Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गौर विवि: रोजगार के अवसर एवं चुनौतियां पर सेमिनार

गौर विवि: रोजगार के अवसर एवं चुनौतियां पर सेमिनार 

सागर 18 मार्च. । भारत में रोजगार के अवसर एवं चुनौतियां विषय पर वाणिज्य विभाग डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय एवं भारतीय लेखांकन परिषद सागर ब्रंाच द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया. 
  विवि के पुस्तकालय भवन में आयोजित सेमिनार में उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता विवि की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता द्वारा की गई. उन्होने कहा कि भारत में आत्मनिर्भरता की नीति में कौशल विकास के माध्यम से शिक्षा के नए अवसर जोड़े जावेगें. सेमिनार में आए सुझावों एवं निष्कर्षों से लाभ होगा. भारतीय लेखांकन परिषद के अध्यक्ष प्रो. जसराज बोहरा ने लेखांकर परिषद के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शाखा सागर द्वारा आयोजित सेमिनार में विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा भारत में रोजगार की उपलब्धता एवं समस्याओं का जिक्र किया.
 प्रो. पीके प्रधान उत्कल विश्वविद्यालय ने कहा कि रोजगार उत्पन्न करना हमारी इच्छा पर निर्भर करता है. स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष प्रो. जेके जैन के द्वारा दिया गया. उद्घाटन सत्र का संचालन हर्षिता जैन, महिमा, पूजा साहू और आभार डॉ रूपाली सैनी द्वारा व्यक्त किया गया.सेमिनार में तीन तकनीकी सत्र आयोजित किए गए. जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से तीस विषय विशेषज्ञों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए. दो दिवसीय संगोष्ठी के दूसरे दिन 19 मार्च रविवार को तकनीकी सत्र में ऑनलाइन सेमिनार सुबह शुरू होगा. सेमिनार के उद्घाटन सत्र में प्रो. केएल गोयल, प्रो. सीमा जोशी, प्रो. केएस ठाकुर शामिल हुए.
Share:

पटवारी राजस्व की एक बड़ी शक्ति : मंत्री गोविंद राजपूत▪️सागर में पटवारी संघ का प्रांतीय सम्मेलन

पटवारी राजस्व की एक बड़ी शक्ति :  मंत्री  गोविंद  राजपूत

▪️सागर में पटवारी संघ का प्रांतीय  सम्मेलन

सागर 18 मार्च 2023 । संभाग के सागर मुख्यालय में पहली बार पटवारी संघ का प्रांतीय सम्मेलन किया गया ,जिसके मुख्य अतिथि राजस्व, परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत थे। श्री राजपूत ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा पटवारियों को संबोधित करते हुए मंत्री  श्री गोविद सिंह राजपूत ने कहा कि पटवारी राजस्व की एक बहुत बड़ी शक्ति है, जो राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण में अपनी 24 घटे सेवाएं देते है।
सागर में देखें कार्यालय के लिए जमीन 
 श्री राजपूत ने प्रांतीय सम्मेलन में पटवारियों की मांग पर घोषणा करते हुए कहा कि सागर में पटवारियों के कार्यालय के लिए जमीन देख ले उसकी स्वीकृति के लिए हम प्रयास करेंगे जिसका स्वागत सभी पटवारियों ने करतल ध्वनि से तालियां बजाते हुए किया।



हमे अपने मंत्री पर विश्वास इसलिए नहीं जाएंगे हड़ताल पर: उपेंद्र बघेल

 पटवारी संघ के प्रांतीय सम्मेलन में मध्य प्रदेश पटवारी संघ के अध्यक्ष उपेंद्र बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि कई विभाग के अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं लेकिन हम सभी अपनी मांगों को लेकर कोई हड़ताल नहीं करेंगे क्योंकि हमें अपने मंत्री पर भरोसा है उन्होंने हमेशा हम लोगों का साथ दिया है एक परिवार की तरह हर समस्या को समझा है श्री बघेल ने कहा कि हमारी जो भी मांगे हैं उन पर बिना किसी ज्ञापन के कार्यवाही हो जाती है इसलिए हम सभी बिना किसी हड़ताल और ज्ञापन के जनसेवा में इसी तरह काम करते रहेंगे श्री बघेल द्वारा पटवारियों की कुछ मांगों को लेकर चर्चा की गई जिस पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने उन्हें आश्वस्त करते हुए समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया।पटवारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा प्रदेश सरकार के 20 साल पूर्ण हो चुके है और हमारी मांग पूरी होने पर स्वर्ण जयंती मनाएंगे। 



कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री उपेंद्र सिंह ने सागर संभाग में पहली बार पटवारियों के प्रांतीय अधिवेशन की सराहना की।  उन्होंने कहा कि इस प्रांतीय सम्मेलन के मुख्य आयोजक सागर पटवारी जिला अध्यक्ष श्री शिवजीत कंग ने बहुत उत्कृष्ट कार्य कर प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया। 

 कार्यक्रम के दौरान समस्त पटवारियों की ओर से मध्यप्रदेश पटवारी संघ के सागर जिला अध्यक्ष शिवजीत कंग ने  मुख्य अतिथि राजस्व एवं परिवहन मंत्री के सामने विभिन्न  मांगे रखी तथा पटवारी को लैपटॉप सुविधा देने के लिये धन्यवाद दिया।  आयोजक  जिला अध्यक्ष शिवजीत कंग ,मोहन लाल खरे थे। मंच संचालन आनंद खत्री, ने किया।


इस अवसर पर  अरुण जाट ,सूरज शर्मा ,राशिद खान, अमित मिश्रा, महेश सोनी,  वीरेंद्र चौधरी राजभान घोसी,बीना रावत ,सरला पटेल,मंजू कुर्मी सुनीता पटेल ,पूजा साहू नीलम शूरमा, सोनल बादल, अनुराधा पटेलमहेश सोनी,  वीरेंद्र चौधरी  पुनीता पटेल,अर्चना बेदी ,आरती विश्वकर्मा, प्रभा आठिया,मुक्ति परिहार, वन्दना पटेल,सुनीता पटेल,प्रगति गुप्ता, समस्त जिलों के जिला अध्यक्ष तहसील अध्यक्ष भारी संख्या में मौजूद रहे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

SAGAR: चलती। ट्रेन में लूटपाट कर महिला को फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार▪️सागर जिले का आरोपी , कई मामले दर्ज

SAGAR: चलती। ट्रेन में लूटपाट कर महिला को फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार
▪️सागर जिले का आरोपी , कई मामले दर्ज 

सागर, 18 मार्च ,2023 । अंडमान एक्सप्रेस ट्रेन में बीना जंक्शन के आउटर पर एक  महिला यात्री  का बैग लूटकर उसे चलती हुई ट्रेन से फेंकने वाले आरोपी को बीना जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को तलाशने में पुलिस को रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज से की मदद मिली 
पुलिस ने बताया कि महिला के बताए हुलिया के अनुसार, स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और थाने में दर्ज पुराने मामलों के 25 से ज्यादा संदेहियों की फोटो से उन्हें मैच किया।
इसमें एक संदेही को चिन्हित किया गया।


आरोपी सागर जिले का 

आरोपी की  पहचान नरयावली थाना के गुरु बेलई निवासी 30 वर्षीय फेरन पिता विशाल सिंह राजपूत के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी का मोबाइल नंबर पता कर जब सर्विलांस पर लगाया और उसकी लोकेशन ट्रेस कर गुरुवार को आरोपी धर दबोचा। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और पुलिस ने आरोपी के पास से महिला का बैग व लूट के दौरान उपयोग किया गया चाकू भी बरामद किया है।


यह था पूरा मामला

25-26 फरवरी की रात नागपुर निवासी राजकुमारी पाठक ट्रेन (16032) अंडमान एक्सप्रेस के एस-1 कोच की 65 नंबर सीट पर फरीदाबाद से नागपुर की यात्रा कर रहीं थीं। ट्रेन बीना स्टेशन से निकलकर जैसे ही भोपाल आउटर पर पहुंची तो आरोपी ने उनका बैग लूटा, जिसमें नगदी, कागजात, मोबाइल एवं अन्य कीमती सामान रखा था। इस दौरान महिला बैग बचाने आरोपी से भिड़ गई तो उसने चाकू मारने की धमकी दी, लेकिन महिला ने बैग नहीं छोड़ा।
यह देख आरोपी ने झटका मारा और महिला चलती ट्रेन से नीचे गिर गई। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
महिला को ट्रैक पर पड़ा देख रेलवे कर्मचारियों ने उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया और सूचना परिजनों को दी गई।
 पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की। 20 दिन के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में धारा 397 बढ़ाई है। 


आरोपी पर पूर्व में मामले दर्ज है।मामले का खुलासा करते हुए जीआरपी थाना प्रभारी एमपी ठक्कर ने बताया कि आरोपी फेरन आदतन अपराधी है। उस पर पहले से अलग-अलग थानों में तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें बीना और सागर जीआरपी थाने में चोरी का और नरयावली पलिस थाना में दहे प्रताड़ना का मामला शामिल है। आरोपी पर चोरी का पहला मामला दस साल पहले सागर जीआरपी पुलिस ने किया था।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: पुलिस सब इंस्पेक्टर की बेटी ने GATE 2023 मे हासिल की ऑल इंडिया 13 वीं रैंक ▪️भाई का तोड़ा रिकार्ड, भाई को मिली थी 62 वी रैंकिंग▪️विनोद आर्य, तीनबत्ती न्यूज

SAGAR: पुलिस सब इंस्पेक्टर की बेटी   ने GATE 2023 मे हासिल की ऑल इंडिया 13 वीं रैंक 

▪️भाई का तोड़ा रिकार्ड, भाई को मिली थी 62 वी रैंकिंग

▪️विनोद आर्य, तीनबत्ती न्यूज

TEENBATTI NEWS 

सागर,18 मार्च ,2023. बुंदेलखंड अंचल के  सम्भागीय मुख्यालय सागर में पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ उप निरीक्षक श्री आर के एस चौहान की बेटी अंजली चौहान ने GATE परीक्षा 2023 में पूरे देश में 13वीं रेंक प्राप्त कर सागर का नाम रोशन किया है । अंजली इस समय  आरजीपीवी RGPV भोपाल से बीटेक कर रही है ।अंजली की12वी तक सागर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 से हुई है। 

  परिवार के साथ आर के एस चौहान


भाई का रिकार्ड तोड़ा बहिन ने


पुलिस सब इंस्पेक्टर  आर के एस चौहान के पुत्र अजय सिंह ने भी GATE पास है।  अजय की  GATE 2018 मे ऑल इंडिया 62वीं रेंक हासिल की थी ।जो अब भारत सरकार में क्लास वन अधिकारी है। अंजली ने अपने भाई का रिकॉर्ड थोड़ा है ।अंजली की GATE 2023 मे ऑल इंडिया  में 13 वीं रैंक  हासिल की है। 




अंजली की ये उपलब्धि इस लिए भी बहुत मायने रखती है  क्योंकि अंजली अभी अपनी बीटेक की पढ़ाई भी कर रही है । 8TH सेम में UIT RGPV की छात्रा है । अंजली की इस उपलब्धि पर पुलिस परिवार अपने को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा है। अंजली की इस उपलब्धि पर  पुलिस अधिकारियों,कालेज प्रबंधन, मित्रो, परिचितों द्वारा अंजली एवं उनके परिजनों को बधाई दी गई सभी ने अंजली की उपलब्धि की सराहना की है।



आन लाईन कोचिंग की अंजलि ने 



अंजली ने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई नियमित रूप से की GATE की उन्होंने ऑन लाइन कोचिंग की है अंजली ने अपनी सफलता के श्रेय अपने स्कूल,कालेज के गुरुजनों माता पिता एवं परिजनों को दिया है। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR : थाने में महिला आरक्षक की गोद भराई की हुई रस्म, टी आई से लेकर आरक्षक हुए शामिल▪️छुट्टियां नही मिली तो थाने में ही गोद भराई की रस्म मनाई▪️देखे : वीडियो▪️विनोद आर्य, तीनबत्ती न्यूज

SAGAR :  थाने में महिला आरक्षक की गोद भराई की हुई रस्म, टी आई से लेकर आरक्षक हुए शामिल

▪️छुट्टियां नही मिली तो थाने में ही गोद भराई की रस्म मनाई

▪️देखे : वीडियो



By: Vinod Arya ,Teenbatti News 

सागर,17 मार्च ,2023। मध्यप्रदेश की पुलिस में अब नए नवाचार होने लगे है। व्यस्तता के बीच पुलिस वालो का जन्मदिन मनाने या मानव सेवा की अनेक कहानियां है। कई दफा शादियां भी थाने से हुई। ताजा मामला  महिला आरक्षक की गोद भराई की रस्म की है। सागर जिले के मोतीनगर थाना में पदस्थ महिला आरक्षक की डिलेवरी का आखरी महीना होने पर पुलिस वालो ने पूरे उत्साह और वैदिक रीति रिवाजों और उत्सव माहोल से गोद भराई की रस्म पूरी की गई। 







सागर शहर  के मोती नगर  थाना में महिला डेस्क के अंदर आज शुक्रवार की शाम का नजारा उत्सव भरा दिख रहा था।  महिला आरक्षक अर्पणा कटारे की पिछले साल 21 अप्रैल को  भोपाल निवासी प्रखर शर्मा से हुई थी । आरक्षक अर्पणा कटारे  गर्भवती थी और आखरी महीना चल रहा था। इस दौरान उनको तीज त्योहारों के चलते और कारणवश  छुट्टी नही मिल पाई। उनकी गोद भराई की रस्म के लिए ससुराल और अपने मायके टीकमगढ़ के बड़ागांव नही जा सकी। महिला आरक्षक अपर्णा अपने भाई अनिरुद्ध कटारे के साथ सागर में रह रही थी। 







उनकी गोद भराई की रस्म की थाने में   चर्चा चल रही थी। इसमें एक महिला सब इंस्पेक्टर  आसिमा गौतम से बात हुई। सभी ने तय किया कि इस खुशी के मौके पर सभी थाने वाले शामिल हो । फिर इसकी तैयारिया शुरू हुई। महिला हेल्प डेस्क के कमरे को सजाया गया। महिला पुलिस भी रंग बिरंगे प्रधान में आई।  सभी ने उत्साह के साथ गोद भराई की रस्म में लगने वाली सामग्री मंगाई। इसके लिए एक पंडित अशोक महाराज को बुलाया। पूरे वैदिक रीति रिवाज से रस्म हुई। सभी ने इसमें भागेदारी की। उनका भाई भी इस मौके पर शामिल हुआ।




थाना प्रभारी मानस दिवेदी बताते है कि महिला स्टाफ ने एक परिवार की भांति अपनी भूमिका अदा की। आरक्षक अपर्णा कटारे की गोद भराई की रस्म में महिला स्टाफ की अहम भूमिका रही। 






उधर आरक्षक अपर्णा कटारे इस आयोजन से खुश नजर आई। अपर्णा के अनुसार वह ससुराल नही जा पाए थी। थाने में सभी ने मिलकर इस रस्म को पूरा कराया। बहुत अच्छा लगा। 







फिलहाल इस रस्म की चारो तरफ चर्चा और सराहना हो रही है। पुलिस की ड्यूटी के बीच सामाजिक जीवन में समय  देना एक चुनौती है।  फिर भी थाना को परिवार के रूप में भी काम करने की सीख यह आयोजन देता है। 
____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________





Share:

पांचवी एवं आठवीं को बोर्ड पैटर्न परीक्षा से मुक्त करें : विधायक शैलेंद्र जैन▪️विधानसभा में विधायक ने ध्यानाकर्षण में उठाया मुद्दा

पांचवी एवं आठवीं को बोर्ड पैटर्न परीक्षा से मुक्त करें : विधायक शैलेंद्र जैन

▪️विधानसभा में विधायक ने ध्यानाकर्षण में उठाया मुद्दा

Teenbatti News 
भोपाल,17 मार्च ,2023 । राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा सत्र 2022-23 में कक्षा 5वीं एवं 8वीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न में आयोजित करने के आदेश जारी किये गये है। इसको लेकर विधायक माननीय शैलेंद्र जैन जी ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से शासन से विद्यार्थियों के हितों को देखते हुये सत्र 2022-23 में कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं को बोर्ड पैटर्न की परीक्षा से मुक्त कराये जाने का अनुरोध किया, उन्होंने ध्यानाकर्षण के माध्यम से पूछा कि कोरोना का ल्के समय प्राइवेट स्कूलों में अध्ययनरत आरटीई के विद्यार्थी जिनके पास संसाधनों का अभाव था ।


         बीजेपी एमएलए शैलेंद्र जैन

वह अपनी पढ़ाई नहीं कर पाए हैं और उन विद्यार्थियों को एक सीमित समय में ही बोर्ड परीक्षा में बैठने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा कराने का निर्णय सितंबर माह में किया गया। जब तक विद्यार्थियों का आधे से ज्यादा सिलेबस पूर्ण हो चुका था। इसके अलावा सिलेबस में भी विसंगति थी क्योंकि छमाही परीक्षा विद्यार्थियों की किसी और सिलेबस ली गई और वार्षिक परीक्षा के लिए शासन ने दूसरा सिलेबस उपलब्ध कराया है।


ध्यानाकर्षण के जवाब में मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के संशोधन के अनुसार वर्ष 2019-20 में कक्षा पांचवी एवं आठवीं में शासकीय अनुदान प्राप्त तथा अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत छात्रों के लिए प्रत्येक अकादमिक वर्ष के अंत में नियमित परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया। जिसके परिप्रेक्ष्य में वर्ष 2020-21 केवल शासकीय शालाओं में अध्ययनरत छात्रों के लिए बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें  कक्षा 5वीं में 8,90,520 छात्र पंजीकृत हुए जिसमें 8,47,838 उत्तीर्ण हुए जिनका प्रतिशत 95.21 प्रतिशत रहा है। इसी प्रकार कक्षा 8वीं में 8,45,416 छात्र पंजीकृत हुए तथा 7,77,792 उत्तीर्ण हुए जिनका प्रतिशत 9200 प्रतिशत रहा। 


सत्र 2022-23 बोर्ड पैटर्न परीक्षा शासकीय शाला शासकीय अनुदान प्राप्त शाला, अशासकीय शाला एवं डाईस कोड प्राप्त मदरसों में अध्ययनरत छात्रों के लिए भी आयोजित की जा रही है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 की परीक्षा हेतु कक्षा 5वीं के 12,88,626 परीक्षार्थी पंजीकृत हो चुके हैं एवं कक्षा 8वीं 11,93,709 परीक्षार्थी पंजीकृत किए जा चुके हैं। केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष एवं केन्द्र का निर्धारण छात्र सुविधा अनुसार किया गया है। राज्य शिक्षा केन्द्र में प्राप्त विभिन माध्यमों के अभ्यावेदन निराकृत किए गए हैं। शिक्षा में गुणवत्ता की दृष्टि से बोर्ड पेटर्न पर परीक्षा आवश्यक है। शासकीय विद्यालयों में पिछले वर्ष से ही यह प्रक्रिया चालू कर अशासकीय विद्यालयों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया गया है, चुकी है विषय काफी विलंब के बाद संज्ञान में आया है अब इस प्रक्रिया को बदला जाना संभव नहीं है।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

आचार्य संघ मध्यप्रदेश की सीमा में पहुंचा, 21 मार्च को अमरकंटक प्रवेश होगा

आचार्य संघ मध्यप्रदेश की सीमा में पहुंचा, 21 मार्च को अमरकंटक प्रवेश होगा


सागर, 17 मार्च, 2023 .संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का विहार लगातार जारी है जैन तीर्थक्षेत्र चंदगिरी डोंगरगढ़ से 27 दिसंबर को बिहार शुरू हुआ था और 20 दिन में आचार्य संघ ने 210 किलोमीटर की दूरी भीषण गर्मी में तय कर ली है लगभग 50 किलोमीटर दूर अमरकंटक में आचार्य संघ 21 मार्च को प्रवेश करेगा। 


मुनि समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया चातुर्मास के उपरांत लगभग 4 माह में आचार्य श्री 1000 किलोमीटर का पैदल बिहार 77 वर्ष की उम्र में कर चुके हैं अमरकंटक में 25 मार्च से 2 अप्रैल तक पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव का आयोजन उनके ससंघ सानिध्य में संपन्न होना है पंचकल्याणक महोत्सव के प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी विनय भैया बंडा है। सर्वोदय जैन तीर्थक्षेत्र अमरकंटक का निर्माण कार्य लगभग 2 दशक से चल रहा था यहां पर लाल पत्थर का मंदिर और एक सहस्त्रकूट जिनालय का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। पंचकल्याणक की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं आचार्य संघ के पहुंचते ही प्रमुख पात्रों का चयन होगा पहले दिन घटयात्रा और ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा इस कार्यक्रम में देशभर से श्रद्धालु अमरकंटक पहुंच का धर्म लाभ लेंगे
Share:

25 और 26 मार्च को रवीन्द्र भवन में बजेगा रमतूला ▪️अन्वेषण थिएटर ग्रुप का बुंदेली हास्य नाटक ऐरी बऊ कबै बज है रमतूला ...

25 और 26 मार्च   को रवीन्द्र भवन में बजेगा रमतूला 

▪️अन्वेषण थिएटर ग्रुप का बुंदेली हास्य नाटक ऐरी बऊ कबै बज है रमतूला ..
.

 सागर / आगामी 25 एवं 26 मार्च को स्थानीय रवीन्द्र भवन में शाम सात बजे से अन्वेषण थिएटर ग्रुप के कलाकार बुंदेली स्वांग शैली में हास्य नाटक 'ऐरी बऊ कबै बज है रमतूला ?' की प्रस्तुति देंगे। इस नाटक में एक तरफ जहां बुंदेलखंड की पारंपरिक शादियों और उनमें उपजने वाली परिस्थितियों को हास्य और व्यंग की चाशनी में पकाया गया है वहीं दूसरी तरफ इन परंपराओं में निहित कुछ कुरीतियों की तरफ भी इशारा किया गया है। नाटक में पारंपरिक बुंदेली विवाहगीतों व अन्य गीतों को भी स्थान दिया गया है। बुन्देली गीतों को सजीव रूप से मंच से प्रस्तुत करते हुए नाटक में समायोजित किया गया है। नाटक का लेखन एवं निर्देशन जगदीश शर्मा ने किया है। 
         अन्वेषण के सचिव डॉ. अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले लगभग डेढ़ महीने से अन्वेषण के कलाकार नाटक की रिहर्सल में जुटे हुए हैं। नाटक में लगभग पन्द्रह से बीस कलाकारों की भूमिका है। इन कलाकारों में मुख्य रूप से कपिल नाहर, संदीप दीक्षित, आयुषी चौरसिया, सुमित दुबे, मनोज सोनी, सतीश साहू, डॉ. अतुल श्रीवास्तव, दीपक राय, ज्योति रायकवार, ग्राम्या चौबे, आस्था बानो, हर्षिता तिवारी, देवेन्द्र सूर्यवंशी, संजय साहू, अमजद ख़ान, राजीव जाट, संदीप बोहरे आदि कलाकार मंच पर अपनी भूमिका के साथ ही मंच परे की व्यवस्थाओं में व्यस्त हैं। अन्वेषण की ओर से नगर के सभी नाट्यप्रेमी दर्शकों से उक्त हास्य नाटक देखने की अपील की गई है।
Share:

Archive