रा,अमोल सिंह, सुनील ठाकुर, मुल्ले चौधरी, महेन्द्र पटैल, सुधीर तिवारी, गोपाल तिवारी, राकेश यादव, महेश सेन,मनोज पवार, प्रेम लाल,राजेन्द्र साहनी,गोविन्द उपाध्याय,कमल जैन, मार्शल खान,कल्लू नायक, संजय रोहिदास, एम.आई खान,सुनील भदौरिया,सिद्धार्थ सिंह राजपूत,राकेश रजक, सन्दीप चौधरी,अभी जैन,सत्यम सिंह,हर्षित तिवारी, कमल मासाब, सोनू शुक्ला, शंकर दाऊ, सुखलाल रजक, रघुनाथ दाऊ,नियाज खान, दीपक कुर्मी, सलमान खान, रेवाराम रजक आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।
Share:

लाड़ली बहना योजना : आनलाईन आवेदन हेतु निर्मित वेब पोर्टल एवं मोबाइल एप , हेल्पलाइन नंबर जारी▪️सागर जिले में पहले दिन कुल 625 आवेदन जमा

लाड़ली बहना योजना : आनलाईन  आवेदन हेतु निर्मित वेब पोर्टल एवं मोबाइल एप ,  हेल्पलाइन नंबर जारी
▪️सागर जिले में पहले दिन कुल 625 आवेदन जमा

सागर 26 मार्च 2023 :  राज्य शासन द्वारा प्रारंभ “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023” के क्रियान्वयन अंतर्गत प्रदेश के समस्त जिलों में ग्रमीण क्षेत्रों में ग्रामवार एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार कैम्प लगाये जा रहे है। महिला आवेदिकाओं के आवेदन फॉर्म की ऑनलाइन प्रविष्टि योजना अंतर्गत निर्मित वेब पोर्टल एवं मोबाईल एप (एन्ड्राइड) पर  25 मार्च  से 30 अप्रैल तक की जाना है।
        महिला एवं बाल विकास विभाग  द्वारा जारी दिशा निर्देशों के परिपालन में जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में लगने वाले कैम्प का माइक्रो प्लान भी जिलो द्वारा तैयार कराया गया है।
       उक्त वेब पोर्टल एवं मोबाईल एप (एन्ड्राइड) का निर्माण, संचालन एवं संधारण मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एमपीएसइडीसी) द्वारा किया जा रहा है। योजना अंतर्गत कैम्प प्रभारियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रविष्टि हेतु निर्मित वेब पोर्टल का डोमेन  lbadmin.mp.gov.in  है तथा ए सन्ड्राइड मोबाईल एप CM Ladli Bahna https://play.google.com/store/apps/details id com.mpgov.laadli_behna    ) गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है। इस पर समग्र लॉगिन आईडी का उपयोग कर लॉगिन किया जा सकता है।उक्त वेब पोर्टल एवं मोबाईल एप के द्वारा कैम्प प्रभारियों के माध्यम से योजना अंतर्गत समस्त संभावित पात्र आवेदिकाओं के आवेदन की ऑनलाईन प्रविष्टि जिले के माइक्रोप्लान अनुसार 30 अप्रैल तक कराना सुनिश्चित किया गया है। एमपीएसडीसी द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर 0755-2700800 किसी भी समस्या के लिए संपर्क किया जा सकता है।                                       

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
जिले में पहले दिन ६२५ हितग्राहियों के आवेदन जमा हुए

 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत आवेदन प्राप्ति का कार्य  जिले में भी शनिवार 25 मार्च से शुरू हुआ है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि सायं साढ़े पांच बजे तक जिले में ६२५ पात्रताधारी महिला हितग्राहियों के द्वारा आवेदन जमा किए गए है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि नगरीय निकाय में 330 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 295 लाड़ली बहनों की आवेदन सफलतापूर्वक ऑनलाइन किए गए।
                                           
Share:

बिजली बिल की वसूली कुर्की: बिजली कर्मियों के शर्मनाक व्यवहार पर एक्शन▪️दो कर्मचारी निलंबित, आउट सोर्स के दो कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त▪️अमर्यादित वीडियो वायरल करने पर एक के खिलाफ FIR ▪️अस्तव्यस्त कपड़ो में दलित महिला भागी थी घर का सामान बचाने

 बिजली बिल की वसूली कुर्की: बिजली कर्मियों के शर्मनाक व्यवहार पर एक्शन

▪️दो कर्मचारी निलंबित, आउट सोर्स के दो कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त

▪️अमर्यादित वीडियो वायरल करने पर एक के खिलाफ FIR 

 ▪️अस्तव्यस्त कपड़ो में दलित महिला भागी थी घर का सामान बचाने

            वायरल वीडियो खबर का





तीनबत्ती न्यूज
सागर,26 मार्च,2023 । सागर जिले में बिजली बिलों की वसूली में बिजली विभाग और प्रशासन शर्मनाक तरीके से कुर्की वसूली की कारवाई में जुटा है। एक मामला देवरी का सामने आया। जिसमे अमर्यादित व्यवहार करने पर चार कर्मचारियों के खिलाफ कारवाई हुई है। एक पर एफआईआर दर्ज हुई। इसके वीडियो वायरल होने पर मामला सीएम शिवराज सिंह के संज्ञान में आया और सख्त कार्यवाई के निर्देश दिए। 



ऊर्जा मंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश




सागर जिले में एक महिला के घर से बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा सामान उठाने की घटना मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जी संज्ञान में आते ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कर विद्युत विभाग के 4 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। एवं विभाग सम्बंधित अधिकारियों को भी उक्त प्रकरण में नोटिस देकर विस्तृत जांच कर अन्य दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के भी निर्देश जारी किए है।

कलेक्टर ने की कार्रवाई


मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी  प्राइवेट लिमिटेड सागर संभाग, रहली के अधीनस्थ वितरण केंद्र देवरी के ग्रामीण/शहरी में पदस्थ  विद्युत कर्मियों द्वारा बिजली उपभोक्ताओ से  अशालीन,  व्यवहार करने एवं कर्त्तव्य पालन में उदासीनता व लापरवाही करने पर जिला कलेक्टर  दीपक आर्य ने सख्त कार्यवाही की है । कलेक्टर के निर्देश पर  मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सागर के अधीक्षण यंत्री (संचालन/ संधारण) वृत्त ने क्वेश कार्प  प्रा.लिमि.,बंगलरू के  आउट सोर्स  के 2 कर्मियों की सेवायें समाप्त कर दी गई है। इसी प्रकार कंपनी के सागर संभाग रहली के अधीनस्थ वितरण केंद्र देवरी में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में पदस्थ दो  2 कर्मियों को निलंबित  कर दिया गया है। 

जिले के थाना देवरी अंतर्गत कौशल किशोर वार्ड देवरी में शनिवार को बिजली उपभोक्ताओ के घर राजस्व की वसूली करने पहुंचे विद्युत कर्मियों द्वारा मौके पर मौजूद बुजुर्ग महिला से आपत्तिजनक, अशालीन व्यवहार का मामला सामने आया था। इसके वीडियो भी वायरल हुए थे। 
इन पर हुई कारवाई
 उक्त मामला कलेक्टर श्री दीपक आर्य के संज्ञान में आते ही उनके निर्देश पर आउट सोर्स के विद्युत कर्मी अकुशल कार्मिक विवेक रजक और अर्धकुशल कर्मी मनोज कुमार चढ़ार को तत्काल सेवा से पृथक किया गया। साथ ही विवेक रजक के विरुद्ध थाना देवरी में एफआईआर भी  दर्ज की गई है। आरोपी विवेक रजक को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है ।
देवरी ( ग्रामीण) में पदस्थ देवेंद्र मिश्रा  लाइन परिचारक श्रेणी दो को राजस्व वसूली कार्य  में बिजली उपभोक्ताओं से अशालीन व्यवहार करने, कर्त्तव्य में उदासीनता व लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर  उनका  मुख्यालय  संभाग कार्यालय सागर कर दिया गया है । एक अन्य देवरी( शहर)  में पदस्थ लाइन परिचारक श्रेणी दो शिवकुमार शर्मा   को भी राजस्व वसूली के कार्य के दौरान सम्मानीय विद्युत उपभोक्ता से शालीनतापूर्वक व्यवहार न कर कर्तव्यपालन में उदासीनता/ लापरवाही बरतने के फलस्वरुप तत्काल प्रभाव से निलंबित किया  गया है। उनका मुख्यालय भी संभाग कार्यालय   सागर नियत किया गया है। एवं संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच भी स्थापित की गई है।

ये था मामला

देवरी नगर के कौशल किशोर वार्ड में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा विद्युत बिल ना भरने के बाद दिए गए कुर्की के आदेश पर अमल करते हुए जब बुजुर्ग महिला उपभोक्ता के घर से सामान उठाने का प्रयास किया गया । इस दौरान  महिला बदहवास हालत में विद्युत कर्मचारियों से अपना सामान छुडाने की जद्दोजहद करती नजर आई।
हालांकि इस घटना के दौरान विधुत कर्मचारी भी सकपका गए और उन्हें महिला के घर से खाली हाथ लौटना पड़ा।



19 हजार का था बिजली बिल

दरअसल इस बुजुर्ग महिला की बहू रेखा अहिरवार के नाम से बिजली कनेक्शन है। जिसका करीब तू19473 बिल बकाया है।विजली विभाग द्वारा उपभोक्ता को कुछ दिन पहले नोटिस भी दिया गया था।जिसके बाद ये कार्यवाही की गई। 

पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने घटना की निंदा की

हलांकि इस पूरे घटनाक्रम और बदहवास बुजुर्ग महिला का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने घटना की निंदा करते हुए इसे बेहद शर्मनाक बताया है।
वही विजली विभाग के अधिकारी मंदीप डिमहा से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया की कार्यवाही के दौरान बुजुर्ग महिला द्वारा बताया गया की महिला का बेटा और बहू उसे छोड़कर चले गए है जबकि विजली कनेक्शन बहु के नाम पर है इसलिए महिला का सामान मौके पर ही लौटा दिया गया था।
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 26 मार्च से 2 अप्रैल 2023 तक ▪️पंडित अनिल पाण्डेय


साप्ताहिक राशिफल : 26 मार्च से 2 अप्रैल 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पाण्डेय


तीनबत्ती न्यूज.कॉम

जय श्री राम,
मैं पंडित अनिल पाण्डेय साप्ताहिक राशिफल प्रारंभ करने के पहले आजकल मैं आपको हनुमान चालीसा के चौपाइयों से होने वाले लाभ के बारे में  बता रहा हूं । आज की चौपाई है :-
महाबीर बिक्रम बजरंगी, कुमति निवार सुमति के संगी।
कंचन बरन बिराज सुबेसा, कानन कुंडल कुंचित केसा॥
इन चौपाइयों का 11 माला लगातार 11 दिन संपुट पाठ करने पर आपको निम्नानुसार लाभ प्राप्त होगा ।
1-महाबीर बिक्रम बजरंगी, कुमति निवार सुमति के संगी।
हनुमान चालीसा की इस चौपाई से बुरी संगत से छुटकारा और अच्छे लोगो का साथ मिलता है ।

2-कंचन बरन बिराज सुबेसा, कानन कुंडल कुंचित केसा॥
हनुमान चालीसा की इस चौपाई से आर्थिक समृद्धि अच्छा खानपान, संस्कार और पहनावा प्राप्त होता है
आइए अब हम 27 मार्च से 2 अप्रैल 2023 तक  अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के चैत्र शुक्ल पक्ष की षष्टि से चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वादशी तक के सप्ताह में ग्रहों के भ्रमण के बारे में चर्चा करते हैं ।
 इस सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा वृष राशि में रहेगा । उसके उपरांत मिथुन और कर्क राशि से होता हुआ 1 अप्रैल  को 5:00 बजे रात अंत से सिंह राशि में प्रवेश करेगा । इसी प्रकार सूर्य और गुरु मीन राशि में , मंगल मिथुन राशि में , शनि कुंभ राशि में , शुक्र और  राहु मेष राशि में पूरे सप्ताह भ्रमण करेंगे । बुध प्रारंभ में मीन राशि में रहेगा तथा 31 मार्च को 1:34 दिनों से मेष राशि में गोचर करेगा ।
 अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं ।


मेष राशि
मेष राशि के  जातकों के लिए यह सप्ताह पिछले सप्ताह जैसा ही है । भाइयों से आपकी बुराई हो सकती है परंतु बहनों से संबंध ठीक-ठाक रहेंगे । कचहरी के कार्यों में आपके लिए सफलता का योग है । धन का अच्छे कार्यों में व्यय हो सकता है । स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।    अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के संबंध आएंगे परंतु उनमें कुछ  अड़चन है । भाग्य आपका साथ दे सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 मार्च और 1 अप्रैल किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है । सप्ताह के बाकी दिन भी खराब नहीं हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन  मंदिर में जाकर गरीबों को चावल का दान दे । सप्ताह का शुभ दिन  रविवार है ।

वृष राशि
इस सप्ताह आपको उत्तम धन की प्राप्ति होगी ।व्यापार में उन्नति होगी । भाग्य आपका साथ देगा ।कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह नहीं उलझें । इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । भाइयों और बहनों से उत्तम संबंध रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 27 मार्च और 2 अप्रैल उत्तम फलदायक हैं । इन दोनों तारीखों में आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है। 

मिथुन राशि
इस सप्ताह कार्यालय के कार्यों में आपको बहुत सफलता प्राप्त होगी । आपका प्रमोशन भी हो सकता है । आपके प्रोजेक्ट को अप्रूवल भी मिल सकता है । भाग्य आपका निरंतर  साथ दे रहा है । पैसे के आने की मात्रा में कमी आ सकती है । आपका स्वास्थ्य थोड़ा बहुत खराब हो सकता है  । आपका अपने संतान से सामान्य संबंध रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 28, 29 और 30 मार्च लाभकारी हैं ।  27 मार्च को आपको सावधान रहना चाहिए । आपका स्वास्थ्य ठीक रहे इसलिए आपको मंगलवार को मसूर की दाल और गेहूं का दान देना चाहिए । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कर्क राशि
इस सप्ताह भाग्य  अद्भुत रूप से आपका सहयोग करेगा । इस सप्ताह आपके कई कार्य केवल भाग्य के सहारे हो सकते हैं । कार्यालय के कार्यों में आपको असफलता मिल सकती है । कार्यालय में आपको सावधान रहना चाहिए । व्यर्थ के वार्तालाप से बचें । कचहरी के कार्यों में भी सफलता की उम्मीद कम है । अतः कचहरी के कार्यों से बचें । इस सप्ताह आपको  28 , 29 और 30 मार्च को सावधान रहकर कार्य करना है । और 31 मार्च और 1 अप्रैल को आपके सभी कार्य आराम से हो जाएंगे ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर वहां के पुजारी को सफेद वस्त्रों का दान दें । काल का शुभ दिन रविवार है। 

सिंह राशि
यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए उत्तम है ।उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत तकलीफ आ सकती है । भाग्य से मदद की बहुत कम उम्मीद है ।  धन आने की मात्रा में कमी होगी । इस सप्ताह आपके लिए 27 मार्च और 2 अप्रैल उत्तम लाभप्रद हैं । 31 मार्च और 1 अप्रैल को आपको कई कार्यों में असफलता मिल सकती है ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और गंगाजल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जीवन साथी के स्वास्थ्य के भी ठीक रहने की संभावना है ‌।नये शत्रुओं के बनने की संभावना है । आपको कोई छोटा मोटा रोग हो सकता है । कार्यालय में आपको परेशानी रहेगी । आपके सुख में कमी आएगी । भाई बहनों के प्रति प्रेम सामान्य रहेगा  ।इस सप्ताह आपके लिए 28 ,29 और 30 मार्च विशेष फलदायक हैं । 2 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनिदेव की पूजा करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।


तुला राशि के अविवाहित जातकों के लिए यह समय थोड़ा अच्छा है । शादी के कुछ प्रस्ताव आ सकते हैं ,परंतु भाग्य के साथ ना देने के कारण उनके तय होने की संभावना कम है । शत्रु का उदय होगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । आपको अपने संतान से विशेषकर कन्या से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 31 मार्च और 1 अप्रैल उत्तम और लाभप्रद है । 27 मार्च को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको नुकसान हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्व शीर्ष का  प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपको अपनी संतान से बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । धन आने का अद्भुत योग है कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी । आपके संतान की उन्नति हो सकती है । पुराने शत्रु बने रहेंगे । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । भाई बहनों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए   27 मार्च और 2 अप्रैल शुभ हैं । 28, 29 और 30 मार्च को आपको सावधानी बरतनी चाहिए अन्यथा नुकसान होने की पूरी संभावना रहेगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है। 

धनु राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । कार्यालय में भी आपका कार्य सामान्य रूप से चलेगा । जीवन साथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । आपके सुख में वृद्धि होगी । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आप कुछ खरीदारी कर सकते हैं या घर में धार्मिक उत्सव हो सकता है ।भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे । अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो अपने से बड़े अधिकारियों से संपर्क ठीक रखने का कष्ट करें । इस सप्ताह आपके लिए 28 ,29 और 30 मार्च फलदायक हैं । 31 मार्च और 1 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्रनाम का जाप करें  । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पति वार है ।

मकर राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । धन आने की भी संभावना है । भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे । भाग्य आपका साथ देगा ।पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु माता जी के स्वास्थ्य में कुछ परेशानी आ सकती है । आपके शत्रु आपको परेशान करने का प्रयास करेंगे । उन से सावधान रहें । इस सप्ताह आपके लिए 31 मार्च और 1 अप्रैल शुभ और लाभ कारक हैं । आपको 28, 29, 30  मार्च तथा 2 अप्रैल को सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह लगातार प्रतिदिन रूद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके या आपके जीवनसाथी के गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है । धन आने का उत्तम योग है । भाई बहनों के साथ तकरार संभव है । दूर यात्रा का योग भी बन सकता है । कार्यालय में आपके संबंध अच्छे रहेंगे । संतान का सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा । इस सप्ताह आपके लिए 27 मार्च और 2 अप्रैल उत्तम लाभदायक है । 31 मार्च और 1 अप्रैल को आपको कष्ट हो सकता है । कृपया सावधान रहें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

 मीन राशि
 यह सप्ताह सामान्यतः आपके लिए ठीक रहेगा । आपके माताजी को कष्ट हो सकता है । कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा ।धन कम मात्रा में आएगा । भाग्य सामान्य रूप से साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 28, 29 और 30 मार्च सफलता दायक है । 2 अप्रैल को आप को सावधान रहने की आवश्यकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

आपसे अनुरोध है कि इस साप्ताहिक राशिफल का  उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो  8959594400
Share:

महापौर ट्राफी 2023 नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य रंगारंग शुभारंभ

महापौर ट्राफी 2023 नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य  रंगारंग शुभारंभ

सागर,25 मार्च, 2023 . महापौर ट्राफी 2023 नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ सिटी स्टेडियम में फ्लड लाईटों में सांसद राजबहादुरसिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी, कलेक्टर  दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त चंद्रषेखर शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, पार्षदों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आतिषबाजी, घोड़े ,हाथी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैण्ड, मलखम्ब सहित अत्याधुनिक रंगबिरंगी लाईटों की रोषनी में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के उपरांत ध्वजा रोहण के साथ किया गया।

कार्यक्रम के अतिथि सांसद श्री राजबहादुरसिंह ने कहा कि बहुत अच्छी और बहुत बड़ी शुरुआत सागर में की है हम सब लोग खेल से जुड़े व्यक्ति हैं और सागर में खेल की गतिविधियां कैसे बढे़ इसके लिए लंबे समय से हम सब लोग संघर्षरत रहे है। हमें याद है जिसके लिए अभी आदरणीय सुशील भाई साहब ने भी कहा इस जगह जहां पर हम सब लोग उपस्थित हैं पहले जब हम लोग यहां आते थे लेकिन यहां की कोई सुविधा नहीं थी यहां आयोजन करना पड़ता था तो पहले पूरी सफाई करना

 पड़ती थी, सागर में जैसे ही हमारी भाभी महापौर बनी तो उन्होने स्टेडियम को आधुनिक बनाने के लिए प्रयास शुरू किए और आज हमें खुशी है की एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम हम सब लोगों के बीच में है अब ग्राउंड अच्छा हो गया अब हम लोगों की नैतिक जवाबदारी है कि अच्छे स्तर के टूर्नामेंट हो और हमें खुशी है कि इसकी शुरुआत आज एक बहुत रंगारंग कार्यक्रम से हुई है। आप सब लोगों ने देखा कि हम सब लोगों ने जिस प्रकार से यहां पर आयोजन समिति के लोगों ने मेहनत करके एक बहुत अच्छा मनोरम दृश्य प्रस्तुत किया काफी मेहनत ऐसे कार्यक्रमों में लगती है मैं कार्यक्रम के संयोजक श्री रिषांक तिवारी एवं उनकी टीम को अपनी ओर से बधाई देता हूूॅ कि उन्हें अपनी कल्पना के अनुसार एक बहुत अच्छा मैच के पहले आयोजन किया जिसमें सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ आतिशबाजी भी थी, एक बैंड की धुन भी आप लोग के बीच में हुई मलखम्ब का प्रदर्शन भी हुआ। हम लोग काफी लंबे समय से खेल स्टेडियम के लिये प्रयासरत थे, स्मार्ट सिटी में खेल स्टेडियम का निर्माण शामिल नहीं था। लेकिन हम लोगों ने बैठक में प्रस्ताव रखा और उसे स्वीकृति प्राप्त हुई। जिस कारण आज अच्छा स्टेडियम सागर के लिये मिला है।



कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी ने कहा कि माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री के कुशल मार्गदर्शन में सागर में लगातार खेल सुविधाओं की वृद्धि हो रही है। इस सिटी स्टेडियम को तो आप सब देख ही रहे हैं। यहां का यह खूबसूरत क्रिकेट मैदान, इसके अलावा यहां पर इंडोर गेम्स, जिम की भी सुविधा है। इन सबसे सागर के खिलाड़ी, युवा अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे। आगे बढ़ सकेंगे। स्मार्ट सिटी के माध्यम से माननीय मंत्रीजी के निर्देश पर खेल परिसर में अत्याधुनिक हॉकी का मैदान बन चुका है।  सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक, बास्केटबाल के मैदान तैयार हो रहे हैं। शहर के युवा लगातार डिमांड कर रहे थे, उन्हें इस अत्याधुनिक स्टेडियम में, वह भी फ्लड लाइट में मैच खेलना है। इसीलिए यह टूर्नामेंट कराया जा रहा है। इसको लेकर खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। मैं सभी को प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं देती हूं।




  भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने कार्यक्रम के आयोजन के लिये महौपार जी को बधाई देते हुये कहा कि पूर्व में हम लोग सांसद जी के माध्यम से मैच खेलने आये है, निष्चित रूप से आज जिस तरह से सागर विकास कर रहा है। चाहे खेल परिसर हो चाहे स्टेडियम हो ऐसा लगता है कि हम लोग भोपाल के इंदौर के स्टेडियम में खड़े है। उन्होने कहा कि जिस तरह से सागर नगर निगम काम कर रही है, कुछ दिनों में हम भोपाल और इंदौर के बराबर पहुॅच जायेंगे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी ने कहा कि सागर में खेलों की कांति लाने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो माननीय भूपेंद्र भैया को जाता है। सांसद रहते हुए उन्होंने सागर में सांसद ट्रॉफी कराने की जो नींव रखी, वह आज भी जारी है। उनके विधानसभा क्षेत्र खुरई में होने वाली मंत्री ट्रॉफी की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मैच देखने हजारों की संख्या में लोग जुटते हैं। उन्होंने अत्याधुनिक सिटी स्टेडियम बनवाया है, जिसमें एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान का सपना जहां पूरा हुआ है। वहीं सिंथेटिक एथेलेटिक्स ट्रैक की सुविधा भी मिलने जा रही है। उन्होने कहा कि माननीय मंत्री जी की प्ररेणा से ही महापौर क्रिकेट ट्रॉफी का यह आयोजन किया जा रहा है। कोई भी स्पर्धा हो, उसके माध्यम से प्रतिभागियों की छिपी हुई प्रतिभा सामने आती है, उन्हें मंच मिलता है, इसी उद्देश्य को लेकर और नगर के प्रतिभावान खिलाड़ियों की छिपी हुई प्रतिभा को मंच देने पहली बार ऐसा आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शहर के सभी 48 वार्ड की टीमों की सहभागिता हो रही है। मुझे बताते हुए बेहद हर्ष हो रहा है कि इस टूर्नामेंट में महिलाओं की भी 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। खेल आयोजन से सागर की बेटिंया क्रिकेट के मैदान में भी अपना और अपने नगर का नाम जिला, राज्य से होते हुए देश भर में रोशन करेंगी। पुरुष एवं महिला वर्ग में शामिल सभी टीमों को मैं अपनी ओर से शुभकामनाएं देता हूं कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए बेहतर खेल प्रदर्शन करें।


स्वागत भाषण देते हुये कार्यक्रम के संयोजक श्री रिषांक तिवारी ने कहा कि इस बहुत ही खूबसूरत सिटी स्टेडियम में। जिसमें महापौर नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट-2023 का शुभारंभ होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट को करने की प्रेरणा देने वाले हम सबके मार्गदर्शक माननीय नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह एवं सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह जी एवं इस टूर्नामेंट की आयोजक महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी जी है। उन्होने कहा कि सागर नगर के इतिहास में पहली बार हो रही महापौर क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट को लेकर महिला-पुरुष हर वर्ग में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पुरुष वर्ग में 193 एंट्री आईं जिनमें से हमने लॉटरी के माध्यम से 64 टीमों को चुना है। इसमें भी यह व्यवस्था की गई कि हर वार्ड से एक-एक टीम की सहभागिता सुनिश्चित हुई। साथ ही बड़े ही गौरव और खुशी के साथ बताना चाहूंगा कि पहली बार किसी टूर्नामेंट में महिलाओं की 6 टीम हिस्सा ले रही हैं। इस उपलब्धि से महापौर क्रिकेट टूर्नामेंट की सार्थकता भी सिद्ध हो रही है कि हमारे शहर की बेटियां अब क्रिकेट में भी बड़ी संख्या में सहभागिता कर रही हैं। 


विजेताओं को लाखो के इनाम
सम्मानीय महापौरजी के निर्देश पर तय किया गया है कि महिला और पुरुष दोनों ही वर्ग के विजेता टीमों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए दिए जाएंगे साथ ही उपविजेता टीमों को एक-एक लाख रुपए मिलेंगे।  प्लेयर आफ द टूनामेंट रहने वाले खिलाड़ी को ई-बाइक और ई-स्कूटी दी जाएगी। इसके साथ ही दर्शकों के उत्साह के लिए बाउंड्रीवाल के बाहर दोनों हाथ से बाहर दोनों हाथ से कैच पकड़ने पर 100 रुपए और एक हाथ से कैच पकड़ने पर 300 रुपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा। सभी टीमों के खिलाड़ियों को ड्रेस भी महापौर  की तरफ से दी जा रही है। प्रत्येक मैच में ट्रॉफी, मिलेट्स के पैकेट सहित टूर्नामेंट में अन्य कई उपहार भी दिए जाएंगे पहली बार हमने पिंक स्टेज भी बनाई है, जिसमें सिर्फ महिला दर्शक ही बैठेंगी। टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर पत्रकार एकादष एवं महापौर एकादश का मैच खेला गया।


Share:

Archive