अंतर्राष्ट्रीय मिलिट्स दिवस पर दो दिवसीय आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय मिलिट्स दिवस पर दो दिवसीय आयोजन 


सागर,20 मार्च 2023 । रोटरी क्लब सागर के सहयोगी रोटरी सामूदायिक संगठन द्वारा 18 एवं 19 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय श्री अन्न दिवस पर दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सागर जिले के सभी केन्द्रो के प्रतिनिधि सम्मलित हुए। कार्यक्रम का प्रारम्भ देश के सम्मानीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के बेव उद्बोधन के साथ हुआ। प्रधानमंत्री जी ने अंतर्राष्ट्रीय मिलिट्स दिवस को श्री अन्न दिवस नाम दिया। एवं मिलिट्स किस तरह हम सभी के लिए उपयोगी हो सकते है एवं देश की अर्थ व्यवस्था सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है, ऐसे बिन्दुओ पर विस्तार से प्रकाश डाला।
तदानुपरांत प्रथम दिन सागर एवं देवरी कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख डॉ त्रिपाठी एवं डॉ यादव ने मोटे अनाज के उपयोग, उनके स्वास्थ पर प्रभाव के साथ साथ देश व समाज - के उत्थान के लिए विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला। वैज्ञानिक द्वारा रागी, ज्वार, बाजरा, मक्का, कोटू, जौ एवं ओट्स के उपयोग एवं उसकी उत्पादन प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ ज्योति चौहान ने बतलाया कि किस तरह मोटा अनाज पहले हमारे दैनिक जीवन में उपयोग होता था परन्तु बदलते सामाजिक परिवेश में हम उससे दूर हो गये है हम सभी को मिलकर प्रयास कर पुनः मोटे अनाज को हमारी दैनिक दिनचर्या में भोज के तौर पर सम्मलित करना होगा, जिससे एक स्वास्थ समाज एवं देश का निर्माण होगा, कैप्टेन भदौरिया, जिला सैनिक कल्याण प्रकोष्ठ एवं सेंट्रल बैंक लिड बैंक मैनेजर देवेंद्र यादव विशिष्ट अतिथि के तौर पर सम्मलित हुए एवं आयोजको को बधाई दी ।
कार्यक्रम में श्री देवी सिंह राजपूत द्वारा लोकगीतों के माध्यम से मोटे अनाज के महत्व को प्रस्तुत किया जो कि सराहनीय प्रयास रहा। द्वितीय दिन 19 मार्च को रोटरी अंतर्राष्ट्रीय मंडल 3040 के मण्डलाध्यक्ष रोट. जिनेन्द्र जैन सम्मलित हुए आपने रोटरी एवं रोटरी क्लब सागर द्वारा किये जा रहे इस अनुठे प्रयास की भूरी-भूरी प्रसंशा की एवं रोटरी सामूदायिक संगठन के सदस्यों को निर्देशित किया कि वेगांव-गांव मे मोटे अनाज के प्रचार प्रसार को अपने सामाजिक संगठन के अभियान में सम्मलित करें।

दो दिवसीय कार्यक्रम के चैयरमैन रोट. वीनू राणा ने कार्यक्रम के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं मोटे अनाज के प्रचार हेतु एक कार्यक्रम योजना सदन के समक्ष प्रस्तुत की। रोट. डॉ. अशोक जैन ने रोटरी चतुर्विद मंत्र का वाचन किया।
रोटरी अध्यक्ष रोट. एस. आर. सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए रोटरी क्लब द्वारा किये जा रहे विभिन्न प्रकल्पों को प्रस्तुत किया एवं क्लब के आठ नए पी. एच. एफ. को पिन एवं प्रशास्ति पत्र रो. संतोष जैन घड़ी, मनोज चतुर्वेदी, डॉ अरूण सराफ, एस. आर. सिंह, आशीष अग्रवाल एवं चरणजीत टुटेजा को प्रदान किये। रोट. संजीव चौररिया, रोट राजीव चौरसिया एवं रोट. राजेश शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय कोष में सहयोग देना स्वीकार कर सदन की प्रशंसा की।

द्वितीय दिवस का सर्वाधिक आकर्षण का केन्द्र डॉ वैध एवं उनके ग्रुप द्वारा दी गई मोनिया, एक बुंदेलखण्डीय नृत्य प्रस्तुति रही जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया कलियां दाह, महाभारत में श्री कृष्ण अर्जुन संवाद रहा। इस नृत्य प्रस्तुति में श्री वैध के विकलांग सहयोगियों का उत्साह प्रशांसा योग रहा जिसने सभी का मन मोह लिया ।

कार्यक्रम में रो. सुबोध जैन, देवेश गर्ग, जी.एल. अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अशोक जैन, डॉ संजीव मुखरिया, रोटरी सेन्ट्रल अध्यक्ष सोनी जी, सहायक मण्डलाध्यक्ष डॉ आजाद जैन, बड़ी संख्या में रोट्रेक्टर, रोटरी सदस्य, सामुदायिक संगठन के सदस्य, इंहारव्हील सदस्य, पत्रकार बंधु एवं शहर के गणमान्य नागरिको की सहभागिता रही। अंत में चैस प्रतियोगिता के सहभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। दोनों दिन के कार्यक्रम का संचालन रो डॉ रामकुमार पाठक ने किया धन्यवाद प्रस्ताव रोट. दीपक सिंह द्वारा दिया गया, प्रिंट एवं संचार पत्रकारिता के सकारात्मक सहयोग का आभार माना ।


Share:

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद की सागर जिला कार्यकारिणी गठित

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद की सागर जिला कार्यकारिणी गठित


सागर 20 मार्च. अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक सुनील जैन की अनुशंसा पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संदीप जैन बहेरिया ने  जिले की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है.
  घोषित कार्यकारिणी में महामंत्री ऋषि सिंघई, उपाध्यक्ष रोहित जैन, निशांत बजाज, शशांक जैन, प्रियंक जैन, सिंथिल पड़ेले, सौरभ जैना, अंकुर समैया, राजीव जैन, अरूण जैन, संजय जैन, मंत्री प्रियंक मलैया, रवि जैन, सचिन जैन, विनय जैन, दीपक जैन, राहुल सतभैया, मोनिल सतभैया, सुशील जैन, अनिल जैन, अतुल जैन, सहमंत्री राजीव जैन, अनुपम जैन, प्रचार मंत्री नवीन जैन, विकास जैन, संतोष जैन, विधि प्रमुख दीपक भंडारी, कोषाध्यक्ष डॉ दीपक जैन, सचिव रीतेश गोदरे और सहसचिव अमितोश शाह को बनाया गया है.
Share:

महापौर क्रिकेट ट्रॉफी की तैयारियों का जायजा लिया

महापौर क्रिकेट ट्रॉफी की तैयारियों का जायजा लिया


सागर/न.नि./दिनांक 20.03.2023/  25 मार्च से आयोजित होने वाली महापौर क्रिकेट ट्रॉफी की तैयारियों का जायजा लेने, सोमवार को महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, सहित पार्षदगण एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने स्टेडियम का निरीक्षण किया। आयोजन की तैयारियों को लेकर संयोजक श्री रिशांक तिवारी ने विस्तार से कार्ययोजना बताई। महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने आयोजन को भव्य और गरिमापूर्ण बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।


विदित हो कि, 25 मार्च से प्रारंभ होने वाली महापौर क्रिकेट ट्रॉफी के प्रति शहर के युवाओं में खासा उत्साह है। सोमवार तक लगभग 200 क्लबों ने अपने आवेदन इस ट्रॉफी में सम्मिलित होने के लिए जमा कर दिए हैं। निरीक्षण के दौरान पार्षद श्री शैलेन्द्र ठाकुर , पार्षद श्री हेमंत यादव, पार्षद श्री अशोक साहू चकिया, पार्षद प्रतिनिधि कनई पटेल, संयोजक श्री रिशांक तिवारी, श्री अजय तिवारी (अज्जू) , श्री नवीन भट्ट, श्री संतोष दुबे, श्री आदर्श टिंकू साहू, श्री प्रज्जवल भारद्वाज, श्री सुजीत ठाकुर जी, श्री शुभम नामदेव, श्री रोहित तिवारी, श्री अभिषेक मिश्रा सहित आयोजन समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


Share:

Sagar जिले में गिरे ओले, बारिश से फसले बर्बाद ▪️सीएम शिवराज सिंह 21 मार्च को सागर में ▪️ ओलावृष्टि प्रभावित फसलों का जायजा लेंगे ▪️पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने फसलों का सर्वे कराकर राहत राशि वितरण मांग की

Sagar:  जिले में  गिरे ओले, बारिश से फसले बर्बाद 
▪️सीएम शिवराज सिंह 21 मार्च को सागर में 
▪️ ओलावृष्टि प्रभावित फसलों का जायजा लेंगे 

▪️पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने फसलों का सर्वे कराकर राहत राशि वितरण  मांग की 

तीनबत्ती न्यूज
सागर 20 मार्च 2023 : 
मध्यप्रदेश में बीते दिनों बदलते मौसम की वजह से किसानो की फसलें चौपट हो गई है । और किसान बर्बाद हो चुके हैं। वही बदलते मौसम, तेज हवाओं और बारिश के साथ साथ ओलो ने किसानों की कमर तोड़ दी है । साथ ही मध्यप्रदेश में अलग-अलग जगह ओलों की तबाही से किसान तबाह हो गया है

सीएम शिवराज सिंह 21 मार्च को सागर में 


 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 21 मार्च को पूर्वान्ह 11.55 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा विदिशा से बीना हैलीपेड आयेगें। श्री चौहान 12 बजे हैलीपेड से कार द्वारा प्रस्थान कर बीना क्षेत्र में ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामों को दौरा कर क्षतिग्रस्त फसलों का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.20 बजे बीना हैलीपेड पहुंचकर दोपहर 1.30 बजे हैलीकॉप्टर से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

जिले में ओला की मार 
जहां सागर जिले की खुरई और परसोरिया में ओलों से तबाही देखने को मिली है इसके साथ खुरई के राहतगढ़ मार्ग पर ग्राम बिलैया गांव में बारिश के साथ ओलों की मोटी चादर बिछ गई है । जिसमें आसपास के क्षेत्र ग्राम सिलापरी, शब्दा, महूना, कायस्थ, गजर और कंजरी में ओलो ने कोहराम मचाया है। जिससे यहां की सड़कों में सफेद चादर जैसे कश्मीर की तरह नजर आ रही है । आप तस्वीरों में देख सकते हैं कैसे इन ओलो ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है । ओलों की बारिश से किसानों की खड़ी की खड़ी फसलें बरबाद हो गई हैं। वही ओलों की वजह से बर्बाद हुई फसलों का जिला प्रशासन ने निरीक्षण कर किसानों को मुआवजा देने की बात कर रहा है ।

नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह 21 मार्च को खुरई का दौरा करेंगे

नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह 21 मार्च को ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र का दौरा एवं कृषकों से मुलाकात करेंगे। नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह 21 मार्च को प्रातः 9 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 11.30 पर खुरई पहुचेंगे। जहां ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर कृषकों से मुलाकात करेंगे।  
 मंत्री श्री सिंह की किसानों से अपील, धैर्य बनाए रखें नुकसान की भरपाई होगी

     नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह 21 मार्च, मंगलवार की प्रातः क्षेत्र के खोला प्रभावित ग्रामों का दौरा कर फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेंगे। खुरई विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामों में हुई तेज मूसलाधार बारिश ओलावृष्टि की सूचना मिलने पर मंत्री श्री सिंह ने स्वयं दौरा करने का निर्णय लिया है।
     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि क्षेत्र के अनेक ग्रामों में ओलावृष्टि और आंधी तूफान के साथ हुई तेज मूसलाधार बारिश की जानकारी मिली है। सभी किसान धैर्य बना कर रखें, सभी प्रभावित किसानों को पर्याप्त राहत राशि दी जाएगी। मंत्री श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तुरंत ओला प्रभावित क्षेत्रों में मौके पर पहुंचें और किसानों को हुए नुकसान का आकलन संवेदनशीलता के साथ ठीक ढंग से सुनिश्चित करें।

     उल्लेखनीय है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र के महूना, शब्दा, झारई, कठेली, बिलैया, मढ़िया हिन्दूपथ, मूड़रा, पाली, खैराई, तोड़ाकाछी, हनौता सहित अनेक ग्रामों में ओलों और आंधी के साथ बारिश की सूचनाएं सामने आई हैं। मंत्री श्री सिंह के निर्देश पर मंत्री प्रतिनिधि श्री लखन सिंह व एसडीएम श्री मनोज चौरसिया ने प्रभावित गांवों में किसानों से चर्चा करके किसानों को ढांढ़स बंधाया। मंगलवार की प्रातः मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह स्वयं पीड़ित किसानों से संवाद करने और क्षति का जायजा लेने विधानसभा सत्र को छोड़ कर क्षेत्र में पहुंच रहे हैं।
     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सोमवार की दोपहर ही विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी प्रभावित किसानों को पर्याप्त राहत देने के निर्देश जारी किए हैं


प्रभारी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने किया ओला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

प्रभारी कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक और अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने आज बीना विकासखंड के ओलावृष्टि प्रभावित विभिन्न ग्रामों का दौरा कर किसानों से चर्चा की। प्रभारी कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि गत दिवस बीना में भारी ओलावृष्टि हुई थी, जिसके मद्देनजर आज बीना के विभिन्न ग्रामों का अवलोकन किया। अधिकारियों ने ओला प्रभावित खेतों में जाकर फसलों को देखा साथ ही किसानों से भी चर्चा की। श्री शुक्ला ने बताया कि बीना विकासखंड के ग्राम रूसल्ला, लहटवास के ग्रामों में पहुंचकर प्रभावित फसलों को देखा एवं ग्रामवासियों से चर्चा की।
                   
              प्रभारी कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर जिले में हो रही लगातार ओलावृष्टि का राजस्व अधिकारियों द्वारा लगातार सर्वे किया जा रहा है।
      आज खुरई में ओलावृष्टि हुई, जिसका अनुविभागीय अधिकारी श्री मनोज चौरसिया, तहसीलदार श्री इसरार खान ने खुरई के गांवों में सिलापरी, शाब्दा, कोरासा, अचंवारा, कठेली, चांदपुर, भिलोन, नरोदा में ओलावृष्टि का जायजा लिया। वहीं रहली विधानसभा क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि का अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे ने विभिन्न ग्रामों में जाकर ओलावृष्टि का निरीक्षण किया एवं ग्रामवासियों से चर्चा की।       

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने बर्बाद हुई फसलों का तत्काल सर्वे कराकर राहत राशि वितरण की उठाई मांग

बेमौसम हुई बरसात और ओलावृष्टि से नरयावली विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों के किसानों की गेहूं, चना, मसूर सहित बर्बाद हुई अन्य फसलों का तत्काल सर्वे किया जाकर प्रभावित किसानों को राहत राशि का वितरण की मांग मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने शासन - प्रशासन से की है। श्री चौधरी ने कहा कि नरयावली विधान सभा क्षेत्र के ग्राम रानीपुरा, खजुरिया, मोठी, बहेरिया साहनी, मसवासी बहेरिया, मसबासी खुर्द,

 सेमराहाट,बरखेरा खुमान,लुहारी, ढाना नरयावली,मुड़िया ढाना,खाकरोंन,बेलई, चांदबर, परसोरिया, भोहारी,डूंगासरा, पिपरिया करकट आदि अनेकों ग्रामों के किसानों की फसल ओलावृष्टि से पूरी तरह बर्बाद हो गई है उक्त बर्बाद हुई फसलों का तत्काल सर्वे किए जाकर प्रभावित किसानों को राहत राशि का वितरण किया जावे।       
Share:

मुनि श्री क्षमासागर की पुस्तक MIND YOUR KARMA तथा आत्मान्वेषी का विमोचन और कविताओं पर चर्चा

मुनि श्री क्षमासागर की पुस्तक MIND YOUR KARMA तथा आत्मान्वेषी  का विमोचन और कविताओं पर चर्चा

तीनबत्ती न्यूज.कॉम

Teenbattinews.com 

सागर,19 मार्च ,2023।  108 मुनि श्री क्षमासागर की दो पुस्तकों MIND YOUR KARMA तथा आत्मान्वेषी (नाटक) के विमोचन एवं उनकी चुनी हुई कविताओं के संग्रह "अपना घर" पर चर्चा का गरिमामय कार्यक्रम पं.ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी फाउंडेशन और "श्यामलम्" सागर के सह आयोजन में रविवार को आदर्श संगीत महाविद्यालय सभागार में संपन्न हुआ। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ (सुश्री) शरद सिंह ने मुनिश्री के चिंतन एवं काव्य की चर्चा करते हुए कहा कि मुनि क्षमा सागर की कविताएं समय से संवाद करती हैं। उन्होंने कहा कि मुनिश्री ने भारी-भरकम उपदेश नहीं दिए बल्कि अपने अनुभवों से यह बताया कि वे कितने प्रकृति प्रेमी थे इसीलिए उनकी कविताओं में सूर्य, हवा, चिड़ियां बिम्ब के रूप में मौजूद हैं। उनकी रचनाओं में प्रकृति के इन तत्वों की उपस्थिति  गहन जीवन दर्शन कराती है। वस्तुतः जिसने मुनि क्षमा सागर की कविताओं में चिड़िया की उपस्थिति के महत्व को समझ लिया मानो उसने मानव जीवन के मूल दर्शन को समझ लिया।
डॉ.हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के सहा.प्रा. डॉ आशुतोष मिश्र ने अपने प्रभावी वक्तव्य में कहा कि मुनि क्षमासागर जी की कविताओं में साधारण का औदात्य, लघु की विराटता है और सहज का सौन्दर्य है. कहन की शैली ऐसी की जैसे आप नींद में हों और कोई हौले-हौले आपसे बात करता रहे. बात की तासीर ऐसे की जैसे अलसभोर की अजान. असर ऐसा कि जैसे एक मुस्कराहट के साथ आपकी नींद खुले और कमरा भर जाए लोबान की खुशबू से. ये महज कवितायेँ नहीं बल्कि बहुत सीधी भाषा और शैली में कवि के आत्मा की अगरबत्तियां हैं जो धीरे-धीरे अपनी सुगंध से हमारे पाठकीय संस्कार को पुनर्नवा करती चलती हैं।

कवयित्री निरंजना जैन ने मुनि श्री के काव्य संग्रह अपना घर पर 
चर्चा करते हुए कहा कि यह कविताएं धार्मिक यि उपदेशात्मक नहीं बल्कि आध्यात्मिक याने आत्मभावों से सराबोर हैं। छंदमुक्त होने के बावजूद इन कविताओं में सहज‌ लयात्मकता मौजूद है।कार्यक्रम में अपना आत्मीय सान्निध्य देते हुए पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव ने क्षमासागर जी को सागर की‌ धरा पर जन्म लेने वाले महापुरुष के रूप में उद्धृत किया।

अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए डॉ सुरेश आचार्य ने कहा कि  गृहस्थ जीवन में रहते हुए केवल्य के मार्ग पर चला जा सकता है यह मुनि श्री विद्यासागर जी के साहित्य के मूल में है। कविता आनंद के साथ भय भी देती है उसमें नौ रसों का समावेश है। आचार्य विद्यासागर जी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी‌ हॅ॑सी में बाल स्वरूप किलकारी होती है। उन्होंने कहा जब पूरे संत भारत में विहार कर रहे हैं तो उसका प्रभाव भी दिखाई दे रहा है। आज भारत की जो विभिन्न क्षेत्रों में कीर्ति और विकास है वह इन्हीं संतों की कृपा है। एक दिन निश्चित ही भारत विश्व को लीड करेगा।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती, मुनि श्री क्षमासागर एवं पं. ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया। आयोजक संस्था श्यामलम् के अध्यक्ष उमाकांत मिश्र, श्रीमती सुनीला सराफ, डॉ. चंचला दवे, संतोष पाठक, हेमचंद जैन ने अतिथि स्वागत किया।

 पं. ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी फाउंडेशन के सचिव आशीष ज्योतिषी ने स्वागत उद्बोधन दिया। बुंदेली गायक शिवरतन यादव ने मुनिश्री की कविता का सस्वर गायन किया‌ तथा कवि डॉ नलिन जैन ने स्व.कवि निर्मल चंद निर्मल द्वारा मुनि श्री पर लिखी गई कविता का वाचन किया। श्यामलम् सचिव कपिल बैसाखिया ने मुनि श्री क्षमासागर के जीवन परिचय का वाचन किया। डॉ अमर जैन ने व्यवस्थित एवं सुचारु संचालन किया। कार्यक्रम के सूत्रधार समाजसेवी हेमचंद जैन ने आभार प्रदर्शन किया। मनोज जैन ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

इस अवसर पर ब्रह्मचारी श्री राकेश भैया,मुनि जी के गृहस्थ जीवन के बड़े भ्राता डॉ.अरुण सिंघई,रमेश दुबे, सुबोध मलैया, हरिसिंह ठाकुर, मुकेश तिवारी,भगवानदास रायकवार, मुकेश निराला,के एल तिवारी अलबेला , अरविंद जैन पत्रकार,लक्ष्मी नारायण चौरसिया, डॉ महेंद्र खरे , मनीष दुबे, आनंद मंगल बोहरे, सुरेश चंद जैन, पी आर मलैया,अशोक जैन, धर्मेंद्र जैन, डॉ महेश जैन, श्रीमती किरण जैन

 एडवोकेट,रश्मि ऋतु जैन, सुभाष पंड्या, ज्ञानचंद्र जैन अरहंत,संतोष रांधेलीय, अजय सराफ, डॉ राजेश जैन, डॉ अरविन्द गोस्वामी, डॉ अनिल कुमार जैन, प्राची जैन, नम्रता फुस्केले, सुधा जैन, डॉ राम रतन पांडे, विजय कुमार जैन,आर के श्रीवास्तव,शील चंद जैन, अंगूरी जैन, पी सी नायक एडवोकेट, डॉ आर एन सिलाकारी, डॉ जी एल दुबे,डॉ.विनोद तिवारी, श्रीमती कांति जैन, डा.व्ही पी उपाध्याय, अजय जैन, प्रियंक दुबे,टीकाराम त्रिपाठी, पुष्पेंद्र दुबे, राजेश शास्त्री, समीर सराफ, ऋषि सिंघई,संतोष गुरु, पूरन सिंह राजपूत, देवीसिंह राजपूत, नवीन बलैया,धीरू सेन  सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

BJP: अपने बूथ को मजबूत बनाकर पार्टी के 51 प्रतिशत वोट लक्ष्य को पूरा करेंः रामशंकर कठेरिया प्रदेश सह प्रभारी ▪️तीनबत्ती न्यूज

BJP: अपने बूथ को मजबूत बनाकर पार्टी के 51 प्रतिशत वोट लक्ष्य को पूरा करेंः रामशंकर  कठेरिया प्रदेश सह प्रभारी 


Teenbatti News 

सागर,19 मार्च,2023.भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित दल है। हमारे संगठन में कार्यकर्ता सर्वोपरि होता है। भारतीय जनता पार्टी आज विश्व का सबसे बडा दल है तो उसका श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है। कार्यकर्ता के कठोर परिश्रम से आज देश और कई राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारे हैं। हमारा बूथ जितना मजबूत होगा हमारी विजय उतनी विशाल होगी। हमें अपने बूथ को फिजिकल और डिजिटल तौर पर मजबूत बनाकर पार्टी के 51 प्रतिशत वोट लक्ष्य को पूरा करें। यह बात प्रदेश सह प्रभारी एवं सांसद श्री रामशंकर कठेरिया ने सागर जिले के देवरी और बंडा विधानसभा के विभिन्न बूथों पर बूथ विस्तारक के रूप में बूथ समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।
श्री कठेरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में जनता की हितों को ध्यान रखकर योजनाएं चल रही हैं। गरीबों का जीवन स्तर उठाना भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है। हमें जनकल्याणकारी योजनाओं से जो वंचित हैं, उनको लाभ दिलाने का काम हमें करना है।

 हितग्राहियों को भारतीय जनता पार्टी रीति-नीति से अवगत कराकर उनको पाटी से जोडे। हमारे बूथ और मजबूत हो, पार्टी सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी बनें, इसे लेकर पार्टी ने बूथ विस्तारक अभियान-2 शुरू किया है। 
प्रदेश सह प्रभारी एवं सांसद श्री राम शंकर कठेरिया रविवार को सागर प्रवास पर थे। उन्होंने देवरी और बंडा विधानसभा के गौरझामर मंडल के बूथ क्र.104, देवरी मंडल के बूथ क्र.178, जमुनिया मंडल के बूथ क्र.165, दलपतपुर मंडल के बूथ क्र.203, एवं शाहगढ़ मंडल के बूथ क्र.217 में बूथ विस्तारक के रूप में शामिल हुए। उन्होंने बूथ समिति, पन्ना प्रमुख, पन्ना प्रभारी सदस्यों का डिजिटल सत्यापन किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ पर किए जाने वाले 22 करणीय कार्यों के साथ बूथ समिति की नियमित बैठक, बूथ पर सामूहिक रूप से मन बात कार्यक्रम को सुनना, नव मतदाता सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया।


जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने संबोधित करते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं से बूथ विस्तारक अभियान 2 के अंतर्गत बूथ समिति पन्ना प्रमुख पन्ना समिति के डिजिटल एवं फिजिकल सत्यापन कार्य को समय के पूर्व संपादित करने का आग्रह किया।
इस दौरान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर संभाग प्रभारी चौ.मुकेश सिंह चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया, श्री भानू राणा, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, शक्ति केंद्र, संयोजक बूथ संयोजक महामंत्री बी.एल.ओ.सहित जिले के पदाधिकारी एवं बूथों से सदस्य उपस्थित थे।
Share:

तीनबत्ती न्यूज : बुंदेलखंड का पहला रोपवे बनेगा रहली में ▪️सिद्ध क्षेत्र टिकीटोरिया में रोपवे निर्माण हेतु मंत्री गोपाल भार्गव ने किया निरीक्षण

तीनबत्ती न्यूज :

 बुंदेलखंड का पहला   रोपवे  बनेगा रहली में 

▪️सिद्ध क्षेत्र टिकीटोरिया में रोपवे निर्माण हेतु मंत्री  गोपाल भार्गव ने किया निरीक्षण



Teenbatti News

 सागर 19 मार्च 2023 ।सागर संभाग का प्रथम रोपवे रहली विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र स्थल टिकीटोरिया में केंद्र सरकार के मंत्री श्री नितिन गडकरी की स्वीकृति के पश्चात आज एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया ।
मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बताया कि सागर संभाग एवं बुंदेलखंड का यह पहला रोपवे होगा। इस रोपवे बन जाने से न केवल पर्यटन स्थल निर्मित होगा बल्कि मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी बनेगा। जिससे कि रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं कि यह रोपवे अगले वर्ष तक तैयार हो जाए और दर्शनार्थियों के लिए नई सुविधा प्राप्त हो सके।


        उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र सिद्ध क्षेत्र है और यहां बुजुर्ग एवं असहाय व्यक्ति माता के दर्शन करने के लिए परेशानी का सामना करते थे। रोपवे बन जाने से उनको सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि हाट बाजार एवं रोपवे बन जाने से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे । टिकीटोरिया में प्रस्तावित रोप-वे के निर्माण हेतु आज दिल्ली से आये अधिकारियों ने स्थल चयन हेतु लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव के साथ निरीक्षण किया ।


मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बताया कि यह बुंदेलखंड का प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र है और यहां नवरात्रि पर मेला आयोजित होता है। मंत्री श्री भार्गव ने बताया कि रोपवे वन जाने के से देवी मां के दर्शन आसानी से हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही देवी माँ के दर्शन हेतु टिकीटोरिया में रोपवे सेवा प्रारम्भ किए जाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए है । इस दौरान दिल्ली से आये श्री प्रकाश गौर ( CEO NHLML ) श्री सुनील शर्मा ( PD NHAI  सागर), मंदिर समिति अध्यक्ष श्री अवधेश हजारी, श्री राजेंद्र जारोलिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी मौजूद रहे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

महू :आदिवासी लड़की की हत्या के विरोध में कांग्रेस ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

महू :आदिवासी लड़कीकी हत्या के विरोध में कांग्रेस ने  कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

 सागर 19 मार्च ।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी सागर शहर द्वारा महू में हुए आदिवासी बालिका के साथ बलात्कार एवं हत्या के कांग्रेस जनों ने कैंडल मार्च निकालकर गौर मूर्ति पर मौन श्रद्धांजलि व्यक्त इस। इस अवसर पर जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष  राजकुमार पचौरी ने कहा कि भाजपा के शासन में आदिवासियों और महिलाओं पर अत्याचार बड़ा है।भाजपा के राज में पीड़ित पक्ष के खिलाफ की कार्यवाही की जाती है और अपराधियों को निरंकुश छोड़ दिया जाता  है।

        इस प्रदर्शन मै प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित,पूर्व शहर अध्यक्ष रेखा चौधरी, पुरषोत्तम मुन्ना चौबे  अमितराम जी दुबे नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव,जितेंद्र रोहन,आशीष ज्योतिषी,प्रदीप पाण्डेय,  सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,महिला अध्यक्ष मेहजविन अली,माधवी चौधरी लीलाधर सूर्यवंशी,पार्षद रिचा सिंह, ताहिर खान,चमन अंसारी,महेश जाटव,अवधेश तोमर,शैलेन्द्र तोमर,दीनदयाल तिवारी,रजिया पवन, पवन केशरवानी, महेश अहिरवार महेन्द्र मिश्रा, जय रैकवार,अमित  तिवारी,अनिल सोनी ,रामगोपाल यादव आदि शामिल है।
Share:

Archive