Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रदेश में स्वर्णकला बोर्ड का गठन होगा: सीएम शिवराज सिंह चौहान▪️सोनी महापंचायत में मुख्यमंत्री की घोषणा



प्रदेश में स्वर्णकला बोर्ड का गठन होगा: सीएम शिवराज सिंह चौहान

▪️सोनी महापंचायत में मुख्यमंत्री की घोषणा


तीनबत्ती न्यूज.कॉम

भोपाल,23 मार्च ,2023. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सोनी समाज के बिना सामाजिक कार्य नहीं चल सकते हैं। भारतीय संस्कृति को बनाये रखने में सोनी समाज का अहम योगदान है। सोनी समाज आभूषणों का निर्माता है। आभूषण हजारों सालों से लोग पहनते आ रहे हैं। सोनी समाज अपनी कला के लिए जाना जाता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास पर सोनी महापंचायत में समाज के लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक श्री रामपाल सिंह, राज्य सभा सांसद श्री कैलाश सोनी, बीडीए के अध्यक्ष श्री कृष्ण मोहन सोनी, पूर्व विधायक श्री बद्रीनाथ सोनी सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रारंभ में पुष्प-वर्षा कर सोनी समाज के लोगों का स्वागत तथा सोनी समाज की नौ कन्याओं का पूजन किया।




मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैं हर बेटी और बहन में देवी माँ के दर्शन करता हूँ। माँ, बहन, बेटी आगे बढ़े इसके लिए मैं हमेशा कोशिश करता हूँ। उन्होंने कहा कि सोनी समाज की कला जीवित रहे और इससे रोजगार मिले, इसके लिए लगातार प्रयास करूंगा। समाज की कला आगे बढ़ती रहे इसके‍लिए प्रदेश में स्वर्णकला बोर्ड का गठन करेंगे। एक हफ्ते के अंदर आदेश जारी हो जायेंगे।




मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोनी समाज के आराध्य देव महाराज अजमीढ़देवजी की मूर्ति भोपाल में स्थापित करने की बात कही। उन्होंने समाज के लोगों को प्रशिक्षण की व्यवस्था और 8 हजार रूपए महीना मानदेय प्रदान करने की घोषणा की। उदारतापूर्वक बंदूक के लाइसेंस भी प्रदान करेंगे।


राज्य सभा सांसद श्री कैलाश सोनी ने कहा कि प्रदेश में सोनी समाज बहुत प्रभावशाली समाज है। इसके बगैर विवाह का संस्कार नहीं होता। मनुष्यों और मातृशक्ति को सजाने का कार्य हमारा समाज करता है। हमारे कारीगरों के प्रोत्साहन देने और कला को जीवित रखने के लिए स्वर्णकला बोर्ड का गठन हो तो बहुत अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। स्वर्णकार समाज उनका हमेशा साथ देगी।




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

शिवराज सरकार युवा नीति नहीं, युवाओं की दुगर्ति की नीति बना रही है: मुकेश नायक

शिवराज सरकार युवा नीति नहीं, युवाओं की दुगर्ति की नीति बना रही है: मुकेश नायक 

सागर ,23 मार्च 2023 . मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश नायक ने कहा है कि लोकतंत्र को बचाना है तो सामूहिक चेतना जगाना होगी उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है अपने इशारे पर इन संस्थाओं को चलाकर सारे विपक्षी दलों का दमन करने की नीति पर काम कर रही है। भाजपा के पास प्रशासन पुलिस और पैसा ही बचा है ।भाजपा ने जनमत खो दिया है। मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा फिर सत्ता में नहीं आ पाएगी। कांग्रेस जन बूथ स्तर तक अपना मजबूत नेटवर्क बनाकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता को अवगत करा रहे  है।पूर्व मंत्री मुकेश नायक आज सागर में शिवराज सरकार की युवा नीति पर पत्रकारों से चर्चा की। 


उन्होंने प्रेस नोट के जरिए बताया कि भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान सरकार 23 मार्च 2023 को प्रदेश की युवा नीति घोषित करने जा रही है। इस अवसर पर बीते 18 साल की भाजपा सरकार की युवाओं को लेकर नीति और नीयत का मूल्यांकन किया जाना बेहद जरूरी है।

युवाओं के भविष्य बेचने की नीति

 पहला बड़ा अपराध पीएमटी फर्जीवाड़े से संबंधित था, 12/6/2004, अपराध क्रमांक 342/04 इसके बाद 13 से अधिक सरकारी नौकरी भर्ती और प्रवेश परीक्षाओं में 75 लाख से अधिक प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया। पुलिस कांस्टेबल, खाद्य निरीक्षण चयन टेस्ट, सूबेदार उपनिरीक्षक व प्लाटून कमांडर, मिल्क फेडरेशन जैसी अनेक भर्ती परीक्षा में घोटाला किया गया।इतना ही नहीं डेंटल और प्राईवेट मेडीकल कॉलेज का भर्ती घोटाला तो व्यापमं से भी बड़ा है। इस घोटाले के संदर्भ में तो स्वयं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने वर्ष 2006 में विधानसभा में जांच कराने की बात स्वीकारी थी। मगर हजारों युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने वाले इस घोटाले पर अब तक पर्दा ही डाल कर रखा गया। तथ्य यह है कि व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने न सिर्फ युवाओं के भविष्य को लूटा, अपितु बीते 10 साल में उसने इन बेरोजगार युवाओं से 1046 करोड़ रुपये फीस के रूप में वसूल कर 455 करोड़ रूपये का शुद्ध मनाफा भी कमाया।

पर्चे हो रहें लीक

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया कि बीते सात वर्षो में उसने 106 विभिन्न प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में 424 करोड़ 36 लाख रूपये 01 करोड़ 24 लाख आवेदकों से वसूली है। अब हाल ही में 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं के पेपर लीक की सुर्खिया भाजपाई सत्ता को शर्मसार कर रही है। सेटर फार मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमिकी सितम्बर से दिसम्बर 2022 की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मप्र में 2 करोड़ 50 लाख 97 हजार लेबर फोर्स है अर्थात काम करने वाले लोग है और लेबर पार्टिसिपेशन रेट 38. 18 प्रतिशत है। बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि 15 से 19 वर्ष के 36.95 प्रतिशत युवाओं को प्रदेश में काम नहीं मिल रहा है, 20 से 24 साल के 34.76 प्रतिशत युवाओं को काम नहीं मिल रहा है और 25 से 29 साल के 15 प्रतिशत युवाओं को काम नहीं मिल रहा है। महिलाओं के लिए तो यह स्थिति बेहद चिंताजनक है, 15 से 19 वर्ष की 100 प्रतिशत युवतियों को 100 प्रतिशत काम नहीं मिल रहा है, 20 से 24 वर्ष की युवतियों 82.41 प्रतिशत और 25 से 29 वर्ष की महिलाओं को 12.76 प्रतिशत महिलाओं को काम नहीं मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि मप्र की भाजपा सरकार की अकर्मण्यता की बजह से यह हालात पैदा हो गये है कि प्रदेश के बेहद शिक्षित और योग्य युवाओं के पास अपने भविष्य संवारने के कोई अवसर नहीं बचे है। 

उच्च शिक्षा बदहाल भविष्य बेहाल  -

मप्र में विश्वविद्यालय और उससे संबंधित विभागों में इनरालमेंट 6 लाख 51 हजार 375, वहीं कॉलेजों में 18 लाख 82 हजार 800 और स्टेंड आलोन इंस्टीट्यूशन में 64 हजार 386 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। अर्थात मप्र के कुल सभी शैक्षणिक संस्थानों में 25 लाख 98 हजार 561 छात्र पढ़ रहे हैं। मप्र को देश के सर्वाधिक आदिवासी भाईयों के निवास वाले प्रांत का गौरव हासिल है। 
ये रहे मोजूद
इस मौके पर  जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार, जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी प्रदेश  कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी पूर्व विधायक सुनील जैन , सुरेंद्र चोबे ,  प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित ,संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर जिला प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे सुरे आदि की उपस्थित रहे। 



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

इतिहास में हमारे महापुरुषों और वीरांगनाओं को नहीं मिला सम्मानः लखन सिंह▪️बांदरी में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी बलिदान दिवस पर आयोजन

इतिहास में हमारे महापुरुषों और वीरांगनाओं को नहीं मिला सम्मानः लखन सिंह
▪️बांदरी में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी बलिदान दिवस पर आयोजन


 बांदरी। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह गुरूवार को बांदरी में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। लोधी समाज के वरिष्ठों व युवाओं ने मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह का बड़ी पुष्पमाला से स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में मंत्री जी को आना था परंतु आवश्यक कार्य होने के कारण वे कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके।

बलिदान दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि रानी अवंतीबाई जैसी देवी स्वरूप वीरांगनाएं हमारे समाज को मिलतीं रहें इसके लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा कि आज से करीब 25 वर्ष पूर्व जब मकरोनिया में रानी अवंतीबाई के नाम से एक काम्प्लेक्स बना, तब मुझे पता चला कि रानी अवंतीबाई भी थीं जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में अपने प्राणों की आहूति दी। 

उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में इतने सारे लोगों के प्राणों की आहूति हुई लेकिन हमें इसकी जानकारी ही नहीं दी गई, क्योंकि हमारा इतिहास हमें पढ़ाया ही नहीं गया। एक दो लोगों को छोड़कर हमें किसी महापुरूष के बारे में नहीं पढ़ाया गया, यह क्रम निरंतर चलता रहा। इतिहास में हमारे महापुरूषों और वीरांगनाओं को जगह ही नहीं दी गई। धीरे-धीरे कर समाज के लोग जागृत हुए तो उन्होंने देखा कि हमारे समाज में भी ऐसे महापुरुष और बलिदान देने वाली वीरांगनाएं थीं जिन्होंने राष्ट्रनिर्माण में अपने प्राणों की आहूति दी है। 
मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो विकास करती है। उन्होंने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र भैया के विशेष प्रयासों से बांदरी के तहसील बनाया गया है। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने बताया कि बांदरी के तहसील बनने से अब बांदरीवासियों को तहसील से संबंधित कार्य कराने मालथौन नहीं जाना पड़ेगा। अब क्षेत्रवासियों का समय व खर्च बचेगा और तहसील के काम बांदरी में ही हो जाएंगे। उन्होंने बांदरी के तहसील बनने पर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं व बधाई दी।
उन्होंने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र भैया हर वर्ग का ध्यान रखते हैं। मंत्री भूपेन्द्र भैया ने बांदरी में वीरांगना रानी अवंती बाई की सुंदर व भव्य प्रतिमा लगाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र भैया ने पूरे खुरई विधानसभा क्षेत्र में महापुरुषों के नाम से विकास कार्य किए हैं। जिनमें खुरई का भव्य सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागार, मालथौन में महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड व बांदरी में वीरांगना रानी अवंती बाई बस स्टेण्ड जैसे बड़े- बड़े विकास कार्य शामिल है। 

कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष केशरी सिंह, श्रीमती सुधा विश्वनाथ सिंह, चंद्रिका प्रसाद पाराशर, पप्पू मुकद्दम, अभय सिंह, रोशन सिंह, श्रीमती तृप्ति सिंह, दिलीप सिंह, राजाराम सिंह, राजेन्द्र सिंह रामछायरी, जाहर सिंह, इंजी. सुरेन्द्र सिंह, सुरेश सिंह, देशराज सिंह नेतना, महेश सिंह, जगदीश सिंह, सम्भर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, कल्यान सिंह, दुर्ग सिंह, संतोष सिंह, रनवीर सिंह सागौनी, सुरेन्द्र सिंह पार्षद प्रतिनिधि, अजमेर सिंह, देवी सिंह, अभय सिंह वनखिरिया, तुलसीराम सिंह, सुरपाल सिंह लोधी, डॉ. जयराम सिंह, निजाम सिंह लोधी, महादेव सिंह, गोपाल सिंह, शारदा लोधी, महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी लोधी, गोविन्द सिंह, लोकेन्द्र सिंह, रामस्वरूप, लोकमान्य सिंह, राजा भैया, जगदीश सिंह, खूबसींग, ऋषि सिंह, सर्वजीत सिंह, जगदेव सिंह, धन सिंह लोधी, पर्वत सिंह, प्रहलाद सिंह, जनक सिंह, हरनाम सिंह चन्द्रभान सिंह, कृपाल सिंह, कन्छेदी माते, अरविंद, महेन्द्र सिंह, गेरेन्द्र सिंह, रामस्वरूप राजपूत, ऋषि सिंह ठाकुर लक्ष्मण सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग, भाजपा के नेता, कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 


Share:

Sagar: डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती पर किया स्मरण

Sagar: डॉ राम मनोहर लोहिया  की जयंती पर किया स्मरण 


सागर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ राम मनोहर लोहिया जी की जयंती पर सागर के लोहिया पार्क पहुंचकर कांग्रेश जनों एवं समाजसेवी लोगों ने उन्हें याद किया उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर डॉक्टर लोहिया अमर रहे के नारे गुंजायमान किए इस अवसर पर महान शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुर अमर रहे के नारे भी लोगों ने श्रद्धा से लगाए।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम कुमार पचौरी ने संबोधित करते हुए कहा कि इन्हीं महापुरुषों के कारण हमें आजादी मिली है और हम आजाद हवा में सांस ले पा रहे हैं उन्होंने लोहिया की सप्त क्रांति के बारे में अपने विचार रखते हुए कहा कि उनके द्वारा कही गई बातें आज हर युवा को आत्मसात करने की जरूरत है। डॉक्टर लोहिया कहते थे कि सडके सुनी हो  जाएंगी तो संसद आवरा हो जाएगी । आम आदमी की आवाज संसद में उठना बंद हो जाएगी आज यह बातें सामने आ रही हैं।   लोगों की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है ।आज जिस प्रकार की विसंगतियां समाज में हो रही हैं ।डॉक्टर लोहिया का समता बराबरी का सिद्धांत इस विषमता को पाटने का काम कर सकता है आज पूरे भारत में महंगाई की चर्चा हो रही है। उस पर लगाने का काम डॉ लोहिया का सिद्धांत दाम बांधो नीति के जरिए किया जा सकता है। उन्होंने कहा था की गरीब आदमी की आवाज को दबने नहीं देना वह गोवा मुक्ति आंदोलन के प्रमुख नेता थे। उनके द्वारा किए गए कार्यो के कारण आज आज गोवा के लोग भी चैन और शांति से रह पा रहे हैं। ऐसे अनेक कार्यों को आज इस अवसर पर याद किया गया।
 कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  प्रदीप गुप्ता पप्पू पूर्व पार्षद महेश जाट ब्लॉक अध्यक्ष आनंद हेला डॉ संजय व्यास   ओमप्रकाश पंडा  रामगोपाल यादव शिव मूरत मिश्रा कपिल पचोरी अंकुर यादव बालमुकुंद दुबे तुलसीराम कुर्मी अरविंद पटेल भूपेंद्र सिंह राजपूत मयंक जैन गौरव यादव पवन घोसी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन आरटीआई कार्यकर्ता पंकज सिंघई ने किया आभार सेवा दल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने माना।

Share:

लाडली बहना योजना: 25 मार्च से नगर निगम आवदेन लेने लगाएगा शिविर, वार्डो में स्थान तय

लाडली बहना योजना:  25 मार्च से नगर निगम आवदेन लेने लगाएगा शिविर, वार्डो में स्थान तय 


सागर, 23 मार्च 2023.मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि हेतु नगर निगम सागर द्वारा 25 मार्च से 30 अप्रैल तक वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आवेदकों के आवेदनों की प्रविष्टि ऑनलाइन की जायेगी।
 इस संबंध में नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि लाडली बहना योजना के अंतर्गत आवेदकों को आवेदनों की प्रविष्टि कराने हेतु नगर निगम कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है बल्कि अपने ही 
वार्ड में आयोजित किए जा रहे शिविर में पहुंचकर अपनी प्रविष्टि करायें । इसलिए नगर के 48 वार्डों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें निगम के कर संग्राहक और सफाई दरोगा उपस्थित रहकर आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि करायेंगे।


कार्य के सुचारू संचालन की निगरानी हेतु वार्ड क्रं. 1 से 24 तक का कार्य एन.यू.एल.एम.सिटी मैनेजर श्री विक्रम जैन एवं वार्ड क्रं. 25 से 48 तक समग्र अधिकारी श्री पुष्पेन्द्रसिंह को नियुक्त किया गया है तथा सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती जया श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है जो पूरे नगर में आयोजित होने वाले षिविरों की मॉनिटरिंग करेंगी।

वार्ड वार इन स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे शिविर:- दिनांक 25 मार्च से 30 अप्रैल तक वार्ड बार जिन स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे उनमें गौर नगर वार्ड में तहसीली स्थित देवी मंदिर के पास , इंदिरा नगर वार्ड में सिंधी धर्मशाला, सिविल लाइन वार्ड में पार्षद कार्यालय , लाल स्कूल के सामने, मधुकर शाह वार्ड में बरिया तिगड्डा सामुदायिक भवन, शिवाजी नगर वार्ड में रिमझिरिया मंदिर परिसर ,गोपालगंज वार्ड में झंडा चौक एवं लाल स्कूल , वृंदावन वार्ड में वृंदावन मंदिर परिसर, शनिचरी वार्ड में गौर जन्मस्थली परिसर, परकोटा वार्ड में श्री साईं मंदिर परिसर, लाजपत पुरा वार्ड में सामुदायिक भवन सुलभ कांप्लेक्स के बाजू में , शुक्रवारी वार्ड में पार्षद कार्यालय ,दयानंद वार्ड में पार्षद कार्यालय ,तिलक गंज वार्ड में पार्षद कार्यालय ,भगवान गंज वार्ड में गुरु रविदास सामुदायिक भवन ,विट्ठल नगर वार्ड में हनुमान मंदिर परिसर ,गुरु गोविंद सिंह मार्ग में अंबेडकर धर्मशाला गणेश मंदिर ,सुभाष नगर वार्ड में संत रविदास भवन पार्षद कार्यालय के सामने, तुलसी नगर वार्ड में अंबेडकर खुशीपुरा और मोमिनपुरा मदरसा , शास्त्री वार्ड में जैन धर्मशाला, संतकंवर राम वार्ड में पार्षद कार्यालय, संत रविदास वार्ड में पार्षद कार्यालय कांच गोदाम के सामने ,भगत सिंह वार्ड में पद्माकर सभागार , वल्लभ नगर वार्ड में बड़ी माता मंदिर परिसर ,मोतीनगर वार्ड में माता मडिया परिसर ,चंद्रशेखर वार्ड में पठा मंदिर आंगनबाड़ी केंद्र, कटरा वार्ड में पद्माकर स्कूल ,जवाहर गंज वार्ड में पंडित मोतीलाल स्कूल हाल, रामपुरा वार्ड में पुत्री कन्या शाला ,इतवारी वार्ड में नीलकंठ मंदिर के पास, गांधी चौक वार्ड में छोटी बरिया के नीचे विक्रम सोनी के मकान के पास ,रविशंकर वार्ड में पार्षद कार्यालय ,नरयावली नाका वार्ड में गोकुल दक्ष का मकान कोमल चक्की के सामने साहू तिगड्डा मार्ग, मोहन नगर वार्ड में बब्बू महाराज की मडिया ,राजीव नगर वार्ड में पटेल मंदिर परिसर, विवेकानंद वार्ड में सूर्य विजय अखाड़ा, संतकबीर वार्ड में पार्षद कार्यालय ,केशव गंज वार्ड में इमाम चौक आंगनबाड़ी केंद्र के पास ,सूबेदार वार्ड में गोपाल मंदिर और शीतला माता परिसर ,चकराघाट वार्ड में सोनी धर्मशाला ,बरियाघाट वार्ड में जन-जन पुकार प्रेस ,लक्ष्मीपुरा वार्ड में मोराजी स्कूल परिसर,  पुरव्याऊ वार्ड में पार्षद कार्यालय ,काकागंज , वार्ड में मोगा बधान के पास ,पंतनगर वार्ड में कोरी धर्मशाला कोटिया तिगड्डा, तिली वार्ड में  चौरसिया धर्मशाला ,बाघराज वार्ड में श्री साईं राम पेट्रोल पंप और अंबेडकर वार्ड में बालाजी व्यायामशाला विधायक कार्यालय के सामने शिविर आयोजित किया जायेगा।



Share:

Sagar: आंगनबाडी कार्यकर्ताओं कीहडताल सातवे दिन भी जारी

Sagar: आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की
हडताल सातवे दिन भी जारी



सागर. आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका संघ की राज्य व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में सातवेे दिन भी जारी रही। हडताल के सातवे दिन जिले  के सभी परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर, पर्यवेक्षक, आंगनबाडी कार्यकर्ताआ, सहायिका के साथ हडताल पर बैठे। आंदोलन कारियों को संबोधित करते हुए शिवसेना राज्य उपप्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं से सौतेली बहना का व्यवहार कर रहे है। जो आंगनबाडी कार्यकर्ताए/सहायिकाए प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचा रही है वो सात दिनों से हडताल पर बैठी है जिनकी प्रदेश सरकार व उनके मंत्रियों को कोई परवाह नहीं है। खुरई परियोजना अधिकारी विजय कोरी ने कहा कि महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर व आंगनबाडी कार्यकर्ता/ सहायिकाओं के कारण ही प्रदेश सरकार को भारत सरकार ने देश में प्रथम पुरूष्कार दिया है लेकिन हमारी मांगों का उनका मोन समझ से परे है। जैसीनगर परियोजना अधिकारी अरूण सिंह ने कहा कि महिला सशक्तीकरण को आगे बडाने का कार्य हमारा विभाग करता है लेकिन उसमें पदस्थ संविदा कर्मियों को नियमित करने में सरकार मूक दर्शक है। आंदोलन का समर्थन करने आए शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि अगर सरकार इन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं करती तो कांग्रेस कार्यकर्ता भी सडकों पर आकर प्रदेश सरकार का विरोध करेगी। परिसंघ के संभाग अध्यक्ष हीरालाल चौधरी ने प्रदेश सरकार को कर्मचारी विरोधी बताते हुए कहा कि जिस प्रदेश में महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए हडताल करना पडे वह सरकार कैसे महिला हितैशी हो सकती है। हडताल में राजवाई, डॉ राजकुमार, कमलेश तिवारी, सुपरवाइजर उर्मिला सरवैया, मीना गौतम, प्रेमवती आठिया, लीला चौधरी, पुष्पा चढार, अजहरी बेगम, किरण भार्गव, प्रतिभा राजपूत, शिवसेना जिला प्रमुख दीपक लोधी, विकास यादव, हेमराज आलू, विजय कुशवाहा, वर्षा लोधी, पुष्पा चौबे, ममता द्विवेदी, किरण तिवारी, सीमा पटैल, सरोज पटैल, दुर्गा, अंकिता बानो, लक्ष्मी सोनी, गुडडी अहिरवार, पार्वती शर्मा, संध्या तिवारी, चांदनी लोधी, कला, शिमला, सुनीता, माया, सुरभि, रश्मि, विनीता, बसंती, प्रतिमा, लक्ष्मी, राजश्री, भारती, चंदा, अंजू, दुर्गेश, चन्द्रवती, दुर्गा, संध्या, उषा सहित अनेक जिले भर की आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिका सहित परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर शामिल थे।



 


Share:

MP : लोकायुक्त पुलिस ने प्रधान आरक्षक को 7 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा


MP : लोकायुक्त पुलिस ने प्रधान आरक्षक को 7 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

शहडोल , 22 मार्च ,2023। रीवा लोकायुक्त पुलिस ने शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार कुशवाहा ने लोकायुक्त पुलिस में  शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रधान आरक्षक वीरेंद्र तिवारी एक मामले की विवेचना कर रहे हैं। उन पर पॉक्सो एक्ट की धारा जोड़ने का डर दिखाकर सात हजार रुपये की मांग की जा रही है।



▪️


 इसकी शिकायत कुशवाहा ने लोकायुक्त को की और जांच में शिकायत को सही पाया गया। योजना बनाकर लोकायुक्त रीवा की टीम ने बुधवार को डीएसपी पाठक और निरीक्षक जियाउल हक के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम बनाई और आरक्षक को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते धर-दबोचा।
Share:

नरयावली : ओला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया विधायक प्रदीप लारिया ने

नरयावली :  ओला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया विधायक प्रदीप लारिया ने

सागर। नरयावली विधायक इंजीनियर प्रदीप लारिया  ने विधानसभा क्षेत्र के ओलावृष्टि आंधी तूफान से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया और राजस्व अमला एवं किसानों के साथ खेतों पर पहुंचकर जायजा लिया। विधायक  ने कहा कि  फसलों को इस तरह बर्बाद हुआ देखकर  मेरा ह्रदय बहुत व्यथित है और यह दृश्य बड़ा ही कष्टदायक है  ।

 नरयावली विधानसभा मेरा परिवार है और मेरे परिवार के किसान भाइयों का कष्ट मेरा कष्ट ,मैं विश्वास दिलाता हूं कि संकट की इस घड़ी में आप का सेवक और आपकी भाजपा सरकार आपके साथ है। धीरज रखिए आपके दुख दूर करने के लिए हम प्रयासरत हैं।

उन्होंने बेरखेड़ी गुरु ,पिपरिया रामवन,बन्नाद,मसवासी ,बहेरिया साहनी ,सेवारा सेवारी,गढ़ौली ,मोठी,खजुरिया गुरु ,रानीपुरा ,बरखेरा खुमान ग्रामों का दौरा किया।  दौरे के दौरान एसडीएम तहसीलदार आर आई पटवारी भाजपा मंडल के पदाधिकारी गण जनप्रतिनिधि गण किसान भाइयों एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share:

Archive