
गणगौर उद्यापन कर किया गया गणगौर को विदा
सागर। चैत्र नवरात्रि पर गणगौर का व्रत पूजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । ग्वालियर में आयोजित हुए गणगौर पूजन में सागर जिले से भी कई महिलाएं इस व्रत पूजन के लिए सागर से गवालियर पहुंची। मामा के बाजार स्थित नेहा शर्मा के निवास पर आयोजित पूजन मे गुर्जर गौड़ समाज तथा सर्व विप्र समाज की महिलाओं ने गाजे बाजो के साथ गणगौर का पूजन तथा उद्यापन व्रत कर रखा । इस पूजन में महिलाओं द्वारा...