सागर जिले में नवीन बांदरी तहसील का गठन ▪️केबिनेट ने मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर मुहर लगाई▪️आगासिर्स माध्यमिक शाला बनी हाईस्कूल
केन्द्रीय विद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया 27 मार्च से
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
और हंस पड़े सीएम शिवराज ....जाने क्यों... गए थे ओला पीड़ितों से चर्चा करने....लाडली बहना : डुकरियो को नही मिलेगा ,जवानों को मिलना है
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
मध्यप्रदेश मे सरकार कांग्रेस के कार्यकर्ता ही बनाएगे,सभी लगन ओर मेहनत से काम करे -संजय कपूर ▪️जिला शहर और ग्रामीण की बैठक
सचिव एवं मध्यप्रदेश के सहप्रभारी श्री संजय कपूर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता डॉ. आनंद अहिरवार (पूर्व सांसद) अध्यक्ष जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने की । बैठक में विशिष्ठ अतिथि प्रभारी अवनीश भार्गव, सह प्रभारी अजय दात्रे, सह प्रभारी वीरेन्द्र दवे उपस्थित रहे। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष एवं मंडलम सेक्टर के पदाधिकारियो से उनकी कार्यप्रणाली के बारे में महत्वपूर्ण चर्चा की गई एवं सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षो से उनकी कार्यकारणी को मजबूत करने पर जोर दिया गया ।
श्री जयवर्धन सिंह विधायक, पूर्व मंत्री की खुरई में आम सभा कार्यक्रम जो की आगामी 27 मार्च 2023 को खुरई के नेहरु स्टेडियम में होने वाला है उसकी विस्तृत रूप से चर्चा की गई व सभा को भव्य और विशाल बनाने के लिए बैठक में मोजूद सभी कांग्रेसजनो ने संकल्प लिया व अपनी अपनी सहभागिता निभाने की बात कही।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, सुरेन्द्र चौधरी पूर्व विधायक सुनील जैन, भूपेंद्र सिंह मोहासा,अंकलेश्वर दुबे, दवेन्द्र कुर्मी, निर्मला सप्रे, प्रमिला सिंह राजपूत,कमलेश साहू, शारदा खटीक, डॉ. हेम कुमारी कुर्मी, ममता अहिरवार, पी.पी. नायक, रमाकांत यादव, चित्तर सिंह, मोती पटेल, प्राण सिंह कुशवाहा, तुलाराम अहिरवार सहित अनेक ब्लॉक, सेक्टर एवं बूथ प्रभारियो ने बैठक में उपस्थित होकर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर अपने अपने विचार रखे । साथ ही यह संकल्प भी दिलाया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता अपनी इक्छा शक्ति के साथ मिशन 2023 में कांग्रेस को विजयश्री दिलाने में बिना डर, भय और निडरता के साथ भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतिओ को उखाड फेकेगा ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री संजय कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि हमें जो राष्ट्रीय अध्यक्ष खडगे जी, राहुल जी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देश पर भारत जोड़ो यात्रा, हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के माध्यम से कांग्रेसजन घर घर सन्देश देकर कांग्रेस की नीतिओ और विचारधारा को जन जन तक पहुचा रहे है और प्रदेश में बदलाव के सारथी बन रहे है ।
जिला प्रभारी अवनीश भार्गव ने कहा की मतदाता सूची सर्वेक्षण में महत्वपूर्ण कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी अपनी पोलिंग पर जिम्मेदारी से वी.एल.ए. की भूमिका निभाए ।हप्रभारी अजय दात्रे ने कहा की मंडल और सेक्टरो का गठन निरंतर चल रहा है कांग्रेस कार्यकर्ता विजय पताका फहराने के लिए गाव ओर गली कुचो में बेठको का आयोजन कर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की नीतिओ को जन जन तक पहुचाये ।
जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. आनंद अहिरवार (पूर्व सांसद) ने कहा की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एव प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुझे जो उत्तरदायित्व सौपा है उसको पूरा करने के लिए विधानसभाओ के वरिष्ठ नेताओ, संगठन के पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर बेठको और सभाओ में सत्ता परिवर्तन के लिए लगातार कार्य कर रहा हू कांग्रेस के हर कार्यकर्ता के साथ, विश्वास के साथ सदैव खड़ा रहूँगा । उपस्थित कांग्रेसजनो का वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेन्द्र चावला ने आभार व्यक्त किया ।
बैठक में बुन्देल सिंह बुंदेला, दवेन्द्र तोमर, जगदीश यादव, शिवशंकर तिवारी, राहुल चौबे, विक्रमसिंह राजपूत, लक्ष्मीनारायण सोनकिया, आशीष ज्योतिषी, हीरालाल चौधरी, सिंटू कटारे, रणवीर सिंह ठाकुर, सतीश सिंह कुर्मी, राकेश दुबे, विजय सिंह राजपूत, सूर्यकांत शुक्ला, शोभारण यादव, राजेंद्र सेन, दामोदर कोरी, धनसिंह अहिरवार, सतीश तिवारी, मजीद भाई, अशरफ खान, डॉ.मुन्नालाल यादव, रघुवीर सिंह चंदेल, अमोल सिंह राजपूत, डॉ. ओमप्रकाश केथोरिया, राजेश केथोरिया, अजय बम्देले, इम्तियाज हुसैन, ऋचा सिंह, राहुल जैन, विक्रम सिंह राजपूत, प्रमोद राय, भैयन पटेल, आनंद यादव, अशोक सिंह, राजेश राय, अनिमेष यादव, निलेश यादव, नंदकिशोर भारती, नवल तिवारी, पवन जाटव, रामबाबू कुर्मी, हरिदयाल कुर्मी, रविन्द्र लोधी, नितिन साहू, हरिदयाल कुर्मी, रामबाबू कुर्मी, अमित नायक, इन्द्रभूषण तिवारी, निशांत रिछारिया, कमलेश सिंघई, देवकीनंदन सेन, हरिनारायण कुशवाहा, गजेन्द्र सिंह लोधी, सुनील ठाकुर, नरेश राय, राकेश जैन, सुनील कुशवाहा, याशीन खान, गोविन्द सिंह लोधी, अंशुल शुक्ला, आशीष बाबा, कपिल सोनी, बी.डी पटैल, जितेन्द्रसिंह राजपूत, उदय सिंह राजपुर, अशोक सेन, निलेश यादव, कल्याण प्रजापति, मनोज पवार कमल चौधरी, सोनू बाल्मीकि,सागर साहू, दिनेश दीक्षित, महेश अहिरवार आदि उपस्थित थे ।
पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने कार्यभार सम्हाला
ओलावृष्टि से सौ प्रतिशत फसलें तबाह, सरकार पीड़ित किसानों की भरपाई करेगी : मंत्री भूपेंद्र सिंह
तीनबत्ती न्यूज
सागर 21 मार्च 2023 ।ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुसार जिन किसानों का 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान हुआ है उन सभी को 32 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर के मान से राहत राशि दी जाएगी। मवेशियों, मकानों की क्षति का भी सर्वे होगा। किसानों के कर्ज का ब्याज सरकार भरेगी और सभी प्रभावित किसानों के परिवारों की बेटियों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 55 हजार रुपए दिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। यह घोषणा नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विकासखंड के ओलावृष्टि प्रभावित ग्रामों में किसानों को संबोधित करते हुए की है। मंत्री श्री सिंह ने विधानसभा सत्र छोड़कर आज 13 ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया और दिन भर दुखी किसानों के बीच गुजारा।
मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई विकासखंड के 41 ग्रामों में ओलावृष्टि से किसानों की पकी हुई फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। अन्य बहुत से गांवों में अतिवृष्टि से फसलों को भारी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित किसानों और उनके परिवारों को बिलखते हुए देख कर मन भारी हो गया। अपने पूरे जीवन में ओलों से इतनी क्षति नहीं देखी। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि हरेक गांव के किसानों ने ओलों से भरे खेत खलिहानों के वीडियो दिखाए और बताया कि एक डेढ़ फुट ऊंचाई तक खेत ओलों से पट गये। तेज हवाओं से फसलें बैठ गईं, दाने गिर गये, बालियां उड़ गई हैं।
मंत्री श्री सिंह को गांवों के बीच सड़कों के किनारे खड़े किसानों के सैकड़ों जत्थों ने पालीथिनों में भरे ओले, नष्ट हुई गेंहू, चना, अल्सी आदि की फसलें दिखाईं। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह अधिकारियों के साथ दर्जनों खेतों में उतरे और फसलों की बालियां उठा कर जायजा लिया। मंत्री श्री सिंह ने किसानों के सामने पूरे शासकीय अमले को निर्देश दिए कि बर्बादी के इस मंजर को आप ध्यान से देख लें। यह सौ प्रतिशत नुकसान है। हमें किसानों की राहत राशि के अलावा फसल काटने वाले मजदूरों और मवेशियों के भूसे तक की चिंता करना होगी। सर्वे में कोई विलंब, गड़बड़ी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इन दुखी किसानों को प्रशासन की ओर से कोई परेशानी हो यह सहन नहीं किया जाएगा।
मंत्री श्री सिंह ने किसानों को ढांढ़स बंधाया और कहा कि प्रकृति के आगे किसी का बस नहीं चलता। आपने बड़ी मेहनत से शानदार फसल तैयार की थीं। इसके एक एक रूपए की भरपाई हमारी सरकार करेगी। राहत राशि के अलावा फसल बीमा का पैसा और शून्य ब्याज दर पर कर्ज भी सरकार दिलाएगी। पीड़ित किसानों के बैंकों के कर्ज भुगतान और बिजली बिलों की समस्या भी हमारे संज्ञान में है जिस पर भी आगे विचार किया जाएगा।
मंत्री श्री सिंह आज कुल 13 ग्रामों तक पहुंचे। इनमें कठेली, शब्दा, सिलापरी, खड़ाखेड़ी, झारई, भूसा, बिलैया, ऐचनवारा, करैया गूजर, भीलोन, कोकलवारा, नरोदा, महूना कायस्थ, मड़िया हिन्दुपत ग्राम शामिल हैं। आसपास के कई ग्रामों के प्रभावित भी इन गांवों में पहुंचे और मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह को अपनी व्यथा सुनाई। भीलोन के मंदिर प्रांगण की सीढ़ियों को मंच बना कर मंत्री श्री सिंह ने वहां एकत्रित पीड़ित किसानों की सभा संबोधित की। उन्होंने यहां कहा कि मुझ पर और सरकार पर आप विश्वास रखें। आपके एक-एक परिवार की समस्या मेरी है और मैं आपके बीच पहुंच कर आपका दुख दर्द दूर करूंगा। जब तक मैं हूं आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।
ओलावृष्टि प्रभावित ग्रामों के दौरे में एसडीएम मनोज चौरसिया, तहसीलदार इसरार अहमद, जनपद सीईओ मीना कश्यप, बिजली विभाग के इंजीनियर, कृषि विभाग के एसडीओ, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डा. नीना गिडियन, सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरे, आर आई, पटवारी और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बुन्देलखण्ड सहकारी दुग्ध संघ द्वारा सागर संभाग में 32 दुग्ध शीत केन्द्र स्थापित▪️ समिति स्थापना के लिए संचालनकर्ता से संपर्क कर सकते है
▪️ समिति स्थापना के लिए संचालनकर्ता से संपर्क कर सकते है
सागर 21 मार्च 2023 : बुन्देलखण्ड सहकारी दुग्ध संघ सागर के सहायक महा प्रबंधक ने समस्त दुग्ध उत्पादक किसानो में अनुरोध किया है कि अपने क्षेत्र के समीस्थ ऐसे ग्राम जो बी.एम.सी स्थल के पास है एवं समिति गठन नहीं है तथा प्राईवेट व्यापारियों के द्वारा कम दर पर दूध क्रय किया जा रहा है, उन ग्रामों का कोई भी व्यक्ति गा्रम में दुग्ध दुग्ध समिति, दुग्ध संकलन केन्द्र की स्थापना करवाने हेतु बी.एम.सी संचालनकर्ता एवं दुग्ध संघ के अधिकारी-कर्मचारियों से संपर्क कर सकते है।
सागर संभाग के विभिन्न जिलों में स्थापित दुग्ध शीत केन्द्र उनकी क्षमता और उनके संचालनकर्ता
सागर :
शाहगढ़ 6000 लीटर, संचालन कर्ता कु. शिवानी उके (प्रबंधक) 9131523445, अनंतपुरा 3000 लीटर, संचालन कर्ता श्री पंकज जैन 9826756949, गौरझामर 7000 लीटर, संचालन कर्ता श्री राममिलन लोधी 9826551476, अर्जिनी 4000 लीटर, संचालन कर्ता श्री विमलेश 9977243700, चौरई 10000 लीटर, संचालन कर्ता श्री अरविंद लोधी 6263534503, राहतगढ़ 8000 लीटर, संचालन कर्ता श्री ओमकार यादव 9753885262, सागौनी 4000 लीटर, संचालन कर्ता श्री मुकेश यादव 6266327585, सीहोरा 7000 लीटर, संचालन कर्ता श्री राकेश घोषी 9340232216, चील पहाड़ी 12000 लीटर, संचालन कर्ता श्री राजेश परिहार 7225910505, रूरावन 9000 लीटर संचालन कर्ता श्री दलीप लोधी 9981141970, घुवारा 3000 लीटर, संचालन कर्ता श्री राजेश यादव 8839490713, महाराजपुर 5000 लीटर, संचालन कर्ता श्री रामेश्वर लोधी 9131127456
जिला छतरपुर
राजनगर 35000 लीटर, संचालन कर्ता श्री आशीष पटेल (प्रबंधक) 7974857587, चंदला 8000 लीटर, संचालन कर्ता श्री आशीष पटेल (प्रबंधक) 7974857587, बिजावर 14000 लीटर, संचालन कर्ता श्री परवेन्द्र पटेल (प्रबंधक) 9584770284, चंद्रनगर 7000 लीटर, संचालन कर्ता श्री रूप सिंह यादव 9981983008, नुना 2000 लीटर, संचालन कर्ता श्री खुम्मेदचंद्र पटेल 9589809072, गंज 2000 लीटर संचालन कर्ता श्री हरिशंकर पटेल 9179331212
जिला टीकमगढ़
टीकमगढ़ 13000 लीटर संचालन कर्ता श्री पुष्पेन्द्र जैन ( प्रबंधक) 9644137972, जतारा 35000, लीटर संचालन कर्ता श्री संजीव मेहरे (प्रबंधक) 8319042744, रानीपुरा 2000 लीटर संचालन कर्ता श्री अरविंद यादव 9131420559, बम्होरी मढ़िया 2000 लीटर संचालन कर्ता श्री राहुल यादव 6263924870, गणेशपुरा 2000 लीटर संचालन कर्ता श्री कुंवर लाल 7354393760, खुड़न 2000 लीटर संचालन कर्ता श्री महेश यादव 8463050150
जिला दमोह ,
जिला पन्ना
पन्ना 5000 लीटर संचालन कर्ता श्री बिजेन्द्र धाकड़ (प्रबंधक) 8770087500, अजयगढ़ 9000 लीटर, पवई 7000 लीटर संचालन कर्ता श्री रोहित खटीक 8819052971
जिला निवाड़ी लड़वारी हार 7000 लीटर संचालन कर्ता श्री सोनू चर्तुवेदी 9893365156, ओरछा 7000 लीटर संचालन कर्ता श्री प्रवीण मिश्रा 7024957040
सीएम शिवराज पहुंचे ओला प्रभावित क्षेत्रों में , अनेक घोषणाएं की▪️सागर जिले के बीना के की किसानों से चर्चा, फसलों को देखा▪️प्रभावित किसान परिवारों की बेटी की शादी भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में कराएंगे: फसलों का सर्वे होगा, कर्ज वसूली स्थगित : देखे वीडियो
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने NEW फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे