साप्ताहिक राशिफल : 26 मार्च से 2 अप्रैल 2023 तक
▪️पंडित अनिल पाण्डेय
तीनबत्ती न्यूज.कॉम
जय श्री राम,
मैं पंडित अनिल पाण्डेय साप्ताहिक राशिफल प्रारंभ करने के पहले आजकल मैं आपको हनुमान चालीसा के चौपाइयों से होने वाले लाभ के बारे में बता रहा हूं । आज की चौपाई है :-
महाबीर बिक्रम बजरंगी, कुमति निवार सुमति के संगी।
कंचन बरन बिराज सुबेसा, कानन कुंडल कुंचित केसा॥
इन चौपाइयों का 11 माला लगातार 11 दिन संपुट पाठ करने पर आपको निम्नानुसार लाभ प्राप्त होगा ।
1-महाबीर बिक्रम बजरंगी, कुमति निवार सुमति के संगी।
हनुमान चालीसा की इस चौपाई से बुरी संगत से छुटकारा और अच्छे लोगो का साथ मिलता है ।
2-कंचन बरन बिराज सुबेसा, कानन कुंडल कुंचित केसा॥
हनुमान चालीसा की इस चौपाई से आर्थिक समृद्धि अच्छा खानपान, संस्कार और पहनावा प्राप्त होता है
आइए अब हम 27 मार्च से 2 अप्रैल 2023 तक अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के चैत्र शुक्ल पक्ष की षष्टि से चैत्र शुक्ल पक्ष की द्वादशी तक के सप्ताह में ग्रहों के भ्रमण के बारे में चर्चा करते हैं ।
इस सप्ताह के प्रारंभ में चंद्रमा वृष राशि में रहेगा । उसके उपरांत मिथुन और कर्क राशि से होता हुआ 1 अप्रैल को 5:00 बजे रात अंत से सिंह राशि में प्रवेश करेगा । इसी प्रकार सूर्य और गुरु मीन राशि में , मंगल मिथुन राशि में , शनि कुंभ राशि में , शुक्र और राहु मेष राशि में पूरे सप्ताह भ्रमण करेंगे । बुध प्रारंभ में मीन राशि में रहेगा तथा 31 मार्च को 1:34 दिनों से मेष राशि में गोचर करेगा ।
अब हम राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं ।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह पिछले सप्ताह जैसा ही है । भाइयों से आपकी बुराई हो सकती है परंतु बहनों से संबंध ठीक-ठाक रहेंगे । कचहरी के कार्यों में आपके लिए सफलता का योग है । धन का अच्छे कार्यों में व्यय हो सकता है । स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के संबंध आएंगे परंतु उनमें कुछ अड़चन है । भाग्य आपका साथ दे सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 31 मार्च और 1 अप्रैल किसी भी कार्य को करने के लिए उत्तम है । सप्ताह के बाकी दिन भी खराब नहीं हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर गरीबों को चावल का दान दे । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
वृष राशि
इस सप्ताह आपको उत्तम धन की प्राप्ति होगी ।व्यापार में उन्नति होगी । भाग्य आपका साथ देगा ।कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह नहीं उलझें । इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा । भाइयों और बहनों से उत्तम संबंध रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 27 मार्च और 2 अप्रैल उत्तम फलदायक हैं । इन दोनों तारीखों में आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप मंगलवार का व्रत करें और मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।
मिथुन राशि
इस सप्ताह कार्यालय के कार्यों में आपको बहुत सफलता प्राप्त होगी । आपका प्रमोशन भी हो सकता है । आपके प्रोजेक्ट को अप्रूवल भी मिल सकता है । भाग्य आपका निरंतर साथ दे रहा है । पैसे के आने की मात्रा में कमी आ सकती है । आपका स्वास्थ्य थोड़ा बहुत खराब हो सकता है । आपका अपने संतान से सामान्य संबंध रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 28, 29 और 30 मार्च लाभकारी हैं । 27 मार्च को आपको सावधान रहना चाहिए । आपका स्वास्थ्य ठीक रहे इसलिए आपको मंगलवार को मसूर की दाल और गेहूं का दान देना चाहिए । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
कर्क राशि
इस सप्ताह भाग्य अद्भुत रूप से आपका सहयोग करेगा । इस सप्ताह आपके कई कार्य केवल भाग्य के सहारे हो सकते हैं । कार्यालय के कार्यों में आपको असफलता मिल सकती है । कार्यालय में आपको सावधान रहना चाहिए । व्यर्थ के वार्तालाप से बचें । कचहरी के कार्यों में भी सफलता की उम्मीद कम है । अतः कचहरी के कार्यों से बचें । इस सप्ताह आपको 28 , 29 और 30 मार्च को सावधान रहकर कार्य करना है । और 31 मार्च और 1 अप्रैल को आपके सभी कार्य आराम से हो जाएंगे । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर वहां के पुजारी को सफेद वस्त्रों का दान दें । काल का शुभ दिन रविवार है।
सिंह राशि
यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए उत्तम है ।उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत तकलीफ आ सकती है । भाग्य से मदद की बहुत कम उम्मीद है । धन आने की मात्रा में कमी होगी । इस सप्ताह आपके लिए 27 मार्च और 2 अप्रैल उत्तम लाभप्रद हैं । 31 मार्च और 1 अप्रैल को आपको कई कार्यों में असफलता मिल सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और गंगाजल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
कन्या राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । जीवन साथी के स्वास्थ्य के भी ठीक रहने की संभावना है ।नये शत्रुओं के बनने की संभावना है । आपको कोई छोटा मोटा रोग हो सकता है । कार्यालय में आपको परेशानी रहेगी । आपके सुख में कमी आएगी । भाई बहनों के प्रति प्रेम सामान्य रहेगा ।इस सप्ताह आपके लिए 28 ,29 और 30 मार्च विशेष फलदायक हैं । 2 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनिदेव की पूजा करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।
तुला राशि के अविवाहित जातकों के लिए यह समय थोड़ा अच्छा है । शादी के कुछ प्रस्ताव आ सकते हैं ,परंतु भाग्य के साथ ना देने के कारण उनके तय होने की संभावना कम है । शत्रु का उदय होगा । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । आपको अपने संतान से विशेषकर कन्या से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 31 मार्च और 1 अप्रैल उत्तम और लाभप्रद है । 27 मार्च को आपको सावधान रहना चाहिए । आपको नुकसान हो सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्व शीर्ष का प्रतिदिन पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।
वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपको अपनी संतान से बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । धन आने का अद्भुत योग है कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी । आपके संतान की उन्नति हो सकती है । पुराने शत्रु बने रहेंगे । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । भाई बहनों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे । इस सप्ताह आपके लिए 27 मार्च और 2 अप्रैल शुभ हैं । 28, 29 और 30 मार्च को आपको सावधानी बरतनी चाहिए अन्यथा नुकसान होने की पूरी संभावना रहेगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गाय को हरा चारा खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।
धनु राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । कार्यालय में भी आपका कार्य सामान्य रूप से चलेगा । जीवन साथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । आपके सुख में वृद्धि होगी । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आप कुछ खरीदारी कर सकते हैं या घर में धार्मिक उत्सव हो सकता है ।भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे । अगर आप कर्मचारी या अधिकारी हैं तो अपने से बड़े अधिकारियों से संपर्क ठीक रखने का कष्ट करें । इस सप्ताह आपके लिए 28 ,29 और 30 मार्च फलदायक हैं । 31 मार्च और 1 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्रनाम का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पति वार है ।
मकर राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । धन आने की भी संभावना है । भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे । भाग्य आपका साथ देगा ।पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु माता जी के स्वास्थ्य में कुछ परेशानी आ सकती है । आपके शत्रु आपको परेशान करने का प्रयास करेंगे । उन से सावधान रहें । इस सप्ताह आपके लिए 31 मार्च और 1 अप्रैल शुभ और लाभ कारक हैं । आपको 28, 29, 30 मार्च तथा 2 अप्रैल को सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह लगातार प्रतिदिन रूद्राष्टक का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।
कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके या आपके जीवनसाथी के गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है । धन आने का उत्तम योग है । भाई बहनों के साथ तकरार संभव है । दूर यात्रा का योग भी बन सकता है । कार्यालय में आपके संबंध अच्छे रहेंगे । संतान का सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा । इस सप्ताह आपके लिए 27 मार्च और 2 अप्रैल उत्तम लाभदायक है । 31 मार्च और 1 अप्रैल को आपको कष्ट हो सकता है । कृपया सावधान रहें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
मीन राशि
यह सप्ताह सामान्यतः आपके लिए ठीक रहेगा । आपके माताजी को कष्ट हो सकता है । कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है । आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा ।धन कम मात्रा में आएगा । भाग्य सामान्य रूप से साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए 28, 29 और 30 मार्च सफलता दायक है । 2 अप्रैल को आप को सावधान रहने की आवश्यकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।
आपसे अनुरोध है कि इस साप्ताहिक राशिफल का उपयोग करें और हमें इसके प्रभाव के बारे में बताएं ।
मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।
जय मां शारदा।
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
सागर। 470004
मो 8959594400