Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास

Sagar: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास 


सागर । नाबालिग को धोखे से ले जाकर दुष्कर्म ़करने वाले आरोपी नीलेष पटैल थाना-राहतगढ़ ़को तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की धारा-376 (3) के तहत 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड, धारा-366 के तहत 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक हजार रूपये अर्थदण्ड, एवं धारा- 3(2)(व्ही) अनुसूचित जाति व जनजाति (अत्याचार निवारण)अधिनियम 1989 के तहत आजीवन सश्रम कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड एवं धारा-3(1)(डब्ल्यू)(आई) अनुसूचित जाति व जनजाति (अत्याचार निवारण)अधिनियम 1989 के तहत 03 वर्ष सश्रम कारावास एवं पॉच सौ रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है एवं न्यायालय द्वारा बालिका के पुर्नवास के लिये उसे क्षतिपूर्ति के रूप में युक्तियुक्त प्रतिकर 4,00,000/- (चार लाख रूपये) दिये जाने का आदेष दिया गया। मामले की पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती रिपा जैन ने की।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि षिकायतकर्ता/बालिका द्वारा थाना राहतगढ़ में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक   28.05.2021 को वह उसके खेत गई थी तथा शाम 7ः00 बजे उसके पिता की मोटरसाईकिल से दूध लेकर वापस घर जा रही थी कि रास्ते में अभियुक्त नीलेश पटेल मिला । अभियुक्त नीलेष ने बालिका के पिता को बुलाकर मीट बनाने के लिए कहा और कहने लगा कि वह बालिका को छोड़ आता है और सामान भी ले आता है। फिर अभियुक्त बालिका को उसके पिता की मोटरसाईकिल से सुमरेडी ले गया और फिर वापस रोड पर लाया और वह बालिका को मोटरसाईकिल से घुमाता रहा फिर अभियुक्त बालिका को सीहोरा ले गया बालिका ने अभियुक्त से उसे छोड़ने के लिये कहने पर भी उसने बालिका को नहीं छोड़ा बल्कि वहां उसने खेत में बालिका के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किये तत्पश्चात् वह बालिका को खेत में छोड़कर भाग गया। घटना के बाद  बालिका ने घर आकर उसके परिजनों को घटना के बारे में बताया फिर बालिका के परिजन उसे लेकर चौकी गये जहॉ अभियुक्त के विरूद्ध घटना के संबंध में रिपोर्ट लेख कराई गई। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-राहतगढ़ द्वारा धारा- 376(1), 376(3) भा.द.वि.  एवं 3/4 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 एवं धारा-3(1)(डब्ल्यू)(आई), 3(2)(व्ही-ए) अनुसूचित जाति व जनजाति (अत्याचार निवारण)अधिनियम 1989 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत तृतीय अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) नीलम शुक्ला जिला-सागर की न्यायालय ने  आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है।

Share:

Sagar: महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी सजा

Sagar: महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी  सजा


सागर । महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड ़करने वाले आरोपी सर्वेष तिवारी ़को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती मीनू पचौरी दुबे, जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की धारा-354 के तहत 01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं पॉच सौ रूपये अर्थदण्ड, की सजा से दंडित किया है। मामले की पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती अंजली नायक ने की।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि षिकायतकर्ता/ अभियोक्त्री ने थाना गोपालगंज में रिपोर्ट लेख कराई कि  वह स्टेनो के पद पर कार्यरत है। दिनांक 16.03.2013 को वह अपने कर्तव्य पर उपस्थित थी तभी सर्वेश तिवारी आये एवं एक आवेदन अभियोक्त्री को दिया गया जिसमें लेख था कि उससे 10 मिनिट व्यक्तिगत रूप से बात करना चाहते है। आवेदन पढ़कर लेने से इंकार किया तो सर्वेश तिवारी ने उसे  धमकी दी और फिर वह वहां से चला गया। दिनांक 21.03.2013 को शाम करीब 06.30 बजे जब वह कार्यालय से अपने निवास पैदल जा रही थी तो आरोपी उसका पीछा करते हुये उसके घर पर पहुंच गया और बोला कि आपसे अकेले में बात करनी है और अभियोक्त्री का हाथ बुरी नियत से पकड़ा तो अभियोक्त्री ने अपना हाथ झपटकर कहा कि आपसे बात करने के लिये मना कर चुकी हूं। फिर आरोपी उसे अष्लील शब्द कहते हुये चला गया । उसके बाद से दूसरे दिन न्यूज चेनल पर अभियोक्त्री के संबंध में एक टाईटल चल रहा था जिसके बारे मे उसे उसके साथी स्टाफ द्वारा बताया गया जिससे उसे काफी मानसिक प्रताड़ना हुई। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-गोपालगंज द्वारा धारा- 509, 354,294 भा.द.वि. एवं धारा-66(ए) सूचना प्रौधोगिकी अधिनियम 2000 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती मीनू पचौरी दुबे, जिला-सागर की न्यायालय ने  आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है।






Share:

Sagar: महिला बाल विकास के संयुक्त मोर्चा ने मानव श्रृंखला बनाकर का किया विरोध

Sagar: महिला बाल विकास के संयुक्त मोर्चा ने  मानव श्रृंखला बनाकर का किया विरोध 


सागर,25 मार्च ,2023। महिला बाल विकास के प्रदेश व्यापी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक संघ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने आज सागर के हृदय स्थल तीन मड़िया पर वृहद मानव श्रृंखला बनाकर एकजुटता का परिचय दिया। प्रदेश पदाधिकारी ने इस अवसर पर बताया की इस वृहद मानव श्रृंखला बनाने का उद्देश्य सभी को संगठित होकर अपनी लंबित मांगों के प्रति  को लेकर अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर संघर्षरत है।इस अवसर पर जिले के समस्त परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक और लगभग एक हजार दो सौ की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है उपस्थित रहे। इस अवसर पर संयुक्त मोर्चा के विभिन्न पदाधिकारियों ने संबोधित किया।


आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका संघ, परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों की राज्य व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में नवमे दिन भी जारी रही।  हड़ताल के नवमे दिन आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने बस स्टैण्ड स्थित तीन मडिया पर आयोजित अनिश्चित कालीन हड़ताल से तलाव के किनारे से 1 कि.मी. लम्बी मानव श्रंृखला बनाकर प्रदेश की शिवराज सरकार का जमकर विरोध किया। परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका हाथ में तखती व बेनर लेकर अपनी मांगों को बुलंद कर रही थी। 

संघ की अध्यक्ष श्रीमति लीला शर्मा ने कहा कि दिनांक 27.03.2023 दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे तीन मढिया स्थित हड़ताल स्थल से एक विशाल रैली निकलेगी जो गोपालगंज होती हुई कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम पुनः स्मरण ज्ञापन सौपा जाएगा। 

 शिवसेना राज्य उपप्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि अब परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक व आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिकाओं का संयुक्त मोर्चा प्रदेश सरकार के खिलाफ आर-पार की लडाई के  मूड में है। जब तक मांगे पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा। हड़ताल में सुपरवाइजर विजया जैन, विजय कोरी, अरूण सिंह, राजा जैन, कमलेश तिवारी, पर्यवेक्षक श्रीमति नीरज शुक्ला, शशिकांता नायक, उर्मिला सरवैया, कल्पना राय, ममता निषाद, 

लता श्रीवास्तव, रचना चौरसिया, ज्योति रावत, स्नेहा आठिया, रजिया सुल्तान, रीना जैन, शिवानी, भारती, रश्मि, अल्का, नीरज , राजेश्वरी चौबे, स्नेहलता जैन, प्रियंका सेन, सुमन पाठक, ज्योति चौरसिया, अम्रता तिवारी, आरती सोनी, ज्योति सेनी, सुनीता दुबे, पुष्पा चढार, अजहरी बेगम, सौर्य चौबे, शशि, प्रेमवती चढार, आरती चिरवैया, अनीमा कुजूर, मधु सेनी, सुनीता पाठक, उमा राय, सपना यादव, रश्मि जैन, मीना मिश्रा, रक्षा दुबे, प्रतिमा राजपूत, शिल्पी कोरी, मधु चौरसिया, उषा बडोनिया, आंकाक्षा, ममता, मीना, देवकी , राजकुमारी, जयंती, अंचला, वंदना, वर्षा, जया, किरण, विजय कुशवाहा, नीलम, सुदंरी, किरण, रानी, दीपा, पार्वती, सुषमा सहित जिले भर की की आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका सहित परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर शामिल थे। 
भवदीय
श्रीमती लीमा शर्मा
संभागीय अध्यक्ष
आंगनबाडी कार्य एवं सहायिका संघ
मो.नं. 9977278474
Share:

लाड़ली बहना योजना : खुरई में लखन और मालथौन , बांदरी, बरोदिया कला में श्रीमती सरोज सिंह ने किया शुभारंभ

लाड़ली बहना योजना : खुरई में  लखन  और मालथौन , बांदरी,  बरोदिया कला में श्रीमती सरोज सिंह ने  किया शुभारंभ


खुरई।शनिवार को खुरई में प्रदेश की भाजपा सरकार की महात्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया गया। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने खुरई के महामंगला महाकाली टीन शेड में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ अवसर पर कहा कि लाड़ली बहना योजना में आपको प्रतिमाह एक हजार रूपए व वर्ष भर में 12 हजार रूपए मिलेंगे। आप योजना से मिलने वाली राशि से अपने छोटे छोटे खर्चे चलां सकतीं हैं। 

     मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री महिलाओं के लिए एक और सौगात देने जा रहे हैं। जल्द ही केन्द्र सरकार उज्जवला योजना वाले गैस सिलेण्डर पर सब्सिडी देने का काम करने वाली है। सरकार सौर उर्जा से चलने वाले सोलर गैस चूल्हे की योजना पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में माताओं बहनों को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए मंत्री भूपेन्द्र भैया निरंतर प्रयास कर रहे हैं। 

     उन्होंने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र भैया का मानना है कि महिलाओं के हांथ में अगर पैसा होता है तो वो अपने बच्चों को कभी भूखा नहीं रहने देंती। आज नगर पालिका खुरई में पार्षद पद पर महिलाओं को स्थान मिला है तो इसका श्रेय मंत्री भूपेन्द्र भैया को जाता है। उन्होंने कहा कि माताओं बहनों को कच्चे मकान में न रहना पड़े इसलिए आज अकेले खुरई नगर में 10 हजार आवास देने का काम आपके भूपेन्द्र भैया ने किया है। 

     मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि शासन की योजनाओं में आपको लाभ मिले इसलिए मंत्री भूपेन्द्र भैया ने महिलाओं के स्वसहायता समूह बनाए हैं। आने वाले समय में राशन की दुकानों व शासन की विभिन्न योजनाओं को चलाने में महिला स्व सहायता समूहों को महती भूमिका सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने का काम कोई कर रहा है तो वह भाजपा की सरकार और मंत्री भूपेन्द्र भैया कर रहे हैं।  

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ करने के पहले मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने खुरई के महामंगला महाकाली टीन शेड में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ अवसर पर पधारी महिलाशक्ति पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन किया। कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष नन्नी बाई अहिरवार, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सोनी, देशराज यादव, बलराम यादव एवं अन्य महिला पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अजीत सिंह अजमानी ने किया। 

विभिन्न विकास कार्यां का भूमिपूजन व लोकार्पण किया
 प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से खुरई नगर पालिका द्वारा कायाकल्प योजना अंतर्गत 2.5 करोड़ की विभिन्न सड़कों के निर्माण का भूमिपूजन व सीमा वृद्धि उपरांत सम्मिलित ग्रामों में 2.58 करोड़ के विभिन्न सामुदायिक शौचालय निर्माण का भूमिपूजन एवं 2 करोड़ की लागत से अनेक वार्डों में नव निर्मित सीसी रोड़ का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने यह भूमिपूजन और लोकार्पण उपस्थित महिला शक्ति से करवाएं। इसके पश्चात मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने ऑडीटोरियम के सामने स्थित स्व. ठाकुर महेन्द्र प्रताप सिंह पार्क में भव्य चौपाटी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने चौपाटी पर व्यंजनों का स्वाद लिया। 

     इस अवसर पर सौरभ नेमा, रणधीर सिंह ठाकुर, गणेश पटेल, राजेश मिश्रा, जगदीश अहिरवार, श्रीमती अर्चना जैन, श्रीमती माधवी कुर्मी, श्रीमती कुसुम राजहंस पार्षद, श्रीमती  नर्वदा अहिरवार पार्षद, अजीतसिंह आजमानी, बल्ली सोनी, इंद्रकुमार राय, जगदीश अहिरवार, श्रीमती सुमन अहिरवार पार्षद, संतोष अहिरवार, प्रवीण जैन, हरिशंकर कुशवाह, धर्मेद्र सिंह ठाकुर, महेश चंद सक्सेना, श्रीमती रोशनी कुशवाह पार्षद, पूर्व पार्षद माया मंडल, सीएमओ दुर्गेश सिंह ठाकुर, एसडीएम मनोज चौरासिया, एई कुलदीप सिंह रघुवंशी, गोलू अहिरवार जरवांश, लकी असाटी, श्रीमती अनीता इंद्राज सिंह पार्षद, नीतिराज पटेल, श्रीमती विनीता सौर पार्षद, राजू चंदेल, राजेंद्र यादव, श्रीमती ऊषा ठाकुर, श्रीमती सपना विश्वकर्मा पार्षद, श्रीमती सीमा पटेल पार्षद, श्रीमती कीर्ति चौरसिया पार्षद, श्रीमती सुमनलता जैन पार्षद, नेहा प्रजापति पार्षद, श्रीमती अंजू रैकवार पार्षद, श्रीमती अनीता नायक पार्षद, श्रीमती रेखा अहिरवार पार्षद, श्री राहुल चौधरी नगर पालिका उपाध्यक्ष, आकाश परिहार, ओम प्रकाश घोरट, अनिल सेंगर, अशोक शर्मा, हेमंत सिंह मुंहली बुजुर्ग, अरविंद सिंह महूना, बसंत सत्संगी, मोहित चौरसिया, ऋषभ राय, मिंदर रजक, जयराम अहिरवार पार्षद, सचिन आसटी, मोनज राय, राशिद वेग, निर्मल अहिरवार, सचिन असाटी, मनोज राय, निर्मल अहिरवार, राशिद बैग पार्षद, गोपाल नेमा, विक्रम अहिरवार, काशीराम अहिरवार, दीपक बागले, दिनेश नामदेव, नर्मदा सेन, दिलीप यादव सहित बड़ी संख्या में हितग्राही बहनें, भाजपा नेता, कार्यकर्ता, नगर पालिका के कर्मचारीगण एवं शासन के अधिकारीगण उपस्थित थे। 


मालथौन , बांदरी, बरोदिया कला में  शुभारंभ किया श्रीमती सरोज सिंह ने 


बरोदियाकलां में भाजपा महिला मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरूआत में श्रीमती सरोज सिंह ने कन्यापाद पूजन किया और मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। बरोदियाकलां के शासकीय प्राथमिक शाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि लाड़ली बहना योजना की पात्र हितग्राही बहनों को तिलक लगाया व पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। 

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में क्षेत्र से आईं पात्र हितग्राहियों व उपस्थित महिलाओं पर श्रीमती सरोज सिंह ने पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया। भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बड़ी पुष्पमाला से कार्यक्रम की मुख्यअतिथि श्रीमती सरोज सिंह का स्वागत किया। 

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि मंत्री श्री सिंह क्षेत्र की बहनों, भाईयों और बेटा बेटियों के लिए अनेक सौगातें दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री सिंह का सोचना है कि हमारे बेटा बेटी पढ़ें आगे बढ़ें और खुरई विधानसभा क्षेत्र का नाम रोशन करें। मंत्री जी बच्चों के लिए बड़ी-बड़ी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करते हैं। 
श्रीमती सरोज सिंह ने बताया कि पहले बरोदियाकलां क्षेत्र में कुटीर के लिए 1.5 लाख की राशि मिलती थी। नगर परिषद बनने के बाद अब यह राशि सीधे 2.5 लाख रूपए हो गई है। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय से आग्रह किया कि आने वाली 11 मई को खुरई में मुख्यमंत्री कन्या विवाह का कार्यक्रम होने जा रहा है। आप उसमें बेटा-बेटियों की शादी करें और योजना का लाभ लें। इस बार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में नगद राशि का प्रावधान किया गया है। 
इस अवसर पर बरोदियाकलां नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मीना देवी कुशवाहा, रीमती संगीता प्रदीप दुबे, संगीता जैन, श्रीमती कलावती, श्रीमती सुशीला ठाकुर, श्रीमती त्रिवेणी सेन, श्रीमती मीना ठाकुर, मंडल अध्यक्ष रामकुमार बघेल, सीएमओ बरोदियाकलां नगर परिषद प्रभुशंकर जी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, आमजन एवं बड़ी संख्या में पात्र हितग्राही महिलाएं उपस्थित रहीं। 


*बांदरी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ


 शनिवार को जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने बांदरी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया। योजना के शुभारंभ अवसर व नवरात्रि के पावन पर्व पर श्रीमती सरोज सिंह ने कार्यक्रम के प्रारंभ में कन्यापूजन किया। श्रीमती सरोज सिंह ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत की।_

     शुभारंभ कार्यक्रम में श्रीमती सरोज सिंह ने पात्र बहनों को तिलक लगाया व पुष्पहार पहनाकर अभिनंदन किया और योजना के फार्म पर हस्ताक्षर कराकर आवेदन कराए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्त पात्र बहनें आवेदन कर योजना का लाभ अवश्य उठाएं। 

श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि हमारी बहनों के लिए बड़े सौभाग्य का दिन है कि आज यहां मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ हो रहा है और बहनों को सौगात मिलने जा रही है। श्रीमती सरोज सिंह ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा दी जा रही इस सौगात पर बहनों को बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह का प्रयास है कि अधिक से अधिक पात्र बहनों को योजना का लाभ मिले। 

    इस अवसर पर श्रीमती सरोज सिंह ने बांदरी नगर परिषद द्वारा कराए गए 75.06 करोड़ के कार्य पूर्ण निर्माण कार्य एवं 20.72 करोड़ के प्रगतिरत विकास कार्यां के बारे में बताया। श्रीमती सरोज सिंह ने बताया कि नगर परिषद बांदरी अंतर्गत 8213 बहनों को योजना का लाभ मिलेगा। 
कार्यक्रम में श्रीमती सुधा विश्वनाथ सिंह, पप्पू मुकद्दम, श्रीमती लक्ष्मी लोधी, श्रीमती शारदा लोधी, श्रीमती अनिता ताम्रकार, श्रीमती सुनील सेन, कुमारी रोशनी तिवारी, श्रीमती नजमा खान, श्रीमती अनीता नामदेव, रचना कुशवाहा, कल्पना चौबे, राजेश्वरी राजपूत, किरण अहिरवार, पार्वती दांगी, धनबाई लोधी, प्रथा दांगी, रेखा दांगी, संगीता दांगी, रीना राय, शारदा अहिरवार, लक्ष्मी बोहरे, सरस्वती कुशवाहा, उर्मिला कुशवाहा, शीला बाई, रेखा कुशवाहा, रोशनी सातपुर, शीलरानी, शकुन कुशवाहा, नगर परिषद बांदरी सीएमओ राजेश महतेले सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, आमजन एवं बड़ी संख्या में पात्र हितग्राही महिलाएं उपस्थित रह

मालथौन में लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ हुआ

 जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने मालथौन में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की मुख्यअतिथि श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि हमारे नगर अथवा ग्रामीण क्षेत्रों में जो पात्र महिलाएं हैं उन्हें योजना का लाभ दिलाने आवेदन कराएं। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री सिंह का उद्देश्य है कि प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ पात्र बहन तक पहुंचे। 

     भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना में प्रत्येक पात्र बहिन को माह में एक हजार रूपए दिए जाएंगे। इससे पात्र बहन को पूरे साल में 12 हजार रूपए का सीधा लाभ उसके बैंक खातें में भेजा जाएगा। इससे बहनों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। महिलाएं मजबूत होंगी तो परिवार की भी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। बहनों के लिए आज बड़े सौभाग्य का दिन है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी ने बहनों के लिए इतनी बड़ी सौगात दी है। 
श्रीमती सरोज सिंह ने बहनों बेटियों के लिए चलाई जा रही शासन की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, मंडल अध्यक्ष रामकुमार बघेल, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती आशा जैन, जिला सदस्य श्रीमती रानी लोधी, श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर, श्रीमती हरसिद्धि कुशवाहा, श्रीमती प्रीति सोनी, श्रीमती सुशीला शर्मा, मोना राजा परमार, मालथौन नगर परिषद सीएमओ, पार्षदगण सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, आमजन एवं बड़ी संख्या में पात्र हितग्राही महिलाएं उपस्थित रहीं। 






Share:

Sagar: युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फूंका पुतला▪️पुतला दहन रोकने वाटर कैनन का किया उपयोग पुलिस ने ,कांग्रेसियों पुलिस के बीच हुई जमकर नोकझोंक

Sagar:  युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फूंका पुतला

▪️पुतला दहन रोकने वाटर कैनन का किया उपयोग पुलिस ने  ,कांग्रेसियों पुलिस के बीच हुई जमकर नोकझोंक

सागर, 24 मार्च ,2023 ।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद से सदस्य ख़त्म करने से गुस्साए युवा कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश व्यापी आह्वान पर सागर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल चौबे एवं सागर विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी के संयुक्त  नेतृत्व में स्थानीय भगवान गंज तिराहे पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका।




 पुतला दहन को लेकर युवा कांग्रेसियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई और आक्रोशित युवा कांग्रेसियों को पुतला दहन करने से रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग कर पानी की बौछारों से पुतला दहन रोकने की नाकाम प्रयास किए बावजूद इसके आक्रोशित युवा कांग्रेसियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करने से पुलिस प्रशासन नहीं रोक सका।




ये रहे मोजूद

 विरोध प्रदर्शन मे जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरषोत्तम मुन्ना चौबे, अशोकनगर प्रभारी सुरेंद्र सुहाने, प्रदेश सचिव मुकुल पुरोहित, जिला प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी,सेवा दल अध्यक्ष सिंटू कटारे, रमाकांत यादव, जितेन्द्र रोहन, महेंद्र जाटव,रवि सोनी,संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर,शिवराज लड़िया,भैयन पटैल, लीलाधर सूर्यवंशी, नितिन पचौरी,वीरेंद्र राजे, विनीत जैन, अशरफ खान, निखिल चौकसे,सागर साहू,कार्तिकेय  रोहन, रोहित मांडले, रीतेश रोहित,बंटी कोरी,चक्रेश रोहित, संजय रोहिदास, मानसिंह चौधरी, साजिद राइन,आदित्य चौधरी, पवन जाटव, नीलेश अहिरवार, भूरे खटीक, चन्दन सुहाने, सौरव खटीक,अभिषेक  तिवारी, स्वेतांक जैन, नरेश  राय, उमेश अहिरवार,अंकुर यादव, दीपक कुर्मी सौरभ खटीक, लल्ला यादव, मनीष नगेले आशीष चौरसिया, राहुल जाटव, श्रीकांत विश्वकर्मा, निक्की यादव, संजू रोहिताश, गणेश अहिरवार, विशाल विश्वकर्मा, रवि  जाटव,दुर्गेश अहिरवार, लखन पटेल, रामकुमार सोनवार आशीष चौरसिया, श्रीकांत विस्वकर्मा, अनिकेत चौबे सहित सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे।


Share:

ई-केवाईसी में पैसे मांगना गैरकानूनी, दर्ज होगी FIR : कलेक्टर

ई-केवाईसी में पैसे मांगना गैरकानूनी, दर्ज होगी FIR : कलेक्टर 



सागर 24 मार्च 2023
:  लाडली बहना योजना के अंतर्गत बहनों के आधार कार्ड, समग्र आईडी एवं बैंक पासबुक की ई-केवाईसी पूर्ण तरह निःशुल्क है। यदि कोई भी ई-केवाईसी संचालक किसी भी बहनों से पैसों की मांग करता है, तो यह गैरकानूनी है इसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं। जिससे संबंधित के खिलाफ पुलिस एफआईआर कराई जा सके। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने दिए।


कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी लाड 3ली बहना योजना के अंतर्गत समस्त बहनों को ई-केवाईसी कराना अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह कार्य पूर्णता निःशुल्क है। यह कार्य संबंधित एमपी ऑनलाइन, सीएससी सेंटर, राशन दुकान एवं अन्य माध्यम से की जा रही है जो कि पूर्णता निःशुल्क है।


उन्होंने बताया कि यदि किसी ई-केवाईसी करने वाले संचालक की शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल प्रभाव से पुलिस एफ.आई.आर. कराई जाएगी।



Share:

अपने विद्यालय को देखने पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन और फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव

अपने विद्यालय को  देखने पहुंचे विधायक शैलेंद्र जैन और  फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव

सागर,24 मार्च ,2023  विधायक शैलेंद्र जैन के साथ फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव मोराजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे,।
उल्लेखनीय है कि विधायक जैन एवं गोविंद नामदेव  इसी विद्यालय के छात्र रहे हैं ।विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा मोराजी विद्यालय का जीर्णोधार कार्य  उसके मूल स्वरूप को यथावत रखते  हुए कराया है। ताकि वहां अध्ययनरत लोगो की जो भावनाएं जुड़ी हुई है। उनको किसी भी प्रकार से आहत न किया जाए। विद्यालय के जीर्णोधार से उसकी शक्ल बदल गई है जिसकी सूचना पर जिसे देखने के लिए पूर्व छात्र विद्यालय को देखने आ रहे हैं। 


इसी तारतम्य में फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव विधायक जैन के साथ मोराजी विद्यालय पहुंचे और विद्यालय को देखकर काफी रोमांचित हुए ।उन्होंने भी अपने पिता की स्मृति में विद्यालय ने कक्ष का निर्माण कराया है ।उसको भी जाकर देखा, ।उन्होंने के विद्यालय जीर्णोधार के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि विधायक  के प्रयासों और निजी रुचि के चलते इसकी शक्ल बदल गई है। उन्होंने अपने विद्यालय के दिनों को याद किया। इस दौरान विधायक जैन ने बहुत जल्द विद्यालय के पूर्व छात्रों की एल्युमिनी मीट आयोजित करने की बात कही ।जिसके लिए गोविंद नामदेव  ने भी अभी से आने की सहमति प्रदान की। जिसके माध्यम से पूर्व छात्र अपने विद्यालय से जुड़े रहेंगे और विद्यालय के विकास और उन्नति में अपने सुझाव देंगे।
Share:

sagar: नाबालिग को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा

sagar: नाबालिग को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा 

तीनबत्ती न्यूज
सागर ,24 मार्च ,2023 । नाबालिग को भगा ले जाकर दुष्कर्म ़करने वाले आरोपी इंदू उर्फ इंद्रराज आदिवासी थाना-गौरझामर ़को अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) देवरी, जिला-सागर की अदालत ने दोषी करार देते हुये भा.द.वि. की धारा-363 के तहत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक हजार रूपये अर्थदण्ड, धारा-366(क) के तहत 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं दो हजार रूपये अर्थदण्ड, एवं धारा- 3/4 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के तहत 10 वर्ष का कठोर कारावास एवं पॉच हजार रूपये अर्थदण्ड की सजा से दंडित किया है।मामले की पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री लक्ष्मी प्रसाद कुर्मी ने की।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि फरियादी / पीड़िता के पिता ने दिनांक 26.02.2018 को थाना गोरझामर में रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 25.02.18 को वह रिश्तेदारी में गया था घर पर उसके पिता एवं पत्नि तथा 16 वर्षीय बालिका थी उसकी पत्नि ने फोन कर बताया कि बालिका/पीड़िता बिना बताए कहीं चली गई है जिसे आसपास तलाश करने पर नहीं मिली, बाद में फरियादी के पिता ने बताया कि सुबह के समय इंदू उर्फ इंद्रराज आदिवासी घर आया था और उसे डांटा था उसके बाद करीब 12ः30 बजे पीड़िता कहीं चली गई है। पीड़िता नाबालिग है उसे इंदू उर्फ इंद्रराज बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया ऐसी शंका है । दिनॉक-27.02.2018 को पीड़िता के दस्तयाव होने पर पूछताछ करने पर उसने बताया कि आरोपी इंदू उसे बहला फुसलाकर परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देकर जंगल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया फिर उसे रानगिर ले गया जहां पुलिस आ गई और पुलिस को देखकर वह भाग गया। उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान साक्षियों के कथन लेख किये गये, घटना स्थल का नक्शा मौका तैयार किया गया अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर थाना-गौरझामर द्वारा धारा-363,366क, 376, भा.द.वि.  एवं 3/4 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 का अपराध आरोपी के विरूद्ध दर्ज करते हुये विवेचना उपरांत चालान न्यायालय में पेश किया। अभियोजन द्वारा अभियोजन साक्षियों एवं संबंधित दस्तावेजों को प्रमाणित किया गया एवं अभियोजन ने अपना मामला संदेह से परे प्रमाणित किया । जहॉ विचारण उपरांत अपर-सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सों एक्ट 2012) देवरी, जिला-सागर की न्यायालय ने  आरोपी को दोषी करार देते हुये उपरोक्त सजा से दंडित किया है।





Share:

Archive