Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विधायक शैलेंद्र जैन ने की स्मार्ट सिटी के सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा

विधायक शैलेंद्र जैन ने की स्मार्ट सिटी के सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा

सागर।विधायक शैलेंद्र जैन ने स्मार्ट सिटी अंतर्गत शहर में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की और निर्माण एजेंसियों को बारिश के पूर्व दिन रात काम करके सड़कों के कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में सभी प्रमुख सड़कों का निर्माण अलग-अलग एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है जिसकी समीक्षा विधायक जैन ने की इसके बाद उन्होंने ईएलसी चर्च से जिला न्यायालय एवं जिला न्यायालय से पीली कोठी तक की सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और ठेकेदार को इस सप्ताह में इसका कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए इसी तरह एमएलबी स्कूल से पहलवान बब्बा मंदिर तक की सड़क को भी इसी सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए।  इसके अलावा तिली तिराहा से दीनदयाल चौक तक की सड़क पर बिटुमिन लेयर का कार्य पूर्ण हो गया है सड़क के दोनों ओर पर बस ब्लॉक एवं पौधारोपण का कार्य जारी है जिसे भी 15 दिन के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा।  विधायक जैन ने  ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि बारिश के पूर्व शेष सभी सड़कों को एक-एक करके चिन्हित करके उनका कार्य पूर्ण किया जाए।
Share:

मंत्री भूपेंद्र सिंह को किसानों ने ओलों से नष्ट फसलें दिखाईं, बताया कि खेतों में कुछ नहीं बचा

मंत्री भूपेंद्र सिंह को किसानों ने ओलों से नष्ट फसलें दिखाईं, बताया कि खेतों में कुछ नहीं बचा


सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के ओलावृष्टि पीड़ित ग्रामों का दौरा लगातार दूसरे दिन भी जारी रखा। वे आज गजर, बेंचनवारा, सिलापरी, महूना कायस्थ, कजरई, ग्वारी और कौंरासा ग्रामों में गए और फसल नष्ट होने से दुःखी किसानों के बीच उनकी तकलीफ साझा करते रहे। पर्याप्त राहत राशि और फसल बीमा सहित कई योजनाओं से लाभ दिला कर क्षतिपूर्ति करने का भरोसा मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने किसान परिवारों को दिया है। 

     मंत्री भूपेंद्र सिंह ओला प्रभावित ग्रामों से गुजरते हुए बड़ी ही बारीकी से खेतों में हुए नुकसान का आकलन करते रहे। चूंकि वे स्वयं भी मूलरूप से किसान ही हैं इसलिए विभिन्न फसलों के विषय में जमीन और मौसम से जुड़े फसल चक्रों को समझते हैं। वे खेतों का अवलोकन करते हुए लगातार अधिकारियों को नष्ट हुए खेतों की किस्म और नुकसान की प्रकृति समझाते गये और नुकसान का आकलन बताते रहे।  गजर ग्राम पहुंच कर मंत्री श्री सिंह ने मंदिर प्रांगण में एकत्रित किसानों और उनके परिवार की महिलाओं, बच्चों से बातचीत की। दो दिन पूर्व ओलावृष्टि का मंजर बताते किसानों के चेहरों पर अब भी भय और आशंकाओं को पढ़ा जा सकता है। नुकसान बताते बहुत से किसान रोने लगते हैं। ऐसी स्थिति में मंत्री श्री सिंह उनको परिवार के मुखिया की तरह समझाने लगते हैं और फिर वह ब्यौरा देते हैं कि उनकी राहत के लिए सरकार और मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने स्वयं ने क्या-क्या तय कर दिया है।

चौपालों में ग्रामीणों ने मंत्री श्री सिंह से सभी संभावित प्रश्न पूछे। मनरेगा की मजदूरी, बिजली के बिल, बैंक के कर्जों और ब्याज की अदायगी, बेटियों के विवाह, बकरियों और पक्षियों के मृत होने का मुआवजा, राशन की समस्या जैसे बहुत से सवालों का मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने स्वयं समाधान किया। 

     मंत्री श्री सिंह से किसानों ने यह भी पूछा कि मंदिर की जमीन ठेके से लेकर बोई थी उसकी राहत राशि का क्या होगा, आशंका जताई गई कि मंदिर की जमीनों की फसल नुकसानी मिलती भी है या नहीं। मंत्री श्री सिंह ने तुरंत एसडीएम से प्रावधान पूछे और बताया कि मंदिरों की जमीनों को भी राहत राशि का प्रावधान है जो कि मंदिर के बैंक खाते में प्रेषित की जाती है। इसी प्रकार अधिया बेटियां ठेके पर ली गई कृषि भूमि के नुकसान का प्रावधान भी मंत्री श्री सिंह ने बताया और कहा कि यदि ठेके पर ली गई खेती की लिखापढ़ी है तब तो बटाईदार को राहत राशि मिलना संभव है। लिखापढ़ी या अनुबंध नहीं होने की स्थिति में भूमि मालिक की सहमति से ही राहत राशि मिलना संभव होगी। 


 खेतों का अवलोकन कर गांवों में पहुंचे मंत्री श्री सिंह को सभी किसानों ने अपनी बर्बाद फसलों के गट्ठर दिखाए। गेंहू, मसूर, चना, सरसों, अल्सी की फसलों में से एक भी फसल ऐसी नहीं थी जो ओलावृष्टि के इतने भीषण हमले के सामने खड़ी रह पाई हो। किसानों ने बताया कि ओलावृष्टि के पहले आकाश गहरे काले बादलों से इस तरह ढक गया था कि रात जैसा अंधकार छाया हुआ था। ऐंचनवारा के किसानों ने आज फिर शब्दा के आगे तिराहे पर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को रो कर फसलों के गट्ठर दिखाए। मंत्री श्री सिंह ने एसडीएम और तहसीलदार से मौके पर जाकर सर्वे करने के निर्देश दिए।

     कजरई ग्राम में अनुसूचित जनजाति की महिलाओं ने अपनी बकरियां ओलों की मार से खत्म हो जाने की जानकारी दी। उन्हें मंत्री श्री सिंह ने बकरियों के मुआवजे की जानकारी दी और इन सभी के लाडली बहना योजना के फार्म भरने के निर्देश राजस्व व जनपद के अमले को दिए। कौंरासा, ग्वारी व महूना कायस्थ ग्रामों में ओलावृष्टि के अलावा भी ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष रखीं जिनका उन्होंने त्वरित निराकरण किया।

      अधिकारियों को निर्देश मिले कि सर्वे में फसलों की नुकसानी लिखते समय अधिकारी कर्मचारी संवेदनशीलता और उदारता का परिचय दें, किसी की शिकायत नहीं मिलना चाहिए। सिलापरी में पीएम आवास की सूची से नाम काटे जाने की शिकायत कई ग्रामीणों ने बताई जिसका निराकरण करने का निर्देश एसडीएम मनोज चौरसिया को दिया गया। सिलापरी कुलिया से शब्दा तक और कौंरासा में गांव के भीतर की सड़क का एक हिस्सा बनाने के निर्देश मंत्री श्री सिंह ने दिए। सभी ग्रामों में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने एकत्रित ग्रामीणों को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा ओला पीड़ितों को घोषित किए गए राहत पैकेज का ब्यौरा बिंदू वार बताया। मंत्री श्री सिंह का ओला प्रभावित ग्रामों का दौरा गुरूवार को तीसरे दिन भी जारी रहेगा। 

     दौरे में एसडीएम मनोज चौरसिया, एसडीओपी सुमीत केरकट्टा,तहसीलदार इसरार अहमद, जनपद सीईओ मीना कश्यप, विद्युत विभाग के इंजीनियर सहित प्रशासन,राजस्व व जनपद खुरई के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Share:

लाडली बहना योजना : समग्र की KYC जरुरी, अन्यथा नहीं मिलेगा लाभ ▪️घर बैठे मोबाइल से भी कर सकते हैं E-KYC : निगमायुक्त

लाडली बहना योजना  : समग्र की  KYC  जरुरी, अन्यथा नहीं मिलेगा लाभ 

 ▪️घर बैठे  मोबाइल से भी कर सकते हैं E-KYC : निगमायुक्त

सागर 22 मार्च 2023    नगर निगम आयुक्त  चंद्रशेखर शुक्ला ने अपील की है कि लाडली बहना योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए समग्र पोर्टल पर ईकेवाईसी कराना अनिवार्य है अन्यथा समग्र की ईकेवाईसी ना होने के कारण इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगाl
                 इस संबंध में उन्होंने कहा है कि ईकेवाईसी हेतु सीएससी सेंटर ,एमपी ऑनलाइन सेंटर ,लोक सेवा केंद्र, राशन की दुकानें पर जाकर समग्र की ईकेवाईसी करा सकते हैंl इसके अलावा ऑनलाइन भी ईकेवाईसी करा सकते हैं इसके लिए लिंक-https:samagra.gov.inCitizen/RFC/AdharRequest.aspx दी जा रही है जिस पर जाकर ऑनलाइन ईकेवाईसी करा सकते हैं , तथा स्वयं के घर पर ही मोबाइल के माध्यम से e-kyc भी कर सकते हैं तथा ईकेवाईसी की वेरिफिकेशन हेतु किसी भी हितग्राही को नगर निगम कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है बल्कि नगर निगम द्वारा उसे ऑनलाइन तुरंत सत्यापित कर दिया जाएगाl


आगे उन्होंने कहा है कि बिना ईकेवाईसी कराएं ऑनलाइन पोर्टल पर हितग्राही बहनों की जानकारी अपलोड नहीं होने के कारण वह लाभ से वंचित रह जाएंगी इसलिए समग्र पोर्टल पर ईकेवाईसी  कियोस्क  सेंटर पर जाकर अथवा मोबाइल से करा लेंl
Share:

पशु पालक एवं डेयरी मालिकों की बैठक संपन्न ▪️ पशु पालक संघ की कार्यकारिणी भंग


पशु पालक एवं डेयरी मालिकों की बैठक संपन्न  

▪️ पशु पालक संघ की कार्यकारिणी भंग


सागर, 22 मार्च ,2023 :  सागर के  पशु पालको एवं डेयरी मालिकों की बैठक पंडित मोतीलाल नेहरू( म्युनिसिपल ) स्कूल कटरा बाजार में श्री गौरी यादव  की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि जिला पशु पालक संघ को भंग किया जाता है तथा अध्यक्ष श्री देवकी यादव को अध्यक्ष पद से हटाया गया।  बैठक के मुताबिक   अध्यक्ष ने कोई बैठक बुलाए बिना पशु पालकों और डेरी मालको की सहमति तथा बिना विचार विमर्श किए प्रशासन से मिलकर एक तरफा निर्णय लेते रहे। उनके निर्णय उसे पशुपालन और डेयरी मालिक सहमत नहीं है। इसी कारण से समस्त पशु पालकों और डेयरी मालको ने पशु पालक संघ को भंग कर 25 सदस्यीय कार्य समिति का गठन किया है।

ये है समिति में 
 जिसमें  गौरी यादव (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी), जगदीश यादव पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष, रमेश चंदेल, तोता यादव पूर्व पार्षद, बद्री यादव केशबगंज, अंबिका यादव,सुरेश घोसी, प्रेम नारायण (चुटकुल) यादव, राजेंद्र चंदेल, संतोष यादव, रमेश साहू, सुदीप त्रिवेदी, मीही लाल यादव, विनोद घोषी, डब्बू परमानंद यादव, मुकेश पांडे, भीष्म राजपूत सिंधी, रानू यादव, विक्की जैन,प्रकाश यादव, हीरा साहू,शुभम यादव, सुभाष लंबरदार,सुरेंद्र यादव,रोहित केसरवानी,चंदन ठाकुर रखा गया है।

बैठक को संबोधित करते हुए श्री गौरी यादव ने कहा कि डेरी विस्थापन के संदर्भ में शासन प्रशासन ने सभी पशु पालकों और डेयरी मार्गों से बिना चर्चा किए डेरी विस्थापन का कार्य कुछ लोगों की सहमति से किया जा रहा है। वह पूर्णतह अनुचित है वास्तव में अगर देखा जाए तो पशुपालन में 70 % महिलाएं काम करती है। उन्हें आने वाली परेशानियों को भी नजरअंदाज करते हुए, निगम प्रशासन निर्णय ले रहा है। 
 बैठक को संबोधित करते पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा कि पूर्व में भी जिला और निगम प्रशासन डेरी विस्थापन को लेकर समस्त पशु पालकों और डेयरी मालिकों की बैठक आयोजित कर समस्याओं के निदान हेतु विचार विमर्श कर सहमति से कार्य करते हैं किंतु इस बार बिना पशुपालकों की बैठक बुलाये बिना सहमति के तानाशाही पूर्ण तरीके से डेरियो को बाहर करना चाहता है
 
बैठक में ये रहे मोजूद
बैठक में प्रमुख रूप से रमेश यादव, बद्री यादव,सुरेश घोषी,राजेश यादव, मिही लाल यादव, अंबिका यादव, राजू यादव,डब्बू यादव,परमानंद यादव, दीपक त्रिवेदी,तोता यादव मुन्नालाल यादव, प्रेम नारायण (चुटकुल) यादव,रोहित केसरवानी,त्रिलोकी यादव, नीरज यादव,महेश जैन,विनोद घोसी, फूली ठाकुर, सल्फर महाराज, बल्लू यादव, जय राम, मुकेश पटेल, गोविंद यादव, भागीरथ पटेल, देवकी साहू, राजेंद्र साहू, भागीरथ यादव, चंद्रहास यादव, महेंद्र पटेल, विपिन यादव, प्रेम यादव, देवेंद्र घोसी, सुरेंद्र यादव, केशव चौरसिया, अखिलेश यादव, मनोज यादव, रोहित यादव, राजेश यादव, बल्लू यादव, रामावतार यादव, मुकेश पटेल, केशव यादव, कालीचरण गौड़, गज्जू यादव, मुकेश यादव, राजकुमार यादव, कल्लू तिवारी, रवि यादव, अनिल सोनी, प्रहलाद यादव, कैलाश यादव,भागीरथ यादव,चंदन सिंह ठाकुर,प्रकाश यादव,रानू यादव,अंकित यादव,सनी शर्मा,कमलेश यादव,राजू यादव, चंद्रभान, रामनाथ यादव, संतोष यादव, सौरव यादव, विजय यादव, जितेंद्र यादव, कपिल यादव, शुभम यादव, संतोष यादव, महेश चौबे, सुभाष यादव, लल्लू यादव, सोहन यादव, राजेंद्र बालकिशन चंदेल, कम्मू यादव, विक्रम यादव, अखिलेश, छोटू ठाकुर, मनोहर यादव, दीपक राजोरिया, कालीचरण, सुदामा यादव, नंदराम यादव, दुर्गेश साहू, कुंजी लाल साहू, मोंटी साहू, शरीफ कुरैशी, सौरभ कटारे, मुरलीधर, सुदामा बिलथरिया, राम राय, सौरभ साहू सैकड़ों पशु पालक एवं डेयरी मालिक  उपस्थित थे

Share:

पुरोहित पुजारी विद्वत संघ ने मंदिरों में किया बुंदेलखंड पंचांग पूजन

पुरोहित पुजारी विद्वत संघ ने मंदिरों में किया बुंदेलखंड पंचांग पूजन


सागर,22 मार्च ,2023 . आज 22 मार्च बुधवार से  भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2080प्रारंभ हो गया है। प्रतिवर्षानसार पुरोहित पुजारी विद्वत संघ द्वारा मंदिरों में नव वर्ष उत्सव मनाया गया ।भगवा ध्वजा फहराने के साथ नए वर्ष के बुंदेलखंड पंचांग का विधिवत पूजन किया गया। संघ के अध्यक्ष पं.शिवप्रसाद तिवारी ने बताया कि पंचांग पूजन का प्रमुख कार्यक्रम बैंक कॉलोनी तिली स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में आयोजित हुआ। जहां संघ के महामंत्री पं.रामचरण शास्त्री, श्रीहरि महाराज द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया ।जिसमे पूजन यजमान युवा ब्राह्मण ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. भरत तिवारी, शिवसेना उपराज्य प्रमुख पं.पप्पू तिवारी,मंदिर समिति अध्यक्ष पं.के सी व्यास रहे ।साथ ही पं.अमित कटारे, पं. गोलू तिवारी,पं.दीपक शर्मा, पं.अतुल प्रेम जी महाराज, पं.अथर्व शर्मा, डॉ रामचंद्र शर्मा,पं.हर्षवर्धन दुबे आदि ने भगवा अंगवस्त्र धारण करके पंचांग पूजन किया। 

इसके साथ ही बीजासेन मंदिर पीटीसी ग्राउंड पर पं.शिवनारायण शास्त्री, पं.शिवम तिवारी,तहसीली में पं.रमाकांत त्रिवेदी,मकरोनिया में पं.बालमुकुंद शास्त्री,बड़ाबाजार में पं.सुरेश नारायण द्विवेदी,सदर में पं.संजय बाजपेई,गढ़पैरा में पं.भगवत कृष्णशास्त्री, मोतीनगर में पं.पुरषोत्तम गोतम आदि ने मंदिरों में पंचांग पूजन किया साथ ही तहसीलों में भी संघ के पदाधिकारियों ने पंचांग पूजन करके नववर्ष उत्सव मनाया।


ऐसा है इस वर्ष का संक्षित फल

संघ के वरिष्ठ विद्वान और ज्योतिषाचार्य पं.रामगोविन्द शास्त्री ने संवत्सर का फल सुनाते हुए बताया कि नल नामक श्री विक्रम संवत्सर 2080 का प्रारंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा दिन बुधवार, तदनुसार 22 मार्च, 2023 को प्रारंभ हुआ है। *वर्ष का राजा बुध* होने से लोगों में धार्मिक प्रवृत्ति बढ़ेगी, परिवार में शुभ मंगल कार्य, उत्सव होंगे, वर्षा अच्छी होगी, लेखक, कर्मकार, गायक, गणितज्ञ, वैद्य, डाक्टर, शिल्पी आदि विशेष लाभान्वित होंगे। व्यापारी वर्ग को विशेष सुविधाएं मिलेंगी, वैज्ञानिक एवं तकनीकी खोज का लाभ आम जनता तक पहुंचेगा।


मंत्री ‘शुक्र’ का फल : मंत्री शुक्र होने के कारण टिड्डी दल, चूहे, जंगली एवं वन्य जीवों, जैसे भैंसे, कीट, सूअर आदि के प्रकोप से फसलों को नुक्सान, वर्षा, भूस्खलन, बाढ़ आदि के प्रकोप से कृषि, जन-धन की हानि, महंगाई बढ़ेगी। इस वर्ष संवत का वाहन गीदड़ है तथा समय (संवत) का वास ‘धोबी’ के घर में है। वर्षा का स्वामी मेघेश गुरु, सेना के स्वामी एवं फलों का स्वामी भी गुरु है, इससे विकास का मार्ग प्रशस्त होगा, शोध एवं उच्च शिक्षा की गुणवत्ता का विस्तार, सीमाओं पर भारत की सैन्य शक्ति दृढ़ होगी, सीमाएं सुरक्षित रहेंगी।
ग्रहण : इस वर्ष तीन सूर्य एवं एक चंद्र ग्रहण होगा। भारत में एकमात्र दिखाई देने वाला ग्रहण ‘खंडग्रास चंद्रग्रहण’ है, जो 28/29 अक्तूबर 2023 की मध्य रात्रि में सारे भारत में दिखाई देगा। इस वर्ष अधिक (मल) मास 18 जुलाई से 16 अगस्त, 2023 तक रहेगा।
मौसम, व्यापार एवं अन्य फल : इस संवत में कहर की गर्मी से जनजीवन बदहाल होगा, सूर्य की तपिश एवं लू आदि से कष्ट, रोग, पीड़ा का भय रहेगा, कहीं-कहीं सूखा, वर्षा की कमी, पूर्वी एवं उत्तरी भारत में भीषण गर्मी, लू का प्रकोप, अग्नि आदि की दुर्घटनाओं से हानि, सूखे की मार फसलें खराब करेगी।
इसी तरह वर्षा ऋतु में भी उत्तर व मध्य भारत के साथ-साथ पूर्वी-पश्चिमी एवं दक्षिणी भारत में वर्षा का भारी कहर रहेगा। कुछ प्रांतों में नदियों का जलस्तर भारी उफान पर रहेगा, भूस्खलन, बादल फटने, बिजली गिरने से नुक्सान, समुद्री तूफान से जन-धन की हानि, भूकंप का प्रकोप बना रहेगा।

शिशिर ऋतु में भी भारी वर्षा, ओलावृष्टि, बर्फीले तूफान, जमीन खिसकने से जीवन अस्त-व्यस्त होगा। बाजार तेज रहेंगे। सोना-चांदी, पीतल, स्टील में एक बार एकदम भारी गिरावट के बाद तूफानी तेजी से भाव उछलेंगे, रूई-कपास, चीनी, तेलों, गेहूं, चना, सरसों, अलसी, बिनौला-जौ, ज्वार, दालों में तेजी रहेगी।
कुछ प्रदेशों की सरकारें मुश्किल में पड़ेंगी। कुछ प्रांतों में तनाव का माहौल रहेगा। प्रजा में धर्मकार्य के प्रति रुचि बढ़ेगी। विश्व में भारत की छवि और निखरेगी।
Share:

मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे रहली के ओला प्रभावित क्षेत्रों में


मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे रहली के ओला प्रभावित क्षेत्रों में



सागर 22 मार्च 2023 .
 रहली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में हुई ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान का निरीक्षण करने आज लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव पहुंचे। जहां उन्होंने किसानो से चर्चा की और कहा कि आप लोग किसी भी स्थिति में चिंतित न हो, सरकार उनके साथ है। सभी प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा। मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि सरकार लगातार राजस्व अधिकारियों के माध्यम से सर्वे करा रही है। सर्वे पूर्ण होते ही प्रभावित किसानों के खातों में मुआवजा राशि हस्तांतरित की जाएगी।




      लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से रहली विधानसभा क्षेत्र की प्रभावित ग्रामों के संबंध में चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि सर्वे पूर्ण होने  एवं रिपोर्ट आने पर मुआवजा राशि प्रदान करने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।



      मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि राजस्व अधिकारी लगातार प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर किसान भाइयों के साथ सर्वे का कार्य कर रहे हैं। जो शीघ्र ही पूर्ण होगा।
       इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे, तहसीलदार श्री संदीप तिवारी, श्री कुलदीप पाराशर, सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

व्हाट्सअप पर पेपर लीक के मामले में सागर कमिश्नर ने केन्द्रध्यक्ष को किया निलंबित

व्हाट्सअप पर पेपर लीक के मामले में सागर कमिश्नर ने केन्द्रध्यक्ष को किया निलंबित


तीनबत्ती न्यूज
सागर 22 मार्च 2023
:  दमोह के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड तेन्दूखेड़ा के अनुसार श्री फागू लाल पटेल (केन्द्राध्यक्ष, परीक्षा केन्द्र क. 251101) शा.उ.मा. वि. सैलवाड़ा, विख तेन्दूखेड़ा, द्वारा हाई स्कूल परीक्षा विज्ञान विषय की कक्षा 10वीं के प्रश्न पत्र, परीक्षा केन्द्र कमॉक 251101 शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सैलवाड़ा से व्हाटसएप पर प्रदर्शित किये गये है।



 दमोह कलेक्टर द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव का अवलोकन एवं परीक्षण करने के उपरांत पाया गया है कि श्री पटेल द्वारा मण्डल परीक्षा जैसे अति संवेदनशील कार्य में परीक्षा संबंधी प्रसारित निर्देशों की अवहेलना कर प्रश्नपत्र व्हाट्एप पर प्रदर्शित कर परीक्षा की गोपनीयता को भंग किया गया है। श्री पटेल उक्त कृत्य पदीय दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता, लापरवाही एवं स्वैच्छाचारिता का द्योतक होकर म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के प्रतिकूल है।


      संभागायुक्त  श्री मुकेश शुक्ला ने श्री फागू लाल पटेल (केन्द्राध्यक्ष, परीक्षा केन्द्र 251101) उच्च माध्यमिक शिक्षक, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सर्रा, संकुल शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सर्रा, विकासखण्ड तेन्दूखेड़ा को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।
    निलंबन अवधि में श्री पटेल का मुख्यालय, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दमोह  रहेगा। निलंबन अवधि में श्री पटेल को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

                                                  
Share:

CUET PG 2023: 20 मार्च से शुरू, 19 अप्रेल तक चलेगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

   
CUET PG 2023: 20 मार्च से शुरू, 19 अप्रेल तक चलेगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया


teenbatti news 

​CUET PG 2023 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET PG 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर देगा. जो उम्मीदवार 2023 में पोस्ट ग्रेजुएट (PG) प्रोग्राम के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) के लिए आवेदन करना चाहते हैं. वे अपना आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट
 पर जाकर जमा कर सकेंगे. परीक्षा के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि सीयूईटी पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन 20 मार्च से शुरू होकर 19 अप्रैल को शाम 5 बजे तक चलेगी. लेकिन अभी परीक्षा की तारीखों का  एलान नहीं हुआ है.  इससे पूर्व में यूजीसी अध्यक्ष ने घोषणा की थी कि सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा 1 जून से लेकर10 जून 2023 तक आयोजित की जाएगी. जिसके नतीजे जुलाई में जारी किए जाने की उम्मीद है. इस साल सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा में 42 विश्वविद्यालय शामिल होंगे. जिनमें केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय और डीम्ड विश्वविद्यालय हैं.


इस तरह कर सकेंगे अप्लाई

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - cuet.nta.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर सीयूईटी पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपना नाम, ईमेल पता और फोन नंबर दर्ज करें
स्टेप 4: अब उम्मीदवार आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें
स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें
स्टेप 6: फिर उम्मीदवार फॉर्म सेव करें
स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें
स्टेप 8: फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें
स्टेप 9: अब उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें
स्टेप 10: अंत में  उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

Archive