तीनबत्ती न्यूज: 31 मार्च के पहले डेयरी संचालक विस्थापन स्थल पर पहुंचे, 1अप्रैल से गो विचरण मुक्त होगा सागर

तीनबत्ती न्यूज: 
31 मार्च के पहले डेयरी संचालक विस्थापन स्थल पर पहुंचे, 1अप्रैल से गो विचरण मुक्त होगा सागर




सागर 19 मार्च 2023
।  1 अप्रैल से सागर नगर निगम क्षेत्र  विचरण मुक्त होगा। इसके पूर्व 31 मार्च तक समस्त डेरी संचालक अपने-अपने गोवंश को लेकर डेयरी विस्थापन स्थल पर पहुंचकर संचालन करना प्रारंभ करें अन्यथा 1 अप्रैल से डेयरी संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई  की जाएगी। उक्त आदेश कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने दिए।
      कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने नगर निगम सागर की परिषद की बैठक के प्रस्ताव पर  आदेश जारी करते हुए समस्त डेयरी संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे 31 मार्च तक अपने गोवंश को डेरी विस्थापन स्थल पर ले जाएं।
      सागर में डेयरी विस्थापन हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही थी इसी परिप्रेक्ष्य में रातोना में डेयरी विस्थापन हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा चुकी हैं और डेयरी संचालकों को उनकी मांग अनुसार प्लाट भी आवंटित किए जा चुके हैं ।
       उन्होंने बताया कि अब 1 अप्रैल से सागर नगर निगम क्षेत्र गोवंश मुक्त होगा और यदि 1 अप्रैल से किसी कोई भी गोवंश क्षेत्र में पाया जाता है तो संबंधित डेयरी संचालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
        कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने बताया कि महापौर श्रीमती संगीता  तिवारी, अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ,नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला के द्वारा समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं । जो भी  समस्याएं  उन्हें बताई गई थी, उनको भी पूर्ण किया गया है। उन्होंने बताया कि यदि कोई भी डेयरी संचालक 31 मार्च तक डेयरी विस्थापन स्थल पर विस्थापित नहीं होता है तो संबंधित के खिलाफ 144 धारा के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
       उन्होंने बताया कि अभी भी जिन डेयरी संचालकों ने प्लाट आवंटन नहीं कराया है वे तत्काल नगर निगम  कार्यालय में जाकर प्लाट आवंटन कराएं और विस्थापित स्थल पर अपने गोवंश को ले जाएं। उन्होंने बताया कि डेयरी संचालकों की सुविधा के लिए बुंदेलखंड डेयरी संघ के द्वारा दूध कलेक्शन सेंटर भी तैयार किया गया है, जो प्रतिदिन उनका दूध कलेक्ट करेगा । इसी प्रकार गोवंश के लिए आहार की व्यवस्था भी की गई है।
Share:

SAGAR: नव साक्षरता परीक्षा संपन्न सास बहू ने एक साथ दी साक्षरता की परीक्षा

SAGAR: नव साक्षरता परीक्षा संपन्न सास बहू ने एक साथ दी साक्षरता की परीक्षा



सागर 19 मार्च 2023 । नवभारत साक्षरता मिशन 2022-23 के अंतर्गत आयोजित मूल्यांकन साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा 19 मार्च को पूरे जिले के सभी ब्लॉकों में सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक 1634 केंद्रों पर आयोजित हुई। सर्वाधिक संख्या रहली तहसील की रही  जहां लगभग 6000 से अधिक असाक्षरों ने अपनी भागीदारी दी।

 ग्रामीण स्तर पर फसलों की कटाई का कार्य तीव्र गति से चलने के बावजूद लगभग 20000 असाक्षरों ने इस परीक्षा में उपस्थिति दी महिलाओं की भागीदारी बहुत अधिक रही।
घाटमपुर गांव की जनक रानी जिनकी आयु 77 वर्ष ने बड़े उत्साह से परीक्षा दी। सागर ब्लॉक के गंभीरिया गांव के सामाजिक चेतना केंद्र पर बहू और सास ने एक साथ साक्षरता हेतु परीक्षा दी।


 जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने अभियान को सफल बनाने के लिए जिला स्तर से कलेक्टर श्री दीपक आर्य के आदेश से निरीक्षण दल में श्री अखिलेश पाठक जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी श्री गिरीश मिश्रा, के,के मिश्रा जिला समन्वयक, जन अभियान परिषद, डा. प्रवीण गौतम, श्री अनिल पांडे, श्री आर आर चौरसिया, श्री अभय श्रीवास्तव  ए डी पी सी आर एम एस ए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, श्री अजय जैन एपीसी जिला शिक्षा केंद्र, श्री श्रीराम दुबे सहायक सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक श्री अरविंद सोनी एवं सहायक ग्रेड 3 श्री गोविंद ठाकुर टीम में शामिल थे। इसके साथ-साथ जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की जिसमें श्रीमती अनीता जैन एवं श्री अभिनंदन बिंदेलिया ने संपूर्ण जिले के डाटा कलेक्शन का दायित्व निभाया।
     प्रौढ़ जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश मिश्रा ने पूरे विकास खंडों के बीआरसी सह समन्वयक साक्षरता बीसीए, जन शिक्षक एवं नोडल अधिकारी साक्षरता व अन्य स्टाफ को इस मिशन को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी कर्मचारियों का हार्दिक आभार प्रेषित किया।
Share:

कोरी समाज सेवा मंडल की बैठक संपन्न



कोरी समाज सेवा मंडल की बैठक संपन्न



सागर,19 मार्च ,2023 : कोरी समाज सेवा मंडल सागर की बैठक संत कबीर वार्ड स्थित कोरी समाज सिद्धिविनायक गणेश मंदिर मछरयाई में गत दिवस शाम 4:00 बजे  आयोजित की गयी,  बैठक में समाज को जाग्रत एवं संगठित करने के उद्देश्य को लेकर विभिन्न बिषयों पर चर्चा हुई। समाज की वास्तविक पारिवारिक स्थिति मंडल के पास उपलब्ध हो इसके लिए समाज का प्रत्येक घर का सर्वे कराने हेतु पत्रक वितरित किए गए बैठक में सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से समिति के संरक्षकों का मनोनयन किया गया। 

संरक्षकों में श्री डी आर कोली ( रिटायर्ड डी एस पी)  गोविन्द प्रसाद कोरी , रूपनारायण पंथी, शोभाराम राय, जगदीश प्रसाद,  बिहारी लाल कोरी, मानसींग कोरी, डी पी कोरी, नारायण प्रसाद  कोरी, बेनीप्रसाद कोरी, माखनलाल पंथी, शोभालाल कोरी, मनोहर लाल कोरी, केदारनाथ कोरी, दामोदर कोरी , भगवानदास कोरी काकागंज शंकरलाल बाबू, भगवानदास कोरी, सी एल कोरी , दिनेश  कोरी, लल्लूराम कोरी, जे पी कोरी, डाॅ. वीरेन्द्र कोरी मनोनीत किए गये। बैठक में मुख्य रूप से ठाकुरदास कोरी  मगनलाल  कोरी, मोहन लाल कोरी, परमानन्द कोरी, गोपीचंद पंथी, सी एल कोरी , रमेश कोरी, कुंजीलाल कोरी,  उमेश कोरी , प्रताप कोरी , देवेन्द्र कोरी,  संदीप कोरी,  तुलसीराम कोरी, डाॅ एम एल कोरी, कोमलचंद कोरी कुंज बिहारी कोरी दुर्गेश कोरी नवीन कोरी मुन्ना लाल कोरी गोवर्धन प्रसाद घनश्याम प्रसाद उपस्थित रहे।

Share:

कमलनाथ का एलान, कहा- कांग्रेस की सरकार बनते ही 500 में मिलेगा सिलेंडर, महिलाओं को हर महीने देंगे 1500 रुपय

कमलनाथ का एलान, कहा- कांग्रेस की सरकार बनते ही 500 में मिलेगा सिलेंडर, महिलाओं को हर महीने देंगे 1500 रुपय

Teenbatti News

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है. चुनावों के नजदीक आते ही  नेताओं द्वारा जनता से लोकलुभावन वादे करने का दौर शुरू हो चुका है.मध्यप्रदेश के  नरसिंहपुर जिले में आज पूर्व सीएम और  कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सरकार बनने पर 500 रुपए में गैस सिलेंडर और महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने का एलान किया है। 



500 में मिलेगा सिलेंडर, महिलाओं को हर महीने देंगे 1500 रुपये

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने नरसिंहपुर में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही हम
500 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे और इसके अलावा महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए दिए जाएंगे.



        सुने: क्या कहा कमलनाथ ने


रविवार को नरसिंहपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कहते हैं हम हजार रुपए देंगे हम ग्यारह सौ रुपए देंगे. मैं कहता हूं कि हमारी यानी कांग्रेस की सरकार आई तो हम महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देंगे. जब उन्होंने जनता से पूछा कि गैस सिलेंडर कितने में चाहिए तो जनता ने कहा 500 इसके बाद कमनाथ ने कहा कि गैस सिलेंडर हम 500 रुपए में देंगे.



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: आदिवासी एवं जनजातीय राष्ट्रीय लोक महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन

SAGAR: आदिवासी  एवं जनजातीय राष्ट्रीय लोक महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन 


सागर: बुंदेली लोक नृत्य व  नाट्य कला परिषद सागर द्वारा ग्राम डुंगासरा में आदिवासी एवं जनजातीय राष्ट्रीय लोक महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन किया गया । आयोजन में देश भर से आए कलाकारों ने अपनी रमणीय प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । 


माँ कर्मा देवी जयंती के अवसर पर आयोजित इस लोकोत्सव में ग्राम डुंगासारा के श्री लक्ष्मीनारायण यादव जी की टीम ने बरेदी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी । छिंदवाड़ा से जनमानस लोकनृत्य दल श्री विजय बन्देवार की टीम ने शैला गेडी नृत्य, शैला नृत्य एवं आदिवासी गौड़ी नृत्य की प्रस्तुतियां दीं ।

 झाँसी से पधारे मिस राधा प्रजापति की टीम ने बुंदेली ढिमरयाई एवं लोकनृत्य राई की मनमोहक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया । सागर से मिस निधि चौरसिया की टीम ने नोरता एवं बधाई नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति देकर सहभागिता की । जयमहाकाल डमरू दल लिधौरा खुर्द द्वारा भी अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी गई । 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री पंडित राम सहाय पांडे जी एवं विशिष्ट अतिथि नरयावली विधायक ईजी. श्री प्रदीप लारिया जी थे । कार्यक्रम में ग्रामपंचायत के सरपंच रीता यादव, शिवराज यादव एवं उपसरपंच श्री मनीष यादव, उमा राव एवं डॉ के के राव द्वारा बुंदेली कला को अंतरराष्ट्रीय सम्मान दिलाने के लिए श्री राम सहाय पांडे जी एवं श्री संतोष पांडे जी का एवं शाल श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर ग्रामवासियों की तरफ से सम्मान किया गया । कार्यक्रम में समस्त कलाकारों का भी सम्मान किया गया ।

 कार्यक्रम का आयोजन  संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, संगीत नाटक अकादमी भारत सरकार के सहयोग की प्रत्याशा में सागर की बुंदेली लोक नृत्य व नाट्य कला परिषद कनेरादेव सागर ने किया । कार्यक्रम में मुंबई फ़िल्म इंडस्ट्री से पधारे श्री संतोष तिवारी, श्री विनोद जयवंत, अमित आठिया, अवनीश बिलैया, राहुल पाठक सहित ग्राम डुंगासरा के गणमान्य श्री राजेन्द्र यादव, श्री मूरत लोधी, श्री प्रकाश जैन, श्री बुद्धे साहू, श्री जुग्गु साहू, श्री कमलेश चौबे, श्री हल्ले चौबे, श्री जिनेन्द्र कुमार जैन, श्री कमल जैन, पथरिया सरपंच श्री प्रमोद यादव, सागर से दीपेश पांडे सहित समस्त कलाप्रेमी ग्रामवासी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ के कृष्णा राव द्वारा किया गया ।अंत में  संस्था के सचिव संतोष पांडे ने सफल आयोजन के बाद आभार व्यक्त किया।
Share:

मां कर्मा जयंती पर मनीष अग्रवाल की भजन संध्या हुई▪️समाज के कमजोर सदस्यों को साथ लेकर बढ़ें - मंत्री भूपेंद्र सिंह

मां कर्मा जयंती पर मनीष अग्रवाल की भजन संध्या हुई

▪️समाज के कमजोर सदस्यों को साथ लेकर बढ़ें - मंत्री भूपेंद्र सिंह

तीनबत्ती न्यूज
सागर,19 मार्च 2023। समाज के कमजोर लोगों का साथ नहीं छोड़ें। अपनी प्रगति में उनके लिए भी सहयोग करते हुए आगे बढ़ाते चलें। समाज का अर्थ ही यह है कि हमारा समाज के लिए योगदान क्या है। यह प्रेरक उद्बोधन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मां कर्मा जयंती पर आयोजित भजन संध्या में उपस्थित साहू समाज के बीच दिया। प्रसिद्ध भजन गायक मनीष अग्रवाल की भजन संध्या को सुनने हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े।




      मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मां कर्मा देवी की शिक्षा यह थी कि भक्ति और सेवा के माध्यम से ईश्वर की कृपा को पाया जा सकता है। आस्था और धर्म का जहाज हिलता डुलता तो है पर डूबता कभी नहीं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मां कर्मा जयंती पर प्रतिवर्ष आयोजन होते हैं पर इस भजन संध्या को आयोजित कर जिस भव्यता से इस वर्ष साहू समाज ने जयंती को मनाया वह अभिभूत करता है। 
    मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जीवन में धन, पद, अहंकार किसी काम नहीं आता। यदि चरित्र की दृढ़ता नहीं है तो यह सब चीजें व्यर्थ हो जाती हैं। रावण, कौरव, कंस का विनाश अहंकार के कारण हो गया। वाणी का संयम, सम्यक आहार और अभिमान से रहित चरित्र प्रधान जीवन जीवन जीने वाले को यश मिलता है। हम भूखे को अन्न प्यासे को पानी,गरीब को धन का यथा संभव सहयोग कर सकें सार्थक जीवन वही है। ऐसे लोग जो दो हाथों से देते हैं ईश्वर उन्हें सौ हाथों से देता है।

     मंत्री श्री सिंह ने साहू समाज के जनसमुदाय से आग्रह किया कि वे बढ़ चढ़ कर समाज सेवा की गतिविधियों में आगे आएं। उन्होंने बताया कि सागर नगरनिगम जल्दी ही 40 एकड़ भूमि में पितृछाया उपवन नाम से एक उद्यान बनाने जा रहा है। इसमें सभी परिवार अपने पूर्वजों की स्मृति में उनके नाम से अपना वृक्ष लगाएं और उसकी देख भाल करें। इससे अपने परिवार के दिवंगत सदस्यों की स्मृति को स्थायी बनाया जा सकेगा। आंगन बाड़ी के बच्चों के बीच जाकर उनको खिलौने, भोजन जैसी जरूरतें पूरी की जा सकती हैं। स्कूलों को अपना व्यक्तिगत सहयोग दिया जा सकता है। इस तरह से भी सेवा के छोटे छोटे अवसर हम तलाश सकते हैं। मंत्री श्री सिंह ने साहू समाज से आह्वान किया कि आप सभी सागर के विकास में सहयोगी रहें। हम सब मिलकर ही सागर को प्रगति के पथ पर आगे ले जा सकते हैं। उन्होंने साहू समाज के युवाओं को इस बेहतरीन आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। 




अंगना पधारो महारानी“ ....

भजन गायक मनीष अग्रवाल ने “अंगना पधारो महारानी“ और नर्मदा मैया की आराधना से जुड़े अनेक भजन अपने मोहक अंदाज में सुना कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। साहू समाज के प्रतिष्ठित सदस्यों ने मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह सभी  सहित अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम को महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, जिला पंचायत सभापति हीरा सिंह राजपूत, जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने भी संबोधित किया। संचालन भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल साहू ने किया। 
ये रहे मोजूद
कार्यक्रम में वृंदावन अहिरवार, नेवी जैन, विनोद तिवारी, नरेश यादव, शैलेन्द्र ठाकुर,नवीन भट्ट, हुलासी राम साहू, कमलेश साहू गढ़ाकोटा, महेश साहू, कमलेश साहू सागर,  गिरधारी साहू, अनिल जैन नैनधरा, इंदू चौधरी,  अशोक साहू, संतोष साहू, शैलेन्द्र साहू, देवेन्द्र फुसकेले, अतुल नेमा, बलराम साहू, मुकेश साहू, महेंद्र साहू, सुशील साहू, राजू बाबा, संदीप साहू उपस्थित रहे।


Share:

Odisha: 28 किलोमीटर पैदल चलकर दुल्हनिया को लेने पहुंचा दूल्हा

Odisha: 28 किलोमीटर पैदल चलकर  दुल्हनिया को लेने पहुंचा दूल्हा

ओडिशा के रायगढ़ा जिले में दूल्हे को शादी करने के लिए 28 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। दरअसल हुआ ये कि चालकों की हड़ताल के कारण दूल्हे के परिवार वाले वाहन का इंतजाम नहीं कर सके। इस कारण दूल्हे और उसके परिवार के सदस्यों को पैदल चलकर दुल्हन के गांव पहुंचना पड़ा।

By: Teenbatti News 

Odisha Viral News: ओडिशा में एक दूल्हे को अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए तकरीबन 28 किमी. पैदल चलना पड़ा. यह मामला रायगढ़ा जिले का है. दरअसल, वाहन चालकों की स्ट्राइक के कारण दूल्हे के परिवार वाले वाहनों का इंतजाम नहीं कर सके. इसके कारण दूल्हे को करीब को 28 किमी पैदल चलकर दुल्हन के घर पर जाना पड़ा. उसके पीछे पूरी बारात भी पैदल गई. 


खबरों के मुताबिक, जिले के कल्याणसिंहपुर ब्लॉक के सुनखंडी पंचायत के रहने वाले 22 वर्षीय नरेश प्रस्का की शादी दिबालापाडू गांव की लड़की से तय की गई थी. तय तारीख के मुताबिक गुरुवार (16 मार्च) को बारात पहुंचनी थी. चालकों के हड़ताल पर जाने के कारण उन्हें बारात लेकर जाने के लिए कोई भी वाहन नहीं मिल सका. 


 बारात 18 किमी पैदल चलकर पहुंची

कोई साधन नहीं मिलने पर पूरी बारात पैदल ही दुल्हन के घर की तरफ निकल पड़ी. दूल्हा पूरी रात चलकर दिबालापाडु पहुंचा, जहां पर शुक्रवार (17 मार्च) को विवाह संपन्न हुआ. दूल्हा और बाराती 28 किमी पैदल चलकर दिबालापाडू गांव पहुंचे, जहां शुक्रवार को शादी हुई. अब बारात के पैदल चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दूल्हा और उसके परिवार के सदस्यों सहित कुछ महिलाएं रात में पैदल चलते हुए दिखाई दे रही हैं. 


लौटने के लिए हड़ताल वापसी का इंतजार

दूल्हे के परिवार के एक सदस्य ने बताया, "वाहन चालकों की हड़ताल की वजह से कोई परिवहन का साधन उपलब्ध नहीं हो सका. हम पूरी रात पैदल चलकर गांव पहुंचे. हमारे पास कोई विकल्प नहीं था." शुक्रवार (17 मार्च) सुबह शादी की रस्म अदायगी की गई, लेकिन दूल्हा और उसके परिवार के सदस्य दुल्हन के घर पर ही रुके रहे और ड्राइवरों के संघ द्वारा हड़ताल वापस लेने का इंतजार किया ताकि वे घर लौट सकें.


90 दिनों के लिए स्थगित हुई हड़ताल

चालक एकता महासंघ ने बीमा, पेंशन, कल्याण बोर्ड के गठन और अन्य सामाजिक कल्याण उपायों की मांग को लेकर बुधवार (15 मार्च) से राज्य भर में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की थी. ओडिशा में वाणिज्यिक वाहनों के चालकों की हड़ताल शुक्रवार (17 मार्च) को राज्य सरकार की ओर से उनकी सभी मांगों को पूरा करने के आश्वासन के बाद 90 दिनों के लिए स्थगित कर दी गई. मुख्य सचिव पीके जेना और डीजीपी एसके बंसक की ओर से हड़ताली चालकों से हड़ताल वापस लेने की अपील करने के कुछ घंटे बाद ही चालक एकता महासंघ ने यह घोषणा की.


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



Share:

मध्यप्रदेश में सजने लगा चुनावी मंच.....एक हफ्ते में तीन रैलियां▪️ ग्राउंड रिपोर्ट /ब्रजेश राजपूत

मध्यप्रदेश में सजने लगा चुनावी मंच.....एक हफ्ते में तीन रैलियां

▪️ ग्राउंड रिपोर्ट /ब्रजेश राजपूत

दृश्य एक  - भोपाल के रोशनपुरा से लेकर रंग महल टाकीज और जवाहर चौक तक सफेद कुर्ता पजामा पहने लोगों की भीड ही भीड नजर आ रही थी। इस रोड पर इन नेताओं के अलावा चप्पे चप्पे पर पुलिस और पुलिस के लगाये बैरिकेड दिख रहे थे। इस व्यस्त रोड के दोनों तरफ की दुकानें बंद एहतियात के तौर पर बंद करवा दी गयी थी। जिस राजभवन का घेराव कांग्रेस के इन उत्साही कार्यकर्ताओं और नेताओं को करना था वो इन बैरिकेड से पांच सौ मीटर दूर होगा। जमाने बाद कांग्रेस सड़कों पर उतर रही थी। पार्टी तकरीबन बीस सालों से विपक्ष में भले ही हो मगर उनके नेताओं के रंग ढंग और जलवा जलाल में कोई कमी नहीं दिख रही थी। थोडी देर बाद ही कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साह में भरकर रंगमहल पर रखे गये बैरिकेड्स को हिलाते और उस पर चढते दिखे सिंहासन खाली करो कि जनता आती है के अंदाज में। 


पुलिस और नेताओं की इस मिली जुली कुश्ती कसरत में पहला बैरिकेड टूटा या हटा दिया गया और कांग्रेसी उल्लास में भरकर आगे बढे इस अंदाज में अब तो राजभवन पहुंचकर ही मानेंगे। आगे एक बडा बैरिकेड उसके आस पास खडे दोगुने जवान और वाटर कैनन के लिये तैयार वाहन खडा था। मगर इंतजार हो रहा था उस छोटे ट्रक का जिसपर सवार होकर कमलनाथ, सुरेश पचौरी, गोविंद सिंह और जीतू पटवारी चले आ रहे थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढाने। मगर ये क्या थोडी देर में ही वाटर कैनन चलने लगी और पानी की तेज धार में राजभवन की ओर जाने वाली कांग्रेसियों की भीड तितर बितर होने लगी। कमलनाथ का टक पीछे मुडा और वो अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ बंगले की ओर रवाना हो गये। बच रह गये लोगां के साथ जीतू पटवारी ने बस में बैठकर टीवी पत्रकारों को बाइट और पुलिस को गिरफ्तारी दी। कहने को तो कांग्रेस आलाकमान से प्रदेश की कमेटियों को जो कार्यक्रम दिया गया था ये घेराव उसी का नतीजा था मगर सच्चाई ये भी है कि इस चुनावी साल में कांग्रेस पहली बार सडकों पर वाटर कैनन और लाठी खाने को तैयार दिखी। वरना कांग्रेस के रणनीतिकार शिवराज सरकार की मुंह जुबानी बुराईयां करके ही सरकार में लौटने के ख्वाब देख रहे थे। प्रदर्शन के बाद दुकान खोलते रमेश वासवानी मुझ से पूछते दिखे भैया क्या सिर्फ इतना प्रदर्शन करने से ही ये कांग्रेस बीजेपी को हरा देगी। वैसे भी इनको वोट देने पर भी तो सरकार अब बीजेपी की बनती है, वोटर क्या करे। रमेश जी के इन दोनों सवालों का हमारे पास कोई जबाव नहीं था तो वहां से मुस्कुराकर चल दिये। 

दृश्य दो -  भोपाल का बीएचईएल का दशहरा मैदान। आमतौर पर यहां लगने वाले भव्य टेंट के मुकाबले छोटा सादा सा टेंट सजा था। सुरक्षा के नाम पर बेवजह की पुलिस और प्रशासन के लोग नहीं थे। जो लोग थे वो आम आदमी पार्टी के अनुशासित से कार्यकर्ता थे जिनको पूरे प्रदेश से बुलाया गया था अपने नेता अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को सुनने। मेरा रंग दे बसंती चोला के गाने के तेज बोल के बीच जब अरविंद मंच पर आये तो उनको देख कार्यकर्ता झूमने लगे। दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाने और गुजरात में दमदारी से चुनाव लडने के बाद अब आम आदमी पार्टी की ख्वाहिश मध्यप्रदेश में अपनी ताकतवर उपस्थिति दिखाना है। 


वैसे आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के नगरीय निकाय के चुनावों में चौकाया तो हैं ही एक महापौर और 51 पार्षदों को जिताकर। पार्टी के 86 उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे। भगवंत मान के चुटीले भाषण के बाद अरविंद केजरीवाल इस बात पर खुश दिखे कि कार्यकर्ता सम्मेलन में ही इतने लोग आ गये तो रैली में क्या होगा। मगर आप को बहुत कुछ करना बाकी है। पार्टी संगठन की कार्यकारिणी बनानी होगी जिसके प्रमुख के लिये प्रदेश के किसी जाने पहचाने चेहरे को तलाशना होगा। उसके बाद बीजेपी ओर कांग्रेस के बेहद करीब के वोट प्रतिशत में से अपना वोट निकालना आप के लिये आसान नही होगा। वैसे भी मध्यप्रदेश में दो दलों के बीच में किसी तीसरे दल की दाल मुश्किल से गलती है। आने वाले दिनों में आप की तैयारी कैसी रहती है ये देखना होगा। 

दृश्य  तीन - छतरपुर का मेला ग्राउंड। यहां पर हस्तशिल्प का मेला चल रहा है। मेले के प्रवेश द्वार पर ही बागेश्वर धाम के प्रमुख कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर लगे हैं तो उसके ठीक बगल में ही आजाद समाज पार्टी का तंबू तना है जिसके मंच पर भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण पोस्टर सजे हैं और माइक से बागेश्वर बाबा को पाखंडी और ढोंगी बताया जा रहा है। पूरा पंडाल में आये तीन से चार हजार लोग नीला पटटा पहने हैं जो इन दिनों दलित आंदोलन का पेटेंट रंग हो गया है। बाबा के भाई ने जब दलित के घर शादी में जाकर कटटा लहराया था तो दलित नेता चंद्रशेखर आजाद ने यहां आने का वायदा किया था और चंद्रशेखर अपने खास अंदाज में खुली कार से रोड शो करते नौगांव से चले आ रहे हैं। 



मेला ग्राउंड तक। पंडाल में अधिकतर वो युवा थे जो छात्रावासों में पढने वाले थे और सोशल मीडिया के बहाने चंद्रशेखर के दीवाने बने हुये है।चंद्रशेखर ने मंच से बागेश्वर धाम के प्रमुख मोर्चा खोला कहा कि अब कोई ब्राह्मण दलित पर अत्याचार करेगा तो भीम आर्मी के युवा शांत नहीं रहेंगे। उन्होंने सामने बैठे लोगों से मंदिर और कथाओं में नहीं स्कूल कॉलेजों में जाने को कहा। चंद्रशेखर मध्यप्रदेश में आने वाले चुनावों में अपने दल की राजनीतिक जमीन भी तलाश रहे हैं। इसलिये मंच पर ओबीसी महासभा के नेताओं को भी बुलाया था।

मध्यप्रदेश में एक हफते के अंदर तीन दलों की हुयीं ये रैलियां बता रहीं हैं कि चुनाव का मंच सजने लगा है और आने वाले दिनों में और राजनीतिक प्रहसन देखने मिलेगें। 
___________________

▪️ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज, भोपाल
_________



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

Archive