सागर जिले में नवीन बांदरी तहसील का गठन ▪️केबिनेट ने मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर मुहर लगाई▪️आगासिर्स माध्यमिक शाला बनी हाईस्कूल

सागर जिले में नवीन बांदरी तहसील का गठन ▪️केबिनेट ने मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर मुहर लगाई

▪️आगासिर्स माध्यमिक शाला बनी हाईस्कूल


 सागर।मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद की बैठक में सागर जिले के खुरई विधानसभा क्षेत्र में बांदरी तहसील के गठन का प्रस्ताव पास कर दिया गया है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रयासों से मिली इस उपलब्धि पर मंत्री श्री सिंह ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र वासियों को नई तहसील की बधाई दी है।
केबिनेट में स्वीकृत किए गए नवीन तहसील बांदरी के गठन के प्रस्ताव अनुसार इस नवीन तहसील में कुल 28 पटवारी हल्का शामिल होंगे। बांदरी तहसील के लिए केबिनेट ने 14 कर्मियों का स्टाफ भी स्वीकृत किया है। बांदरी तहसील में तहसील मालथौन के पटवारी हल्का नंबर 21, 32, 33, 34 तथा पटवारी हल्का नंबर 39 से 62 तक के कुल 28 पटवारी हल्का जोड़े गए हैं। 



कैबिनेट में स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार बांदरी तहसील के संचालन के लिए 1 तहसीलदार, सहायक ग्रेड-2 के 2 पद, सहायक ग्रेड-3 के 3 पद, प्रवाचक सहायक ग्रेड-3 के 2 पद, जमादार/दफ्तरी/बस्तावरदार का 1 पद, भृत्य के 4 पद मिला कर कुल 14 पदों की स्वीकृति दी गई है। 
बांदरी तहसील के गठन के पश्चात वर्तमान मालथौन तहसील में हल्का नंबर 1 अटाकर्नेलगढ़ से 20 दुगाहाकलां तक, हल्का नंबर 22 गुना से हल्का नंबर 31 नोनिया तक, हल्का नंबर 35 रजवांस से हल्का नंबर 38 बनखिरिया तक मिलाकर कुल 34 पटवारी हल्का शेष रहेंगे। इस विभाजन से मालथौन तहसील पर भी काम का लोड कम होने से किसानों, आमजनता और अधिकारी कर्मचारियों को सुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानियां कम करने की आवश्यकता को महसूस करते हुए बांदरी को नई तहसील बनाने की घोषणा की थी। तद् अनुसार उन्होंने अधिकारियों से की बैठकों के पश्चात तहसील विभाजन और नवीन तहसील के गठन की व्यवस्थित रूपरेखा बनवा कर प्रस्ताव मंत्रिपरिषद में रखा था। इस प्रस्ताव को गत् दिवस कैबिनेट की बैठक में स्वीकृति दे दी गई। बांदरी तहसील का प्रस्ताव स्वीकृत होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। क्षेत्रवासियों ने इस उपलब्धि पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का आभार व्यक्त करते हुए मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का अभिनंदन करने की घोषणा की है।


आगासिर्स माध्यमिक शाला बनी हाईस्कूल, मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर आदेश जारी हुए


  खुरई विधानसभा क्षेत्र की माध्यमिक शाला आगासिर्स को हाईस्कूल बनाए जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने आगासिर्स माध्यमिक शाला को हाईस्कूल बनाया है। 


     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के तत्संबंधी प्रस्ताव को समग्र शिक्षा अभियान सेकेंडरी अंतर्गत एक बैठक गत वर्ष 18 अप्रैल 2022 को हुई बैठक में रखा जाकर आगासिर्स माध्यमिक शाला को उन्नयन करने का अनुमोदन किया गया था। इसके परिपालन में 21 मार्च 2023 को स्कूल शिक्षा मंत्रालय ने आयुक्त लोक शिक्षण को आदेश जारी कर डाइस कोड 23110113702 माध्यमिक शाला आगासिर्स को हाईस्कूल बनाए जाने का उन्नयन आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग के स्थापना, बजट, विद्या, योजना एवं शिक्षाकर्मी कक्ष विभागों ने उक्त शाला में हाईस्कूल के अनुरूप व्यवस्था निर्मित करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

केन्द्रीय विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया 27 मार्च से

केन्द्रीय विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया 27 मार्च से

तीनबत्ती न्यूज
सागर, 21 मार्च,2023 : Kendriya Vidyalaya Sangathan Admissions 2023-2024 सत्र 2023-24 के लिए केन्द्रीय विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू हो रही है। पहली कक्षा में प्रवेश हेतु पंजीकरण 27/03/2023 से 17/04/2023 तक होंगे। यह प्रक्रिया ऑनलाइन संपन्न होगी, जिसे आप साइट के या एंडरायड एप के माध्यम से भर सकते हैं।

KVS School Admission: केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. हर साल इन विद्यालयों में एडमिशन को लेकर होड़ मच जाती है. देश में केंद्रीय विद्यालयों (KV Schools)में सीटें सीमित होती हैं. आइए बताते हैं कि केंद्रीय विद्यालयों (KV School) में किस क्‍लास तक पढ़ाई होती है और किस उम्र तक बच्‍चों का एडमिशन कराया जा सकता है. इसकी जानकारी केंद्रीय विद्यालय की वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर स्कूल एडमिशन व हेल्पलाइन नंबर की जानकारी ले सकते हैं.

एडमिशन साइट के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक करें-

एप के लिए इस लिंक पर जाएं।
https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/apps/.
-------
कक्षा प्रथम के अलावा शेष कक्षाओं के प्रवेश रिक्तियों के आधार पर ऑफलाइन माध्यम से होंगे। इसके आवेदन 03 apr 2023 से 12 apr 2023 तक लिए जाएंगे (11वीं के अलावा)। इसके लिए विद्यालय पर संपर्क करें।
-----
प्रवेश तिथियों की जानकारी के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें 
https://kvsangathan.nic.in/sites/default/files/hq/Admission_Schedule%202023-24.pdf
--------
प्रवेश संबंधी नियम व निर्देश हेतु ‘केवीएस प्रवेश नियमावली 2020-21’ के लिए  निम्न लिंक पर क्लिक करें...

https://kvsangathan.nic.in/sites/default/files/hq/Admission_Guidelines_2023-24%20%28English%29.pdf


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

और हंस पड़े सीएम शिवराज ....जाने क्यों... गए थे ओला पीड़ितों से चर्चा करने....लाडली बहना : डुकरियो को नही मिलेगा ,जवानों को मिलना है

और हंस पड़े सीएम शिवराज ....जाने क्यों... गए थे ओला पीड़ितों से चर्चा करने....

लाडली बहना : डुकरियो को नही मिलेगा ,जवानों को मिलना है


लाडली बहना को लेकर महिला बोली बुजुर्गो की जगह जवानों को मिल रहा है लाभ ...एक बुजुर्ग महिला के यह बोलते ही सीएम सहित सभी हंस पड़े

तीनबत्ती न्यूज
सागर21 मार्च 2023। मध्यप्रदेश में  बेमौसम बारिश और ओला की मार से फसल बर्बाद है। सीएम शिवराज सिंह आज प्रदेश के दौरे पर निकले और ओला प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। सागर जिले के बीना में पीड़ितों से सीएम चर्चा कर रहे थे ।इसी दौरान एक बुजुर्ग महिला ने अपनी व्यथा बताई वही  बढ़ी रोचक थी। इस दौरान सीएम सहित सभी हंस पड़े।





देखे विडियो ...क्यों हंसे सीएम शिवराज 



दरअसल जब महिलाए सीएम से चर्चा कर रही थी।इसी दौरान महिलाए अपनी परेशानी बताने लगी। अभी सीएम ने कहा लाडली बहना के 1000 रुपए मिलेंगे। तो बुजुर्ग महिला कहने लगी कि  लोग तो कह रहे है  डुकरियो (बुंदेली में बुजुर्ग महिला को डुकरिया बोला जाता है ।) को नही मिलेगा ,जवानों को मिलना है। इस बात पर सीएम सहित सभी हंसने लगे। फिर सीएम ने कहा नही सभी को मिलेगा।इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समस्त लाड़ली बहनों से कहा कि बहन आप चिंता मत करें, आप लोगों की समस्त समस्याएं दूर की जाएंगी। उन्होंने बहनों की ई-केवायसी की समस्या पर तत्काल निर्देश दिए कि समस्त बहनों की ई-केवायसी के लिए लोक सेवा प्रबंधन के द्वारा अतिरिक्त केंद्र खोले जाएं। उन्होंने कहा कि पोस्ट ऑफिस, बैंक, एमपी ऑनलाइन सेंटर पर बहनों की ई-केवाईसी कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली बहनों से कहा कि 25 मार्च से लाड़ली बहन योजना के आवेदन फार्म भरना शुरू होंगे। आप सभी 30 अप्रैल तक आवेदन पूरी तैयारी के साथ भरें। उन्होंने समस्त बहनों से कहा कि पोस्ट ऑफिस में भी ई-केवाईसी एवं बैंक खाता खोलने की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राशन दुकानों पर भी ई-केवाईसी कराने की व्यवस्था की जा रही है। आप सभी धैर्य एवं संयम के साथ ई केवाईसी कराकर आवेदन फार्म भरें।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

मध्यप्रदेश मे सरकार कांग्रेस के कार्यकर्ता ही बनाएगे,सभी लगन ओर मेहनत से काम करे -संजय कपूर ▪️जिला शहर और ग्रामीण की बैठक

मध्यप्रदेश मे सरकार कांग्रेस के कार्यकर्ता ही बनाएगे,सभी लगन ओर मेहनत से काम करे -संजय कपूर 

▪️जिला शहर और ग्रामीण की बैठक

तीनबत्ती न्यूज

सागर 21 मार्च 2023 । जिला शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मध्य प्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर  सम्मिलित हुए। विशेष अतिथि के रूप मे ग्रामीण जिला प्रभारी अवनीश भार्गव,सह प्रभारी सुरेंद रघुवंशी,एवं अजय दांतरे वैठक मे शामिल हुए। अध्यक्षता जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने की।
बैठक में  जिला शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।
मध्य प्रदेश के सह प्रभारी श्री संजय कपूर ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस का कार्यकर्ता ही अगली  सरकार बनाएगा। सभी कार्यकर्ता पूरी लगन और मेहनत के साथ जुट जाएं। सह प्रभारी शहर  सुरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि बी एल ए की नियुक्ति युद्धस्तर पर करना है। उन्होने खुरई मै जयवर्धन सिंह जी की सभा को सफल बनाने का आव्हान किया। जिला ग्रामीण प्रभारी ,अवनीश भार्गव ने कहा कि मंडलम सेक्टर की बैठक नियमित करे।अपने बूथ के बीएलओ आप स्वयं बने।
सह् प्रभारी  अजय दांतरे ने कहा कि अभी हाथ से हाथ जोड़ो अभी चल रहा हैं। जहा रह गया है ,वाहा अवश्य जाये।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,पुर्व विधायक सुनील जैन, भूपेंद्र सिह् मुहासा,पूर्व अध्यक्षरेखा चौधरी प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित संगठन मंत्री चक्रेस जैन,त्रिलोकी नाथ कटारे, विजय साहू,रमाकांत यादव,सुरेंद्र चौबे,मेहजबीन अली,बब्बू यादव,राहुल चौबे,मनोज पवार ,जीतेन्द चौधरी,राहुल रजक आशीष ज्योतिषी आदि ने अपने विचार रखे।
संचालन पुर्व पार्षद  महेश जाटव ने किया एवं आभार सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने व्यक्त किया।

ये रहे मोजूद
इस अवसर पर देवेंद्र तोमर पुरषोत्तमम मुन्ना चौबे सुरेंद्र सुहाने सौरभ खटीक पार्षद ताहिर खान रिचा सिंह शैलेन्द्र तोमर अभिषेक गौर,जितेंद्र रोहन ,अवधेश तोमर ,सागर साहू   ओंकार साहू राहुल जाटव जाहिद ठेकेदार राहुल जाटव  आदिल राइन  लीलाधर सूर्यवंशी मनोज पवार  माधुरी चौधरी  रजिया खान बबलू पटेल नीलेश अग्रवाल अभिषेक गौर गोपाल प्रजापति राजेश पुरी महेश अहिरवार  विनोद कोरी कुंजी लड़िया योगराज् कोरी  विनोद दिनेश पटेरिया वीरू चौधरी जितेंद्र चौधरी संकट संकत नरेंद्र कुमार अहिरवार नरेंद्र मिश्रा नारायण चिवड़ा अरविंद सिंह पप्पू गोस्वामी ,बिल्ली रजत अशोक नागवानी  मुरलीधर चुन्नीलाल नरेश संकट आनंद हैला सोनू वाल्मीक दिलीप साहू रवि साहू शरद पुरोहित सुनील पावा कैलाश फ़िरदोस कुरेशी उमर खान अशरफ खान नरेंद्र रघुवंशी वीरेंद्र राजे सुधीर तिवारी,वीरेंद्र राजे सुलतान कुरैशी  दीनदयाल तिवारी आदि उपस्थित थे।

ग्रामीण कांग्रेस की बैठक में कार्यक्रमो पर चर्चा


सचिव एवं मध्यप्रदेश के सहप्रभारी श्री संजय कपूर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता डॉ. आनंद अहिरवार (पूर्व सांसद) अध्यक्ष जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने की । बैठक में विशिष्ठ अतिथि प्रभारी  अवनीश भार्गव, सह प्रभारी अजय दात्रे, सह प्रभारी  वीरेन्द्र दवे उपस्थित रहे। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष एवं मंडलम सेक्टर के पदाधिकारियो से उनकी कार्यप्रणाली के बारे में महत्वपूर्ण चर्चा की गई एवं सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षो से उनकी कार्यकारणी को मजबूत करने पर जोर दिया गया ।

श्री जयवर्धन सिंह विधायक, पूर्व मंत्री की खुरई में आम सभा कार्यक्रम जो की आगामी 27 मार्च 2023  को खुरई के नेहरु स्टेडियम में होने वाला है उसकी विस्तृत रूप से चर्चा की गई व सभा को भव्य और विशाल बनाने के लिए बैठक में मोजूद सभी कांग्रेसजनो ने संकल्प लिया व अपनी अपनी सहभागिता निभाने की बात कही।


इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, सुरेन्द्र चौधरी पूर्व विधायक सुनील जैन, भूपेंद्र सिंह मोहासा,अंकलेश्वर दुबे, दवेन्द्र कुर्मी, निर्मला सप्रे, प्रमिला सिंह राजपूत,कमलेश साहू, शारदा खटीक, डॉ. हेम कुमारी कुर्मी, ममता अहिरवार, पी.पी. नायक, रमाकांत यादव, चित्तर सिंह, मोती पटेल, प्राण सिंह कुशवाहा, तुलाराम अहिरवार सहित अनेक ब्लॉक, सेक्टर एवं बूथ प्रभारियो ने बैठक में उपस्थित होकर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर अपने अपने विचार रखे । साथ ही यह संकल्प भी दिलाया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता अपनी इक्छा शक्ति के साथ मिशन 2023 में कांग्रेस को विजयश्री दिलाने में बिना डर, भय और निडरता के साथ भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतिओ को उखाड फेकेगा ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री संजय कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि हमें जो राष्ट्रीय अध्यक्ष खडगे जी, राहुल जी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देश पर भारत जोड़ो यात्रा, हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के माध्यम से कांग्रेसजन घर घर सन्देश देकर कांग्रेस की नीतिओ और विचारधारा को जन जन तक पहुचा रहे है और प्रदेश में बदलाव के सारथी बन रहे है ।

जिला प्रभारी अवनीश भार्गव ने कहा की मतदाता सूची सर्वेक्षण में महत्वपूर्ण कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी अपनी पोलिंग पर जिम्मेदारी से वी.एल.ए. की भूमिका निभाए ।हप्रभारी अजय दात्रे ने कहा की मंडल और सेक्टरो का गठन निरंतर चल रहा है कांग्रेस कार्यकर्ता विजय पताका फहराने के लिए गाव ओर गली कुचो में बेठको का आयोजन कर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की नीतिओ को जन जन तक पहुचाये ।

जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. आनंद अहिरवार (पूर्व सांसद) ने  कहा की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एव प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुझे जो उत्तरदायित्व सौपा है उसको पूरा करने के लिए विधानसभाओ के वरिष्ठ नेताओ, संगठन के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर बेठको और सभाओ में सत्ता परिवर्तन के लिए लगातार कार्य कर रहा हू कांग्रेस के हर कार्यकर्ता के साथ, विश्वास के साथ सदैव खड़ा रहूँगा । उपस्थित कांग्रेसजनो का वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेन्द्र चावला ने आभार व्यक्त किया ।

बैठक में बुन्देल सिंह बुंदेला, दवेन्द्र तोमर, जगदीश यादव, शिवशंकर तिवारी, राहुल चौबे, विक्रमसिंह राजपूत, लक्ष्मीनारायण सोनकिया, आशीष ज्योतिषी, हीरालाल चौधरी, सिंटू कटारे, रणवीर सिंह ठाकुर, सतीश सिंह कुर्मी, राकेश दुबे, विजय सिंह राजपूत, सूर्यकांत शुक्ला, शोभारण यादव, राजेंद्र सेन, दामोदर कोरी, धनसिंह अहिरवार, सतीश तिवारी, मजीद भाई, अशरफ खान, डॉ.मुन्नालाल यादव, रघुवीर सिंह चंदेल, अमोल सिंह राजपूत, डॉ. ओमप्रकाश केथोरिया, राजेश केथोरिया, अजय बम्देले, इम्तियाज हुसैन, ऋचा सिंह, राहुल जैन, विक्रम सिंह राजपूत, प्रमोद राय, भैयन पटेल, आनंद यादव, अशोक सिंह, राजेश राय, अनिमेष यादव, निलेश यादव, नंदकिशोर भारती, नवल तिवारी, पवन जाटव, रामबाबू कुर्मी, हरिदयाल कुर्मी, रविन्द्र लोधी, नितिन साहू, हरिदयाल कुर्मी, रामबाबू कुर्मी, अमित नायक, इन्द्रभूषण तिवारी, निशांत रिछारिया, कमलेश सिंघई, देवकीनंदन सेन, हरिनारायण कुशवाहा, गजेन्द्र सिंह लोधी, सुनील ठाकुर, नरेश राय, राकेश जैन, सुनील कुशवाहा, याशीन खान, गोविन्द सिंह लोधी, अंशुल शुक्ला, आशीष बाबा, कपिल सोनी, बी.डी पटैल, जितेन्द्रसिंह राजपूत, उदय सिंह राजपुर, अशोक सेन, निलेश यादव, कल्याण प्रजापति, मनोज पवार कमल चौधरी, सोनू बाल्मीकि,सागर साहू, दिनेश दीक्षित, महेश अहिरवार  आदि उपस्थित थे । 


Share:

पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने कार्यभार सम्हाला

पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने कार्यभार सम्हाला

*सागर जोन के नवागत पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा ने आज अपना पदभार ग्रहण  किया। पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग सागर पुलिस महानिरीक्षक के पद मुक्त हुए। 
मध्य प्रदेश शासन ग्रह विभाग के आदेशानुसार पुलिस महानिरीक्षक  सागर जोन सागर श्री अनुराग का स्थानांतरण पुलिस मुख्यालय भोपाल हुआ है एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा का स्थानांतरण पुलिस मुख्यालय से पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर के पद पर हुआ था । आज  पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा द्वारा सागर जोन सागर पुलिस महानिरीक्षक का पदभार पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग से ग्रहण किया गया।


उल्लेखनीय है कि पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रमोद वर्मा का पूर्व में सागर पुलिस अधीक्षक के पद पर भी सफलकार्यकाल रहा है  श्री प्रमोद वर्मा सागर से भलीभांति परिचित हैं। इस अवसर पर पूर्व आईजी सागर जोन श्री अनुराग भी उपस्थित थे।
Share:

ओलावृष्टि से सौ प्रतिशत फसलें तबाह, सरकार पीड़ित किसानों की भरपाई करेगी : मंत्री भूपेंद्र सिंह

ओलावृष्टि से सौ प्रतिशत फसलें तबाह, सरकार पीड़ित किसानों की भरपाई करेगी : मंत्री  भूपेंद्र सिंह
 
तीनबत्ती न्यूज

सागर 21 मार्च 2023 ।ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुसार जिन किसानों का 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है उन सभी को 32 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर के मान से राहत राशि दी जाएगी। मवेशियों, मकानों की क्षति का भी सर्वे होगा। किसानों के कर्ज का ब्याज सरकार भरेगी और सभी प्रभावित किसानों के परिवारों की बेटियों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 55 हजार रुपए दिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। यह घोषणा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विकासखंड के ओलावृष्टि प्रभावित ग्रामों में किसानों को संबोधित करते हुए की है। मंत्री श्री सिंह ने विधानसभा सत्र छोड़कर आज 13 ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया और दिन भर दुखी किसानों के बीच गुजारा।




      मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई विकासखंड के 41 ग्रामों में ओलावृष्टि से किसानों की पकी हुई फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। अन्य बहुत से गांवों में अतिवृष्टि से फसलों को भारी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित किसानों और उनके परिवारों को बिलखते हुए देख कर मन भारी हो गया। अपने पूरे जीवन में ओलों से इतनी क्षति नहीं देखी। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि हरेक गांव के किसानों ने ओलों से भरे खेत खलिहानों के वीडियो दिखाए और बताया कि एक डेढ़ फुट ऊंचाई तक खेत ओलों से पट गये। तेज हवाओं से फसलें बैठ गईं, दाने गिर गये, बालियां उड़ गई हैं।




       मंत्री श्री सिंह को गांवों के बीच सड़कों के किनारे खड़े किसानों के सैकड़ों जत्थों ने पालीथिनों में भरे ओले, नष्ट हुई गेंहू, चना, अल्सी आदि की फसलें दिखाईं। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह अधिकारियों के साथ दर्जनों खेतों में उतरे और फसलों की बालियां उठा कर जायजा लिया। मंत्री श्री सिंह ने किसानों के सामने पूरे शासकीय अमले को निर्देश दिए कि बर्बादी के इस मंजर को आप ध्यान से देख लें। यह सौ प्रतिशत नुकसान है। हमें किसानों की राहत राशि के अलावा फसल काटने वाले मजदूरों और मवेशियों के भूसे तक की चिंता करना होगी। सर्वे में कोई विलंब, गड़बड़ी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इन दुखी किसानों को प्रशासन की ओर से कोई परेशानी हो यह सहन नहीं किया जाएगा।


     मंत्री श्री सिंह ने किसानों को ढांढ़स बंधाया और कहा कि प्रकृति के आगे किसी का बस नहीं चलता। आपने बड़ी मेहनत से शानदार फसल तैयार की थीं। इसके एक एक रूपए की भरपाई हमारी सरकार करेगी। राहत राशि के अलावा फसल बीमा का पैसा और शून्य ब्याज दर पर कर्ज भी सरकार दिलाएगी। पीड़ित किसानों के बैंकों के कर्ज भुगतान और बिजली बिलों की समस्या भी हमारे संज्ञान में है जिस पर भी आगे विचार किया जाएगा।




      मंत्री श्री सिंह आज कुल 13 ग्रामों तक पहुंचे। इनमें कठेली, शब्दा, सिलापरी, खड़ाखेड़ी, झारई, भूसा, बिलैया, ऐचनवारा, करैया गूजर, भीलोन, कोकलवारा, नरोदा, महूना कायस्थ, मड़िया हिन्दुपत ग्राम शामिल हैं। आसपास के कई ग्रामों के प्रभावित भी इन गांवों में पहुंचे और मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को अपनी व्यथा सुनाई। भीलोन के मंदिर प्रांगण की सीढ़ियों को मंच बना कर मंत्री श्री सिंह ने वहां एकत्रित पीड़ित किसानों की सभा संबोधित की। उन्होंने यहां कहा कि मुझ पर और  सरकार पर आप विश्वास रखें। आपके एक-एक परिवार की समस्या मेरी है और मैं आपके बीच पहुंच कर आपका दुख दर्द दूर करूंगा। जब तक मैं हूं आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।


    ओलावृष्टि प्रभावित ग्रामों के दौरे में एसडीएम मनोज चौरसिया, तहसीलदार इसरार अहमद, जनपद सीईओ मीना कश्यप, बिजली विभाग के इंजीनियर, कृषि विभाग के एसडीओ, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डा. नीना गिडियन, सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरे, आर आई, पटवारी और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Share:

बुन्देलखण्ड सहकारी दुग्ध संघ द्वारा सागर संभाग में 32 दुग्ध शीत केन्द्र स्थापित▪️ समिति स्थापना के लिए संचालनकर्ता से संपर्क कर सकते है

बुन्देलखण्ड सहकारी दुग्ध संघ द्वारा सागर संभाग में 32 दुग्ध शीत केन्द्र स्थापित

▪️ समिति स्थापना के लिए संचालनकर्ता से संपर्क कर सकते है

तीनबत्ती न्यूज
सागर 21 मार्च 2023 :
बुन्देलखण्ड सहकारी दुग्ध संघ सागर के सहायक महा प्रबंधक ने समस्त दुग्ध उत्पादक किसानो में अनुरोध किया है कि अपने क्षेत्र के समीस्थ ऐसे ग्राम जो बी.एम.सी स्थल के पास है एवं समिति गठन नहीं है तथा प्राईवेट व्यापारियों के द्वारा कम दर पर दूध क्रय किया जा रहा है, उन ग्रामों का कोई भी व्यक्ति गा्रम में दुग्ध दुग्ध समिति, दुग्ध संकलन केन्द्र की स्थापना करवाने हेतु बी.एम.सी संचालनकर्ता एवं दुग्ध संघ के अधिकारी-कर्मचारियों से संपर्क कर सकते है। 
इनसे करे संपर्क : 
डॉ. अशोक खरे महाप्रबंधक (क्षे.सं.), मो.नं.ः- 9406904202, श्री संजय अहिरवार प्रबंधक (क्षे.सं.), मो.नं.ः- 9617933769              

बुन्देलखण्ड सहकारी दुग्ध संघ मर्या. संभाग के समस्त जिलों सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी के ग्रामों में दुग्ध सहकारी समिति गठित कर दुग्ध उत्पादक कृषकों से दुग्ध संघ के द्वारा निर्धारित उचित मूल्य पर दूध क्रय किया जाता है। वर्तमान में दुग्ध समितियों में दुग्ध शीत केन्द्र/बी.एम.सी  स्थापना कर समीस्थ समस्त ग्रामों के दुग्ध उत्पादकों का दूध उचित मूल्य पर क्रय किया जा रहा है एवं नवीन दुग्ध समिति को गठित करने का कार्य जारी है। दुग्ध संघ द्वारा जिलावार संचालित बी.एम.सी/शीत केन्द्र का विवरण निम्नानुसार है।                              
सागर संभाग के विभिन्न जिलों में स्थापित दुग्ध शीत केन्द्र उनकी क्षमता और उनके संचालनकर्ता
सागर : 
शाहगढ़ 6000 लीटर, संचालन कर्ता कु. शिवानी उके (प्रबंधक) 9131523445, अनंतपुरा 3000 लीटर, संचालन कर्ता श्री पंकज जैन 9826756949, गौरझामर 7000 लीटर, संचालन कर्ता श्री राममिलन लोधी 9826551476, अर्जिनी 4000 लीटर, संचालन कर्ता श्री विमलेश 9977243700, चौरई 10000 लीटर, संचालन कर्ता श्री अरविंद लोधी 6263534503, राहतगढ़ 8000 लीटर, संचालन कर्ता श्री ओमकार यादव 9753885262, सागौनी 4000 लीटर, संचालन कर्ता श्री मुकेश यादव 6266327585, सीहोरा 7000 लीटर, संचालन कर्ता श्री राकेश घोषी 9340232216, चील पहाड़ी 12000 लीटर, संचालन कर्ता श्री राजेश परिहार 7225910505, रूरावन 9000 लीटर संचालन कर्ता श्री दलीप लोधी 9981141970, घुवारा 3000 लीटर, संचालन कर्ता श्री राजेश यादव 8839490713, महाराजपुर 5000 लीटर, संचालन कर्ता श्री रामेश्वर लोधी 9131127456
 जिला छतरपुर
 राजनगर 35000 लीटर, संचालन कर्ता श्री आशीष पटेल (प्रबंधक) 7974857587, चंदला 8000 लीटर, संचालन कर्ता श्री आशीष पटेल (प्रबंधक) 7974857587, बिजावर 14000 लीटर, संचालन कर्ता श्री परवेन्द्र पटेल (प्रबंधक) 9584770284, चंद्रनगर 7000 लीटर, संचालन कर्ता श्री रूप सिंह यादव 9981983008, नुना 2000 लीटर, संचालन कर्ता श्री खुम्मेदचंद्र पटेल 9589809072, गंज 2000 लीटर संचालन कर्ता श्री हरिशंकर पटेल 9179331212
जिला टीकमगढ़
टीकमगढ़ 13000 लीटर संचालन कर्ता श्री पुष्पेन्द्र जैन ( प्रबंधक) 9644137972, जतारा 35000, लीटर संचालन कर्ता श्री संजीव मेहरे (प्रबंधक) 8319042744, रानीपुरा 2000 लीटर संचालन कर्ता श्री अरविंद यादव 9131420559, बम्होरी मढ़िया 2000 लीटर संचालन कर्ता श्री राहुल यादव 6263924870, गणेशपुरा 2000 लीटर संचालन कर्ता श्री कुंवर लाल 7354393760, खुड़न 2000 लीटर संचालन कर्ता श्री महेश यादव 8463050150
जिला दमोह ,
 दमोह 9000 लीटर संचालन कर्ता श्री दिनेश मांझी (प्रबंधक) 9754338046, हटा 10000 लीटर, तेंदूखेड़ा 5000 लीटर संचालन कर्ता श्री हरदु यादव 8839702520
जिला पन्ना
पन्ना 5000 लीटर संचालन कर्ता श्री बिजेन्द्र धाकड़ (प्रबंधक) 8770087500, अजयगढ़ 9000 लीटर, पवई 7000 लीटर संचालन कर्ता श्री रोहित खटीक 8819052971
जिला निवाड़ी लड़वारी हार 7000 लीटर संचालन कर्ता श्री सोनू चर्तुवेदी 9893365156, ओरछा 7000 लीटर संचालन कर्ता श्री प्रवीण मिश्रा 7024957040
                                                      


Share:

सीएम शिवराज पहुंचे ओला प्रभावित क्षेत्रों में , अनेक घोषणाएं की▪️सागर जिले के बीना के की किसानों से चर्चा, फसलों को देखा▪️प्रभावित किसान परिवारों की बेटी की शादी भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में कराएंगे: फसलों का सर्वे होगा, कर्ज वसूली स्थगित : देखे वीडियो

सीएम शिवराज पहुंचे ओला प्रभावित क्षेत्रों में  , अनेक घोषणाएं की

▪️सागर जिले के बीना के की  किसानों से चर्चा, फसलों को देखा

▪️प्रभावित किसान परिवारों की बेटी की शादी भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में कराएंगे: फसलों का सर्वे होगा, कर्ज वसूली स्थगित

तीनबत्ती न्यूज
सागर, 21 मार्च 2023,।

पिछले कुछ दिनों से बेमौसम बारिश और ओला की मार से  फसले बुरी तरह से चौपट हुई है। किसानों की खेत में खड़ी फसल नष्ट हो गई। सीएम शिवराज सिंह आज  हेलीकाप्टर से ओला प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने सागर और विदिशा जिले के गांवों में पहुंचे। इस दौरान सीएम ने खेत में तबाह फसलों को देखा वही किसानों से चर्चा भी की। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह  ने राहत संबंधी  कई बड़े ऐलान भी किए। सीएम ने अनेक किसानों और महिलाओ से चर्चा कर ढाडस बंधाया।


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ओलावृष्टि और असमय बारिश से फसलों के 50 प्रतिशत से अधिक  के नुकसान पर किसानों को प्रति हेक्टेयर अब 32 हजार रुपए की राहत राशि दी जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि फसल बीमा की राशि अलग से दी जाएगी।उन्होंने उद्यानकी फसलों को भी सर्वे में शामिल करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।श्री चौहान ने कहा कि किसान चिंता नही करे,परेशान न हो,चिंता के लिए मैं मुख्यमंत्री हूं और  किसान बहिन और भाईयो को सभी तरह के संकट से बाहर निकाल कर ले जाऊंगा।






कर्ज वसूली स्थगित

सीएम ने कहा कि जिन  किसानों  की फसलों को  नुकसान हुआ है, उनकी कर्ज वसूली स्थगित की जाएगी। उनके  कर्ज का ब्याज सरकार भरेगी और अगली फसल के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज पर उन्हें कर्ज दिलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए तारीख भी बड़ाई जाएगी।




प्रभावित किसान परिवारों की बेटी की शादी भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में कराएंगे: CM


सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि  आपदा से प्रभावित किसान परिवारों की बेटी की शादी भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में कराई जाएगी। हमने तय किया है कि 50 प्रतिशत से अधिक फसलों के नुकसान पर ₹32,000 प्रति हेक्टेयर राहत राशि दी जाएगी। फसल बीमा योजना का क्लेम अलग से दिलवाया जाएगा।फसलों के अलावा पशु हानि, मकानों की क्षति पर भी सहायता राशि दी जाएगी।




फसलों का सर्वे होगा, तीन विभाग करेंगे मिलकर


सीएम ने कहा कि गेहूं, सरसों, धनिया, चना, मसूर सहित हार्टिकल्चर फसलों का सर्वे किया जाएगा।   तीन विभाग राजस्व, पंचायत और कृषि विभाग के कर्मचारी मिलकर सर्वे करेंगे। हमारे जनप्रतिनिधि भी साथ में रहेंगे। 
सर्वे के बाद सूची पंचायत भवन में चस्पा की जाएगी,यदि किसी को आपत्ति होगी तो उसका निराकरण किया जाएगा
उन्होंने कहा कि मैं ओला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहा हूं।  मैंने पहले ही फसलों के सर्वे के निर्देश सभी जिलों को दे दिए थे। 






इस मौके पर  बीजेपी जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत, बीना विधायक महेश राय , पूर्व एमएलए विनोद पंथी, संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला, आईजी श्री प्रमोद वर्मा,कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक , नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी. सी. शर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी और  स्थानीय किसान मौजूद थे।

 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive